आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 26, 2018

अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है

हथीन ( विनोद वैष्णव )। अमर शहीद दादा कान्हा जिन्होंने अपना जीवन धर्म व गौमाता के लिए बलिदान कर दिया ऐसे अमर शहीद दादा कान्हा के बलिदान दिवस को मनाकर दादा कान्हा को हमेशा के लिए अमर कर दिया है। यह वक्तव्य रविवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खण्ड हथीन के गांव बहीन में अमर शहीद कान्हा गौशाला के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिक बलिदान समारोह के समापन समारोह पर जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कान्हा गौशाला के अध्यक्ष स्वामी रामचरण दास, सुमेर सिंह जेलदार, विश्व कुमार (भालू), सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चन्दर बोस मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कवि राजाराम ने किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि दादा कान्हा ऐसे अमर शहीद थे जिन्होंने अपने धर्म के लिए मुगलों से लडाई लडी उस दौरान बहुत से हिंदुओं ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और औरंगजेब ने हिंदुओं पर बहुत जुल्म ढाने शुरू किए थे। ऐसे में दादा कान्हा ने मुगलों का डटकर मुकाबला किया इसी तरह उन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गौसेवा आयोग का गठन किया है। प्रदेश में लगभग 436 गऊशालाएं बन रहीं हैं। जिनमें गौधन सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के तहत समान रूप से विकास कार्य करवाएं हैं। शहीद कान्हा गौशाला की ओर से रखे गए मांगपत्र पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी मांगे शीघ्र ही पूरी करवा दी जाएंगी। उन्होंने इस मौके पर गऊशाला के प्रागण में 16  लाख रूपये की राशि से नवनिर्मित चारे गोदाम का उद्घाटन किया और गऊशाला में गौधन के लिए चारे हेतु 21 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इसी कड़ी में देवरत्न पीटीआई पुत्र गिर्राज निवासी पृथला ने गौशाला के लिए 5100 रूपये और एक एकड़ जमीन गौशाला के नाम करने की घोषणा की। रावत पाल के पंच बाबू प्रेमसिंह ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का फूलमाला पहनाकर व पगडी बांधकर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच व मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 18, 2018

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने दिया राजेश नागर की बेटी को आशीर्वाद

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर की बेटी आकांक्षा की शादी पूर्व स्नेह
एवं आशीर्वाद देने के लिए श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण
दिव्यधाम के अधिपति अनंत श्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा
पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य
जी महाराज उनके भतौला निवास पर पहुंचे। स्वामी जी के फरीदाबाद में ही
लाखों भक्त हैं।इस अवसर पर स्वामीजी ने कहा कि बेटियों को पढ़ा लिखा के योज्य बनाना एक
माता पिता का परम कत्र्तव्य है। वहीं उनके लायक जीवन सहयोगी ढूंढना भी एक
नेक कार्य है। इस कार्य को राजेश नागर ने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा
कि राजेश ने जिस प्रकार समाज में कार्य किए हैं, उसी प्रकार परमात्मा की
भी उनपर पूरी निगाह बनी हुई है। उनकी बेटी आकांक्षा के साथ राजेश की
भलाइयां भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने आकांक्षा को आशीर्वाद देकर उनके जीवन
में सुख शांति एवं उन्नति की प्रार्थना की और समस्त परिजनों को आशीष
प्रदान कीं।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि महाराजश्री के आने की
उन्हें कितनी प्रसन्नता हो रही है, वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
गुरु महाराज के आने से आज उनके परिवार में सुख शांति एवं स्थायित्व आ
जाएगा, इसका उन्हें पूरा विश्वास है।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में अंत्योदय आहार कैंटीन का शुभारंभ विपुल गोयल ने किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) अंत्योदय हमारी पार्टी का सिद्धांत के साथ सरकार का संकल्प है और बीजेपी सरकार लगातार हर क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है| ये विचार प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने डबुआ कॉलोनी में अंत्योदय आहार योजना के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए | फरीदाबाद,  गुड़गांव, हिसार और यमुनानगर जिले में अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन का मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उद्घाटन किया | फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में श्रम कल्याण बोर्ड कैम्पस में कैंटीन के शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्यमंत्री रहे  | उन्होने कहा कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के माध्यम से बीके अस्पताल में उन्होंने पिछले साल 10 रुपये थाली योजना की शुरुआत की थी और उन्हें खुशी है कि सरकार उसी तर्ज पर हर जिले में हमारी सरकार ने बड़े स्तर पर गरीबों को सस्ता भोजन देने के लिए अंतोदय आहार योजना की शुरुआत की है ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना रहे | विपुल गोयल ने कहा कि ऐसी योजनाएं गरीब और मजदूर के कल्याण के लिए हैं जो आम आदमी को एहसास दिलाती हैं कि ये हमारी सरकार है | विपुल गोयल ने कहा कि गरीबी से आजादी के लिए अंत्योदय आहार योजना, मोदी केयर योजना जैसी नई योजनाएं लाई जा रही हैं ताकि भोजन और बीमारी पर खर्च कम हो और गरीबों के घर खुशहाली आ सके |विपुल गोयल ने कैंटीन की पहली रोटी गौमाता के नाम निकालकर 10 रुपये थाली का भोजन भी किया | इस योजना के तहत 10 रुपये की थाली में 4 रोटी,  चावल, रायता, चटनी, गुड, दाल और सब्जी उपलब्ध करवाई गई है | इस योजना के तहत 10 रुपये प्रति थाली सब्सिडी सरकार वहन करेगी | विपुल गोयल ने कहा कि जल्द ही अंत्योदय आहार योजना की कैंटीन हर जिले में होगी और प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोएगा  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त अतुल कुमार और पार्षद नरेश नंबरदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: February 16, 2018

32वें सूरजकुंड मेला में स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई स्थानों पर भागीदारी की

( विनोद वैष्णव )| आज स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थी सूरजकुंड मेला परिसर में छाए रहे। उन्होंने दिल्ली गेट से प्रवेश द्वार पर बनाए गए
बनारस के घाटों पर संध्या का आयोजन किया। वहीं यूपी के स्वागत कक्ष पर भी उनकी धूम धाम रही। आज कई केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों ने एक साथ मेलेमें प्रवेश किया। जहां उनका स्वागत तिलक एवं स्त्रोतों के साथ इन्हीं विद्यार्थियों की ओर से किया गया। जिसकी सभी ने तारीफ की। इनमें केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह, विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियां शामिल थीं। इस अवसर पर हरियाणा केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मेले के मुख्य प्रबंधकसमीरपाल सरो भी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

Gracy Singh celebrated Maha Shivratri on Juhu beach

( Mumbai)Vinod Vaishnav/Ruby Singh|Gracy Singh along with Prajapita Brahmakumari Institute celebrated Shivratri on Juhu beach.  On this auspicious occasion Brahmakumaris has organised a three day festival where everyone will get to see the 12 shivlingam of different places of India. Those 12 shivlingam which is made of sand and made by a sand artist. People gathered in large number to see this beautiful creation they were offering their prayers too.Gracy said, “I am very happy to be invited to today’s Shivratri celebration by the Brahma Kumaris Isvariya Vishwa Vidalaya with whom I’m associated with like a family for a long long time. The Brahma Kumaris believe in the Vasudhaiva Kutumbhika…the whole world is one family and we are very happy to all assemble here today as one spiritual family.Till today we have worshipped the 12 Jyotirlingams with a lot of devotion but today we will actually get to understand their true spiritual  significance”.These celebration will continue from 11th February to 13th February 2018 . Brahmakumaris has worldwide followers and yesterday 3 people from Moscow were also there to celebrate the festival. After felicitation to the guests the festival started with lighting of a lamp with Gracy Singh and other dignitaries.  

Posted by: | Posted on: February 11, 2018

पराये दर्द को अपनाकर मरहम लगाने का कार्य कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच 

( विनोद वैष्णव )। सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें फल-मिठाई एवं गर्म कपडे वितरित किए। मंच दिव्यांगों के दर्द को अपनाकर उनकी मदद कर उन्हें खुशियों देने का कार्य कर रहा है।  मंच के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन ने बताया कि यह दर्द बहुत बड़ा है।  इन दिव्यांगों के साथ इस तरह के कार्य सालभर होते रहने चाहियें। मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि आम व्यक्तियों की तुलना में दिव्यांग बच्चों की दिनचर्या मुश्किल भरी होती है , इन्हे विशेष ध्यान एवं प्रेम करने की जरूरत होती है। मंच जल्द ही इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से एक शेड बनवाएगा।न्यू भारत कॉलोनी नहर पार स्थित आदर्श भवन में दिव्यांग बच्चो के प्रभात संस्था द्वारा लिए चलाये जा रहे इस केंद्र में मंदबुद्धि एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे रहते हैं।  अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को समाज हित के कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए हैं। फरीदाबाद शाखा को सामाजिक कार्य मे 9 वर्ष  हो रहे है। राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों को स्वेटर, बिस्कुट,चिप्स, फ्रूट उपहार मिलकर जो चेहरे पर भाव नजर आए उससे वहां पर उपस्थित सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन, वेदप्रकाश खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया , अंकित नैय्यर, संजीला गोयल, उर्मिला खंडेलवाल सहित  आदर्श भवन से जुड़े पदाधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। राधे राधे गौ मानव सेवा समिति द्वारा आज चौथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मोहना रोड स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभार ा मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी तथा वार्ड न बर 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड ने रिबन काट कर किया। इस शिविर में कुल 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई,जिनमें से 20 मरीज ऐसे थे जिनकी आंखों को आप्रेशन की जरुरत थी उनके आप्रेशन संस्था द्वारा कराए जाएंगें, जबकी सभी मरीजों को निशुल्क दवा तथा जिनको चश्मों की जरुरत थी उनको चश्मे दिए गए।इस बिषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान योगेश शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि उनकी संस्था हर साल इस तरह के शिविर का आयोजन करती है्र, आज के इस कै प में वीपी, शुगर, ईसीजी तथा एसपीओ जांच के साथ-साथ वेणु नेत्र संस्थान के डाक्टरों द्वारा आंखों की जांच की गई। उनके अनुसार सभी मरीजों को निशुल्क दवाओं क ेसाथ-साथ इस बार बीस मरीजों की पहचान आंखो के आप्रेशन के लिए की गई। इस मौके पर इस तरह के आयोजनों के लिए संस्था को बधाई देते हुए मार्केट कमेटी बल्लभगढ के चैयरमेन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि स्वास्थ्स सेवाएं उपलब्ध कराना सबसे बडा पुण्य का काम है तथा हम सभी का ेयह करना चाहिए। इस मौके पर हरप्रसाद गौड ने कहा कि इस कै प में जिन लोगो को नेत्र ज्योति मिलेगी वह हमेशा इस संस्था के आभारी रहेगें। इस मौके पर नरियाला के सरपंच योगेश शर्मा, देवेद्र बत्स, राजेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट छांयसा, सोतई क ेराजेन्द्र शर्मा, सिरमथला के पंडित गंगाराम, कृष्ण कुमार, कंवर लाल गर्ग, नरेश मंगला इत्यादि ने भी अपने विचार रखते हुए संस्था के इस काम की प्रशंसा की।

Posted by: | Posted on: February 7, 2018

97 लाख रूपए दिए जाएंगे शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )- केन्द्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम जिला के गांव रणसिका पहुंचकर रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नही की जा सकती परंतु इस दु:ख की घड़ी में सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एलओसी पर स्थिति से सरकार अवगत है और सही समय पर पाकिस्तान को जवाब देकर कैप्टन कपिल कुंडु का बदला लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जब शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के घर पहुंचे तो उस समय कपिल की मां सुनीता देवी तथा दोनो बहनें सोनिया व काजल घर पर थी। मां और बहनों ने साहस दिखाया और बिना आंसू बहाए राव इंद्रजीत सिंह से बात की। राव इंद्रजीत सिंह ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से सहयोग और सहानुभूति के नाते जो भी मदद हो सकेगी वह शहीद के परिवार की जाएगी। आगे भी जब भी परिवार को जरूरत होगी, हम साथ खड़े मिलेगे। उन्होंने कपिल की मां श्रीमति सुनीता देवी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि बहन जी, आप यह समझ लें कि जैसे मेरा भाई, बेटा गुजरा हो, मैं इस प्रकार से शहीद कैप्टन कपिल कुंडु को मान-सम्मान दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार से पैरवी करूंगा। उन्होंंने कहा कि इस इलाके के होने के नाते कपिल का नाम रोशन करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेगे। शहीद की मां ने राव इंद्रजीत सिंह से कहा कि वे चाहती हैं कि उनके बेटे को रैंक के अनुसार सम्मान मिले और जिस सम्मान के साथ वह जीया, वह सम्मान उसका आगे भी बरकरार रहे। इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने उन्हें बताया कि भारत सरकार की तरफ से सेना अधिकारी के बीमा राशि के तौर पर 60 लाख रूपए, 35 लाख रूपए अनुग्रह राशि तथा 2 लाख रूपए वैलफेयर फण्ड से, कुल मिलाकर 97 लाख रूपए परिवार को दिए जाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार परिवार को 50 लाख रूपए राज्य सरकार देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गांव रणसिका के राजकीय स्कूल का नाम शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर किया जाएगा तथा गांव को आने वाली सडक़ व गांव खोड़ के बस अड्डे का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा। जहां तक ग्रामीणों द्वारा शहीद के नाम पर गांव रणसिका में स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा उनकी बहनों को सरकारी नौकरी देने की बात है, वे इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति में शहीद के परिवार से उसके बच्चे या भाई को नौकरी देने का प्रावधान तो है लेकिन कपिल की दोनो बहनें विवाहित हैं, ऐसे में नियम में बदलाव करना पड़ेगा, परंतु जब ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी राज्य में विवाहित बहन को नौकरी दी गई है तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो इन्हें भी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने माना कि शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर भव्य स्मारक बनना चाहिए। बाद में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का परिवार नहीं देखा, जिसके बेटे ने दो दिन पहले ही शहादत दी हो और  उनका हौसला आज भी उसी प्रकार बुलंद है, जैसे उस समय था जब कपिल का सेना में बतौर अधिकारी  चयन हुआ था। राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से भी अपील की कि वे कपिल के घर में बराबर आना जाना रखें ताकि उनकी मां को अकेलापन महसूस ना हो। अपने बेटे की यादों में खोई माता सुनीता ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि वे सोचती हैं कि उनके बेटे को भगवान ने उमर इतनी कम क्यों दी, वे चाहती हैं कि उनका बेटा लंबे समय तक देश की सेवा करता। वे अपने बेटे को जनरल रावत के स्थान पर देखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं मानती ही नहीं थी कि कपिल मेरा बेटा है, वह तो देश का बेटा है। देश को जो वह दे गया, उसके लिए उसे सम्मान मिलना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि कपिल इस क्षेत्र का पहला बच्चा था जो सेना में अफसर के तौर पर भर्ती हुआ था। वहीं पास बैठी बहन सोनिया ने कहा कि कपिल इज्जत व सम्मान के साथ पला-बढ़ा, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि उसका सम्मान युगों-युगों तक रहे। गांव शेरपुर के स्कूल, जहां से कपिल ने शिक्षा हासिल की थी, की प्राचार्या भी वहीं मौजूद थी, उन्होंने भी कहा कि कपिल जब भी छुट्टी आता तो स्कूल आकर सभी विद्यार्थियों से मिलता था और अध्यापकों की इतनी इज्जत करता था कि उनके सामने बैठता तक नही था। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह के साथ पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, मेयर के पति अशोक आजाद, भाजपा नेता अनिल यादव, पटौदी के एसडीएम विवेक कालिया,एसीपी  वीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 7, 2018

जानिए एसीपी राजेश चेची के किस क्रांतिकारी कदम से बढ़ा हरियाणा पुलिस का सम्मान

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव /ब्रजेश भदौरिया )। अब तक हरियाणा पुलिस में लोगों से रिश्वत लेते हुए तो सुना होगा लेकिन किसी ने यह नहीं सुना होगा कि कोई अफसर अपनी मेहनत की कमाई को भी समाज के लिए खर्च करता हो। खासतौर पर अगर किसी पुलिस अफसर के घर में शादी है तो माना जाता है कि ज्यादा से ज्यादा शगुन इकट्ठा करने के लिए थोक के भाव में मोटे आसामियों को निमंत्रित किया गया है। निमंत्रण तो छोडि़ए कई भ्रष्ट पुलिस अफसर तो शादी के नाम पर पहले से ही बाजार में उगाही शुरू कर देते हैं कि उनके घर में शादी है और उसे फलां-फलां सामान गिफ्ट में चाहिए। आपको हैरानी होगी कि इस सारे मिथक को तोड़ते हुए हरियाणा पुलिस के एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में पूरे समाज व देश के सामने जो मिसाल कायम की है उस पर हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों को गर्व होना चाहिए और इसके लिए प्रादेशिक स्तर पर एसीपी राजेश चेची को सम्मानित भी किया जाना चाहिए। जिससे अन्य अफसर भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ सकें।
फरीदाबाद में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने पिछले दिनों हरियाणा पुलिस के सम्मान को बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य किए। सबसे पहले उन्होंने उस केस के अभियुक्तों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने मथुरा रोड पर राजीव चौक के पास युवती का अपनी स्कार्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसके साथ चलती गाड़ी में ही बलात्कार करके उसे सीकरी के पास लूटकर फेंक गए। यह मामला हरियाणा सरकार के ऊपर एक बदनुमा दाग था जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इतनी किरकिरी हुई कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का तबादला ही कर दिया। इस मामले में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोषियों को मेवात से ढूंढ़ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तब जाकर सरकार विरोधियों के मुंह बंद हुए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी में एक ऐसी मिसाल कायम की जिसकी चर्चा पूरे एनसीआर में है।
एनसीआर में गुर्जर समुदाय अपने शादी विवाह में भारी लेन-देन के लिए जाना जाता है। इस समुदाय के अच्छे लोग इस बात से परेशान है कि उनके समाज के शादी विवाह में दिखावा इतना ज्यादा होने लगा है कि ईमानदार लोगों के लिए अपने बच्चों को ब्याहना काफी मुश्किल हो गया है जबकि समाज के प्रतिष्ठित सांसद, विधायक एवं मंत्री सामाजिक बुराईयों पर लगाम कसने की जगह इन बुराईयों को ओर ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। इन परिस्थितियों में एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में लोगों को जो निमंत्रण भेजा उसमें लोगों से स्पष्ट कहा गया कि वे वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आएं लेकिन कोई लिफाफा लेकर नहीं आएं। किसी भी प्रकार का कोई गिफ्ट अथवा रुपया स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस शादी में तिकोना पार्क स्थित एक अनाथालय के करीब 100 बच्चों को निमंत्रित किया गया था जिन्हें सोफों पर बैठाकर उनका विधिवत आदर सत्कार करके उन्हें खाना परोसा गया। बच्चों ने दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाए और डीजे पर खूब धमाल मचाया। इन बच्चों के लिए उनके जीवन का यह पहला नया अनुभव था।
एसीपी राजेश चेची द्वारा लोगों के मना करने के बावजूद भी लोग शगुन का लिफाफा देने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने श्री चेची पर दबाव बनाकर उन्हें शगुन के लिफाफे सौप दिए। लोगों के दबाव में उन्होंने कन्यादान तो स्वीकार कर लिया लेकिन कन्यादान के रूप में इकट्ठा हुए 10 लाख 75 हजार रुपए की पूरी धनराशि उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही संस्था प्रयास को दान में दे दिए। प्रयास संस्था के अध्यक्ष ने एसीपी क्राइम को भरोसा दिलाया कि इस मदद से झुग्गी-झोपडिय़ों के 7 हजार बच्चों को शिक्षा दिलाने में काफी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं एसीपी ने नचौली गांव से आए वधु के मामा द्वारा भात की रस्म में दिए गए 2 लाख 51 हजार रुपए वापस लौटा दिए और भात के रूप में केवल एक रुपया ही स्वीकार किया। लगन-सगाई और खांड कटोरा में मात्र 300 रुपए का लेन-देन हुआ और वधु पक्ष ने केवल फर्नीचर ही बतौर कन्यादान के रूप में वधु पक्ष को दिया। इस शादी की चर्चा पूरे एनसीआर में है और कहा जा रहा है कि एसीपी के इस कदम के लिए हरियाणा पुलिस को सामुहिक रूप से उनका सम्मान करना चाहिए, जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
एसीपी राजेश चेची द्वारा बेटी की शादी में कायम की गई इस मिसाल से प्रेरित न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व बार प्रेसिडेंट एडवोकेट एल.एन. पाराशर ने कहा है कि वे इस बात की सराहना करते हैं कि हरियाणा पुलिस में अभी भी ऐसे अफसर हैं जो देश व समाज का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। वे खुद भी एसीपी के इस कदम से खुश हैं कि वे अपने बेटे और भतीजे की शादी में कोई दहेज नहीं लेंगे और एसीपी की तरह दिखावा रहित शादी करके समाज में शुरू हुई इस नई मुहिम का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने एसीपी क्राइम को उनकी बिटिया की शादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए जो मिसाल कायम की है वह काबिले तारीफ है और इसका संदेश पूरे देश में जाना चाहिए जिससे देश के सभी लोग प्रेरणा ले सकें कि अगर समाज इन बुराईयों से खुद को दूर कर ले तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो सकेगा।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

हरपाल सिंह यादव सर्वसम्मति से बने ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के हरियाणा अध्यक्ष

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरपाल यादव को ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन का दोबारा से हरियाणा अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। फैडरेशन के 47 वें वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित देशभर के प्रतिनिधियो ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सरदार गुरिंदर सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो सचिव और दस कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किए। इसके अलावा हरपाल सिंह यादव को हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के संस्थापक स्व हरभजन सिंह की विरासत को संभालने की जिम्मेवारी फिर से सरदार गुरिंदर सिंह के उपर आ गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह ने अपनी नियुक्ति के उपरांत उपस्थित सदस्यों के सामने सर्वसम्मति से  बी एम शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीसी गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, अशोक नवरत्तन राष्ट्रीय सचिव, विजय सूद कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए। इस अवसर पर असम, गुजरात, आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मिजोरम, उडीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्कम, तेलांगना, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फैडरेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि लघु एवं मंझौले अखबारों के अधिकारों की लडाई वह काफी समय से लड रहे हैं आगे भी लडते रहेंगें, किसी के साथ भी अन्याय नही होने देंगें। साथ ही कहा कि लंबे समय से केन्द्र सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लटका हुआ है जिसे अब वह केन्द्र सरकार गुहार लगाकर पास करवाने की कोशिश करेंगे। श्री सिंह डीएवीपी की नई विज्ञापन नीति 2016 के बारे में कडा विरोध जताते हुए कहा कि यह नीति लघु एवं मंझौले अखबारों के लिए खतरनाक है। इसमें संशोधन कराने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर पूरा दबाव बनाया जाएगा। फैडरेशन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलेगा। सरदार गुरिंदर सिंह ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अपनी-अपनी कार्यकारणी गठित कर केंद्रीय कार्यालय को भेजें।
नवनियुक्त हरियाणा अध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने कहा कि लघु एवं मंझौले अखबार मालिकों, पत्रकारों की सभी जायज समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर केंद्रीय कार्यालय के सहयोग से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही हरियाणा प्रदेश की कार्यकारणी और  जिले स्तर पर फैडरेशन की इकाई गठित की जाएगी।