हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 27, 2018

हर गरीब की बेटी की शादी में पांच लाख देंगे कन्यादान-नैना चौटाला

फतेहाबाद ( विनोद वैष्णव )। डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने ऐलान किया कि इनेलो की सरकार बनने पर हर गरीब की बेटी की शादी में पांच लाख रूपये कन्यादान के रूप में दिए जाएंगे। इतना ही नहीं किसानों के टयूबवैल का बिजली का पूरा बिल माफ होगा और घरेलू बिजली का बिल आधा माफ किया जाएगा। रतिया हलके के साथ साथ पूरे प्रदेश में हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। श्रीमती चौटाला सोमवार को रतिया हलके के गांव अयाल्की गांव में आयोजित हरी चुनरी की चौपाल में उमड़ी हजारों महिलाओं को संबोधित कर रही थी।
अयाल्की गांव में पहुंचने पर नैना चौटाला का महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से स्वागत किया। महिलाएं गीत गाती हुई नैना चौटाला को स्टेज तक ले गई। इस कार्यक्रम में दौलतपुर की न्यू सेंचुरी सीनियर सेकंडरी स्कूल छात्राओं ने कन्या भू्रण हत्या व नशाखोरी पर नाटक का मंचन कर महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या और नशा रोकने के लिए जागरूक किया।
महिलाओं की भारी भीड़ से गदगद इनेलो विधायिका नैना चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है। हर रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन सरकार के कानों तक जूं तक नहीं रेंगती। भाजपा सरकार में महिलाओं के उत्पीडऩ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनेलो विधायिका ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश की महिलाएं एकत्रित होकर भाजपा सरकार की इंट से इंट बजाएं। श्रीमती चौटाला ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि इनेलो की सरकार बनने पर महिलाओं के हक के लिए वह स्वयं हर वक्त उनके साथ खड़ी मिलेंगी।
डबवाली की विधायिका ने कहा कि जिस तरह से भाजपा राज में महिलाओं के साथ छलावा हुआ है उसी तरह प्रदेश का युवा वर्ग भी बेहद हताश है। रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा अब रोजगार देना तो दूर की बात, सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है और हजारों युवाओं को नौकरी से हटा कर उन्हें घर भेज चुकी है। चौटाला ने कहा कि रोजगार न मिलने के कारण युवा पथभ्रष्ट होकर नशे की तरफ जा रहा है जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से वायदा किया कि इनेलो की सरकार बनने पर हर घर में एक रोजगार दिया जाएगा।
नैना चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल ने बुजूर्गों को मान-सम्मान देते हुए बुढ़ापा पेंशन रूपी सम्मान पेंशन योजना शुरू की थी। लेकिन पहले कांग्रेस तथा अब भाजपा के राज में यह सम्मान पेंशन अपमान पेंशन बन कर रह गई है। बुजूर्ग महिलाएं एंव पुरूष अपनी पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और घंटों तक बैंकों की लाइन में लगने को मजबूर हैं। उन्होंने घोषणा की कि इनेलो की सरकार बनने पर हर बुजूर्ग के घर अढ़ाई हजार रूपये पेंशन पहुंचााई जाएगी।
इनेलो विधायिका ने कहा कि भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए सड़कों पर अर्धनग्र होकर प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर पहली कलम से किसानों के कर्र्जे माफ किए जाएंगे एवं उनके टयूबवैल का बिल पूरा माफ किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, महिला जिला अध्यक्ष सरोज सांगा, बसपा की जिला प्रभारी डा. मीरा नंदा, बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव विद्यारति, परमेशवरी गोदारा, सुशीला सर्राफ, पूर्व जिला प्रधान सुमन लता सिवाच, दर्शन कौर, शकुंततला खूबंर, राजेंद्र कौर हड़ौली,कृष्णा सिवाच, राज अमरपाल तामसपुरा, परमेशवरी देवी, बिरेंद्र कौर, समुन आहुजा, देवेंद्र कौर संधू, सोनम विकास मेहता, नताशा लाली, स्नेहा संजना, सिरसा से सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, सरदार निशान सिंह, रतिया के विधायक रविंद्र सिंह बलियाला, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हलका प्रधान बिकर सिंह हड़ौली, सुरेंद्र लेगा, युवा जिला प्रधान अजय संधू व युवा हलका प्रधान जसपाल संधू, विकास मेहता, पंकज झाजड़ा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: August 25, 2018

मर्रोली गांव में रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों को दी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

पलवल(विनोद वैष्णव )।  सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम ने गांव मर्रोली में रात्रि ठहराव करके विकास गीतों व प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म चलाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में भाजपा मीडिया सलाहकार सत्य नारायण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गांव के सरपंच अशोक मोहर हरि ने मुख्य अतिथि का पगडी बांधकर स्वागत व्यक्त किया। कार्यक्रम में मर्रोली के पूर्व सरपंच नानकचंद ने हरियाणा सरकार की इस नई मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी मिल रही है। इस अवसर भाजपा मीडिया सलाहकार सत्य नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिला पलवल में एलिवेटिड पुल, सडक़ों का चौडीकरण व सुधारीकरण, दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला में चहुंमुखी विकास कार्य किए जा रहे है। विकास कार्यों को पूर्ण करवाने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं।जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार गांव-गांव जाकर सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का विभाग की भजन पार्टियों द्वारा प्रचार व प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को गांव मर्रोली की बंगलिया चौपाल पर विशेष रात्रि ठहराव कार्यक्रम करके हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग की हितैषी है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि समाज की आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी विकास का लाभ दिया जाए। इसके लिए उन्होंने अंत्योदय केन्द्र, सीएम विंडो, डिजिटल इंडिया, सक्षम योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। 

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल से रामदेव व धीरेंद्र ने कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व खेतों में फसल अवशेष को न जलाने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने किसानों को फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण व खेतों में होने वाली हानि के बारे में विस्तार से बताया। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की नाटक मंडली ने गीतों के माध्यम से व चलचित्र विंग फिल्म के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर गांव के बच्चों, युवाओं व महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच श्याम लाल, नाहर सिंह, शिवनारायण शर्मा, नेमसिंह, पंच रामबीर सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

इस मौके पर विभाग की भजन पार्टी लीडर शिब्बन व विक्रम मंडली के सदस्य मुकुट, जवाहर सिंह, खण्ड प्रचार कार्यकर्ता हरीचन्द व हेतराम ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: August 18, 2018

सावन के महीने में सोंधी- सोंधी महक (घेवर )की आ जाती है बाहर- सचिन गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :सावन के महीने में सावन की प्रसिद्ध मिठाई घेवर की सोंधी -सोंधी महक हलवाईयों की दुकानों की तरफ खींच ही ले जाती है। सावन का महीना आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। घेवर व अन्य पकवानों की दुकानें सज गई हैं। सावन का पर्व शुरू होते ही लोग भी घेवर व अन्य मिष्ठान खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते ही लोग इस माह में ज्यादातर घेवर की मिठाईयों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इनका स्वाद चख कर आनंद लेने से पीछे नहीं हैं। सावन का महीना शुरू होते ही एक ओर जहां लोगों को गर्मी व लु से निजात मिलती है वहीं घेवर का भी स्वाद लेते हैं। तीज का पर्व होने के कारण यह महीना विशेष महत्व रखता है। तीज पर लोग अपने सगे संबधियों व् लडकियों को संधार में घेवर भेज कर उनकी खुशियों में शामिल होते हैं। वहीं बहने भी अपने भाईयों को तीज देने पर उनकी दीर्घायु की मंगलकामनाएं करते हैं। वहीं बाजारों में भी तीज की रौनक लौट आती है। बाजार फिरनी व घेवर की दुकानों से सज जाते हैं। लोग सहज ही इन दुकानो की तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

ओल्ड मार्केट के भगवाना स्वीट्स हलवाई ने बताया कि क्यों सावन में घेवर बनता है

सावन का मौसम सबसे बरसाती का मौसम होता है जिसके कारण मौसम में नमी होती है इसलिए घेवर भी बहुत नमी वाला बनता है। बस सावन में ही घेवर बनता है अगर और मौसम में घेवर बनाया गया तो घेवर ज्यादा हार्ड बनेगा और वो खाया नहीं जाएगा टेस्ट भी नहीं आएगा ।

घेवर के प्रकार  
प्लेन घेवर ,दूध वाला घेवर ,खोया वाला घेवर ,मलाई रबड़ी वाला घेवर,केसर वाला घेवर।

घेवर की सावन में विक्री
5, 6 कॉन्टल की बिक्री।

घेवर में कोई मिलावट नहीं होती न ही कोई पहचान
भगवाना स्वीट्स के मालिक सचिन गोयल का कहना है कि घेवर में कोई मिलावटी नहीं होती है न ही कोई पहचान क्योकि घेवर अलग अलग तरह का होता है और उसमे मिलावटी की जरूरत नहीं होती और घेवर में दूध ,मेदा ,घी, चीनी ये इस्तेमाल की जाती है तो सभी के रेट एक जैसे होते है.

घेवर खराब होने का समय
हलवाई का कहना है कि खोया वाला घेवर 2 दिन बाद खराब हो जाता है वो खट्टा पड़ जाता है लेकिन प्लेन घेवर 7,8 दिन में खराब हो सकता है।

त्योहारों पर घेवर की डिमांड ज्यादा होने पर
सचिन गोयल का कहना है कि सभी हलवाई एक महीने पहले ही फीका घेवर बन बाना शुरू कर देते है ताकि डिमांड ज्यादा होने पर किसी तरह की परेशानी न आये। और जो छोटी-छोटी दुकाने है वो हम जैसे बड़ी दुकानों से खरीद लेते है।

घेवर का रेट
खोया घेवर – 250-350
प्लेन दूध – 200
प्लेन – 160
कैंसर – 400
मिलाई – 320
शुद्ध घी – 400-450

घेवर का नाम घेवर क्यों है

मुनि राज महाराज का कहना है कि पहले 3,4 दिन मेदा रखी होती थी। और उसमे पॉजिटिव वाले कीड़े पड़ जाते थे घर में कुछ मीठा न होने पर लोग उस मेदा और घी व् चासनी का घोल बनाते थे उस घोल का नाम खमीरा था तो लोगो ने घी और चासनी के बनने के बाद जो तैयार हुआ उसे घेवर का नाम दे दिया। और उसकी की बड़ी बड़ी गोल आकर में रोटियां बना कर सभी बहन अपने भाइयो के लिए वो ही लेकर जाती थी।

सफाई व शुद्धता हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं, ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। सावन की मिठाई घेवर बरसात होने पर अधिक स्वादिष्ट लगता है व इसकी बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। ज्यों-ज्यों तीज का त्यौहार निकट आता जाएगा, त्यों-त्यों घेवर की बिक्री बढती जाएगी। चूंकि फरीदाबाद शहर के आस-पास ग्रामीण एरिया है, ऐसे में तीज के अवसर पर घेवर की जमकर बिक्री होती है।
सचिन गोयल मालिक

Posted by: | Posted on: August 13, 2018

हरियाणा पर्यटन निगम के कर्मचारी महिलाओ ने तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया :-हरविंदर  सिंह यादव

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| होटल राजहंस के प्रबंधक हरविंदर  सिंह यादव के द्वारा हरियाणा पर्यटन निगम के कर्मचारी महिलाओ के लिए तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम आयोजित किया गया । होटल राजहंस में मनाये गए तीज के इस समारोह में सरोज मान ,स्वेता वर्मा ,सुनैना सैनी ,सीमा ,मंजू आदि ने आई महिलाओं की हौसलाअफंजाई की।
इस अवसर होटल राजहंस के प्रबंधक हरविंदर हरविन्दर सिंह यादव ने कहा कि तीज का त्योहार हमारी हिंदू संस्कृति का प्रतीक है। अपनी खुशी के रंग बिखेरती हैं।
तीज के इस समारोह में महिलाओं के लिए कुरती, डिजाइनर ड्रेस, क्रिस्टल्स, ज्वेलरी, राखी, पैकिंग, भागलपुरी साड़ी आदि के स्टॉल भी लगाए गए थे जोकि महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र थे। महिलाओं ने इन स्टॉलों पर खरीददारी करने में काफी रुचि ली।
जहां सरोज मान और स्वेता वर्मा द्वारा सास-बहु के ऊपर प्रस्तुत किए गए डांस व गाने के सबने जमकर तारीफ की। वहीं प्रोत्साहन द्वारा वहां फूलों की सजावट कर बनाए गए झुले पर झुला झुल का महिलाओं ने सावन का आनंद लिया। इस सारे कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग व मनमोहक डांस कर तो सीमा ने सबका दिल जीत लिया।

इस तीज समारोह की शुरुआत एक अनोखे खेल से हुई। खेल का नाम था सीधा सवाल और उल्टा जवाब। इस खेल से लेकर समारोह के अंत तक तीज के त्योहार पर आयोजित प्रस्तुतियों में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में महिलाओं द्वारा डांस, तंबोला, नाट्यक्रम आदि का आयोजन किया गया जिसका सभी ने जमकर आनंद लिया।

इस मोके हरविंदर यादव की तरफ से सभी महिलाओ के लिए लजीज व्यजन , घेवर , झूले आदि का इंतजाम किया गया

Posted by: | Posted on: August 7, 2018

फरीद की नगरी फरीदाबाद

फरीदाबाद, हरियाणा राज्य का एक शहर है फरीदाबाद की स्थापना 1607 में शेख फरीद ने की थी जो जहांगीर के खचांजी थे। शेख फरीद ने यहां एक मस्जिद और किले का भी निर्माण करवाया था। फरीदाबाद जिला हरियाणा के नक्शे पर 15 अगस्त 1979 को शामिल हुआ और यह हरियाणा का 12वां जिला बना। इस नए जिले को गुड़गांव जिले से अलग करके बनाया गया था। फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है। इस जिले में तीन रेलवे स्टेशन है।

फरीदाबाद के उत्तर में दिल्ली और दक्षिण में पलवल जिला लगता है। जबकि इसके पश्चिम में गुड़गांव और पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य है। दिल्ली से बहती हुई यमुना नदी फरीदाबाद में प्रवेश करती है जो फरीदबाद और उत्तर प्रदेश के बीच में सीमा का काम भी करती है। फरीबाद के बीच से दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे निकलता है। फरीदाबाद भारत सरकार के स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में शामिल है।

फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख इंडस्ट्रियल केन्द्र है। हरियाणा के कुल इनकम टैक्स का अकेले फरीदाबाद और गुड़गांव से ही आता है। फरीदाबाद में बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं।

Posted by: | Posted on: August 5, 2018

अप्रत्यक्ष चुनाव मंजूर नहीं, प्रत्यक्ष चुनावों के लिए छात्र आंदोलन का ऐलान किया दिग्विजय चौटाला ने

कैथल( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश के युवाओं ने प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने की ठानी है। युवाओं के रास्ते में जो भी रूकावटें आएंगी, उन्हें न केवल हटाऊंगा बल्कि राजनीति में आगे ले जाने का रास्ता भी प्रशस्त करूंगा। प्रदेश का हर युवा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, सत्ता में आने पर आपकी भागीदारी की जिम्मेवारी मेरी है। युवाओं से यह आह्वान हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कैथल में आयोजित इनसो के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया।
युवाओं और विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर कैथल में आयोजित युवा-छात्र अधिकार रैली में रिकार्डतोड़ भीड़ उमड़ी। इनसो के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में युवा अपनी आवाज बूलंद करते हुए कैथल पहुंचे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और विद्यार्थियों के जोश का आलम यह था कि अनाज मंडी का शेड छोटा पड़ गया और हजारों लोग आसपास दुकानों, पेड़ों और सड़कों पर खड़ा होकर वक्ताओं का भाषण सुनना पड़ा। इनसो के इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा इनेलो के सभी विधायक व सांसद भी अपना आशीर्वाद युवाओं को देने कार्यक्रम में पहुंचे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के भतीेजे एवं सांसद धमेंद्र यादव, सपा के पूर्व एमएलसी संजय लाठर, कर्ण चौटाला इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, दिनेश डागर, शैंपी फोगाट सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक, प्रदीप सांगवान सहित कई नामचीन खिलाडिय़ों ने शिकरत की और रैली में आए युवाओं और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सांसद दुष्यंत चौटाला ने यहां एक लाख से ज्यादा उमड़ी भीड़ में जोश भरने का काम किया। उन्होंने रोजगार के मुद्दे को लेकर जहां प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार किए वहीं शिक्षा की गुणवत्ता और गिरते स्तर को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगाए। दुष्यंत चौटाला ने सीधे-सीधे सीएम मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाया कि भाजपा ने रोजगार देने को लेकर युवाओं के साथ छलावा किया है। युवाओं को पक्की नौकरी देने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के नाम पर वोट तो बटोर लिए और सत्ता में आते ही सबसे पहला प्रहार युवाओं को नौकरियों से निकाल कर किया। उन्होंने बेरोजगार युवकों से नौकरियों के फार्म भरवाने के नाम पर सरकार द्वारा पैसे एकत्रित करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की राशि बेरोजगार युवकों से सरकार वसूल चुकी है जबकि नौकरी चुनिंदा युवाओं को ही मिली है। दूसरा प्रहार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से मुकर कर किया तो रही सही कसर तब पूरी कर दी जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं 19 निजी कंपनियों को नौकरियों का ठेका देने पर मुहर लगा दी। सीएम ने सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने की बजाय ठेके का सरकारी लाइसेंस दे दिया।
इनेलो संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे हैं और नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी देने से लेकर रोजगारपरक शिक्षा देने को लेकर पूरी तरह दरकिनार कर रखा है।
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने इनसो के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यहां जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि युवा और छात्र विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी विरोध है। उन्होंने भाजपा पर कड़े प्रहार करते हुए करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश के लोगों को बांटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए तीन बार प्रदेश को जला चुकी है। उन्होंने कहा कि भाइचारे को कायम रखने के लिए इनेलो ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती को सदभावना वर्ष के रूप में मनाया और लोगों में टूटे विश्वास को फिर से बहाल किया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनसो को शिक्षण संस्थाओं में अप्रत्यक्ष चुनाव कतई मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव होने चाहिए। उन्होंने अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में युवाओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ र्इंट से र्इंट बजाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्र राजनीति में नए युग का सूत्रपात करने के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है परन्तु भाजपा सरकार को यह मंजूर नहीं। उन्होंने अपील की कि हरियाणा के छात्र आने वाले युग में राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। भाजपा के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में इनसो की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को लेपटॉप दिए गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को इनसो की तरफ से सम्मानित किया गया। यूपी से सांसद धमेंद्र यादव ने दुष्यंत चौटाला को हरियाणा की शान बताते हुए कहा कि पूरी लोकसभा में आपके सांसद की तूती बोलती है। इस अवसर पर इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि इनसो का यह आंदोलन तब तक ठंडा नहीं पड़ेगा जब तक उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा व विद्यार्थी इनसो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसो युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन में हमेशा ही युवाओं का अह्म योगदान रहा है और देश की आजादी में युवाओं की भूमिका को कौन नहीं जानता। आज के सफल आयोजन ने साबित कर दिया कि इनसो कार्यकर्ता और युवा इस सरकार को उखाड़ फैंकने को लेकर आतुर हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है और जाति-पाति के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है।
बाक्स
नसिंग छात्राओं ने बूलंद की अपनी आवाज
प्रदेश भर में नर्सिंग कोर्स के परीक्षाआएं न होने की आवाज बूलंद करने वाली नर्सिंग छात्राओं को आज के समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने इनसो के कार्यक्रम में उनकी वार्षिक परीक्षाएं पिछले पांच वर्षों से सरकार द्वारा आयोजित न करवाने का मुद्दा फिर से उठाया। यहां बता दें कि पिछले दिनों भिवानी में शिक्षा मंत्री के जनम दिन पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने स्टेज पर अपनी बात रखी तो, उन्होंने छात्राओं को स्टेज से नीचे धकेल दिया था।

Posted by: | Posted on: August 5, 2018

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के निर्माण के लिए पहले बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो गया है। फरीदाबाद विधानसभा की संत नगर कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों का विवरण इस प्रकार है –
1-  मीठे पीने का पानी का 15/15 मीटर का टैंक बनाया जाएगा।
2-  घरों को रेनीवेल का मीठा पानी मिल सकेगा इसके लिए 16A बूस्टर से लाइन बिछाई जाएगी।
3 – संत नगर के चारों तरफ सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी
4- संत नगर को नालियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए यहां पर सीवर लाइन डाली जाएगी।
5-  संत नगर में स्कूल को बड़ा बनाया जाएगा और स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
6- एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
7- संत नगर के चारो तरफ नए 4 बड़े ट्यूबेल लगाए जाएंगे।
8 – संत नगर की चार प्रमुख नए द्वार बनाये जायेगे ।
9 – संत नगर में सभी खम्भों  पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी ।
10- सीवर लाइन के बाद  सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
11 – सभी घरों पर नए नंबर लिखे   जाएंगे
12 – दो नए बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
13 – नया और बडा छठ घाट बनाया जाएगा।
14-  जिन गलियो में बिजली नही है वहां पर नए खम्भे लगाए जाएंगे।
15-  जिन गलियों में सीवर नही डल सकेगी ,उन में नालियां बनाई जाएगी ।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की स्मार्ट सिटी का पहला प्रोजेक्ट झुग्गी बस्ती में शुरू हो रहा है यह दिखाता है कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब और पिछड़ों का विकास करना है। उन्होंने कहा की पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर किया है । उन्होंने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  हरियाणा को  विकास की  एक तेज गति दे रखी है  ।उन्होंने जो हरियाणा के विकास के लिए स्वपन देखा था  वह लगभग पूरा होने जा रहा है  केंद्रीय मंत्री ने बताया  की  पूरे देश में  विकास  त्रीव गति से कराए जा रहे हैं  ।उन्होंने कहा कि  विपक्षियों के पास  कहने और करने को कुछ नहीं है इसलिए  अब वह  महागठबंधन की जगह महागठबंधन करने की सोच रहे हैं । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एक स्मार्ट सिटी बन चुका है जिसकी जिसका कार्य अब बहुत तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर हर व्यक्ति अपने चारों तरफ साफ सफाई रख लेता है तो वह अपने आप में ही स्मार्ट बन जाता है ।अतः हम सभी को अपने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए।
 उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें खुशी है कि स्मार्ट सिटी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट उनकी विधानसभा में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है जहां सुविधाओं का अबतक अभाव रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद में आज सेक्टरों ,कॉलोनियों और गांव में एक समान विकास कार्य जारी है और पिछले 4 साल में सरकार ने जितना काम किया है उतना 40 साल में भी नहीं हुआ।
विपुल गोयल ने कहा कि जो लोग लोगों को शौचालय, मीठा पानी सीवर और सड़क जैसी सुविधाएं भी नहीं दे पाए तो किस बात का नंबर वन हरियाणा था । ऐसे लोग कैसे 4 साल में हम से हिसाब मांग सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में आया है तो हमारा मकसद ऐसी स्मार्ट सिटी बनाने का नहीं है,जिसमें कुछ एरिया स्मार्ट हो, बल्कि समूचा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो सकें इसके लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है और हर आदमी की विकास में भागीदारी होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों से प्रोजेक्ट को रफ्तार के साथ समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संत नगर में तंग गलियां है, इसीलिए लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए समय से सारे प्रोजेक्ट पूरा करना जरूरी है। इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला, स्थानीय पार्षद छत्रपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन, अजय गौड़, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: August 2, 2018

न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ़ के दो विद्यार्थियों जिनमे तनिष्क  और पूर्णिमा  का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में होने एवम् भारतीय रेलवे में विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक  राहुल कुमार  का असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट शिक्षाविद  रविन्द्र फौजदार, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार सिसोदिया, राजपाल सिंह, हरीओंम मास्टर और सहज सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक रामदेव सिंह आदि उपस्तिथ रहेI माता सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I विद्यालय के विद्यार्थियों ने फूल माला पहनाकर और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों तथा अविभावकों का स्वागत किया I इस दोहरी ख़ुशी के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपने साथियों और अध्यापक की उपलब्धियों पर ख़ुशी का इजहार किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रविन्द्र फौजदार ने विद्यार्थियों और अध्यापक राहुल कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया I उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यालय द्वारा लगातार अच्छे रिजल्ट व् उपलब्धियों पर बधाईयां दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीI
समाज सेवी गिरिश अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करने और साथी विद्यार्थियों व् अध्यापकों से प्रेरणा लेने का सन्देश दियाI
प्रिंसिपल  जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गत माह फरीदाबाद में युवा सेवा संघटन द्वारा ज़िला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढाओ निबन्ध प्रतियोगिता में भी हमारे विद्यालय की छात्रा अन्नू व् रेनू ने पहला स्थान तथा पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कियाI विद्यालय के विद्यार्थियों की निरंतर उपलब्धियों के बारे में बताते हुए और सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व् अविभावको का धन्यवाद किया इस अवसर पर वरिष्ट अध्यापक  हेतराम शर्मा, किरण बाला, श्यामा देवी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, मदन लाल, कमल सिंह, मनवीर, रोहित कुमार, ज्योति, आरती, मंजू, बिमलेश, पायल पिंकी, नीतू और सरोज चौहान आदि भी उपस्तिथ रहे I

Posted by: | Posted on: July 31, 2018

टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दुष्यंत चौटाला और खिलाडिय़ों की 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में टेबल टेनिस की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों परिचय करवाया और खिलाडिय़ों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत में टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल है और खिलाड़ी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मेडल जीतकर नाम रोशन करने में समक्ष में हैं। दुष्यंत ने कहा कि देश में खेलप्रतिभाओं की कमी नहीं परन्तु सुविधाएं और श्रेष्ठ प्रशिक्षण की कमी के चलते हम ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों के लिए दो और विदेशी कोच उपलब्ध करवाने करवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए एक विदेश कोच उपलब्ध है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में टेनिस स्टार मनिका बतरा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहसबुर्धे, सुतरिथा मुखर्जी, सनील शेट्टी, हरमीत देसाई, शरतकमल, अमलराज, जी सैथ्यन, डा. प्रेम वर्मा, सौम्यादीप राय, मसिमो कोस्टनटीनी, शरतकमल अचंता शामिल थे।

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

पलवल में कावडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लागू

पलवल( विनोद वैष्णव )।  जिलाधीश मनीराम शर्मा ने श्रावण मास-अगस्त, 2018 में 01 अगस्त 2018 से 10 अगस्त 2018 तक कावड आगमन पर जिला में कावडियों के सुगम आवागमन के लिए सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिला क्षेत्र में अपराधिक प्रक्रिया (1973) के तहत धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश के उक्त आदेश 01 अगस्त से 10 अगस्त 2018 तक लागू रहेंगे। जिलाधीश के उक्त आदेशों की उल्लंघना पर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार दिल्ली-मथुरा सडक़ मार्ग पर मथुरा की तरफ केवल बाई ओर मुख्य सडक़ मार्ग से कम से कम 100 फुट की दूरी पर कांवड़ शिविर स्थापित किए जा सकते हैं। कांवड़ शिविरों के मध्य कम से कम 02 किलोमीटर की दूरी अनिवार्य की गई है। जिलाधीश मनीराम शर्मा ने पलवल जिला क्षेत्र में कांवड़ शिविर लगाने के लिए संबंधित उपमण्डलों के उपमण्डल अधिकारी (ना.) से अनुमति लेना अनिवार्य किया है।