आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 18, 2018

पापाचार बढ़ने और नैतिक पतन होने पर ही प्रभु अवतार लेते हैं : आचार्य दिनकर 

बल्लभगढ़,Vinod vaishnav । श्री श्याम मंदिर (आदर्श नगर-मलेरना रोड) के प्रांगण में चल रहे श्रीमद भागवत के पांचवे दिन आज श्आचार्य श्री दिनकर ने कृष्ण जमोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आदर्श कॉलोनी के भक्तगणों एवं माता बहनों ने नबढ़चढ कर भाग लिया। मांगलिक भजनों के साथ सबने एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दी। कथा व्यास डॉ. ठाकुरदास दिनकर ने पूतनावध,त्रिणावर्त, शकटासुर, अघासुर, धेनुकासुर और प्रलम्बासुर आदि दैत्यों के वध की कथाओं के माध्यम से बताया।  श्री व्यास ने बताया कि यह सभी पात्र मानव जीवन के दोषो के प्रतीक हैं।  पूतना  अपवित्रता का, अघासुर पाप का, धेनुकासुर अज्ञान का, कालिया नाग वासना और प्रदूषण का प्रतीक हैं जिन्हें अपने शरीर के अंदर हमें मारना चाहिए। द्धापर युग में पापाचार व नैतिक पतन होने पर धर्म की स्थापना के लिए कृष्णावतार हुआ।

कथा व्यास श्री दिनकर ने भगवान की मनमोहिनी बाललीलाओं का बड़ी ही रसमयी वाणी में चित्रण किया। आचार जी ने कहा की जैसे मां यशोदा और गोपियों ने भगवान की बाल लीलाओं में रीझ-खीझ व नटखट क्रीड़ाओं में आनंद व सुखानुभूति पायी थी। वैसे ही हमें किसी का भी बच्चा है उसमें बालरूप प्रभु की बांकी झांकी देखनी चाहिए। चीर-हरण प्रसंग की आध्यात्मिक व्याख्या करते हुए बताया कि श्री कृष्ण ब्रह्मा हैं, गोपी जीवात्मा हैं अपरा और परा प्रकृति गोपी जीव के दो वस्त्र हैं।  माया की निवृति ही चीर हरण है। उक्त कथा ज्ञान यज्ञ में गोवर्धन महोत्सव भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। गिरिराज गोवर्धन के माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान गिरिराज साक्षात गोवर्धन नाथ श्री कृष्ण ही हैं।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

ऑनलाइन हुई पतंजलि, कारोबार 10 गुना करने का लक्ष्य, आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी

नई दिल्ली Vinod Vaishnav : रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही योग गुरु बाबा रामदेव के संरक्षण वाली कंपनी पतंजलि ने मंगलवार को एक साथ आठ बड़े ई-रिटेलरों के साथ साझेदारी की घोषणा की और कहा कि उसका लक्ष्य तीन साल में कारोबार 10 गुना कर एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है।  बाबा रामदेव ने पतंजलि के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण, पेटीएम मॉल, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, गोफर्स, अमेजन, नेटमेड्स, 1एमजी और शॉपक्लूज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी पतंजलि का कारोबार 10 हजार करोड़ रुपए का है। इसे दो-तीन साल में 50 हजार से एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर परीक्षण के दौरान रोजाना 10 लाख ऑर्डर आ रहे थे। अगले एक साल में दो हजार करोड़ सालाना ऑर्डर का लक्ष्य है। साथ ही विदेशों में भी अपनी पैठ बढ़ाते हुए पांच से दस साल में कम से कम 10 से 20 देशों में अग्रणी एफएमसीजी कंपनी बनना है।बाबा रामदेव ने कहा कि ऑनलाइन के साथ पारंपरिक स्टोर एवं वितरण का नेटवर्क भी बढ़ाया जाएगा। अभी 15 से 20 लाख स्टोर हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर एक साल में 50 लाख करने का लक्ष्य है। आने वाले समय में पतंजलि को कानूनी रूप से गैर-मुनाफा कंपनी बना दिया जाएगा और इसका पूरा लाभ परमार्थ में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 50 साल का मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत इस दौरान एक लाख करोड़ रुपए स्वास्थ्य, शिक्षा, गौ सेवा और गांवों के विकास जैसे परमार्थ कार्यों में लगाने का लक्ष्य है। कंपनी अब तक11 हजार करोड़ रुपए इन कार्यों में लगा चुकी है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के साथ यह समझौता किया गया है कि वे पतंजलि के उत्पाद अधिकतम खुदरा मूल्यों से कम पर नहीं बेचेंगे। इस मौके पर पेटीएम मॉल के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, बिग बास्केट के संस्थापक हरि मेनन, फ्लिपकार्ट के अध्यक्ष कल्याण कृष्णमूर्ति, ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार, अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, नेटमेड्स के संस्थापक प्रदीप दाढ़ा, 1एमजी के सह-संस्थापक गौरव अग्रवाल, शॉपक्लूज के उपाध्यक्ष (परिचालन एवं रणनीतिक साझेदारी) विशाल शर्मा, एचडीएफसी बैंक की शाखा बैंकिंग, ई-कॉमर्स और सरकारी कारोबार की प्रमुख स्मिता भगत और पेटीएम मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को लेकर बैठक

फरीदाबाद Vinod Vaishnav /Brajesh Bhodriya|  आगामी दो से 18 फरवरी, 2017 तक सूरज कुंड मेला परिसर की खूबसूरत वादियों में आयोजित किए जाने वाले 32 वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला- 2018 से जुड़े सभी प्रकार के अवश्य प्रबंध एवं तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थानीय मैगपाई टूरिस्ट कॉन्पलेक्स के सभागार कक्ष मे हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में जिला के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो के अलावा फरीदाबाद मंडलायुक्त डॉ जी अनुपमा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे । श्रीवर्धन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैलेंडर में स्थान हासिल करके अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है ।इस बार इस के लिए उत्तर प्रदेश थीम स्टेट रखा गया है जबकि करीगिस्थान प्रमुख पार्टनर देश की भूमिका में रहेगा । राष्ट्रीय बजट पेश होने की वजह से इस बार मेले का आयोजन एक की बजाय 2 फरवरी से शुरू किया जाएगा ताकि शुरू के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आ सकें। मेले की टिकटें ऑनलाइन सिस्टम के अलावा प्रमुख मॉल्स, मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, हुडा सहित अन्य सभी विभागों व एजेंसियो  को मेले से संबंधित अपनी अपनी तैयारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने वाले आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रबंध निदेशक समीर पाल सरो ने कहा कि मेले में भाग लेने के लिए आने वाले हस्तशिल्पियों के साथ साथ मेला पर्यटकों के लिए चाक – चौबंद सुरक्षा की जाएगी । इसके अंतर्गत पुलिस कंट्रोल रूम को सभी प्रकार के आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में लगाए जाएंगे। अधिकाश  सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले की चौपाल पर ही आयोजित किए जायँगे। जिनमें देशी – विदेशी कलाकार अपनी सांस्कृतिक विरासत की छटा को रंगारंग व आकर्षक झलक में पेश करेंगे। फूड स्टालों का प्रबंध भी स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ किया जाएगा । श्री सरो ने सड़क, बिजली ,पानी, सफाई, दूरभाष, बैंकिंग, मीडिया सेंटर ,अग्निशमन, सौंदर्यकरण, बस सुविधा आदि अन्य सभी प्रकार के प्रबंधों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ,नगर निगम के सयुक्तायुक्त सतबीर मान, अमरदीप सिंह, पर्यटन निगम की सचिव अनीता मलिक, नगर निगम के मुख्य अभियंता डी आर भास्कर ,हुड्डा के अधिक्षण अभियंता सतपाल दहिया , रोडवेज ,उद्योग ,पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा ,खाद्य पूर्ति ,सूचना एवं जनसंपर्क, अग्निशमन ,अग्रणी बैंक सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: January 17, 2018

बलात्कार/दुष्कर्म की घटना को अत्यंत निंदनीय बताया :- मुख्यमंत्री मनोहरलाल

Vinod Vaishnav | हरियाणा में गत दिनों हुई बलात्कार/दुष्कर्म की घटनाओं को अत्यंत निंदनीय बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि इन घटनाओं से वे स्वयं आहत हुए हैं। सरकार तो सख्त कार्यवाही करेगी ही साथ में समाज से भी अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर कार्य किया जाना चाहिए ।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया को उक्त वक्तव्य देते हुए कहा कि हरियाणा में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों के स्थानांतरण किये गए हैं। झांसा के पुलिस केंद्र प्रभारी को बदला गया है। पानीपत जिला में पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है।इस प्रकार की घटनाओं को रोकने करने के लिए पुलिस- तंत्र को पर्याप्त गश्त करने के निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर चिंतित होना स्वाभाविक है। एक बात तो निश्चित तौर पर कहना चाहेंगे कि इस प्रकार की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कम से कम वे स्वयं इस प्रकार की घटनाओं पर कभी  राजनीति नहीं करते। श्री मनोहर लाल ने विपक्षी दलों से भी इस प्रकार की घटनाओं को राजनीति के लपेटे में न लेने की अपील की है। इस प्रकार की घटनाएं आज भी निंदनीय हैं और सदैव निंदनीय ही रहेंगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार डायल हंडर्ड को योजना को प्रारंभ करने के लिए आधारभूत संरचना तैयार कर रही है। इसके अतिरिक्त 1090 सेवा को मजबूत बनाने के लिए टचपैड से हि पुलिस को सूचित करने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें त्वरित कार्यवाही के लिए व्यवस्था शामिल रहेगी। कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आवश्यकतानुसार काउंसलिंग को प्रणाली में शामिल किया  जाएगा। लगातार पैट्रोलिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था शामिल रहेगी। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता सभी को होती है,समाज को भी चिंता होती है।आरोपी को ,अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व त्वरित न्यायिक प्रकिया के लिए विशेष अदालतों की व्यवस्था के लिए कार्य किया गया है। इस प्रकार की घटनाओं के संदर्भ तत्काल कार्यवाही के लिए स्थायी रूप से सख्त निर्देश रहते हैं।

Posted by: | Posted on: January 16, 2018

धर्म प्रचार के लिए कथा सर्वश्रेष्ठ साधन है :-विनोद चौधरी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी ने कहा है कि धर्म प्रचार के लिए कथा सर्वश्रेष्ठ साधन है और इन कथाओं में शिव महापुराण सर्वश्रेष्ठ पुराण है। चौधरी बल्लभगढ की अग्रवाल धर्मशाला में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के मौके पर उपस्थित भक्तों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित भक्तों से आश्वासन लिया कि आज जो भी वह इस कथा में सुन कर जा रहे हैं वह जो भी सुने उसमें से एक बात को जरुर अपने जीवन में उतारें।
कथा में उपस्थित भक्तों को कथा व्यास कृष्णा स्वामी जी महाराज ने गणेश जन्म का प्रसंग सुनाया तथा इस दौरान नारद मुनि की भूमिका से सबको अवगत कराया कि किस प्रकार जब गणेश जी ने मां पार्वती व शिव की प्ररिक्रमा कर ब्राह्मण परिक्रमा का बचन पूरा कर लिया तो शिव भगवान ने उनका विवाह रिद्दी सिद्दी के साथ करा दिया और शुभ व लाभ उनके दो पुत्र पैदा हुए तो नारद मुनि ने इसी मामले को लेकर उनके बडे भाई कार्तिक के जमकर कान भरे। यही कारण था कि कार्तिक भगवान अपने से पहले अपने छोटे भाई गणेश जी के विवाह का समाचार सुन मां बाप से नाराज हो पर्वत पर चले गए थे। इस मौके पर व्यास जी ने विस्तार से यह बताया कि किन किन कारणों से गणेश जी के यह अनेकों नाम पडे। इस मौके पर कृष्णा स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज समय की जरुरत है कि हम शिव चरित्र को समझे व अपने जीवन में ग्रहण करें, क्योंकि शिव वह महिमा है जिन्होंने हमेशा दूसरों के कष्टों को खुद सहने की प्रेरणा दी है।
व्यास जी महाराज ने कहा कि आज हम लगातार माया के पीछे भाग रहे हैं जबकी हमें उस परमपिता परमेश्वर की तरफ भागना चाहिए जो कि सभी को मोक्ष देने वाला है। कृष्णा स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज भगवान शिव व पार्वती के विवाह के बाद किस प्रकार से देवताओं ने खुशियां मनाई वह भी विस्तार से बताईं। इस मौके पर भगवान शिव पार्वती तथा गणेश जी सुंदर झांकियों को देख दर्शक जहां मंत्रमुगध हो गए वहीं व्यास जी द्वारा गणेश जन्म की बधाईयों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य कर अपनी तरफ से गणेश जन्म उत्सब मनाया।
श्री शिव महापुराण के दौरान संस्था ने श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित गुप्ता को भी ट्रस्ट की तरफ से उनके विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री मोहित गुप्ता ने कहा कि वह हर साल राधा अष्ठमी पर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं और वह जानते हैं कि इस तरह का नौ दिवसीय आयोजन कितना बडा होता है, वह इसके लिए श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बधाई देते हैं।
इस मौके पर उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए फरीदाबाद नगर निगम के अधिशासी अभियंता दीपक किंगर ने कहा कि उन्होंने अनेको अनेक आयोजन देखें हैं पर इस प्रकार के आयोजन नहीं देखे। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण सुनने के बाद लोगों का जीवन धन्य हो गया और इसके लिए वह श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के आभारी हैं। इस मौके पर उपस्थित भक्तो ंको सम्बोधित करते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि संस्था जल्द ही चावला कालोनी के मुख्य बाजार में निशुल्क डिस्पेंसरी शुरु करने की योजना पर काम कर रही है इसके लिए मुख्य बाजार के बीचोबीच एक जमीन खरीदी है ताकि वहां पर ट्रस्ट का कार्यालय व निशुल्क डिस्पेंशरी के लिए भवन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पुन्हाने के मोहन भट्टा वालों ने संस्था को 51000 रुपए दान देने की भी घोषणा की है।
उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के संरक्षक श्री महावीर प्रसाद कंसल गुरुजी ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वाधान मे पूर्वी चावला कालोनी स्थित श्री देव गुरु मंदिर में पिछले छह सालों से अखंड ज्योति प्रज्वलित है तथा उन्होंने कहा कि गुरुभक्तों को इस अखंड ज्येाति के दर्शन जरुर करने चाहिएं। इस मौके पर धौजिया संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग ने अपनी तरफ से भगतों को प्रसाद वितरित किया। कथा में बी एस बिल्डटैक के देवेन्द्र सिंगला, गुरुगा्रम से राजेश गोयल, बिजेन्द्र गर्ग, सिंगल रैडीमेड गारमेंटस गांधी कालोनी दिल्ली के राजू सिंगला, नरेश मंगला मालव वाले, प्रमोद गुप्ता जनता होटल, नंद किशोर मंगला, मोहित ग्रुंप के दोनो निदेशक, एम टी सी ग्रुप के निदेशक संदीप मित्तल तथा संरक्षक बंदना मित्तल, सतीस चंद गोयल, देवीदास गोयल, पानीपत नगर निगम के अधिक्षक अभियंता सतीस कुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश मंगला सीकरी वाले, बाबा ट्रैडिंग कम्पनी अनाज मंडी से राकेश गुप्ता, पाली गांव से राजेन्द्र के अतिरिक्त क्षेत्र के सैकडों गणमान्य लोग व नेता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 15, 2018

जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने किया मीटिंग का आयोजन

फरीदाबाद 15 जनवरी। जरूरतमंदों की सहायतार्थ कार्य कर रही सर्व सेवा सुरक्षा समिति ने सेक्टर-23 संजय कालोनी फरीदाबाद स्थित ए.पी. स्कूल में मीटिंग का आयोजन किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने बताया कि समिति जरूरतमंद लोगों को कपड़े देना, बुजुर्गों की सेवा करना, गरीब बच्चों का दाखिला करना, किताबें देना, समय- समय पर गरीबों को भोजन कराना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में हिस्सा लेना, सफाई अभियान चलाना, घरेलू हिंसा, महिलाओं पर हो रहे शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, गरीब कन्याओं की शादी में सहायता करना आदि समाजसेवा से जुड़ें कार्य करती रहती है। वहीं सभा के माध्यम से व काउंसलिंग करके यह समिति समाज को जागरूक करती रहती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद जयवीर खटाना ने अपने विचार रखे और कहा कि वह समिति की हर तरह से मदद करते रहेंगे। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समाजसेवा के कार्य करने के लिए बधाई दी। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने कहा कि हम सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए यही सच्ची देशभक्ति और सेवा है। उन्होंने सभी आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। मिटिंग में सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।
इस मौके पर राजपाल शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विष्णु शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, प्रभुदयाल सीनियर सलाहाकार, वीरेन्द्र सोलंकी हरियाणा यूथ प्रभारी, लक्ष्मी शर्मा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, ऊषा चौहान, लक्ष्मी गुप्ता, पुष्पा बंसल, वीना, कमलेश वर्मा, सरोज, एम.एस. जादौन, एम.पी. सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, जगदीश मारवाड़ी, मानसिंह, एम.पी. चौहान, अमन अग्रवाल, ओमप्रकाश, किरण पाल, शिवदत्त शर्मा, दयानंद आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: January 15, 2018

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी ने किया ‘द टॉकिंग फूड’ कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद Vinod vaishnav । वल्र्ड मोस्ट ट्रांसलेटिड ऑर्थर डा. बिश्वरुप राय चौधरी ने ब्लड प्रेशर एवं शुगर से ग्रस्त मरीजों को हिदायतें देते हुए कहा कि वह जितना हो सके दवाईयों से दूर रहकर अपने खान-पान एवं व्यायाम आदि करके स्वस्थ्य रह सकते है। अधिकतर दवाईयों का सेवन करने से मरीज को दिक्कत होने पर आराम तो मिल जाता है परंतु शरीर को बाद में इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ते है। श्री चौधरी आज रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा सेक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में आयोजित ‘द टॉकिंग फूड’ कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में आयशर स्कूल की प्रिंसिपल रितू कोहली, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह विर्दी, सैक्रेटरी नवीन गुप्ता, पैट्रन अनिल भारद्वाज एवं एके नेहरा उपस्थित थे। इस दौरान डा. बिश्ररुप राय चौधरी ने न्यू साईंस के माध्यम से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं बढ़ते वजन को कम करने के उपाय बताते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादा कैलोरी का भोजन करने व मानसिक तनाव लेने से अक्सर मनुष्य इन बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है इसलिए हमें नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करते हुए संतुलित भोजन करके बढ़ते ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और शुगर जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में उड़ीसा, गया, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कश्मीर, फरीदाबाद सहित अनेकों राज्यों के लोग शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में लोगों द्वारा इन बीमारियों को लेकर पूछे गए सवालों के डा. बिश्ररुप चौधरी ने जवाब देते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के गुर भी बताए।

 

Posted by: | Posted on: January 10, 2018

श्री सिद्धदाता आश्रम की ओर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेटे जरूरतमंदों को दिए कंबल

फरीदाबाद Vinod Vaishnav।सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम ने जिला पुलिस के सहयोग से रात को खुले में लेटे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। आश्रम के सेवादारों एवं पुलिस के जवानों ने ढूंढ ढूंढ कर जरूरतमंदों को कंबल दिए।श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज एवं जिला पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आश्रम सेवादारों और अनखीर पुलिस चौकी के जवानों ने रात में लोगों को कंबल बांटे। टीम ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफॉर्म और बरामदे में ठिठुर रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए और उनकी सलामती की प्रार्थना की। यहां सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान करने के बाद टीम ने बस अड्डानीलम चौक व फ्लाईओवर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले में लेटने को मजबूर लोगों को ढूंढा और उन्हें कंबल प्रदान किए। टीम ने बडख़ल चौक से आश्रम की ओर आने वाले रास्ते पर भी लोगों को कंबल दिए।इस दौरान पुलिस चौकी अनखीर के पुलिसकर्मियों के साथ साथ आश्रम की ओर से सतपाल शर्मापवन शर्मा व नितिन मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: January 9, 2018

युवा आगाज ने वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दिनेश कुमार को सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । युवा आगाज ने फरीदाबाद,पलवल और मेवात के सभी सरकारी एवं प्राईवेट कॉलेजों को एमडी यूनिवर्सिटी से हटा कर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के साथ जोडऩे की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न कॉलेजों के छात्र भी मौजूद थे। कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है। श्री कुमार ने युवा आगाज संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण मांग को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के समक्ष जरूर रखेंगे। वाईएमसीए यूनिवर्सिटी का विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में फरीदाबाद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी कार्यालय पर कुलपति प्रो दिनेश कुमार को युवा आगाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। संगठन संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि उनकी संस्था उक्त मांग को लेकर चलाई जा रही मुहिम को जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। श्री पंवार ने बताया कि संगठन जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने के बाद अब शिक्षाविदों को ज्ञापन सौंप रहा है ताकि सभी के सामूहिक प्रयास से इस अति महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। फरीदाबाद, पलवल, मेवात के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों को एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक से हटाकर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से संबद्ध करने से एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक आने जाने से छात्रों और अभिभावकों को निजात मिलेगी। इस अवसर पर जसवंत पंवार, छात्र नेता अजय डागर, रवि, पवन, मनीष, मनोज, गिर्राज, सुनील, सौरव, महेश, प्रवीण, सिद्धार्थ और गौरव मौजूद थेे।
Posted by: | Posted on: January 9, 2018

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के सदस्य

फरीदाबाद Vinod Vaishnav ।रोटरी क्लब ऑफ  फरीदाबाद ग्रेस के सदस्यों की बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित डिलाइट ग्रैंड में आयोजित की गई। इसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। नए साल में सभी सदस्य एक साथ इक_े हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीत संगीत पर सदस्यों ने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताए। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती की। सभी सदस्यों का उत्साह देखते बन रहा था। गीत-संगीत के माध्यम से सभी ने अपने नृत्य कौशल का परिचय दिया। ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि नए साल में सामाजिक कार्यों को और अधिक गति प्रदान की जाएगी। सभी सदस्यों के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य सामाजिक कार्यों में फरीदाबाद ग्रेस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 2018 में जो तय प्रोजेक्ट हैं। उसे मजबूती से धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों ने सकारात्मक कार्य में इसी तरह भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, वी एस चौधरी, संजीव ग्रोवर, पंकज जैन, रवि गर्ग, भव्या तायल, ओपी कंबोज, वी के गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल सीए, कपिल गर्ग, हंस आहूजा, अलाका चौधरी, मंजू चौधरी, वीणा गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता और सोनाली चौधरी आदि &0 परिवार सदस्य उपस्थित थे।