क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 20, 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने राज मिस्त्री की जान लेने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफतार

( विनोद वैष्णव )।पुलिस आयुक्त महोदय ने आरोपीयांे की धर पकड के लिए का्रईम ब्रांच डी.एल.एफ को निर्देष दिये गये थे जिसके फलस्वरुप क्राईम ब्रांच प्रभारी के नेतृृत्व में कार्य करते हुए की टीम के एस.आई यादराम और उनकी टीम ने दो आरोपीयांे गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की।

आरोपीयांे का विवरणः-

1. पप्पु दास पुत्र राम सुंदर निवासी गांव जगती कुरनी जिला मुजफफरपुर बिहार।
2. राजु दास पुत्र भरोसेदास निवासी भुनासपती थाना सैनी सेहदपुर जिला सीतामण्डी बिहार।

आपको बताते चले कि दिनांक 13 फरवरी 2018 को रोहित पुत्र ललन सिंह निवासी गांव हंेमंतपुर थाना गर्वा जिला छपरा सारन बिहार हाल पता गली न0 2284, ईस्माइलपुर फरीदाबाद की षिकायत पर थाना सराय फरीदाबाद में अभियोग न0 143/18 धारा 302,34 आई.पी.सी. के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया था।षिकायतकर्ता ने बतलाया कि मेरे गांव के पास कसीना का निवासी निरंजन राम पुत्र फुलचंद राम हमारे साथ किराऐ के मकान मेें रहता है और राज मिस्त्री का कार्य करता है।दिनाकं 11.02.18 को निरंजन ने मुझे बताया कि दिनांक 10.02.18 को निरंजनराम घर से रात को 9.30 बजे खाना खाकर निकला उपरोक्त आरोपियान ने उसके साथ मारपीट की। जिसको मेैने प्राईवेट अस्पताल में दवाई दिलाकर बी.के.एच अस्पताल में भर्ती कराया। बी.के अस्पताल ने उसको सफदरजंग में रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

पुछताछ के दौरान आरोपीयांे ने बताया कि उन्हें मृृतक राज मिस्त्री निरंजन केे साथ मजदुरी का काम करते थे और उससे मजदुरी के 1500 रुपये लेने थे। दिनांक 11.02.18 को षाम को 9ः30 बजे के करीब मिस्त्री से पैसे लेने के बारे में कहासुनी के दौरान मिस्त्री के साथ हाथापाई कर दी थी। हाथापाई के दौरान मिस्त्री का सिर दीवार में जा लगा और जिसकी वजह सेें सिर में गुम चोट लग गई। बाद में मृृतक निंरजन की इस चोट के कारण सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपीयान फरार हो गये थे।

Posted by: | Posted on: February 18, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से नहर पार एसआरएस रेजीडेंसी को मिलेगी बिजली किल्लत से राहत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी में बिजली की किल्लत जल्द ही समाप्त होने जा रही है। एसआरएस रेजीडेंसी के लिए बिजली सप्लाई के लिए साढ़े 14 किलोमीटर लंबे फीडर की बजाए जल्द ही बिजली विभाग ने 5 किलोमीटर लंबा फीडर बनाया जा रहा है, जिससे यहां के निवासियों को ब्रेकडाउन से राहत मिल पाएगी। इस फीडर पर करीब 1 करोड़ की लागत आएगी और इसका काम शुरू हो चुका है एसआरएस रेजीडेंसी को पहले की तरह सेक्टर 15 फोर्ड सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति होगी लेकिन फीडर की लंबाई करीब 9 किलोमीटर छोटी हो जाएगी जिससे बिजली विभाग को मेंटिनेंस लागत में भी कमी आएगी। सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र गर्ग ने बिजली समस्या पर काम शुरू करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि नया फीडर खिंचने से 1200 परिवारों को बिजली ब्रेकडाउन से राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद पिछले साल जुलाई में उन्होने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन दिया, जिसके बाद उनके लगातार प्रयास से 1 करोड़ की लागत से फीडर की मंजूरी मिल पाई है। उन्होने कहा कि ब्रेकडाउन की समस्या के कारण 6-7 घंटे जनरेटर का उपयोग करना पड़ता है जिससे लाखों रूपये का खर्च यहां के निवासियों को वहन करना पड़ता था । वहीं एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के सदस्य संतोष ठाकुर और अजीत प्रताप कुंदन ने भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सोसाइटी में बिजली की समस्या दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया। नया फीडर खींचने का कार्य 1 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि बिजली,पानी और सड़क हर जगह की बुनियादी जरूरत है और इन समस्याओं को दूर करने के युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

सैनिक कालोनी को टेकओवर करने पर पार्षद राकेश ने कमिश्नर का आभार जताया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने सैनिक कालोनी सैक्टर 49 को टेकओवर करने पर कमिश्नर मोह मद शाईन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कमिश्नर श्री शाईन द्वारा अपना कार्यभार संभालने के बाद वह व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिले और सैनिक कालोनी की सारी स्थिति उन्हें बताई। श्री शाईन ने उनके आग्रह पर सैनिक कालोनी की फाईल का निरीक्षण किया और देखा कि मु यमंत्री की घोषणा के बावजूद यह काम अधर में लटका हुआ है।राकेश भड़ाना ने कहा कि पार्षद बनने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले सैनिक कालोनी को टेकओवर करवाने का अभियान चलाया, जिसमें कालोनी के नवोदय संगठन ने उनका पूरा साथ दिया। इस मामले को उन्होंने लगातार सदन में उठाया। उनकी कोशिश रंग लाई और कमिश्नर मोह मद शाईन ने शुक्रवार 16 फरवरी को सैनिक कालोनी को नगर निगम के अधीन करने के आदेश जारी कर दिए। पार्षद राकेश भड़ाना ने इसके लिए एक बार फिर से श्री शाईन का आभार जताते हुए मु य सैनिक कालोनी (ए.,बी.सी.डी. ब्लाक)को भी नगर निगम के अधीन करने की अपील की है।राकेश भड़ाना ने कहा कि फिलहाल नगर निगम ने पार्ट -1 व 2 को अपने अधीन लिया है, जोकि सैनिक कालोनी का आधा भाग है। उनकी अपील है कि नगर निगम कमिश्नर एवं राज्य सरकार सैनिक कालोनी के मु य भाग को भी जल्द से जल्द टेकओवर करे, ताकि वर्षों से नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे सैनिक कालोनी के लोगों को राहत मिल सके। पार्षद राकेश भड़ाना ने उन सभी संगठन एवं लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने सैनिक कालोनी को नगर निगम के अधीन करवाने के अभियान में सहयोग किया है। पार्षद श्री भड़ाना ने कहा कि अब वह सैनिक कालोनी में चहुंओर विकास के कार्य करवाने का प्रयास आरंभ कर देंगे। जल्द ही नगर निगम के सहयोग से सैनिक कालोनी की सभी सड़कें, सीवर लाईन, स्ट्रीट लाईट, पेयजल एवं पार्कों को दुरूस्त करने का काम शुरू होगा। उन्होंने कमिश्नर श्री शाईन से भी मांग की है कि कालोनी में विकास के कार्य करने की जल्द से जल्द शुरूआत की जाए।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

क्राईम ब्रांच 56 ने कमला फार्म हाउस में चोरी करने वाले 3 आरेापियांे को दबोचा बरामद की पीतल की मुर्ति।

( विनोद वैष्णव )|  13 जनवरी 2018 को यशपाल रावत पुत्र रंजित सिंह रावत निवासी निजामुदीन दिल्ली मैनेजर कमला फार्म हाउस की शिकायत पर थाना सै0 55 में मुर्ति चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियांे की धर पकड के लिए क्राईम ब्रांच 56 को निर्देंश दिए गए थे।पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्दंेश पर क्राईम ब्रांच 56 के प्रभारी और उसकी टीम ने धौज चैकी के अन्तर्गत आलमपुर गांव स्थित कमला फार्म हाउस से पीतल की मुर्ति चोरी करने वाले 3 आरोपियांे को गिरफतार कर चोरीशुदा पीतल की मुर्ति बरामद कर भेजा जेल।गिरफतार आरोपियों का विवरणः-

1. अरसद पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।

2. आसफ अली पुत्र शहीद निवासी गांव आलमपुर सै0 55 फरीदाबाद।

3. शाहरुख पुत्र मुबिन निवासी गांव धौज सै0 55 फरीदाबाद।

सुत्रों से मिली सुचना के आधार पर दिनांक 8 जनवरी को दो आरोपियांे अरसद और आसफ अली को गिरफतार कर तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।पुछताछ के दौरान आरेापियांे ने बताया कि दिनांक 11/12-01-18 की रात को पीछे से दीवार कुदकर कमला फार्म हाउस में घुसकर पीतल की एक बडी मुर्ति चोरी की थी। जिसको आरोपियांे ने दो- तीन टुकडे करके धौज मे रहने वाले शाहरुख नाम के कबाडी को बेच दिया था।चोरी की मुर्ति खरीदने वाले कबाडी शाहरुख के कब्जे से चोरीशुदा मंुर्ति बरामद कर कबाडी को भी गिरफतार किया गया। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड खत्म होने के बाद आज निमका जेल भेजा गया है।

Posted by: | Posted on: February 11, 2018

पराये दर्द को अपनाकर मरहम लगाने का कार्य कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच 

( विनोद वैष्णव )। सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें फल-मिठाई एवं गर्म कपडे वितरित किए। मंच दिव्यांगों के दर्द को अपनाकर उनकी मदद कर उन्हें खुशियों देने का कार्य कर रहा है।  मंच के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन ने बताया कि यह दर्द बहुत बड़ा है।  इन दिव्यांगों के साथ इस तरह के कार्य सालभर होते रहने चाहियें। मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि आम व्यक्तियों की तुलना में दिव्यांग बच्चों की दिनचर्या मुश्किल भरी होती है , इन्हे विशेष ध्यान एवं प्रेम करने की जरूरत होती है। मंच जल्द ही इन बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से एक शेड बनवाएगा।न्यू भारत कॉलोनी नहर पार स्थित आदर्श भवन में दिव्यांग बच्चो के प्रभात संस्था द्वारा लिए चलाये जा रहे इस केंद्र में मंदबुद्धि एवं शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे रहते हैं।  अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को समाज हित के कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए हैं। फरीदाबाद शाखा को सामाजिक कार्य मे 9 वर्ष  हो रहे है। राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों को स्वेटर, बिस्कुट,चिप्स, फ्रूट उपहार मिलकर जो चेहरे पर भाव नजर आए उससे वहां पर उपस्थित सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल और अरिहंत जैन, वेदप्रकाश खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया , अंकित नैय्यर, संजीला गोयल, उर्मिला खंडेलवाल सहित  आदर्श भवन से जुड़े पदाधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

फतेहपुर बिल्लौच मंिदर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

(विनोद वैष्णव )| थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटव मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। छापेमारी मे मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद कर वन अधिनियम के तहत पुजारी को गिरफतार कर थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया गया है।पुछताछ के दौरान पुजारी ने बताया कि वह करीब पिछ्ले 7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा है और तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा है । पुजारी ने बाताया की तेदुए की खाल पुर्व में जो उसका गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में इस्तेमाल करता था।तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश हरिया के साथी अरुण को पुलिस मुठभेड में किया ढेर

 

(विनोद वैष्णव ) | रात को पुलिस उपायुक्त क्राईम के नेतृृत्व में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच 65 प्रभारी व एसएचओ तिगांव निरीक्षक वरुण दहिया और उसकी टीम ने सुत्रों से मिली सुचना पर हरिया और उनके अन्य साथियों को पकडने के लिए पिछा करते हुए थाना छायंसा के एरिया में पुलिस पार्टी पर आरोपियों द्वारा फायरिंग करने पर जवाबी कार्यवाही में हरिया का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैसरावली थाना तिगांव पुलिस मुठभेड में मार गिराने में सफलता हासिल की।आपको बताते चले की आतंक का पयार्य बन चुके हरिया और अरुण व अन्य साथी पछले करीब 4-5 साल से फरीदाबाद में करीब-करीब 9 वारदात को अंजाम दे चुके थे। हरिया हरियाणा व युपी में करीब 32 वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसमें से 14 गौतम बुद्व नगर, 10 बुलंद शहर, और 2 ग्रैटर नोएडा में लुट, डकैती, मर्डर की वारदातों के केस दर्ज हैं।पुलिस महानिदेशक हरियाणा की तरफ से हरिया पर 25000रु का ईनाम घेाषित किया हुआ है। हरिया और उसके साथी थाना तिगांव व छायंसा के एरिया में लुट, छिनाझपटी, रंगदारी और मर्डर के कई मुकदमें दर्ज हैं। हरिया और उसके साथी अकसर फरीदाबाद में वारदात करके युपी में भाग जाते थे। जिसकी फरीदाबाद पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।एसएचओ तिगांव ने बताया कि उन्हे ंसुचना मिली थी कि हरिया पुत्र देंवेद्र गावं भैंसरावली थाना तिगंाव व उसी के गावं का साथी अरुण पुत्र मेहर चंद व उनके 2 अन्य साथी सफेद रंग की ब्रेजा कार में इलाका थाना छायंसा के एरिया मेें घुम रहें है। वो किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। विशेष सुत्रो से मिली सूचना के आधार पर कंट्रोल रुम, क्राईम ब्रां च व उच्च अधिकारियों को सचित कर इलाका थाना छायंसा के एरिया में हरिया व उसके साथियों की धर पकड के लिए तलाश की गई।हरिया व उसके साथियों की धर पकड के लिए एसएचओ तिगांव, अन्य क्राईम ब्राचं के द्वारा थाना छायंसा के एरिया में हरिया व उसके साथियों की घेराबंदी के दौरान पनहेडा खुर्द पेट्रोल पम्प के पास सफेद रंग की ब्रेजा में सवार हरिया व उसके साथियों का पुलिस टीम के साथ आमना सामना हुआ जिसमें हरिया व उसके साथियों ने पुलिस टीम को देखते ही एसएचओ तिगांव की सरकारी गाडी टाटा सुमों पर फायंिरग की गई थी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किए। हरिया व उसके साथी फायर करते हुए गांव अरुआ की तरफ चले गए। गावं अरुआ के पास उन्होने पुलिस टीम पर फिर से फायर किए। पुिलस द्वारा की गई फायरिंग के बाद एक बदमाश मारा गया। हरिया व उसके अन्य साथी बे्रजा गाडी को छोडकर अधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।ब्रेजा गाडी को चैक करने पर पाया कि मारा गया बदमाश अरुण पुत्र मेहर चंद निवासी भैंसरावली थाना तिगाव है।पुलिस रिकार्ड के अनुसार अरुण जो कि हरिया के साथ तकरीबन हर वारदात में सम्मलिपता पाई गई है पर थाना तिगांव, भूपानी, हसनपुर पलवल, नीमराणा राजस्थान इत्यादि में लुट, छीनाझपठी डकैती, मर्डर इत्यादि के वारदातों में 9 से अधिक केस दर्ज हैं।मुठभेड में मारे गऐ बदमाश अरुण का पोस्टमार्टम एसीपी तिगांव श्री बलबीर सिंह के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल बी.के में डा0 के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करके मृतक बदमाश की नाश को मृतक के परिवार के हवाले किया गया।हरिया व अन्य बदमाश इलाका थाना छायंसा के एरिया में युपी से लुटी हुई बे्रजा गाडी छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।” बरामदगीः- लुटी हुई ब्रेजा कार व भारी मात्रा में असला और अमुनेशन।अब से पहले दिनांक 25.12.99 को थाना सुरजकुण्ड के एरिया लक्कडपुर गांव में कुख्यात बदमाश सत्ते का एन्काउटर किया गया था। जिसमें मुठभेड के दौरान फरीदाबाद पुलिस का एक सिपाही लश्कर सिंह शहीद हो गया था।

Posted by: | Posted on: February 8, 2018

रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। सभी सामाजिक संगठनों ने रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए बी.के. चौक से नीलम चौक फरीदाबाद में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सभी सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की कि रेप पीडि़ता अंकुर को न्याय मिले तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। रेप पीडि़ता का जेठ शेखर, पति अंकुर कुमार व ससुर राजकुमार रेप में संलिप्त हैं। वहीं पीडि़ता का कहना है कि केस वापस लेने के लिए उसे जान से मारने की धमकी तथा परिवार को भी खत्म कर देने की धमकी दी जा रही हैं। आरोपियों का थाने में आना-जाना लगता रहता है तथा आरोपी पक्ष कहते हैं कि हमारी पुलिस प्रशासन में जान-पहचान है हमारी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए अमरजीत रंधावा, सोनिया शर्मा, गीता मौर्य, राजवती, आराधना शर्मा, गुडिया, तन्नु, बबली, सुषमा, मन्जु, प्रिया, बाबा रामकेवल,  ए के शर्मा, सुरेन्द्र खोरीवाल, मनीष शर्मा, राजेन्दर सैनी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा सचिन तंवर, जिलाध्यक्ष सुदेश ओबराय, सरदार मंजीत सिंह आदि सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने पीडि़ता अंकुर को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया।
Posted by: | Posted on: February 8, 2018

किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे है रेलवे विभाग के अधिकारी : सत्यवीर डागर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक सत्यवीर डागर ने जिला प्रशासन तथा रेलवे विभाग पर किसानों की अनदेखी करने, उनके हितों से खिलवाड़ करने के साथ-साथ तानाशाही का आरोप लगाया है। श्री डागर का कहना है कि वर्तमान जिलाधीश ने केवल इस कारण किसानों के खिलाफ रेलवे विभाग के अधिकारियों से एफआईआर दर्ज करा दी क्योंकि किसान उनसे अपने हितों की सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे। अब इस संदर्भ में आगामी 11 फरवरी को बल्लभगढ के गांव फतेहपुर बिल्लौच में किसानों की एक महापंचायत बुलाई गई है जिसमें सरकार से पीडि़त सभी किसान हिस्सा लेकर, किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेगें। आज यहां नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि रेलवे विभाग वर्ष 2011 में मुंबई दादरी डेडीकेटिड फ्रैट कॉरिडोर के प्रस्ताव को लेकर किसानों के पास आया था और विभाग ने किसानों से जमीन के उचित मुआवजे के साथ साथ नौकरी देेने सहित अन्य वायदे लिखित तौर पर किए थे। सत्यवीर डागर का आरोप है कि लेकिन रेलवे विभाग बिना अपने वायदों को पूरा किए गत 31 जनवरी को भूमि पर कब्जा लेने पहुंच गया। जिस पर किसानों ने इसका विरोध किया तो बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन तथा डीसीपी विष्णुदयाल ने किसानों व रेलवे अधिकारियों की संयुक्त बैठक एक फरवरी को बुलाई जिसमें किसानों की बात सुन कर अधिकारी दंग रह गए कि किस प्रकार से रेलवे विभाग के अधिकारी अपने वायदों से मुकर कर किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। यही नहीं इन अधिकारियों ने रेलवे विभाग से स्पष्ट कहा कि यदि वह लिखित में वायदे देगें तो वह किसानों से आगे बात करेंगें वरना नहीं। जिस पर छह फरवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय में रेलवे विभाग व किसानों की बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक मे जिला उपायुक्त का रवैया बदला हुआ था तथा उन्होंने किसानों को न केवल बिना बात के वहां से भगा दिया बल्कि रात को ही बातचीत के लिए गए किसानों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में रेलवे विभाग के अधिकारियों की तरफ से सरकारी काम में बाधा व जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि आज भी किसानों को न तो पूरा मुआवजा मिला है और न ही किसानों से किए गए अन्य वायदे पूरे किए गए हैं फिर जिला प्रशासन पुलिस का खौफ दिखा कर किसानों से उनकी जमीन को हथियाना चाहता है जिसको किसान सहन नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि किसान कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं किसानों की एक ही मांग है कि जो वायदे रेलवे विभाग ने जमीन अधिग्रहण से पहले किए थे उनको पूरा किया जाए। डागर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने वाली जापान की कंपनी जायका ने भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन मांगो को पूरा करने की बात न केवल रेलवे विभाग के अधिकारियों से कही है बल्कि किसानों से भी वायदा किया था, लेकिन आज जिला प्रशासन अपनी तानाशाही पर आकर किसानों को जेल भेज कर उनकी उपजाउ जमीन हथियाने के प्रयास में लगा है। श्री डागर ने कहा कि अब किसान और लूटने पिटने को तैयार नहीं है तथा अपने हितों की रक्षा करना जानता है इस कारण इस क्षेत्र के सभी किसान चाहे वह किसी भी प्रकार से सरकार से पीडित हो आगामी 11 फरवरी को बल्लभगढ के गांव फतेहपुर बिल्लौच में एकत्रित होकर आपस में पंचायत कर सरकार के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन की रुपरेखा बनाएंगें ताकि किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि इस क्षेत्र के किसान देश के विकास के लिए हमेशा सरकार के साथ खडे हैं पर तानाशाही तथा अपने हितों पर कुठाराघात किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहंी करेंगें, इस कारण सरकार किसानों के हितों की रक्षा के अपने वायदे को निभाए तथा विभिन्न प्रोजेक्टों में जो किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है उसको बंद करे। पत्रकार वार्ता को फतेहपुर से फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मकरंद शर्मा, नवादा से राज नागर, नीमका से राजवीर, खेड़ी से प्रकाश, ऋषिराज त्यागी आदि किसान नेताअेां ने भी संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: February 7, 2018

97 लाख रूपए दिए जाएंगे शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )- केन्द्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम जिला के गांव रणसिका पहुंचकर रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नही की जा सकती परंतु इस दु:ख की घड़ी में सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एलओसी पर स्थिति से सरकार अवगत है और सही समय पर पाकिस्तान को जवाब देकर कैप्टन कपिल कुंडु का बदला लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जब शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के घर पहुंचे तो उस समय कपिल की मां सुनीता देवी तथा दोनो बहनें सोनिया व काजल घर पर थी। मां और बहनों ने साहस दिखाया और बिना आंसू बहाए राव इंद्रजीत सिंह से बात की। राव इंद्रजीत सिंह ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से सहयोग और सहानुभूति के नाते जो भी मदद हो सकेगी वह शहीद के परिवार की जाएगी। आगे भी जब भी परिवार को जरूरत होगी, हम साथ खड़े मिलेगे। उन्होंने कपिल की मां श्रीमति सुनीता देवी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि बहन जी, आप यह समझ लें कि जैसे मेरा भाई, बेटा गुजरा हो, मैं इस प्रकार से शहीद कैप्टन कपिल कुंडु को मान-सम्मान दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार से पैरवी करूंगा। उन्होंंने कहा कि इस इलाके के होने के नाते कपिल का नाम रोशन करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेगे। शहीद की मां ने राव इंद्रजीत सिंह से कहा कि वे चाहती हैं कि उनके बेटे को रैंक के अनुसार सम्मान मिले और जिस सम्मान के साथ वह जीया, वह सम्मान उसका आगे भी बरकरार रहे। इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने उन्हें बताया कि भारत सरकार की तरफ से सेना अधिकारी के बीमा राशि के तौर पर 60 लाख रूपए, 35 लाख रूपए अनुग्रह राशि तथा 2 लाख रूपए वैलफेयर फण्ड से, कुल मिलाकर 97 लाख रूपए परिवार को दिए जाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार परिवार को 50 लाख रूपए राज्य सरकार देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गांव रणसिका के राजकीय स्कूल का नाम शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर किया जाएगा तथा गांव को आने वाली सडक़ व गांव खोड़ के बस अड्डे का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा। जहां तक ग्रामीणों द्वारा शहीद के नाम पर गांव रणसिका में स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा उनकी बहनों को सरकारी नौकरी देने की बात है, वे इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति में शहीद के परिवार से उसके बच्चे या भाई को नौकरी देने का प्रावधान तो है लेकिन कपिल की दोनो बहनें विवाहित हैं, ऐसे में नियम में बदलाव करना पड़ेगा, परंतु जब ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी राज्य में विवाहित बहन को नौकरी दी गई है तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो इन्हें भी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने माना कि शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर भव्य स्मारक बनना चाहिए। बाद में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का परिवार नहीं देखा, जिसके बेटे ने दो दिन पहले ही शहादत दी हो और  उनका हौसला आज भी उसी प्रकार बुलंद है, जैसे उस समय था जब कपिल का सेना में बतौर अधिकारी  चयन हुआ था। राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से भी अपील की कि वे कपिल के घर में बराबर आना जाना रखें ताकि उनकी मां को अकेलापन महसूस ना हो। अपने बेटे की यादों में खोई माता सुनीता ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि वे सोचती हैं कि उनके बेटे को भगवान ने उमर इतनी कम क्यों दी, वे चाहती हैं कि उनका बेटा लंबे समय तक देश की सेवा करता। वे अपने बेटे को जनरल रावत के स्थान पर देखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं मानती ही नहीं थी कि कपिल मेरा बेटा है, वह तो देश का बेटा है। देश को जो वह दे गया, उसके लिए उसे सम्मान मिलना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि कपिल इस क्षेत्र का पहला बच्चा था जो सेना में अफसर के तौर पर भर्ती हुआ था। वहीं पास बैठी बहन सोनिया ने कहा कि कपिल इज्जत व सम्मान के साथ पला-बढ़ा, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि उसका सम्मान युगों-युगों तक रहे। गांव शेरपुर के स्कूल, जहां से कपिल ने शिक्षा हासिल की थी, की प्राचार्या भी वहीं मौजूद थी, उन्होंने भी कहा कि कपिल जब भी छुट्टी आता तो स्कूल आकर सभी विद्यार्थियों से मिलता था और अध्यापकों की इतनी इज्जत करता था कि उनके सामने बैठता तक नही था। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह के साथ पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, मेयर के पति अशोक आजाद, भाजपा नेता अनिल यादव, पटौदी के एसडीएम विवेक कालिया,एसीपी  वीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।