राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 12, 2018

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 645 लोगों ने कराई अपनी आंखों की जांच 85 मरीजों को मोतियाबिंंद की शिकायत, निशुल्क होंगे आप्रेशन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । प्रगतिशील किसान मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सेक्टर-65 साहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में आयोजित किया गया। शिविर में विजिटेड आई सेंटर दिल्ली के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की और 85 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उन्हें आप्रेशन के लिए चिन्हित किया। इन सभी मरीजों के ऑपरेशन भी प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में विजिटेड आई केयर सेंटर द्वारा निशुल्क किए जाएंगे। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन एवं प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा साल में दो बार लगाए जाने वाले इस शिविर में आज कुल 645 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई तथा इन लोगों में से जिन 85 मरीजों के लिए डॉक्टरों ने यह माना कि उनकी आंखों को ऑपरेशन की जरूरत है। उनकी पहचान ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के रूप में की गई और अब प्रगतिशील मंच के तत्वाधान में ही दिल्ली स्थित विजिटेड आई केयर सेंटर में ही इन सभी मरीजों की आंखों के ऑपरेशन कराए जाएंगे। श्री डागर ने बताया कि प्रगतिशील किसान मंच अभी तक नेत्र जांच के 18 से अधिक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर चुका है और लगभग दो हजार लोगों की नेत्र ज्योति प्रगतिशील किसान मंच द्वारा कराए गए आंखों के ऑपरेशन से वापस आ चुकी है। सत्यवीर डागर के अनुसार आज के इस कैंप में आस पास के ग्रामीण बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच कराई। उनके अनुसार प्रगतिशील किसान मंच का यह उद्ेश्य है कि ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। यही कारण है कि आशा ज्योति विद्यापीठ में स्कूल के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता रहा है ताकि इस ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। शिविर के आयोजक सत्यवीर डागर ने शिविर की सफलता पर सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। इस मौके पर निगम के पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार ढींगडा ने कैम्प का दौरा किया उनके साथ कर्नल गोपाल सिंह,मकरंद शर्मा, बलबंत सिंह, रिषि राज त्यागी, किशन चहल, कुलदीप चौधरी, जगवीर तंवर, राजसिंह, प्रदीप डागर,धर्मपाल त्यागी, लच्छूराम, धर्मपाल चहल, पूर्व सरंपचं मामचंद फतेहपुर वाले, विदू ग्रोवर शिक्षाविद प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस अधिकारी और सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं

चंडीगढ( विनोद वैष्णव )- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस अधिकारी और सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, चरखी दादरी और सचिव, आरटीए, चरखी दादरी को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, रेवाड़ी और सचिव, आरटीए, रेवाड़ी नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे यशेन्द्र सिंह को आयुक्त, गुरूग्राम मण्डल, गुरूग्राम के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है, जबकि  मनोज कुमार, ओएसडी, आयुक्त, गुरूग्राम मण्डल, गुरूग्राम कार्यालय को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरूग्राम का जोनल प्रशासक लगाया गया है।
राम कुमार सिंह, जोनल प्रशासक, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरूग्राम को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए, गुरूग्राम और सचिव, आरटीए, गुरूग्राम लगाया गया है।
जगदीप ढाण्डा, सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला को हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ लि० पंचकूला का सीएओ लगाया गया है, जबकि सतीश कुमार सिंगला, सीएओ, हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ लि०, पंचकूला को सचिव, हैफेड, पंचकूला लगाया गया है।
दलबीर सिंह, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, गुरूग्राम को उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), महम लगाया गया है। इसके साथ ही, उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
सुश्री चिनार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, गुरूग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुरूग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
Posted by: | Posted on: March 12, 2018

ग्रामीण आंचल में होने वाले कार्यक्रम हमारी संस्कृति को दर्शाते है: बिजेन्द्र नेहरा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पृथला विधानसभा क्षेत्र के बडे गांव जनौली में देहात चौपाई तुकबंदी को लेकर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वंचारी के नगाडे व 6 फुट का हुक्का गांव वालो के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा और सभी ने उसकी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने कहा कि ग्रामीण आंचल में होने वाले कार्यकमों में अपनी संस्कृति व पर�परा का आभास होता है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है और गांव भी शहरो की तर्ज पर विकसित हो रहे है और इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेकर हम सभी अपनी संस्कृति से अवगत हो जाते है। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हे इस मौके पर आमंत्रित किया। गांव जनौली सदैव कांग्रे्रसियों का गढ रहा है और यहां से कांग्रेस के विधायक भी रहे है उसके बावजूद भाजपा नेता बिजेन्द्र नेहरा को आमंत्रण करना इस बात का प्रतीक है कि अब क्षेत्र की जनता भाजपा व युवाओं को आगे लाने का मन बना रही है।  नेहरा ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है और देश की जनता ने भाजपा की नीतियों में आस्था जताते हुए भाजपा को हर मुकाम पर सफल बनाया है। उन्होंनेइसी तरह प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा दिन दूनी रात चौगनी उन्नती करते हुए आगे बढ रहा है। आज हरियाणा प्रदेश में हर वर्ग को स�मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने भी प्रदेश के हर जिले में विकास की कोई कमी नहीं छोड रखी है। आज प्रदेश का हर वर्ग पूरी तरह से संतुष्ट है।  नेहरा ने प्राचीन ग्रामीण संस्कृति का प्रतीक चौपई के सफल आयोजन व् सम्मान देने पर भाई हरेन्दर डागर, जोगिन्दर तेवतिया, गोविन्द तेवतिया, बलदेव सरपंच जनौली, गायक राजू तेवतिया, प्रभुदयाल क्ण्च्ण्म्ए नवीन तेवतिया, महेश चौहान, विक्रम, गोपाल तेवतिया, सहित तेवतिया पाल इलाके के सभी पंच, सरपंचो सरदारी का धन्यवाद जताया।

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

बल्लभगढ़ बस अड्डïे को एक मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के परिवहन मंत्री  कृष्ण लाल पंवार ने हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ बस अड्डïे को एक मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। पंवार प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर सदन में बोल रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि बस अड्डïा लगभग 74.75 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें से पांच एकड़ जमीन मैट्रो व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए उपलब्ध करवाई गई है। 20 एकड़ जमीन में यह मल्टीमॉडल ट्रांजिट सेंटर स्थापित करना प्रस्तावित है।
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

बिना सुरक्षा बंदोबस्त के सुबह की सैर पर ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल सुबह 8 बजे अपने निवास सेक्टर 17 से बिना सुरक्षाकर्मियों के स्वंय गाड़ी चलाते हुए शहर में औचक निरीक्षण करने निकले, जहां मंत्री साहब कुछ और ही मूड में नजर आए और वे अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सीधे ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में पहुंच गए, जहां उन्होंने एक दुकान से पूड़ी सब्जी लेकर खाई। इस अालम को देख सभी लोग हैरान रह गए।  उद्योग मंत्री  को देख अासपास के लोग उनके पास इकट्ठा हो गए। लोगों ने उनके साथ बैठकर न सिर्फ पूडी सब्जी का आनंद लिया बल्कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल को शहर की समस्याओं से भी अवगत करवाया। इस बीच विपुल गोयल ने नाश्ता करते-करते ही लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सफाई करने देर से पहुंचने पर उन्होने कर्मचारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि मार्केट खुलने से पहले सफाई हो जानी चाहिए | उन्होने कहा कि वो खुद गाड़ी चलाकर कर आए हैं और उन्हें रास्ते में कोई सफाईकर्मी दिखाई नहीं दिया | विपुल गोयल ने कहा कि भविष्य में सफाई पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | वहां से जाने से पहले उन्होंने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है जहां मैं अक्सर आता रहता हूं और अपने मित्र व बुजुर्गो के हाल चाल पूछता हूं। उन्होने कहा बिना किसी सूचना और सुरक्षा के आम आदमी की तरह लोगों के बीच बैठने से ही सही फीडबैक मिलता है | वहीं कई युवाओं ने इस मौके पर मंत्री जी के साथ सेल्फी भी ली| वहीं सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री के साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और विपुल गोयल के साथ चाय पर चर्चा की |
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

राज्यसभा प्रत्याशी बनने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल /राजेश नागर  ने दी डॉ अनिल जैन को बधाई 

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बीजेपी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन को उत्तरप्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है | डॉ अनिल जैन को बीजेपी द्वारा उत्तरप्रदेश से पार्टी प्रत्याशी बनाने के बाद हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी उनके निवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे | उन्होने डॉ अनिल जैन को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी | उन्होने कहा कि डॉ अनिल जैन का राजनीतिक सफर और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायक है और उनके जैसा व्यक्तित्व ही देश के सर्वोच्च सदन में जाने का हकदार होता है | विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में संगठन को मजबूत करने और सरकार का मार्गदर्शन करने में डॉ अनिल जैन की अहम भूमिका रही है इसीलिए उनके साथ ये हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए भी खुशी के पल हैं | इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर भी विपुल गोयल के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी मिठाई खिलाकर डॉ अनिल जैन को शुभकामनाएं दी |
Posted by: | Posted on: March 11, 2018

भाजपा की नीतियों व योजनाओं का जनता को लाभ दिलाये: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी बढख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने आज बढख़ल मण्डल की बैठक ली एवं बैठक में मोदी व मनोहर सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जो एक समान विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास कार्य करवाकर सभी वर्गो को स�मान मिल रहा है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां भारत आगे की और बढ रहा है वही माननीय हरियाणा प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भी प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है।  सीमा त्रिखा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों केा जन जन तक पहुंचाये एवं उनका लाभ भी जनता को दिलवाये ताकि जनता को पता चल सके कि भाजपा सरकार ने जो नीतियों बनायी है वह उनके लिए कितनी लाभकारी है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महापौर श्रीमती सुमन बाला, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया, प्रदेश खेल आयोग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, राज कुमार बोहरा, अमित आहूजा, जय दयाल चावला, प्रियंका कक्कड, पूजा वर्मा, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, मनीष, जीत सिंह, गगन दीप सिंह, हरी किशन वर्मा, सुभाष भाटिया सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थेइस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न जनहित कारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और कहा िक इन नीतियों व देश व प्रदेश की जनता ने आस्था जतायी है और आज उसी का प्रतिफल है कि भारतीय जनता पार्टी देश की सर्वश्रेष्ठ पार्टी के स्थान पर है।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं: महापौर सुमन बाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर सैय्यद वाडा, ओैल्ड फरीदाबाद द्वारा आज गरीब महिलाओं को शॉल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला व विशेष अतिथियों में पार्षद विनोद भाटी, पंचनद सेना के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, उपाध्यक्ष हंसराज कत्याल, राकेश मढिय़ा, संजीव कैथ, विशाल वर्मा, अंकुश वर्मा, विद्या सागर, किशन नागपाल, केवल रत्रा, किशनचंद गांधी, बहादुर मल्होत्रा,जीतन सैनी, योगेश चावला, विनोद गर्ग, अनिल वर्मा, हरीश वधवा,रामचंद मक्कड, अरूण गोपाल मु�य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प. ओमप्रकाश शास्त्री अध्यक्ष जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर ने महिला मण्डल रमा गोयल, पदमा गिरधर, भाग देवी, दीपावली वधवा, भावना, दीशा उथरेजा, गीता नागपाल, पुष्पी चोपड़ा, गीता गांधी, अल्का गांधी, शांता सचदेवा, कुसुम के साथ महापौर श्रीमती सुमन बाला सहित आये हुए अतिथियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंच संचालन टीटू मटके वाले ने संभाला। कार्यक्रम को स�बोधित करते हुए श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और यह कार्य सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा की गयी कुछ समाजसेवा अगर किसी को लाभ पहुंचाये तो इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों सहित महिला मंडल की प्रशंसा की और कहा कि समिति को मेरी कभी भी जरूरत होगी तो मैं हरदम उसके लिए तैयार रहूंगी।इस अवसर पर पार्षद विनोद भाटी, पंचनद सेना के चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, अरूण गोपाल ने भी अपने अपने वक्तव्य में कहा कि धर्म से बड़ा कुछ नहीं है और जो व्यक्ति धार्मिक प्रवृतियों में संलिप्त रहता है वह सदैव पुण्य का भागीदार बनता है। पण्डित श्री ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि 11 मार्च 2018 को विशाल मॉ भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा उसके बाद विशाल भण्डारे का भी आयोजन होगा।इस मौके पर जय मॉ सेवा समिति रजि श्री दुर्गा मदिर सैय्यद वाडा के अध्यक्ष प. ओमप्रकाश शास्त्री जी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल का वह आभार जताते है साथ ही वह महापौर श्रीमती सुमन बाला सहित अन्य अतिथियों का भी आभार जताते है जिन्होंने अपना कीमती सामान देकर इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया है।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। आदर्श व्यापार मण्डल एसोसिएशन, 60 फुट रोड नंगला रोड मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम सिंह नैन को सर्वसम्मिति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल जिले के अध्यक्ष राम जुनेजा, हीरालाल, सुभाष शर्मा, अमरचंद, मंगल, प्रेम भडाना, वेद भाटी, नेमचंद, प्यारेलाल, त्रिलोकचंद, महेश, गोपाल, विजय बंसल सहित भारी तादात में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने विचार विमर्श करके नैन को प्रधान नियुक्त करने में अपनी सहमति जताई। नवनियुक्त चैयरमैन बाबू लाल व नवनियुक्त प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन को पार्षद वीर ङ्क्षसह नैन ने भी बधाई दी।
इस मौके पर सैकड़ों की तादात में उपस्थित व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा प्रेम सिंह नैन को बधाई दी और कहाकि पहली कार्यकारिणी को जिस तरह से सफलता पूर्वक चलाया गया उसी तरह अब प्रेम सिंह नैन भी इस कार्यकारिणी को सफलतापूर्वक चलाते हुए मार्किट व दुकानदारो की विभिन्न समस्याओं को हल करवायेंगे और उन्हे अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल, प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन ने कहा कि सबसे पहले तो वह आप सभी का आभार जताते है जिन्होंने हमेें यह जिम्मेवारी सौपी है। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि दुकानदार भाईयो की समस्याओं को हल करवाए और उन्हें अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराकर उनके व्यापार को आगे बढाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी सैकडो दुकानदारो ने नवनियुक्त चेयरमैन बाबू लाल व प्रधान प्रेम ङ्क्षसह नैन का माला पहनाकर उन्हे मुबारकबाद दी।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने तिरखा कोलोनी में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़  ( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- ३६ की तिरखा कोलोनी में नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण किया यह पार्क ओपन जिम,बेंच,छतरी और रेन हार्वेस्टिंग,फुटपाथ जैसी सुविधा से युक्त है इस पार्क के बनने से कोलोनी वासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी इस पार्क में इन सुविधाओं पर ३० लाख रूपये की लागत आयी है पहले यहाँ पर गन्दगी के ढेर लगे रहते थे विधायक जी ने क्षेत्र वासियों की मांग पर इस पार्क का विकास कार्य कर वाया है बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरबरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्कों को विकसित करने के लिए फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था इस अवसर पर तिरखा कोलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक जी का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा ढ्ढ इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद दीपक चौधरी,राकेश गुजर,ओ.पी.शास्त्री,बालकिशन,श्रद्धाराम,तारा,फूल सिंह भाटी,जगदेव भाटी,दयाचंद शर्मा,अजय भाटी,बलवान सिंह सुबलेश मालिक,रूपचंद,सतीश अधाना,डॉक्टर संतोष वर्मा नगर निगम के स्ष्ठह्र राजपाल वर्मा और सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे