आध्यत्म

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 8, 2020

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी

फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था।
शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही।
 केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं आदिवासी भारत देश के वो मूल निवासी हैं, जो हजारों सालों से यहां रहते हुए माटी की प्राकृतिक खुशबू व राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविध संस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 8, 2020

समाजसेवी पवन शर्मा ने गांव सरमथला में 350 बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ा कर सम्मान किया

सोहना(विनोद वैष्णव )| समाजसेवी पवन शर्मा ने आज मुरारीलाल कृषि फार्म गांव सरमथला में 350 बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ा कर सम्मान किया | आयोजक पवन शर्मा ने बताया की कई वर्षो से इसी तरह हमारा परिवार एवं समाज गरीब एवं जरुरतमंदो की मदद करते आ रहे है और मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है और में समाज के सभी वर्गो से अनुरोध ही करूँगा आप सभी किसी न किसी रूप में करें उन्होने कहा की मेरे लिए समाज सेवा से बडकर कोइ फ़ल मीठा व सुखदायक नहीं है | मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है | इस मोके पर मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के लीगल एडवाइजर डॉ समसुद्दीन ,पवन पिलानिया , सोहना विधायक के भाई राजीव छोकर,युवा महिला डिम्पल उद्योगपति ,महावीर सैनी ,दयाराम सैनी ,पंडित कृष्ण , होराम ,,ब्रिजू सैनी ,मंगल सिंह आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: January 2, 2020

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 की की तरफ से एक शाम भोले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया :-एचके बत्रा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।जय शंकर जय शिव सेवा मंडल और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 की ओर से हर बार की तरह इस बार भी नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी को एक शाम भोले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया ।भजन संध्या में फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एचके बत्रा , पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी , पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा व सत्यजीत बेदी , मनोहर पुण्यानी व हेमंत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भजन सुने और माँ केदरबार में माथा टेका। इस भजन संध्या में मुम्बई के मशहूर सिंगर हरीश ग्वाला ने अपनी मधुर वाणी से भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।संस्था की और से आलोक कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मार्किट के सभी दुकानदारो और शहर के लोगों ने इस भक्तिमय कार्यक्रम में भाग लिया । संस्था के आलोक कुमार ने बताया कि नववर्ष की बेला पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है मार्किट के सभी लोगो के परिवार में खुशहाली रहे। शहर उन्नति करे । ऐसी कामना करते हुए हर वर्ष एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में रमेश मदान, वीरेंद्र चंदा, राकेश मार्या, हेमंत कुमार,उमेश कोचर, अशोक ठकराल,मदन गुलाटी,अमित पाल सहित अनेक लोगों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया ।

Posted by: | Posted on: December 23, 2019

भव्य शोभायात्रा के साथ पांचवे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ :-विनोद भाटी समाजसेवी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मन्दिर के तत्वाधान में रामलीला मैदान आर्य समाज मन्दिर, सैक्टर-19 फरीदाबाद में पांचवे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भव्य कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ। वृन्दावन से पधारे विष्णु कौशिक महाराज के मुखारविन्द से कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस के अवसर पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने कलश उठा कर राधा नाम सिमरन करते हुए श्री शीतला माता मन्दिर से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए परिक्रमा की । कथा की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भागवत परिवार के सदस्य मुकेश बंसल ने बताया कि कथा का आयोजन 22 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर 2019 तक होगा। जिसमें शोभायात्रा से लेकर भगवान के विभिन्न रूपों का वर्णन व्यास जी के मुखारविन्द द्वारा किया जाएगा। मथुरा एवं वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा भव्य झांकियां एवं सुन्दर भजनों का आयोजन कथा के दौरान किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा। 29 दिसम्बर 2019 रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आज की शोभा यात्रा के इस अवसर पर मुकेश बंसल, विनोद भाटी समाजसेवी, महेश शर्मा, ईतवारी लाल, पं0 दिलीप कुमार शास्त्री, हरिकिशन चौहान, राकेश माहौर, बलराज माहौर, करण, विशाल, बिजेन्द्र, हरीश आदि भागवत सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: December 18, 2019

श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने नये हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)|श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा फरीदाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी नियुक्त किए गए यह कार्यक्रम सेक्टर 12 स्थित सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली के दफ्तर में आयोजित किया गया, श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा सुरेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षण नियुक्त किया गया ,पंकज अरोड़ा को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष,दिनेश भारद्वाज को महासचिव फरीदाबाद,संजीव कुशवाहा को मीडिया प्रभारी और मोहित शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया इस अवसर पर इन पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर नियुक्ति पत्र सौंपा गया इस मौके पर महंत श्री लक्ष्मी नारायण, महाराज डॉ आचार्य संतोष, महाराज,राधा कृष्ण महाराज वृंदावन वाले, पंडित योगेश पचौरी आगरा से, पंडित अरुण तिवारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, विभिन्न क्षैत्रो से आए संत मुनियों ने अपने-अपने विचार रखें,उन्होने कहा कि हमेशा से धर्म की रक्षा ओर धर्म का पालन करना चाहिए क्योंकि धर्म जोड़ता है तोड़ता नही,वंही राष्ट्रीय संरक्षण सुरेन्द्र शर्मा (बबली) ने कहा कि श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट ने जो जिम्मेदारी दी है वह उसे ईमानदारी से निभाएगें और वंही सभी पदाधिकारियों ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सभी धर्म की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य और धर्म का पालन करेंगे

Posted by: | Posted on: December 12, 2019

15 दिसंबर को ईको फेस्ट का आयोजन किया जायेगा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इको क्लब एवं फरीदाबाद एक्शन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान एवं इंडियन ऑयल, वीएल इंजीनियर के सहयोग से आज एनआईटी थित गोल्फ क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। ईको क्लब की अध्यक्ष पूजा बहल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि, 15 दिसंबर, रविवार को ईको फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह ईको फेस्ट फरीदाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, प्लॉट नं. 289 (दुर्गा पूजा साइट) पर आयोजित होगा। इस फेस्ट में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘अर्थ सेवियर फाउंडेशन’ के संस्थापक रवि कालरा रहेंगे। ईको क्लब का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों को प्रकृति से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। फेस्ट में घरों से निकलने वाले कूड़े को कैसे कम किया जाए और व्यक्तिगत स्तर पर कैसे शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया जा सकता है इस बात को मनोरंजनात्मक तरीके से समझाया जायेगा।

ईको क्लब की प्रेजिडेंट पूजा बहल ने बताया कि, इस फेस्ट में सभी ईको फ्रेंडली स्टॉल्स लगाए जायेंगे। आपको बता दें कि, इस फेस्ट में ग्रहणी महिलाओं को भी मौका दिया जा रहा है, कि वे अपने पर्यावरण को बचाने के लिए जो भी योगदान दे सकती हैं, उन सुझाावों को सभी के साथ सांझा करें। फेस्ट में सांस्कृतिक गतिविधियां भी होगी, जिसमे नुक्कड़ नाटक, नृत्य व अन्य माध्यमों से पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित किया जायेगा।

ईको क्लब का गठन सितम्बर 2014 में हुआ और इस क्लब को शुरू इसलिए करना पड़ा क्योंकि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर, सडकों पर पानी जमा होना, पॉलिथीन का अत्यधिक उपयोग, जैसे कई बड़े कारण रहे हैं। ईको क्लब अब तक लगभग 400 स्वस्थ पेड़ लगा चुकी है व् समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कैम्पेन करती रहती हैं। बच्चों को पर्यावरण शुद्धि के लिए वर्कशॉप के जरिये जागरूक करने का काम करती है। यह संस्था स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को कूड़ा निस्तारण के तरीकों से अवगत कराती हैं। वहीं ईको फेस्ट को सफल बनाने के लिए एनसीआर इंफोटेनमेंट, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ट्यूलिप्स, वैल्यू होम्स ग्रुप, ऊर्जा अनलिमिटेड, हरित धारा, मैक्स एक्सचेंज, बायो ऐस, प्राइम हॉस्पिटल एंड ऑर्थो सेंटर आदि कई संस्थाएं मदद कर रही हैं।

ईको क्लब निम्नलिखित मुद्दों पर काम कर रही हैं :-

  • अधिक से अधिक पेड़ लगाना (पौधारोपण)
  • गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करना

प्रेस वार्ता के दौरान ईको क्लब की अध्यक्ष पूजा बहल, उपाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, सचिव नीता गुप्ता, उप-सचिव सोनाली सरश्वत, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, आईटी व् मीडिया हेड पल्लवी सचन एवं मार्गदर्शक चमन कौल, फरीदाबाद एक्शन ग्रुप से सचिव उजल कुमार जैन एवं वीमेन एंड चाइल्ड कोऑर्डिनेटर पूजा गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ट्यूलिप्स की अध्यक्ष प्रियंका मदान, डीपीएस से मोना बक्शी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 7, 2019

डॉ अर्चना भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “वह आसमां मुझे दो” नामक पुस्तक का विमोचन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|डीएवी शताब्दी कॉलेज में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ अर्चना भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “वह आसमां मुझे दो” नामक पुस्तक का विमोचन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने निवास स्थान पर किया। इस किताब के प्रकाशक अनामिका है। यह किताब महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इसमें लेखिका डॉ अर्चना भाटिया के द्वारा बेहद बारीकी से महिलाओं के विभिन्न भूमिकाओं को सवेंदनशीलता के साथ दर्शाया गया है। यह किताब कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद जैसे कई विषयों को उजागर करती है।

उन्हें दो बार फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेशन से शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने विषय सांख्यिकी में कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने पांच बार इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। यह किताब उनकी साहित्यिक रूचि को दर्शाती है। इससे पहले उन्होंने अपनी कविताएं प्रकाशित की है। उनका मानना है कि यह सदी महिला वर्ग के समक्ष एक चुनौती है। इस पुस्तक को उप राष्ट्रपति ने भी प्रशंसा पत्र दिया है।

Posted by: | Posted on: November 30, 2019

लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

Posted by: | Posted on: November 27, 2019

श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा पौधा वितरण शिविर का हुआ आयोजन

हसनपुर पलवल (मुकेश वशिष्ट)| श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने कल्पना चावला सिटी पार्क बल्लभगढ़ में पौधा वितरण शिविर लगा कर प्रातःकालीन भ्रमण करने आये हुये लोगो को पौधे वितरित किये। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि पौधे लगा कर वातावरण को शुद्ध करना चाहिये। हम जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायेंगे उससे हम बीमारियों को दूर भगा सकते है और कहा कि ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक कार्य मे अपना योगदान देता रहता है और ट्रस्ट द्वारा चेकअप शिविर,रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है।इस अवसर पर इस कार्य मे उनके साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी दिनेश देशवाल, अमित मित्तल, नीरज सिंगला, दीपक ठाकुर, अमित गोयल, संजीव त्यागी, अनिल वशिष्ठ आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: November 23, 2019

फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |