हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 7, 2018

रूस में संपन्न विश्व कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने स्वर्ण पदक एवं पुलकित भारद्वाज ने रजत पदक जीता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | रूस में चल रही विश्व कप किकबॉक्सिंग डायमंड प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 1 (10 से 12 आयु वर्ग) 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर एवं फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद के पुलकित भारद्वाज ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर, 94 कि. ग्रा. से कम के पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक जीतकर फरीदाबाद, प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।आज होटल डिलाइट में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने बताया की आर्थिक कारणों से मोनल कुकरेजा इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पा रही थी इस बात की जानकारी जब हमारे क्लब के पास पहुंची तब हमने निर्णय लिया की इस बेहतरीन खिलाडी की मदद करनी चाहिए और हमने क्लब के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी हम इस खिलाडी को किसी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में अपने क्लब के माध्यम से भेजेंगे.वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 49  सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम ने रूस में संपन्न इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 27 कांस्य पदक जीते हैं.इस अवसर पर जाने माने उद्यमी के. सी. लखानी, हरियाणा राज्य खेल परिषद् के चेयरमैन  दीप भाटिया, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट से  बी. आर. भाटिया,  शम्मी कपूर,  वेद अदलखा,  एच. एल. भूटानी,  महेन्दर मेहतानी,  एस. एस. बजाज, आर. एस. वर्मा,  आर. एस. गाँधी, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल फरीदाबाद के खिलाडियों की इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने भी खिलाडियों को बधाई दी हैं.
Posted by: | Posted on: June 7, 2018

हरियाणा के राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का विमोचन

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा के राज्यपाल  कप्तान सिंह सोलंकी ने 1 जून 2018 को डा.एस.एस. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का राजभवन चण्डीगढ में विमोचन किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री  विपुल गोयल जी भी उपस्थित थे।राज्यपाल महोदय  कप्तान सिंह सोलंकी जी ने डा. बंसल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लिखी पुस्तक हृदय रोग और उसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल का प्रयास महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा हम समाज से घातक बीमारियों का बोझ कम कर सकते है। उन्होंने बहुत सहज भाव से डा. बंसल के लिए कहाँ की ‘तुमसा नही देखा’।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि चिकित्सा जगत के विख्यात डा. बंसल ने अपने पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी काबिलियत को इस रचना के माध्यम से संकलित कर समाज को जागरूक करने का काम किया है।पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य हस्तियाँ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  राजेश खुल्लर जी,  के.के जलान जी, डा. राकेश गुप्ता , मैडम विनी ,  दीनकर ,  आन्नद मोहन सरन जी, सुधीर राजपाल ,  प्रबोध सक्सेना जी,  समीर पाल सरो ,  अमित , राकेश ,  विकास गुप्ता ,  पंकज अग्रवाल , दिनेश रघुवंशी और निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी कुमुद बंसल  मौजूद रहे।

यह पुस्तक हृद्य रोग से सम्बन्धित है तथा काफी सरल भाषा में डा. बंसल ने इस किताब में हृदय रोग के लक्षण, रोकथाम, इलाज के तरीके विस्तारपूर्वक लिखे है तथा बीमारी के साथ भी किस प्रकार सम्पूर्णताके साथ स्वस्थ रहा जा सकता है का बखूबी व्याख्यान किया है। जिस तेजी से भारतवर्ष हृदयरोगियों की राजधानी बनता जा रहा है तथा प्रतिदिन कई लोग जानकारी के अभाव में असामयिक मृत्यु का शिकार हो जाते है, एक बेहद उपयोगी मुद्दा है। सभी लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस आशय से इस पुस्तक की रचना की गई है।डा. एस.एस. बंसल ने हरियाणा राज्य में पहला हृदयरोग अस्पताल सन् 2002 में फरीदाबाद में शुरू किया था। उन्होंने एन्जियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास जैसे कई महत्वपूर्ण आपरेशन फरीदाबाद में पहली बार शुरू किये थे।डा. बंसल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वह आम आदमी तक यह बात पहुँचाना चाहते है कि रोजमर्रा की जिन्दगी में एवं अपने खान-पान के ढं़ग में कुछ परिवर्तन ले आये तो हृदय रोगों से बचाव सम्भव है।इसी अवसर पर श्रीमति शारदा मित्तल द्वारा रचित दोहा संग्रह ‘‘मनवा भयो फ़क़ीर’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। श्रीमति शारदा मित्तल एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में अपने आप को पहले ही प्रतिष्ठित कर चुकी है। मानवीय संवेदनाओ, रिश्तो की अहमियत, इन्सानियत तथा आपसी व्यवहार के विषय मे लिखने वाली इन कवियत्री ने बेहतरीन कविताऐं व छंद समाज को दिये है। राजेश खुल्लर जी ने डा. बंसल के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल और उनकी बहन श्रीमति शारदा मित्तल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और हमारे समाज को ऐसे ही लोगों से प्ररेणा मिलती है। राकेश जी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का उनके बहुमूल्य समय और समर्थन प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

श्रीराम कथा का आठवां दिन: बापू ने भगवान श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) श्रीराम कथा के आठवें दिन मोरारी बापू को सुनने 17 हजार से ज्यादा राम भक्त पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनिल जैन, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा, फरीदाबाद जिला बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, (रिटायर्ड) हरियाणा डीजीपी एसएन वशिष्ठ, पालमपुर महाराज, योग गुरू ओम जी समेत कई अतिथियों ने श्रीराम कथा सुनीं।

बापू ने कहा अगर सत्य को धर्म कहे, तो दुनिया का कोई धर्म उसे गलत नहीं कह सकता। बापू ने कथा के दौरान अलग-अलग धर्मों के ग्रंथों में सत्य की महिमा का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा, जिस प्रकार दुनिया का कोई मजहब सत्य से इंकार नहीं कर सकता उसी प्रकार प्रेम से, करूणा से इंकार नहीं कर सकता। हमारे जीवन और इस विश्व में जितनी मात्रा में सत्य है, वह सतयुग है।

वह सभा नहीं जिसमें वृद्ध नहीं

वह वृद्ध नहीं जिसमें धर्म नहीं

वह धर्म नहीं जिसमें सत्य नहीं

वह सत्य नहीं जिसमें निर्भयता से बोला न जाए

हमारे जीवन में प्रेम है तो हम त्रेता युग में हैं। जहां हमारे ह्रद्य में करूणा का भाव है, वहां हम द्वापर युग में हैं क्योंकि करूणा द्वापरीय है। बापू ने कहा, जहां न सत्य हो, न करूणा हो वहां कलयुग है।

बापू ने पुष्प वाटिका और अशोक वाटिका का वर्णन किया। उन्होंने बताया, जिसमें पुष्प ही पुष्प हैं, कोई फल नहीं, न ही किसी को फल की इच्छा, विभिन्न प्रकार के पक्षी हैं वह पुष्प वाटिका है। जहां फल ही फल हैं, खुशबू की अनुभूति नहीं है, फल का भोग है और जहां कोई पक्षी नहीं है, वह अशोक वाटिका है। बापू ने कहा आज की समस्या है चिंता। पति-पत्नी का युगधर्म जिससे छोटे घर में अपने आप को सतयुग का अनुभव हो। पहला धर्म है, पति-पत्नी एक दूसरे को स्वतंत्रता दें, यह युगधर्म है। दूसरा धर्म है, श्रवण करने से मन में संदेह होता है। एक दूसरे पर संदेह न करें। शंका की दृष्टि से एक दूसरे को न देखें, वहम न करें। तीसरा धर्म है, पति-पत्नी दोनों एक दूसरे का फोन चेक न करें, एक दूसरे से कुछ न छुपाएं। चौथा धर्म है, स्वीकारिता रखो पत्नी कैसे भी स्वभाव की है, पति कैसे भी स्वभाव का हो उसे स्वीकार करें। पांचवां, पति-पत्नी में कोई मतभेद हो जाए तो रात्रिकाल में सोने से पहले सारे मनमुटाव भुला देना चाहिए। छठा, पति-पत्नी को एक संतान की प्राप्ति के बाद मैत्रीभाव से रहना चाहिए।

बापू ने आज की कथा में श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया। उन्होंने बताया, किस तरह सीता माता ने सर्वप्रथम श्रीराम के दर्शन किए थे। बापू ने कहा, राम दर्शन कराने वाला गुरु होता है। फिर चाहे वो किसी भी रूप में आए। ऐसे गुरु को अपने आगे रखना चाहिए, गुरु सरल होता है, उसे जहां रखे रह जाता है।  बापू ने बताया, पैर के पायल- सदाचरण का प्रतीक है, करधनि- संयम का प्रतीक है, कंगन- समर्पण का प्रतीक, दान का प्रतीक है, ये तीन आभूषण प्रभु को अपनी तरफ आकर्षिक करते हैं।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल और महामंत्री जयकिशन कौशिक नियुक्त 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल और महामंत्री जयकिशन कौशिक नियुक्त किए गए हैं। संघ की समस्त कार्यकारिणी का गठन भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आर सी कटोच द्वारा किया गया इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष सी बी चौहान भी उपस्थित रहे।

सेक्टर 12 टाउन पार्क में आयोजित बैठक में नगर पालिका कर्मचारी संघ फरीदाबाद की नई कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें मुरारीलाल अध्यक्ष, महेश हुड्डा, नीरज त्यागी, विनोद कुमार और विजय शर्मा को उपाध्यक्ष, जयकिशन कौशिक को महामंत्री, 

अतरसिंह चंदीला, सुंदर डगर,राजकुमार भाटी और भीम सिंह को सहमंत्री और सुरेन्द्र सिंह हुडा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।

नई कार्यकारणी के गठन के उपरांत उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के हरियाणा प्रांत के कार्यकारणी अध्यक्ष सी बी चौहान ने कहा की सभी एकजुट होकर अपने रचनात्मक सहयोग से राष्ट्र हित में कार्य करें। जबतक मजदूर और किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक राष्ट्र समृद्ध एवं शक्तिशाली नहीं बनेगा।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

हरियाणा ने झटके 8 अवार्ड, 5 रहे रनरअप

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | केंद्र की मोदी सरकार के ‘स्किल इंडिया’ कांसेप्ट पर आधारित वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन (दक्षिण) में हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 14 विद्यार्थियों  ने इस कम्पीटिशन में भाग लिया। इनमें से 8विद्यार्थी अवार्ड जीतने में सफल रहे और 5 रनरअप रहे। यह कम्पीटिशन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित किया गया।
राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विभाग की ओर से सभी को सम्मानित किया जाएगा। गोयल ने कहा कि अब हरियाणा की नज़रें रूस में होने वाले वर्ल्ड स्किल खजान कम्पीटिशन पर हैं। गोयल ने कहा कि इस मुकाबले के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के कौशल का प्रदर्शन हो सके।
कारपेंटरी के मुकाबले में अमर रनरअप रहा वहीं मेकाट्रोनिक्स में रोहित और मनीष रनरअप रहे। कार पेंटिंग में रोहित ने जीत हासिल कर मैडल हासिल किया। प्लम्बिंग एंड हीटिंग में विनोद विजेता रहे। आरएसी में राहुल विजेता रहा और हरियाणा का ही दीपक इसका रनरअप रहा। कुकिंग मुकाबला जहां प्रिंस ने जीता वहीं जगत इसका रनरअप रहा।
रेस्टोरेंट सर्विस के कम्पीटिशन को हरियाणा के जगत कुमार ने जीता और मुकुल इसका रनरअप रहा। इलैक्ट्रोनिक्स मुकाबले को मनोज कुमार ने जीता और इसी तरह से ऑटोबॉडी रिपेयर मुकाबले को सोनू लाठर ने जीत इस पदक को अपने नाम किया। वेब डिजाइनिंग कैटेगरी में जीत का सेहरा रितेश यादव के सिर बंधा।
कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा की आईटीआई में बड़े बदलाव किए हैं। माडर्न आईटीआई राज्य में स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट की डिमांड के अनुसार आईटीआई में नये कोर्स शुरू किए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि युवाओं का कौशल विकास किया जाए ताकि कोर्स पूरा करते ही वे अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में आ सकें।
Posted by: | Posted on: May 25, 2018

26 मई को शहर होगा राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ​):  शहर में मोरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा शुरू होने जा रही है। 26 मई को कथा शाम 4:30 से 7:00 बजे तक होगी, वहीं 27 मई से मोरारी बापू सुबह 9:30 से दोपहर 01:00 बजे तक कथा करेंगे। श्रीराम कथा 3 जून को संपन्न होगी।

कथा की पूरी जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और वीपी डॉ. अमित भल्ला ने पत्रकारों को पूरी जानकारी दी। डॉ अमित भल्ला ने बताया कि, श्रीराम कथा को लेकर उन्हें सभी सस्थानों से सहयोग मिला हैं और वह इसके आभारी हैं। उन्होंने इस दौरान सभी आरडब्ल्यूए, रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन, वोलंटियर्स, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं समेत सभी का धन्यवाद किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, सुरक्षा को लेकर कथा स्थल पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और उसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। चिकित्सा के लिए सर्वोदय अस्पताल की ओर से कथा स्थल पर डिस्पेंसरी बनाई गई है, साथ ही सभी धर्मशालाओं के बाहर एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि, रोजाना कथा में 15 हजार से ज्यादा राम भक्तों के आने की उम्मीद है। भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी का रहने, खाने-पीने और उनके लिए आने-जाने के लिए नि:शुल्क बसों की पूरी व्यवस्था की गई है।

इस दौरान पर्फेक्ट बेक इंडस्ट्रीज के  एचके बतरा,  बीके सिंगला, आरके बंसल,  राजकुमार अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

27 मई को कवि सम्मेलन का आयोजन

भक्त 27 मई शाम 5:30 से 7:30 बजे तक होने वाले कवि सम्मेलन में भी आमंत्रित हैं। कवि सम्मेलन देश के प्रसिद्ध कवियों:- प्रो. वसीम बरेलवी,परवाज़ जी , नईम अख्तर, तारिक़ कंवर, मुमताज़ नसीम, पंकज पलाश, निवेश साहू, अशोक पंकज, राज कौशिक द्वारा किया जा रहा है।

Posted by: | Posted on: May 18, 2018

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक ली

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पिछले सप्ताह आये तूफान के कारण व्यवस्था को सामान्य बनाने, जान-माल से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बहुत जल्द ही सारी समस्या पर निजात पा ली, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियन्ता पीके चैहान को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस तूफान के बाद बहुत जल्द ही पूरे शहर में बिजली आपूर्ति की समस्या को दुरूस्त कर दिया था। उन्होंने अधीक्षक अभियन्ता को लतीफपुर खादर गांव में शीघ्र ही बिजली के साधन जुटाने के लिए निर्देश दिए। गुर्जर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में पीने के पानी की कोई समस्या सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो टयूबवैल अभी तक बंद पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द चालू कर दिया जाये। ददसिया रेनीवैल के लिए बिजली-पानी सप्लाई के आदेश दिए।उन्होंने शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जो गंदगी फैली हुई है उसे साफ करवाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये ताकि कोई बीमारी न फैले। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में सम्बन्धित आरडबल्यूए के लोगों से भी सम्पर्क किया जाये जिससे कि उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम से पहले शहर में पानी निकासी के लिए उचित प्रबन्ध किये जायें। अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 48 घंटों में दोबारा से तूफान आने की सम्भावना है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में रहेंगे और अपना मोबाइल फोन 24 घंटे खुला रखेंगे। इसी के साथ एक-एक अतिरिक्त नम्बर भी उपायुक्त कार्यालय में देंगे, जिससे कि अधिकारियों को किसी भी समय सम्पर्क किया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगमायुक्त मोहम्मद साइन, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ राजेश कुमार तथा संयुक्तायुक्त नगर निगम अमरदीप जैन साहित अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: May 18, 2018

ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने वाले एचएसएससी चेयरमैन को बर्खास्त करना सरहानीय कदम

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : एचएसएससी चेयरमैन भारती द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद आज ब्राह्मण समाज का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला, जिसमें उन्होंने एचएसएससी चेयरमैन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री ने ब्राह्मणोंं समाज के साथ किए गए इस प्रकार के व्यवहार के लिए खेद जताया और कड़ी कार्यवाही करते हुए एचएसएसी चेयरमैन भारती को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दोषी कर्मचारियों एवं पब्लिशर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि धर्म एवं जाति के नाम पर किसी भी समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने मुख्यमंत्री के इस फैसले की सराहना की और कहा कि किसी भी धर्म एवं सम्प्रदाय पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं, उन्होंने ब्राह्मण समाज को पूरा मान-सम्मान दिया। सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री एक उदार ह्रदय के व्यक्ति हैं और सभी धर्मों का तहे दिल से सम्मान करते हैं।
Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पत्रकार उत्पीडऩ के विरोध में फरीदाबाद के पत्रकारों का धरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । तीन पत्रकारों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के विरोध में बुधवार को फरीदाबाद के सैंकड़ों पत्रकारों ने बी.के.चौक पर धरना दिया। पत्रकारों ने रोष प्रदर्शन करते हुए  राज्यपाल कप्तान सिंह सौंलकी के नाम ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी से जांच करवाए बिना कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को यथाशीघ्र इस संबंध में राज्य पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने चाहिएं। धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री के.बी. पंडित ने कहा कि पत्रकारों से संबंधित मांगों को लेकर राज्य पत्रकारों का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनसे चंडीगढ़ में मुलाकात करेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को जानकारी दे दी गई है।
श्री पंडित ने फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों पर यह मामला राजनैतिक रंजिश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शह पर  दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज जमानती धाराएं लगाई गई थीं, पंरतु बाद में किसकी शह पर गैर जमानती धाराएं क्यों जोड़ी गई। इसका उद्देश्य पत्रकारों को जेल में बंद रखना था। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले को यदि वापिस नहीं लिया गया तो चंडीगढ में भी पत्रकार धरना देंगे।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पत्रकारों को गिरफ्तार क्यों किया गया और गैरजमानती धाराएं लगाकर उनका पुलिस रिमांड मांगा गया, इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। धरने के बाद सभी पत्रकार जिला सचिवालय गए और एसडीएम के  माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर सैंकड़ों पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख तौर पर working journalist of India के अध्यक्ष अनूप चौधरी , सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल, वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ बागी, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सूरजमल, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सुशील भाटिया, एनबीटी के ब्यूरो प्रमुख पवन जाखड़, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ संजय सिसोदिया, फरीदाबाद प्रेस क्लब के प्रधान अनिल जैन, दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा, , पंजाब केसरी दिल्ली के प्रभारी राकेश कुमार, एनबीटी गुरूग्राम के ब्यूरो चीफ अजयदीप लाठर, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख महेंद्र चौधरी, पंजाब केसरी के प्रभारी महावीर गोयल, एनडीटीवी के संवाददाता अजीत सिन्हा, एबीपी न्यूज के संवाददाता दीपक गौतम, पायनियर के ब्यूरो चीफ  राकेश चौरसिया,पत्रकार के.एल.गेरा, आज समाज के प्रभारी शकुन रघुवंशी,  सिटी प्रेस क्लब के सरंक्षक उत्तमराज, इंडिया न्यूज हरियाणा के ब्यूरो चीफ सुधीर शर्मा, फरीदाबाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सहारा समय के प्रभारी प्रितपाल माटा , गुरूग्राम फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गठवाल एवं वर्किंग जनलिस्ट ऑफ इंडिया, हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल थे।
यहां बता दें कि बीती 16 अपै्रल को फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा, संजय कपूर एवं नवीन गुप्ता के खिलाफ एक खबर छापने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके विरोध में ही बुधवार को शहर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
समस्त पत्रकार फरीदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने आहवान किया कि पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और कोई भी पत्रकार उनकी खबर ना छापे। मजदूर मोर्चा केे संपादक सतीश कुमार सहित सभी पत्रकारों ने श्री बंसल के इस आहवान का पुरजोर समर्थन किया। पलवल पत्रकार मंच के चेयरमैन देशपाल सौरोत ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। धरने को फरीदाबाद प्रेस क्लब के सरंक्षक सुभाष शर्मा,  फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद मित्तल, जेबी शर्मा,विनोद वैष्णव, बिजेंद्र शर्मा, रूपेश बंसल, अनिल अरोड़ा, गुलाब सिंह, अशोक जैन, देवेंद्र कौशिक, राजेश दास, दयाराम वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, कुलजिंद्र रजनीकर, खेमचंद गर्ग, एतेशाम,जयशंकर सुमन,राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, शिव कुमार, हरेंद्र नागर,   दीपक मुखी,  संदीप पाराशर, ओमप्रकाश पांचाल, राजेश पुंजानी, दीपक पांडे,केशव भारद्वाज, सुधीर बैसला, यशपाल सिंह, राजेंद्र दहिया, धर्मेंद्र चौधरी, सुधीर वर्मा, सरूप सिंह, मनोज तौमर, हरीप्रसाद पंडित, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,ओमदेव शर्मा,  जोगिंद्र रावत, विकास कालिया, बिजेंद्र फौजदार, हरिंद्र मंडल, अमित भाटिया,  गजेंद्र राजपूत, तिलकराज शर्मा, मनोज भारद्वाज, अनिल बेताब, सूरजभान, सुशील सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, राजा पटेल, विकास भारद्वाज, रामरतन नरवत, रघुवीर सिंह,महेश गुप्ता, दीपक शर्मा सहित महिला पत्रकारों सरोज अग्रवाल, शिखा राघव, यशवी गोयल,राधिका बहल, पूजा भारद्वाज व जसप्रीत कौर ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।