राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 28, 2018

नई दिल्ली में एक बैठक में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मध्य विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों के संदर्भ में विचार-विमर्श करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मध्य विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों के संदर्भ में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श हुआ।बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव  डी एस ढेसी व उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों व विभिन्न सांझी विकास परियोजनाओं के संदर्भ में विचार-विमर्श कर कुछ  महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दिशा में दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों की नियमित बैठकों का क्रम सतत रूप से जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को मथुरा (उत्तर प्रदेश) में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बैठक कर दोनों राज्यों के  विभिन्न सांझे सार्वजनिक हितों से संबंधित विषयों पर विचार -विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।मथुरा में हुई दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने की दिशा में बुधवार को नई दिल्ली में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व अन्य उच्चाधिकारियों की बैठक हुई।दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों की बैठक में दोनों राज्यों के मध्य पर्यटन को प्रोत्साहित करने तथा सांसस्कृति आदान- प्रदान के  कार्यक्रम भी तय किए गए। हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि पिंजौर(हरियाणा) में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में  उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक कलाकारों की भागीदारी होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा के ब्रज क्षेत्र में पडने वाले चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के हरियाणा सरकार द्वारा किए जाने वाले जीर्णोद्धार व विकास कार्यों बारे भी विचार-विमर्श किया गया गया।
इस बैठक में सिचाई विशेषकर आगरा कैनाल में पर्याप्त सिचाई पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा कैनाल व इससे जुड़े विभिन्न सिचाई चैनलों के बेहतर रखरखाव के संबंध में कुछ कार्यक्रम तय करने बारे विचार विमर्श हुआ। दोनों राज्यों के मध्य विभिन्न आबकारी संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।दोनों राज्यों के किसानों के विभिन्न भूमि व राजस्व से संबंधित विभिन्न लंबित मामलों के निपटान व समाधान की दिशा में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों व संबंधित उच्चाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया।
बैठक में हरियाणा के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन,हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल,अंबाला (हरियाणा) के मंडलायुक्त श्री विवेक जोशी,हरियाणा के सिचाई विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, फरीदाबाद(हरियाणा) की मंडलायुक्त जी अनुपमा व हरियाणा के सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरों मौजूद रहे। बैठक में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारियों में कराधान विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी,राजस्व विभाग के सचिव श्री संजय,मेरठ के आयुक्त श्री प्रभात कुमार,बागपत के जिलाधीश श्री ॠषितेष व नोएडा के अतिरिक्त जिलाधीश कुमार विनीत मौजंद रहे।
उच्चाधिकारियों की बैठक में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग व सिचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 27, 2018

हरियाणा से शुरू होकर हरियाणा में ही खत्म हुआ बेटी बचाओ का नारा – तरुण तेवतिया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |देश और प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा सेक्टर 12 में बेटी बचाओ मार्च निकाला। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी सीताराम लाम्बा ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर मार्च का नेतृत्व किया। मार्च का आयोजन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी भरत सिंह टोंगर और मंजू टोंगर मुख्य रूप से मौजूद थे।
युवा कांग्रेसी सबसे पहले सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर पर इकट्ठा हुए। यहाँ से बेटी बचाओ मार्च निकलते हुए डीसी ऑफिस तक पहुचे। इस दौरान युवाओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर सीताराम लाम्बा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की बहुतायत ने  असुरक्षा का माहौल बना दिया है। आलम यह है कि महिलाएं अकेले घरों से निकलने में हिचकने लगी हैं। सरकार  इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा केवल जुमले ही बोले गए हैं। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा भी केबल एक जुमला रह गया है। सरकार ना तो बेटियों को पढ़ने के लिए कुछ कर रही है और ना उन्हें बचाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही करकर द्वारा की जा रही है। प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं। तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराधों की जो स्थिति है, उसे देख कर बेटियों को सच में बचने की जरूरत है। बेटी बचाओ का नारा हरियाणा से ही शुरू होकर हरियाणा में ही खत्म हो गया है। हमारी सरकार से मांग है कि बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ को केबल नारा ना रहने दिया जाए। इसे धरातल पर उतारने के लिए भी सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मौके पर रोहित नागर, सिद्धार्थ प्रताप, पराग गौतम, राजेश खटाना, इक़बाल कुरैशी, इशांत कथूरिया, इशांत भाटिया, धर्मेंद्र लाम्बा, सतेंद्र डागर, विनय भाटी, चुन्नू राजपूत, राजेश भड़ाना, रियाज खान, सागर कौशिक, राजू देशवाल, अमित तंवर, सरफराज खान, रविंद्र सरपंच, नवीन हुड्डा, सुरजीत सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: March 26, 2018

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने डा. अनिल जैन का बुक्के देकर स्वागत किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नवनियुक्त राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन ने दावा करते हुए कहा कि 2019 के चुनावों में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चलेगी और भाजपा करीबन 300 सीटों का आंकड़ा पार कर फिर से देश की सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा कि 2014 में जहां भाजपा ने 282 सीटें जीती थी और इस बार उनका फोकस उन 120 सीटों पर होगा, जहां भाजपा कम मतों से पीछे रह गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत उन्नति के नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है, जिसके चलते विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहिन बनकर रह गया है। जैन आज सेक्टर-14 में समाजसेवी अजय गोयल के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व समारोह में पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने अपने समर्थकों के साथ श्री जैन का बुक्के देकर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री जैन ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी द्वारा 9 राज्यसभा सीट जीतने के बाद जीतकर राज्यसभा की तस्वीर इन दिनों बदल गई है क्योंकि इससे पहले राज्यसभा में बहुत से बिल अटक जो थे। कांग्रेस और कांग्रेस के बहकावे में आकर कुछ लोग, कुछ पार्टियां राज्यसभा में बिल अटकाने का काम करते थे, उसमें अब कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 10 में से 9 सीट जीतकर इतिहास रचा है और ये नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की नीतियों की जीत है। ये अमित शाह की कुशल रणनीति का ही कमाल है कि हम 10 में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश में जीते। श्री जैन ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में उत्तरप्रदेश में हुआ बुआ और बबुआ का बेमेल गठबंधन धराशायी हुआ है। वैसे भी ये गठबंधन टिकने वाला नहीं है क्योंकि इसमें जब नेता चयन करने और नेतृत्व तय करने की बात आएगी तो सर्वाेत्तम होगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी हम किसी भी गठबंधन से डरने वाले दल नहीं है। लगातार सदन में हो रहे हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा को चलने ना देकर विपक्षी पार्टियों के सांसद गलत काम कर रहे है क्योंकि इससे काम नहीं हो पा रहा है। यह प्रवृत्ति अलोकतांत्रिक है यह देश के लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है, इसको बदलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उपमहापौर मनमोहन गर्ग, उद्योगपति गुंजन लखानी, आर.एस. गांधी, हृदय विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल, अमन गोयल, धर्मबीर गुप्ता, विजय गुप्ता, गौरव गौतम, उद्योगपति सुनील गुलाटी, हज कमेटी के सदस्य इस्लामुद्दीन, इसराईल खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 26, 2018

केजरीवाल की रैली पर बोले विपुल गोयल

 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की हिसार रैली पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कड़ा हमला बोला है। गोयल ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल का सच लोगों के सामने आ चुका है और दिल्ली द्वारा ठुकराए जाने के बाद अब वे हरियाणा में अपने लिए ठिकाना तलाश रहे हैं।हिसार में ‘आप’ की ‘हरियाणा बचाओ’ रैली पर कटाक्ष करते हुए गोयल ने कहा, यह हरियाणा बचाओ नहीं बल्कि केजरी बचाओ रैली थी। रैली में मुश्किल से तीन-चार हजार लोग ही जुटे थे और उन्हें भी दिहाड़ी देकर लाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मीडिया में सांझा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, वीडियो ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की पोल खोलकर रख दी है।उन्होंने कहा, इस वीडियो में बहादुरगढ़ के सैकड़ों मजदूर यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें 350 रुपए के हिसाब से हिसार रैली में दिहाड़ी पर लाया गया था। वीडियो में बोल रहे मजदूर यह आरोप भी लगा रहे हैं कि उन्हें बहादुरगढ़ से हिसार लाने के बाद उनकी दिहाड़ी भी नहीं दी गई। केजरीवाल से सवाल करते हुए गोयल ने कहा, क्या यही है आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के सिद्धांत।खुद को सिद्धांती बताने वाले केजरीवाल के पास अब इस बात का क्या जवाब है कि उनके पास दिहाड़ी देने के लिए पैसा कहां से आया। केजरीवाल यह भी बताएं कि उन्हें कोई फाइनेंस कर रहा है। गोयल ने कहा, दिल्ली में एक बार लोग गुमराह हो गए, अब आगे नहीं होने वाले। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ‘आप’ का कोई वजूद नहीं है। झूठ और लूट की राजनीति अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की बड़ी ताकत बन चुका है। आज भारत का जितना मान-सम्मान विदेशों में है, उतना कभी नहीं रहा। केजरीवाल को नसीहत देते हुए गोयल ने कहा, केजरीवाल अपना ध्यान दिल्ली में दें और वहां के लोगों से किए वादों को पूरा करें। हरियाणा में उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

हिसार में आयोजित रैली में अपने कार्यालय से जनसमूह को रवाना करते हुए आप नेता गिर्राज शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। आम आदमी पार्टी तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गिर्राज शर्मा ने सैकड़ो वाहनों का काफिला हिसार में आयोजित विशाल रैली के लिए अशोका इन्कलेव स्थित अपने कार्यालय से रवाना किया। इससे पूर्व उपस्थित हजारो कार्यकर्ताओं को स�बोधित करते हुए गिर्राज शर्मा ने कहा कि हिसार रैली आगामी हरियाणा की राजनीति में भूचाल लायेगी और इसके बाद विपक्षी दलो को यह सोचने पर मजबूर होना पडेगा कि अब आम आदमी पार्टी के आगे हम कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रेली में उपस्थित भीड़ इस बात का प्रमाण होगी कि अब जनता सच्चाई, ईमानदारी के साथ चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से सहयोग करने में किसी तरह की कमी नहीं छोडऩे का मन हरियाणा प्रदेश की जनता बना चुकी है।शर्मा ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सब जानते है कि इस सरकार ने देश व प्रदेश का क्या हाल किया हुआ है। व्यापारी वर्ग पर इतने टैक्स लगा दिये है कि उनका धंधा चौपट हो गया है, युवा पीढ़ी आज अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर अपना पूरी तरह से विनाश कर रही है, महिलाएं अपने आपको घरो में भी सुरक्षित नहीं समझ रही है साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को इतना मंहगा कर दिया है कि आम आदमी इस तक पहुंच ही नहीं पा रहा है ऐसे सरकार का क्या लाभ जो कि जनता के हितों को नहीं बल्कि उनकी जेबों को देखकर नीति और योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद परिवर्तन आयेगा ओर हरियाणा प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। शर्मा ने कहा कि हिसार में आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से पहुंचने वाली भीड इस रैली को महारैली का रूप देगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है और हमारी यह रैली इस बात का प्रमाण होगी कि आम आदमी पार्टी सच्चाई, ईमानदारी की प्रतीक है।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विधायक टेकचन्द शर्मा का वृद्धआश्रम 51000/-रुपये का सहयोग

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पृथला विधानसभा के विधायक टेकचन्द शर्मा के सौजन्य से सीकरी गांव स्थित वृद्धआश्रम को 51000/- रुपये की राशी का हरियाणा सरकार से सहयोग प्राप्त हुआ। वृद्धआश्रम सीकरी की कार्यकारणी के अध्यक्ष आरडी शर्मा एवं उनके सहयोगी उपाध्यक्ष सुन्दरलाल गर्ग, मा. सुखपाल सिंह, महासचिव अनिल अरोड़ा, सचिव श्रीमती रेखा शर्मा, काजल अरोड़ा व रिषभ अरोड़ा ने विधायक के कार्यालय में श्री टेकचन्द शर्मा का मालाओं द्वारा अभिनन्दन किया। आरडी शर्मा ने विधायक जी का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि बुजुर्ग ही हमारे तीर्थ है और उनका मान स�मान करना हमारा धर्म है। टेकचन्द शर्मा ने वृद्धआश्रम सीकरी में चल रही समाज कल्याण गतिविधियों की सरहाना करते हुऐ कहा कि कि बुजुर्गों के इलाज हेतु शीघ्र ही वृद्धआश्रम के नजदीक हस्पताल का निर्माण शुरु होगा। श्रीमती रेखा शर्मा सचिव ने वृद्धआश्रम में चल रहे व्यवसायिक केन्द्र (सिलाई) के बारे में जानकारी दी कि 20 कमजोर वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनिल अरोड़ा ने बताया कि शीघ्र ही क�प्यूटर व्यवसायिक प्रशिक्षण आर�भ किया जायेगा।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

मंत्री विपुल गोयल ने गांव जोधपुर की गौशाला के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की

( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को गांव जोधपुर की गौशाला के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री राधे गौसेवा समिति द्वारा गांव जोधपुर की गौशाला में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर उद्योग मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गौसेवा सरकार का संकल्प है। वर्तमान सरकार ने गाय की तस्करी करने वाले लोगों को दण्ड देने का कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौसेवा आयोग का गठन किया। शीघ्र ही जिला में 80 से 100 एकड़ क्षेत्र में गौअभ्यरण बनाया जाएगा जिसमें सडक़ पर घूमने वाली बेसहारा गायों व नंदियों को एक छत के नीचे रखकर उनकी सेवा करने की व्यवस्था की जाएगी। गौसेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को उनका हक़ देने का काम किया है। प्रदेश सरकार ने पिछले तीन वर्षों में किसानों को उनकी फसल खराब होने पर तीन हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। उद्योग मंत्री ने क्षेत्र के किसानों से अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाने का आहवान किया। ताकि प्राकृतिक आपदाओं से फसल में हुए नुकसान की भरपाई किसानों को  प्राप्त हो सके। यह सरकार किसान हितेषी सरकार है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई भी कोर कसर नहीं छोडी जा रही है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से बिना किसी भेदभाव के करवाए जा रहे हैं।उद्योग मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जिला पलवल के गांव दूधौला में स्थापित किया जा रहा है। यह देश की ऐसी पहली स्कील यूनिवर्सिटी है जिससे युवाओं को अपने हाथ का हुनर तथा स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर गांव जोधपुर की गोशाला में श्री राधे गौसेवा समिति ने हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर के.एम.पी. के किसानों ने भी उद्योग मंत्री का पगड़ी बाँधकर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा वीरपाल दीक्षित, पवन अग्रवाल, कर्नल राजेन्द्र सिंह रावत, गांव के सरपंच सुंदर, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र, पोप सिंह, नरेश, महेन्द्र सिंह डागर, नेतराम, मानसिंह नेहरा सहित अन्य गांवों के पंच सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने गांव गहलब के शहीद हुए पैरा कमांडो सुनील सहरावत के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी। उद्योग मंत्री ने शहीद सुनील के नाम पर शहीद स्मारक बनाने का आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री ने शहीद सुनील की मां को भी दी सांत्वना दी। विपुल गोयल शहीद सुनील की मां से बोले देश को आपके लाल पर नाज है। शहीद स्मारक बनाकर आपके बेटे को रखेंगे जीवंत। उल्लेखनीय है कि आगरा में अभ्यास के दौरान पैराशूट ना खुलने की वजह से सुनील सहरावत का देहांत हो गया था।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

हरियाणा के सीएम ने एशियन अस्पताल की कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया

( विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल ने कैंसर मरीजों की जांच के लिए तैयार कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पद्मा पांडे, डाॅ. अनिल जैन राज्यसभा सांसद, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पुलिस कमिशनर अमिताभ ढ़िल्लो, नगर निगम कमिशनर मोहम्मद शाइन, एशियन अस्पताल की ओर से डाॅ. प्रशांत पांडे, श्री अनुपम पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. रमेश चांदना, डाॅ. हिलाल अहमद, डाॅ. रोहित नैय्यर,, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. प्रवीन कुमार बंसल, डाॅ. सुब्रत अखौरी, डाॅ. रितेश शर्मा, डाॅ. अनीता कांत, डाॅ. अरविंद गुप्ता, डाॅ. दिवेश अरोड़ा डाॅ डी.के. केसर, डाॅ. नीतू सिंघल, डाॅ. उमा रानी शैलेश झां आदि अस्पताल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे भारत में हर छह में से एक व्यक्ति जूझ रहा है। यह भयावह बीमारी परिवार को मानसिक व आर्थिक रूप से त्रस्त कर देती है, क्योंकि जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक इसका इलाज असंभव हो जाता है। स्तन व बच्चेदानी में होने वाला कैंसर हमारे देश में महिलाओं में आमतौर पर होने वाला कैंसर है, वहीं पुरूषों में फेफड़े, मुंह, व गले का कैंसर ज्यादा पाया जाता है कारण गुटखा, बीडी व तंबाकू का सेवन है।
इन बीमारियों का समय रहते पता चल जाए तो इलाज संभव है किंतु लोगों में शर्म व तरह-तरह की भ्रांतियों के कारण लोग शुरूआती जांच के लिए अस्पताल नहीं जाते और यही कारण है कि कैंसर तीसरी व चैथी स्टेज पर पहंुचकर इलाज को असंभव बना देता है। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. एन.के पांडे ने कहा क़ि एशियन अस्पताल ने कैसर मरीजों के इलाज को आसान बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस एक कैंसर मोबाइल वैन तैयार की हैं। एशियन द्वारा बनाई गई इस कैंसर वैन का मकसद गांव व अन्य पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर कैंसर की जांच करना है और यह जांच निःशुल्क की जाएगी।  इस मोबाइल वैन में पूरे शरीर का एक्स-रे, मेमोग्राफी, ब्लड एवं स्टूल टेस्ट तथा पैपस्मीयर करने की सुविधा मौजूद हैैै। इस वैन में लगे आधुनिक उपकरण शरीर में पनप रहे कैंसर का शुरूआती स्टेज में पता लगाकर लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक एवं कैंसर डिटेक्शन में मदद करेगी। इस वैन में महिला डाॅक्टर, तकनीशियन और रेडियोलाॅजिस्ट मौजूद रहेंगे, जो लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेंगे। यह वैन हरियाणा खासकर फरीदाबाद और राजस्थान के गांवों में जाकर कैंसर की शुरूआती जांच करेगी। हमें खुशी है कि हम देश में तेजी से फैल रही इस भयावह बीमारी की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम ले रहे हैं।
Posted by: | Posted on: March 25, 2018

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में सेक्टर-98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को फरीदाबाद में सेक्टर-98 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्राथमिक से उच्च स्तर शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के साथ सामानांतर रूप से शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में प्रदेश में 3222 प्राथमिक विद्यालयों में प्रारंभ किए गए लर्नर एनाउंसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 18,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक मासिक टैस्ट लेने के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। गीता के श्लोक, योग व स्वच्छता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में एशियन अस्पताल द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर वैन शुभारंभ समारोह
को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के दृष्टिगत आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को गांवों तक विस्तारित करने के लिए सांझे प्रयासों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया जा है। प्रदेश में नागरिक अस्पतालों में विभिन्न प्रकार की 357 आवश्यक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में भिवानी, पंचकूला के फरीदाबाद
जिला में पीपीपी माॅडल आधारित एमआरआई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई हैं। सभी जिलों में ई-उपचार सेवाएं प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला के नागरिक अस्पताल में टेरिटीयरी कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। भिवानी, गुरूग्राम, हिसार व रोहतक जिलों के नागरिक अस्पतालों में मैमोग्राफी यूनिट्स स्थापित की गई हैं।  पीजीआई रोहतक में रीजनल कैंसर सेंटर में सघन कैंसर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है। बाढसा में 710 बैड का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान स्थापित किया जा रहा है।
हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर पीड़ितों को निशुल्क रूप से यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है।
राज्य सभा सांसद डाॅ अनिल जैन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में प्राथमिक शिक्षा व शिक्षक के सम्मान के महत्व को इंगित किया। एशियन अस्पताल द्वारा संचालित मोबाइल कैंसर वैन के शुभारंभ समारोह को भी राज्यसभा सांसद डाॅ अनिल जैन ने संबोधित किया। इस अवसर पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डाॅ एन के पांडेय भी मौजूद रहे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी के चेयरमैन वी के शंगलु ने समारोह को संबोधित किया। समारोह को प्रांत संघचालक श्री पवन जिंदल व प्रांत कार्यवाहक डाॅ देव प्रसाद भारद्वाज ने समारोह को संबोधित किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में उद्घाटन        समारोह में विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्री मूलचंद शर्मा,विधायक,विधायक श्री नगेन्द्र भडाना, पूर्व सांसद श्रीमती सुधा यादव, पूर्व सांसद श्री रामचन्द्र बैंदा, हरियाणा बंजर भूमि सुधार एवं विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री अजय गौड, फरीदाबाद नगर निगम की महापौर श्रीमती सुमन बाला , वरिष्ठ उपमहापौर श्री देवेन्द्र चौधरी, फरीदाबाद ज़िला परिषद के चेयरमैन श्री विनोद चौधरी, पलवल जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 25, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न – 40 के सेक्टर -६२ में ३.५ करोड की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न – 40 के सेक्टर -६२ में ३.५ करोड की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया यह सामुदायिक भवन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाया गया है यह अपनी तरह का हरियाणा राज्य का चौथा सामुदायिक भवन है जिसमे सभी सुविधाएँ जैसे बैडमिंटन हाल,टेबल टेनिस जिम बास्केट बॉल ब्राइडल रूम,अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए सूट की सुविधाएँ है इस सामुदायिक भवन के निर्माण लिए बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फ़रवरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध किया था इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद सविता तंवर,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी,हरप्रसाद गौड़, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,पूर्व पार्षद,दयाचंद यादव,प्रेम खट्टर,अब्दुल हामिद मैनेजर,करमवीर बैंसला प्रधान,महिपाल ,योगेश शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी,बृजलाल शर्मा,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ङ्गश्वहृ अजित सिंह स्ष्ठह्र, राजेंदर सिंह और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |