शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 11 months ago

विश्व मजदूर दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में सम्मानित हुए कामगार

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड लेबर डे’ सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच इस दिन का उद्देश्य बताने के लिए निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय में ईमानदारी, लज्न और मेहनत से कार्य करने वाले 30 से 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि (1 मई) ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड लेबर डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे का खास मकसद होता है दुनिया भर में मौजूद मजदूरों, श्रमिकों द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्यों, उनकी मेहनत, उनकी उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करना। दीपक यादव ने कहा कि मजदूर दिन मनाने का सही उद्देश्य तभी है जब हर मजदूर रोज रोटी मिलें। वहीं श्रमिकों की सराहना करने हुए कहा कि मजूदर हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग माना गया है। सही मायने में श्रमिक हमारे जीवन को सरल बनाने में सहयोग करते है। हम सभी को श्रमिकों का सम्मान करना चाहिए।


इस क्रम में विद्यालय के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि देश के भाग्य निर्माण में श्रमिक समाज की भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए तमाम कारगर योजनाएं चलाई हुई है। जिसको श्रमिक समय-समय पर फायदा लेते है। जिसके कारण हम सभी समस्याओं, परेशानियों में सुधार लाते है। इस दिन का विशेष उद्देश्य आम जन मे जागरूक करना भी इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य लक्ष्य होता है। आज के दिन खेतों, कारखानों या फिर ऑफिस में काम करने वाले मजदूर ही क्यों न हों, सभी खुशी से 1 मई के दिन मजदूर दिवस मनाते हैं। ये लोग देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका अदा करते हैं। हम सभी को इनके योगदान को सलाम करते हैं। कई तहर की रैलियां, जागरूकता अभियान, सभाएं भी मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित की जाती हैं।

Posted by: | Posted on: 11 months ago

पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया स्थित :- दीक्षा पब्लिक स्कूल

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया। छात्रों ने धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया। सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में धरा बचाओ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के माॅडल व कलाकृतियों के जरिए पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। तथा नृत्य, गीत-संगीत द्वारा भी छात्रों ने वृक्षारोपण करने व वायु, जल, ध्वनि, मृदा प्रदूषण न करने का संदेश दिया व प्रदूषण न करने को लेकर शपथ ली।

इस मौके पर प्रिंसिपल कविता शर्मा व चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर छात्रों को ज़्यादा-से-ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि धरती मां तभी सुरक्षित रहेगी, जब हम किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने का प्रण लें। तथा दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोकें।

Posted by: | Posted on: January 7, 2023

एमवीएन विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रये रहे

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रये रहे। कार्यकर्म का सुभारंभ मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रये, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर जे वी देसाई, उपकुलपति एनपी सिंह, डायरेक्टर जे पी गौर, डीसी नेहा सिंह, एसपी राजेश दुग्गल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावी छात्र और छात्राओं को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर 15 अनुसंधान विद्वान गीता मेहलावत, गिरीश कुमार, मीनू भाटी, संजय, मोहित कोटनाला, माधुरी, रूबी मित्तल, सरस्वती, नरेश कुमार, दीपू सिंह, प्रिया, नीता, प्रियंका सिंह, संदीप, हरिंदर शर्मा को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 350 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधक, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग, कृषि विज्ञान और भेषज विज्ञान आदि संकायों की उपाधि प्रदान की गई। राज्यपाल द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ठ पर्दशन के लिए 3 छात्रों अंकुर चौहान एमबीए, कल्पना बीफार्मेसी एवं योगिता डी फार्मेसी को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रये ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिवाको को बधाईयां दी। उन्होंने कहा की भविष्य में आप जो भी करे उसमे आदर्श बने। उन्होंने कहा की मुझे बहुत खुशी हे की उपाधि प्राप्त करने वाले विधार्थियो में छात्राएं भी काफी है। उन्होंने कहा की हमे महिलाओं को सशक्त बनाना है क्योंकि महिलाएं आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने उच्च शिक्षा की भी जिक्र करते हुए कहा की आजादी के बाद से निरंतर विश्विद्यालय बढ़ रहे हैं फिर भी आबादी को देखते हुए अभी और विश्विद्यालय को खोले जाने की जरूरत है। उन्होंने नई शिक्षा योजना का भी जिक्र करते हुए कहा की अगर हम शिक्षा को अपनी मातृभाषा में ग्रहण करेंगे तो और आगे बढ़ पाएंगे। उन्हीं नैतिक मूल्यों, नई खोज, तकनीक विकास पर भी जोर दिया। विश्विद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने विधार्थियो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की एमवीएन विश्विद्यालय की शुरुआत स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी ने जिस सपने को लेकर की थी वो साकार हो रहा है। उन्होंने कहा की हमारे अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर जे वी देसाई ने कहा की एमवीएन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना 1983 में हुई और उसी को क्रम में आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। उन्होंने बताया की एमवीएन विश्विद्यालय शिक्षा के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए समय समय पर स्वास्थ्य, कानूनी, एवं कृषि संबंधित जागरूक कैंप का आयोजन भी करता है।
विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने अंत में मुख्य अतिथि, समस्त प्रशासन, मीडिया, समस्त शिक्षक, एवम गैर शिक्षक गन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जेपी गौर, सीता कालरा, डॉक्टर एनपी सिंह, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर तरुण विरमानी, डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय, डॉक्टर कुलदीप, डॉक्टर मयंक चतुर्वेदी, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, देवेश भटनागर, महेश धनु, बबीता यादव, दया शंकर, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापक गन उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 2, 2023

‘जोरबा-10’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जोरबा-10′ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 30 दिसम्बर 2020 को सैंक्टा मारिया स्कूल, फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गयाइस कार्यक्रम में मानव रचना स्कूल की प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर ममता वाधवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
कार्यक्रम में देश के जाने माने कोरियोग्राफर एवं (विनर जलक दिख लाजा) दीपक सिंह और स्वेता सिंह विसिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे | कार्यक्रम में समाज एवं हेल्थ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टर वसिष्ठ, पी एस आहूजा ,डॉ मनिंदर आहूजा को सम्मानित किया गया. शांति प्रकाश गुप्ता एवं वाईस प्रिंसिपल मोनिका कथूरिया(मानव रचना स्कूल सेक्टर 14 ) को भी मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये आजकल नृत्य में जिमनाजियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थी, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था।

कार्यक्रम के आयोजन को जैमटैक पॉवर सॉल्यूशन साईं ट्रेडर्स, रेड कारपेट , वेल्ड पावर महालक्ष्मी पेंट्स एंड मार्बल ,ग्लोबल एनर्जी सेवर विविध बिजनेस सोलुशन ,अशोका अन्तर इंटरप्रिजेस ,सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग आदि ने सपांसर की भूमिका अदा की |

इस मोके पर कनाज टीम सदस्य के महत्वपूर्व सदस्य संजय मिश्रा जोकि संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद के संचालक भी है उनका योगदान रहा

Posted by: | Posted on: January 2, 2023

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत, स्कूल प्रबधंक ने दिए 11 हजार का नकद पुरस्कार

ग्रेटर फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। सीबीएससी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में ग्रेटर फरीदाबाद के घरौड़ा-तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मेें चल रहीं आर्चरी एकडमी के तीरंदाजी खिलाड़ी तरूण ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है। जिसका सोमवार को स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय की तरफ से ठोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। वहीं इस क्रम में खिलाडियों का प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के चैयरमैन धर्मपाल यादव की तरफ से 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। यह आयोजन 28 से 30 दिसंबर 2022 तक पंचगनी महाराष्ट्र में किया गया था। जिसमें अंडर-19 के कम्पाउड राउड में तरूण को कांस्य पदक मिला है।
इस क्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यालय में चल ही आर्चरी एकडमी के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते हैं। जिस क्रम में आज घरौड़ा निवासी तरूण महाराष्ट्र में हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है, जिसके लिए वे स्कूल की तरफ से उसके पिता दीपक कुमार और माता बबीता को भी हार्दिक शुभकामाएं देते है।
वहीं इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि उसके यहां जहां छात्राओं का दाखिला फ्री है वहीं दूसरी तरह विद्यालय की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। वहीं इसके लिए वे कोच नीरज वशिष्ठ का भी आभार करते हैं, जो बच्चों के साथ निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयासरत है। उनकी मेहनत और बच्चों क लग्र का ही नतीजा है, कि स्कूल मैंनेजमेंट को हर साल बार-बार इस तरह के आयोजन का अवसर मिला रहता है और भविष्य में उम्मीद करतें है कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे ताकि अन्य बच्चें भी इन से प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल कुलविंद्र कौर,वांइस प्रिंसिपल योगेश चौहान, कोच नीरज वशिष्ठ, किशचंद सरपंच,बाबू नंबरदार,अजय कुमार,चंरण सिंह, आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

Posted by: | Posted on: December 26, 2022

KCM School के विद्यार्थी अंकुश ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपने स्कूल का परचम लहराया

होडल (विनोद वैष्णव ) | के०सी०एम० पब्लिक स्कूल बंचारी के विद्यार्थियों के लिए यह कहना अतिशयोक्ति ना होगी कि वह हर क्षेत्र में चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेलकूद का क्षेत्र या कोई अन्य,सब जगह अपने आप को साबित कर के ०सी०एम० का ,अपने क्षेत्र का व अपने मां बाप का नाम रोशन करते है।। इसी बात को पूरा करते हुए कक्षा 12वीं आर्ट्स के विद्यार्थी अंकुश ने 22 दिसंबर से 25 दिसंबर खरखौदा (सोनीपत) के प्रताप मेमोरियल स्कूल में सी० बी० एस० ई० नॉर्थ जोन-2 बॉक्सिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिता हुई जिसमे अंकुश ने 64 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सेमीफाइनल के पहले राउंड में रोहतक व भिवानी के बॉक्सर को हराया तथा फाइनल में प्रताप स्कूल के बॉक्सर को हराया। इस प्रतियोगिता में 5 राज्यों के बॉक्सरों ने भाग लिया ‌।

अंकुश सौरोत ने इसमें जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अब यह मुक्केबाज सी० बी० एस०ई० नॉर्थ जोन की टीम का प्रतिनिधित्व कर सी०बी०एस०ई० नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। स्कूल प्रबंधक राम नारायण भारद्वाज, देवदत्त भारद्वाज व प्रधानाचार्य सुनील आर्य ने अंकुश की इस जीत पर उसे बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह इसी तरह चुनौतियों का सामना करते हुए अपना, अपने परिवार का तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस जीत का श्रेय स्कूल के कोच अशोक सौरौत की मेहनत को जाता है जिनकी डायरेक्शन में रह कर अंकुश ने इस जीत का लक्ष्य

Posted by: | Posted on: December 17, 2022

राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन (AIMA) के बीच समझौता ज्ञापन


राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली (AIMA) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, प्रबन्धन के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाले शीर्ष संस्थानों में से एक है | यह समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में छात्रों को प्रबन्धन के क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों को करवाने के लिए सक्षम करेगा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैंनेजमेंट (PGDM), पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफ़िकेट इन मैंनेजमेंट (PGCM) तथा ओपन डिस्टैंस लर्निंग के माध्यम से अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स | यह समझौता ज्ञापन फ़रीदाबाद, पलवल तथा निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इन रोजगार परक पाठ्यक्रमों में नामांकन करने की सुविधा प्रदान करेगा जो वर्तमान उद्योगों की जरूरतों को पूरा करेगा |
समझौता ज्ञापन पर डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा डॉ. राज अग्रवाल, निदेशक सैंटर फ़ॉर मैंनेजमेंट एजुकेशन, नई दिल्ली (CME) ने प्रोफ़ेसर आर.के. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, CME AIMA, किरित दास, असिस्टैंट डायरेक्टर, CME AIMA, डॉ. राजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, भौतिक विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय तथा अंकित कौशिक, असिस्टैंट प्रोफ़ेसर, रसायन विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की उपस्थिती में हस्ताक्षर किए | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन तथा राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के बीच यह समझौता ज्ञापन एक तरह का पहला समझौता ज्ञापन है | PGDM कोर्स में छात्र छात्राओं का चयन मैंनेजमेंट एप्टीट्युड टैस्ट (MAT) में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा तथा कक्षाएं सप्ताहान्त में आयोजित की जाएंगी | महाविद्यालय भविष्य में AIMA का परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है | महाविद्यालय द्वारा ICSI के साथ समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है | ये समझौता ज्ञापन NAAC मान्यता के लिए भी बहुत लाभदायक होंगे | डॉ. वी. त्यागराजन, Executive Director, श्रीमती सलोनी कॉल, अध्यक्ष तथा अन्य FMA सदस्यों के साथ प्रवेश, प्लेसमेंट, विशेषज्ञों के व्याख्यान और औद्योगिक प्रदर्शन के उद्देश्य से फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (FMA) के साथ भी सहयोग किया है ।

इस समझौता ज्ञापन को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय के कॉमर्स तथा प्रबन्धन संकाय के डॉ. प्रीती कपूर, डॉ. लीना वशिष्ठ, कल्पना, अनुराग तथा डॉ. निधि गुप्ता का विशेष योगदान रहा |

Posted by: | Posted on: August 5, 2021

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कक्षा के पहले बैच के विद्यार्थियों ने बारहवीं सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा 2021 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| वृंदा इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कक्षा के पहले बैच के विद्यार्थियों ने बारहवीं सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा 2021 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करके अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने महान क्षितिज को छुआ है और स्कूल को गौरवान्वित किया है। प्राची ठाकुर ने स्कूल में टॉप किया और मानविकी में 95.6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। प्रिया मंगला (मेडिकल) और अर्शी खान (कॉमर्स) ने 95.2% हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। इलका सैफी (मेडिकल) और सोनाली सिंह (कॉमर्स) ने 94.8% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों में नॉन मेडिकल की गार्गी चौहान ने 94.6% निधि नेगी (कॉमर्स) ने 93.4% साक्षी (कॉमर्स) ने 92.8%, एंजेला वेस्ले (कॉमर्स) ने 92.6%, सागर भाटिया (कॉमर्स) ने 91% अंक हासिल किए। हिमांशु (कॉमर्स) ने 77.4% अंक हासिल किए। 27 छात्रों में से 3 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, 7 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 5 छात्रों ने 70% से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी के साथ
12 छात्रों ने 60% से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल की प्रबंध निर्देशिका विजयलक्ष्मी ने प्रधानाचार्य डॉ.कौमुदी भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य जोबा गुहा, मेधावी छात्र, उनके गुरु और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

Posted by: | Posted on: August 5, 2021

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मना ओलिंपिक हॉकी पदक की जीत का जश्न

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| बीते रोज जर्मनी को मिले पेनल्टी कॉर्नर को ज्यों ही गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोका, भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीवी पर इस ऐतिहासिक मुकाबले को देख रहे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गईं। आखिर इंतजार 41 साल का था और अतीत की मायूसियों के साये से निकलकर भारतीय हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में इस जीत का जश्न जोश के साथ मनाया गया. सभी मिठाइयां बांटी गईं.
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि भारतीय टीम 1980 मॉस्को ओलिंपिक में अपने आठ गोल्ड मेडल में से आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलिंपिक पदक जीती है। मॉस्को से तोक्यो तक के सफर में बीजिंग ओलिंपिक 2008 के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाने और हर ओलंपिक से खाली हाथ लौटने की कई मायूसियां शामिल रहीं। लेकिन इस बार आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया जोकि हमारे लिए काफी ख़ुशी और गर्व का विषय है.
उन्होंने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है इसलिए यह जीत और भी मायने रखती है. इस जीत से युवा खिलाडियों का मनोबल बढ़ेगा और क्रिकेट की तरह ही हॉकी में और बेहतरीन युवा खिलाडी आएंगे. गौरतलब है कि भारत ने हॉकी में ओलंपिक इतिहास में सबसे अधिक 12 मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है. जर्मनी की टीम 11 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. अन्य कोई टीम दहाई मेडल तक नहीं पहुंच सकी है. भारत ने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 में गोल्ड मेडल जीता. 1960 में सिल्वर जबकि 1968, 1972 और 2021 में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

Posted by: | Posted on: August 4, 2021

शानदार रहा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति ही शानदार रहा। स्कूल के छात्रों में से ज्योति, साहिल और यांशी ने 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. इसके अलावा स्नेहा गर्ग, दिव्यांशी, जिया बहोत, प्रियांशु व साक्षी वर्मा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. इसके साथ ही ध्रुव त्यागी, ओमदत्त, भारती, मुस्कान, दिनेश, मुस्कान, जय अधाना, रजत, तनिश, मोहित, देवशी, गीतिका, रूद्र, वर्षा, साहिल, तमन्ना, स्नेहा, आयुषी, निशांत, मानक्षी, हर्ष और यश ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में स्कूल के सभी छात्र अच्छे अंकों से सफल हुए हैं। उन्होंने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी है और इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों, स्टाफ व छात्रों की मेहनत को दिया. साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद् किया जिन्होंने कोरोना की वजह से पढ़ाई प्रभावित होने के बाबजूद छात्रों को अनुसाशन के साथ प्रेरित किया. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने छात्रों आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. स्कूल के डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रधानाचार्य कुलविंदर कौर, वाईस प्रिंसिपल योगेश चौहान ने भी सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दीं. गौरतलब है कि तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल स्वच्छ वातावरण के साथ आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी स्टाफ वाला उत्कृष्ट स्कूल है जिसका हर साल का रिजल्ट शानदार ही रहता है. स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेलों के लिए भी जाना जाता है क्यूंकि स्कूल वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज के क्रिकेट, आर्चरी और ताए कवांडो की अकादमी भी चलता है. स्कूल के द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए उल्लेखनीय प्रयास किये गए हैं जिनमें फ्री एडमिशन और 10 लाख से अधिक की छात्रवृति जैसी सुविधायें भी शामिल हैं.