व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 26, 2020

हरियाणा पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधी मंडल राज्य के पत्रकारों की मांगों को लेकर आज करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला

चंडीगढ़/करनाल (विनोद वैष्णव )।हरियाणा पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधी मंडल राज्य के पत्रकारों की मांगों को लेकर आज करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिला । मांग पत्र में पत्रकारों को चिकित्सा बीमा देने, कोविड-19 में रहे बेरोजगार पत्रकारों को राहत पैकेज देने तथा लघु समाचार पत्रों को लाभकारी नई विज्ञापन नीति बनाने की एवं प्रेस मान्यता देने वाली कमेटी का गठन करने की माँग की गई की । इस बैठक में करनाल के सांसद संजय भाटिया भी उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: June 24, 2020

राष्ट्रीय इंटक मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने धरने पर बैठे विधायक नीरज शर्मा को समर्थन दिया :-राजेश आर्या

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव):-राष्ट्रीय इंटक मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल का हरियाणा में इंडिया समूह की सबसे बड़ी औधौगिक इकाई JCB India Ltd के विरुद्ध 1000 श्रमिको को बाहर निकाले जाने के कारण मजदूरों के लिए उनके हक हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए JCB India Ltd Faridabad मथुरा रोड पर धरने पर बैठे विधायक नीरज शर्मा एन आई -86 फरीदाबाद हरियाणा को राष्ट्रीय इंटक मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने अपना समर्थन नीरज शर्मा को भेज दिया है।और अपने मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी राजस्थान भाई राजेश आर्या को सम्पूर्ण श्रमिक विरोधी कारणों की विस्तृत जानकारी देने और मजदूरों की पल पल की स्थिति की समीक्षा के लिए धरना स्थल से सम्पूर्ण ब्यौरा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई।राष्ट्रीय इंटक मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल का कहना है।इस तरह की कोई भी औधौगिक इकाईयों के द्वारा पूरे देश में किसी भी श्रमिक विरोधी प्रोपगंडा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राष्ट्रीय इंटक मजदूर कांग्रेस सदैव मजदूरों के साथ है।और हम इस तरह की घटनाओं पर चुपचाप बैठे तमाशा नही देख सकतें है।हम सभी मजदूर कामगारों को उनके हक हकूक की लड़ाई में पूरे देश वासियों के साथ है।

Posted by: | Posted on: June 23, 2020

जल शक्ति अभियान,पौधारोपण एवं मनेरेगा से किसान एवं प्रवासी मजदूर होंगे आत्म निर्भर :-डॉ शिवसिंह रावत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डॉ शिवसिंह रावत (बहीन) आईआईटी दिल्ली एलुमीनाई एवं अधीक्षण अभियंता हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग गुडगाँव ने एक राष्ट्रीय वेबीनार में बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए कहा कि जल शक्ति अभियान एवं पौधारोपण के माध्यम से किसानों एवं प्रवासी मजदूरों को मनेरेगा स्कीम के तहत रोजगार देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। आईआईटी दिल्ली एलुमीनाई एसोसिएशन की सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल ‘NEEV’ तथा राजकीय महाविद्यालय सुकरौली कुशीनगर (यूपी) के संयुक्त तत्वावधान में “कोविड -19 के बाद भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं की आत्मनिर्भरता : अवसर एवं चुनौतियां” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का ऑनलाइन आयोजन 22 जून 2020 किया गया। कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री, उच्च अधिकारी एवं अन्य गणमान्य वक्ताओं ने भाग लिया। वेबीनार के मुख्य अतिथि यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि अंबेडकर महासभा लखनऊ व अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लाल जी प्रसाद निर्मल थे। डॉ सतीश द्विवेदी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फार लोकल की संकल्पना पर जोर देते हुए अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के योगदान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के योगदान में अंतर को स्पष्ट करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के योगदान को अधिक महत्वपूर्ण बताया।वेवीनार में डॉ शिव सिंह रावत ने भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं की आत्मनिर्भरता हेतु किसानों को कृषि एवं सिंचाई कार्य हेतु सरकारी स्तर पर दी जाने वाली सहूलियतों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पानी के संकट को देखते हुए आज वर्षा जल संचयन एवं भूजल रीचार्ज की आवश्यकता है। अतः इस मानसून के मौसम से पहले मनेरेगा स्कीम के तहत इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार देकर गांवों के तालाब, जोहड़, पोखर एवं कुओं को खोदकरबारिश के पानी को रोककर संचय एवं सरंक्षण किया जाए तो गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी। हरियाणा सरकार द्वारा पानी बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर दी जा रही सब्सिडी एवं फसल विविविधीकरण के तहत धान की जगह कम पानी वाली फसलों के लिए ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ स्कीम के अन्तर्गत किसानों को 7000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि के बारे मे विस्तार से चर्चा की। डॉ रावत ने कहा कि फल पौधारोपण अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार देकर गरीबी, भुखमरी, प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन को रोका जा सकता है। ज्यादा पेड होंगे तो अच्छी बारिश होगी जिससे कृषि के लिए अधिक जल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जुलाई एवं अगस्त के महीने में वो खुद विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से एक लाख फल वाले पौधे पलवल जिले के गांवों में लगवाएंगे। डॉ रावत का मानना है कि आत्म निर्भर गांव ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ निर्मल एवं अन्य मुख्य वक्ताओं में कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डॉ रणधीर सिंह पोसवाल, गोरखपुर विश्व विद्यालय के समाज शास्त्र विभाग के आचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ मानवेन्द्र सिंह एवं विणिज्य विभाग के आचार्य व उद्यमिता विशेषज्ञ प्रो अजेय गुप्ता, उ0 प्र0 न्यायिक सेवा के न्यायाधीशों, बरेली के डॉ विकास वर्मा, गुजरात के युवा उद्यमी सोनू सिंह ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिए एवं आत्मनिर्भरता हेतु सरकारी स्तर पर चलाए जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया। इस वेवीनार में भारत के लगभग प्रत्येक राज्य से 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार का सीधा प्रसारण यूट्यूब एवं जूमएप के माध्यम से किया गया जिसमें 2000 से ज्यादा लोगों ने प्रसारण देखा। अंत में नीव संस्था के डॉ उपदेश वर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार तिवारी ने वेबीनार की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: June 19, 2020

कुलदीप सिंह ऑल इंडिया फिल्मस एंड टीवी आर्टिस्ट एसो. अध्यक्ष नियुक्त

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ): कुलदीप सिंह को ऑल इंडिया फिल्मस एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने फरीदाबाद जिला प्रेसिडेंट नियुक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने एसोसिएशन के फॉउंडर एवं ट्रस्टी चन्दर प्रकाश गर्ग का आभार व्यक्त किया। कुलदीप सिंह ने कहा कि यह एसोसिएशन हर कलाकार को उसके करियर में आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करेगी ओर हर सम्भव मदद करेगी। फिल्म- टीवी इंडस्ट्री मे कास्टिंग काउच एक बीमारी की तरह है उसको भी जड़ से ख़त्म करने के लिए एसोसिएशन देश भर में प्रयासरत है।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में भाईभतीजा वाद बहुत प्रचलित है और सच्चे ओर प्रतिभा संपन्न कलाकार की कदर नहीं है यह बॉलीवुड में बड़े दुःख की बात है।

Posted by: | Posted on: June 11, 2020

टीवी चाइल्ड आर्टिस्ट एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धन तेजस की लॉक डाउन के दौरान न्यूज़ 21 टीवी के पत्रकार विनोद वैष्णव के साथ खास बातचीत

पृश्न :-आप lock down मे कैसे समय बिता रहे हैँ ?

उत्तर :-न्मस्ते , मैने lockdown को पूरा एंजोय किया है , drawing , पैंटींग, कुकइंग , exercise ओर studies करता हूँ , घर के काम मे मॉम की हेल्प करता हूँ , छोटी बेहन के साथ मस्ती करता हूँ , guitar बजाता हूँ …

पृश्न :-आप क्या मिस करते हैँ?
उत्तर :-मुंबई की शूट , समुन्दर ओर लाइफ रुक गई है, वो मिस करता हूँ , कई दिनो से बाहर खेलने नही जा पाये ओर ना ही दोस्तो ओर रीषतेदारों से मिले है वो सब . पर कोई बात नहीं , हमे घर रह कर सरकार और डॉक्टरस सबकी बात माननी है फिलहाल और आप सभी को भी यही सलाह है की बिना किसी काम के बाहर मत निकालिये ..दोस्तों …

पृश्न :-और बताइये तेजस को खाने मे क्या क्या पसंद है..

उत्तर :- हाहा जी, मुझे घर में जो भी मॉम(मम्मी ) बनाती है वो सब ..बाकी… मुझे तरह- तरह की salad ओर पनीर की dish पसंद है.. चिप्स , चॉक्लेट्स भी लेकिन वो सब allowed नहीं क्युकी शूट के लिए energy जंक फ़ूड खाने से नही मिलती है | रोज दूध भी पीता हूँ ,न्टस ओर् mango शेक भी अच्छा लगता है I

पृश्न :-आपकी शूट कब शरू होगी ?
उत्तर :-जी शूट 15 जून के बाद ही शुरू किऐ जायेंगे I बाकी production की ओर से सभी ऐतियात होंगे तब , जो भी guidelines तय की जायेंगी ,उसी तरह से ही काम किये जायेंगे I

पृश्न :-आप के serials में आपको काफी प्यार मिलता है , क्या कहेंगे ?

उत्तर :-हा हाँ जी मुझे दर्शको का प्यार मिलता है.. तो बहुत ख़ुशी होती है.. ओर काम का उत्साह भी बढता है I आपके चैनल के माध्यम से सभी का धन्यवाद देना चाहता हूँ I कई बार मॉम के फ़ोन में fans के मेसेज आते हैँ.. तो अच्छा लगता है.. अपनी एक्टिंग से सबके दिल तक पहुँचता हूँ तो भगवान और अपने मॉम – पापा को धन्यवाद बोलना चाहूँगा I

पृश्न :-lockdown से पहले किस शूट में व्यस्त थे ?

उत्तर :-&TV के शो मे जो अब 15 जून के बाद फिर से शुरू किया जा सकता है।

पृश्न :-शूट के साथ पढाई कैसे करते हैँ?

उत्तर :-जी, मॉम ख्याल रखती है, और मॉम logically पढ़ने को कहती हैं , रटने नही देती हैं I मुझे पढना और reading अच्छे लगते है, जब भी ब्रेक होता है तब मॉम पढ़ाती हैँ,स्कूल से सपोर्ट मिलता है,मेरी teachers मॉम को study materials और क्लास वर्क भेजती हैं ..

पृश्न :-इसके अलावा आगे क्या करोगे?

उत्तर :-अभी बिग बैनर Bollywood मूवी की शूटिंग होनी थी जो की lockdown की वजह से आगे पोस्टपोंड हो गई है..महूर्त ओर पोस्टर शूट हो चुका है, मेकर्स की अनुमती के बाद मेडिया से शेयर कर सकते हैं .तो थोड़ा इंतेज़ार ..

पृश्न :-अपने फैंस को मेसेज क्या देना चाहेंगे ?

उत्तर :-बस यही की अपने interests और passion को पहचानिये और उनको फोलो कीजिये I माता-पिता की बात सुनिये I गॉड पर विश्वास रखिये I खुश रहे ओर खूब मस्ती कीजिये | इसी तरह प्यार देते रहें I i लव you आल …बाय .. टेक केयर .. स्टे safe …

Posted by: | Posted on: June 3, 2020

फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने समार्ट सीटी फरीदाबाद की “सी ई ओ” एवं, एफ एम डी ऐ की एडिसनल “सी ई ओ”, डा• गरिमा मित्तल (आई ऐ एस)से मुलाकात की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वीरभान शर्मा ने समार्ट सीटी फरीदाबाद की “सी ई ओ” एवं, एफ एम डी ऐ की एडिसनल “सी ई ओ”, डा• गरिमा मित्तल (आई ऐ एस)से मुलाकात की । शर्मा ने आई एम टी के तीनों सैक्टर रोडस (दो 45 मीटर एवं एक 90 मीटर) को एफ एम डी ऐ के तहत कंकरीट/सीमेंट के बनाकर बाक्स टाईप सिवरेज डालने, तथा यमुना बैंक रेनीवैल से पानी की लाइन पहुंचाने का आग्रह किया । जिससे आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया में पानी की समस्या का परमानैंट समाधान हो सके । फिलहाल आई एम टी में ट्यूबवेलों से पानी की आपूर्ति होती है तथा पानी का लेवल लगातार नीचे जा रहा है । शर्मा ने आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया को बल्लभगढ़ मेट्रो से जोड़ने का भी आग्रह किया तथा तीनों विषयों पर माँग पत्र भी सोंपा ।डा• गरिमा मित्तल ने आश्वासन दिया कि तीनों विषयों को आने वाली मिटिंग एजेन्डा में पिरियोरिटी पर रखा कर जायेगा । जिससे सिग्घ्र समाधान हो सके ।मिटिंग में फरिदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान जी एस दहिया एवं एग्जीक्यूटिव मैम्बर सुभाष चावला भी उपस्थित थे । शर्मा ने आई ए एस डा• गरिमा मित्तल का डिटेल मे समस्या समझने एवं समाधान के आश्वासन के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि आई एम टी इन्डस्ट्रीयल एरिया की डवलपमेंट एवं मैन्टेनैंस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एच एस आई आई डी सी की है।

Posted by: | Posted on: June 1, 2020

जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल दिल्ली NCR की जानी मानी टैरो कार्ड रीडर पूजा ए भंडारी से

मेष:- आप अपने सहयोगियों के साथ समय बिताना चाहते हैं लेकिन अपने सहकर्मियों के लिए म्यूजिकल इवनिंग आयोजित करने का प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। अचानक किसी दूर के रिश्तेदार से मिले किसी शुभ समाचार से पूरे परिवार में खुशियां आएंगी। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है।

वृष:- यात्रा करने के योग बन रहे हैं। यात्रा करने से विदेश में व्यापार के मौके मिल सकते हैं। आपके रिश्तेदार आपकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सलाह दे सकते हैं। अचानक किसी यात्रा पर जाना काफी तनावपूर्ण और थका देना वाला होगा लेकिन इस यात्रा पर जाने से आपको धनलाभ होगा।

मिथुन:- करियर के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। तरक्की के किसी ऑफर को मना करने से पहले उसके दूर के फायदे को एक बार जरूर सोच लें। बच्चों को उनके खाली समय में घर के कामों को करने के लिए प्रोत्साहित करें। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। सप्ताह के अंत तक आते-आते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कर्क:-करियर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। किसी नए व्यापार को शुरू करने के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहेगा। परिवार से प्यार और सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी संबंधित कामों के लिए सप्ताह शुभ है। रियल स्टेट से जुड़ी किसी डील में निवेश करने की सोच सकते हैं। इस हफ्ते आपका मूड काफी अच्छा रहने वाला है। अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

https://www.facebook.com/301124767045169/videos/269304150884373/

सिंह:-करियर को लेकर समय थोड़ा मुश्किलभरा हो सकता है। अपने कमजोर कम्युनिकेशन स्किल्स के चलते कार्यक्षेत्र पर नुकसान हो सकता है। परिवार में शादीयोग्य किसी सदस्य की शादी के योग बन रहे हैं जिससे परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा। धन संबंधित मामलों को लेकर सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को धनलाभ के योग बन रहे हैं।

कन्या:-आप इस समय काफी महत्वपूर्ण स्थिति है। अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समय आपको एक अच्छा वार्ताकार और सफल संचारक होने की जरूरत है। आपके नए दृष्टिकोण से परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। शेयर मार्केट में किया गया निवेश आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

तुला:-करियर को लेकर आपका सकारात्मक रवैया आपको सफलता दिलाएगा। अपने रिश्तों को लेकर इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहें। बच्चों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है जिससे आप कुंठित महसूस करेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। धनलाभ के चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

वृश्चिक:- करियर को लेकर यह समय काफी महत्वपूर्ण है। करियर में तरक्की के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को मजबूत करें। परिवार के साथ पिकनिक पर जाने से लंबे समय से चली आ रही गलफहमियां दूर होंगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। धन संबंधित मामलों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा। अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं

धनु:-करियर को लेकर यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। कोई समस्या होने पर आपका कोई सीनियर सहयोगी आपकी मदद करेगा। अपने आकर्षक व्यक्तित्व के चलते परिवार के किसी समारोह में सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह संतोषजनक रहेगा। अपने कॉन्टेक्ट के चलते आय के नए साधन ढूंढने में कामयाब होंगे।

मकर:- करियर के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा। अपनी मेहनत और लगन से अपने सीनियर्स का भरोसा जीतने में आप कामयाब होंगे। परिवार या रिश्तेदार की तरफ से अचानक कोई उपहार मिल सकता है। धन संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस हफ्ते किया गया निवेश आपको फायदेमंद साबित होगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कुंभ:- इस हफ्ते आपके बहुत सारे कंफ्यूजन्स दूर होंगे। घर में किए गए बदलावों को परिवार के सदस्य काफी पसंद करेंगे। इस हफ्ते आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं। लेकिन चिंता न करें, आय में वृद्धि के चलते इन खर्चों को आप आसानी से संभालेंगे। प्रेम संबंधों के लिए यह समय काफी अच्छा चल रहा है। अपने साथी के साथ समय बिताकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

मीन:-व्यापार को लेकर की गई यात्रा काफी फायदेमंद साबित होगी। दोस्त और परिवार के लोग आपको ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। धन संबंधित मामलों को लेकर इस हफ्ते थोड़ा सतर्क रहें। निवेश की जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें। किसी भी चीज में निवेश करने से पहले सभी पहलुओं की अच्छे से जांच कर लें, वरना नुकसान हो सकता है।

Posted by: | Posted on: May 29, 2020

स्थानीय लक्कड़पुर फाटक के एच ब्लाक डेरा पर मंदिर के निकट खोले गए शराब ठेके के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने भारी प्रदर्शन कर इसे यहां से तुरंत हटाने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।स्थानीय लक्कड़पुर फाटक के एच ब्लाक डेरा पर मंदिर के निकट पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से खोले गए शराब ठेके के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने भारी प्रदर्शन कर इसे यहां से तुरंत हटाने का प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह ठेका नहीं हटा तो एक जून को इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए खदेड़ भी दिया। प्रदर्शनकारी महिला-पुरुषों का कहना है कि यह शराब ठेका पहले लक्कड़पुर फाटक के दूसरी ओर था लेकिन अब ठेकेदार ने पुलिस की सांठगांठ से ठेके को इस ओर मंदिर, स्कूल व सब्जी मंडी के निकट बना लिया है, जिससे यहां मंदिर में आने वाले भक्तगणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि शराब ठेके के आसपास असामाजिक तत्व हमेशा मंडराते रहते हैं और आने-जाने वाली छात्राओं के साथ-साथ बहन-बेटियों की ओर अश्लील इशारे करते हुए फब्तियां कसते हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि शराब ठेके के निकट ही सब्जी मंडी है, जहां हर उम्र की महिलाएं सब्जी की खरदादारी करने के लिए आती हैं, जिन्हें शराब ठेके के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने शराब ठेके को हटवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया लेकिन यहां पुलिस ने ठेकेदार का पक्ष लेते हुए उल्टे प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त शराब ठेके को यहां से जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो आगामी 1 जून को इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों में साधना, विमलेश, रानी, अनीता, सुनीता, मंजू, रेणु,संगीता, आशा, असगरी, कंचन, लोंगश्री, पूनम, चंद्रकला, रामकली, बबीता, रुकसाना, रेखा, कुसमा, सुमन, शशि, गुड्डी, खुशबू, अर्जुन सिंह, अम्मू अग्रवाल, हिमांशु, योगेश अग्रवाल, सुभाष, शामू अग्रवाल, उमेश, अशोक अग्रवाल, मुन्ना भदौरिया, हरकेश, देवी, रामा झा, मोहन, कमलकांत, देवीलाल, सुरेश, लल्लन, ईश्वर प्रसाद, सतेन्दर, रवि, हेमंत, विनोद व जुबेर आदि महिला-पुरुष शामिल थे।

Posted by: | Posted on: May 22, 2020

एमएसएमई सेक्टर के समक्ष आने वाली समस्याओं व चुनौतियों की पहचान की जा रही हैं :-एच० के० बत्रा (प्रधान )फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज /फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा

फरीदाबाद। एमएसएमई सेक्टर के समक्ष आने वाली समस्याओं व चुनौतियों की पहचान की जा रही हैं और इस संबंध में समाधान किए जाएंगे ताकि एमएसएमई सेक्टर की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने यहां एक वेबीनार में यह उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि एमएसएमई सेक्टर की समस्याओं से सरकार अवगत है और यह प्रयास किए जा रहे हैं कि संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।
कन्फरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस इन्ट्रेक्शन मीट में 8000 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के समक्ष फंडिंग को लेकर जो समस्याएं हैं, उसके प्रति सरकार गंभीर हैं और आने वाले समय में इस संबंध में ठोस नीति तैयार की जाएगी।
फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,मैन्युफैक्चरस एसोसिएशन फरीदाबाद, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के सांझे मंच कन्फरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से श्री गडकरी का स्वागत करते हुए रोहित रूंगटा ने विश्वास किया कि यह वेबीनार एमएसएमई सेक्टर के लिए उत्साहवर्धक रहेगा।
फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान एचके बतरा ने सैलरी व वेतन संबंधी समस्या श्री गडकरी के समक्ष रखी। बत्रा ने कहा कि उद्योगों में लाक डाउन के दौरान कार्य पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान कोई भी बिक्री नहीं हुई और ना ही कोई राजस्व मिला।
आपने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि अप्रैल ही नहीं आगे तीन-चार माह का वेतन जोकि सितंबर 2020 तक बनता है, सरकार प्रदान करें।
बत्रा ने अप्रैल, मई और जून का वेतन ईएसआईसी द्वारा प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि ईएसआई के पास 80,000 करोड का फंड है जिसे मौजूदा समय में प्रयोग किया जा सकता है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने गडकरी का ध्यान प्रोविडेंट फंड की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि यदि वेतन ₹15000 से अधिक है तो भी श्रमिक व कामगार के अंश का भुगतान सरकार करें, वर्तमान में ₹15000 तक के वेतन व 90% वर्क फोर्स की शर्त को हटाया जाए।
मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान अजय जुनेजा ने कहा कि 20 मार्च से 3 मई तक उद्योगों में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हुआ, ऐसे में सभी प्रकार के फिक्स चार्जेस, न्यूनतम कंजंम्पशन चार्जेस, निकाय कर, जो कि बिजली के बिलों का हिस्सा है, को सितंबर 2020 तक माफ किया जाना चाहिए।

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने सिडबी द्वारा सेफ लोन के तहत कोरोना से बचाव का सामान बनाने वाली इकाइयों को 50 लाख रुपए का लोन 5% ब्याज दर पर देने का स्वागत करते हुए इस योजना का विस्तार सभी एमएसएमई सेक्टर के लिए करने का आग्रह किया। शर्मा ने सभी बैंकों में एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैकेज की मांग भी की, तथा सरकार द्वारा घोषित 3 लाख करोड़ के 100% धरोहर मुक्त ऋण का ब्याज भी 5% करने की अपील की ।

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जी एस त्यागी ने उन एमएसएमई सेक्टर का भुगतान तुरंत करने का आग्रह किया जो बड़े उद्योगों के पास लंबित हैं और जिन्हें 120 दिन से अधिक का समय हो चुका है। त्यागी ने सरकार से भी आग्रह किया कि वह उद्योगों का लंबित धन तुरंत प्रभाव से वापस करें।
लघु उद्योग भारती के प्रधान श्री रवि भूषण खत्री ने जीएसटी बेस्ड आयकर और टीडीएस संबंधी भुगतान को तुरंत करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे एमएसएमई सेक्टर को नकदी की समस्या से उभारा जा सकेगा।
श्री खत्री ने वर्किंग कैपिटल व टर्म लोन को ब्याज मुक्त करने का आग्रह भी किया।
फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री आशीष जैन ने टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम के संबंध में कहा कि 1999 में यह स्कीम टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए आरंभ की गई थी, जो आज भी चल रही है। आपने बताया कि इस स्कीम के तहत ब्याज व कैपिटल सब्सिडी वर्तमान में चल रहे यूनिट और न‌ए यूनिटों को प्रदान की जाती है। श्री जैन ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के लोकल वोकल संबंधी प्रोजेक्ट का लाभ निश्चित रूप से उद्योगों को मिलेगा।
श्री गडकरी ने औद्योगिक प्रतिनिधियों के सुझावों के अनुरूप शीघ्र योजना तैयार करने का विश्वास दिलाया। आपने कहा की एमएसएमई सेक्टर के लिए ऊर्जा की उपलब्धता से जीडीपी में एमएसएमई सेक्टर की भागीदारी बढ़ेगी और 5 करोड़ का अतिरिक्त रोजगार बढ़ेगा जोकि तकनीकी अग्रेशन से ही संभव है।
कन्फरडेशन के संयोजक रोहित रूंगटा ने विश्वास किया कि एमएसएमई मंत्री के साथ यह वेबीनार निश्चित रूप से सभी वर्गों के लिए लाभदायक रहेगा।

Posted by: | Posted on: May 11, 2020

पलवल जिला में 321 औद्योगिक इकाईयों को मिली संचालन की अनुमति

पलवल (विनोद वैष्णव)| कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन के जिलों में औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया को सरकार ने सरल कर दिया है। अब उद्यमी घर बैठे सरल हरियाणा पोर्टल पर अनुमति के लिए आसानी से आवेदन करने के साथ-साथ संचालन के लिए आवश्यक अनुमति भी प्राप्त कर रहे हैं। सरल हरियाणा पोर्टल से अनुमति मिलने की प्रक्रिया आसान होने के चलते औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों ने भी हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की प्रशंसा की है।
श्रमिकों के लिए खत्म हुई रोजगार की चिंता
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पलवल जिला कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में पूरी सजगता के साथ आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टिï से जहां एक ओर हर आमजन पर प्रशासन की पारखी नजर है वहीं लॉकडाउन में श्रमिकों को किसी भी प्रकार से रोजगार की चिंता न हो इसके लिए औद्योगिक इकाईयां अनुमति के आधार पर शुरू हो रही हैं। पलवल जिला में सरल पोर्टल के माध्यम से अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को संचालन के लिए अनुमति मिली है।
औद्योगिक इकाईयों के संचालन में स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरी
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने सहित आपूर्ति के लिए ट्रांसपोटेशन सुविधा भी अनुमति आधार पर दी गई है। औद्योगिक इकाईयों में कोविड-19 से बचाव के लिए जहां नियमित रूप से सैनेटाइजेशन प्रक्रिया अमल में लाई जा रही हैं वहीं मास्क का उपयोग करते हुए कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। किसी भी रूप से कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए एहतियात बेहतर तरीके से बरते जा रहे हैं और कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को परिसर में ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए निर्बाध रूप से कार्य करवाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए होने वाले इंतजामों का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
36568 श्रमिकों के साथ 321 इकाईयों को मिली काम करने की अनुमति
ओद्योगिक इकाईयों का आर्थिक व्यवस्था को समुचित बनाए रखने में अहम रोल है। पलवल जिला उद्योग केंद्र की उप निदेशक अनिल कुमार ने प्रशासन की ओर से दी जा रही अनुमति की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 321 औद्योगिक इकाईयों को सशर्त खोलने की अनमुति दी है। इन इकाईयों में 36568 कर्मचारियों को भी काम करने की अनुमति दी गई है। सभी खुलने वाली औद्योगिक इकाईयों में शारीरिक दूरी बनाते हुए कार्य शुरू किया जा रहा है। पलवल जिला में औद्योगिक इकाइयां अब समुचित रूप से नियमों के अनुरूप शुरू हो रही हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में पलवल जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों की अनुपालना करने वाली औद्योगिक इकाईयों खासकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इकाईयों को छूट देते हुए आर्थिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अहम कदम उठाए हैं।
अनुमति प्राप्त औद्योगिक इकाईयों का विवरण
श्रेणी इकाई कुल श्रमिक
200 से अधिक श्रमिक 54 22204
25 से अधिक 200 से कम 136 12293
25 से कम 131 2071
कुल 321 36568
(जिला उद्योग केंद्र, पलवल से मिली जानकारी के अनुसार)