शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 28, 2018

मानव रचना में फ्रेशर फेस-2018 का आयोजन

फरीदाबाद,( विनोद वैष्णव ​)मानव रचना में चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत मानव रचना फ्रेशर फेस-2018 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नए सेशन में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बीते दिनों हुए ऑडिशंस में चुने गए 50 छात्रों ने रेंप वॉक, डांस और गाना गाकर सभी का मनोरंजन किया। मानव रचना के एल्यूम्नाई लोकेश राजपूत, मोहित मलिक, हिमांशी भड़ाना और पारुल ठाकुर ने इस शो को जज किया।  इसके अलावा शॉर्ट फिल्म्स की अभिनेत्री विजयलक्ष्मी और अनिका आरेन ने भी छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के प्रो वाइस चांसलर डॉ. एमके सोनी, स्टूडेंट्स वेल्फेयर की एसोसिएटेड डीन गुरजीत कौर चावला समेत सभी क्लैन मैंबर्स मौजूद रहे।

बीपीटी की छात्रा सुकृति बग्गा और बीबीए जेनरल के छात्र रोहान कपूर ने मिस्टर एंड मिस फ्रेश फेस-2018 मानव रचना का खिताब जीता।

Posted by: | Posted on: July 28, 2018

विश्वात्मा पब्लिक स्कूल में भंडारे एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। ‘सच्चाइ्र्र, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन शान्ति प्राप्त करता है और दूसरो को भी शान्ति प्रदान करने में सहायक बनता है यह उदगार डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन विश्वात्मा पब्लिक स्कूल के सावन मास के उपलक्ष्य में विश्वात्मा पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में विशाल रामायण पाठ भक्ति ज्ञान समागम के दिन श्रृद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया। डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन  ने कहा िक आज की इस भागदौैड़ की जिंदगी में कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकाले तो अवश्य ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि माता पिता का मान और बडो का आदर करके हम अपने जीवन को पुण्य का भागीदारी बना सकते है और इसके लिए प्रत्येक को यह कसम लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मेें सबसे बडी पूजा मात-पिता की सेवा है को ही अपना मकसद मानना है। उन्होंने आये हुए श्रृद्धालुओं को समाज के प्रति अपनी भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। डॉ दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस हनुमान पाठ में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है जिसके लिए हम वाचक का भी आभार जताते है कि उनके प्रवचनो में इतनी शक्ति है कि युवा वर्ग अपने आप ही खींचा आ रहा है जो कि आज के इस युग की जरूरत है।उन्होने बताया कि 28 जुलाई को रामायण पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारो लोग इस प्रसाद को ग्रहण किया | इस मोके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजपाल शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर पाखल फरीदाबाद के चैयरमेन सुरेंदर कुमार , राहुल पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी के चैयरमेन जे पी राय , धर्मवीर खतना शिवम् पब्लिक स्कूल , श्याम चंदीला बजरगं शिक्षा हाई स्कूल सेक्टर 21 , प्रिंसिपल ऋचा जोशी आदि मौजूद थे

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन ने स्कूल को डोनेट किया वॉटर कूलर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन द्वारा चांदपुर स्थित गर्वनमैंट स्कूल में ४०० लीटर का वॉटर कूलर लगाया गया। वॉटर कूलर का शुभारंभ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर श्री दीपक यादव एवं क्लब के प्रेजिडेंट श्री नरेन्द्र परमार ने स्कूल की छात्रा से करवाया। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि समाज के लिए कार्य किए जाएं जिससे सभी लोग लाभान्वित हों और उनका जीवनस्तर सुधरे। इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के साथ मिलकर उन्होंने स्कूल में वॉटर कूलर लगाने का काम किया है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। बच्चों को साफ पीने का पानी बहुत जरूरी है। पीने का पानी अगर साफ न हो तो कई बीमारियों का कारण बनता है। दीपक यादव ने कहा कि ऐसे में उन्हें खुशी है कि स्कूल में वॉटर कूलर लगने से अब बच्चों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा और वे स्वस्थ रह कर पढ़ाई कर सकेंगे। दीपक यादव ने कहा कि वे प्रयास करेंगे की आगे भी बच्चों के लिए अन्य कार्य किए जाएं ताकि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का स्तर भी सुधरे। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन के प्रेजिडेंट नरेन्द्र परमार ने कहा कि वे आगे भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा, जिला पार्षद विक्रम सिंह एडवोकेट, ग्राम सरपंच मुकेश, शिक्षाविद् डॉ. सुभाष श्योराण, शिक्षाविद् भारत शर्मा, रो. नवीन गुप्ता, रो. महेन्द्र सर्राफ, इंडस्ट्रियलिस्ट एसपी सिंह, अनिल रस्तोगी, रो. संजय अत्री एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

मानव रचना में हेड एंड नेक कैंसर डे पर लगाया गया ओरल कैंसर जांच शिविर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ):  मानव रचना डेंटल कॉलेज में तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय कैंप लगाया गया। यह कैंप मानव रचना डेंटल कॉलेज और न्यूट्रिशन एंड डाइटिटिक्स डिपार्टमेंट की ओर से लगाया गया था। हर्बिनॉक्स की ओर से इस कैंप को स्पॉनसर किया गया और मुफ्त में दवा भी दी गई। इसमें मानव रचना में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ओरल चेक-अप किया गया। करीब 150 लोगों ने अपना चेक-अप करवाया। इस कैंप का मुख्य मकसद तंबाकू का सेवन करने से होने वाली गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूक करना था।

इस कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मरीजों को मुफ्त में न्यूट्रिशन सलाह, मुफ्त टेस्ट और मुफ्त जांच के साथ-साथ वाइटल स्टेनिंग भी की गई। इसका मुख्य मकसद ओरल कैंसर की जांच करना था।

इस दौरान MRIIRS के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल, ओरल पैथोलॉजी की एचओडी डॉ. शिवानी अग्रवाल, फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंसिस की डीन डॉ. सरिता सचदेवा समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के फैकल्टी मेंबर्स और एचओडी मौजूद रहे। डॉ. एमके सोनी ने सभी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, यह कार्य बेहद सराहनीय है और इस तरह के कार्य करने से समाज का भला होता है। मानव रचना हमेशा से ही समाज के लिए कार्य करने में आगे रहता है।

एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा कि हम इस कार्य को और भी आगे ले जाना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में 29 जुलाई को कार्यक्रम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिए फरीदाबाद साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र नामक संस्था गठित की गयी है। ये संस्था पहला कार्यक्रम 29 जुलाई  को स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में करवा रही है। संस्था के अध्यक्ष विनोद मालिक ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुंबई , दिल्ली व् अन्य कई शहरों से गायक आ रहे हैं। कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क किन्तु आमंत्रण से राखी गयी है। संस्था का लक्ष्य शहर में सांस्कृतिक व सहित्यिक कार्यक्रमों से जोड़ना है। श्री मालिक का कहना है की संगठन में ऐसे ही लोगों को जोड़ा गया है , जो शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को उजागर करें तथा उत्साहित करें।  इस संस्था में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , शिक्षाविद एवं जीवा आयुर्वेद के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्ष, हरीश अरोड़ा सांस्कृतिक सचिव , एम् एल नंदवानी महासचिव तथा जगदीप सिंह मैनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।  इनके अलावा वे के अग्रवाल तथा अश्वनी कुमार सेठी को संस्था का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी  देते हुए संगठन के पदाधकारियों ने बताया के 29 जुलाई को संगीत संध्या के उपरान्त जश्न-ए -फरीदाबाद का आयोजन करने की योजना है।  ये कार्यक्रम 5 -7 अक्टूबर को किया जायेगा।  तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पुस्तक मेला , मुशायरा व कवि सम्मेलन तथा सांस्कृत समारोह आयोजित किये जायेंगे।
श्री मालिक ने पत्रकारूँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के मशीनी युग में इंसान स्मार्ट फोन व टीवी में खो गया है। इससे हर व्यक्ति अलग थलग सा पड़ गया है और ऐसा लगता है जैसे यह शहर रूक सा गया हो। शहर में लोग आपस में जुड़ सकें तथा इन गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके , यही इस संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
Posted by: | Posted on: July 26, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।

Posted by: | Posted on: July 24, 2018

भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” का आयोजन

फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं  तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनूठा अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१८

( विनोद वैष्णव )| सभी की सूचनार्थ वैश्विक स्तर पर स्कूली छात्रों व जन सामान्य में उच्च नैतिक मानवीय मूल्यों की स्थापना द्वारा सदाचार का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-ओलमिपयाड-२०१८ का आयोजन किया गया है। आनलाइन आयोजित १५ मिनट की इस परीक्षा को किसी भी उम्र, जाति, वर्ग या समप्रदाय का कोई भी सजन बिना किसी भेदभाव के दे सकता है। इस परीक्षा के अंतर्गत कुल मिलाकर २५ बहुविकल्पीय रुचिकर चित्रात्मक प्रश्नों का समावेश किया गया है जोकि किसी भी धर्म विशेष से समबन्धित न होकर पूरी तरह एक मानव के जीवन में नैतिक मानवीय मूल्यों को धारने की आवश्यकता को दर्शाते है। परीक्षा की एक खास विशेषता यह है कि यह परीक्षा परीक्षार्थी अग्रेजी एवं हिन्दी किसी भी माध्यम में दे सकते हैं व परीक्षा देने के उपरांत तुरन्त अपना परिणाम व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं वैश्विक स्तर पर मानवता अपना कर चरित्रवान बनने का संदेश प्रसारित करने हेतु सजनों इस परीक्षा को पूरी तरह नि:शुल्क रखा रखा गया है तथा टॉप हजार विजेताओ को लैपटाप, टेबलेट, स्मार्टफोन, टी0वी, ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।

हालाँकि ट्रस्ट गत तीन वर्षो से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करता आया है व इससे लाभान्वित हो लगभग ३० लाख बच्चों व परिवारिक सदस्यों में एक अच्छा इंसान बनने की उमंग जागरूक की है परन्तु पेपर वेसटेज को बचाने व डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार इस परीक्षा को पूरी तरह आनलाइन रखा गया है। इस संदर्भ में ट्रस्ट के इन तमाम प्रयासों की सराहना करते हुए देश के इले1ट्रानिकस एवं आई0 टी0 मंत्री माननीय एस0 एस0 आहलूवालिया जी ने कहा कि नैतिक चरित्र हमारे जीवन का बहुत महत्त््वपूर्ण पक्ष है। भौतिक समृद्धि चाहे हमें कितना ही सुख प्रदान 1यों न कर दे लेकिन नैतिक मूल्यों की धारणा से ही व्यक्ति उच्च व सही तरीके से जीवने जीने योग्य बनता है। अत:इनकी धारणा में ही परिवार, समाज एव राष्ट्र का उत्थान है। अपने इस संदेश में उन्होंने आगे देश की जनता एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से इस परीक्षा को देकर अच्छा इंसान बनने की अपील की है।

यही नहीं परीक्षा के प्रयोजन व महत्ता को समझते हुए माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय, पंचकूला व असम सरकार, ने तो असम राज्य व हरियाणा राज्य के विभिन्न जिला निर्देशकों को इस परीक्षा को आनलाइन समपन्न कराने के निर्देश समस्त स्कूलों में जारी कर दिए हैं। इस संदर्भ में यू0 पी, पंजाब, राज्यथान व उत्तराखंड शिक्षा निर्देशालयों को भी प्रार्थना पत्र भेजा गया है। आशा है कि आगामी सप्ताह तक हमें इन सब शैक्षणिक बोर्डो का सहयोग भी प्राप्त हो जाएगा।

आप सब की जानकारी हेतु अब तक लगभग १०० शहरों के लगभग ४०० से अधिक स्कूल, कोचिंग सेंटर व कालेजों के विद्यार्थी इस आनलाईन परीक्षा के अंतर्गत अपने आप को रजिस्टर कर चुके है व इनमें से लगभग पचास हजार लोग इस परीक्षा को दे चुके हैं। सजनों इससे पहले की कही ओर देर न हो जाए और आप अच्छा इंसान बनने के सौभाग्य को प्राप्त कर इनाम प्राप्ति से वंचित न रह जाए,

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

बालाजी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण करके मनाया गया ‘ग्रीन-डे

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा शनिवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे।इस अवसर पर बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य  रवीन्द्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य  जयपाल सिंह तथा अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं  नीतू अग्रवाल,  कविता शर्मा, कृष्णा शर्मा, श्रीमती पूनम गर्ग, बबीता कौशिक, तरुणा कपूर,  सीमा कंवाल,  प्रीटी अरोड़ा , सविता कपूर ने  पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

भाजपा की छात्र विरोधी नीतियों का, वोट की चोट से जवाब देंगे छात्र : कृष्ण अत्री 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज  के छात्र-छात्राओं ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय के बाहर पैदल मार्च करके धरना प्रदर्शन किया।  सेक्टर-16 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राएं सरकारी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट अभी तक वृद्धि न किए जाने को लेकर आज तेज धूप में पैदल मार्च करके हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल कार्यालय पर पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी छात्र-छात्राएं 37 डिग्री तापमान में तपती जमीन पर उद्योग मंत्री के कार्यालय के बाहर बैठ गए और सरकारी कॉलेजों में UG कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट वृद्धि की पुरजोर मांग करने लगे। तथा विपुल गोयल जी की अनुपस्थिति में उनके भतीजे अमन गोयल को ज्ञापन सौंपा । अमन गोयल जी ने आश्वासन की जल्द 2-3 दिन में सीट बढ़वा दी जाएंगी। इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है और बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है। ज्यादातर बच्चो के 65-70 प्रतिशत तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नहीं हो पाए है । ऐसे में स्नातक (बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए) कक्षाओं में 20 प्रतिशत सीट बढ़ा देनी चाहिए ताकि छात्रों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से सीट बढ़वाने के लिए एनएसयूआई फरीदाबाद लगातार संघर्षरत है लेकिन अभी तक हर जगह से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। मंत्रियों से लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार ने अगर कुछ दिया तो सिर्फ मात्र कोरा आश्वासन । अत्री ने कहा अगर 2-3 दिन में सीट नही बढ़ी तो इसके खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे ।वहीं जिला महासचिव रूपेश झा, सौरभ नंदा, सोनू सिंह और सोनू सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा 16 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया गया था तथा 18 जुलाई को मैगपाई चौक पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा  पुतला फूंका गया था तथा 20 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रदेश की खट्टर सरकार ने अभी तक छात्रों को लेकर कोई कदम नही उठाया है ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, छात्र नेता विकास फागना, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गुलशन, नेहरू कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित त्यागी, साहिल खान, गौरव कौशिक, आरिफ खान, गौरव सिंह, सौरभ देशवाल, नागेश्वर पाण्डेय, विक्रम यादव, चेतन, अजित, महेश, शिवम, रवि वर्मा, आमिर खान, विवेक, निखिल, पंकज, हरदीप सिंह, जयंत, राहुल शर्मा, अशोक, हरिन्द्र, अवतार सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।