राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 10, 2018

विपुल गोयल ने गणपति उत्सव में फरीदाबाद जिले के सभी सरपंचों को किया आमंत्रित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ): हर साल की भांति इस साल भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 13 सितंबर को सेक्टर 16 के लक्ष्मी नारायण मंदिर से सेक्टर 17 स्थित विपुल गोयल के निवास पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और गणपति स्थापना की जाएगी। इस शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित हो सकें इसके लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद जिले के सभी गांव के सरपंच के साथ सेक्टर 16 स्थित अपने कार्यालय पर बैठक की और उन्हें गणपति उत्सव के लिए आमंत्रित किया। विपुल गोयल ने कहा कि वह गणपति उत्सव का आयोजन इसलिए कर रहे हैं ताकि फरीदाबाद के सभी गांव,सेक्टर और कॉलोनी के विकास के लिए भगवान गणपति का आशीर्वाद मिल सके इसीलिए मैं सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित कर रहा हूं। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के गांवों से ज्यादा से ज्यादा लोग गणपति उत्सव में सम्मिलित हो सके इसके लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि सरपंच, पार्षद और दूसरे जनप्रतिनिधि खुद भी इस महोत्सव में लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल गणपति महोत्सव में कई बॉलीवुड कलाकार, गायक, जाने-माने भजन गायक और पार्टी के बड़े नेता भगवान गणपति का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। 5 दिन के गणपति महोत्सव के लिए विशाल पंडाल उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर पर लगाया जा रहा है। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, सुखबीर मलेरना, नरेश नंबरदार, सुरजीत अधाना, जगत सिंह, मोहन डागर, शैलेंद्र सिंह, जगदीश कप्तान जी, शेर मोहम्मद सहित कई गांव के सरपंच और ब्लॉक समिति मेंबर भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारो को बंद करने का ऐलान किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। इण्डियन नेशनल लोकदल के आव्हान पर आज प्रदेश को बंद करने की कड़ी में इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बाजारो को बंद करने का ऐलान किया एवं दुकानदार भाईयों से इस मुहिम में उनका सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में सबसे अधिक शोषण गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हुआ है उन्होंने कहाकि जहां व्यापारियों की हालत खस्ता है वही आम जन पूरी तरह से बेकार की स्थिति में पहुंच चुका है। इस अवसर पर सराय ख्वाजा के दुकानदारो अपन दुकाने व मार्किट बंद कर इनेलो को पूर्ण समर्थन दिया।
उमेश भाटी ने कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अरविंद भारद्वाज, अमर नरबत, रविन्द्र पराशर, प्रदीप चौधरी, राजू, सुबोध कांत, धमेद्र, ओम दत्त, जगदीश, बिजेन्द्र तंवर, प्रेम सिंह, राहत, हातिम अधाना, बेगराज नागर, के पी सिंह, गगन सिसोदिया, संजय श्रीवास्तव, अवध भदोरिया, रेखा चौहान, लक्ष्मी, रेणू, प्रियंका, ममता, मालती, चंद्रावती, नर्वदा, पिंकी, बच्चू, अशेका, रिंकू तोमर, धमेन्द्र तोमर, दिनेश परिहार, सुमित रणजय, मोहन भारद्वाज, विक्रम सिंह, वंदा राय, सन्नी, रंजना देवी, दया राम अधाना, राबिन नरबत, दीपक, सचिन परारशर, कैलाश भाटी सहित अन्य इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बंद को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के साथ 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अपनी सादगी का पयिचय देते हुए नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन की  कैंटिन में पत्रकारों के साथ 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया।उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आगमन पर हरियाणा भवन में ठहराव के दौरान मुख्यमंत्री कक्ष में पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान शिष्टाचार स्वरूप हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से कहा ” क्या आपने दोपहर का भोजन कर लिया है”। पत्रकारों ने कहा ” अभी उन्होंने दोपहर का भोजन नहीं किया है” तो मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हरियाणा भवन की कैंटिन में दोपहर का भोजन साथ में करने का आग्रह किया।
दोपहर का भोजन साथ में करने के आग्रह पर पत्रकारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सत्कार संगठन,हरियाणा की कैंटिन में दोपहर का भोजन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने सरल व्यक्तितव का परिचय देते हुए पत्रकारों के साथ दोपहर के भोजन में 76 रूपये प्रति साधारण थाली का भोजन किया। दोपहर के भोजन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Posted by: | Posted on: September 8, 2018

34वे दिन भी जारी रहा एनएसयूआई का अनिश्चितकालीन धरना 

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।  एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आज 34 दिन रात पूरे हो चुके है और धरना अभी भी जारी है लेकिन खट्टर सरकार और जिला प्रशासन ने आँखों पर पट्टी बांधी हुई है और छात्रों को जानबूझकर अनदेखा कर रहे है। इस दौरान प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने खट्टर सरकार पर आक्रमक प्रहार करते हुए कहा कि खट्टर सरकार आज प्रदेश में छात्र छात्राओं को अनदेखा कर रही है । उन्होंने कहा  कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के सामने एनएसयूआई के बैनर तले छात्र 8 माँगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। इस धरने पर अनदेखी को देखते हुए 5 छात्रों ने 24 अगस्त को मुंडन करवाया था तथा इसके बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी को नेहरू कॉलेज पर बुलाने को लेकर 30 अगस्त को लगातार 6 घंटे तक नेहरू कॉलेज को बंद रखा था लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई नही आया । प्रदर्शनो की कड़ी में कड़ी जोड़ते हुए 31 अगस्त को भी नेहरू कॉलेज का गेट बंद करने का प्लान था लेकिन खट्टर सरकार की निर्मम पुलिस ने छात्र छात्राओं पर बर्बरतापूर्वक तरीके से लाठीचार्ज किया और छात्रों को संगीन धाराओं का डर दिखा कर धरना समाप्त कराने की साजिश भी की। इतना ही नहीं 6 सितंबर को नेहरू कॉलेज में आए हरियाणा सरकार के दो नुमाइंदे भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और वरिष्ठ उपमहापौर एवं केंद्रीय मंत्री  कृष्णपला गुर्जर के सुपुत्र देवेंद्र चौधरी ने भी छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और देवेंद्र चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कृष्ण अत्री ने कहा कि हमारी माँगो में ज्यादातर माँगे तो ऐसी है जो खट्टर सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदे किये थे । आज खट्टर सरकार को 4 साल बीत चुके पर खट्टर सरकार अपने चुनावी वायदों को भूल चुकी है । भाजपा सरकार की यह अनदेखी भाजपा सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी। आने वाले चुनाव में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा की छात्र दमनकारी नीतियों को घर घर तक पहुँचाने का काम करेंगे और इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा सरकार को 2019 में सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक यह प्रदर्शनी यूं ही जारी रहेगा।इस मौके पर छात्रनेता गौरव कौशिक, विक्रम यादव, अक्की पंडित, आरिफ खान, दिनेश कटारिया, सोनू सिंह, गौरव ठाकुर, लक्ष्मण, देव चौधरी, सौरव, राहुल, दीपक, राजू, खुशबू चौधरी, हेमा चौधरी, संध्या, सुनीता, बिमला, शिल्पा आदि मौजूद थे
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

इनैलो व बसपा नेता जवाहर कालोनी के बाजार में व्यापारियों से मिलकर हरियाणा बंद कामयाब करने की अपील करते हुए

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  | हल्का एन आई टी हल्के के इनैलो व बसपा कार्यकर्ताओं ने जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी के बाजार में दुकान से दुकान घूमकर लोगों से 8 सितम्बर शनिवार के दिन बाजार बंद करने की अपील की | इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू, बसपा के जिला शहरी अध्यक्ष रतनपाल चौहान, इनैलो हल्का अध्यक्ष सन्तोष शर्मा व बसपा हल्का अध्यक्ष मुकेश ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की ओर से एसवाईएल, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध आदि अनेक मुद्दों को लेकर आगामी 8 सितम्बर को प्रस्तावित हरियाणा बाजार बंद को लेकर आज गठबंधन नेताओं ने सारण गोल चक्कर से डिस्पोजल तक व डिस्पोजल से सारण स्कूल तक दुकानदारों से संपर्क साधा और उन्हें 8 सितम्बर शनिवार को हरियाणा बंद में अपना सहयोग देने का आह्वान किया।इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के गठबंधन नेताओं ने इस दौरान कहा कि शहरों में आ रहे बिजली के भारी भरकम बिल, पेट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी, गैस सिलेंडर के दाम 800 रुपए तक होने, बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते नित्य हो रही हत्याएं, बलात्कार, छीना झपटी, चोरी, डकैती आदि से प्रदेशवासी सहमे हुए हैं। इसके साथ-साथ एसवाईएल का पानी हरियाणा में अभी तक न आने के कारण प्रदेश के किसान आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। इन सारे मुद्दों को लेकर इनेलो बसपा गठबंधन 8 सितम्बर को हरियाणा बंद कर उसमें दुकानदारों से अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इन सारे मुद्दों से सहमति जताते हुए दुकानदार काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने गठबंधन को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान इनैलो व बसपा के भजन लाल नैन, तेजपाल डागर, घासीराम भड़ाना, सावित्री तंवर, डालचंद सारण, अमरीक कश्यप चुन्नी लाल बांगा, महाबीर, राजेश, ओमप्रकाश, हरकमलजीत सिंह पन्नू, अमरपाल विरदी, राजू, लक्ष्मण,रिम्मी, अनुराधा भारद्वाज, विजन बलहार, सीमा देवी व रामबीर इत्यादि उपस्थित रहे |

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है जब से देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं ।यह विचार
आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले सीनियर सिटीजन क्लब के उद्घाटन करने उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
 इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा मुख्य रूप से उपस्थित थी ।
केंद्रीय मंत्री  ने बताया कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र कि सेक्टर 21 ए में लगभग ढाई एकड़  जमीन में सीनियर सिटीजन क्लब के बनने से यहां के बुजुर्गों को काफी उम्मीद थी जिसमें सीनियर सिटीजन के लिए इस क्लब में दो मल्टीपर्पज हॉल ,एक रेस्ट रूम, एक डिस्पेंसरी,  एक कार्यालय, एक स्टोर बनाया गया है वह इसमें एक लाइब्रेरि, ओपन जिम, फीजियोथ्रेपी की सुविधा भी उपलव्ध करवाई जायेगी । जिससे यहां पर आकर सीनियर सिटीजन आकर सुबह-सुबह अखबार व धार्मिक किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि इस सीनियर सिटीजन क्लब का सेक्टर-21ए ईस्ट की आरडब्ल्यूए की देखरेख में कार्य करेगा।
 देश में व प्रदेश में ईमानदार सरकार है जिन पर आज तक  किसी भी मंत्री या विधायक पर  कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, व सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि की प्रधानमंत्री मोदी व मनोहर लाल की जोड़ी ने चारों तरफ इतने विकास कार्य कराए हैं कि विपक्षियों के पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है ।उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। अपने जानने वालों को नौकरियां दी जाती थी लेकिन देश व प्रदेश में अब नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाती है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि एक नया भारत व समृद्ध भारत बनाया जाए,
इस अवसर पर उनके साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 21ए के उपप्रधान एके नेहरा, वाइस प्रेसिडेंट जी पी एस चोपड़ा, जनरल सेक्टरी अजय लाल मलिक के अलावा इलेक्ट्रिकल हुड्डा अश्वनी गौड़, एक्शन हुड्डा प्रिविन, एक्सईएन हुड्डा हॉर्टिकल्चर जोगीराम,  सीन्यर सिटिज़ेंज़ क्लब पाधाकारी,श्री ऐस सी पुँधीर (प्रधान),ऐस सी सरीन (जेनरल सेक्रेटेरी),आर के सोलंकी (उप प्रधान),के ऐस गर्ग (कोषाध्यक्ष),प्रदीप कुमार शर्मा (पेटरन),पी के अग्रवाल (पेटरन),जेनरल ऐस के दत्त (रेटायअर्ड) के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। और सीनियर सिटीजन सोसायटी मिल कर इस क्लब की देख रेख करेंगे।
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन, उमड़ा हजूम

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| ग्रीनफील्ड कॉलोनी में समाजसेवी अनीता शर्मा के नेतृत्व में 30 अगस्त से चल रही भागवद कथा के समापन अवसर पर वीरवार को हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के तमाम राजनेता, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने भागवत कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 7 दिन से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर व्यास पं. गंगाराम शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें ग्रीनफील्ड एवं आसपास की सैंकड़ों महिलाओं ने आहूति दी। हवन प्रक्रिया में पं. गंगाराम शास्त्री के साथ उनके सहयोगी विनोद शुक्ला, मोहन पांडे एवं अन्य ब्राह्मणगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अनीता शर्मा ने आए हुए अतिथिगणों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रभु श्री हरि की कृपा से भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही और कथा सुनने वालों ने भरपूर आनंद उठाया। वो अपने आपको धन्य मानती हैं कि उनके द्वारा भागवत कथा का आयोजन हो पाया, जिसमें कॉलोनी के सभी लोगों ने सहयोग दिया। हवन यज्ञ एवं भंडारे में पी सी गौड, एस सी शर्मा, प्रभात शर्मा, आर के शर्मा, केपी भट्ट, अजय शर्मा, राजकुमार गौड, सोमदत गौड, डा. शत्रुघन, नारायण दत, राकेश वत्स, अश्विनी कौशिक, नवीन कौशिक, आप के पार्टी के नेता धर्मबीर भडाना, लखन शर्मा, सुरेन्द्र बबली, अनिल गोयल, ओम प्रकाश गोयल, नितिन गोयल, रमेश कुकरेजा, एस पी गुप्ता, संजय वधवा, आर एस शर्मा, के डी मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, धीरज गर्ग, लक्ष्मण मिश्रा, राम जी मिश्रा, मोतीलाल शर्मा, किशोर शर्मा, हरजिंदर शर्मा, हरेन्द्र स्वामी, बी एस सिंह, मदन लाल कौशिक, रामकिशोर शर्मा, सुरेश आर्या, हरिमोहन अग्रवाल, राजू बेदी और भारी संख्या मे मातृशक्ति मौजूद रही।
Posted by: | Posted on: September 6, 2018

नवनियुक्त चैयरमेन आशा हुड्डा का भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): हरियाणा बिजली विभाग की चेयरमैन बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचीं भाजपा नेत्री आशा हुड्डा का आज फरीदाबाद के सेक्टर 46 स्थित भड़ाना फ़ार्म हाउस पर भाजपा नेता सुबोध महाशय ने जोरदार स्वागत किया। इसके पहले सुबोध अपने समर्थकों संग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने आशा हुड्डा का स्वागत करते हुए एक बड़े काफिले के साथ फरीदाबाद पहुंचे। भाजपा नेत्री आशा हुड्डा जो अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ हैं और वर्तमान समय में फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहतीं हैं। आशा हुड्डा दो बार रोहतक भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुकी  हैं। आशा हुड्डा हरियाणा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री के साथ साथ एक समाजसेवी भी हैं जिनका कहना है पार्टी ने मेरी समाजसेवा और पार्टी में दिए गए कई दशकों के योगदान को देखते।  हुए मुझे चेयरमैन का पद सौंपा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा की शुभलेश मलिक, जया, सिब्बी भाटी ने भी आशा हुड्डा का जोरदार  किया। इस अवसर पर  कल्लू, बाबा, मनोज भड़ाना, कपिल भड़ाना आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 5, 2018

चोरों द्वारा रंगदारी, फतेहपुर चंदीला में गुंडाराज 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सिटी को स्मार्ट और सुरक्षित बताने वाली भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए यह खबर काफी जहां एक वरिष्ठ पत्रकार से खुले आम एक चोर गिरोह ने पहले बडी चतुराई से मोबाईल चुरा लिया और फिर खुले आम फिल्मी स्टाईल में मोबाइल लौटाने की एवेज में पांच हजार की रंगदारी मांगी।
शहर की पुलिस और नेताओं की शाख पर बट्टा लगाने वाली यह घटना गत् 21 अगस्त 2018 रात्रि 9.15 की है जब सैक्टर 21 ए में रहने वाले शहर के नामी पत्रकार जगन्नाथ गौतम अपने पडोसी मित्र कमलकांत शर्मा के साथ फतेहपुर चंदीला गाँव की सब्जी मण्डी में सब्जी और फल लेने गए थे।
यह गांव वार्ड 19 में पड़ता है, और इस वार्ड के पार्षद सतीश कुमार है जो भाजपा के नेता हैं तथा इसी गांव के निवासी हैं। यहां से थोडा ही दूरी पर क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा का मकान है तथा आधा किलोमीटर की दूरी पर ही पुलिस के सबसे दमदार आला अधिकारी पुलिस आयुक्त का मुख्यालय है। यह क्षेत्र फरीदाबाद के पॉश इलाकों में गिना जाता है। किन्तु गुंडागर्दी के मामले में इस क्षेत्र ने मेवात, पलवल और अन्य अपराधिक इलाकों को भी पीछे छोड दिया है। सब्जी मण्डी गांव फतेहपुर चंदीला और रेलवे स्टेशन फाटक बीच  स्थित  है।
 गौतम ने बताया जब वह अपने श्री शर्मा के साथ सब्जियां खरीदने के बाद घर लौटे तो पता  चला कि जेब में उनका सेमसंग का एस6 मॉडल का फोन नहीं है। तभी दोनों उल्टे पांव तुरंत सब्जी मण्डी भागे, जहां-जहां जिस रेहडी से सब्जी खरीदी थी फोन का पता किया। तब उनको वहां फोन तो नहीं मिला लेकिन, ये पता चला कि यहां पर कई फोन चोर गिरोह सक्रिय हैं। एक ग्राहक  ने बताया कि इस सब्जी मण्डी में उसके दो फोन चोरी हो चुके हैं। इसी बीच मेरे साथी मित्र अपने फोन से मेरा फोन नंबर मिलाते रहे। फोन की घंटी लगातार बज रही थी, काफी देर बाद एक युवक ने फोन उठाया, जो अपने आपको गांव फतेहपुर चंदीला का गूर्जर बता रहा था। उसने कहा कि फोन वापिस चाहिए तो फोन की कीमत देनी पडेगी नहीं तो वह उसका मदरबोर्ड बदलवाकर बेच देगा। उसने यह भी धमकी दी की पुलिस को बताया और किसी को साथ लाया तो देख लेना हम गूर्जर हैं सबक सिखा देंगे, और फोन भी नहीं  मिलेगा।
 गौतम ने बताया कि वह पुलिस थाने जाने जा रहे थे मगर उनकी गाडी  स्टार्ट नहीं हुई। तभी चोर ने उनको फोन वापिस लेने की बस 10 मिनट की मोहलत दी थी। उन्होने गाडी स्टार्ट न होने पर पहले चोर गिरोह से फोन लेने का फैसला किया। उन्होने बताया जब वह गांव के अंदर बदमाशों द्वारा बताए स्थान पर गए तो चोरों ने पहले पांच हजार रूपए मांगे थे, मगर बातचीत के बाद चार हजार रूपए फिरौती बसूलने के बाद उन्होने लौटा दिया। उन्होने बताया बदमाशों ने उनके स्थान पर किसी और को बुलाया था इसलिए फौन लेने के लिए कमलकांत शर्मा गए थे। इस सारे प्रकरण में उनको लगभग 12 बज गए और बाद में मिस्त्री को बुलाकर गाडी स्टार्ट करवाई घर पहुंचे।
 गौतम ने बताया वह यहीं के वाशिंदे हैं और लगभग 5 दसकों में भी आजतक उन्होने इस प्रकार की घटना कभी फरीदाबाद जिले में नहीं सुनी थी। फिल्हाल उन्होने पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लन से मिलकर इस मामले की लिखित शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच क्राईम ब्रंाच को सौंप दी है। वहीं इस घटना की पूरे पत्रकार जगत ने निंदा करते हुए कहा कि यह पुलिस और नेताओं की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह लगाता है। जहां शहर के पॉश इलॉकों में लोग सुरक्षित नहीं है तो अन्य क्षेत्रों में कैसे कोई महफूज होगा।
Posted by: | Posted on: September 4, 2018

गांधी परिवार के खिलाफ साजिश है वाड्रा पर झूठी एफआईआर : विजय कौशिक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ झूठी एफआईआर गांधी परिवार को राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने की साजिश है जिसका इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि गुडग़ांव के शिकोहपुर में 10 वर्ष पहले साढ़े तीन एकड़ जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी द्वारा खरीदी गई थी। उसके बाद यह जमीन आगे बेच दी गई। सरकार बताए कि इसमें धोखाधड़ी किसके साथ हुई है और जिस व्यक्ति के नाम से यह मुकदमा दर्ज किया गया है उसका इस जमीन से क्या लेना-देना है। गुडग़ांव में ऐसी बहुत सी प्रॉपर्टी हैं जिनके दाम 10 से 15 वर्ष पहले हजारों रुपए गज के हिसाब से थे लेकिन आज उन्हीं प्रॉपर्टी के दाम लाखों रुपए गज के हिसाब से हैं। अब ये सभी प्रॉपर्टीज करोड़ों-अरबों रुपयों की हो गई हैं। तो हरियाणा की खट्टर सरकार क्या सभी प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करने जा रही है?
कौशिक ने खुलासा किया कि इस झूठे मुकदमें में सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। तो मनोहर लाल खट्टर बताएं कि आखिर इस प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त में कौन से फर्जी दस्तावेज लगाए गए? क्या जिनसे जमीन खरीदी गई वह रजिस्ट्री फर्जी थी अथवा जिस रजिस्ट्री के आधार पर जमीन आगे बेची गई वह रजिस्ट्री फर्जी थी? जहां तक कीमत बढऩे का सवाल है तो कंपनी द्वारा जिस रेट में जमीन बेची गई उसकी वही कीमत प्रदर्शित की गई है इसमें धोखा कहां है? अगर सरकार में दम था तो खुद मुख्यमंत्री को अपनी तरफ से यह झूठा मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था। आज भाजपा सरकार को सत्ता में रहते हुए लगभग चार वर्ष हो चुके हैं और चुनावों को नजदीक देखकर झूठे मुकदमों के द्वारा चुनावी लाभ लेने की साजिश लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है जिसका जवाब देने के लिए प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता तैयार हैं।