शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 3, 2019

अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सीबीएसई की 12वीं के नतीजे घोषित किए गए। जोकि कक्षा 12 के घोषित परीक्षा परिणाम में अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अनेक वर्षो से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।विज्ञान में प्रथम स्थान पर हिमांशु कुमार रहे। इन्होने 94.6% अंक प्राप्त किए वही काॅमर्स में प्रथम स्थान पर मनीषा मौर्या रही। मनीषा ने 94.6 % अंक प्राप्त किए। चेयरमैन विनोद सचदेवा व मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों व डायरेक्टर के. के. भट्ट एवं प्रधानाचार्या ममता सिंह ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद के सैक्टर 91 दीक्षा पब्लिक स्कूल का 12 वीं कक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा । स्कूल की छात्रा रेखा के हिन्दी में 98 , बिजनेस स्टडी में 93 , तृप्ति के हिन्दी 97 , बिजनेस स्टडी में 89 , ईको में 90 , काजल राय हिन्दी में 93 , एकाउंट में 81 , वैशाली के हिन्दी 96 ,रोशन के हिन्दी में 90 , सचिन चौधरी के हिन्दी में 91 , ईको में 90 , अंकित यादव के हिन्दी में 90 अर्पित के हिन्दी में 82 , ईको में 80,  एकाउंट में 82 ,  रेनू के हिन्दी में 87 ,अंक प्राप्त किए 
सभी बच्चे अच्छे अंको से पास तो हुए ही कक्षा 12 वीं की कॉमर्स संकाए में छात्रा तिृप्ती ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए तो वहीं रेखा ने 80.8 प्रतिशत अंक हासिल कर दीक्षा पब्लिक स्कूल में टॉपर रही ।बाकी बच्चों ने भी सीबीएसई 2019 के वीरवार को घोषित रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया । दीक्षा पब्लिक स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश रैक्शवाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी और पढ़ाने वाले अध्यापकों का आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों और अध्यापकों दोनों की ही महेनत रंग लाई है। बारहवीं कक्षा के परिणाम अच्छे आए इसके लिए उन्होंने बच्चों में पूरे वर्ष उन्हें अनुशासन में रखा और उनको किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा। श्री रैक्सवाल ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए बेहतर प्रयास करना पड़ता है। जिसके लिए दीक्षा पब्लिक स्कूल हमेशा ही तत्त्पर रहता है। बोर्ड की परिक्षा में अच्छे नम्बर हासिल करने के लिए बच्चों को पूरे साल पढऩा पढ़ता है न की केवल परीक्षा के समय। जो बच्चे पूरे साल पढ़ते और उनके अभिभावक भी अपने बच्चों के बारे में अध्यापकों से विचार विमर्श करते रहते हैं तो यदि बच्चे को  किसी कारण किसी तरह की परेशानी होती है तो अभिभावक और अध्यापक मिल कर बच्चों की परेशानी को दूर कर लेते हैं। बच्चे अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे पाते हैं जिससे परिणाम अच्छे आते हैं बाहरवीं में अच्छा रिजल्ट छात्रों की सफलता की गारंटी होता है  और उन्हें अच्छा भविष्य बनाने में सहायक साबित होता है। 

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत साइंस स्ट्रीम में

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव का 12 वीं की साइंस स्ट्रीम का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल का परिणाम शानदार रहा। 12 वीं साइंस की छात्रा सुलेखा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं आंचल दीक्षित ने 86.8, रिषिका ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम के जतिन ने 83 प्रतिशत एवं आकाश ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आटर्स स्ट्रीम से साक्षी ने 88.5, शिवानी ने 88.2, कीर्ति ने 88.2 प्रतिशत, नेनसी दीक्षित ने 88 व नेंसी नागर ने 80 प्रतिशत प्राप्त किए। इस अवसर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। धर्मपाल यादव ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं बच्चों के कठिन परिश्रम का फल है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक एवं छात्र और अधिक श्रम करके आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरिटोरियस छात्रों को छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका प्रयास है कि क्षेत्र में छात्राओं के शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके इसके लिए स्कूल द्वारा छात्राओं का एडमिशन नि:शुल्क रखा गया है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी बेहतर प्रबंध है।

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का शानदार प्रदर्शन रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे कल घोषित किए गए, जिसमे हर वर्ष की तरह के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का शानदार प्रदर्शन रहा | एक बार फिर से लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में बाज़ी मारी Iसुरभि-93% , निहारिका-92.4% , गोपाल(कॉमर्स)-93% , अंकित (साइंस)-81%, अंजलि (आर्ट्स)-92.4%, लव कुमार-91% ने स्कूल का नाम रोशन किया Iप्रधानाचार्या डॉ. गीता यादव ने कहा कि आज मैं बेहद ख़ुशी का अनुभव कर रही हूँ क्योंकि बच्चों ने अपनी काबिलियत दिखाई और के. एल. मेहता दयानन्द सी. से. स्कूल नेहरू ग्राउंड का नाम रोशन किया I उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी बच्चों पर गर्व हैI मैं आपके लिए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ और भगवान् से प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा अपने जीवन मे उच्चतम उपलब्धियाँ हासिल करें, जहाँ आप एक आत्मविश्वासी, स्वाभिमानी, निष्ठावान, सत्यवान, कर्मठ, दयावान व निष्पक्ष नागरिक बने I स्वयं को तथा अपने देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर करें I

Posted by: | Posted on: May 3, 2019

12वीं कक्षा की छात्रा तनीषा बंसल को प्रथम स्थान आने पर अग्रवाल विद्या प्रचारणी सभा के चैयरमेन देवेंदर गुप्ता ने 21000 की धनराशि दी

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )| । मेन बाजार स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तनीषा बंसल ने जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल के 18 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक कल प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया है। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने सभी होनहार छात्र छात्राओं को इनाम देते हुए उनके भविष्य की सुखद कामना की है तथा आगामी समय में उनकी हर संभव मदद करने की भी बात कही है।अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीण कपूर ने बताया कि उनके स्कूल की कॉमर्स के छात्रा तनीषा बंसल ने 99% अंक प्राप्त करके पूरे जिले में टॉप किया है। उन्होंने बताया कि तनीषा के अलावा मुक्ता छात्रा ने 97 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं और इन दोनों के अलावा 17 और बच्चों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। कपूर ने बताया कि अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता सचिव दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने इन सभी बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है और सभी बच्चों को यह आश्वासन भी दिया है कि भविष्य में कॉलेज स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में यदि बच्चों को उनके संस्थान की जरूरत पड़ेगी तो वे तत्पर रहेंगे। स्कूल की छात्रा तनीषा बंसल ने बताया कि इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए पिछले 1 साल में एक भी दिन उनके घर में टेलीविजन नहीं चलाया गया। और उसी का कारण है कि वह इस दौरान पूरी मेहनत कर सकी और इस उपलब्धि तक पहुंच सकी।

Posted by: | Posted on: May 2, 2019

सीबीएसई के सत्र 2018-19 के बारहवीं कक्षा के परिणाम में अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सीबीएसई के सत्र 2018-19 के बारहवीं कक्षा के परिणाम में अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | कॉमर्स संकाय से तनीषा बंसल ने फरीदाबाद जिले में 99 % अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वह राज्य भर में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं मुक्ता ने 97%, वरुण गुप्ता ने 95.6 %, मयंक जैन ने 95 % ,संस्कार बंसल ने 94.2%, तरुण भारद्वाज ने 93.6%, जतिन अरोड़ा, मोहन बंसल, समृद्धि गर्ग ने 93% और नेहा गुप्ता ने 92.8 %, इशिका गोयल 92.2%, प्रांजल गोयल ने 92.2% अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया |
विज्ञान संकाय में गौरव सिंघल ने 94.4% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गौरव जांगड़ा ने 92.2% ,शुभम गर्ग ने 91.6 % ,जानवी गौतम व याशिका अग्रवाल ने 91.2% अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया परीक्षा परिणाम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधान देवेंद्र गुप्ता सचिव दिनेश गुप्ता वह प्रिंसिपल प्रवीण कपूर ने सभी छात्र एवं अध्यापक और अभिभावक को बधाई दी

Posted by: | Posted on: May 2, 2019

12वीं बोर्ड परीक्षाओ में बी.एन.स्कूल ने मारी बाजी :-देव सिंह गुंसाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओ में बी.एन.स्कूल के बच्चो ने बाजी मारी और 1०० प्रतिशत रिजल्ट लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल श्री बी.के.यादव ने बताया कि 167 बच्चो ने शत प्रतिशत अंक लेकर 12वी की परीक्षा पास की है। जिनमें बायोलॉजी खुशबु ने 92 प्रतिशत, फिजिक्स में खुशबु ने 95 प्रतिशत, कैमेस्ट्री में खुशबु ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आईपी में 95 प्रतिशत अनुराग शुक्ला, गौरव शर्मा व हर्षा शर्मा ने प्राप्त कर स्कूल के रिजल्प में चार चांद लगाये।
यादव ने बताया कि इसी तरह जागृति ने मैथ में 88 प्रतिशत, फिजिक्स में 1०० प्रतिशत, ज्योति तिवारी ने एकाउंड में 92 प्रतिशत, जागृति ने बी.एसटी में 96 प्रतिशत व भावना कुमारी ने इको में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। प्रिंसीपल श्री यादव ने बताया कि इसी तरह कार्मस में जागृति ने 94.2 प्रतिशत प्रथम, अर्चना ने 89.6 प्रतिशत द्वितीय, झलक ने 89.6 प्रतिश्ता द्वितीय व करिश्मा ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसीपल ने बताया कि नॉन मैडिकल में गौरव कुमार ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अतुल कुमार ने 84.2 प्रतिशत द्वितीय व चिराग गौतम ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय वह अपने अनुभवी स्टाफ को देते है।
बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर गढ़वाल सभा रजि के अध्यक्ष देव सिंह गुंसाई, महासचिव सुरेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि ने सभी बच्चो को मुबारकबाद दी और कहा कि इस परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए स्कूल के प्रिेंसीपल बी.के.यादव का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहाकि साथ ही साथ वह अभिभावकों का भी आभार जताते है जो कि समय समय पर हमारे स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर बच्चे के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे और जो भी कमी हुई उसे उन्होंने तुंरत प्रभाव से पूरा किया। उन्होंने कहा कि बेहतर बी.एन.पब्लिक स्कूल का सदैव बेहतर परीक्षा परिणाम आता है जिसके लिए बी.एन.स्कूल का पूरा स्टाफ प्रशंसा के योग्य है।

Posted by: | Posted on: May 2, 2019

एमवीएन स्कूल के 60 प्रतिशत छात्रों का जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद: मॉडर्न विद्या निकेतन, एमवीएन स्कूल के 60 प्रतिशत छात्रों ने हाल ही में सीबीएसई द्वारा जेईई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन देकर फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है। इस वर्ष एमवीएन सेक्टर 17 और एमवीएन अरावली हिल्स के 371 छात्रों में से 223 छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। वहीँ एमवीएन सेक्टर 17 के छात्र नकुल जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक 27 हासिल कर फरीदाबाद में अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है। एमवीएन अरावली हिल्स के धैर्य गुप्ता ने ऑल इंडिया 66 रैंक हासिल की है।इस ख़ुशी के मौके पर एमवीएन स्कूल सेक्टर 17 में छात्रों और उनके अविभावकों के लिए सम्मान समारोह और एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्रों और उनके अविभावकों ने स्कूल और पढाई पर अपने-अपने विचार भी साझा किए। एमवीएन की मैनेजिंग डायरेक्टर कांता शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और एक महत्वपूर्ण घोषणा की, उन्होंने बताया कि एमवीएन स्कूल गरीब और असमर्थ बच्चों के लिए 100 प्रतिशत स्कालरशिप ला रहा है जिसके तहत बच्चों की पूरी पढाई का खर्च एमवीएन सोसाइटी उठाएगी। इसके लिए स्कूल 19 मई को एक कॉमन एग्जाम करवा रहा है जिसे क्लियर करने वाले छात्रों को यह स्कालरशिप दी जाएगी। इस मौके पर एमवीएन स्कूल सेक्टर 17 की प्रिंसिपल अगल्या वेनकटेश ने कहा कि एमवीएन सदैव अपने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधा, शिक्षण, एवं वातावरण उपलब्ध कराता है। इस सफलता का श्रेय जहां एक तरफ संसथान के छात्रों को प्राप्त है वहीँ दूसरी तरफ एमवीएन के प्रेसिडेंट वरुण शर्मा, संस्थान के योग्य अध्यापकों, प्राचार्यों, प्रबंधकों, तथा व्यवस्थापकों को भी है जिन्होंने छात्रों के कंधे से कंधा मिलाकर इस संस्था को नई उंचाई प्रदान की है।

Posted by: | Posted on: May 2, 2019

रतन कान्वेंट स्कूल के बारहवी के छात्रों का बेहतरीन रिज़ल्ट

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| रतन कान्वेंट स्कूल के कक्षा बारहवी के छात्र – छात्राओ का बोर्ड पारेक्षा मे बेहतरीन परिणाम रहा । स्कूल के सभी छात्र – छात्राओ ने उत्तम अंको से परीक्षा पास की । नॉन मैडिकल की छात्रा सिमरन धनकर ने ओवेरालल 96% प्राप्त करके क्षेत्र मे स्कूल का नाम रोशन किया । मैडिकल संकाय मे सागर भारद्वाज ने 94.6 % प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे । आर्ट्स की छात्रा अंशिका ने 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल मे तृतीय स्थान पर रही । प्रत्येक विषय मे छात्रों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजय ने 95 मार्क्स प्राप्त किए तथा योगेश रावत ने फ़िज़िक्स मे 95 , सागर भारद्वाज ने बयोलॉजी मे 95 , कैमिस्ट्रि मे 95 , अंशुल ने इक्नोमिक्स मे 95 अंक , तथा अंशिका ने हिन्दी मे 99 अंक प्राप्त किए।प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बच्चो को अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।चेयरमैन यशवीर डागर ने बच्चो, अभिवावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी ।

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे