क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

फरीदाबाद पुलिस द्वारा गत रात्रि में अपराधों पर अंकुश लगाने व शरारती तत्व और अपराधियों की धरपकड़ के लिय चलाया नाइट डोमिनेशन चेकिंग अभियान

( विनोद वैष्णव/ ब्रजेश भदौरिया )।फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार  पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार 10/11 मार्च की रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रात: नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।पुलिस आयुक्त  ने नाइट डोमिनेशन के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिए, इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए ।रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे । कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए।सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टोरेड, धर्मशाला, बस अडडा,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3263 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया।जिसमें 1275 टू व्हीलर, 976 कारे व 663 लाइट वेहिकल और 349 हैवी व्हीकल चेक किए गये।चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानुन के तहत 267 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 343 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 49 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किए गए । विभिन्न धाराओं के अंतर्गत FIR भी दर्ज कर 4 व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया। 29170 रूपये की राशी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई ।अभियान के तहत 308 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक/ पब्लिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 152 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल ) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

फरीदाबाद में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले अल्ताफ हुसैन पुत्र उमर मोहमद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

( विनोद वैष्णव ) |पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देश व डी सीसीपी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज सीआईए सेंट्रल जोन  जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम A si जोगेन्द्र सिंह ,Hc सुनील कुमार, Ehc सुखबीर सिंह सहरानीय काम करते हुए फरीदाबाद में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले अल्ताफ हुसैन पुत्र उमर मोहमद निवासी गांव गोहपुर थाना हथीन जिला पलवल को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
:-मुकदमा नंबर 78 दिनांक 07-03-18 धारा 20-61-85 ND PS Act Ps खेड़ी पुल फरीदाबाद !
Recovery:- one car ritz no Hr-38-V-1352 White colour and गांजा 4-860Kg! जो आरोपी अल्ताफ हुसैन कोसी उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर नूह औऱ मेवात में बेचता था जो कल फरीदाबाद में पहली बार गांजा बेचने आया था जो कि नाकाबंदी के दौरान srs चौक bptp पर पकड़ा गया।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने एक आरोपी को दबोच, सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी

( विनोद वैष्णव ) । क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा साइबर एक्सपर्ट, सब इंस्पेक्टर जमील अहमद, मुख्य सिपाही आनंद कुमार, मुख्य सिपाही सुशील कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, संदीप, संदीप ड्राईवर ने सरहनीय कार्य करते हुए बलाईंड मर्डर केस के एक आरोपी को पकडने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गए आरोपी का ब्यौराः-

रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र कर्ण सिंह निवासी गांव भौंनकपुर थाना फूफंद जिला ओरैया यूपी।

आप को बताते चले कि दिनांक 02.03.18 नेहरू कॉलोनी पहाड़ी के पीछे एक लड़के की लाश पड़ी हुई मिली जिसके गले में कपड़े का फंदा लगाकर हत्या की गई थी लाश की शिनाख्त रंजीत पुत्र को कौसर उम्र 17 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 31 के रूप में हुई थी। जिस पर मुकदमा नंबर 119 दिनांक 02.03.18 धारा 302,201 आईपीसी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर उपरोक्त आरोपी को दिनांक 05.03.18 को समय 6ः30 पी.एम पर नियर बाटा रेलवे स्टेशन फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर आरोपी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक रणजीत से 15,000/-रू0 उधार मांगे थे। जो मृतक रणजीत ने आरोपी रविंद्र को पैसे देने के लिए हां भर ली थी। परंतु कंपनी से पैसे ना मिलने पर पैसे नही दे पाया था। लेकिन आरोपी रविंदर ने यह बात सोची कि रणजीत की जेब में पैसे होंगे तथा उसके पास एक महंगा मोबाइल भी है। आरोपी रविन्द्र ने सोचा कि वह उसकी हत्या करके उसकी जेब से पैसे और मोबाइल निकाल लेगा। यह सोचकर उसने किसी लड़की के साथ गलत काम करने के बहाने से मृतक रणजीत को पहाड़ी पर बुला लिया तथा मौका मिलते ही उसके गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी तथा उसके पैर पकड़ कर खींच कर ले गया तथा उसे ऊपर पहाड़ी में पेड़ से बांधकर छोड़ दिया था।

Posted by: | Posted on: February 28, 2018

सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा 2018

( विनोद वैष्णव )|परिवहन आयुक्त विकास गुप्ता के आदेशानुसार संजय कुमार पुलिस महानिरिक्षक यातायात के दिशा निर्देशानुसार जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी और अतिरिक्त उपायुक्त वित्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर MP सिंह ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 2 में सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा 2018 के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जिसमें प्रबंधक थाना यातायात देवेंद्र सिंह जय हो विजेंदर सिंह ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा आरटीओ ऑफिस से लीगल सेल के इंचार्ज आचार्य सतीश और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम सड़क सुरक्षा परिषद हरियाणा के सदस्य राजीव रंजन कि टीम के द्वारा नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों और अध्यापकों को संदेश दिया की प्रतिदिन 15 लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं और 1 वर्ष में यह आंकड़ा 5000 से अधिक हो जाता है जो लोग सड़क हादसे में मारे जाते हैं उनकी मुक्ति नहीं होती है यमराज के माध्यम से उन्होंने मृत्यु योग के रहने वाले लोगों को बताया कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए बिना हेलमेट भी टू व्हीलर को नहीं चलाना है कलाकारों ने नाटक के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के मन को मोह लिया और आंखें नम हो गई यह नाटक सच्चाई के आधार पर बनाया गया है सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्य ने इस नाटक की मूलभूत प्रशंसा की इस मौके पर साहित्यकार सुमन भाटिया भी मुख्य रूप से उपस्थित समिति के सचिव रीता राय ने नाटक  यमराज जीवनदान योजना डॉट कॉम एवं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का मार्मिक मंचन किया और यमराज डॉट कॉम वेबसाइट के बारे में बताया जिस का पासवर्ड जिंदगी है सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर MP सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को सीख लेनी चाहिए और शपथ लेनी चाहिए कि अपने जीवन में सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों की पालना करेंगे और किसी नियम की अनदेखी नहीं करेंगे उसमें किसी का भाई किसी की बेटी किसी की बहन और किसी की मां की जान जा सकती है जो की बहुत बड़ी क्षति होती है जिसकी भरपाई नहीं हो पाती है

Posted by: | Posted on: February 26, 2018

विधायक ललित नागर व वरिष्ट पत्रकार सूरजमल की गाडियों के साइड शीशा तोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 को दबोचा

( विनोद वैष्णव )  | पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इन्सपेक्टर मित्रपाल व उनकी टीम के ए.एस.आई सुनील, ए.एस.आई जयकरण, ए.एस.आई रतिराम, एच.सी दीपक कुमार, एच.सी खुसविंदर, ई.एच.सी राजेंदर व ई.एच.सी संजय, सिपाही शाकिर ने सराहनीय कार्य करते हुए महंगी गाडियों (फाॅरचुनर,आॅडी, बीएमडब्लु,एलटीस इत्यादि) के साइड शीशा तोड़ने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपियों का विवरण:

1. कुलदीप / कप्तान पुत्र योगेंदर निवासी वार्ड न. 16 नई बस्ती सालागढ़ थाना
कैम्प पलवल
2. कपिल पुत्र स्व. छाजूराम निवासी गांव कुशलीपुर थाना कैम्प पलवल
3. मनीष उर्फ मुला पुत्र दुर्गेश निवासी राम नगर, असावटा मोड़ थाना कैंप पलवल
4. दीपांकर उर्फ दुष्यंत पुत्र अनिल कुमार निवासी पंचायत भवन गर्ल्स स्कूल के
सामने आगरा चैक थाना कैम्प पलवल।

आपको बताते चले कि दिनांक 27/28 जनवरी 2018 की रात्रि को विधायक ललित नागर एवम वरिष्ठ पत्रकार सुरजमल की गाडियों के शीशे तोड़ने के सम्बन्ध के थाना सेंट्रल व ओल्ड फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों वारदातों को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी इंसपेक्टर मित्रपाल ने ए.एस.आई जयकरण के नेतृत्व में आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गयी थी।
सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर ए.एस.आई जयकरण व उसकी टीम ने दिनांक 20.02.18 को उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी।

दौराने पूछताछ मुख्य आरोपी कुलदीप ने बतलाया की वह 13 साल की उम्र से ही गलत संगत में पड़ने की वजह से लड़ाई झगडे व चोरी व लूटपाट की वारदात में शामिल रहा है जो इस सम्बन्ध में पलवल व फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज है इन वारदातों में बोस्टल जेल में बन्द रहा बंदी के दोरान फरीदाबाद बोस्टल जेल (बाल सुधार गृह) से भागने के सम्बन्ध में NIT थाना फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ था ।

पूछताछ पर आरोपी कुलदीप ने बतलाया कि वह करीब 7 महीने पहले लूटपाट और हत्या के प्रयास में नीमका जेल में बन्द था। इस दोरान जेल में कुलदीप की मुलाकात सरफराज नाम के आरोपी से हुई जो पहले साइड डप्त्व्त् तोड़ने के सम्बन्ध में बन्द नीमका जेल था जहा सरफराज ने कुलदीप को लग्जरी गाडियों के शीशे तोड़ने के बारे में बतलाया जो जेल से जमानत पर आने के बाद कुलदीप ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर सरफराज के गैंग में शामिल होकर निम्न वारदातों को अंजाम दिया। सरफराज भी साइड शीशा तोड़ने की वारदातों में सजा काटकर जेल से बाहर आ चूका था।

आरोपियों से सुलझाई गयी वारदातों का विवरण:-

1- Fir No- 115 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

2- Fir No- 116 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

3- Fir No- 118 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS Central

4- Fir No- 92 dt 21-01-18 U/S 379 IPC PS Central

5- Fir No- 52 dt 28-01-18 U/S 379 IPC PS OLD Faridabad

6- Fir No- 109 dt 30-01-18 U/S 379 IPC PS Sector 7

7- Fir No- 63 dt 04-02-18 U/S 379 IPC PS Kotwali

पुलिस रिमांड के दोरान आरोपियों से पूछताछ पर सरफराज के किराये के कमरा, इंद्रा कॉलोनी नार्थ गोंडा शाहदरा दिल्ली में छापेमारी करके 36 महंगी गाडियों साइड शीशा 35 अन्य गाडियों के साइड शीशा बरामद की गयी जो आरोपी सरफराज फरार है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा गिरफ्तार शुदा 4 आरोपियों को आज नीमका जेल भेजा गया है।
गाडियों के साइड शीशा तोड़ने के सम्बन्ध में 7 मुकदमो को सुलझाया गया है तथा अन्य साइड शीशा 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिए गये है। आरोपियो के वारदात में प्रयोग टाटा सुमो को भी बरामद कर लिया गया है।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

नाइट डोमिनेशन की कमान स्वयं पुलिस आयुक्त महोदय ने संभाली व रात भर ड्यूटियों को चैक किया

फरीदाबाद:( विनोद वैष्णव )| पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेशानुसार गत रात्री पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रात: तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया ।इस नाईट डोमिनेशन में जिला की 80 प्रतिशत पुलिस के साथ पुलिस आयुक्त महोदय ने सूरजकुंड, पाली , सैनिक कॉलोनी, मस्जिद मोड़,SGM नगर प्याली चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा चौक, से सिटी बल्लभगढ़ का एरिया सदर बल्लभगढ़ का एरिया सीकरी बॉर्डर से बाईपास होते हुए , बाईपास रोड से बदरपुर बॉर्डर तक और बदरपुर बॉर्डर से वापस हाईवे को चेक करते हुए अजरौंदा तक सभी स्थानों पर लगे नाको को स्वयं चैक किया।पुलिस आयुक्त महोदय ने चेकिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी शराब का ठेका खुला नहीं रहना चाहिए, इस आदेश की शक्ति से पालना की जाए ।रात के समय चलने सभी वाहनों की चेकिंग करे ताकी कोई संदिग्ध और अपराधी बचकर भागने ना पाए।सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले होटल, रेस्टोरेड, धर्मशाला, बस अडडा,रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 3352 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया गया।जिसमें 1294 टू व्हीलर, 1073 कारे व 611 लाइट वेहिकल और 354 हैवी व्हीकल चेक किए गये।चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 258 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 398 बाइक और कार के चालान किए गए तथा 45 वाहनो को दस्तावेज न होने पर इम्पाऊड किया गया।चेकिंग के दौरान, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह और उसकी टीम ने14 पेटी अवैध इंग्लिश शराब व 8 पेटी बियर जब्त कि । जुआ की 27600 रूपये की राशी भी पुलिस द्वारा बरामद की गई ।अभियान के तहत 271 होटल रेस्टोरेंट ढाबा मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक/ पब्लिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 130 लोगों के पर्चे अजनबी स्ट्रेंजर रोल काटे गए 3 को अरेस्ट किया गया।

Posted by: | Posted on: February 23, 2018

क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को दबोचा

( विनोद वैष्णव )।  क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल व उनकी टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए आरोपियों का विवरणः-1. नईम खान पुत्र इदरीश खान निवासी मकान नंबर 576 नियर बंसी वाला स्कूल सेक्टर 56 राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।2. अशरफ सैफी पुत्र जान निवासी मकान नंबर 420 सेक्टर 56 राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।प्रभारी क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद एरिया से दिनांक 22.02.18 को गिरफतार किया गया है। आरोपियों से थाना सेक्टर 7 की स्नैचिंग की एक वारदात सुलझाई गई है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल स्पैलेैंडर प्लस बरामद की गई है। जो आरोपियान अपनी शौक की पूर्ति करने के लिए राहगीर से मोबाइल फोन छीना करते थे। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जहा से से अदालत ने उन्हे नीमका जेल भेज दिया।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

मध्यप्रदेश किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से जाने से रोका

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। स्वामीनाथन रिपोर्ट और कर्जा माफ़ी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश से पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद पहुंचे किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है। किसान आज दिल्ली रवाना हो रहे थे. हालांकि किसान कल शाम को फरीदाबाद में पहुंचकर अपना डेरा सेक्टर 16 की अनाज मंडी में डाले हुए थे और आज सुबह जैसे ही वह दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए तो भारी पुलिस बल ने दिल्ली से आये आदेशों के बाद चारो ओर से घेरा डालकर किसानो को दिल्ली जाने से रोक दिया। फिलहाल किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन करने की चेतावनी देकर धरने पर बैठ गये हैं। गौरतलब है की अपनी मांगो को लेकर मध्य प्रदेश से चले किसानो का काफिला कल शाम फरीदाबाद में पहुंचा और आज सुबह अपने आखरी पड़ाव से जब दिल्ली रवाना होने लगा तो एकाएक भारी पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया और साफ़ कहा की वह दिल्ली नहीं जा सकते। माना जा रहा है की दिल्ली से आये ऊपरी आदेशों के चलते किसानो को रोका गया है. हालांकि किसानो का काफिला शान्ति पूर्वक दिल्ली की और रवाना हो रहा था पर सेक्टर 16 की अनाज मंडी में उन्हें आगे मूव करने से मना कर दिया गया। मंडी के दरवाजे बंद कर दिये गये हैं और बाहर सडकों को भी बेरीगेटर लगाकर बंद कर दिया गया है। इस बात को लेकर किसानो में भारी रोष बना हुआ है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन के बारे में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वायदा नम्बर 6 में किसानों से वायदा किया था कि किसानों को उनकी फसल की लागात का लाभकारी मूल्य मिलेगा जो कि अभी तक नहीं मिला है वहीं सरकार ने व्यापारियों का करोडों रूपये का कर्ज माफ कर दिया मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है, बस इन्हीं दोनों मांगों को लेकर हजारों किसान शांतिपूर्व तरीके से दिल्ली जा रहे थे कि उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है औैर चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसपर किसानों में भारी रोष है अगर उन्हें पुलिस ने दिल्ली नहीं जाने दिया तो हजारों किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे। वहीं डीसीपी सैंट्रल भूपेन्द्र सिंह की माने तो मध्य प्रदेश के किसानों पर दिल्ली जाने की अनुमति नहीं थी इसलिये उन्हें फरीदाबाद में ही रोक दिया गया है, या तो ये किसान अब घर जायेंगे या फिर जेल, लेकिन दिल्ली नहीं जायेंगे।

Posted by: | Posted on: February 21, 2018

पार्षद उमा सैनी के पति सहित 4 लोगों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 38 की निगम पार्षद उमा सैनी के पति बुद्धा सैनी और उसके परिवार पर गांव चंदावली में पड़ोसियों ने बच्चों की लड़ाई को लेकर लाठी डंडों और तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया।  हमले में पार्षद पति योगेन्द्र उर्फ बुद्वा सैनी सहित करीब 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । पुलिस ने झगडे में घायल पार्षद के परिवार का मेडिकल करवा कर आरोपी पडोसी गिर्राज, विनित, रवि, टीटू, लव, कुश, जयवीर, मुरारी, शेरसिंह, राजेश और शीला के खिलाफ आईएमटी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।दंबगों के फरीदाबाद में कितने हौसले बुलंद है इसका अंदाजा निगम पार्षद उमा सैनी के परिवार पर हुए जानलेवा हमले से लगाया जा सकता है, हमला गांव चंदावली में निगम पार्षद के पडोसियों ने किया। हमले में पार्षद पति बुद्वा सैैनी सहित चार लोग गंभीर रूपये घायल हो गये जिन्हें आनन फानन में बल्लभगढ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पार्षद पति बुद्धा सैनी का कहना है कि उनके गांव में बच्चों की आपस में लड़ाई हो गई थी इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने उनके ऊपर घर में घुसकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दो दिन पहले भी पडोसियों ने उनके साथ मारपीट की थी जिसका एफआईआर आईएमटी पुलिस चौकी में दर्ज है।  पुलिस की माने तो मामले की जांच कर रहे हैं और इससे पहले हुए झगड़े का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है इसमें पार्षद पति के साथ उनके भतीजे और चाचा को भी चोटें आई हैं।
Posted by: | Posted on: February 21, 2018

बैंक और गत्ता फैक्ट्ररी में हाथियारों सहित लुट करने वाले एक लडकी सहित तीन आरोपियों को क्राईम ब्रांच सै0 48 ने दबौचा

( विनोद वैष्णव )।पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर व श्री सुखबीर सिंह डी.सी.पी क्राईम के नेत्रत्व में क्राईम ब्रांच सै0 48 प्रभारी निरीक्षक विमल व उनकी टीम ने हथियारों के बल पर बैंक में लुट की वारदात को अंजाम देने बाले एक लडकी सहित 3 आरोपियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गए आरोपियों का विवरणः-

1. आकाश उर्फ काका पुत्र जगत सिंह निवासी गांव पाखल फरीदाबाद।

2. जसविंदर उर्फ जस्सी पुत्र धर्मपाल निवासी मकान नं0 9 गली नं0 2 गाजिपुर सारन फरीदाबाद।

3. प्रिया (काल्पनिक नाम)

आरोपियों से सुलझाई गई वारदातः-

 

आप को बताते चले कि आरोपियों ने दिनांक 24.01.18 को बैंक आॅफ बडौदा के सेवा केंद्र डबुआ कालोनी मकान नं0 ई-826 फरीदाबाद से पिस्टल से फायर कर शिकायतकर्ता मनीष पुत्र श्री राजेन्द्र निवासी मकान नं0 285 सै0 16 फरीदाबाद व उसके भाई ललित कुमार से समय करीब 12ः35 पी.एम पर 3,07,000/-रू0 की लुट कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे।

उसके बाद आरोपियों ने दिनांक 13.02.18 को नंगला गुजरान में बनी गत्ते की फैक्ट्री में मालिक/शिकायतकर्ता पंकज गुप्ता निवासी पलवल व उसके भाई नीरज गुप्ता से गोलियां चलाकर शाम के समय जब वो अपने कंपनी के कर्मचारियों को पैसे बांट रहे थे, से करीब तीन लाख रूपये लुट फरार हो गए थें।

आरोपियों ने दिनांक 20.12.17 को मृतक हरेन्द्र जिसने डबुआ कालोनी में पानी का पलांट लगाया हुआ था कि चोट मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों के साथ मृतक हरेन्द्र की कुछ समय पहले कहा सुनी हुई थी। जिसके चलते उन्होने मृतक हरेन्द्र को पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में कुछ आरोपी पहले की गिरफतार कर लिये गए थे लेकिन आरोपी आकाश जब से ही फरार चल रहा था। जिसपर 5 हजार रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

डी.सी.पी क्राईम श्री सुखबीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी काका को, पहचान के रूप में दिए गए आधार कार्ड के आधार पर मथूरा के होटल से गिरफतार किया है। व दुसरे आरोपी जसविन्दर को गौतमबुध नगर यू0पी0 से गिरफतार किया गया है। आरोपी आकाश/काका बदमाशी में नाम कमाने व अपनी प्रेमिका पर रूपये खर्च करने के लिये वारदात को अंजाम देता था तथा दूसरा आरोपी जसविंदर/जस्सी भी पैसों के लालच में अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात करता था। लूट करने के बाद तीनों आरोपी घूमने निकल जाते थे और महंगे होटलों में रहने का शोक पूरा करते थे।

प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 ने बताया कि उपरोक्त आरोपियान पहले बैंक व कंपनी वाले एरिया में रेकी करते थे और मोका देखकर हथियारों के बल पर मोटरसाईकिल व अन्य वाहन लूटकर तथा उस वाहन से लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे। आरोपी आकाश/काका पहले भी जेल जा चूका है तथा फिलहाल फरीदाबाद में मोस्ट वांटेड अपराधी था। आरोपी आकाश प्रिया (काल्पनिक नाम) को पिछले 4/5 साल से जानता था। जो प्रिया (काल्पनिक नाम) भी आरोपी का वारदात में साथ देती थी।

बरामदगी:- आरोपियों से दो पिस्तौल, 21 जिन्दा कारटेज व 5000 रू0 बरामद किए गए है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर माननीय अदालत से 5 दिन का रिमंाड लिया गया है। रिमांड के दौरान बैंक व गत्ता फैक्ट्ररी में लुटी गई रकम बरामद की जाएगी।

“आरोपी आकाश/काका अपने चाचा को मारने की फिराक में था जिसको वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने धर-दबोचा।