आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

रोटरी ग्रेस के बच्चों को स्वेटर व फल किए वितरित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। रोटरी क्लब ग्रेस ने भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर गीता विद्या मंदिर स्कूल, मुजेसर के बच्चों को स्वेटर एवं फल वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौतम चौधरी, संरक्षक अरूण बजाज एवं संस्कार शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 641वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कियागया था। इसके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनुभव महेश्वरी, संदीप मितल, तिलक राज शर्मा, सुभाष अग्रवाल, भुवनेश शर्मा व कल्पना अग्रवाल द्वारा बच्चों को स्वेटर, फल एवं खेलने की बॉल वितरित कर खुशी का इजहार किया। अध्यक्ष चौधरी एवं इलेक्टेट प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता ने बताया कि 12 फरवरी को रोटरी क्लब, ग्रेस द्वारा बच्चों की आंखों व दांतों की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन स्कूल में किया जाएगा।
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

अभाविप ने मनाई संत गुरु रविदास जयंती

( विनोद वैष्णव )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई ने आज एनआईटी फरीदाबाद में संत गुरु रविदास जयंती पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर जयंती मनाई इस अवसर पर एनआईटी फरीदाबाद नगर के नगर अध्यक्ष प्राध्यापक सरोज कुमार ने कहां की हमें संत गुरु रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए हमारे कर्म निश्चित तौर पर अच्छे होने चाहिए किंतु इसके साथ हमारा मन भी पवित्र होना चाहिए हमारे मन में किसी के भी प्रति नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए यही जीवन में आगे बढ़ने का एवं तरक्की करने का मूलमंत्र है जिसे  गुरु रविदास जी ने  अपने व्यवहार से एक पंक्ति में  बयान किया है *मन चंगा तो कठौती में गंगा*आज के भागदौड़ वाले जीवन में  हर तरफ  प्रतिस्पर्धा का दौर है  जिस में जाने अनजाने  हमारे मन में  कहीं ना कहीं  नकारात्मक भाव घर कर जाते हैं जो हमारे  दुखों का  एवं परेशानी का कारण बनते हैं यदि हम अपने कर्मों में श्रेष्ठता लाएंगे एवं अपने मन को नकारात्मक भावों से दूर रखते हुए सकारात्मकता की तरफ चलेंगे तो निश्चय ही सफलता हमारे कदम चूमे
Posted by: | Posted on: January 29, 2018

क्षेत्रवासियों के लिए रामबाण सिद्ध होगी धमार्थ डिस्पेंसरी: मदन पुजारा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। देवस्थल मंदिर का त्रिदिवसीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवस्थल मंदिर द्वारा देवस्थल धर्मार्थ चिकित्सा परामर्श केन्द्र का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान  मदन पुजारा ने बताया कि इस धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र की मांग काफी पुरानी थी जो आज पूरी हो गयी जिससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि इस धर्मार्थ चिकित्सा केन्द्र में प्रतिदिन फिजियोथेरेपी होगी एवं सप्ताह में 5 दिन एमबीबीएस डाक्टरो की टीम यहां अपनी सेवाएं देंगे और आये हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।इस अवसर पर  पुजारा ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यह धर्मार्थ डिस्प्ेंसरी रामबाण साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को काफी जरूरत थी जिसे पूरा किया जा चुका है जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों का भी काफी सहयोग रहा है।
श्री पुजारा ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को निस्वार्थ  खुराना (इण्डियन मेडिकल स्टोर सैैक्टर 37, फरीदाबाद) स्वयं (लागत मूल्य पर बिना किसी मुनाफे) के दवाईयां वितरित करेंगे ताकि किसी को दवाईयों की समस्या ना रहे। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा केन्द्र में मुख्य रूप से डा. पी एल जिंदल, सामान्य चिकित्सक एवं चेस्ट स्पेशलिस्ट,डा. राकेश कुमार हडड़ी एवं जोड रोग विशेषज्ञ, डा. श्रीमती के.एस.अनामिका, डा. आदित्य कुमार फिजियोथेरेपी स्पेशलिस्ट के तोर पर अपनी बेहतर सेवाएं देंगे जो कि यहां के निवासियों की मांग भी थी।
उन्होंने बताया कि महिला दिवस पर इस धमार्थ चिकित्सा केन्द्र में सेवाएं देने वाले सभी डाक्टरों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गया जो कि मंदिर कमेटी ने तय किया हुआ है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक श्री गुलाटी, पंकज गोयल ने इस धमार्थ चिकित्सा केन्द्र का रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन पुजारा, महामंत्री नरेश वांचू, एल आर गोयल, एच सचदेवा, रेनू त्रेहन, बलदेव खंडूजा, उपकार पचौरी, पी के झा, योगिता पुजारा, सुमन शर्मा, एस के पुरी, सुनील मिश्रा, डा. रस्तोगी, अजय धीमान, ज्वाला प्रसाद, राजीव थुस्सु, राहुल पाण्डे, अमरीता पाण्डे, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया

पंचकूला, ( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज के चुनाव में अशोक बुवानीवाला को सर्वसम्मति से लगातार पांचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। स्थानीय सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में संगठन की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व हुई आम सभा की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से अशोक बुवानीवाला को पुन: दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुन लिया। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एम.पी. जैन ने विधिवत् रूप से अशोक बुवानीवाला को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। चुनाव प्रक्रिया पश्चात शुरू हुए प्रांतीय अधिवेशन में अशोक बुवानीवाला ने प्रदेशभर से उपस्थित वैश्य समाज की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने से ही समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता ही उनकी राजनीति में अलग पहचान बना सकती है। आज समाज को संगठित होने की बहुत आवश्यकता है और यह समय की मांग भी है। अगर हमारा समाज संगठित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा तो हमें हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का संकल्प है कि वैश्य समाज सत्ता की धुरी बने और सत्ता में समुचित भागीदारी उसे मिले ताकि समाज की राजनीतिक सम्पन्नता बहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का उद्देश्य है कि समाज के लोगों में नेतृत्व विकास हो ताकि वैश्य समाज अपने आप में सक्षम कहलाएं और किसी भी परिस्थिति में शासन और प्रशासन समाज की उपेक्षा ना कर सकें। बुवानीवाला ने कहा कि पिछले आठ साल की समयावधि में अग्रवाल वैश्य समाज ने अपने स्तर पर प्रदेशभर के वैश्य समाज के सतत् और अथक सहयोग से इन संकल्पों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारी 90 विधानसभाओं का दौरा करके संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से व्यापारी आयोग गठन करने तथा व्यापारियों को बीमा पॉलिसी के अधीन लाए जाने की मांग की। बुवानीवाला ने कहा कि अन्य राज्यों की सरकारें व्यापारियों को बीमा पालिसी का लाभ दे रही है तो हरियाणा सरकार को भी इसमें पहल करनी चाहिए। बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार व्यापारियों के साथ लूटपाट व फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है, उससे व्यापारी दहशत में है। उन्होंने सरकार से व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया प्रदान करने की भी मांग की। बुवानीवाला ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों से अपील की कि वे अपनी ताकत को पहचाने और अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करें। अधिवेशन में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष सतनारायण गुप्ता, सत्यप्रकाश गर्ग, अमरनाथ गुप्ता, ललित बंसल, एमपी जैन, प्रदीप अग्रवाल, डीप्टी मेयर विनोद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता, पूर्व विधायक स्व. डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजली बंसल, पंजाब से महेश गुप्ता, रामअवतार बंसल, कुसुम गुप्ता, राकेश अग्रवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष एकता बंसल, महासचिव मंजु गुप्ता, निशा मंगल, अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रदीप गोयल, शिवचरण गर्ग, बलराम गर्ग, जवाहर गोयल, युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जैन, महासचिव हिमांशु गोयल, एवीएसएसओ प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, सुभाष गोयल अम्बाला, पुनीत गर्ग रादौर, आशीष बंसल, आशीष गुप्ता, वेदप्रकाश गर्ग, आशु बंसल, पंचकूला एवीएसएसओ अध्यक्ष दीपांशु बंसल, आदित्य गोयल, रोहित सिंगला यमुनानगर, शुभम अग्रवाल अम्बाला, हिमांशु गोयल कैथल, पंकज मित्तल कुरूक्षेत्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं वैश्यजन उपस्थित रहें।प्रांतीय अधिवेशन में संगठन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रधानों को विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। समाज की मुख्य इकाई से प्रवीण गोयल नरवाना व प्रवीण मित्तल सफीदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला इकाई से रीना अग्रवाल पलवल व रक्षा मित्तल जगाधरी को, युवा इकाई से तरूण अग्रवाल मुलाना व नरेश अग्रवाल पृथला को तथा अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन से कैथल जिलाध्यक्ष हिमांशु गोयल व यमुनानगर जिलाध्यक्ष रोहित सिंगला को सम्मानित किया गया। इनके अलावा सीए परीक्षा परिणाम में देशभर में टॉप करने वाले करनाल निवासी छात्र मोहित गुप्ता को समाज का नाम रोशन करने के लिए वैश्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
Posted by: | Posted on: January 27, 2018

रोटरी ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली, विदेशी रोटेरियंस ने भी लिया रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ): रोटरी द्वारा भारत को पोलियो मुक्त करने और लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आज रोटरी द्वारा एक विशाल पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रवि चौधरी तथा साऊथ कोरिया से रोटरी डिस्ट्रिक-3630 के गवर्नर यंग चूल हेन ने ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फरीदाबाद जिले के सभी रोटरी क्लबों द्वारा पोलियो दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित की गई इस रैली में जहां फरीदाबाद के सभी 17 रोटरी क्लबों के इंटरेक्ट क्लबों के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया वहीं करीब 150 रोटेरियंस के एक डेलिगेसन ने साऊथ कोरिया, यू.के. तथा बेल्जियम से विशेष तौर पर आकर इस रैली में भागेदारी की। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर इलेक्ट विनय भाटिया, डिस्ट्रिक गवर्नर नॉमिनी सुरेश भसीन, डीजीएनडी संजीव राय मेहरा, ऋतु चौधरी, अशोक कंटूर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर विशेष तौर पर शामिल थे।
रोटरी इमेज बनाने तथा शहर की जनता को पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई इस रैली में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल, फौगाट पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद, जीवा पब्लिक आदि स्कूलों के एक हजार से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं तथा रोटरेक्ट क्लबों के सदस्य हाथों में पोलियो मुक्त भारत जैसे स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए पोलियो को लेकर अपना संदेश जनता को दे रहे थे। यही नहीं साऊथ कोरिया, यू.के. तथा बेल्जियम से आए रोटेरियंस ने डांस कर जहां रैली में आए लोगों की हौंसलाअफजाईं की वहीं रास्ते में लोगों को रोक-रोककर उन्हें पोलियो के प्रति जागरूक करने का काम भी किया।
इससे पहले स्कूल प्रांगण में सभी देशी-विदेशी रोटेरियंस की एक मीटिंग होगी जिसमें बाहर देशों से आने वाले रोटेरियन अतिथियों से उनके विचार सांझा किए गए वहीं उन्हें उन्हें भारतीय सभ्यता की झलक अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाई गई। इस अवसर पर रोटरी द्वारा सैक्टर-12 के टाऊन पार्क में प्रस्तावित उस स्टैचू के बारे में भी बताया गया जिसके द्वारा भारत के पोलियो मुक्त होने का संदेश आम जनता को दिया जा सकेगा। इस अवसर पर अतिथिगणों सहित परफेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एच.के.बतरा, पीजेएस सरना, मोहित आनन्द भाटिया तथा कार्यक्रम को स्पोंसर करने वाले नवीन गुप्ता, नरेश वर्मा, राजीव किशोर गुप्ता, अजय अदलक्खा, हरेन्द्र कीना, गौतम चौधरी, संजय जुनेजा, संदीप वशिष्ठ आदि रोटरी क्लबों के प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी के जोनल कॉडिनेटर अमित जुनेजा, राजेश मेहंदीरत्ता, सुरेश चन्द्र, डॉ.आर.एस. वर्मा, धीरज भूटानी, अरिहंत जैन, ज्ञानेन्द्र सचदेवा, जगदीश सहदेव, जितेन्द्र छाबड़ा आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा।
इस अवसर पर डॉ.सुमित वर्मा, जे.पी.मल्होत्रा, अमरजीत सिंह लांबा, धर्म बरेजा, जितेन्द्र अरोड़ा आदि रोटेरियंस भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 26, 2018

फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने गांधी सेवा आश्रम जाकर राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर देश के लिए दी कुर्बानियों को याद किया

पलवल, Vinod vaishnav। फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने गांधी जी की यादों से जुडे ऐतिहासिक स्थल गांधी सेवा आश्रम जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, पलवल के उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल तथा अन्य प्रशाशनिक अधिकारी तथा गांधी सेवाश्रम ट्रस्ट के पधाधिकारी भी  मौजूद रहे।

फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा ने पलवल के एतिहासिक गांधी सेवा आश्रम में बने संग्रहालय में  जाकर महात्मा गांधी जी जीवन से जुडे दुर्लभ चित्रों का अवलोकन किया। अति दुर्लभ चित्रों को देखकर सराहा। आयुक्त ने संग्रहालय का और विस्तार करने और एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मौजूद सभी दुर्लभ चित्रों का डिजिटलाइजेशन किया जाना चाहिए ताकि चित्रों को सुरक्षित संजोया जा सके। उन्होंने कहा की सभी चित्रों को शीशे के अंदर सुरक्षित किया जाये ताकि कोई उन्हें हाथ लगाकर खराब ना कर सके।

गांधी सेवाश्रम ट्रस्ट के प्रधान देवीचरन मंगला तथा महासचिव महेंद्र कालडा आदि ने गाँधी सेवाश्रम के लिए प्रशाशनिक मदद के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की आश्रम  की सफाई आदि के लिए प्रशासन की तरफ से स्थाई तौर पर एक सफाई कर्मी की नियुक्ति करने, सुबह-शाम पुलिस की गस्त लगाने तथा सौन्दर्यकरण के लिए यथा योग्य मदद करने की अपील की, जिस पर उन्होंने गंभीरता से विचार कर मदद करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर गांधी सेवा आश्रम के प्रधान देविचारण मंगला ने ट्रस्ट की तरफ से फरीदाबाद मण्डल आयुक्त डॉ. जी. अनुपमा तथा उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज को स्मृति चिन्ह के रूप में महात्मा गांधी का चित्र देकर सम्मानित किया गया

Posted by: | Posted on: January 26, 2018

वैष्णोदेवी मंदिर में सफल रूप से हुआ सामूहिक परिचय सम्मेलन , 784 लोगों ने किया आवेदन

फरीदाबाद vinod vaishnav। श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में छठा सामूहिक परिचय  सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर 784 लोगों  ने आवेदन फार्म जमा करवाए। इनमें से 38 परिवारों के बीच रिश्ते तय हुए। 26 फरवरी को मंदिर परिसर में ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर संस्थान द्वारा हर वर्ष सामूहिक परिचय सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाता है। लगतार छठी बार यह आयोजन हुआ, जिसमें सैंकड़ों परिवारों ने शामिल होकर अपने बच्चों के लिए योगय वर-वधू की तलाश की। उनके अनुसार 26 फरवरी को निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयेाजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले वर-वधू को मंदिर संस्थान की ओर से मुफ्त दान दहेज उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि वह अपने नव जीवन व नए परिवार की शुरूआत कर सकें। श्री भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर संस्थान द्वारा सभी परिवारों से अपील की जाती है कि वह पूरी तरह से देखभाल करके ही अपने बच्चों का रिश्ता तय करें। हालांकि इसमें मंदिर संस्थान के पदाधिकारी भी अपनी ओर से परिवारों की सहायता करते हैं। 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में निर्धारित समय के अनुसार लोग इकठ्ठे हुए। परिचय सम्मेलन में सभी परिवार एवं उनके बच्चे अपना पूरा परिचय देकर रिश्ते तय करते हैं। इसके बाद जिन परिवारों के बीच रिश्ता तय होता है, वह अपने बच्चों का विवाह कर लेते हैं। यदि इनमें से कोई भी परिवार मंदिर संस्थान द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल होना चाहता है तो उनका विवाह मंदिर संस्थान द्वारा करवा दिया जाता है। इस सम्मेलन का संचालन मंदिर संस्थान के कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़ ने किया। उनके अलावा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रताप भाटिया ,महेंद्र नागपाल, कांशीराम, सुरेंद्र गेरा, बलजीत भाटिया, नेतराम, राजपाल डागर, अनिल भाटिया, राजा शर्मा, हरबंसलाल बांगा, आर.के. मेंहदीरत्ता, राहुल मक्कड, निशान, अमित, ललित, धीरज, अनुज, चिराग, नरेश, शकुलंता, सीमा, कमलेश की मुख्य भूमिका रही। 

Posted by: | Posted on: January 26, 2018

श्री सिद्धदाता आश्रम में झंडारोहण करते जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी, आरएसएस के प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद भारद्वाज

फरीदाबाद Vinod vaishnav। सेक्टर 44 स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में गणतंत्र दिवस जोर शोर के साथ मनाया गया। इस मौके पर अधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के साथ झंडारोहण करने के बाद आरएसएस के हरियाणा प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद भारद्वाज ने कहा कि धर्मक्षेत्र से राष्ट्रवाद की आवाज उठना एक नई पहल है। जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।

उन्होंने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में झंडारोहण किया और राष्ट्रगीत गाया। जिसके बाद उपस्थित भक्तजनों से कहा कि वह अपने धर्म पर रहें तो कोई कारण नहीं है कि देश का कोई बाल भी बांका कर सके। जो कौम अपने धर्म पर रहती है, वहां सबकुछ अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं मौजूदा स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज की कृपा से लाखों लोग अपना जीवन सुधार रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रवाद की बात से धर्म और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और यहां आगे भी आता रहूंगा।

इस अवसर पर पीठाधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि गणतंत्र दिवस का समारोह श्री सिद्धदाता आश्रम में जोरशोर के साथ मनाया जाता है। आश्रम परिसर में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों एवं आश्रम संचालन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका सफल आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य आश्रम में आने वाले भक्तों को देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्ति का संदेश देना होता है। उन्होंने सभी से आहवान किया कि वह अपने राष्ट्रधर्म पर अडिग रहें, मानव धर्म को अपनाएं और जीवन में आगे बढ़ते हुए यह याद रखें कि हम भारतीय परंपरा को मानने वाले लोग हैं और हमें समस्त पृथ्वी को अपना परिवार मानना है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कुमार गुप्ता एवं सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने भी संबोधित किया। स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने कविता, गीत, नाटक, योग आदि के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

 

 

Posted by: | Posted on: January 24, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल की पहल, राष्ट्रीयता का देंगे संदेश अब धर्म पताकाओं के साथ फहरेगा तिरंगा

चंडीगढ़, Vinod Vaishnav । इस बार का गणतंत्र दिवस खास होने वाला है। राज्य में यह पहला मौका होगा जब गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के धाॢमक, साामजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता नज़र आएगा। राज्य के मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों ही नहीं गिरजाघरों पर भी धर्मगुरुओं की मदद से तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी शुरूआत कर रहे हैं राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल।वे खुद बेशक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सिरसा में ध्वजारोहण करेंगे लेकिन उन्होंने फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित कई जिलों में इस आयोजन की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध के बीच विपुल गोयल ने कहा, सम्प्रदाय के नाम पर किसी भी तरह का दंगा और तोडफ़ोड़ सही नहीं है। विरोध के शांतिपूर्वक कई तरीके हैं। सार्वजनिक व निजी संपत्ति का नुकसान राष्ट्रीय नुकसान है।फरीदाबाद के टाउन पार्क में देश का सबसे बड़ा तिरंगा लगा चुके गोयल ने कहा, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार सहित समाज की तमाम बुराइयों को मिटाने के लिए आम लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया की मुहिम शुरू की है और इसके लिए सभी का राष्ट्रीय होना जरूरी है। गोयल ने कहा, कोई भी धर्म देश से बड़ा नहीं हो सकता। सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा, हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में लोगों को पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी अपने-अपने घरों पर भी तिरंगे लगाने चाहिए। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा, यह उनका खुद का कार्यक्रम है। इससे किसी पार्टी, व्यक्ति विशेष या संघ का कोई लेना-देना नहीं है। एक अन्य सवाल पर गोयल ने कहा, फरीदाबाद में सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों के धर्मगुरु तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं।कार्यक्रम शुरू किए जाने के पीछे के मकसद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, धर्म का प्रचार जहां से होता है अगर वहां तिरंगा लहराएगा तो लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और भी बढ़ेगी। तिरंगा हमें देश के उन शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी लगाते हुए देश को गुलामी की बेडिय़ों से आजाद करवाया। इस मौके पर पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 18, 2018

धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ही गलत काम से डरता है :-मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर ने लोगों का आह्वान किया है कि वह राजनीति में धार्मिक प्रबृति के लोगों को आगे लाएं क्योंकि धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ही गलत काम से डरता है और जब नेता गलत काम से डरेंगें तो समाज में अपने आप सुधार आ जाएगा। श्री गूर्जर ने कहा कि जब जनता सही व धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को आगे करेगी तो समाज से भ्रष्टाचार अपने आप ही समाप्त हो जाएगा। श्री गूर्जर यहां बल्लभगढ की अग्रवाल धर्मशाला मे श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में जहां आत्मबल बढता है वहीं सही व गलत में अंतर करना आम आदमी के लिए आसान हो जाता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट जिस प्रकार से पिछले छह साल से देव गुरु मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित किए हुए है वह इस बात का प्रमाण है कि यह ट्रस्ट लगातार समाज को रोशन करने के काम में लगा है। उन्होंन इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा बनाई जाने वाली डिस्पेंशरी के लिए अपने मंत्रीकोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री शिव चरण लाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप भाटिया, निगम की वार्ड नम्बर की पार्षद सपना डागर, वार्ड 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड, युवा भाजपा नेता मुकेश डागर, वार्ड नम्बर 38 से बुद्धा सैनी, वार्ड नम्बर चालीस से राकेश गूर्जर्र, नगर निगम पानीपत के अधिक्षक अभियंता सतीस कुमार अग्रवाल, युवा उद्योगपति योगेश गुप्ता, लोहा व्यापारी राम स्वरुप प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि अग्रवाल धर्मशाला में गत 12 जनवरी से संगीतमय शिव महापुराण का आयोजन चल रहा है, जिसमें वृदंावन के परम संत कृष्णा स्वामी जी महाराज अपने मुखारवृंद से श्री शिव महापुराण कथा का वर्णन कर रहे हैं। उन्होंने शिव के हुनुमान अवतार की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार से पवनपुत्र हनुमान के रुप में शिव जी ने अवतार लिया। उन्होंने बताया कि हर इच्छा हर किसी की कभी पूरी नहीं होती, रावण भी चार इच्छाएं पूरीकरना चाहता था जिसमें सोनें में सुगंध, समुंद्र का पानी मीठा करना, स्वर्ग तक सीढी लगाना तथा आग से धुंआ को समाप्त करना, लेकिन उसकी भी यह सारी इच्छाएं पूरी नहीं हुईं।
इस मौके पर भगवान हुनुमान की सुंदर झांकी देख सभी भक्त भाव विभोर हो गया तथा सभी ने भगवान शिव का हनुमान रुप में दर्शन करते हुए उनकी आरती की। इस मौके पर उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए बल्लभगढ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ ऐतिहासिक नगरी है लेकिन इस आयेाजन ने इस धरती को धार्मिक बना दिया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर का संस्था द्वारा बनाई जा रही डिस्पेंशरी के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री इस क्षेत्र के विकास के लिए अति गंभीर रहते हैं। प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री शिव चरण लाल शर्मा ने कहा कि वह हर साल इस कथा को सूनने आते हैं उनको जितना आनंद यहां पर मिलता है उतना कहीं पर नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि कृष्णा स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से कथा और अधिक रौचक हो जाती है। पूर्व मंत्री ने इस तरह के आयोजनों को समय की जरुरत कररा दिया। इस मौके पर इस आयेाजन की तारीफ करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयेाजन आज के समय में जब लूटपाट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ रहीं है और जरुरी हो जाता है।उन्होंने कहा कि हम सभी को श्री देब गुुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट की इस काम के लिए प्रशंसा करनी चाहिए।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए हरियाणा राज्य खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने कहा कि आज समाज की जरुरत पर यह सही निशाना है, उन्होंने कहा कि कृष्णा स्वामी जी महाराज जिस प्रकार से इस आयेाजन में शिव महापुराण का सरल भाषा में ज्ञान लोगो को दे रहे हैं यह इस बात का प्रमाण है कि यहां पर सही मायने में धर्म वर्षा हो रही है। दीप भाटिया ने कहा कि आज समाज को कृष्ण स्वामी महाराज के प्रबचनो की सबसे अधिक जरुरत है। इस मौके पर बोलते हुए निगम के वार्ड नम्बर एक की पार्षद सपना डागर व 39 के पार्षद हरप्रसाद गौड ने कहा कि इस तरह के आयेाजनों से समाज निर्माण का काम होता है।
कार्यक्रम के इस दिन के समापन पर ट्रस्ट के संरक्षक महावीर प्रसाद कंसल गुरु जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा बताया कथा का समापन रविवार को विशाल यज्ञ के आयोजन के साथ होगा, उन्होंने कहा कि संस्था राम कथा के बाद शिव महापुराण का आयोजन ही इस कारण से किया जा रहा है कि समाज को सही दिशा मिल सके। इस मौके पर समाज सेवी राधेश्याम गर्ग, नरेश अग्रवाल, गिर्राज प्रसाद महावीर प्रसाद फतेहपुर बाले, धौजिया संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग, श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित गुप्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे।