व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 25, 2018

गौरी खान डिज़ाइन्स स्टोर में पहुंची बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान

( विनोद वैष्णव )| प्रतिभाशाली गौरी खान ने अपने स्टोर गौरी खान डिज़ाइन्स में शुक्रवार को एक और विशेष अतिथि की मेजबानी की। बॉलीवुड की बेग़म करीना कपूर खान ने इस भव्य एलिगेंट स्टोर का दौरा किया और गौरी से खास मुलाक़ात की।रणबीर कपूर, आमिर खान, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, नीता अंबानी जैसे मशहूर हस्तियों की मेजबानी के बाद, गौरी खान आर्टिस्टिक स्टोर की नई मेहमान करीना कपूर खान थी।गौरी खान ने डिजाइन की क्रिएटिव इंडस्ट्री में खुद के लिए जगह बना ली है और हर बार अपनी विभिन्न कलाकृति के साथ सभी को आश्चर्यचकित करते आई है। आर्टिस्टिक सामान से लैस, गौरी खान का यह लाज़वाब स्टोर घर की साज-सजावट के लिए उच्चित विकल्प बन गया है।गौरी खान ने सोशल मीडिया पर करीना का धन्यवाद करते हुए लिखा,”The gorgeous #KareenaKapoorKhan stands in between @jaipurrugs ‘ hand-knotted wool rugs, perfectly fusing beauty, tradition & modernity. Thanks for visiting #GauriKhanDesigns , Kareena – it was a pleasure having you over!”.करीना कपूर खान बेसिक सफेद टी-शर्ट, जींस और बूट्स में हर बार की तरह काफ़ी स्टाइलिश लग रही थी। तो वही गौरी खान भी स्टाइलिश लुक में नज़र आई जहाँ दोनो जयपुरी कालीन के बैकग्राउंड में पोज़ करते हुए नज़र आये।गौरी खान का क्रिएटिव दिमाग हर बार सोशल मीडिया पर अपने आर्ट वर्क के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता आया है। देश में सबसे प्रतिभाशाली इंटीरियर डिजाइनरों में से एक, गौरी खान कई बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।

 

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

डीएलएफ फाउंडेशन का ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम बढ़ाएगा अब दिल्ली के स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ): जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि ‘शिक्षा का मौलिक अधिकार सभी को है और यह तभी पूर्ण हो सकेगा जब भारत में हर बच्चा शिक्षित होगा | यथार्थ, हम सब वास्तविक रूप से उसी दिन शिक्षित कहलायेगें |’ राजधानी दिल्ली के कई ग्रामीण इलाकों में अभी भी शिक्षा की स्थिति दयनीय बनी हुई है | इसी संदर्भ में डीएलएफ फाउंडेशन ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर ‘वॉश मॉडल’कार्यक्रम की शुरुआत की | इस कार्यक्रम के माध्यम से डीएलएफ फाउंडेशन का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना , बुनियादी मूलभूत सुविधायें एवं स्वच्छता इत्यादि के संसाधन पहुँचाना है | सबसे पहले इस कार्यक्रम को नई दिल्ली में द्वारका के अंबर गाँव में स्थिति गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शुरू किया गया | ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुश्री कमलजीत सहरावत ने किया | इस मौके पर डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ विनय साहनी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर सुश्री कमलजीत सहरावत ने कहा कि-“डीएलएफ फाउंडेशन को इस कार्य के लिए धन्यवाद, जिन्होंने द्वारका के अंबर हे जैसे ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बुनियादी मूलभूत सुविधायें पहुँचायीं हैं |  साथ ही, इन्होंने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे, बच्चों की शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि के लिये उच्च स्तर के शिक्षक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ भी उपलब्ध करवायी हैं | डीएलएफ फाउंडेशन ने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शौचालय का भी निर्माण किया है, परंतु अब इसको स्वच्छ और संरक्षित रखना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कर्तव्य हैं | इस कार्यक्रम से सीखकर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में हम ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम को ले जायेंगे |‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम के विषय में बताते हुए डीएलएफ फाउंडेशन के सीईओ विनय साहनी ने कहा कि-“ हमारी विभिन्न प्रकार की सीएसआर परियोजनाओं में से एक यह स्कूल की बुनियादी मूलभूत विकास योजना भी हैं | ‘टैलेंट नर्चरिंग प्रोग्राम’ डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा शुरू एक विशेष परियोजना है । इसके माध्यम से 1200 से अधिक वंचित वर्ग के प्रतिभासम्पन्न बच्चों को उनकी क्षमता और आय के आधार पर चयन कर शिक्षा का अवसर देना है । साथ ही, डीएलएफ फाउंडेशन उन्हें कोचिंग, परामर्श, सलाह और सॉफ्ट कौशल प्रशिक्षण और पुरस्कार प्रदान करने में भी सहयोग करता है । ‘स्किल-ए-मिलियन प्रोग्राम’ का उद्देश्य आने वाले आठ से दस सालों में दस लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और नौकरी की नियुक्ति प्रदान करने में संलग्न करता हैं | इसके अतिरिक्त, ‘मॉडल विलेज परियोजना’ के अंतर्ग्रत डीएलएफ फाउंडेशन का लक्ष्य किसी भी गाँव को एक ‘स्मार्ट गाँव’ के रूप में तब्दील करना  एवं आत्मनिर्भर बनाना है |डीएलएफ फाउंडेशन के डॉ साहनी ने इसी कड़ी में आगे कहा कि “हम आगे भी समाज को दृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे | डीएलएफ फाउंडेशन की ‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर के विकास की गुणवक्ता को बढ़ाने में एक महतवपूर्ण हिस्सा है |  साथ ही, डीएलएफ फाउंडेशन ने विद्यालय की बुनियादी ढाँचे के निर्माण में पानी पीने के लिए वाटर टैंक, लड़कों और लड़कियों के लिये अलग-अलग शौचालय भी बनवाया है | इसी के साथ शिक्षकों के शौचालय का भी पुनर्निर्माण किया गया है |इस मौके पर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा सोलंकी ने कहा कि “ हम डीएलएफ फाउंडेशन के बहुत आभारी हैं जिन्होंने स्कूल में विभिन्न प्रकार की बुनियादी ढांचों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण किया जैसे  शौचालय, खेल के मैदान, आधुनिक लैब, खेल सामग्री, पुस्तकालय,पीने के पानी, बिजली सुविधायें, सीसीटीवी,स्मार्ट क्लास, माइक्रोफोन,सफाई व्यवस्था व अन्य कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को स्थापित किया है | हमें उम्मीद है कि आगे भविष्य में भी डीएलएफ फाउंडेशन हमारी सहायता करेगा |‘वॉश मॉडल’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा की गुणवक्ता को बढ़ाने के लिये इसमें कई प्रकार की गतिविधियाँ शामिल है जैसे – बाल संसाधन केंद्र का निर्माण, बच्चों में दृढ़ता एवं आत्मनिर्भरता के संचार के लिए क्विज़ प्रतियोगिता, मेला, राष्ट्रीय दिवस समारोह,बाल मतदान का गठन, खेल प्रतियोगिता इत्यादि | साथ ही , विद्यार्थियों को तकनीकों के माध्यम से किताबी ज्ञान एवं सामाजिक अवधारण की जानकारी देना, शैक्षणिक सुविधा आदि मुहैया करता है |

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

मोबीसी, भारत की सर्वश्रेष्ट डॉकलेस शेयरिंग साइकिल सर्विस ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक का खुलासा किया

 

नई दिल्ली, ( विनोद वैष्णव )| अपने #SharedSmartMobility के लक्ष्य की और मज़बूती से बढ़ते हुए, मोबीसी ने स्मार्ट इ-बाइक का खुलासा किया । स्मार्ट बाइक के ऑपरेशनस में एलेक्ट्रसि बाइक को जोड़ने से मोबीसी पहले और अंतिम मील कनेक्टिविटी की योजना को और सशक्त करेगी, यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक सहायता प्रदान करते हुए ।मोबीसी के ई-बाइक: निर्दिष्टीकरण और मूल्य: मोबीसी द्वारा ई-बाइक को लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है, जिसको 250-वाट मोटर के साथ लगाया जाता है । शहर भर में आसानी से यात्रा करने में सक्षम ये ई-बाइक पूरे चार्ज पर 40 किमी तक यात्रा कर सकती है, 20 किमी / घंटा से ऊपर की प्रदान करते हुए । मोबीसी ऐप पर जल्द ही उपलब्ध होंगी – फ्लैश आइकन के तहत, मोबीसी की ई-बाइक की कीमत प्रति आधा घंटे की सवारी के लिए 15 रुपये है “इलेक्ट्रॉनिक सहायक साइकिल सेवा शुरू करने से हम हर रोज़ कम्यूटर को चारों ओर घूमने और छोटी दूरी की यात्रा की चुनौती को हल करने के लिए एक कुशल और तेज़ तरीका प्रदान करने का इरादा रखते हैं।“- मोबीसी सह-संस्थापक आकाश गुप्ता ने कहा । “तेज़ी से बढ़ते हुए ग्रीन टेक कंपनी के साथ साथ हम आज कल कीके स्मार्ट और टेक-प्रेमी यात्रियों की जरूरतों और अस्थिरता को समझते हुए विकास कर रहे हैं । भारत में स्मार्ट और शेयर्ड ई-बाइक की शुरूआत के साथ, हम आशा करते हैं कि अधिकांश नए उपयोगकर्ता हरियाली और स्वस्थ गतिशीलता की हमारी योजना में शामिल होंगे । ई-बाइक हमें मौसम की चिंता का समाधान करने में मदद करता है क्योंकि लोगों के पास अब दो विकल्प मजूद होंगे, साइकिल – रूपए 5 / आधा घंटा और इ-बाइक – रूपए 15 / आधा घंटा ।“ – जारी रखते हुए कहा ।प्रक्षेपण के तीन महीने के भीतर, मोबीसी ने दिल्ली, एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, सोनिपत, जयपुर और चंडीगढ़ सहित 10 भारतीय शहरों के लिए पहले से ही डॉकलेस साइकललिंग की सर्विस की शुरुआत कर दी है ।
शुरुआत में, मोबीसी द्वारा ई-बाइक गुड़गांव और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बीटा ऐप वर्जन में उपलब्ध होंगी ।इसके अलावा, मोबीसी इ-बाइक की सर्विस बाकी शहरों में भी ( जहाँ साइकिल सर्विस की शुरुआत हो चुकी है ) काफी तेज़ी से लांच होगी ।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर में आयोजित किया छठा एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव

19 मार्च ( विनोद वैष्णव ) | व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर मंे आयोजित एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव के छठे संस्करण के दौरान एशियाज़ 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स एण्ड लीडर्स की सालाना सूची जारी की।कार्यक्रम का आयोजन व्हाईट पेज इंटरनेशनल द्वारा यूके एशियन बिजनेस काउन्सिल के सहयोग से रिट्ज़ कार्लटन सिंगापुर में किया गया। जिसमें सिंगापुर, भारत, यूएई और अन्य एशियाई देशों से आए दिग्गजों ने हिस्सा लिया। सालाना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कैटेगरीज़ में 100 एशियाई ब्राण्ड्स, 50 बिज़नेस लीडर्स तथा 50 सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीएफओ को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे श्री पैट्रिक टे- माननीय संसद सदस्य सिंगापुर और सिंगापुर इकोनोमिक डेवलपमेन्ट बोर्ड के सदस्य; पद्म भूषण विजेता डाॅ रमाकान्त पांडा-वीसी एवं एमडी एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट; डाॅ इरफान रज़ाक- चेयरमैन प्रेस्टीज कंस्ट्रक्शन्स; डाॅ टी चन्द्रू-चेयरमैन माॅडर्न मोंटेसरी सिंगापुर; साइमन चियोंग- संस्थापक एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स सिंगापुर; डाॅ महेश गुप्ता- चेयरमैन केंट आरओ। टे तथा श्री रोहित ओहरी- ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ एफसीबी, भारत; श्री ताहा कोबर्न-चेयरमैन यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल और श्री किरण तन्ना- सह-संस्थापक एवं ग्लोबल एमडी- ज़ेन रूम्स के द्वारा काॅफी टेबल पब्लिकेशन एवं लिस्टिंग का विमोचन किया गया।‘‘छठा संस्करण उन ब्राण्ड्स को रोशनी में लेकर आया है जो अर्थव्यवस्था के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। डाॅ मैलकोम मैक डाॅनल्ड, नाॅन- एक्ज़क्टिव चेयरमैन, व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।‘‘मुझे गर्व है कि हम कारोबारी दुनिया की उत्कृष्ट प्रतिभा को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। मैं एशियाज़ मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स 2018 के विजोताओं को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा।डाॅ मैक डाॅनल्ड ने जूरी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थितगणों एवं मुख्य प्रवक्ताओं को भी सम्मेलन में शिरकत करने केे लिए धन्यवाद दिया।जूरी सदस्यों ने गहन जांच प्रक्रिया के बाद एशियाई देशों से 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स और लीडर्स की सूची तैयार की थी। जूरी सदस्यों में शामिल थे ताहा कोबर्न- चेयरमैन, यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल; आशीष भसीन- चेयरमैन और सीईओ साउथ एशिया डेंटसू एगीज़ नेटवर्क; सुनील लुल्ला, चेयरमैन और एमडी, ग्रे ग्रुप इण्डिया और श्री रोहित ओहरी।चुने गए कुछ ब्राण्ड्स में शामिल थे – केंट आरओ, सीपी प्लस, प्रभुदास लीलाधर, टाटा टिस्काॅन, एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स, टाईगर लाॅजिस्टिक्स, स्काॅन प्रोजेक्ट्स, सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़, एचपी गैस, हरमोसा, श्री सिटी, ब्रिटिश बायोलोजिकल्स, एशियन हार्ट इन्स्टीट्यूट, बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स, डेट्ज़ डेंटल केयर, कोलाहाई बेवरेजेज़, एनविज़न साइन्टिफिक, के डू एसोसिएट्स, आर्थ वल्र्ड, बजाज आॅल्मंड ड्राॅप्स, फ्रेज़र्स हाॅस्पिटेलिटी, सुपर ग्रुप, बजाज आलियान्ज़, फुलरटन, डीबीएस बैंक, प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन, बोरोलीन, टीवीएस 2 व्हीलर्स, कोरोना रेमेडीज़, मखाना, अमेरिकन इंटरनेशनल अश्योरेन्स सिंगापुर।सम्मेलन में सम्मानित किए गए कुछ बिज़नेस लीडर्स में शामिल थे- डाॅ. महेश गुप्ता (केंट आरओ), श्री इरफान रज़ाक (प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन्स), मिस अमीशा वोरा और  दिलीप भट (प्रभुदास लीलाधर), डाॅ रमकांत पांडा (एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट),  इनाम अहमद (बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स),  प्रांजल अग्रवाल (हरमोसा), श्री हरप्रीत सिंह मल्होत्रा (टाइगर लाॅजिस्टिक्स), वी एस रेड्डी (ब्रिटिश बायोलोजिकल्स),  अरूण कुमार खन्ना (यूटीएच हेल्थकेयर), डाॅ शांतनु जरादी (डेंट्ज़ डेंटल केयर), डाॅ. प्रशांत एस आचार्य (आर्थ वल्र्ड),  मनीष दोषी (एनविज़न साइन्टिफिक), मीर साकिब (कोलाहाई बेवरेजेज़),  नीलेश चावोन (स्काॅन प्रोजेक्ट्स),  भार्गव कोटादिया (सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़), डाॅ टी चन्द्रू (एमएमआई सिंगापुर), मिस फातिमा अगरकर (का एड्यू एसोसिएट्स)इस मौके पर डाॅ पांडा ने कहा कि हेल्थेकेयर क्षेत्र में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘यह समय की मांग है। मैं इन सम्मेलनों में व्हाईट पेज को अनुशंसित करता हूं।’’ उन्होंन कहा।‘‘ऐसे सम्मेलनों में ब्राण्ड्स और लीडर्स को सम्मानित किया जाना अपने आप में प्रेरणादायक है और हमें समझने में मदद करता है कि हम कितनी दूरी कामयाबी के साथ तय कर चुके हैं।’’ डाॅ महेश गुप्ता ने कहा, जो सम्मेलन के 50 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक थे।

Posted by: | Posted on: March 16, 2018

हिमालय फ़ूड इंटरनेश्नल लिमिटेड ने पेश किए भारत में अपने खास फ़ूड ब्रांड बर्गर्स ‘एन’ फ्राइज़: इट्स नॉट जंक फ़ूड

नई दिल्ली,(विनोद वैष्णव): भारत की सबसे अग्रणी खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण और निर्यातक कंपनी हिमालय फूड इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपने ख़ास तरह के सेहतमंद फास्ट फ़ूड ब्रांड ‘बर्गर्स’ एन फ्राईज – इट्स नॉट जंक फ़ूड पेश किए! अपनी लॉन्च के साथ ही हिमालया फ़ूड ने भारतीय ग्राहकों के लिए पौष्टिक, शुद्ध और चिकित्सीय गुणों से भरे प्राकृतिक और ग्लूटेन मुक्त शाकाहारी उत्पादों के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

40 वर्षों की एक समृद्ध विरासत के साथ हिमालय फूड इंटरनेशनल लिमिटेड, भारत के सबसे बड़े मशरूम उत्पादक के रूप में विकसित हुई है और इसने अमेरिकी बाजारों में भी अपनी पहचान का रूतबा कायम किया है। एक सेहतमंद बर्गर और फ्राइज़ के रूप में विकसित यह ब्रांड स्वाद से समझौता किए बिना फास्ट फूड के स्वस्थ संस्करण को खुशी और गर्व के साथ पेश करता है। हमारा लक्ष्य है अपने ग्राहकों के सामने सेहतमंद खाद्य उत्पाद लाना  जिससे वे अपनी सेहत के बारे में और जागरूक हो सकें. इस उत्पादों को हाल ही में दिल्ली-एनसीआर कम्पनी के ही एक रिटेल आउटलेट में पेश किया गया है.

इस लॉन्च पर बात करते हुए हिमालय फूड इंटरनेशनल लिमिटेड के संस्थापक-सीएमडी मन मोहन मलिक ने कहा, “हिमालय पहले से ही वैश्विक स्तर पर चुनिन्दा बी 2 बी ग्राहकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए सेहतमंद उत्पाद पेश कर रहा है। भारत में भी लोगों के बीच सेहत को लेकर आई जागरूकता को के कारण खानपान की बदलती आदतों को देखकर हमें यह लगता है कि इन उत्पादों को ‘बर्गर्स’ एन फ्राईज बैनर के अंतर्गत बनाना चाहिए और बाज़ार में बेचना चाहिए। हम ब्रांड की पहचान “इट्स नॉट जंक फ़ूड ” के रूप में और एक लोकप्रिय फास्ट फूड के लिए एक स्वस्थ विकल्प के रूप में बनाना चाहते हैं, इसी के साथ हम एक अखिल भारतीय फ्रैंचाइज श्रृंखला का निर्माण कर रहे हैं जो सीधे बीटूसी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंच सकती है।

मलिक कहते हैं कि “हम अगले साल तक ‘बर्गर्स’ एन फ्राईज ‘ फ्रैंचाइज मॉडल के अंतर्गत 500 आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं,”

एक सामाजिक रूप से जागरूक उद्यमी होने के नाते, हिमालय फूड पहले से ही देश के स्वस्थ फ्रोज़न खाद्य उद्योग में अग्रणी है और यह भारत में और विश्व स्तर दोनों पर बी 2 सी उपभोक्ताओं के लिए एक प्रमुख ब्रांड और फ़ूड जायंट बन गया है। ‘बर्गर्स’ एन फ्राईज के अंतर्गत विकसित इसके नए-लॉन्च किए गए फ्रेंचाइज विकल्पों में पूरी तरह से प्राकृतिक, प्रिज़र्वेटिव मुक्त और पशुवसा मुक्त हिमालय प्रोडक्ट्स के सेहतमंद उत्पाद सम्मिलित हैं, जिनमें ऐपेटाइज़र, वेगीज़, मशरूम और कॉटेज पनीर बर्गर शामिल हैं, साथ ही सेंधा नमक, मसाला और लहसुन काली मिर्च फ्राईज़ ख़ास तौर पर स्वस्थ, थेरेपेटिक, जलन न पैदा करने वाले शीतल पेय भी हैं।

Posted by: | Posted on: March 16, 2018

एपएआई ने मनाया अपना 26वां वार्षिकपुरस्कार वितरण समारोह

दिल्ली (विनोद वैष्णव) | द एयर पैसेंजर एसोसिएशन आॅफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड पर स्थित होटल शांग्री-ला में अपना 26वां वार्षिकएपएआई पुरस्कार-2018 मनाया समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को न केवल भव्य बनाया, बल्किलोगों को मंत्रमुग्ध भी किया। पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)के.जे. अल्फोंस एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चैधरी ने निभाईइस मौके पर पुरस्कार वितरण के अलावा विमानन के भविष्य और डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक पैनल चर्चा भीहुई, जिसमें सम्माननीय मंत्रियों ने भी भागीदारी दिखाई। इस पैनल चर्चा में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. एम. थंबिदुरई,लोकसभा सांसद डॉ. पी वेणुगोपाल, संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष (ग्रामीण विकास) एवं एआईएडी पार्टी के सांसद एमके,संसदीय दल के सभापति जे.सी. दिवाकर रेड्डी, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किरीट सोलंकी,सांसद एवं संसदीय समिति में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी मामलों के अध्यक्ष करीया मुंडाआदि शामिल रहे।

 इस अवसर पर जेट एयरवेज को बेस्ट फुल सर्विस एयरलाइन (घरेलू), इंडिगो को बेस्ट लो फेयर एयरलाइन (घरेलू), एयर इंडियाको बेस्ट फुल सर्विस (इंटरनेशनल एयरलाइन), इंडिगो को बेस्ट इंटरनेशनल लो कॉस्ट/बजट एयरलाइंस (भारत में आउटलेट),सीएसआईए मुंबई और कई अन्य को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो एयरपोर्ट पुरस्कार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 1990 में स्थापित एपीएआई (द एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) एक स्वायत्त संगठन है, जो हवाईयात्रियों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत का एकमात्र राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो हवाई यात्रियों के अधिकारोंऔर अधिकारों पर केंद्रित है। सीधे शब्दों में कहें, एपीएआई हवाई यात्रियों के अधिकारों और हितों के बारे में जागरूकता पैदाकरता है और उनसे संबंधित शिकायतों को हल करने का प्रयास करता है। साथ ही एपीएआई भारत में एक पारदर्शी, जवाबदेहऔर कुशल हवाई यात्रा प्रणाली बनाने में भी मदद कर रही है, ताकि प्रगति और विकास का मार्ग सुगम हो सके।

Posted by: | Posted on: March 13, 2018

हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं

पलवल( विनोद वैष्णव ) :  दुधौला स्थित हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। इस आशय के अनुबंध पर आज दोनों पक्षों ने आज हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान श्री राज नेहरू कुलपति (एचवीएसयू) ने कहा कि इस पाठ्यक्रम की मदद से उन विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। जो कि पारंपरिक भोजन के निर्माण में रुचि रखते है और क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। श्री रमेश अग्रवाल डायरेक्टर बीकानेरवाला फुडस लिमिटेड ने आशा व्यक्त की कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों तथा छात्रों में भारतीय पारंपरिक भोजन और मिष्ठान के प्रति रुचि जागृत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक भोजन का व्यवसाय भारत में ही नहीं अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाएं पर्याप्त है। संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर ने बताया कि कोर्स की पात्रता 10+2 तथा कोर्स की अवधि एक साल की होगी और पूरा पाठ्यक्रम डुअल एजुकेशन मॉडल के तहत बीकानेरवाला के प्लांट में और रेस्टोरेंट में चलाया जाएगा।इस अवसर पर समझौते के दौरान कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एचवीएसयू) और निदेशक  श्री रमेश अग्रवाल (बीकानेरवाला) के मध्य साइन किया गया। इस अवसर पर मौजूद एचवीएसी के सदस्य  संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर, सुश्री चंचल भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक, उपनिदेशक  संजय भारद्वाज, उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार शर्मा, संजीव तायल सहायक कुलसचिव, शिखा गुप्ता सहायक कुलसचिव,   मीनाक्षी कौल सीनियर स्किल कोऑर्डिनेटर, प्रवीण सैनी लेखा अधिकारी, सहायक उपनिदेशक रवि सिन्हा मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: March 12, 2018

जीएसटीए तथा ई.वे बिल के प्रावधानों पर सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फरीदाबाद के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहयोग सेे जीएसटीए तथा ई.वे बिल के प्रावधानों पर सेमिनार का आयोजन सैक्टर 10 स्थित तेरापंथ भवन में किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता दिल्ली से विख्यात चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट अशोक कुमार जैन छाजेड़ थे। कार्यक्रम के आरंभ में श्री गुलाब चंद बैद ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा इसे सरल बनाने के लिए इस टेक्स में इतने बदलाव किये जा चुके है कि आज कंसल्टेंट भी असमंजस में है ऐसे में एक सामान्य बिजनेसमेन के लिए इस तरह का आयोजनए आज के समय की जरूरत है।
मुख्य वक्ता सीए अशोक कुमार जैन छाजेड़ ने जीएसटी पर बताते हुए कहा वर्तमान में विश्व पटल पर भारत की स्थिति उत्तरोतर प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जीएसटी एक अच्छा कानून है परन्तु उसे जिस तरह से लागू किया गया वह विचारणीय है। इसके लागू होने के बाद से कुल 146 नोटिफिकेशन आ चुके है। इस विषय मे उन्होंने विभिन्न प्रावधानों जैसे टेक्स रेटए रिटर्नए एकाउंट और रिकॉर्डए औडिट एवं असेसमेंटए पेनल्टी इत्यादि पर बहुत ही सरल तरीके से प्रस्तुतिकरण दिया। ई.वे बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने इसे अत्यन्त सरल ढंग से समझाते हुए इसके विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की तथा जनमानस तथा करदाताओं में इससे सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके प्रभावो पर प्रकाश डाला। जीएसटी पर चर्चा करते हुए उन्होंने भविष्य में आने वाली जटिलताओं की चर्चा की तथा इन जटिलताओं से बचने के लिए की जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में शंका समाधान का क्रम इस तरह चला कि 2 घंटे के लिए आयोजित कार्यक्रम 4 घंटे में परिवर्तित हो गया । सेमिनार में फरीदाबाद के विभिन्न ट्रेड एशोसिएशन, प्रोफेशनल, सामान्य बिजनेसमैन सहित विद्यार्थियों, करदाताओ, कर सलाहकारो व सीए ने भाग लिया।
इस अवसर पर एफ आईए के पूर्व अध्यक्ष श्री सज्जन जैन, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह दुगड़, मंत्री श्री मुकेश बोथरा, टी पी एफ अध्यक्ष श्री गुलाब चंद बैद, मंत्री श्री भरत बेगवॉनी, तेयुप अध्यक्ष श्री राजेश जैन, मंत्री विवेक बैद, महिला मंडल मंत्री श्रीमती ललिता बैद, श्री पी सी जैन, श्री आर सी जैन, श्री जगत बेगवॉनी, श्री सुशील राखेचा, श्रीमती जया राखेचा, श्री आई सी जैन, श्री लक्ष्मीपत लूणिया, श्री मानक लाल भंसाली, श्री विक्रम राखेचा, श्री हेमराज सेठिया, सुश्री रिचा जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: March 1, 2018

रॉयल एनफील्ड ने महीने के आखिर में अपनी थंडरबर्ड x लॉन्च की :-मनोज वशिस्ठ /अजय भाटी

( विनोद वैष्णव ) |रॉयल एनफील्ड ने महीने के आखिर में अपनी थंडरबर्ड x लॉन्च की। यह बाइक कस्टमर्स की पसंद के अनुकूल लांच की गई है। इस बाइक की बुकिंग 28 फरवरी बुधवार से रॉयल एनफील्ड के सभी शोरूम में खुल गई है। हाइटेन फरीदाबाद के शोरूम मैनेजर अजय भाटी ने बताया कि, यह बाइक खास तौर पर शहरी और साहसी युवा राइडर्स के लिए लॉन्च की गई है और शहर के युवा को ध्यान में रखते हुए कई नई विशेषताओं के साथ इस मॉडल को मॉडर्न लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है।थंडरबर्ड x को लॉन्च करते हुए रॉयल एनफील्ड के प्रेज़िडेंट रूद्र तेज सिंह ने कहा – “थंडरबर्ड x का डिजाइन हमने थंडरबर्ड के कस्टमर्स से प्रेरणा लेकर ही तैयार किया है। पिछले लगभग 10 वर्षों से थंडरबर्ड के कस्टमर उसमें कुछ ना कुछ बदलाव करवाते रहते थे तो हमने सोचा कि क्यों ना उन सभी नई विशेषताओं के साथ एक ऐसा ब्रांड लांच किया जाए जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद आए।” पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड का शौक युवाओं में खत्म होता नज़र आ रहा था, परंतु इस बाईक के लॉन्च से रॉयल एनफील्ड को यह उम्मीद है कि वह युवा कस्टमर्स और राइडर्स को लुभा पाएंगे।”बाइक के फीचर्स बताते हुए इंडिया बिज़नेस हैड शाजी कोशी ने बताया – “यह बाइक मोटरसाइकिल चलाने के अनुभव को और भी उत्साहवर्धक बना देगी। थंडरबर्ड x सभी प्रमुख शहरों में दो मॉडल्स में उपलब्ध है, थंडरबर्ड 500x – 1,98,878 में और 350x – 1,56,849 में।रॉयल एनफील्ड ने पहली बार किसी मॉडल में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर लगाए हैं। इन्हीं दो विशेषताओं के कारण यह एक अलग ही स्टाइल की बाइक है। बाइक की सीटों की सिलाई कई विविध रंगों में नज़र आएगी। बाइक को बहुत ही डिजाइनर तरीके से तैयार किया गया है। इन दो मॉडल्स के अलावा थंडरबर्ड का वास्तविक मॉडल भी मार्केट में मिलना जारी रहेगा। इस नए डिजाइन के लॉन्च से रॉयल एनफील्ड को पूरा भरोसा है कि वह एक बार फिर आज की युवा पीढ़ी के राइडर्स को वापस अपने शोरूम तक खींच लाएंगे।
Posted by: | Posted on: February 26, 2018

रवीना टंडन और गायक फाजिलपुरिया वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए

( विनोद वैष्णव )|अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ गायक फाजिलपुरिया हाल ही में वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए । स्थानीय उपयोगकर्ताओं से शुरू करने और महान सफलता प्राप्त करने के बाद, वुडको ने पर्यावरण के अनुकूल, गैर-विषैले उत्पादों पर ध्यान देते हुए पानी आधारित पेंट्स का निर्माण शुरू कर दिया है।यह आयोजन आरडी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया था और पूरे भारत के पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि इस प्रक्षेपण का हिस्सा बन गए थे। रवीना टंडन ने इस अवसर पर वूडको को बधाई देते हुए कहा “मुझे बेहद खुशी है कि मै इस अवसर का हिस्सा बन पाई”। इसी तरह, लोकप्रिय गायक फजिलपुरिया ने भी वुडको को बधाई दी और साथ ही साथ अपने लोकप्रिय गीत ‘कर गयी चुल’ पर भी परफॉरमैंस दी। इस समारोह में पवन जिंदल भी उपस्थित थे, जो की वुडको के मैनेजिंग डायरैक्टर भी है।इस समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथि थे प्रड्यूसर दीपक नंदल, गायक बिग ढिल्लों, रैस्लर योगेशवर दत एवं अन्य कईं