Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: May 11, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडखल क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के मार्गदर्शन में एनआईटी के दशहरा मैदान स्थित धार्मिक सामाजिक संगठन के कार्यालय में पत्रकारों के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष जांच शिविर का आज समापन हो गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| फरीदाबाद, 8 मई। देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बडखल क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा के मार्गदर्शन में एनआईटी के दशहरा मैदान स्थित धार्मिक सामाजिक संगठन के कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विशेष जांच शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में बीके अस्पताल के
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज भी जिले के दर्जनों पत्रकारों की जांच की गई तथा सैम्पल जांच को लैब भेज दिए गए। पत्रकारों की जांच सीएमओ
डा. कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशन में डाॅ. संजीव भगत, डाॅ. नवीन गर्ग तथा लैब टैक्निशियल सुनील द्वारा की गई। आज तीसरे दिन जिन पत्रकारों ने अपनी जांच कराई उनमें शकुन रघुवंशी, नवीन गुप्ता, अमित भाटिया, सौरभ भारद्वाज, विकास कालिया, विनोद वैष्णव, अनूप वशिष्ठ, गुलाब सिंह, दीपक शर्मा, मुकेश कुमार, केएल गेरा, योगेश गौतम, सुरेश गौतम, दयाराम वशिष्ठ,प्रदीप कपूर, रूपेश, विनोद कुमार, विनिश कुमार, राजकुमार, भृगुनाथ, केएल गौतम, परमजीत कौर तथा रजनी बहल शामिल रहे।इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि पत्रकार प्रशासन व जनता के बीच जानकारी पहुंचाने के लिए सेतु का काम करते हैं और चैबीसों घंटे हर मुश्किल घड़ी में भी अपनी सेवाएं देते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा उनके परिवार, समाज व देश के लिए बहुमूल्य है। ऐसे में उनकी भी कोविड-19 की जांच अवश्य होनी चाहिए, इसी उद्देश्य के तहत आज पत्रकार साथियों की जांच कराई गई।शिविर के समापन मौके पर विधायक सीमा त्रिखा तथा धार्मिक सामाजिक संगठन से जोगेंदर चावला, कंवल खत्री, दलजीत सिंह, रामकुमार तिवारी, जयपाल शर्मा, राकेश चावला व दयाल लखानी आदि ने फूल बरसाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर कोरोना योद्धाओं डाॅक्टर्स का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

मदर्स डे परिवार की माँ के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है :- प्रिंसिपल निशा शर्मा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मदर्स डे परिवार की माँ के साथ-साथ मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है। यह बहु प्रतिभावान माताओं को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है जो हर मिनट मल्टीटास्किंग कर रहे हैं। कोई ताला नहीं, कोई छुट्टी कभी भी उन्हें अपने परिवारों के लिए काम करने से नहीं रोक सकती।मातृत्व की भावना को सलाम करने के लिए, सेलिब्रिटी माताओं के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था जो उनके चुने हुए क्षेत्रों के नेता हैं। रेणु भाटिया, प्रवक्ता बीजेपी और एक उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता,रश्मिता झा, आयकर आयुक्त दिल्ली, पारुल गुप्ता, आईसीएएस और कविता ठाकुर, निर्देशक बियॉन्ड बुक्स पैनल में शामिल युवा पैनल थे, जिन्होंने युवा रयानियों से बातचीत की। प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भविष्य के नेताओं की ब्रिगेड के लिए मल्टीटास्किंग के लिए प्रेरणा का सही स्रोत होने के लिए मेहमानों को धन्यवाद दिया।

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं उपायुक्त का धन्यवाद :-रमेश डागर/दीपक यादव

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को राहत देते हुए स्कूलों में प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार के आदेशानुसार प्रशासनिक कार्यालय के कार्यों को निपटाने के लिए सीमित स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति मिली है। प्रदेश सरकार के इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री कँवर पाल का धन्यवाद् प्रकट किया. एसोसिएशन के प्रधान रमेश डागर, महासचिव गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव ने आभार प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है. इसके लिए वे उपायुक्त यशपाल यादव का भी धन्यवाद् करते हैं जिन्होंने एसोसिएशन की बात को सरकार तक पहुंचाया. रमेश डागर ने इस मौके पर कहा की वे आश्वासन देना चाहते हैं की सभी स्कूल प्रदेश सरकार के तय मनको का पालन करते हुए स्कूल का संचालन करेंगे. दीपक यादव ने कहा की यह फैसला काफी सकारात्मक है. इससे काफी समय से बंद चल रहे स्कूल में ऊर्जा का संचार होगा।

साथ ही उन अभिभावकों को भी राहत मिलेगी जो ऑनलाइन फीस जमा नहीं करा पा रहे थे. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण प्रदेश भर के सभी सरकारी व निजी स्कूल पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए थे। ऐसा होने से निजी स्कूलों को उनके प्रशासनिक व दिन की गतिविधियों को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों के कारण प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रयास पर हरियाणा के राज्य सरकार ने हरियाणा के निजी स्कूलों को अपने प्रशासनिक कार्यालय खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है, ताकि वेतन की तैयारी और अन्य जरूरी और अपरिहार्य प्रशासनिक कार्य किए जा सकें।

Posted by: | Posted on: May 7, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा सीएम राहत कोष के लिए चैक

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव): वैश्य समन्वय समिति के सदस्य व विभिन्न वैश्य संगठनों से जुड़े समाजसेवी रामकिशोर अग्रवाल ने आज 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चैक मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष के लिए फरीदाबाद से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपनी क्षमता अनुसार कोरोना के लिए सहयोग करे। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी रामकिशोर अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा की सोच रखने वाले लोगों के कारण ही समाज जिंदा है। इसलिए समाजसेवा के कार्यों में न केवल स्वयं बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए बल्कि इसके लिए और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। जब सब मिलकर समाज हित के लिए आगे आएंगे तो बड़े से बड़े संकट को काबू किया जा सकता है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान फरीदाबाद में जहां शासन और प्रशासन की तरफ से जरूरमंदों के लिए बेहतरीन कार्य किए गए वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी कोरोना महामारी के दौर में अविस्मरणीय सहयोग दिया है जिसके लिए वे स्वयं और भाजपा सरकार उनकी आभारी है।

Posted by: | Posted on: May 4, 2020

डांस एकेडमी Kashina’s Kenaz Dance of Soul में ऑनलाइन डांस सिखाया जा रहा है :- फाउंडर कशिना ऋषि

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद सिटी की फेमस कोरियोग्राफर और डांस एकेडमी की डायरेक्टर एंड फाउंडर कशिना ऋषि इस बात को पूरी तरह से चरितार्थ करती हैं सेक्टर 17 में रेनू ठक्कर और कशिना ऋषि अपनी डांस एकेडमी kashina’s kenaz डांस ऑफ सोल के नाम से पिछले 10 सालों से रन कर रहे हैं। इसमें डांस के अलावा जिमनास्टिक हूला-हूप, कत्थक बॉलीवुड स्टाइल, बैली डांसिंग, एरोबिक्स विभिन्न प्रकार की डांस फॉर्म सिखाई जाती है। 3 साल से लेकर 60 साल के प्रत्येक आयु वर्ग के महिलाओ को यहां पर जीवन के रंगमंच के लिए तैयार किया जाता है और zorba ,अलग झलक ,annual dance showcase के माध्यम से पूरी सिटी को इस एकेडमी की एक्टिविटीज से परिचित कराया जाता है |हर साल इस एकेडमी के बच्चे एक नई ऊंचाई को छूने में कामयाब होते हैं और यह साबित यह सब कशिना ऋषि की मेहनत और दूर की सोच का परिणाम ही है। अचानक से इस उड़ान में बाधा बन गया करोना वायरस जिससे पूरे संसार की एक्टिविटी को लॉक डाउन कर दिया और सबको अपने अपने घर में रहने को विवश कर दिया और जिन पंखो ने फड़फड़ाने और उड़ने उड़ने-रहने की ठान ली हो वह कैसे रोक सकते हैं? अपनी दूरदर्शिता से कशिना ऋषि ने अपने सारे बच्चों को ऑनलाइन इकट्ठा किया उनको उनकी उम्र के हिसाब से विभाजित किया और ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी। इस ऑनलाइन क्लासेस से एक और फायदा हुआ ना सिर्फ फरीदाबाद बल्कि बाहर जैसे मुंबई,कोलकाता,हैदराबाद जैसे महानगर से भी स्टूडेंट के साथ जुड़ गए इस कार्य में उनकी सहयोगी टीचरों ने भी पूरा साथ निभाया |

नेहा शर्मा जो कि Kenaz academy में कशिना ऋषि के साथ जिमनास्टिक सिखाती हैं। उन्होंने भी उनके साथ मिलकर क्लास लेना शुरू किया एक अनूठे परिवार की स्थापना हुई।जिसमें प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के साथ पूरी तरह से जुड़ गया है। क्योंकि ज़ूम ऐप बहुत सारे लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ दिखा देता है 50 से अधिक बच्चे इस ऑनलाइन क्लासेस से जुड़ चुके हैं। क्योंकि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को किसी ना किसी गतिविधि में संलग्न करना चाहते हैं डांस एक प्रकार की शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होता है। इस संस्थान में लेडीस के लिए अंग्रेजी इंग्लिश क्लासेस भी चलाई जाती हैं। जिनको डॉक्टर भावना शर्मा के द्वारा लिया जाता है। आजकल की क्लासेस में भी ऑनलाइन के माध्यम से यह भी ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही हैं। 15 से 20 लेडीज इन इंग्लिश क्लासेस से भी जुड़ गई हैं। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी है। इंग्लिश क्लासेस उपलब्ध हैं और बहुत सारे बच्चे इन क्लास लाभ उठा रहे हैं।इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज ने सब के दृष्टिकोण को बदल दिया है। क्योंकि मनुष्य सामाजिक प्राणी है वह बंधन में नहीं रह सकता है। उसे सामाजिक गतिविधियां करना अच्छा लगता है पर लोगों ने उसे घर में रहने को मजबूर कर दिया है तो उसने तो उसने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर इस प्रकार की ऑनलाइन क्लासेज लेना शुरू कर दिया है। और अपने अवसाद और खालीपन को रचनात्मक रूप देना शुरू कर दिया है। कशिना ऋषि इसका एक जीता जागता उदाहरण है क्योंकि वह खुद भी दो बच्चों की मां है उसे पता है कि बच्चों को किस तरह से पूरा दिन बिजी रखना है। वरना बच्चे तो सिर्फ टीवी की दुनिया में खो जायेंगे क्लासेस लेने के बाद बच्चों में एक नई तरह की एनर्जी आ जाती है और समय से पहले उनको अपनी डांस क्लास शुरू होने की बहुत उत्सुकता होती है। प्रत्येक अभिभावक इन क्लास से बहुत खुश हैं। कशिना ऋषि ने अपने इस कार्य की द्वारा फिर से फरीदाबाद के अपने बच्चों का दिल जीत लिया है।

Posted by: | Posted on: April 29, 2020

आइऐ जानते हैं इस नवोदित अभिनेता अनुज सैनी से की इस साल वो अपने 25वें जन्मदिन पर क्या खास करने वाले हैं

मुंबई (रूबी सिंह/विनोद वैष्णव ):अनुज सैनी: हाँ बिल्कुल ये साल खासतौर पर मेरे लिऐ खास तो है ही जहाँ इस साल मैं और मेरी टीम मेरे 25वें सालगिरह के लिऐ उत्साहीत हैं वहीं बोहोत सारे आगामी प्राजेक्ट हमारा बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं , जैसा कि आपको पता ही है कि इस साल की शुरूआत से ही मैने कुछ बडे प्राजेक्ट्स में काम किया हैं जिसका रिस्पाॅन्स हमें बोहोत ही बेहतरिन मिला, बडे सितारों जैसे जाह्नवी कपूर और राकूल प्रीत के साथ स्क्रीन साँझा करने से आज हम एक ऊँचे पायदान पर आ खडे हूऐ वहीं सुपर स्टार जैकलिन फर्नान्डीस के साथ शुट हूआ हमारा गीत मेरे अंगने में जीसे स्टार गायिका नेहा कक्कर ने अपने सुर दिऐ और विश्व विख्यात टी-सीरीज ने अपने चैनल से रिलीज किया,यह आज करीब 50मीलीयन वियूज् के साथ देश विदेश में हमें अच्छी पहचान दिलवा रहा है, मगर फिलहाल तो मैं और मेरी टीम हम लोग पुरे उत्साह के साथ सभी लाॅकडाऊन नियमों का पालन करते हूऐ अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके आमजन को दैनिक सुविधा और राशन मुहैय्या करवाने की व्यवस्था में लगे हैं क्योंकी मेरा मानना है कि इस संकट की घडी में हम जितना हो सके सरकार और समाज का साथ दें ताकी जल्दी ही हम फिर एक साथ खडे हो सकें । यहीं इस लाॅकडाऊन का मुझ पर एक अच्छा प्रभाव भी हुआ है परिवार के साथ समय व्यतित करना जो की एक लंबे समय से काम की व्यस्तता के चलते संभव नहीं हो पा रहा था आजकल काफी कुछ नई नई प्रतीभाँऐं खुद में खोज रहा हूँ , जैसे की कीचन में हाथ बँटाना , नई रैसिपीज् सिखना, किताबें पढना, दैनिक कार्यों में परिवार का सहयोग करना और खाली वक्त में युट्युब के माध्यम से गीटार सीखना । तो इस साल अपने 25 वें जन्मदिन पर में ईश्वर से यही कामना करता हूँ की सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत् ॥ अर्थ – “सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।”

Posted by: | Posted on: April 29, 2020

लिंगयास शैक्षिक परिवार के संस्थापक प्रोफेसर जी वी के सिन्हा की ८८ जयंती संपूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव):लिंगयास शैक्षिक परिवार के संस्थापक प्रोफेसर जी वी के सिन्हा जी की ८८ जयंती संपूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी। लिंगयास ग्रुप के चेयरमैन डॉ पिचेश्वर गड्डे व् ग्रुप के माननीय सदस्यों ने वीडियो संदेशो के द्वारा सभी को शुभकामनाये दी। लिंगयास ग्रुप के स्थापना दिवस पर पूरे लिंगयास परिवार ने माननीय प्रोफेसर जी वी के सिन्हा जी के पद चिन्हो पर चल कर उनके आदर्शो को पालन करने का प्रण लिया। सिन्हा जी एक अदुतीय शिक्षाविद थे। तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा में उनकी उल्लेखनीय अंतर्दृष्टि और मानव संसाधनों के प्रबंधन में महान विशेषज्ञता थी। वह तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक स्व निर्मित आदर्श थे।ऐसे महान व्यक्तित्व के पद चिन्हो पर चलना ही उनकी शिक्षाओं का सच्चा अनुसरण है।

Posted by: | Posted on: April 29, 2020

पाल घर की घटना के बाद सख्त कदम उठाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया :- कैप्टन महेश कुमार भड़ाना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव): अखिल भारतीय राम राज्य परिषद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन महेश कुमार भड़ाना ने पालघर हमले की निंदा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुझाव देते हुए मांग की थी की डॉक्टर और उनकी टीम पर हमला करने वालों को कम-से-कम दस साल की सज़ा और 10 लाख रूपयों का जुर्माना लगाया जाए। उनकी ये मांग सभी समाचार पत्रों में दिनांक 21 अप्रैल को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। प्रधानमंत्री ने उनकी मांग को लगभग मान लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने महामारी अधिनियम में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर 3 महीने से सात साल तक की सज़ा और 50 हज़ार से लेकर 5 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया है। अखिल भारतीय राम राज्य परिषद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन महेश कुमार भड़ाना ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सही कदम है। हमारी पार्टी इसका स्वागत करती है और माननीय प्रधानमंत्री का आभार वक्त करती है। महेश कुमार भड़ाना ने कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करता है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो डॉक्टरों पर हमला करते हैं, उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही ये अपराध गैर-ज़मानती हो और इस तरह के अपराध फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलने चाहिए। जिसमें जल्द-से-जल्द अपराधी को सज़ा मिल सके।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार ने बिना किसी देरी के उनकी पार्टी के सुझाव को मान कर देश में काम कर रहे लाखों स्वास्थ्य कर्मियों के भय को दूर कर दिया है और ये संदेश देने में कामयाब रहे हैं की पूरा देश उनके साथ खड़ा है। माननीय प्रधानमंत्री के इस फैसले से डॉक्टर और उनकी पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा और वो पहले से भी अधिक उत्साह से काम कर सकेंगे। इस कानून के बनने में मीडिया की भी बहुत बड़ी भूमिका है। इस के लिए वो मीडिया का आभार वक्त करते हैं।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=802848070206167&id=301124767045169
Posted by: | Posted on: April 25, 2020

लिंगयास विद्यापीठ ने शुरू कि ऑनलाइन शिक्षा सुविधा व् सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 50 % छात्रवृत्ति का एलान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद स्थित लिंगयास विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने इस लॉक डाउन के समय सभी विद्यार्थियों को निशुल्क कॉउंसलिंग देने की घोषणा की है।इसके साथ ही जिन छात्रों के 12th में 60 % से ज़्यादा अंक अपेक्षित है उनको विशेष छात्रवृत्ति का भी एलान किया है । वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा को सुलभ बना ने के लिए लिंगयास विद्यापीठ के चांसलर माननीय डॉ पिचेश्वर गड्डे द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो की कोरोना महामारी का छात्रों की शिक्षा पर कम से कम प्रभाव पड़े इसके लिए सभी शिक्षक और गैर शिक्षण स्टाफ हर संभव प्रयास कर रहे है। लिंगयास विद्यापीठ के वाईस चांसलर डॉ लुक़मान खान ने बताया कि वर्चुअल माध्यमों जैसे कि ज़ूम,वेबिनार और हैंगऑउट कि सहायता से सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लास दी जा रही है। विश्वविद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कठिन समय में विद्यार्थियों की शिक्षा कि निरंतरता का महत्व हमारे लिए सर्वोपरि है। शिक्षित जनमानस ही समाज को जागरूक कर सकता है। और जागरूकता ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। लिंगयास ग्रुप के परोपकारी चेयरमैन डॉ पिचेश्वर गड्डे कि प्राथमिकताओं में छात्रहित सदैव ही सर्वोपरि रहा है।। लिंगयास विद्यापीठ के हर क्रियाकल्प में उनकी यही सोच परिलक्षित होती है।उन्होंने वर्तमान सरकार के सराहनीय प्रयासों कि खुले दिल से प्रशांसा भी की।

Posted by: | Posted on: April 22, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सूझबूझ से हरियाणा में नियंत्रण हुआ कोविड-19 : राजीव जेटली

फरीदाबाद(vinod vaishnav)। भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा है कि आज जहां देशभर में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दूरगामी एवं प्रदेश के प्रति समर्पण भावना का ही परिणाम है कि हरियाणा में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस स्तर पर व्यापक इंतजामात प्रदेशभर में किए है, उसी के चलते आज हरियाणा कोविड-19 के नियंत्रण मामले में मिसाल बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री भगवान कृष्ण की भूमिका में हरियाणा का रथ संभाले हुए हैं. उन्होंने इसकी सभी लगामें कुछ इस तरहं थामी हैं कि घोड़ों को तकलीफ दिए बिना उसकी गति व दिशा निर्धारित कर के लोगों को इस बीमारी व गरीब को भूख से बचाने का प्रयास जारी है. जेटली ने कहा इस विपदा की घड़ी में हरियाणा के औद्योगिक जिलों से लेकर कृषि प्रधान दूर दराज के गांवों व कस्बों तक गरीबों को सहायता पहुंचाने के कार्यों में प्रशासनिक अमले के साथ मिल जो कार्य किये जा रहे हैं. उसके लिए हरियाणा सरकार देश में एक मिसाल बनकर उभरी है। यहां जारी एक प्रेस बयान में राजीव जेटली ने कहा कि ऐसे संकट के दौर में रोजी रोटी के लिए परेशान मजदूरों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री ने जहां राशन, पेंशन की व्यवस्था की वहीं गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को भी पेंशन देकर इस दुख की घड़ी में सहारा देने का काम किया। इसके साथ-साथ सरकार व विपक्षी विधायकों को भी मुख्यमंत्री ने अपनी सूझबूझ से पूरी तरह से समन्वय बना कर रखा।
भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि जहां एक तरफ सरकारी सुविधाएं लेने के बावजूद प्रदेश का किसान कोरोना रिलीफ फंड में अपने निजी कोष से योगदान दे रहा है वहीं कुछ राजनीतिक दलों के नेता तथाकथिक राजनीतिक पैंतरे चल कर किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। जेटली ने विपक्षी राजनीतिक दलों से इस विपदा की घड़ी में अपनी भूमिका कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रस्तुत करने का आग्रह किया।