व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 10, 2018

डिज़ाइनर दुपट्टों का फैशन हुआ पॉपुलर

डिज़ाइनर दुपट्टों का फैशन हुआ पॉपुलर, देखें प्लेन सूट के साथ कैसा दुपट्टा लगेगा बेस्ट ,इन दिनों मार्केट में दुपट्टों का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। किसी भी प्लेन सूट के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा पहना जा सकता है। अगर आप पुराने सूट में नया लुक चाहती हैं तो एक डिज़ाइनर दुपट्टा अपने वॉर्डरोब मेें रखें ये आपको हर बार किसी भी इवेंट पर बाहर जाने में मदद करेगा। खास रिपोर्ट सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी के साथ —

1 पटोला सिल्क दुपट्टा
पटोला सिल्का जितना खुबसूरत दिखता है उतना ही कीमती भी होता है। फैशन डिज़ाइनर गौरांग के फैशन शो में आपको पटोला सिल्क के दुपट्टों के साथ मॉडल्स जरुर रैम्प पर नज़र आएंगी। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस किरन खेर को पटोला सिल्क की फैन हैं। तो आप भी इस तरह के एक पटोला सिल्क दुपट्टे को अपने वॉर्डरोब में रखें जिसे आप लहंगे या सूट किसी के साथ भी कैरी कर सकें।

2 कश्मीरी दुपट्टा
कश्मीरी फैशन की बात होती है तो लोग सिर्फ पश्मीना शॉल और सूट के बारे में सोचते हैं लेकिन कश्मीरी कारीगरी वाले दुपट्टे कश्मीरी पश्मीना शॉल से भी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। इसे आप किसी भी सूट के साथ पहनकर जा सकती हैं। खासकर प्लेन सूट के साथ इस तरह के दुपट्टे काफी खूबसूरत दिखते हैं।

3 कलमकारी इक्कत का दुपट्टा
कलमकारी के दुपट्टे यानि प्रिंट जिसका कोई जवाब नहीं और जब कलमकारी को इक्कत डिज़ाइन के साथ तैयार किया जाता है तो फिर आप इस दुपट्टे की कीमत को इसकी खूबसूरती के साथ कम्पेयर कर ही नहीं सकते। ये एक दुपट्टा ही आपके पूरे लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। आपने कैसा भी सूट क्यों ना पहना हो लेकिन ऐसा एक दुपट्टा जब आप ओढ़ेंगी तो आपका लुक ही बदल जाएगा।

4 ब्रोकेट का दुपट्टा
ब्रोकेट के साथ सूट, साड़ी और लहंगा तो सबके पास होते ही हैं। इनकी कीमत इतना ज्यादा होती है कि लड़कियां अकसर अपनी शादी के समय ही ब्रोकेट खरीदती हैं। अगर आपके पास एक ब्रोकेट का दुपट्टा है तो फिर आपको महंगे सूट या लहंगा लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये एक दुपट्टा ही आपके लुक को कम्पलीट कर देगा।

5 बांधनी का दुपट्टा
बांधनी के दुपट्टे आपको राजस्थान और गुजरात में देखने को मिलेंगें। अगर आप सिल्क का एक बांधनी दुपट्टा अपनी अलमारी में रखेंगी तो फिर आपको दूसरे किसी दुपट्टे को ओढ़ने का मन नहीं करेगा। बांधनी का सिंपल सा दुपट्टा भी रॉयल लुक देता है।

6 सिल्क का दुपट्टा
अगर आपके पास सिल्क का सूट या साड़ी नहीं है और आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती तो एक सिल्क का दुपट्टा जरुर ले लें। ये आपके बजट में भी आ जाएगा और इसे आप कभी भी कहीं भी ओढ़कर जा सकती हैं। सिल्का का दुपट्टा आप किसी भी उम्र में ओढ़ सकती हैं ये आपको एलीगेंट लुक देता है।डिज़ाइनर दुपट्टों का फैशन हुआ पॉपुलर, देखें प्लेन सूट के साथ कैसा दुपट्टा लगेगा बेस्ट ,इन दिनों मार्केट में दुपट्टों का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है। किसी भी प्लेन सूट के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा पहना जा सकता है। अगर आप पुराने सूट में नया लुक चाहती हैं तो एक डिज़ाइनर दुपट्टा अपने वॉर्डरोब मेें रखें ये आपको हर बार किसी भी इवेंट पर बाहर जाने में मदद करेगा

7 फुल्कारी का दुपट्टा
फुल्कारी का दुपट्टा आपको पंजाबी लुक देता है। ये कारीगरी पंजाब में देखी जा सकती है। फुल्कारी का सिर्फ दुपट्टा ही नहीं आता बल्कि इसकी साड़ी, सूट, पैंट, जुत्तियां आपको कई ऑपशन मिलेंगे। फुल्कारी का दुपट्टा इतना खुबसूरत होता है कि आप जब इसे पहनकर बाहर निकलती हैं तो लोगों की नज़र आप पर जरुर जाती है। इसे आप ऑफिस में या किसी पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं। ये ऑल टाइम परफेक्ट दुपट्टा होता है जो आपको एलीगेंट लुक देता है।

Posted by: | Posted on: September 10, 2018

मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है

हर लड़की आइलाइनर लगाती है। मेकअप करते समय अगर आइलाइनर की शेप बिगड़ जाए तो आपका सारा आइ मेकअप बिगड़ जाता है। लेकिन आप भी क्या सिर्फ अपने पलकों के ऊपर आइलाइनर की एक लाइन से शेप बनाकर खुश हो जाती है या फिर इस तरह से आइलाइनर लगाते लगाते अब आप बोर हो चुकी हैं। तो आप ये वीडियो देखिये इसमें लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे आइलाइनर लगाने सीखाए गए हैं।

लिपस्टिक आईलाइनर

लिक्विड लिप्सटिक को मेकअप ब्रश में पर लगाएं और फिर उससे अपनी आंखों पर आईलाइनर की तरह लगाएं। उसके बाद आप ब्लैक कलर के आइलाइनर से हाइलाइट करें। इस वीडियो में लगाने की सही तरीका भी सीखाया गया है। आप जो भी लिपस्टिक लगाने वाली हैं आप उसके मैचिंग का आईलाइनर उसी लिक्विड लिपस्टिक से लगा सकती हैं।ये आईलाइनर हुडेड आई लुक के लिए परफेक्ट है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आपको एक्सटेंडेड एरिया पर पहले कैसे आईलाइनर को लगाना है और फिर उसके बाद पूरी आई पर कैसे परफेक्ट शेप में आईलाइनर को लगाना है।

ग्राफिक कट-क्रीज़
अगर आपको ड्रेमेटिक लुक चाहिए तो आप पहले विंग्ड आईलाइनर लगाएं और फिर आंखों के ऊपर से जहां से पलक नीचे की तरफ झुकती है वहां पर भी ब्लैक आईलाइनर से एक लाइन बना लें फिर आप उस बीच मेकअप कर लें। लिपस्टिक लगाते ही आपका लुक कम्पलीट हो जाएगा।

इस तरह का आईलाइनर लगाकर आप अगर किसी पार्टी में जाएंगी तो आपका लुक परफेक्ट लुक लगेगा और लोग आपके लेटेस्ट मेकअप स्टाइल को जरुर फोलो करना चाहेंगे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

एस्क्लुसिव 2018 में एस्कॉर्ट्स ने श्स्वचालित कृषि समाधानोंश् के साथ लॉन्च किया भारत का प्रथम ऑटोमेटेड कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) | एस्कॉर्ट्स के वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म ष्एस्क्लुसिव 2018 भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने भारत का प्रथम ऑटोमेटेड कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर लॉन्च करते हुए अपने विशिष्ट स्वचालित कृषि समाधानों की घोषणा की। यह नए 22 ट्रैक्टर गुणवत्तापूर्ण कृषि प्रक्रियाओं के लिए आधुनिक डिजिटल वाहन तकनीकों की शक्ति से लैस है। इसके लिए एस्कॉर्ट्स ने सात दिग्गज तकनीकी कंपनियों Microsoft, Reliance Jio, Trimble, Samvardhana Motherson Group, WABCO, AVL एवं BOSCH से हाथ मिलाया है। इन साझेदारियों के जरिये विभिन्न फार्म मशीनें विकसित की जाएंगीए जिनमें इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशनए ऑटोनोमस एप्लिकेशंसए रिमोट वेहिकल मैनेजमेंटए डेटा आधारित सॉइल एवं क्रॉप मैनेजमेंट और सेंसर से संचालित होने वाले कृषि एप्लिकेशन्स का समावेश होगा।
भारतीय कृषि प्रक्रियाओं के लिए व्यापक मशीनीकरण और सूक्ष्म समाधानों की ज़रूरत है। इनके जरिये फसल पैदावार और किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। किसानों को बेहतर पैदावार और आमदनी बढ़ाने के साथ ही मिट्टी की गुणवत्ताए बीजए जल प्रबंधन से जुड़ी विशेषज्ञ जानकारियां प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक तकनीकी समाधान एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ज़रूरत है। इसी उद्देश्य के साथ एस्कॉर्ट्स ने विभिन्न दिग्गज कंपनियों के साथ भागीदारी की है। इनमें AVL के साथ इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन तकनीक के लिए और ट्रिम्बल के साथ सेंसरए कंट्रोलए जलस्तर प्रबंधन प्रणाली और ऑटोनोमस ई.स्टीयरिंग हेतु भागीदारी हुई है। वहींए संवर्धना मदरसन ग्रुप के साथ स्मार्ट इंटरफेस केबिन एवं केयर प्लस दृ रियल टाइम सर्विस के लिए एक टू.वे वॉइस इंटरफेस के लिए हाथ मिलाया है। इसके अलावा WABCO के साथ वेहिकल कंट्रोल तथा ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के लिए भागीदारी की है। अगली भागीदारी माइक्रोसॉफ्ट के साथ उनकी क्लाउड एवं आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी के लिए हुई हैए जो किसानों को अपने खेतों से अधिक उपज के लिए पूरी जानकारी के साथ फैसले करने में मदद करते हुए उनकी क्षमता बढ़ाएंगे। भविष्य के उत्सर्जन की तैयारियों हेतु BOSCH के साथ मिलकर काम किया जाएगा। वहींए कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ कृषि मशीनरी का जीवनकाल बेहतर बनाने हेतु देश भर से असली स्पेयर पार्ट्स एवं श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने वाले नेटवर्क प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए भी साझेदारी की है।

एस्कॉर्ट्स ने ष्एस्कॉर्ट्स क्रॉप सॉल्युशंसष् के साथ साझा कृषि सेवाओं तथा समाधानों की शुरुआत की हैए जो प्रति इस्तेमाल किराया मॉडल के तहत संपूर्ण अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएंगे। कंपनी ने एक सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में ष्ट्रैक्सीष् शुरु किया हैए जो बड़े कृषि उपकरण मालिकों को अपने उपकरण छोटे एवं वंचित किसानों को किराये पर देने के लिए एक मंच पर लाएगा। इसके अलावाए ष्स्मार्ट पार्ट्सष् की शुरुआत की गई हैए जो किफायती दामों पर असली कलपूर्जे एवं कुशल सेवाओं की पेशकश करेगा। कंपनी की एक अन्य पेशकश ष्डिजिट्रैकष् कृषि संबंधी जानकारियां प्रदान करेगीए वहीं ष्फार्म पावरष् कुशल एवं उत्पादक खेती के लिए आधुनिक प्रक्रियाएं एवं उपकरण उपलब्ध कराएगा।

अपने एस्क्लुसिव प्लेटफॉर्म के माध्यम से एस्कॉर्ट्स ने उच्च क्षमता क्रेनों के लिए तदानो के साथ अपने नए घोषित किये गये संयुक्त उपक्रम के तहत साझा तकनीक का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही भारत की पहली कंपनी बनते हुए उच्च श्रेणी के लोकोमोटिव ब्रेक इलेक्ट्रॉनिक समाधान भी लॉन्च किये।

इस अवसर पर बोलते हुएए एस्कॉर्ट्स लिण् के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा ने कहाए श्एस्क्लुसिव हमारा वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म हैए जहां नए आविष्कार तथा कृषिए कंस्ट्रक्शन और रेलवे सेग्मेंट्स में वैश्विक तकनीकी कंपनियों के साथ क्रांतिकारी समाधान प्रदर्शित किये जाते हैं। पिछले साल हमने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट लॉन्च किया और इस वर्ष हमने स्वचालित कृषि समाधानों के प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इसके लिए 7 रणनीतिक साझेदारियां की गई हैं। इन तकनीकी साझेदारियों के जरिये किसानों को बेहतर आमदनी दिलाने के लिए कृषि प्रक्रियाओं को नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन एस्कॉर्ट्स द्वारा राष्ट्र के विकास एवं समाज में प्रगति लाने के लिए नई तकनीकें विकसित करए उन्हें उपलब्ध कराने की एस्कॉर्ट्स की प्रतिबद्धता दर्शाता है। एस्कॉर्ट्स को Microsoft, Reliance Jio, Samvardhana Motherson Group, Bosch, Trimble, AVL, Tadano एवं WABCO के साथ साझेदारी करते हुए गर्व हैए जिसके तहत हम साथ मिलकर स्वचालित कृषि प्रक्रियाओं एवं स्मार्ट मशीनों के लिए तकनीकों का निर्माण करेंगे।श्

एस्क्लुसिव के बारे में  
एस्क्लुसिव एक वार्षिक इनोवेशन प्लेटफॉर्म हैए जिसका आयोजन एस्कॉर्ट्स द्वारा प्रतिवर्ष 6 सितंबर को किया जाता है। इस मौके पर कंपनी द्वारा कृषिए कंस्ट्रक्शन एवं रेलवे क्षेत्रों में तकनीकी अविष्कारों की घोषणा की जाती है। इसकी शुरुआत 2017 में विश्व के पहले कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च करते हुए की गई थी। इस आयोजन में मीडियाए भारत सहित 63 देशों के घरेलू चैनल एवं सप्लायर पार्टनरए तकनीकी पार्टनरए औद्योगिक प्रतिनिधिए शीर्ष औद्योगिक हस्तियां एवं कंपनी के ग्राहक उपस्थिति होते हैं।
एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनोंए मैटेरियल हैंडलिंगए निर्माण उपकरणोंए रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरणए रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ आशा हुड्डा बनी एचपीजीसीएल की निदेशक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद सेक्टर-46 निवासी आशा हुड्डा को हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास की तरफ से कंपनी के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों को भेजे गए हैं। आशा हुड्डा फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की माता हैं। उनकी नियुक्ति पर जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आभार प्रकट किया है। जब उनसे हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव की फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की अभी वो मुंबई अपने बेटे के पास हुई हे और जल्द कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेंगी

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

हरियाणा पर्यटन दिवस पर पौधरोपण करते हुए डिविज़नल अफसर यू0 एस0 भारद्वाज

हरियाणा पर्यटन दिवस पर पौधरोपण करते हुए डिविज़नल अफसर यू0 एस0 भारद्वाज  ने कहा कि भाग-दौड़ की दुनिया में व्यक्ति इतना व्यस्त हो गया है, उसे अपनी जिदंगी की भी ¨चता नहीं है। यही वजह है कि लोग पेड़ों को काटते तो जा रहे हैं, लेकिन लगा कोई नहीं रहा। वन क्षेत्र कम होने से ही प्रदूषण बढ़ा है। यदि सृष्टि को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। । उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 3 सितंबर तक महल में भोजन करने वालों को 10 फीसद छूट दी जाएगी।

Posted by: | Posted on: August 11, 2018

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक बैठक नगर निगम के आडिटोरियम के पार्क में सम्पन्न हुई

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ  की एक बैठक नगर निगम के आडिटोरियम के पार्क में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सीवर विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजू मंढोतिया ने की। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व संस्थापक राजपाल मेहरोलिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन सतबीर शास्त्री द्वारा किया गया। इस मौके पर सीवर विभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रधान राजू मंढोतिया को बनाया गया वही वरिष्ठ उपप्रधान के पद पर गजन कीर, कोषाध्यक्ष ताराचंद ठेकेदार, विजय हस्तोडिया, राजेश ढिक्याव को एनआईटी जोन का प्रधान चुना गया। रविन्द्र मढोतियो को महासचिव, अजय मंढोतिया को प्रचार सचिव, जोगिन्द्र मेहरोलिया को ओल्ड जोन का प्रधान, अनिल को अािडटर, अशोक को बल्लभगढ जोन का प्रधान नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के संस्थापक राजपाल महेरोलिया ने कहा कि हडताल के समय लगे 350 सफाई कर्मियों को निगम प्रशासन जल्द से जल्द नौकरी पर वापिस नही लिया गया तो नगर निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने को मजबूर होना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहेे।

Posted by: | Posted on: August 10, 2018

गुरुग्राम में सूरजगढ़ शहर के लोगों के लिए शानदार ग्रामीण भारत को जानने.समझने का लाइफटाइम एक्सपीरियंस

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| गुरुग्राम में सूरजगढ़ के बहुप्रतीक्षित श्अर्बन विलेजश् की अवधारणा को लोगों से काफी तारीफ और प्रशंसा मिल रही है। अपनी तरह के रोमांचक और मनोरंजक रिसॉर्ट में से एकए जहां अनोखे गांव की मुलाकात शहरी भारत से होती हैए गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। उद्घाटन समारोह में 15 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में फैले हुए गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की चमकदार आभा ने मेहमानों का स्वागत पूरी गर्मजोशी और शाही मेहमान नवाजी से किया। शानदार विरासत से भरपूर यह गांव अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
श्विलेज इन सिटीश् की ग्रैंड लॉन्चिंग का गुरुग्रामए दिल्ली और नोएडा के निवासियों ने पूरे उत्साह से भरपूर समर्थन किया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षकों की ओर से की गई अनोखी पहल का अनुभव देश भर से यहां आए मेहमानों ने किया। गुड़गांव के दिल और हरियाली से भरपूर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ शहरी लोगोंए पर्यटकों और नई.नई जगहों को खोजने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को शानदार विरासतए पारंपरिक व्यंजनए मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग्रामीण सुंदरताए आकर्षक गार्डन एरियाए सुकून पहुंचानी वाली खुली ताजा हवा और एडवेंचर स्पोटर्स समेत काफी कुछ मुहैया कराता है।
गुड़गांव स्थित सूरजगढ़ की वास्तुकला में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का मिश्रण भारत के असली किलों और गांवों से यहां आने वाले लोगों को रूबरू कराता हैए जिससे परिवार और दोस्तों के साथ यहां बिताया गया छुट्टी का समय और भी मजेदार और शानदार हो जाता है। उद्घाटन समारोह के प्रमुख अंशों में राजस्थान के कलाकारों की ओर से पेश की गई शानदार पारंपरिक कला और ग्रामीण कलाकारों की ओर से हस्तशिल्प के खूबसूरत सजावटी सामान का प्रदर्शन शामिल था। समारोह में मेहमानों को पारंपरिक कला और शिल्प की वस्तुओं पर इन कारीगरों के साथ हाथ आजमाने का जीवन में एक बार मिलने का अवसर भी हासिल हुआ। गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ का आनंददायकए उत्साहजनक और मन को खुशियों से भर देने वाला माहौल परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन का दूसरा नाम बन गया है। शहर की भाग.दौड़ से भरी जिंदगी और खतरनाक प्रदूषण से दूर गुरुग्राम के खूबसूरत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ में केवल कुछ ही मिनटों की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं।
गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ के निदेशक श्री अनिल यादव ने कहाए श्भारत के खूबसूरती से भरपूर गांवों और अपने रंगबिरंगे राष्ट्र के दिल को गुरुग्राम की धरती पर उतारने पर हमें गर्व है। हमारा मकसद तेजी से होते शहरीकरण के इस युग में शांति और सुकून का अहसास कराने वाली ग्रामीण जिंदगी को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। आज जब लोग शांतिपूर्ण ग्रामीण जीवन के अनुभव और आत्मिक संतुष्टि देने वाले सफर में शांत और स्थिर गांवों की तलाश में दूरदराज की जगहों की यात्रा कर रहे हैं। मेट्रो शहरए गुरुग्रामए के बीचोंबीच स्थित सूरजगढ़ए उन सभी लोगों के लिए राजस्थान और हरियाणा के असली भारतीय विरासत से भरपूर गांवों का फ्यूजन लेकर आया हैए जो अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर पारंपरिक भारतीय जीवन की जीवंत संस्कृति का आनंद उठाना चाहते हैं।श्
राजस्थान के महलों के शेफ के हाथ का मिट्टी के चूल्हों पर ग्रामीण अंदाज में पकाया गया स्वादिष्ट एवं लजीज भोजन और अनूठे खान.पान के साथ यहां रंगबिरंगी ग्रामीण सुंदरता के बीच रिलेक्शन जोन में होने वाली मसाज और हस्तशिल्प की खूबसूरत वस्तुएं गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की प्रमुख विशेषताएं हैं। यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत ग्रामीण सुंदरता के अलावा दिल को लुभाने वाले लोकनृत्यों का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाएं यहां पर खूबसूरती मेहंदी लगवा सकती है। इसके अलावा खेती की गतिविधियोंए ट्य़ूबवेल पर स्नान और कई ऐसी ढेर सारी रोमांचक गतिविधियां आप कर सकते हैंए जिसकी खूबसूरत यादें लंबे समय तक आपके साथ रहेंगी।

Posted by: | Posted on: August 7, 2018

फरीद की नगरी फरीदाबाद

फरीदाबाद, हरियाणा राज्य का एक शहर है फरीदाबाद की स्थापना 1607 में शेख फरीद ने की थी जो जहांगीर के खचांजी थे। शेख फरीद ने यहां एक मस्जिद और किले का भी निर्माण करवाया था। फरीदाबाद जिला हरियाणा के नक्शे पर 15 अगस्त 1979 को शामिल हुआ और यह हरियाणा का 12वां जिला बना। इस नए जिले को गुड़गांव जिले से अलग करके बनाया गया था। फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है। इस जिले में तीन रेलवे स्टेशन है।

फरीदाबाद के उत्तर में दिल्ली और दक्षिण में पलवल जिला लगता है। जबकि इसके पश्चिम में गुड़गांव और पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य है। दिल्ली से बहती हुई यमुना नदी फरीदाबाद में प्रवेश करती है जो फरीदबाद और उत्तर प्रदेश के बीच में सीमा का काम भी करती है। फरीबाद के बीच से दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे निकलता है। फरीदाबाद भारत सरकार के स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में शामिल है।

फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख इंडस्ट्रियल केन्द्र है। हरियाणा के कुल इनकम टैक्स का अकेले फरीदाबाद और गुड़गांव से ही आता है। फरीदाबाद में बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं।

Posted by: | Posted on: August 6, 2018

ऍमएआई  कुटुरे शो  का उद्देश्य फैशन के भविष्य को परिभासित करना ह 

 (विनोद वैष्णव) | रोजेट हाउस नै दिल्ली मीडिया अगिलिटी अगिलिटी एंटरटेनमेंट के द्वारा अपने प्रथम ऍमएआई  कुटुरे शो  के घोषणा प्रसन्नता के साथ की,  विशेष रूप  कुरटेड शो था जिसमे 5 महत्वकांशी और संभाबित  डिज़ाइनर के द्वारा रनवे की खूबी थी। यह शो सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए उनकी खुशियों में नए परिधानों के द्वारा इजाफा करने  के लिए था और साथ ही यह  फैशन की दुनिया में एक नई क्रांति लाएगा और फैशन उद्योग   के भविष्य को एक नहीं दिशा प्रदान करेगा।यह शो डिज़ाइननर्स के द्वारा दुल्हन की पसन्द  को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। इस शो की सीईओ निधि शर्मा का कहना था के उनका प्रयास उनके द्वारा अभिनव तरीको से दूल्हा और दुल्हन को नवीनतम फैशन के परिधानों से संतुष्ट करना था और उनका यह शो नए डिज़ाइनरस को लांच करने में भी सहायक होगा, यह शो नवीनतम ड्रेस के संग्रह का विस्तार करेगा और अनूठे परिधानों का चुनाव करने का मौका प्रदान करेगा। संस्थापाक निधि शर्मा शीषर्क निवेशक के रूप में रेड रोक मनोरंजन से जुड़कर प्रसन्न है पांच प्रमुख डिज़ाइनरस (रुबिया सलवानी ,अक्षर भान, आशीष और जस्ट 3 पीटी के  द्वारा अपने डिज़ाइनरस वस्त्रो के पेश किया  गया  था।   जुने कॉटर का अनूठा संग्रह था, जोकि पंख, प्रिंज  और रफल्स साधनों  के द्वारा मजेदार बनाया गया था।  सारे संग्रह अधिकतर हस्त निर्मित थे और रेशम के कपड़े पर भड़कीला लुक लिए हुए थे। रुबिआ सल्वानी के संग्रह में भारतीय समकालीन विरासत और  शिल्पकौशल समावेश से युक्त थे।   अक्षरभान  का संग्रह नहीं नवेली दुल्हन के परिधान का था जो भारतीय परंपरा और वास्तुकला को ध्यान में रख कर निर्मित था और भारतीय विरासत की भव्यता को दर्शा रहा था। असीक्षा का संग्रह  भारत के  पशुधन और नैतिक मूल्यों का एक जीवंत चित्रण था।  यह भारतीय परिधानों और हस्तशिल्पकला का एक सुन्दर संग्रह था। जस्ट 3 पेट्टी का साड़ी संग्रह  मेरीगोल्ड  के फूलों की तरह जैसा था कुछ ऐसा दर्शाया गया था कि  एक फूल की तरह साड़ी में भी परदे होते है यह एक ऐसा संग्रह था जोकि अनूठा होने के साथ साथ पारम्परिक भी था। बहुत ही सुन्दर और करिश्माई लिए हुआ सुखबाई लाम्बा शाम का शो स्टाम्पर था। एजिलिटी एंटरटेनमेंट के संस्थापक  निधि शर्मा द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ शुरुआत की।
उन्होंने दर्शकों और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इसके बाद रिदम डांस ग्रुप द्वारा एक असाधारण प्रदर्शन किया गया था और शो में थोड़ासा स्पार्क जोड़ने के लिए रनवे के हर कुछ सेगमेंट के बाद कुछ और था। डिजाइनर को दूसरे के बाद एक उल्लेखनीय संग्रह के साथ रेखांकित किया गया था। पूरा शो पहले से ही देख रहा था और फिर Just3Preety से संग्रह हर किसी के जबड़े ड्रॉप बना दिया। फाइनल शो स्टॉपर / अभिनेत्री / मॉडल सुखमानी लांबा द्वारा किया गया था। शोस्टॉपर देखना एक खुशी थी और फिर यह एक बहुत ही सुखद नोट पर घटनाका अंत था।
निधि शर्मा जी का कहना था कि उनकों  शीर्षक निवेशकों के रूप में रेड रॉक्स मनोरंजन से जुड़कर प्रसन्न हैं। प्रमुख आयोजकों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ और दा-बांगग दौरे को सफलतापूर्वक व्यवस्थित करने के बाद, रेड रॉक्स एंटरटेनमेंट गर्व से एमएई कॉटर शो के साथ संबद्ध है। अपने संबंधित क्षेत्र में दशकों के अनुभव के साथ, हमें हमारे मेकअप और स्टाइल पार्टनर के रूप में अपिरुचे स्पेलोन के लिए सम्मानित किया गया है। हम अपने एफएनबी साझेदार के रूप में हमारे आभूषण साथी और थ्रेड्स कैफे के रूप में प्रीती मोहन से जुड़े होने के लिए बहुत आभारी हैं।निधि शर्मा ने यह भी बोला की मीडिया एजिलिटी एंटरटेनमेंट में, हम पेशेवर और उत्साही कर्मियों का एक समूह हैं जो सर्वोत्तमश्रेणी की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। हम शीर्ष प्रतिष्ठित कार्यक्रम बनाने और हमारे सम्मानित ग्राहकों को प्रीमियमगुणवत्ता सेवाएं प्रदान करने में विश्वास करते हैं। हमारा मुख्य आदर्श उत्कृष्ट सेवाओं और दोषपूर्ण कार्यक्रम निष्पादन के साथ हमारे ग्राहक की अपेक्षाओं को पार करना है। हम आउटपुट गुणवत्ता पर समझौता किए बिना लागत प्रभावी घटनाएं प्रदान करते हैं।
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

नरेंद्र मोदी के चलाए अभियान पर कार्य कर रही है आइविंस संस्था :  आनंद सिंह 

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव )  : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नगर निगम सभागार में विदेशी सामानों से आजादी के लिए सेना से आये और आइविंस अध्यक्ष आनंद सिंह की अगुवाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मेक इन इंडिया कांसेप्ट पर काम करने वाले स्वदेशी महाअभियान के नायकों सहित शहर की विभिन्न प्रतिभाओं को रायल सम्मान दिया। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व युवा भाजपा नेता संदीप चपराना, विपिन गुप्ता ,सुभाष यादव विशेष रूप से मौजूद थे। जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने इस स्वतंत्रता दिवस पर विदेशी सामानों से आजादी पाने के लिए और  मेक इन इंडिया को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आइविंस भारत बचाओ का नारा दिया।
इस अवसर पर आइविंस अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि हमारी आइविंस संस्था ने सम्पूर्ण भारत में मेक इन इंडिया के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये स्वदेशी महा अभियान चलाया है। उन्होंने कहा संस्था भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान मेक इन इंडिया व  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर भी काम कर रही है।
स्वदेशी महाअभियान में समर्पित नौजवानों का मानना है कि देश में चारो तरफ घर घर जाकर लोगो को स्वदेशी सामान अपनाने का लोगों को फायदा बताना होगा और इसके लिये आइविंस फार्मूले पर काम करके हीं मेक इन इंडिया के माध्यम से भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा जिस  तरह आइविंस संस्था भारत को स्वच्छ बनाने का काम कर रही है वह कबीले फरीफ है। उन्होंने कहा संस्था का हर  सदस्य एक पौधा अवश्य लगाए और लोगो को भी प्रेरित करे। उन्होंने कहा पौधा लगाना ही काफी नहीं है उसकी देखभाल भी जरुरी है जिस तरह हम बच्चों की परवरिश करते है उसी तरह पौधे की भी करें। इस अवसर पर पर  शानदार प्रदर्शन के लिए सुनील कुमार और भारतीय सेना iके मधू सूदन सिंह को आल राउंड बेस्ट और आइविंस लीडर आफ द ईयर की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  बेटी बचाओ अभियान में समर्पित आइविंस गर्ल रेनू गौतम को एमराल्ड और बेटियों को रोजगार दिलाने के लिए आइविंस गर्ल विशाखा जैन को प्लेटिनम अवार्ड मिला। योग और शरीर शौष्ठव प्रोत्साहन के लिये राजेश सिंह और मेक इन इंडिया कांसेप्ट पर आधारित देश की पहली डायरेक्ट सेलिंग इलेक्ट्रानिक कंपनी आइविंस के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये शिव कुमार तिवारी, वीर कुमार सोनी सहित राकेश प्रसाद और समर कुमार को रायल अवार्ड से सम्मानित किया गया।