राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 9, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा वार्ड न. 36 की 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया जिसके अंतर्गत वार्ड न. 36 की तिरखा कॉलोनी के सी . ब्लॉक में 25 लाख रूपये की लागत से सीवर लाइन और गुडगाँव कैनाल के साथ .साथ बाईपास रोड से जीण्टी रोड तक 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया इस सड़क के बनने से शहर की आबादी के साथ तिगांव और पृथला विधान सभा क्षेत्र के हजारों निवासियों को फायदा होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी बल्लबगढ़ शहर में जाम की समस्या को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने इस वैकल्पिक मार्ग के लिए बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से इसके लिए फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री जी ने इसकी मंजूरी करते हुए फण्ड की व्यवस्था करते ही हरियाणा सिचाई विभाग ने कार्य को विधिवत रूप से शुरू कर दिया जो कि 6 मानिने में पूरा होगा इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया मौके पर मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर पार्षद दीपक यादवएदीपक चौधरीए राकेश गुजर एनिगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,बिल्लू पहलवान,दयाचंद यादव,मनीष अस्थाना,रमेश भारद्धाज,अश्वनी मिश्रा, प्रेम मदान,पीण्केण्गोयल,महेश गोयल सुरेश यादव,राव मंजीत,अरविन्द शर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: June 9, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया जल निकासी की नई लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): मॉनसून के दौरान ज्यादा समय तक जलभराव की स्थिति पैदा ना हो ,इसके लिए फरीदाबाद विधानसभा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 में जल निकासी के लिए नई लाइन बिछान के शुभारंभ के मौके पर किया। सेक्टर 16 के हीवो अपार्टमेंट से इस कार्य का शुभारंभ किया गया । सेक्टर 16 हीवो अपार्टमेंट से गुड़गांव कनाल नहर तक जल निकासी की नई लाइन 70 लाख की लागत से बिछाई जाएगी जिससे सेक्टर 16 और सेक्टर 16 ए के निवासियों को जलभराव से राहत मिल पाएगी। विपुल गोयल ने कहा कि बरसात के मौसम में इन सेक्टरों में हर बार की तरह जलभराव नहीं होगा और इस लाइन को बिछाने का कार्य 20 दिनों में पूरा हो जाएगा । उन्होने कहा कि मॉनसून के दौरान होने वाले जलभराव को कम करने के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सड़कों पर पानी इकट्ठा ना हो और भूजल का स्तर को भी फायदा हो सके , इसके लिए अनेक जगहों पर गड्ढे खोदने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होने लोगों से सड़कों पर खुले में पॉलीथीन या कूड़ा ना फेंकने की भी अपील की जिससे सीवर और पानी निकासी दोनों में रूकावट आने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होने कहा कि स्वच्छ और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए सरकार और जनता दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, सुभाष आहूजा, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव, संतगोपाल गुप्ता, अनिल टंडन, डॉ पी एस रतरा, एडवोकेट रमेश भारद्वाज, विजय शर्मा, बृजभूषण, एलपी सिंह, बलवान शर्मा, सुभाष आहूजा, राजकुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

 

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के दिल मेट्रो अस्पताल में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले पहुंचे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  केंद्र सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद की तीन पृमुख हस्तियों से मिले तथा उन्हें केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की बुकलेट साफ नीयत, सही विकास सौंपी।मुख्यमंत्री सबसे पहले प्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी के घर पहुंचे तथा उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट साफ  नियत, सही विकास सौंपी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के घर पर उनसे मुलाकात की तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।  इसके बाद मुख्यमंत्री मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में देश हित में कई बड़े निर्णय लिए तथा अनेक बदलाव किए तथा ऐसी योजनाएं बनाई जिसका जमीनी स्तर पर लोगों को पूरा लाभ मिला रहा है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिनका लाभ आज उन्हें मिल रहा हैइस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा,  विधायक मूलचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार अमित आर्य , परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला महामंत्री संदीप जोशी, उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: June 7, 2018

देश के शहीदों और वीर जवानों के प्रति देशभर में अलख जगाने वाली ऐतिहासिक शहीद स्वाभिमान यात्रा का तिगांव पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने जोरदार स्वागत किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। देश के शहीदों और वीर जवानों के प्रति देशभर में अलख जगाने वाली ऐतिहासिक शहीद स्वाभिमान यात्रा का तिगांव विधानसभा क्षेेत्र के सबसे बड़े गांव तिगांव स्थित जिदगढ़ में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर शहीदो जिदगढ पर माल्र्यापण किया। इस जिदगढ की स्थापना प्रथम विश्व युद्ध में तिगांव के 120 सैनिक शहीदो की याद में की गयी थी।
इस मौके पर राजेश नागर ने यात्रा का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी का फूलो की माला से स्वागत किया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि इस यात्रा के आयोजन से देश के प्रत्येक नागरक में देशभक्ति का जज्बा और मजबूत होगा और वह देश के प्रति समर्पित होने के लिए तैयार रहेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को देश के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए और देशहित के कार्यो को करने में अपनी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस मौके पर श्री बिधूड़ी ने कहा कि देश में भारत मां के वीर सपूत शहीद.ए.आज़म भगत सिंह की सबसे विशाल प्रतिमा की स्थापना करना उनका एक बड़ा लक्ष्य है। जिसके लिए इस यात्रा के माध्यम से हर राज्य से मिट्टी लाई जाएगी वहीं विशाल प्रतिमा के साथ ही शहीद स्मारक और शहीद संस्थान की स्थापना भी की जाएगी, जहां आने वाले लोगों को देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी यह संस्थान देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगा।
देश में यूं तो कई समाजिक संगठन विभिन्न क्षेत्रो में काम कर रहे हैए लेकिन राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम वीर सपूतो और सीमा पर शहीद होने वाले वीरो को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से स्वाभिमान देश का नामक गैर लाभकारी राष्ट्रीय संगठन की स्थापना की गई है । जिसका नेतृत्व सयोजक के रूप में श्री सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी कर रहे है। यह संगठन धर्मए जातीए वर्ग, भेष आदि से ऊपर उठकर केवल राष्ट्र के शहीदों और वीर जवानों को समर्पित है। यह संगठन देश के उन वीर शहीदों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अलख जगाने का काम कर रहा हैए जिन्होंने देश के शहीदों के प्रति लोगो को जागरूक करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। उन्होंने इसी लक्ष्य को सामने रख कर स्वाभिमान देश का संगठन की स्थापना की।
इस यात्रा का शुभारंभ 23 मार्च 2018 इंडिया गेट से भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के प्रतिनिधि मेजर जनरल अशोक नरुला ने झंडी दिखाकर किया। स्वाभिमान देश का संगठन द्वारा आयोजित यह 25 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर देश के सभी 29 राज्यों से होकर वापस दिल्ली लौटगी 90 दिन तीन माह तक चलने वाली इस यात्रा का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी कर रहे हैं।
इस मौके पर हरिचंद सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, धमेन्द्र नागर, मास्टर रतिचंद नागर, अमन नागर, मा. सुनील नागर, प्रेेम नागर, सूबेदार श्रीफिरेचंद नागर, उदयराज बैंसला, सतबीर प्रहलादपुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

आस्ट्रेलिया के डेलीगेट्स मिस्टर जोए ज़ाजा ने सुमित गौड़ के कांग्रेस भवन का निरीक्षण किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। आस्ट्रेलिया के डेलीगेट्स मिस्टर जोए ज़ाजा ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन का निरीक्षण किया और इस भवन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेसी नेता मजबूती से पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए है और यह भवन उनकी मेहनत को दर्शाता है। इस मौके पर मुख्य रुप से उद्योगपति एवं समाजसेवी सरदार कुलबीर सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, युवा समाजसेवी जितेंद्र चंदेलिया, रिटायर्ट एससी मार्केटिंग बोर्ड सीएम थापर, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, भोला ठाकुर, कुलदीप, नजीम, वरुण बंसल, मनीष शर्मा सदपुरा आदि मौजूद थे। कांग्रेसी नेताओं ने मिस्टर जोए ज़ाजा की खूब आवोभगत करते हुए उन्हें बताया कि फरीदाबाद का कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी तत्परता से पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है और मिशन 2019 को लेकर वह पूरी गंभीर है और देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य करने में लगा हुआ है। इस मौके पर मिस्टर जोए ज़ाजा ने कांग्रेसियों को बताया कि फरीदाबाद से जल्द ही उनके व सरदार कुलबीर सिंह, रिंकू चंदीला तथा सुमित गौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मुलाकात करेगा और यह प्रतिनिधिमंडल उनसे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श करेगा वहीं पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी वार्तालाप की जाएगी।

Posted by: | Posted on: June 4, 2018

अशोक तंवर की साईकिल यात्रा को मिला छत्तीस बिरादरी का समर्थन : सुमित गौड़

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर की साईकिल यात्रा के दूसरे चरण में प्रदेश सचिव सुमित गौड़, पूर्व जिला कांग्रेस पलवल अध्यक्ष डा. हरेंद्रपाल राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने संयुक्त रुप से हिस्सा लिया। इस दौरान इन सभी कांग्रेसी नेताओं ने न केवल डा. तंवर के साथ साईकिल यात्रा में भाग लेकर साईकिल चलाई बल्कि एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह तंवर के साथ तपती गर्मी में भी जुटे रहे। साइकिल यात्रा के दूसरे चरण के समापन पर सिरसा की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में उपरोक्त कांग्रेसियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे कामयाब बनाने में पूरा योगदान दिया। जनसभा में कांगे्रसी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने यहां से ही कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद व अशोक तंवर जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर द्वारा निकाली जा रही साईकिल यात्रा प्रदेश की राजनैतिक फिदा बदलने का काम करेगी। जिस प्रकार से इस यात्रा को समाज की छत्तीस बिरादरी का समर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में अब भाजपा सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और जनता कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुनने के लिए मन बना चुकी है। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्षाे में प्रदेश विकास के मामले में निरंतर पीछे छूट गया है, जहां किसान, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण त्रस्त है और बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में संघर्ष का दूसरा नाम डा. अशोक तंवर है, जो पिछले कई वर्षाे से कांग्रेस के एक कर्र्मठ सिपाही की तरह पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए है। श्री गौड़ ने कहा कि श्री तंवर की मेहनत 2019 में रंग लाएगी और देश में जहां राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री की गद्दी पर विराजमान होंगे वहीं हरियाणा में डा. अशोक तंवर के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा और उसके बाद सही मायनों में देश व प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर नीरज गुप्ता, देव पंडित, दिनेश पंडित, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, वरुण बंसल, प्रदीप भट्ट, भोला ठाकुर, प्रदीप गौर, नजीम, इकबाल कुरैशी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 4, 2018

संगठन को मजबूत करने का काम करें सभी पदाधिकारी – तरुण तवेतिया 

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव ) | जिला युवा कांग्रेस की मीटिंग का आयोजन सोमवार को सेक्टर 16 स्थित सर्किट हाउस में किया गया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी मीटिंग में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। वहीं मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया द्वारा की गई। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने जगदीप कंबोज गोल्डी को युवा कांग्रेस का हिरयाणा प्रभारी बनने पर उन्हें बधाई दी।
मीटिंग के दौरान जगदीप कंबोज गोल्डी ने सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कई बार लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा 19 जून को रन फॉर डेमोक्रेसी के नाम से मेराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने दौड़ की तैयारियाें को लेकर सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने सभी पदाधिकारियों से संगठन काे मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब चुनावों को अधिक समय नहीं रह गया है, इसलिए सभी पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो जाएं। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाएं। तरुण तेवतिया के अनुसार मीटिंग के दौरान रन फॉर डेमोक्रेसी की तैयारियों के लिए सभी साथियों को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मैराथन दौड़ का आयोजन 19 जून को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में किया जाएगा। मौके पर हरियाणा युवा कांग्रेस के वाइस प्रेजिडेंट अन्नत दहिया, देवेश, पलवल जिला अध्यक्ष फिरे सिंह पोसवाल, फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, हरियाणा सचिव नलिन हुड्डा, मनमोहन ढिल्लो, पराग गौतम, नितिन सिंगला, चुन्नू राजपूत, राजेश भड़ाना, चिराग डूडी, सतेंद्र डागर, धमेंद्र लांबा, अनिल चेची युवाराज पांडे, रियाज खान, पकंज सिंह, एनएसयूआई से कृष्ण अत्री, कृष्ण नागर, दिनेश पोसवाल आदि मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: June 4, 2018

वार्ड न. 40 में 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रोड का विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ) :-  विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 40 की अजी कॉलोनी में 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली त्डब् रोड का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया जिसकी मांग विधायक ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से की थी प् यह रोड रमजान के मोके पर अजी कॉलोनी के निवासियों के लिए एक तोहफा है कॉलोनी की यह समस्या 30 साल पुरानी है आज तक इस रोड की किसी ने सुध नहीं ली इसके बनने से यहाँ के निवासियों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा और एक शुकुन भरी जिंदगी मिलेगी इस अवसर पर टिपरचंदशर्मा ने कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है और पुरे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मोके पर क्षेत्र की पार्षद सविता तंवरए राकेश गुजर अब्दुल हामिद मैनेजरएअब्दुल चाचा,धर्मेंदर चौधरी,हनीफ बाबा,हबीब प्रधान,रहमान चाचा तथा भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे प्

Posted by: | Posted on: June 4, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बदरपुर टोल फ्री वाहन निकालकर खुलवाया जाम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बदरपुर टॉल प्लाजा पर सोनवार सुबह कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। उद्योग मंत्री विपुल गोयल सुबह 9 बजे टोल प्लाजा से गुजर रहे थे कि वहां जाम में फंस गए। हालांकि उद्योग मंत्री वीवीआईपी लेन से बड़े आराम से गुजर सकते थे लेकिन उन्होने गाड़ी से उतरकर टोल कर्मचारियों को नियमों की अवहेलना पर जमकर फटकार लगाई और टोल फ्री ट्रैफिक चलवाकर जाम खत्म करवाया । उन्होने कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि क्या आपको मालूम नहीं है कि एक निश्चित सीमा से लम्बी दूरी का जाम लगने पर टोल फ्री करना अनिवार्य होता है। टोल कर्मचारी विपुल गोयल से दरख्वास्त करने लगे कि आप वीआईपी लेन से निकल सकते हैं। इस बात पर उद्योग मंत्री का पारा गर्म हो गया और उन्होने कहा कि आपको जनता की परेशानी की कोई परवाह नहीं है, लोग सुबह ऑफिस के लिए जा रहे हैं और आप नियमों की अवहेलना कर टोल वसूलने में व्यस्त हैं। उन्होने टोल पर कोई नियमों की जानकारी का बोर्ड ना होने पर भी अधिकारियों को फटकारा और नेशनल हाइवे अथोरिटी के अधिकारियों को ऐसी जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। विपुल गोयल ने तुरंत सभी लेन को कुछ देर के लिए टोल फ्री करवाते हुए जाम से लोगों को राहत दिलाई । वहां से सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए यहां लगने वाले रोजाना के जाम के स्थानीय समाधान की मांग की । विपुल गोयल ने कहा कि वो नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से जरूरी कदम उठाने के बारे में चर्चा करेंगे ।

 

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने 2 सुपर शोकर मशीन से सीवर लाइन साफ करने के कार्य का शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 38 में कल्पना चावला सिटी पार्क के पास नगर निगम द्वारा मंगवाई गयी सीवर लाइन साफ करने वाली दो सुपर शोकर मशीन से सीवर लाइन साफ करने के कार्य का शुभारम्भ किया ये मशीन 2 करोड़ की लागत से बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए विधायक मूलचंद शर्मा के प्रयास से मंगवाई गयी जिसकी मांग विधायक ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  से की थी प् इन मशीनो के आने से बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के निवासियों को सीवर जाम की समस्या से निजात मिलेगी इस अवसर पर टिपरचंद शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है और पुरे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मोके पर पार्षद उमा सैनी,हरप्रसाद गौड़,दीपक यादव,बुद्धा सैनी,राकेश गुजर,दर्शन ठाकुर,खेमचंद,मास्टर किशनपाल,सुनील पंडित,जयवीर चौधरी,भीष्म रावत,अरुण दिवेदी,पारस जैन नगर निगम के एक्सण्ई विजय सिंह ढाका तथे सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे