व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 4, 2018

यूनिबॉक्स ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट लांच होगी 29 जुलाई को :- दुष्यंत सहगल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि यूनिबॉक्स के नाम से एक फैशन शो आयोजन किया जा रहा है। यह फैशन शो 29 जुलाई को आर्य ऑडिटोरियम में होगा । इस फैशन शो का मुख्य उद्देश्य यूनिबॉक्स शॉपिंग वेबसाइट लांच करनी है। कंपनी के फाउंडर दुष्यंत सहगल ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे सभी को सस्ता और अच्छा सामान मिलेगा।

यूनिबॉक्स ऑफ शॉपिंग के द्वारा आयोजित फैशन शो का नाम यूनिबॉक्स बॉक्स शॉपिंग फैशन रखा गया है इस फैशन शो में बॉलीवुडl की एक्ट्रेस अमिता नंगला,पूजा बनर्जी, एक्टर आर्यन नीरज आनंद व एक्सेक्टिव प्रोडूसर पवनीत कपूर जैसे सेलिब्रिटी आने वाले हैं। इस फैशन शो में स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

बॉक्स शॉपिंग फैशन के ऑडिशन 24 जून से शुरु होंगे। यह ऑडिशन फरीदाबाद में किए जाने वाले है जो ऑडिशन को पास कर लेगा उसे 29 जुलाई को फिनाले में मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें मॉडलिंग करने के लिए ट्रेंड और उनका पोर्टफोलियो बनाया जाएगा। और जो भी विनर होगा उसे केश अवार्ड और विनर ख़िताब मिलेगा। यूनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक में तीन प्रकार की केटेगरी होगी। स्टाइलिश किड्स मिस्टर एंड मिस और मी एंड मॉम यानी फैशन विक में मां अपने बच्चे के साथ रैंप वॉक करती नजर आएगी।

यूनिबॉक्स शॉपिंग फैशन वीक में कई फैशन डिजाइनर भी अपनी डिजाइन प्रेजेंट करने वाले हैं। जिसे नई डिज़ाइनर को भी मौका मिलेगा यूनिबॉक्स के फाउंडर दुष्यंत ने बताया कि कॉन्पिटीशन का मकसद सिर्फ कॉन्पिटीशन करवाना ही नहीं बल्कि सभी को आपस में जोड़ना भी है और इस प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी अपना सामान घर बैठे बेच सकता है। इस मौके पर शालनी , जोशी,कीर्ति ,अनादि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

डेन्युब ग्रुप यूएई में 10 साल के लिये रेसिडेन्सी मुद्दत बढ़ाने से दुबई के रियल एस्टेट में  प्रापर्टी कस्टमर्स एवंनिवेशकों को अधिक सेवा प्रदान करने के लिये  सुसज्जित

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव): हाल ही में यूएई केबिनेट ने जो दो निर्णय लिये जिसमें विदेशी निवेशक, क्वालिफाइड प्रोफेशनल एवंप्रतिभावान छात्रों को 10 साल के लिये रिसेडन्सी परमिट देने के लिये, साथ ही प्राइवेट कंपनियों से 100 प्रतिशत फॉरेन ऑनरशिप ऑफरकरने जैसे इस निर्णय से देश में बडे पैमाने पर रियल एस्टेट मार्केट में निवेश की संभावना है और डेन्युब ग्रुप  एवं रियल एस्टेट विभागडेन्युब प्रापर्टीज नये प्रापर्टी के कस्टमर्स एवं निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है डेन्युब ग्रुप एण्ड डेन्युब प्रापर्टी के चेयरमेन रिजवान साजन ने कहा कि हम में से कई लोगों के लिये यह आनंददायक और आश्चर्यजनकबात है क्योंकि काफी समय तक विदेशियों  को रेसिडेंसी न देने के नियम को दूर किया गया है जो  गल्फ कोआपरेशन काउंसिल(जीसीसी)के सदस्य देशों की नीति के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूएई में रजिस्टर्ड कंपनियों को 100 प्रतिशत फोरेनओनरशिप देने की योजना एक सीमाचिन्ह रूप कदम है जिससे यूएई अपने प्रादेशिक सहयोगियों में आगे रहेगा और देश में भी प्रतिभाओंको आकर्षित करेगा। दुबई स्थित डेवलपर डेन्युब प्रापर्टी के पास तैयार 3628 रेसिडेन्शियल घर का 3.14 बिलियन दिरहाम कापोर्टफोलियो है जो साउथ एशिया एवं भारत के बढ़ते निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। भारतीय नागरिक की, जो दुबईके रियल एस्टेट में विशाल फोरेन इन्वेस्टर समूह का गठन किया है उन्होंने पिछले पांच साल यानि कि 2013 से 2017 तक प्रापर्टी सेक्टरमें से 83.65 बिलियन दिरहाम मूल्य की प्रापर्टी खरीदना होने का दुबई लेन्ड उिपार्टमेंट (डीएलडी) के आंकडों से पता चलता है । उन्होंनेदुबई रियल एस्टेट में साल 2017 में 15.6 बिलियन दिरहाम, 2016 में 12 बिलियन दिरहाम और 2015 में 20 बिलियन दिहराम कानिवेश किया है।  साजन ने कहा कि भारत एवं युएई में गहरी जडों के साथ बिजनेस गु्रप के तौर पर डेन्युब ग्रुप भारत और अन्य साउथएशियन देशों के निवेशकों को सहयोग प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। 827 घर समय और बजट अनुसार डिलिवर किये गए है और870 अधिक घर इस साल डिलिवर करने के लिये तैयार हो जायेंगे। हमारे पास आगामी दो साल में विभिन्न स्तर पर डेवलपमेंट में 2000जितने युनिट्स है।

10 साल रेसिडेन्सी विदेशियों के लिये और बिजनेस में 100 प्रतिशत फोरेन ऑनशिप के दो निर्णय से देश की अर्थ व्यवस्था को गतिमिलेगी।

Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली में डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) ।मंत्री समूह की बैठक से पूर्व हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विविधताओं वाले इतने बड़े राष्ट्र में समूची कर प्रणाली में समरूपता लाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के मार्ग दर्शन में साकार हो सका है। वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली से देश का विनिर्माण क्षेत्र मजबूत हुआ है। भारत का उद्योग जगत अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में निर्यात में अपना स्थान मजबूत बना रहा है।वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दिशा में एंड-टू-एंड जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जानी आवश्यक हैं। वस्तु एवं सेवाकर व्यवस्था में डीजीटल भुगतान के प्रति प्रोत्साहन ‘ विषय को लेकर नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी के संयोजन में हुई मंत्री समूह की बैठक में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने भी भाग लिया। मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी मौजूद रहे।नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के संयोजन में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु। बैठक में भाग लेते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल।

Posted by: | Posted on: May 9, 2018

हम अपने सामाजिक उद्देश्य के तहत स्वस्थ धरा और स्वच्छ भारत की दिशा में काम कर रहे हैं- विद्युत मंत्री श्री आर. के. सिंह

( विनोद वैष्णव )|एनटीपीसी राजधानी और एनसीआर को स्वच्छ वातावरण देने के लिए कृषि अवशेष एवं नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में सबसे अग्रणी रहा है। एनटीपीसी ने विद्युत उत्पादन हेतू जैव-ईंधन (बायो-मास) का इस्तेमाल करने के लिए एक पायलट परियोजना का संचालन सक्रियता से किया, जिससे साबित हो गया है कि जैव-ईंधन विद्युत उत्पादन द्वारा स्वच्छ वातावरण हेतू समाधान है। हम भारत के पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर विद्युत उत्पादन तथा स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं।’’ श्री आर. के. सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा ने विषय  पर एनटीपीसी के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘धरती को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना हमारा दीर्घकालिक सामाजिक उद्देश्य है और इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए बड़ी लागत की आवश्यकता है। हम ऐसी नीतियां बनाना चाहते हैं ताकि स्वच्छ भारत के लिए हमारे दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। कृषि अवशेष और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट दोनों का इस्तेमाल विद्युत उत्पादन के लिए किया जा सकता है, हमें इस प्रक्रिया के उचित इस्तेमाल के लिए चुनौतियों का समाधान करना होगा।’’
इस अवसर पर श्री ए. के. भल्ला सचिव विद्युत, भारत सरकार ने कहा, ‘‘एनटीपीसी पूरे देश की प्रमुख कंपनी है और मैं एनटीपीसी प्रबन्धन की सराहना करता हूँ जिसने स्वच्छ वातावरण की दिशा में इस अनूठी अवधारणा को प्रोत्साहित किया है। मेरा मानना है कि यह सम्मेलन सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण मंच है जो उन्हें अखिल-भारतीय स्तर पर विद्युत परियोजनाओं में आने वाली समस्याओं तथा इस क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा। सम्मेलन के महत्वपूर्ण तथ्य एक बेहतर कल के लिए प्रगतिशील बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेंगे। हम इस पहल को अपना पूरा समर्थन प्रदान करेंगे।’’
सम्मेलन पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी ने कहा, ‘‘इस पहल की शुरूआत कुछ समय पहले हुई जब पिछले साल अक्टूबर माह में शहर में प्रदूषण से जूझ रहा था। हमारे मंत्रालय ने इसके लिए नीतिगत ढांचा तैयार किया, जिसके माध्यम से हमने कृषि अवशेष एवं अन्य ठोस अपशिष्टों के सही इस्तेमाल की दिशा में व्यवहारिक समाधान उपलब्ध कराने के लिए काम किया।’’
तीन उद्देश्यों- स्वच्छ हवा, स्वच्छ भारत एवं रोज़गार सृजन के लक्ष्य से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कृषि अवशेष एवं नगरपालिका ठोस अपशिष्टों से विद्युत उत्पादन सही तरीका है। यह पहल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी और साथ ही एमएसएमई सेक्टर में अवसर भी पैदा करेगी।

निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों एवं ऐसी अन्य संस्थाओं से बहुत अधिक मात्रा में उद्यान के पत्तों, घास एवं अन्य पौधों की कटिंग का कूड़ा निकलता है। जिसे नियमों के अनुसार निपटारा नहीं किया जाता है और यह एक परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह जगह-जगह पर पड़ा सड़ता रहता है जोकि हरियाणा मुनिसिपल कारपोरेशन एक्ट की धारा 1994 के सैक्शन 309 का उल्लंघन है और यह कूड़ा ठोस अवशेष में मिला दिया जाता है जिससे इसे उठाने में अतिरिक्त भार पड़ता है इसलिए उपरोक्त संस्थान भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान सम्बन्धित कूड़े को अपने स्तर पर ही वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबन्ध एवं निपटारा करें संबंधित कूड़े को किसी भी स्थिति में ना जलाये, अन्यथा हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Posted by: | Posted on: May 8, 2018

ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं को हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 310 के तहत आदेश दिए है कि भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान संबंधित कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें। ऐसे उद्यान संबंधित कूड़े को किसी भी सूरत में जलाया ना जाये। इन आदेशों की अवहेलना करने पर उल्लंघनकर्ता के विरूद्व हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी और इसके अतिरिक्त पहली बार 5000 रू ; पाॅंच हजार रूपये द्ध का जुर्माना भी लगाया जायेगा। उसके उपरांत भी कोई भी संस्थान इन आदेशों का दुबारा उल्लंघन करता है तो यह जुर्माना हर बार 20 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा।निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों एवं ऐसी अन्य संस्थाओं से बहुत अधिक मात्रा में उद्यान के पत्तों, घास एवं अन्य पौधों की कटिंग का कूड़ा निकलता है। जिसे नियमों के अनुसार निपटारा नहीं किया जाता है और यह एक परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह जगह-जगह पर पड़ा सड़ता रहता है जोकि हरियाणा मुनिसिपल कारपोरेशन एक्ट की धारा 1994 के सैक्शन 309 का उल्लंघन है और यह कूड़ा ठोस अवशेष में मिला दिया जाता है जिससे इसे उठाने में अतिरिक्त भार पड़ता है इसलिए उपरोक्त संस्थान भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान सम्बन्धित कूड़े को अपने स्तर पर ही वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबन्ध एवं निपटारा करें संबंधित कूड़े को किसी भी स्थिति में ना जलाये, अन्यथा हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश् सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा एवं बाल संस्कर केन्द्र इन्द्रप्रस्थ नगर, पश्चिम महानगर फरीदाबाद खोरी गांव सूरजकुण्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र भडाना ने आयोजित हवनयज्ञ में भी हिस्सा लिया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र भडाना ने कहा कि किसी को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस कार्य को सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि कालेानियों, झुग्गियों आदि में इस तरह के सिलाई केन्द्र का शुभारंभ करने से जहां यहां की बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी वही महिलाओ को भी इसका लाभ मिलेगा और वह भी कुछ सीख कर अपने पैरो पर खडी हो सकती है इसी तरह चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ भी इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और यह सभी इन लोगो के लिए लाभदायक रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर यमुना प्रसाद विभाग संरक्षक, विजय गुप्ता विभा अध्यक्ष सेेवा भारती, सुरेन्द्र कटारिया जिलाअध्यक्ष, हरिओम शर्मा सचिव पश्चिमी महानगर, भुवनेश, राकेश श्रीवास्तव संयोजक इन्द्रप्रस्थ परिश्चमी भटनागर, हरीश नगर कार्यवाहक, बिरम कुमार वस्ती प्रमुख खोरी गांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव )|  हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है।यह संभावना मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इज़राइल गए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के जेरूसलेम में यूनाइटेड हट्ज़लाह से भेंट के बाद उभर कर सामने आई,   जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ दुपहिया वाहनों पर समुदाय आधारित एम्बुलेंस सेवाओं की अवधारणा के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की। यह सेवा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इज़राइल के भीड़-भाड़ वाले शहरों में शुरू की गई है। अमूल्य समय और जान बचाने वाली इस सेवा में मुख्यमंत्री द्वारा गहरी रुचि दिखाए जाने पर इज़राइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह इस क्षेत्र में समझौते की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हरियाणा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सहमत हो गया है। एम्बूसाइकल्स के नाम से विख्यात इन दोपहिया वाहनों में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण रखने के लिए डिज़ाइन किया गया फस्र्ट-एड केस लगा होता है। एम्बूसाइकल्स के आकार के कारण यातायात जाम या संकीर्ण गलियां कारों और एम्बुलेंस की भांति इनकी यात्रा में बाधा नहीं डालती। एम्बूसाइकल्स का उपयोग समस्त इजऱाइल में यूनाइटेड हट्ज़लाह के स्वयंसेवकों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि किसी भी दुर्घटना के पहले कुछ मिनटों में लोगों को आपातकालीन उपचार मिल जाए।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार शामिल हैं। इजऱाइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह सबसे बड़ा स्वतंत्र, गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक आपातकालीन चिकित्सा सेवा संगठन है जो पूरे इजऱाइल में सबसे तेज एवं नि:शुल्क आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करता है। यूनाइटेड हट्ज़लाह की सेवा लोगों की जाति, धर्म, या राष्ट्रीय मूल पर ध्यान दिए बिना सभी के लिए उपलब्ध है। देश भर में इसके 4,000 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जो दिन में चौबीस घंटे, सप्ताह में सात दिन और साल में 365 दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। अनूठी जीपीएस तकनीक और प्रतिष्ठित एम्बुलेंस की मदद से, औसत प्रतिक्रिया समय देश भर में तीन मिनट से भी कम और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में 90 सेकंड है।
Posted by: | Posted on: May 4, 2018

एनटीपीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने विद्युत मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया। एमओयू के अनुसार वर्ष 2018-19 के दौरान 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है।
3 मई 2018 को एनटीपीसी एवं भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के बीच वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
एनटीपीसी ने वर्ष 2018-19 के लिए 268 बिलियन युनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। वहीं प्रचालन से राजस्व हेतू 85,500 करोड़ रु का लक्ष्य तय किया गया है। 2018-19 के लिए हुए समझौता ज्ञापन में वित्तीय कार्यप्रदर्शन, प्रचालन दक्षता में सुधार, कैपेक्स, परियोजना निगरानी, टेकनोलाॅजी अपग्रेडेशन और एचआर प्रबन्धन भी शामिल हैं।

Posted by: | Posted on: May 2, 2018

पेटीएम मॉल ने खुदरा स्टोरों के लिए पीओएस समाधान पेश करते हुए; ASUS इंडिया के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

पेटीएम मॉल ने खुदरा स्टोरों के लिए पीओएस समाधान पेश करते हुएASUS इंडिया के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

  • मंच पर और असुस के साझेदार खुदरा स्टोर पर ASUS विवोबुक X507 नोटबुक रेंज का विशेष लॉन्च
  • दुकानदारों को असुस ऑफ़लाइन स्टोर पर अपने कनेक्टेड पीओएस समाधान के माध्यम से इसे अन्य ब्रांडों में विस्तारित करने के लिएऑफलाइन (वॉक-इन) और ऑनलाइन ग्राहकों का प्रबंधन करने में सक्षम बनाता है
  • ASUS स्टोर में नए लॉन्च ‘डिजिटल एक्सपीरियंस जोन’ के माध्यम से फिजिकल इन्वेंटरी पर निर्भरता में कमी
  • पेटीएम मॉल अपने पीओएस समाधान को अन्य साझेदार ब्रांडों और खुदरा स्टोरों में ले जाने के लिए तैयार किया है

 

नई दिल्ली, 2 मई, 2018: पेटीएम मॉलजिसका स्वामित्व पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है ने दुकानदारों को अपने ऑफलाइन (वाक-इन) और ऑनलाइन ग्राहकों को प्रबंधित करने में सशक्त बनाने के लिए खुदरा स्टोर के लिए अपने जुड़े पीओएस समाधान के शुरुआत की घोषणा की है। कंपनी नेASUS खुदरा स्टोर में इस जुड़े पीओएस समाधान को लागू करने; बाद में अन्य ब्रांडों और खुदरा दुकानों में इस पेशकश का विस्तार करने के लिए, असुस इंडिया के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है। इसने अपने प्लेटफार्म पर विवोबुक X507 के एक्सक्लूसिव ऑनलाइन लॉन्च का अनावरण किया औरASUS ऑफलाइन खुदरा स्टोर के माध्यम से भी उपलब्ध है। इसके अलावा, पेटीएम मॉल ASUS ऑफ़लाइन स्टोर को अपने अभिनव “डिजिटल एक्सपीरियंस जोन” और पेटीएम मॉल क्यूआर से सक्षम करेगा, जिससे ग्राहकों को दुकान के भीतर से ASUS उत्पादों को ऑर्डर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

ई-कॉमर्स प्रमुख पेटीएम मॉल और तकनीकी में विशाल ASUS इंडिया के बीच साझेदारी के विस्तृत तत्व निम्नलिखित हैं।

पेटीएम मॉल पीओएस समाधान:

80% से अधिक खुदरा स्टोरों में तत्काल रूप से इन्वेंटरी डेटा बेस के साथ-साथ बिक्री की ट्रैकिंग को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे स्टोरों के लिए,ASUS और उसके साझेदार खुदरा स्टोर में लांच होने जा रहा पेटीएम मॉल का पीओएस समाधान, एक एकीकृत समाधान प्रदान करता है जो ब्रांडों को अपने उत्पादों को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन बेचने में सक्षम बनाता है। वे अब अपने उपलब्ध / आवश्यक स्टॉक पर पूर्ण दृश्यता, उनकी बिक्री देखने,लंबित आदेशों को प्रबंधित करने, तत्काल ग्राहक बिलिंग / भुगतान, ऑफ़र बनाने / निष्पादित करने और विशेष प्रचार करने के साथ क्लाउड पर अपनी स्टोर सूची प्रबंधित करने में सक्षम होंगे।