राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 12, 2018

बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने हवन में भाग लिया

 बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ):- बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड  के परिसर में  संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा थे इस अवसर पर   अवसर पर पर हवन का आयोजन किया गया  बल्लबगढ़ शहर में लड़कियों के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय नहीं था जिसके लिए उन्हें अध्ययन के लिए सेक्टर.16 जाना पड़ता था इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस महाविद्यालय के निर्माण का  अनुरोध किया था  माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विधायक जी की मांग को उचित मानते हुए बल्लबगढ़ के सेक्टर .2  में इसकी मंजूरी दे दी है जिसके भवन का निर्माण 15 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा इस भवन का निर्माण कार्य पूरा होने तक  इस महाविद्यालय की कक्षाएं राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड में लगवाई जा  रही है जिसमे 10 कमरे और कलाएविज्ञानं और कॉमर्स संकाय है जिनमे 260 छात्राएं प्रवेश ले सकती है इस मोके पर शहर के शिक्षाविदएसामाजिक और व्यापारी वर्ग के प्रमुख व्यक्तियों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया  मौके पर मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि  समस्त बल्लबगढ़  विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या प्रदीपए अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य केण्केण्गुप्ता पार्षद दीपक यादवए ए राकेश गुजर बुद्धा सैनीए हरप्रसाद गौड़एजयवीर खटानाए पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,बिल्लू पहलवान प्रेम मदान,पीण्केण्गोयल,महेश गोयलए महेश मित्तल, प्रेम खट्टर,सुभाष लाम्बा,जगत सिंह भूरा, रवि सोनी, टीपरचंद शर्मा  तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

 

Posted by: | Posted on: July 12, 2018

जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार सबसे अधिक संवेदनशील: बराला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार जनहित मुद्दों पर सबसे अधिक संवेदनशील रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल दशकों से तकनीकी अड़चनों वाले मुद्दों पर आगे बढ़ने की हिम्मत की अपितु पूर्व सरकारों द्वारा निजी हितों के कारण अधूरी छोड़ी गई जिम्मेदारियों को भी बेहतर तरीके से निभाया है। आज हमारे कार्यकर्ता को निरन्तर जनसेवा में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी है, ताकि आमजन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
फरीदाबाद में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यकर्ताओं के निरन्तर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद से ही पूर्व सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक संवेदनशील रुख अपनाते हुए आमजन की तकलीफों को न केवल समझा है, अपितु उनका समाधान निकलते हुए मरहम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ-साथ बहुत से ऐसी अड़चनों का भी भाजपा ने केंद्र, प्रदेश में समाधान किया है, जिसे पूर्व की सरकारें अपने राजनीतिक हितों में अड़चन मानकर छोड़ गई थी। पूर्व सरकारों द्वारा हमेशा ही वोटबैंक और राजनीतिक महत्वकांशा को अग्रणी रखते हुए आमजन के प्रति दायित्वबोध को नजर अंदाज किया। लेकिन 4 साल से भाजपा इस दिशा में राजनीतिक महत्वकांशा पर राष्ट्र विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है।
बराला ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को संतुष्टि होनी चाहिए, क्योंकि उनकी मेहनत की बदौलत आज समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उनकी ईमानदार मेहनत का सुफल जनसामान्य को मिलने से कार्यकर्ता में यह भाव होना चाहिए कि विपक्षी पार्टियां किसी भी प्रकार से भाजपा को प्रभावित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हम सबको लगातार एकजुट रहना है और जनसेवा के इस अवसर की निरंतरता पर आगे बढ़ते जाना है। इस कड़ी में कार्यकर्ता को अधिक से अधिक अवसर मिलते रहेंगे, जिसे उन्हें लक्ष्य पूरा होने तक निभाना है।
Posted by: | Posted on: July 10, 2018

दवा खरीद घोटाले में की गई प्रारम्भिक जांच में जम कर लीपा-पोती की गई :-सांसद दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव ) : सरकार द्वारा अपने चहेतों को बचाने के लिए दवा खरीद घोटाले में की गई प्रारम्भिक जांच में जम कर लीपा-पोती की गई। उनके अपनों पर किसी प्रकार की आंच न आए इसके लिए जांच कमेटी ने बड़ी ही चतुराई से जांच रिपोर्ट पेश की। जिला स्तर की जांच कमेटियों द्वारा की गई इस लीपा-पोती की एक-एक परत सांसद दुष्यंत चौटाला ने सबूतों के साथ यहां प्रेस कांफ्रेंस में खोली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दुष्यंत चौटाला ने आरटीआई के मिले आंकड़ों के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रदेश में लगभग 40 करोड़ खरीद का मुंह तोड़ जवाब भी दिया।
सांसद चौटाला ने कहा कि यह घोटाला मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की नाक के नीचे हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेंं तीन वर्षों के दौरान नेशनल हेल्थ मिशन के तहत दवा खरीद और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 21 जिलों में 808 करोड़ रूपये की खरीद की गई है। इतना ही नहीं दुष्यंत ने हिसार जांच कमेटी की उस रिपोर्ट का पोस्टमार्टम किया जिसमें जांच कमेटी में कहा गया था कि हिसार में कोई भी ड्रग हिसार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनधिकृत कंपनी से नहीं खरीदे गए। उन्होंने वह दवा भी सैंपल के तौर पर दिखाई और स्वास्थ्य विभाग के बिल भी दिखाए जिसमें यह दवा डेंटल विभाग द्वारा बिना लाइसेंस वाली कंपनी जीके ट्रेडिंग व रिद्धि-सिद्धी से खरीदे गए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने उसी दावे पर अडिग है कि स्वास्थ्य विभाग में 100 से 300 करोड़ का दवा और उपकरण खरीद घोटाला हुआ है।
इनेलो सांसद ने जांच कमेटी द्वारा फर्जी बताई गई कंपनियों के बिल, टेंडर व चैंक की लिखाई की करवाई गई फोरेसिंक जांच भी दिखाई। जांच कमेटी ने कृष्णा इंटरप्राइजिस को दवा विक्रे ता कंपनी माना था परन्तु जीके व सालासर कंपनी को फर्जी और बिना अस्तित्व वाली कंपनी बताया था। फोरेंसिक जांच के दौरान हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कृष्णा एंटरप्राइजिज और जीके ट्रेडिग़ कंपनी के बिल, टेंडर एक ही व्यक्ति कनिष्क द्वारा तैयार किए गए हैं जोकि हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन सोहनलाल कंसल का बेटा कनिष्क है। यानी कि ये कंपनियां भी कनिष्क द्वारा संचालित की जा रही थी। जीके कंपनी से हिसार के स्वास्थ्य विभाग के सिविज सर्जन स्टोर ने डेढ़ वर्ष के दौरान 55 लाख रूपये से अधिक राशि की दवाइयां व उपकरण खरीदे गए हैं।
सांसद चौटाला ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की न तो कोई जांच करवाई गई और न ही उन कंपनियों के खिलाफ कोई कारवाई कि गई जो बिना ड्रग लाइसेंस के दवाइयां और मेडिकल उपकरण बेचने का काम कर रहे थे। सांसद ने कहा कि अकेले हिसार जिला में लगभग साढ़े पांच करोड़ की खरीद हुई है और जिन कंपनियों से यह खरीद हुई है उनमें जीके, कृष्णा इंटरप्राइजिस और सालासर नाम की कंपनी है। सरकार ने केवल खानापूर्ति के लिए एक कमेटी का गठन किया था जिसने हिसार में खरीद घोटाले में शामिल सालासर और जीके कंपनियों से खरीद तो दूर की बात उन कंपनियों के होने की बात भी नहीं स्वीकारी। वहीं रेवाड़ी में कमेटी की जांच के बाद की गई मामला दर्ज करने की सिफारिश के बाद भी सरकार ने शगुन ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ एफआइआर की अनुमति नहीं दी गई।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में हुई दवाइयों और उपकरणों के खरीद का कैग से ऑडिट करवाए और इस घोटाले की सीबीआई जांच भी हो। उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता कि स्वास्थ्य मंत्री को इस बात का ज्ञान न हो की उनके विभाग में क्या चल रहा है। उन्होंने इस खरीद घोटाले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की साठगांठ होने का भी आरोप लगाया। पे्रसवार्ता में विधायक हरिचंद मिड्ढा, आरएस चौधरी, बीडी ढालिया, अशोक शेरवाल व नच्छत्र सिंह मल्हान भी मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 9, 2018

नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: जैन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतिगत परिवर्तनों के वाहक हैं। उनका पार्टी और आमजन के उत्थान के प्रति समर्पण देखते हुए देश-दुनिया मे कई ताकतें एकजुट हो रही हैं। लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तप और कार्यकर्ताओं के मनोबल के आगे ढेर हो जाएंगे।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान अपने संबोधन में डॉ अनिल जैन ने कहा कि भाजपा देश की परंपराओं व संस्कृति की वाहक है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए। देश के तकरीबन 1650 राजनीतिक दलों से भाजपा की कार्यशैली अलग है। राष्ट्र विचारधारा को आत्मसात कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लक्ष्य तय किए हैं, इसमें संगठन और आम आदमी उनकी प्राथमिकता है। पार्टी की मां की तरह सेवा करना है। आगे बढ़ाना है, सजना है, संवारना है और दूसरा गरीबों के प्रति समर्पित सरकार देना है। उन्होंने कहा कि इन 4 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल देश को आगे बढ़ाया है, अपितु देश की व्यवस्थाओं में बहुत क्रांतिकारी बदलाव लाने के वाहक बने हैं। आमजन विशेषकर गरीब, युवा, किसान, महिला समेत विभिन्न वर्गों को आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का माहौल तैयार किया है। उनकी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर देश ही नहीं दुनिया में भी उन लोगों में बेचैनी है, जो देश मे आमजन नहीं तुष्टिकरण, निजी हितों की स्वार्थ सिद्धि की विचारधारा के समर्थक हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते कि भाजपा का कार्यकर्ता अपनी लगन और समर्पण भाव से हमेशा की तरह ऐसी ताकतों का मुंहतोड़ जवाद देने के लिए तत्पर है। डॉ जैन ने कहा कि चुनाव परीक्षा का समय है और यह कार्यकर्ताओं के लिए एक अवसर व उत्सव के समान है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेकर एक योद्धा की तरह विरोधियों को जवाब देना है। कार्यकर्ता इस कार्य के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें ऐसा नेतृत्व मिला है जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व है।

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

सुमेर सिंह ढिल्लो बने रेजिडेंट वेलफेयर एसो. सैक्टर 48 के प्रधान

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 48 के चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुए। यह चुनाव में सुमेर सिंह ढिल्लो व अनिल कुमार के बीच प्रधान पद के लिए किया गया। चुनाव में सुमेर सिंह ढिल्लो को 56वोट व अनिल कुमार को 24 वोट मत के रुप में प्राप्त हुए। चुनाव प्रक्रिया में वोटो के अधार पर सुमेर सिंह ढिल्लो को सर्वसम्पति से  प्रधान  चुना गया । वहीं उप- प्रधान कुमाल हाज़ी, महासचिव डीडी चन्द सिपईया,कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द और सह-सचिव रफ़ी अहमद सैफी व ऑर्गनाइजिंग सैकेट्री तिलक राज बाटला को चुना गया। इस चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही चैयरमेन इकराम खांन ,पूर्व प्रधान देव सिंह गोसांई व अनवर महमूदकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इकराम खांन ने बताया कि पुरानी बॉडी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इसलिए नई कार्यकारिणी के लिए निष्पक्षता से चुनाव करवाया गया और सर्व सम्मति से नए पदाधिकारियों कीनियुक्ति की गई। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसो. जहां सैक्टर की समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रयास करेगी वहीं इस सैक्टर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए भी कार्य करेगी। नवनियुक्तप्रधान सुमेर सिंह ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सभी गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए सेक्टर को बेहतर बनाने के लिएकार्य करेंगे। उन्होंने कहाकि सैक्टर 48 के लोग की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है उस की उचित व्यवस्था करवाना, सीवर के लिए डिस्पोजल बनवाना और सैक्टर से गंदगी को दूर करवाना है और सैक्टर मेंमार्किट बनवाना व सुरक्षा व्यवसथा दुरुसत करवाना। इस दौरान प्रधान सहित सभी पदाधिकारियों का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

इम्पीरियल एस्टेट एसपीआर में हुए आरडब्लूए चुनाव में एस.के.अग्रवाल आरडब्लूए अध्यक्ष चुने गये

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 82 स्थित इम्पीरियल एस्टेट एसपीआर में रविवार को हुए आरडब्लूए चुनाव में एनएचपीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक एस.के.अग्रवाल आरडब्लूए अध्यक्ष चुने गये। उन्होंने अपने प्रतिद्धंद्धी तजेन्दर भारद्वाज को पराजित किया।इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान एस.के.अग्रवाल कहा कि उन्हें जो जि�मेवारी सौंपी गयी है उस जि�मेवारी को वह अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे। इस चुनाव में एस के दमानी उपाध्यक्ष, गौरव गुप्ता ने सचिव, भारत भूषण संयुक्त सचिव और विनीत अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गये।इस चुनाव मे सामजसेवी राम कौशिक और उनकी टीम के नेतृत्व मे इ�पीरियल एस्टेट के सभी लोगों ने अपना पूरा समर्थन एस.के.अग्रवाल और जीतने वाले टीम को दिया।इस मौके पर राम कौशिक, के.एस.राणा, सौरभ सिंह, जे.पी.दहिया, पारस मदान मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: July 7, 2018

पौधो को लगाने तक सीमित नहीं बल्कि इनकी देखभाल भी करें: दीपक चौधरी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। बल्लभगढ़ विधानसभा स्थित चावला कालोनी में आज पार्षद दीपक चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मु�य रूप से जितेन्द्र भडाना, संंस्थापक सेव अरावली, प्रवेश मलिक मिशन जागृति, एसडीओ अमरजीत बीसला, प्रधान धर्मसिंह रावत, पूर्व डीएसपी रामकिशन शर्मा, हैरम सिंह कपासिया, जयभगवान पण्डत, प्रदीप लोहिया, ईश्वर सिंह, सतबीर वर्मा, बी डी शर्मा सहित अन्य ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वृक्ष लगाये। इस मौके पर पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और हमें केवल वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उस वृक्ष का पालन पोषण भी बच्चो की तरह करना चाहिए समय पर खाद्य समय पर पानी सहित उसकी देखभाल करें ताकि वह बड़ा होकर एक वट वृक्ष का रूप धारण कर हमे लाभ पहुंचाये। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन वृक्षो की रक्षा के लिए भी प्रयासरत रहना होगा और इन्हे काटने से बचाना होगा बल्कि अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों केा जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है और बल्लभगढ को इस कदर वृक्षो से परिपूर्ण कर दिया जायेगा यह क्षेत्र सबसे अधिक हरियाली वाला बने एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में हम पूरी तरह से कार्यरत रहेंगे।

Posted by: | Posted on: July 5, 2018

खट्टर सरकार जल्द वापिस ले तुगलकी फरमान : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने  नेहरू कॉलेज के गेट पर एमडीयू के नए तुगलकी फरमान की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया गया । छात्रों ने जमकर एमडीयू प्रशासन और खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।इस दौरान हरियाणा एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि फरीदाबाद के समस्त छात्रों ने एमडीयू के तुगलकी फरमान को नकार दिया है । छात्रों में इस नियम को लेकर काफी रोष है ।यूनिवर्सिटी प्रशासन हर साल अपनी मनमानी पर उतारू होकर कोई न कोई तुगलकी फरमान जारी करता है जोकि बिल्कुल निराधार होता है । पिछले 3 वर्षों में भी इसी तरह का फरमान जारी किया गया था जिसके तहत तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50% विषय मे पास होना जरूरी था लेकिन इस साल तीसरे सेमेस्टर के साथ साथ पाँचवे सेमेस्टर पर भी नियम लागू कर दिया है जिसके तहत पाँचवे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के सभी विषयों में पास होना अनिवार्य है ।
अत्री ने बताया कि पिछले वर्षों में भी एनएसयूआई फरीदाबाद टीम ने प्रशासन के सामने नियमो को लेकर राय रखी थी जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर यूनिवर्सिटी कोई नियम लागू करना चाहती है तो प्रदेश के प्रत्येक कॉलेज से छात्रों का एक डेलिगेशन बुलाया जाए तथा उनसे विचार विमर्श करके नियमों को लागू किया जाए । लेकिन हर बार यूनिवर्सिटी प्रशासन बिना विचार विमर्श के नियम लागू कर देता है औऱ छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ।
वही जिला महासचिव रूपेश झा ने कहा कि इस नियम के कारण हजारो छात्र दाखिला लेने से वंचित रह रहे है । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई फरीदाबाद छात्रों की लड़ाई जब तक जारी रखेगी, जब तक की यह नियम वापिस नही हो जाता ।
इस मौके पर मुख्य रूप से रोहित कबीरा, यतिन पंडित, शिवम सैनी, नवीन चौधरी, आसिफ खान, वैभव आनंद, निलेश, सचिन, विक्की ठाकुर, देव चौधरी, चंकी, गुलशन, सोनू, नरेश, लक्ष्मण कुमार, अभिषेक, सोनू प्रजापति, रवि चौटाला, मुकेश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।
Posted by: | Posted on: July 2, 2018

राहगीरी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस विधायक ललित नागर ने लड़ाया पंजा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): सेक्टर 12 में आयोजित राहगीरी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल और कांग्रेस विधायक ललित नागर ने जब पंजा लड़ाने के लिए हाथ मिलाया तो पत्रकार अचानक हरकत में आ गए और सभी यह देखने के लिए उतावले हो गए कि इस मुकाबले में कौन जीतता है लेकिन मुकाबला बराबरी पर छोड़ कर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ने यह संदेश दे दिया कि राहगीरी किसी की जीत या हार से ऊपर उठकर फिट रहने और खुशियां बांटने के लिए है। विरोधी पार्टी के विधायक से पंजा लड़ाने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गुल्ली डंडा में भी हाथ आजमाया और और बचपन की यादें तरोताजा हो की। साथ ही उन्होंने बैडमिंटन खेल कर भी लोगों को फिट रहने का संदेश दियाविपुल गोयल ने अपने मिलनसार स्वभाव से राहगीरी को ख़ास बनाया तो खो खो, साइकिलिंग रस्साकशी जैसे आयोजनों मे हर आयु वर्ग का जोश देखने लायक रहा।हजारों लोगों ने राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने का भी संकल्प लिया। लोगों की मस्ती ने राहगीरी को ख़ास बनाया तो यहां परफॉर्म करने वाले युवाओं के लिए भी ये अनुभव बेहद यादगार रहा । उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि राहगिरी के साथ लोगों को पौधारोपण और पॉलोथीन इस्तेमाल ना करने के संकल्प को हमेशा याद रखना होगा तभी फरीदाबाद स्वच्छ शहर बन पाएगा। उन्होने कहा कि उन्होने खुद एक महीने में हुए हर राहगिरी आयोजन में शिरकत की और ये देखकर अच्छा लगा कि लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में शिरकत की। उन्होने कहा कि हम पर्यावरण को फिट रखेंगे और खुद फिट होंगे तभी पूरा भारत फिट होगा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक ललित नागर, बीजेपी नेता राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 2, 2018

भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा स्थित गांव सदपुरा में लोगों की समस्याएं सुनी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ‘चलो गांव की ओरÓ के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा स्थित गांव सदपुरा में लोगों की समस्याएं सुनी एवं उन्हें जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के ग्रामीणों ने  राजेश नागर का पगडी एवं फूलो की माला से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, विधायक प. मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा, किशन ठाकुर, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, नरेश न�बरदार पार्षद भी उपस्थित थे।
इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जिसके शासनकाल में 24 घण्टे बिजली आ रही है। उन्होंने कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेड़ी पुल से लेकर सदपुरा तिगांव तक फोरलैन का रोड़ मंजूर हो चुका है और इसका जल्द ही काम शुरू हो जायेगा जिससे गांव वासियो को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार ने लगभग चार करोड गैस चूल्हा व सिलेण्डर उज्जवला योजना के तहत वितरित कर दिये गये है जिससे ग्रामीणों को अधिक लाभ मिला है। उन्होंने कहा क भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चल रही है और सदैव चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भेदभाव नाम की कोई चीज नहीं है और सभी को एक समान रूप से देखा जाता है व स�मान दिया जाता है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश नागर के समक्ष स्कूल को अपग्रेड करवाने, स्कूल की बाउड्रीवाल करवाने सहित गांव की गलियों को पक्का करवाने की मांग रखी जिसे राजेश नागर ने जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह उनसे कभी भी मिल सकते है उनके घर के दरवाजे 24 घण्टे क्षेत्र की जनता के लिए खुले है क्योकि यह जनता मेरा परिवार है।
इस मौके पर सरपंच फत्तुपुरा मनोज शर्मा, सदरपुरा सरपंच शिव कुमार, भुआपुर सरपंच उमेद, फरीदपुर सरपंच दयाराम, सरपंच सतपाल, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य रमेश नागर, एम एल शर्मा सदपुरा, डा आर एस नागर, ब्रजभूषण शर्मा, पण्डित सुभाष, ब्रहमचंद पटवारी, रघुवर शर्मा, बाबू बौहरा, बाबू समरवीर, पण्डित तुलाराम, पण्डित तुलसीराम, जीत सिंह एडवोकेट, जगपाल सिंह भाटी कौराली, महावीर थानेदार, सुभाष आधाना, जतन सिंह अधाना, विजय नागर पार्षद, हरीराम न�बरदार, जस्सी चंदीला, हरवीर सरपंच फरीदपुर, राजकुमार शर्मा युवा अध्यक्ष, रणवीर सिंह खेडी, बिजेन्द्र सिंह नर्वत, धर्मवीर सरपंच अमीपुर, कृष्ण शर्मा तिलपत युवा मोर्चा टीम, गोपाल चंदीला, चतर सिंह चंदीला, प्रेम ङ्क्षसह न�बरदार महमूदपुर, देविन्द्र अधाना फत्तुपुर, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पण्डित, जतन नम्बरदार, अश्वनी शर्मा, सतवीर लेहडौला, मलखान चपराना सहित अन्य सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।