क्राइम

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 7, 2018

जानिए एसीपी राजेश चेची के किस क्रांतिकारी कदम से बढ़ा हरियाणा पुलिस का सम्मान

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव /ब्रजेश भदौरिया )। अब तक हरियाणा पुलिस में लोगों से रिश्वत लेते हुए तो सुना होगा लेकिन किसी ने यह नहीं सुना होगा कि कोई अफसर अपनी मेहनत की कमाई को भी समाज के लिए खर्च करता हो। खासतौर पर अगर किसी पुलिस अफसर के घर में शादी है तो माना जाता है कि ज्यादा से ज्यादा शगुन इकट्ठा करने के लिए थोक के भाव में मोटे आसामियों को निमंत्रित किया गया है। निमंत्रण तो छोडि़ए कई भ्रष्ट पुलिस अफसर तो शादी के नाम पर पहले से ही बाजार में उगाही शुरू कर देते हैं कि उनके घर में शादी है और उसे फलां-फलां सामान गिफ्ट में चाहिए। आपको हैरानी होगी कि इस सारे मिथक को तोड़ते हुए हरियाणा पुलिस के एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में पूरे समाज व देश के सामने जो मिसाल कायम की है उस पर हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों को गर्व होना चाहिए और इसके लिए प्रादेशिक स्तर पर एसीपी राजेश चेची को सम्मानित भी किया जाना चाहिए। जिससे अन्य अफसर भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ सकें।
फरीदाबाद में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने पिछले दिनों हरियाणा पुलिस के सम्मान को बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य किए। सबसे पहले उन्होंने उस केस के अभियुक्तों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने मथुरा रोड पर राजीव चौक के पास युवती का अपनी स्कार्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसके साथ चलती गाड़ी में ही बलात्कार करके उसे सीकरी के पास लूटकर फेंक गए। यह मामला हरियाणा सरकार के ऊपर एक बदनुमा दाग था जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इतनी किरकिरी हुई कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का तबादला ही कर दिया। इस मामले में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोषियों को मेवात से ढूंढ़ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तब जाकर सरकार विरोधियों के मुंह बंद हुए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी में एक ऐसी मिसाल कायम की जिसकी चर्चा पूरे एनसीआर में है।
एनसीआर में गुर्जर समुदाय अपने शादी विवाह में भारी लेन-देन के लिए जाना जाता है। इस समुदाय के अच्छे लोग इस बात से परेशान है कि उनके समाज के शादी विवाह में दिखावा इतना ज्यादा होने लगा है कि ईमानदार लोगों के लिए अपने बच्चों को ब्याहना काफी मुश्किल हो गया है जबकि समाज के प्रतिष्ठित सांसद, विधायक एवं मंत्री सामाजिक बुराईयों पर लगाम कसने की जगह इन बुराईयों को ओर ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। इन परिस्थितियों में एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में लोगों को जो निमंत्रण भेजा उसमें लोगों से स्पष्ट कहा गया कि वे वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आएं लेकिन कोई लिफाफा लेकर नहीं आएं। किसी भी प्रकार का कोई गिफ्ट अथवा रुपया स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस शादी में तिकोना पार्क स्थित एक अनाथालय के करीब 100 बच्चों को निमंत्रित किया गया था जिन्हें सोफों पर बैठाकर उनका विधिवत आदर सत्कार करके उन्हें खाना परोसा गया। बच्चों ने दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाए और डीजे पर खूब धमाल मचाया। इन बच्चों के लिए उनके जीवन का यह पहला नया अनुभव था।
एसीपी राजेश चेची द्वारा लोगों के मना करने के बावजूद भी लोग शगुन का लिफाफा देने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने श्री चेची पर दबाव बनाकर उन्हें शगुन के लिफाफे सौप दिए। लोगों के दबाव में उन्होंने कन्यादान तो स्वीकार कर लिया लेकिन कन्यादान के रूप में इकट्ठा हुए 10 लाख 75 हजार रुपए की पूरी धनराशि उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही संस्था प्रयास को दान में दे दिए। प्रयास संस्था के अध्यक्ष ने एसीपी क्राइम को भरोसा दिलाया कि इस मदद से झुग्गी-झोपडिय़ों के 7 हजार बच्चों को शिक्षा दिलाने में काफी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं एसीपी ने नचौली गांव से आए वधु के मामा द्वारा भात की रस्म में दिए गए 2 लाख 51 हजार रुपए वापस लौटा दिए और भात के रूप में केवल एक रुपया ही स्वीकार किया। लगन-सगाई और खांड कटोरा में मात्र 300 रुपए का लेन-देन हुआ और वधु पक्ष ने केवल फर्नीचर ही बतौर कन्यादान के रूप में वधु पक्ष को दिया। इस शादी की चर्चा पूरे एनसीआर में है और कहा जा रहा है कि एसीपी के इस कदम के लिए हरियाणा पुलिस को सामुहिक रूप से उनका सम्मान करना चाहिए, जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
एसीपी राजेश चेची द्वारा बेटी की शादी में कायम की गई इस मिसाल से प्रेरित न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व बार प्रेसिडेंट एडवोकेट एल.एन. पाराशर ने कहा है कि वे इस बात की सराहना करते हैं कि हरियाणा पुलिस में अभी भी ऐसे अफसर हैं जो देश व समाज का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। वे खुद भी एसीपी के इस कदम से खुश हैं कि वे अपने बेटे और भतीजे की शादी में कोई दहेज नहीं लेंगे और एसीपी की तरह दिखावा रहित शादी करके समाज में शुरू हुई इस नई मुहिम का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने एसीपी क्राइम को उनकी बिटिया की शादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए जो मिसाल कायम की है वह काबिले तारीफ है और इसका संदेश पूरे देश में जाना चाहिए जिससे देश के सभी लोग प्रेरणा ले सकें कि अगर समाज इन बुराईयों से खुद को दूर कर ले तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो सकेगा।

Posted by: | Posted on: February 5, 2018

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जेल प्रशासन के स्टॉल नंबर 820 में प्रदर्शित कैदियों द्वारा निर्मित ककई उपयोगी और घरेलू चीजें देखने पर मिलती है

vinod vaishnav |विभिन्न अपराधों में कारागार में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जेल प्रशासन उन्हें हुनरमंद भी बना रहा है। इसकी झलक सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जेल प्रशासन के स्टॉल नंबर 820 में प्रदर्शित कैदियों द्वारा निर्मित ककई उपयोगी और घरेलू चीजें देखने पर मिलती है।इस स्टाल पर फरीदाबाद की जिला जेल नीमका के अलावा गुरुग्राम की जेल भोंडसी, अन्य जिलों कुरुक्षेत्र, रोहतक, अंबाला, सोनीपत, भिवानी, नारनौल, हिसार जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, पें¨टग्स, घरेलू व कार्यालय में जरूरत के सामान जैसी कई आइटम हैं।प्रदेश के नोडल अधिकारी व नीमका जिला जेल के अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जेल में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में महिला व पुरुष कैदी रोजाना 5 से 6 घंटे कुछ न कुछ सीखते हैं और उपयोगी चीजें बनाते हैं। ये कैदी यहां ज्वैलरी, झूमर, वुडन आइटम के अलावा कई सजावटी आइटम बनाते हैं। इस तरह समय के सदुपयोग से कैदियों में भविष्य में घर-परिवार व समाज के लिए बेहतर करने की सोच विकसित करना है। उनका मन न भटके और भविष्य में अपना कोई भी कारोबार शुरू कर सकें।अनिल कुमार कहते हैं कि अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए बुराई को अच्छाई से ही जीता जा सकता है। तीन वर्षों से सूरजकुंड मेले में जेल का स्टाल लग रहा है। कैदियों में सकरात्मक सोच विकसित करने के प्रयास किए जाते हैं। उन्हें रोजगार के लिहाज से भी कई तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है। करीब सात वर्ष पहले जेल की फैक्ट्री में ऐसी उपयोगी सामग्री बनाने की पहल की गई थी। इसका मकसद यह है कि सजा भुगतने के बाद जब व्यक्ति समाज में जाता है, तो उसे आमतौर पर नौकरी मिलने में दिक्कतें आती है। जेल में वुडन आइटम, ज्वैलरी, फ्लावर पॉट, बैग, बेल्ट तथा कुर्ती बनाना सिखाया जाता है। स्टॉल संचालक श्याम सुंदर बताते हैं कि उनके स्टॉल पर सभी चीजें फरीदाबाद जेल के कैदियों ने ही बनाई हैं। इन चीजों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

चोरों ने पंजाब केसरी कार्यालय के बाहर खड़ी गाडी के साइड मिरर चुराए

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ) : शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की रात को सैक्टर-18 में एक ऐसे ही गिरोह ने पंजाब केसरी कार्यालय के बाहर खड़ी कुछ लग्जरी कारों के साइड मीरर समेत इस सैक्टर के अन्य वाहनों के भी साइड मीरर खोल लिए। अपराधियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फिलहाल मामले की शिकायत मिलने के बाद ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का जल्द खुलासा किया जाएगा। सैक्टर-18 में पंजाब केसरी का कार्यालय है। पंजाब केसरी समूह में कार्यरत पीडि़त सूरजमल ने बताया कि शनिवार रात वह अपने निवास जिसमें की पंजाब केसरी का कार्यालय भी है के बाहर अपनी फॉर्चूनर (एच.आर.-60-0012) खड़ी की थी। रात को सभी सो गए। सुबह जब आंख खुली तो उनके होश उड़ गए। उनकी गाडी के साइड मीरर खोल लिए। इसी तरह से उनके पास स्थित एक और बाहर खड़ी इनोवा गाडी जोकि कुछ देर पहले ही वह खरीददकर लाए थे उनकी गाडी के भी साइड मीरर खोल कर ले गए। इसी तरह चोरों ने सैक्टर-17 में भी कई गाडियों के साइड मिरर चुरा लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दे दिए गए हैं।

Posted by: | Posted on: January 27, 2018

रोटरी ने निकाली पोलियो जागरूकता रैली, विदेशी रोटेरियंस ने भी लिया रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ): रोटरी द्वारा भारत को पोलियो मुक्त करने और लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आज रोटरी द्वारा एक विशाल पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर रवि चौधरी तथा साऊथ कोरिया से रोटरी डिस्ट्रिक-3630 के गवर्नर यंग चूल हेन ने ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फरीदाबाद जिले के सभी रोटरी क्लबों द्वारा पोलियो दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित की गई इस रैली में जहां फरीदाबाद के सभी 17 रोटरी क्लबों के इंटरेक्ट क्लबों के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया वहीं करीब 150 रोटेरियंस के एक डेलिगेसन ने साऊथ कोरिया, यू.के. तथा बेल्जियम से विशेष तौर पर आकर इस रैली में भागेदारी की। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के गवर्नर इलेक्ट विनय भाटिया, डिस्ट्रिक गवर्नर नॉमिनी सुरेश भसीन, डीजीएनडी संजीव राय मेहरा, ऋतु चौधरी, अशोक कंटूर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर विशेष तौर पर शामिल थे।
रोटरी इमेज बनाने तथा शहर की जनता को पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई इस रैली में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल, फौगाट पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद, जीवा पब्लिक आदि स्कूलों के एक हजार से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं तथा रोटरेक्ट क्लबों के सदस्य हाथों में पोलियो मुक्त भारत जैसे स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए पोलियो को लेकर अपना संदेश जनता को दे रहे थे। यही नहीं साऊथ कोरिया, यू.के. तथा बेल्जियम से आए रोटेरियंस ने डांस कर जहां रैली में आए लोगों की हौंसलाअफजाईं की वहीं रास्ते में लोगों को रोक-रोककर उन्हें पोलियो के प्रति जागरूक करने का काम भी किया।
इससे पहले स्कूल प्रांगण में सभी देशी-विदेशी रोटेरियंस की एक मीटिंग होगी जिसमें बाहर देशों से आने वाले रोटेरियन अतिथियों से उनके विचार सांझा किए गए वहीं उन्हें उन्हें भारतीय सभ्यता की झलक अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाई गई। इस अवसर पर रोटरी द्वारा सैक्टर-12 के टाऊन पार्क में प्रस्तावित उस स्टैचू के बारे में भी बताया गया जिसके द्वारा भारत के पोलियो मुक्त होने का संदेश आम जनता को दिया जा सकेगा। इस अवसर पर अतिथिगणों सहित परफेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एच.के.बतरा, पीजेएस सरना, मोहित आनन्द भाटिया तथा कार्यक्रम को स्पोंसर करने वाले नवीन गुप्ता, नरेश वर्मा, राजीव किशोर गुप्ता, अजय अदलक्खा, हरेन्द्र कीना, गौतम चौधरी, संजय जुनेजा, संदीप वशिष्ठ आदि रोटरी क्लबों के प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी के जोनल कॉडिनेटर अमित जुनेजा, राजेश मेहंदीरत्ता, सुरेश चन्द्र, डॉ.आर.एस. वर्मा, धीरज भूटानी, अरिहंत जैन, ज्ञानेन्द्र सचदेवा, जगदीश सहदेव, जितेन्द्र छाबड़ा आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा।
इस अवसर पर डॉ.सुमित वर्मा, जे.पी.मल्होत्रा, अमरजीत सिंह लांबा, धर्म बरेजा, जितेन्द्र अरोड़ा आदि रोटेरियंस भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 25, 2018

गणतंत्र दिवस पर चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर , 3000 से अधिक पुलिस कर्मी किए  तैनात:-  पुलिस आयुक्त 

विनोद वैष्णव | गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शुक्रवार   मुख्य अतिथि , माननीय श्री ज्ञान चंद गुप्ता  विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार,  हरियाणा राज्य खेल परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे ।  पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह ढिल्लो ने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर के अन्दर व बहार जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगए गए है। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मीयों को वाहनो   चैक कर असामाजिक तत्वों पर  नजर रखने के निर्देश दिए गए है।मुख्य चैराहे, माॅल, बस स्टैण्ड, बाजार, व भीड-भाड वाली जगह  नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है।उन्होने बताया कि सुरक्षा की नजर से शहर में सभी क्राइम ब्रांच यूनिट  को सिविल में तैनात  किया गया है । जो कि संदिग्ध व्यक्तियो पर विशेष तौर से नजर रखेगें।इसके लिए करीब 3000 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। 300  पुलिस कर्मी भौण्डसी व 200 पुलिस कर्मी 200 मधुबन पुलिस अकडमीे  से भी बुलाए गए है
Posted by: | Posted on: January 24, 2018

आम जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु धारा-144 के तहत यह पाबन्दी लगाना जरूरी है

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav ।  जिलाधीश अतुल कुमार द्विवेदी ने जिले में आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली विवादित मूवी पदमावत की वजह से करणी सेना और राजपूत समाज संगठनों द्वारा किए जाने वाले सम्भावित उपद्रवों व सिनेमा हालो में तोड़फोड़ व आगजनी जैसी दुर्घटनाओं के चलते जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को पूर्णतः सुदृढ़ व नियंत्रण में बनाए रखने और आम जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनैतिक गतिविधियों पर पाबन्दी लगाने के आदेश जारी किए हैं। द्विवेदी द्वारा यह आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि पुलिस आयुक्त ने जिलाधीश के संज्ञान में दिया है कि उक्त फिल्म के शुरू होने पर सम्बन्धित राजपूत संगठनों द्वारा दंगा भड़काने जैसी सम्भावित हरकतों से जिले में आम जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु धारा-144 के तहत यह पाबन्दी लगाना जरूरी है।आदेशों के अनुसार जिले में प्रमुख सड़कों व आम रास्तों को जाम करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, अनावश्यक रूप से पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने साथ अग्नेय शस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासा, चाकू आदि घातक हथियार साथ लेकर चलने पर पाबन्दी रहेगी। पैट्रोल पम्प डीलरों द्वारा अपंजीकृत वाहनों तथा बोटल व कैन आदि कन्टेनर्स में खुले रूप में पैट्रोल व डीजल आदि ज्वलनशील पदार्थ देेने पर भी पाबन्दी रहेगी। आदेशों का उल्लंघन करने वाले दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।
Posted by: | Posted on: January 23, 2018

Amitabh Singh Dhillon, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on to oversee Security, Traffic & Parking Arrangements during 32nd Surajkund International Crafts Mela

Brajesh Bhodriya |  Amitabh Singh Dhillon, IPS, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on 23.1.2018 to oversee the preparations regarding Security, Traffic & Parking Arrangements during 32nd Surajkund International Crafts Mela 2018 along with Shri Virender Vij, IPS, DCP Traffic Fbd -Cum-Mela Police Officer, Shri Vikram Kapoor, IPS, DCP HQ, Shri Shri Kirthpal Singh, IPS, DCP NIT, Shri Rajesh Joon, Nodal Officer coordinated his visit on behalf of Surajkund Mela Authority & Haryana Tourism. Other senior officers of Police Dept, Haryana Tourism, Fire Dept were also present beside the CCTV, Security & Parking Contractors. Dhillon took a complete round of Surajkund Mela Grounds and directed all concerned to put best foot forward to ensure best of Security, E-surveillance, Traffic & Parking arrangements. He directed the officers of Surajkund  Mela Authority & Haryana Tourism to ensure proper boundary walls, fencing and leveling of Parking lots well in time to ensure safety of participants & visitors. He directed the Parking Contractor to submit a detailed plan to run various parking lots in coordination with the traffic Police. Dhillon further directed the Sr Fire Officer, MCF Faridabad to ensure sufficient deployment of Fire Vehicles & trained staff as per disaster management. He inspected all the emergency entry / exit gates to access preparedness on crowd mobilization & control during rush hours.
Posted by: | Posted on: January 22, 2018

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल मैं रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया

Brajesh Bhadoriya |उपायुक्त फरीदाबाद अतुल कुमार के आदेशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त और सचिव आरटीए  जितेंद्र दहिया के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर विद्या मंदिर स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें  वीरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक बतौर मुख्य अतिथि थे एसीपी ट्रैफिक  रविंद्र कुंडू थाना अध्यक्ष ट्रैफिक  हेमंत कुमार इंस्पेक्टर भारत भूषण इंस्पेक्टर धर्मवीर और इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुई विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और धन्यवाद किया इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित रंगोली बनाई गई और विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के द्वारा संदेश दिया यातायात सुरक्षा पर एक फिल्म भी विद्यालय ने दिखाई उक्त कार्यक्रम में  वीरेंद्र विज ने कहा कि मरने वालों की संख्या मर्डर में कम होती है लेकिन सड़क दुर्घटना में ज्यादा होती है लेकिन सड़क दुर्घटना में मरने वालों का शोर शराबा नहीं होता है और मर्डर हो जाने पर चारों तरफ आतंक की स्थिति बन जाती है इसलिए हम अधिक से अधिक सभी विद्यालय और महाविद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को जागरुक कर रहे हैं  ताकि सड़क पर चलते हुए सड़क सुरक्षा के सभी नियम और कानून की पालना करें 1091,1093 व FIR एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी l सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि हमें कभी भी बिना हेलमेट के टू व्हीलर को नहीं चलाना चाहिए और बिना सीट बेल्ट लगाए हुए किसी भी फोर व्हीलर पर नहीं चलना चाहिए नशे की हालत में आना चाहिए और नहीं करना चाहिए जो भी सड़क किनारे संगीत में लगे हुए हैं उनकी पालना हमें अवश्य करनी चाहिए व जानकारियों से युक्त था इस समय पर विद्यार्थियों को एंटी सेक्टर के बारे में और अल्कोहल सेंसर के बारे में भी बताया गया

Posted by: | Posted on: January 22, 2018

जनसेवा करना अपने आप में एक बडी चुनौती:दलबीर

Brajesh Bhadoriya/ Vinod Vaishnav । ह्मूमैन लीगल ऐड एण्ड क्राइम कंट्रोल आगे्रनाइजेशन एनजीओं (रजि.) संस्था द्वारा एनजीओं तत्वाधान में कार्यक्रता स मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर स मान दिया गया जो एनजीओं की नीतियों के तहत जनसेवा में बेहतरीन दे रहे थे। मौके पर मु य अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर कार्यरत्त दलबीर सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। स मान समारोह में सर्वप्रथम एनजीओं के प्रधान अनुराग शर्मा एंव महासचिव राधिका बहल ने शाल देेकर मु य अतिथि का स्वागत कर उनका धन्यवाद किया। मु य अतिथि दलबीर सिंह ने एनजीओं की टीम को स बोधित करते हुए कहा कि एनजीओं के माध्यम से जो लोग जनसेवा में कार्यरत्त है वह अपने आप में एक बडी उपलब्धि है। क्योकि अपने कल्याण के लिए कार्य तो सभी कर रहे है परन्तु समाज के लिए समय देना एक बडी चुनौती है। पुलिस के प्रति नकारत्मक छवि रखने की सोच की वजह से जनता और पुलिस के मध्य आई दूरिया को दरकनार करने की बात कहते हए कहा कि पुलिस भी समाज का एक अभिन्न अंग है क्योकि लोगों के प्रत्येक कार्य में उसकी बडी अहम भूमिका रहती है। इसलिए लोगों को सोच में परिर्वतन कर पुलिस का दोस्त बनना चाहिए ताकि दोनों के बीच समन्वय बन सके और समाज से कुरितियों को दूर किया जाए। साथ ही उन्होने सभी सदस्यों को आश्वसन दिया कि कभी भी किसी एनजीओं के सदस्यो को उनकी जरूरत हो तो बेशक तो उन्हे क ाी भी याद किया जा सकता है। इसके अलावा संस्था के प्रधान अनुराग शर्मा एंव महासचिव राधिका बहल ने सयुक्त रूप से सभी स ाानित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी एनजीओं उन कार्यक्रत्ताओं का स मान करती आई है जो उनकी नीतियों के अर्तगत जनसेवा में अपना बेहतरीन दे रहे है। उन्होने यह भी बताया कि उनकी एनजीओं एक राष्ट्रीय स्तर की एनजीओं है तथा पूर्ण देश में सात ब्रांचों के माध्यम से जनसेवा कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज राजपूत, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, उपसचिव पिंकी चोपडा, सचिव बलराज मौहर लीगल एडवाईजर जयोति शर्मा के अलावा देवेन्द्रर, आंनद, दिवाकर,सुनील सागर, प्रमोद टीटू,नेत्रपाल सभी सदस्यगण मौजूद थे।े

Posted by: | Posted on: January 20, 2018

आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया

Vinod Vaishnav |आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन किया |परिवहन आयुक्त चंडीगढ़ के आदेशानुसार फरीदाबाद के उपायुक्त माननीय अतुल कुमार जी के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त व सचिव आर टी ए जितेंद्र दहिया जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें थाना अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद माननीय राजवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लोकेश त्यागी जी ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और मंच का संचालन शिवकल्याण दलाल सीनियर लेक्चरर ने बहुत बखूबी से किया इस अवसर पर महिला पुलिस कर्मचारी पूनम व मंजू ने भी सुरक्षा संबंधी अपने विचार रखे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि जागरूक विद्यार्थी ही देश को शक्तिशाली और महान बना सकता है आज का विद्यार्थी जब बड़ा होगा तो भारत सरकार के द्वारा बनाए गए सभी नियम व कानूनों की पालना भी करेगा आज यदि छोटी हमारी बहन और बेटी यदि अपने भाई को घर से बाहर निकलते हुए हेलमेट सिर पर पहनाती है और कहती है कि भैया मेरा एक ही भाई है मैं नहीं चाहती कि मेरे भाई के सिर में चोट लगे तो उस भाई को एहसास हो जाता है और वह आगे से हेलमेट नियमित पहनना शुरू कर देता है इसी प्रकार से यदि घर से पिता बिना सीट बेल्ट लगाएं अपनी कार को लेकर निकलता है और उनकी बेटी यदि सीट बेल्ट को अपने हाथ से लगा कर कहती है पिताजी मैं आपको जीवन में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं आपको मैं खोना नहीं चाहती इसलिए मेरे लिए यह सीट बेल्ट लगा कर ही बाहर निकलें तो बच्चों की बातों का बड़ों पर बहुत असर पड़ता है यदि कोई नशे की हालत में नियमों की अवहेलना करता है और विद्यार्थी जागरूक है निकट संबंधी थाना या चौकी में उसकी खबर कर देता है तो भविष्य में होने वाली गलतियों को सुधारा जा सकता है और क्राइम में भी गिरावट आएगी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है इसको सड़क दुर्घटना में हमें नहीं खोना चाहिए सड़क पर चलते हुए सभी यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए हमें प्रशासन और सरकार का साथ और सहयोग देना चाहिए यही हमारी पढ़ाई है और इसी में हमारी भलाई है