हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में लिपिक के पद के लिए विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने की इच्छा देने के लिए सफल उम्मीदवारों हेतु नोटिस दिया

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )  हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में लिपिक के पद के लिए विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने की इच्छा देने के लिए सफल उम्मीदवारों हेतु नोटिस दिया है कि वे 103 विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने के लिए अपने विकल्प आगामी 12 मार्च, 2018 से 14 मार्च, 2018 के बीच आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर दे सकते हैं। 
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा किसी भी उम्मीदवार से मैन्यूअल आवेदन विभागों,  बोर्डों और निगमों में जाने के लिए नहीं लिया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार ने निर्धारित समय के अंदर अपना विकल्प नहीं दिया है तो ऐसे उम्मीदवारों को उनके मैरिट के आधार पर विभागों,  बोर्डों और निगमों का आवंटन किया जाएगा। 
Posted by: | Posted on: March 10, 2018

11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में 11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मालिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. संजीव तंवर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. मौसिम अब्बास, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी औरंगाबाद डा. अतुल चौधरी व अन्य सभी चिकित्सा अधिकारीयो द्वारा भाग लिया। उपæयुक्त मनीराम शर्मा ने सभी उपस्थित सरपंचो को सख्त हिदायत दी कि सभी अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले गांव में सम्पूर्ण टीकाकरण स्वंय उपस्थित हो कर करवाना सुनिश्चित करें व सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने वाली ग्राम पंचायत को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का अश्वासन दिया। डा. योगेश मालिक ने बताया कि 11 मार्च से पोलियो अभियान शुरु होने जा रहा है जो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम है इस अभियान के तहत 05 साल तक के 01 लाख 82 हजार 440 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो की दवाई सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,आंगनवाड़ी केंद्र, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 20 अप्रैल से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान पूरे हरियाणा राज्य में शुरू होने जा रहा है जिसके तहत 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो का खसरा रूबेला का एक संयुक्त टीका लगाया जाएगा। ताकि बच्चो में होने वाली खसरे जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। इसी तरह रूबेला के कारण होने वाली गर्भ मृत्यु, भिन्न विकारो के साथ जन्म लेने वाले बच्चो की संख्या को भी रोका जा सके। इस अभियान के तहत जिला पलवल में 4 लाख 49 हजार 840 बच्चो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान सभी स्कूलो, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने जिले के सभी सरपंचों से अपील की है कि वे सभी पोलियो व खसरा रूबेला अभियान का उद्घाटन करना सुनिश्चित करे और उस से संबंधित तस्वीरें दूरभाष नम्बर 7027840412 टेलीफोन नंबर  पर भेजे ताकि सभी के कार्यों का अवलोकन किया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया

( विनोद वैष्णव ) |उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना , फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को समाजसेवी दिनेश कपूर और भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी ने यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। दिनेश कपूर ने विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए | वहीं भाजपा नेता अमन गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद नरेश नंबरदार ,अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली ,जितेंद्र चौधरी, सीमा भारद्वाज, एलपी सिंह, राजकुमार,  सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 9, 2018

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से जिला के बीपीएल वर्ग से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरुरत के अनुसार जीवन सहायक उपकरण वितरित करने बारे आयोजित किए जाने वाले दो शिविरों से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधो को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। शिविरों का आयोजन आगामी 26 मार्च को सुबह 10 :00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। एक शिविर का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक सेक्टर 19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में और दूसरे शिविर का आयोजन सेक्टर 7 – ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा । उपायुक्त श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन शिविरों का आयोजन में जिला समाज कल्याण अधिकारी की प्रमुख भूमिका रहेगी । अतः वह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग  तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के सहयोग से बेहतर ढंग से आयोजन करें। सहयोगी समाज सेवी संस्था अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी , माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी अपनी ओर से शिविर आयोजन में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों बारे उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीलादेवी ,उप सिविल सर्जन डॉ गजराज सिंह ,आईसीडीएस कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया,जिला रैड क्रॉस सोसिएटी के सचिव बी बी कथूरिया, सामाजिक शिक्षा पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के महासचिव के जी अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के प्रधान प्रमोद माहेश्वरी व सचिव महेश गट्टानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सहयोगी समाजसेवी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर हमारा नहीं, पहले बेटियों का करें सम्मान -अमन गोयल 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल की पहल पर पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि
महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और
ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए वैबसाईट लांच की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए एक वैबसाईट लांच की जिस पर महिला से सम्बंधित अत्याचार, अपराध सम्बंधी सभी घटनाओं को भेजा जा सकता है जिस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही हो और उनका समाधान किया जा सके। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट लांच के समय महिला आयोग की चेयरमैन  प्रतिभा सुमन सहित महिला आयोग की टीम प्रीति भारद्वाज, रेनू भाटिया, नम्रता गौर, सोनिया अग्रवाल, इन्दू यादव, सुमन बेदी, भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन  प्रतिभा सुमन ने कहा कि महिला आयोग पिछले काफी समय से महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने का काम कर रहा है साथ ही महिलाओ के साथ अन्याय व घटनाएं करने वालों को कानूनी सजा भी दिलवा रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट से महिलाओं को जागरूक होने का मौका मिलेगा एवं वह अपने साथ हो रही परेशानियों सहित समस्याओं को वेबसाईट के माध्यम से महिला आयोग तक पहुचा सकती है ताकि उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाये है उससे आज महिलाएं अपने आपको मजबूत समझ पा रही है। रेनू भाटिया ने कहाकि महिला दिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि महिलाओं का सम्मान करना है एवं उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

मानव रचना में ‘स्वंय सिद्ध’ कार्यक्रम का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सोशल साइंसिस की ओर से ‘स्वयं सिद्ध’ कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रधान प्रशांत भल्ला, संस्थान की चीफ पैटरन सत्या भल्ला, MRIIRS के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा, रिसर्च एंड डॉक्ट्रल प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. एनके चड्ढा, फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सेशल साइंसिस की डीन डॉ. छवि भार्गव, वैश इंटरनेशनल फेडेरेशन के प्रेजिडेंट सत्या भूषण जैन समेत कई वरिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।

इस मौके पर MREI के प्रधान प्रशांत भल्ला ने कहा कि, महिलाओं के उत्थान से ही समाज का विकास होता था। मानव रचना हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है। उन्होंने इस मौके पर मोहना गांव का भी जिक्र किया। आपको बता दें, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने मोहना गांव को गोद लिया हुआ है, और गांव में स्थित  छात्राओं के सरकारी स्कूल को संस्थान की ओर से हर जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं। यहां मौजूद MRIIRS के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि, मानव रचना हर दिन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करता है। हर महिला की ओर से समाज में दिए गए योगदान की हम सराहना करते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमओएस विजय सांपला ने इस मौके कहा कि, महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा योगदान है, हर परिवार महिला के बिना अधूरा है, एक महिला, बहन, मां, पत्नी का किरदार निभाती है। यहां उन्होंने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई और समाज में हो रही कुरीतियों को बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, यूनिवर्सिटी में ही छात्रों का भविष्य तय किया जाता है, इसलिए शिक्षकों को छात्रों पर काफी ध्यान देना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दौरान ‘काउंसलिंग स्किल्स’ किताब का भी विमोचन किया गया। इस किताब को मानव रचना के रिसर्च एंड डॉक्ट्रल प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. एनके चड्ढा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की डॉ. सलमा सेठ और डॉ. हरप्रीत भाटिया ने लिखा है।

आपको बता दें, कार्यक्रम के पहले दिन तीन कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिसके तहत, पहली कार्यशाला में दलाई लामा की संस्था WISCOM की ओर से लैंगिक समानता को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान की ओर से डॉ. अंजलि भाटिया ने लैंगिक समानता को लेकर अपने विचार रखे। दूसरी कार्यशाला में कार्यस्थल पर महिलाओं के हो रहे शोषण को लेकर #MeToo वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फैकल्टी ऑफ बिहेवरल एंड सेशल साइंसिस की डीन डॉ. छवि भार्गव ने की। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं, तीसरी कार्यशाला में दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइकॉलोजी की प्रोफेसर और जानी-मानीं चाइल्ड साइकोलोजिस्ट डॉ. रेणू किशोर ने पेरेंटिंग स्किल्स पर बात की।

कार्यक्रम के तीसरे दिन क्या होगा खास ?

महिला दिवस के मौके पर दिनेश ठाकुर की ओर से प्रश्न पंचाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाभारत को स्टेज पर दर्शाया जाएगा।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

बारात की बिदाई के समय बजा राष्ट्रगान तो बारातियों के साथ दूल्हे राजा भी सावधान की मुद्रा में हुए खड़े 

फ़रीदाबाद-07 मार्च। गांव भनकपुर में सरपंच की बहन की शादी थी। बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर से बारात भनकपुर गांव पहुंची। सुबह विदाई के समय सभी बाराती व भनकपुर वासियो ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। अवसर भनकपुर के सरपंच सचिन मडोतिया की छोटी बहन आँचल के शुभ विवाह का था। विदाई के समय दूल्हा भी पंडाल में था। बारातियों में दूल्हा आजाद,हुकमचंद, सतपाल,राकेश,अजय,साहिल, कपिल,विशाल,कुक्की, नीतू ,निशा आदि उपस्थित थे।
भनकपुर सिरदारी में  सरपंच सचिन मडोतिया,मनोज खण्डेलवाल, गंगा रावत,श्री पहलवान, मा रामपाल,बोधराज नेताजी,,शेरसिंह मडोतिया,रामसिंह, ओमप्रकाश,बाबूलाल एम्स, महिपाल,संजय,अजय खरल आदि  सैकड़ो ग्रामीण की महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: March 7, 2018

बाइक रैली के जरिए डॉक्टर्स करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक 

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। जिस तरह भारत में कैंसर के हर साल करीब 14.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे हर कोई चिंताग्रस्त है। यदि यूं ही इस जानलेवा बीमारी का प्रभाव तेजी से बढ़ता गया तो साल 2020 तक 17.3 लाख और नए मामले सामने आने का अनुमान है। हैरानीजनक बात ये है कि करीब 70 फीसदी मामलों में इस बीमारी का पता आखिरी स्टेज पर चलता है, जिसके परिणाम स्वरूप करीब 50 फीसदी रोगियों की मौत एक साल की अवधि में हो जाती है। आंकड़ों मुताबिक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आमतौर पर ओरल, ब्रस्ट व सरवाइकल कैंसर रोगियों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में नार्थ इस्ट में काफी अधिक है। इस तरह के कैंसर के पनपने की मुख्य वजह देरी से उपचार, कैंसर रोग के लक्षणों के प्रति जागरूकता की कमी तथा मनोवैज्ञानिक कारणों में डर व नियतात्मकता की कमी को माना गया है।

इन पूर्वोतर राज्यों में कैंसर रोग  के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए टाटा ट्रस्ट और कचर कैंसर अस्पताल तथा वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी)के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 22 मार्च तक बाइक रैली का आयोजन करेगी। यह कैंसर जागरूकता बाइक रैली सात राज्यों के प्रमुख शहरों से गुजरेगी। हर रोज पांच किलोमीटर कैंसर अवेयरनेस रन हेागी, जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ, कैंसर पीड़ित और स्थानीय सरकार के मंत्री स्तर के मेहमान शामिल होंगे। इसके अलावा गुवाहाटी, डिब्रुगढ़, तेजपुर और सिलचर में मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ के लिए कैंसर अनुसंधान पर कार्यशाला का आयेाजन भी किया जाएगा। 12 मार्च को बाइक राइड एण्ड रन रैली सिलचर से रवाना होगी, जो कि शिलांग, गुवाहाटी, तेजपुर, इटानगर, डिबू्रगढ़, कोहिमा, इम्फाल, आइजवाल, अगरतला होते हुए सिचलर में 22 मार्च को सम्पन्न होगी। यह रैली दस दिन में करीब 2100 किमी. की दूरी तय करेगी।

इस मौके पर कचार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के डॉ. रवि कन्नन ने बताया कि करीब 50 फीसदी कैंसर और 90 फीसदी मुंह का कैंसर होने की मुख्य वजह तंबाकू है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स को इस बाइक रैली  के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। इस बाइक रैली का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को इस बात के लिए सचेत करना कि सकारात्मक सोच के साथ इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। ये बाइक सवार छोटे कस्बों, गांवों और बड़े शहरों में लोगों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। रैली के दौरान प्रतिभागी मंत्रियों, चिकित्सकों व अन्य राजनेताओं को कैंसर के प्रति जागरूक तो करेंगे ही साथ ही उन्हें इसके रिस्क फैक्टर, इस रोग के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।

वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) अभियान की डायरेक्टर आशिमा सरीन ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर डॉक्टर और कैंसर पीड़ि़त लोग अपने अनुभव शेयर करेंगे। इसके जरिए आमजन को यह बताने का प्रयास होगा कि यदि समय रहते इस रोग का पता लगा लिया जाए तो उसका उपचार काफी हद तक सभव हो सकता है।

उन्होंने बताया गेट्स (ग्लोबल एडल्ट टोबेका सर्वे) 2009-10 और 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर, असम और त्रिपुरा में तम्बाकू का उपभोग बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में गैट्स-1 के मुताबिक तम्बाकू उपभोग 54.1 प्रतिशत था जो कि गैट्स-2 में बढकर 55.1 प्रतिशत हो गया। ऐसी ही स्थिति असम में है जहां गेट्स-1 सर्वे के मुताबिक तम्बाकू की खपत 39.3 प्रतिशत थी, जो कि बढकर गेट्स-2 में 48.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं, त्रिपुरा में गेट्स-1 में 55.9 प्रतिशत से बढकर गेट्स-2 में 64.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरीन ने बताया कि बाइक रैली, वर्कशॉप के माध्यम से डॉक्टरों, मंत्रियों, नेताओं और अन्य लोगों ने विभिन्न तरह से लोगों को कैंसर और तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया है, जो कि लोगों को तंबाकू छोडने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

इस बाइक रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (उत्तर पूर्व क्षेत्र), रोटरी जिला 3240, संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) गुरुग्राम, डॉक्टर्स फॉर यू, नेइग्राहिम्स (शिलांग), शिलांग वाणिज्य कॉलेज, मानभा फाउंडेशन, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बैपटिस्ट क्रिश्चियन अस्पताल (तेजपुर), अरुणाचल स्टेट हॉस्पिटल, असम मेडिकल कॉलेज, नागा हॉस्पिटल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसिस (इम्फाल), मिजोरम कैंसर इंस्टीट्यूट, त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज का सहयोग मिल रहा है।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

1 मई तक का एसवाइएल के लिए अल्टीमेटम, नहीं हो भरेंगे जेल-अभय चौटाला 

नई दिल्ली।( विनोद वैष्णव )। बुधवर को रामलीला मैदान में सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण और किसानों की मांगों को लेकर किसान अधिकार रैली में इनेलो को भारी समर्थन मिला और प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में पहुंच कर ऐतिहासिक मैदान से हुंकार भरी। यहां रामलीला मैंदान में किसानों ने एक स्वर में आवाज बूलंद करते हुएभाजपा के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया। रामलीला मैदान में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद इनेलो नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी एसवाईएल से नहीं मिलेगा तब तक वह दम नहीं लेंगे। दिल्ली का रामलीला मैदान इस ऐतिहासिक रैली का गवाह बना। जननायक स्व. देवीलाल की रैली के बाद यह पहला मौका था जब रामलीला मैदान में इतनी भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पहुंचे हों। खचाखच भरे रामलीला मैदान में आज 10 बजे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने शुरू हो गए थे। इस रैली को लेकर किसानों के जोश का आलम यह था कि दिल्ली की सड़कों जाम लग गया। पुलिस और दिल्ली सरकार के जाममुक्त रखने के सारे बंदोबस्त धरे के धरे रह गए। बंपर टू बंपर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी रही। रामलीला मैदान दिल्ली में ‘किसान अधिकारी रैलीÓ को सम्बोधित करते हुए नेता विपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र व राज्य की सरकार को चेताया कि अगर एक मई से पहले एसवाईएल नहर के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो इनेलो जेल भरो आंदोलन चलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को अभी तक भी एसवाईएल के कानूनी फैसले की पेचिदगियां समझ नहीं आई हैं जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश के पक्ष में निर्णय दे चुका है। नेता विपक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने लम्बे समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिलने तक का समय भी नहीं दिया जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश व केंद्र सरकार एसवाईएल का पानी लाने के लिए किस प्रकार के प्रयास कर रही है। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा सरकार इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाने वाली। इसलिए हरियाणा का मुख्य विपक्षी दल होने के नाते इनेलो ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अलग-अलग चार चरणों में संघर्ष किया और यह संघर्ष अब अंतिम होगा। इनेलो के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि दादूपुर-नलवी नहर परियोजना जो राज्य में भू-जल स्तर के सुधार के लिए बहुत उपयोगी होनी थी, सरकार ने उसको केवल इस वजह से रद्द कर दिया क्योंकि उस योजना से सरकार को कोई मुनाफा नहीं दिख रहा था। लेकिन ऐसा करते हुए भाजपा सरकार यह भूल गई कि इस परियोजना का उद्देश्य केवल बरसात के मौसम में यमुना के अतिरिक्त जल का सिंचाई के लिए प्रयोग करना ही नहीं था। यह नहर यमुनानगर, अम्बाला और कुरुक्षेत्र जिलों के 2.25 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के अतिरिक्त भू-जल स्तर के मामले में भी प्रभावशाली रहती। इनेलो का संघर्ष हरियाणा को जल के मामले में इस स्थिति से बचाना है और इसके लिए जो भी कुर्बानी दी जानी चाहिए वह दी जाएगी। सरकार इस मामले की गम्भीरता को समझे और दादूपुर-नलवी को पुन: बहाल करे। उन्होंने मेवात-कैनाल फीडर को लेकर भी सरकार को घेरा।
नेता विपक्ष ने एक बार फिर से अपने चुनावी वायदों को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में अगर इनेलो की सरकार आती है तो किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएंगे। हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी भत्ता 15000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। अपने भाषण में उन्होंने प्रदेश से लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सर्वोच्च न्यायायल का फैसला आने के बाद भी एसवाईएल नहर का निर्माण क्यों रोका हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। हरियाणा के खेत सूखे पड़े हैं और हालात इतने बदतर हो गए कि हरियाणा में भू स्तर नीचे जाने के कारण डार्क जोन घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि न तो किसानों को उनकी फसलों के भाव मिल रहे हैं और न ही अच्छे खाद व बीज। किसानों का आर्थिक के साथ साथ मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक शोषण भाजपा सरकार कर रही है। इससे पहले इनेलो के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हरिसिंह राणा, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश डागर, शैंपी फोगाट, ओमप्रकाश
शहरावत, हेमचंद भट्ट ने अभय चौटाला को हल देकर सम्मानित किया। आज रैली को प्रदेशध्यायक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप, शीला भ्याण, विधायक जसविंद्र संधू, रामपाल माजरा, अनूप धानक, रणबीर गंगवा, वेद नारंग, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास, विधायक जाकिर हुसैन सहित अन्य इनेलो नेताओं ने संबोधित किया।
रैली की मुख्य झलकियां
– दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से गूंजी हरियाणा के हक की आवाज।
– रैली में उमड़ी भीड़ से दिल्ली हुई चारों तरफ से जाम, इनेलो वॉलंटियर ने संभाली व्यवस्था
– ऐतिहासिक रामलीला मैदान पड़ा छोटा, हरे रंग से अटी दिखाई दी दिल्ली।
– महिलाएं पारंपरिक हरियाणवी गीतों के साथ हरे सूट सलवार में पहुंची
– हरी पगड़ी और हुक्के साथ पहुंचे बुजुर्गों ने दिखाई हरियाणवी शान।
– हरियाणवी लोक कलाकारों ने ढोल व ढपली के साथ किया आगंतुकों का स्वागत।
– रैली स्थल पर लोक कलाकारों ने हरियाणवी रागनियों ने भरा कार्यकर्ताओं में रोष
– होर्डिंग व बैनरों के माध्यम से झलका हरियाणा के हक की अनदेखी का दर्द
– खेल रत्न एवं नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला 1:34 पर रैली स्थल पर पहुंचे।  
– चौटाला परिवार की युवा बिग्रेड दुष्यंत, दिग्विजय, कर्ण व अर्जुन ने भरा युवाओं में जोश। 
– दिग्विजय ने किया कुशल मंच संचालन, शायरों से साधा मोदी व खट्टर सरकार पर निशाना।
– दक्षिण हरियाणा से महिलाएं पानी की मांग को लेकर मटका लेकर पहुंची रैली स्थल पर।