हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 14, 2018

प्रदेश में मीडिया कर्मियों के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश की तर्ज पर हाऊसिंग पॉलिसी पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है :-राजीव जैन

चंडीगढ़, 14 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार, राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में मीडिया कर्मियों के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश की तर्ज पर हाऊसिंग पॉलिसी पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
श्री राजीव जैन आज भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मीडिया कर्मियों की हर समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर हैं। सरकार द्वारा पत्रकारों की मान्यता हेतू पूर्व में बनाई कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है। पत्रकारों के लिए बीमा पॉलिसी के लिए भी विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है, जिसे शीघ्र ही मूर्तरूप दिया जाएगा। 
मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों की मान्यता का सरलीकरण  किया जाएगा। पूर्व में बनाई गई कमेटी में करीब 255 सदस्य थे, जबकि इस बार 22 से 25 सदस्य कमेटी में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी में मीडिया यूनियनों के प्रतिनिधियों के अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मान्यता के लिए नए आसान नियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के प्रति मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण एकदम सकारात्मक है और वे चाहते हैं कि पत्रकारों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्तत न रहे ताकि वे अपनी लेखनी का प्रयोग निष्पक्षता से निर्बाध रूप से कर सकें। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, जिसको सरकार और अधिक मजबूती प्रदान करने में लगी है। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मीडियाकर्मियों की पेंशन लागू करना प्रदेश में अपने-आप में एक अनूठा उदाहरण है, जो पत्रकारों की लम्बे समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि पेंशन लागू होने से पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए बीमा पॉलिसी के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों से बातचीत चल रही है, जिसे शीघ्र ही अंतिम रूप प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के लिए बनाए गए वेलफेयर फंड के माध्यम से किसी भी मीडिया कर्मी के निधन पर उनके परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जैन ने बताया कि टोल टैक्स फ्री करने को लेकर भी कोई रास्ता निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।  जैन ने एपीआरओ सुरेंद्र सिंगल की माता शांति देवी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और उनके द्वारा अपनी माता की रस्मक्रिया पर मृत्यु भोज के आयोजन की बजाय आस्था स्कूल में दिव्यांग बच्चों को प्रिंटर-स्केनर भेंट किए जाने की सहराहना की। उन्होंने कहा कि यह पूनीत कार्य है और हर व्यक्ति को समाज हित की सोच रखनी चाहिए। यदि इसी प्रकार से सभी मिलकर प्रयास करें तो सफाई व्यवस्था जैसी सार्वजनिक समस्याओं का भी हल निकाला जा सकता है। 
Posted by: | Posted on: May 13, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी साइरस छिकारा पर फरीदाबाद को गर्व है

( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलए चार्म्सवुड फरीदाबाद के एक आशाजनक शतरंज अंडर .15 खिलाड़ी साइरस छिकारा को 17 जुलाई 2018 से कोलकाता में होने वाले प्रस्तावित आगामी अंडर .15 राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। 11,13 मई 2018 से पंचकुला में आयोजित हाल ही में संपन्न अंडर .15 राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में साइरस ने दूसरी स्थान हासिल की। ​​श्री सुरेंद्र छिकारा के बेटेए बदखल फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन के काउंटर प्रभारीए साइरस ने 7 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया केवल स्कूल में तीसरे मानक में। अपने किट्टी में कई पुरस्कारए ट्राफियां और मान्यताए साइरस वर्ष 2011 में राज्य अंडर .7 चैंपियन के कद के लिए चढ़ गए। सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और विभिन्न जूनियर श्रेणी चैम्पियनशिप में कई राज्य पुरस्कार जीते। अपनी मां अल्का छिकारा को पूरा श्रेय देते हुएए साइरस ने उनकी सफलता का श्रेय मां को दिया।अपनी बड़ी बहनए दक्षिण एशिया के स्तर जूनियर शतरंज प्लेयर हसी छिकारा के कदमों परए कई प्रतिष्ठित राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के साथ साइरस ने खेल की चाल को सीखा और और हर साल जूनियर राष्ट्रमंडल खेलों में गर्व प्रतिभागी बनने के बाद पूरे परिवारए दोस्तोंए स्कूलए फरीदाबाद बिरादरी ने गर्व का अनुभव महसूस किया ।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

38 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया

पलवल( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने रविवार को साढ़े 38 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उदघाटन किया।  श्री मंगला ने पैट मोहल्ला में  10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली गली का शिलान्यास किया । इसके उपरांत उन्होंने जवाहर नगर कैम्प कालोनी , में लगभग 17 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सत्यनारायण मंदिर वाली गली का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव रोनिजा में लगभग साढ़े 11 लाख रूपये की लागत से बनाई गई चौपाल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चौपाल बहुत सुन्दर बनी है,ऐसी चौपाल अन्य जगह भी बननी चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।सबका साथ सबका विकास इसी सोच के साथ सरकार योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा क्रिर्यान्वित हो रही योजनाओं से प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास से प्रदेश का स्वरूप बदलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास करवाने के लिए सरकार कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पलवल जिला के विकास को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आडे नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर उनके साथ पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पार्षद रन्नू भड़ाना, पार्षद मंगल, लव कुमार धींगडा, प्रवीन ग्रोवर, मोहित गोयल, महेश,  अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज, रामी, दिनेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली में डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) ।मंत्री समूह की बैठक से पूर्व हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विविधताओं वाले इतने बड़े राष्ट्र में समूची कर प्रणाली में समरूपता लाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के मार्ग दर्शन में साकार हो सका है। वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली से देश का विनिर्माण क्षेत्र मजबूत हुआ है। भारत का उद्योग जगत अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में निर्यात में अपना स्थान मजबूत बना रहा है।वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दिशा में एंड-टू-एंड जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जानी आवश्यक हैं। वस्तु एवं सेवाकर व्यवस्था में डीजीटल भुगतान के प्रति प्रोत्साहन ‘ विषय को लेकर नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी के संयोजन में हुई मंत्री समूह की बैठक में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने भी भाग लिया। मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी मौजूद रहे।नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के संयोजन में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु। बैठक में भाग लेते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल।

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

क्राइम कंट्रोल के संबंध में हरियाणा की सभी उच्च अधिकारियों और के अलावा सभी SP के साथ गोष्टी का आयोजन हुआ

( विनोद वैष्णव ) |पुलिस महानिदेशक हरियाणा बीएस संधू ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21- C में क्राइम कंट्रोल के संबंध में हरियाणा की सभी उच्च अधिकारियों और के अलावा सभी SP के साथ गोष्टी का आयोजन हुआ।गोष्टी के दौरान चर्चा का विषय क्राइम कंट्रोल पर फोकस रहा।क्राइम प्रिवेंशन , क्राइम डिटेक्शन, लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी और ट्रैफिक ड्यूटी के बारे में चर्चा की गई।गोष्टी के दौरान डीजीपी साहब ने कहा कि पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाए फिल्ड में पुलिस ज्यादा से ज्यादा हो।सभी डिस्ट्रिक्ट SP एक-दूसरे SP के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखें ओर क्राइम कंट्रोल करने में क्रिमिनल्स की इंफॉर्मेशन साझां करें।पब्लिक के साथ व्यवहार अच्छा होऔर अपराधियों में पुलिस का डर हो ।उन्होंने कहा कि क्रिमिनल्स का डाटा बनाकर रखें और हार्डकोर क्रिमिनल के बारे मे जानकारी एक दूसरे यूनिट में शेयर करें।इस मौके पर चेयरमैन हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन  परविंदर राय, लॉ एंड ऑर्डर एडीजीपी  मोहम्मद अकील, एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन सुधीर चौधरी , एडीजीपी पीटीसी सुनारिया कंपलेक्स  देशराज सिंह ,पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह ढिल्लो, आईजी CID श्री अनिल कुमार राव, आईजीपी  ए एस चावला, आईजीपी  संजय कुमार सिंह, आईजीपी , रवि करण माटा, आईजीपी  सौरभ सिंह, डीआईजी  राकेश आर्य , डीआईजी  सत्येंद्र गुप्ता और तमाम डिस्ट्रिक्ट के SP साहिबान मौजूद रहे ।

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

अनीता शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा के नेतृत्व में आज सैंकड़ों महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा। महिला मोर्चा की पदाधिकारी पुष्पा शर्मा की अध्यक्षता में सैक्टर-3 में आयोजित एक मीटिंग में अनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और महिलाओं को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा ने नए आयाम स्थापित किए हैैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के चलते आज प्रदेश में महिला अनुपात के अंतर में भारी कमी आई है। आज हर तरफ महिलाओं को मान-सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं एवं बेटियों के साथ हुए अत्याचार के मामलों को तूल देने की बजाय उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त करें और उनकी हौसलाफजाई करें। सरकार चाहे कोई भी बेटियों का मान-सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से आज देश में 12 वर्ष के कम उम्र की नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा और इससे ऊपर उम्रकैद का प्रावधान किया गया है। जिससे महिलाओं को बल मिलेगा और गरीब नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौना काम करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इस अवसर पर पुष्पा शर्मा के साथ धर्मवती, लक्ष्मी नेगी, अमृता बबली शर्मा, कृष्णा, सरिता, लज्जावती, रामा देवी, पुनिता शर्मा, चांदनी, सुनीता, रूपेश, अर्चना, चित्रा, रेखा, सलोचना, प्रीति, रीना, सरिता रावत, सुनीता मंगला, दीपिका नेगी एवं कमला रावत आदि ने भाजपा का दामन थामा।
Posted by: | Posted on: May 9, 2018

जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को मिला 1 लाख का प्रथम पुरुस्कार

( विनोद वैष्णव )| भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्रति वर्ष 8 मई को विष्व रैडक्रास दिवस के रुप मे मना कर रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते है। इस वर्ष भी आज भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा गुरुग्राम स्थित किंगडम आफ ड्ीम मे विष्व रैडक्रास दिवस मनाया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महामहिम राज्यपाल प्रौ0 कप्तान सिहं सोलंकी ने रैडक्रास सोसायटी के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर पूरे हरियाणा प्रदेष की सभी जिलों की रैडक्रास शाखाओं द्वारा प्रदर्षनी लगायी गयी जिसमें जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने भी भाग लिया एवं उपायुक्त अतुल कुमार के दिषा निर्देषन मे चलाये जा रहे प्रौजेक्टोे एंव गतिविधियों की प्रदर्षनी लगायी गयी जिसे महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा देखकर सराहा गया एवं 1 लाख रुपये की राषि का चैक प्रथम पुरुस्कार के रुप मे अपने कर कमलों से दिया गया।इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा द्वारा जिला फरीदाबाद की रैडक्रास सोसायटी को माननीय राज्यपाल के करकमलों से एक एम्बुलैंस प्रदान की गयी जिसे उपायुक्त महोदय की ओर से फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने प्राप्त की |उपायुक्त महोदय  अतुल कुमार ने जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद की इस कामयाबी पर रैडक्रास की पुरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि वे भविष्य मे भी इस प्रकार के कार्य करेगी तथा रैडक्रास की गतिविधियों को आम जनता को तक पहुचायेगी एवं जिला रैडक्रास मे आने वाले सभी असहाय एवं जरुरत मंद व्यक्तियों की सहायता करेगी।

Posted by: | Posted on: May 8, 2018

ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं को हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 310 के तहत आदेश दिए है कि भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान संबंधित कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें। ऐसे उद्यान संबंधित कूड़े को किसी भी सूरत में जलाया ना जाये। इन आदेशों की अवहेलना करने पर उल्लंघनकर्ता के विरूद्व हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी और इसके अतिरिक्त पहली बार 5000 रू ; पाॅंच हजार रूपये द्ध का जुर्माना भी लगाया जायेगा। उसके उपरांत भी कोई भी संस्थान इन आदेशों का दुबारा उल्लंघन करता है तो यह जुर्माना हर बार 20 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा।निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों एवं ऐसी अन्य संस्थाओं से बहुत अधिक मात्रा में उद्यान के पत्तों, घास एवं अन्य पौधों की कटिंग का कूड़ा निकलता है। जिसे नियमों के अनुसार निपटारा नहीं किया जाता है और यह एक परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह जगह-जगह पर पड़ा सड़ता रहता है जोकि हरियाणा मुनिसिपल कारपोरेशन एक्ट की धारा 1994 के सैक्शन 309 का उल्लंघन है और यह कूड़ा ठोस अवशेष में मिला दिया जाता है जिससे इसे उठाने में अतिरिक्त भार पड़ता है इसलिए उपरोक्त संस्थान भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान सम्बन्धित कूड़े को अपने स्तर पर ही वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबन्ध एवं निपटारा करें संबंधित कूड़े को किसी भी स्थिति में ना जलाये, अन्यथा हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव )|  हरियाणा, इज़राइल की भांति राज्य में एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है।यह संभावना मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इज़राइल गए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के जेरूसलेम में यूनाइटेड हट्ज़लाह से भेंट के बाद उभर कर सामने आई,   जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ दुपहिया वाहनों पर समुदाय आधारित एम्बुलेंस सेवाओं की अवधारणा के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की। यह सेवा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इज़राइल के भीड़-भाड़ वाले शहरों में शुरू की गई है। अमूल्य समय और जान बचाने वाली इस सेवा में मुख्यमंत्री द्वारा गहरी रुचि दिखाए जाने पर इज़राइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह इस क्षेत्र में समझौते की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हरियाणा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए सहमत हो गया है। एम्बूसाइकल्स के नाम से विख्यात इन दोपहिया वाहनों में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण रखने के लिए डिज़ाइन किया गया फस्र्ट-एड केस लगा होता है। एम्बूसाइकल्स के आकार के कारण यातायात जाम या संकीर्ण गलियां कारों और एम्बुलेंस की भांति इनकी यात्रा में बाधा नहीं डालती। एम्बूसाइकल्स का उपयोग समस्त इजऱाइल में यूनाइटेड हट्ज़लाह के स्वयंसेवकों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि किसी भी दुर्घटना के पहले कुछ मिनटों में लोगों को आपातकालीन उपचार मिल जाए।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार शामिल हैं। इजऱाइल का यूनाइटेड हट्ज़लाह सबसे बड़ा स्वतंत्र, गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक आपातकालीन चिकित्सा सेवा संगठन है जो पूरे इजऱाइल में सबसे तेज एवं नि:शुल्क आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करता है। यूनाइटेड हट्ज़लाह की सेवा लोगों की जाति, धर्म, या राष्ट्रीय मूल पर ध्यान दिए बिना सभी के लिए उपलब्ध है। देश भर में इसके 4,000 से अधिक स्वयंसेवक हैं, जो दिन में चौबीस घंटे, सप्ताह में सात दिन और साल में 365 दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं। अनूठी जीपीएस तकनीक और प्रतिष्ठित एम्बुलेंस की मदद से, औसत प्रतिक्रिया समय देश भर में तीन मिनट से भी कम और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों में 90 सेकंड है।
Posted by: | Posted on: May 7, 2018

उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन 1 डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी के डाक्टरो की टीम ने आये हुए मरीजों की जांच की। इस कैम्प में लगभग 260 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग आदि की जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ बढ़खल विधायक  सीमा त्रिखा ,महापौर  सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी दीप प्रज्जविलत कर किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुलशन भाटिया, चेयरमैन होटल राजमंदिर, स. जीत सिंह भाटिया प्रधान गुरूद्वारा उतली तोची, दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेेष आमंत्रित के रूप में गोल्ड मैडालिस्ट कंचन लखानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है और अस्पताल आदि जाने में लापरवाही बरत देते है परंतु ऐसे शिविर और वह भी रविवार छुट्टी वाले दिन आयोजित हो तो अवश्य ही सबको इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने भी अपने सम्बोधन में इन शिविरो को सभी के लिए लाभदायक बताया।
इस शिविर में लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) का विशेष योगदान रहा। लक्ष्य द टारगेट के चेयरमैन पंकज ग्रोवर व उनकी टीम का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, प्रधान आरडब्ल्यूए 3डी, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।