शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 3, 2018

फरीदाबाद के एडवोकेट सत्य भूषण आर्य का बिहार राज्य में एडीजे की नियुक्त होने पर बधाई

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|जिला न्यायालय फरीदाबाद सैक्टर-12 में वकालत करने वाले अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य का बिहार हायर जुडिशरी सर्विसिज में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस (एडीजे) के पद पर नियुक्त होने पर उनके घर जाकर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने बिहार राज्य में कुल 98 सीटो में से एक सीट पर नियुक्ति होने पर उन्हे फुलो का गुलदस्ता देकर बधाईघ्दी और कहा कि अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य पिछले कईघ्वर्षो से जुडिशरी की तैयारी में लगे हुए थे आखिरकार उनकी महनत रंग लाई और वे एडीजे के पद पर नियुक्त हुए इस मौके पर बार में वकीलो में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी फरीदाबाद बार के कई घ्अधिवक्तागण उच्च विधिक सेवाओ पर नियुक्त हो चुके है। इस मौके पर बधाईघ्देने वालो में चैयरमैन कुंवर दलतप सिंह पूर्व माह-सचिव सतबीर शर्माघ्वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुन्ता पवन कौशिक आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 2, 2018

मानव सुपर-21 आईआईटी कोचिंग सेन्टर’’ के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित ‘‘मानव सुपर-21 आईआईटी कोचिंग सेन्टर’’ के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने इस सफलता के लिए मिशन के संरक्षक अरुण आहूजा, रोशनलाल बोरड, आर.एन. झबर, शिक्षाविद सुभाष शर्मा, डॉ. तरुण गर्ग, राजीव जैन, अरविंद अग्रवाल, बृजेश को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। बुधवार को इन प्रतिभाशाली छात्र दीपेन्द्र सिंह, मानव ग्रोवर, मयंक जैन, आशीष जांगिड़, नीशू को सेक्टर-10 मानव भवन में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इन छात्रों के अभिभावकों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए कराई जा रही नि:शुल्क कौचिंग के लिए मानव सेवा समिति का धन्यवाद किया।समिति के चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि मानव सुपर-21 के दूसरे बैच में इन पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले प्रथम बैच के दो छात्रों का कौचिंग के बाद आईआईटी खडगपुर में चयन हुआ था। तीसरे बैच के प्रतिभाशाली छात्रों का चयर करने के लिए रविवार 6 मई को सेक्टर-10 स्थित मानव भवन में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। समिति ने कक्षा 11वीं के नॉन मेडिकल के प्रतिभाशाली छात्रों से 6 मई को चयन परीक्षा में भाग लेने की अपील की है।
Posted by: | Posted on: May 1, 2018

रामलीला मैदान पर बना भव्य राम दरबार

( विनोद वैष्णव )|जहां एक और अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर सालो से राजनैतिक रोटियां सेकी जा रहीं वही प्रेम और श्री राम भक्ति का परचम फैलती शहर की एक रामलीला कमेटी ने रामलीला भवन के मुख्य द्वार पर श्री राम जानकी सहित हनुमान जी की भव्य मूर्ति व सुंदर गुम्बद का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है । कमेटी के महासचिव सौरभ कुमार का कहना है कि यह मंच अभी तक हमारे लिए पूजनीय था परन्तु अब इसके मुख्य द्वार पर राम और सीता जी के विराजमान होने से राह चलता भी द्वार पर सर झुका कर जाएगा और 67 वर्ष पुरानी यह श्री राम की लीला स्थली और भी पूजनीय हो जाएगी।विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1 फरीदाबाद स्थित, शहर की सबसे पुरानी रामलीलाओं में से एक है जिसे बुज़ुर्गों ने पाकिस्तान से हिंदुस्तान आकर धर्म और आस्था के संरक्षण हेतु आरम्भ किया था। पिछले 67 वर्षों से यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जीवन लीला का बड़े ही सुन्दर ढंग से मंचन किया जा रहा है। संस्था के कार्यकर्ता राम में ओर जन सेवा में विश्वास रखने वाले हैं और लीला मंचन के अलावा समय समय पर रक्त दान शिविर, कन्या विवाह में सहयोग, आर्थिक असहाय बच्चों की पढ़ाई में मदद करते आये हैं। आज इन्होंने लीला की इस पावन स्थली को आस्था का केंद्र बना कर इसकी शोभा दुगनी करदी।  कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया कि इसमें करीब 4 लाख रुपये का खर्चा होने का अनुमान है। मूर्ति के कारीगर कलकत्ता से आकर पिछले 2 महीने से मूर्ति को आकार दे रहें हैं। इसके बाद इनमे रंग भरने के लिए मथुरा से कारीगर बुलवाये जाएंगे और इस वर्ष की रामलीला से पूर्व यह दरबार तैयार मिलेगा।
Posted by: | Posted on: May 1, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया

( विनोद वैष्णव )|  एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  कुलपति प्रो. (डॉ) जे.वी. देसाई  और माननीय कुलसचिव डॉ. राजीव रतन , प्रो. (डॉ.) बदरुद्दीन, डॉ. विनीत सिन्हा जी, डॉ दिशा सचदेवा जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम के संचालक  तरुण विरमानी  ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय तौर पर श्रमिक दिवस मनाने की शुरुआत 4 मई 1886 को हुई थी। अमेरिका में श्रमिक संघों ने मिलकर निश्चय किया कि वे 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे, जिसके लिए संगठनों ने हड़ताल की। इस हड़ताल के दौरान शिकागो की हेमार्केट में बम ब्लास्ट हो गया। जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी, जिसमें कई श्रमिकों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन मैं घोषणा की गई की गई कि हेमार्केट नरसंघार में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रुप में मनाया जाएगा। भारत में श्रमिक दिवस कामकाजी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है। भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी, हालांकि उस समय इसे मद्रास दिवस के रुप में मनाया जाता था। 1 मई को श्रमिकों/कामगारों के समाज में योगदान और सम्मान में प्रत्येक वर्ष श्रमिक दिवस मनाया जाता है जिसे हम लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस आदि नामों से भी जानते हैं। इस दिन समाज निर्माण में श्रमिकों, कामगारों, मजदूरों की महत्ता का सम्मान किया जाता है।

इस अवसर पर विधि विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. राहुल वार्ष्णेय जी ने श्रमिकों की मुख्य समस्याएं का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत में श्रमिकों और कामगारों की प्रमुख समस्याएं जैसे कामगारों में शिक्षा का अभाव, कार्य के अनियमित एवं अनिश्चित घंटे होना, स्थायित्व का अभाव एवं मालिकों की दूषित मनोवृत्ति का होना। प्रतिकूल कार्य की दशाएं एवं लघु व कुटीर उद्योगों का पतन होना मुख्य हैं।

उन्होंने बताया भारत में श्रम नीति, सामाजिक सुरक्षा एवं न्याय की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित हुई है और इसके दो मुख्य उद्देश्य रहे हैं। देश में औद्योगिक शांति बनाए रखना और श्रमिकों के कल्याण को हर परिस्थिति में सुरक्षित एवं प्रोत्साहन देना। श्रमिकों एवं कामगारों के अधिकारों के लिए कई प्रकार के कानून एवं नियम हैं,जिसमें समय समय पर संशोधन किया जाता है। जिसमें कुछ मुख्य नियम: न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, ठेका मजदूरी

अधिनियम 1970, प्रसूति लाभ अधिनियम 1961, समान मजदूरी अधिनियम 1976, श्रमिक मुआवजा अधिनियम 1923,

कर्मचारी राज्य बीमा योजना अधिनियम 1948, ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम 1972, राष्ट्रीय बाल श्रमिक नीति 1987, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद 1996, रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय हैं। जिनसे श्रमिकों/कामगारों के अधिकारों का प्रवर्तन करवाया एवं किया जा सकता है जिससे समाज में उनके सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के न्याय को प्राप्त किया जाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) देसाई जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस लाखों श्रमिकों के परिश्रम, दृढ़ निश्चय और निष्ठा का दिवस है। किसी भी समाज, देश, संस्था और उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इमारत हो या राष्ट्र, उसकी नींव की आधारशिला श्रमिकों के श्रम से ही होती है। अतः श्रमिकों को उचित सम्मान देना हम नागरिकों, उद्योगपतियों एवं सरकारों का प्रथम कर्तव्य है।इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारी गणों के योगदान का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया की एम वी एन संस्था को और अधिक दक्षता से अग्रसर किया जा सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी गणों के लिए सौ मीटर दौड़, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में महिला प्रतियोगियों में रामवती प्रथम, शीला द्वितीय, देववती तृतीय स्थान पर रहीं वहीं 40 वर्ष से कम पुरुष प्रतियोगियों में दीपक प्रथम, तौफीक द्वितीय, किस्मत तृतीय स्थान पर रहे दूसरी ओर 40 वर्ष से अधिक 100 मीटर दौड़ में करण माली ने प्रथम स्थान, महेंद्र द्वितीय और कुंवरपाल तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल खेल में महेश की कप्तानी में विश्वविद्यालय परिवहन विभाग की टीम ने प्रथम स्थान और दिनेश की कप्तानी में विश्वविद्यालय सुरक्षा कर्मी  की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं क्रिकेट में विश्वविद्यालय परिवहन विभाग   की टीम ने जीत हासिल की। अंत में उनके लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलसचिव डॉ. राजीव रतन जी ने सभी लोगों का धन्यवाद प्रस्तुत किया और कहा श्रमिक का मतलब हमेशा गरीब से नहीं होता है श्रमिक वह इकाई है जो हर सफलता का अभिन्न अंग है, फिर वह चाहे ईंट गारे से सना इंसान हो या ऑफिस की फाइल्स के बोझ तले दबा एक कर्मचारी। हर इंसान जो किसी संस्था के लिए श्रम करता है और बदले में पैसे लेता है श्रमिक कहलाता है। श्रमिक/कामगार पैसा कमाने के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि जीवन न्याय संगत हो इसके लिए कार्य करते हैं। श्रमिक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो आपके सपनों को साकार करने के लिए अपना पसीना बहाता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव श्रीमान दीपक मिश्रा जी, सहकुलसचिव श्री कपिल चौहान जी, श्रीमान त्रिलोक शर्मा जी, खेलकूद प्रशिक्षक श्री राम कुमार जी,एस्टेट मैनेजर श्री विवेक चौधरी जी ने अपने समस्त सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग व प्रतियोगियों का समर्थन किया।

Posted by: | Posted on: May 1, 2018

लिंग्याज विद्यापीठ ने लगाया रक्तदान शिविर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। लिंग्याज विद्यापीठ एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सौजन्य से लिंग्याज कैम्पस में आज लगाए गए रक्तदान शिविर में 150 यूनिट के लक्ष्य से ज्यादा 164 यूनिट रक्त किया गया। रक्तदाताओं में संस्थान के छात्र-छात्राओं के अलावा स्टाफ का भी सहयोग रहा। रेडक्रास सोसायटी एवं बी.के. अस्पताल ने शिविर में तन्मयता से अपनी भूमिका निभाई।
उक्त रक्तदान शिविर का उदघाटन लिंग्याज विद्यापीठ के उप-कुलाधिपति डा. आर.के. चौहान ने किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव, निदेशक दिनेश सदाना, रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान तरुण गुप्ता, सलाहकार योगेश सचदेवा, रक्तदान के जिला निदेशक एच.एल. भूटानी तथा रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान सुभाष कुमार उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ पारितोषिक भी दिए गए।

Posted by: | Posted on: April 28, 2018

लिंग्याज शिक्षण संस्थान ने 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान लिंग्याज ने आज अपना 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने संस्थान के सभी सदस्यकर्मियों एवं छात्रों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय मेें लिंग्याज संस्थान दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा।इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के उप कुलाधिपति डा. आर के चौहान, कुलपति डा. डीएन राम सहित ग्रुप के अन्य संस्थानों-लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड साइंस, लिंग्याज एकेडेमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल, लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के पदाधिकारी एवं स्टाफ भी मौजूद था। इस मौके पर वैवाहिक थीम पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया। ग्रुप के सभी संस्थानों के स्टाफ ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने छात्र जीवन की यादें ताजा कीं
Posted by: | Posted on: April 28, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर -2 में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पार्टी में स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, संगीत से लेकर रै प वॉक आदि का आयोजन कर बच्चों ने वहां पर उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गे स भी आयोजित किए गए वहीं रैंप वाक कर रहे बच्चों को देखकर सबके चेहरे पर मुस्कान थी। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के खेल बच्चों ने पार्टी में खेले।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव एवं सुनीता यादव ने सभी बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें मन लगाकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि हम अपने स्कूल में पढ़ाई के साथ इस बात का ध्यान भी रखते है कि बच्चों का समुचित विकास किस तरह किया जाए व विशेषज्ञों की टीम द्वारा परामर्श के आधार पर स्कूल में विभिन्न प्रकार का आयोजन समय-समय पर करते रहते है। कार्यक्रम के दौरान जूनियर विंग से प्रेप की छात्रा अविका को मिस फ्रेशर टाइटल से नवाजा गया वहीं प्रेप के मयूर को मास्टर फ्रेशर का टाइटल दिया गया। इसके अलावा सीनियर विंग से रुद्र राणा को मास्टर फ्रेशर, काव्या को मिस फ्रेशर, सन्नी को मास्टर स्टाइल आइकन एवं अनुषका को मिस स्टाइल आइकन का टाइटल दिया गया। साथ ही मोस्ट इंटेलिजेंट गर्ल सोना को चुना गया और बेस्ट ड्रेस्ड चाइल्ड का टाइटल राधिका को दिया गया। सभी ने पार्टी को काफी इन्ज्वाय किया और मस्ती की। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 26, 2018

दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए डीपीएस स्कूल के छात्रों ने लगाई जम्प

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : दिव्यांगों को कृत्रिम पैर देने के लिए सेक्टर 81 स्थित डीपीएस स्कूल “जम्प फॉर हेल्थ “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आदित्य बिरला ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रति 10 हजार जम्प पर एक व्यक्ति को कृत्रिम पैर लगाया जाता है । इसी के तहत आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि की मौजूदगी में डीपीएस स्कूल के 2750 बच्चों ने जम्प लगाई । प्रत्येक बच्चे ने 60 बार जम्प किया  । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीमती सुरजीत खन्ना सहित सभी अध्यापकों ने भी शिरकत की । जम्प इवेंट से पहले बच्चों को कृत्रिम पैर के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई कि किस तरह हौंसलों के दम पर मुश्किलों से जीता जा सकता है । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल  सुरजीत खन्ना ने कहा कि जम्प करना बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक है तो साथ ही बच्चों के जम्प करने से अगर किसी ज़रूरतमंद को नई ज़िंदगी मिलती है तो ये बेहद अच्छा अभियान है और डीपीएस स्कूल हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है । उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा योगदान किसी की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है और इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को देश के लिए कुछ अच्छे कार्य करने के संस्कार भी मिलते हैं ।
Posted by: | Posted on: April 25, 2018

नैतिक शिक्षा के कमी के कारण

अगर किसी व्यक्ति के नैतिक मूल्यों की आलोचना की जाए तो उसका सारा विकास अधूरा होता है। अनैतिक कार्यों के मामलों की संख्या में हाल ही में वृद्धि और वृद्ध लोगों की बढ़ती हुई संख्या समाज में उनकी मानसिकता और गलत दिशा की ओर बढ़ावे की तरफ इशारा करती है। अधिकांश लोगों में अपने से बड़ों और महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं रह गया है, लोगों की झूट बोलने की आदत बन गई है और हर जगह भ्रष्टाचार और ईर्ष्या (जलन) व्याप्त है यह सभी वांछित नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। लेकिन नैतिक मूल्य हैं क्या? क्या आपको यह लगता है कि जिस प्रकार के कपड़े हम पहनते हैं और जिस प्रकार से अपना जीवन व्यतीत करते हैं, नैतिक मूल्य इससे संबंधित हैं? मुझे ऐसा नहीं लगता है। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरा यह मानना है कि अगर आप किसी भी बुरी आदत के शिकार नहीं है, यदि आप अपने बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करते हैं, यदि आप हर किसी से सच बोलते हैं और यदि आप एक नेक (सच्चे और अच्छे) नागरिक हैं तो आप एक नैतिक व्यक्ति हैं। हर विश्वास और विचार पर नैतिक होने के लिए व्यक्ति को मजबूत और दृढ़ होना चाहिए। हम लोगों में सही कार्य करने और सही कार्य के लिए लड़ने का साहस होना चाहिए।

किसी भी व्यक्ति को जीवन के प्रारंभ से ही नैतिक मूल्यों का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इसलिए नैतिक मूल्यों को पढ़ाया जाना चाहिए और इसे हमारी शिक्षा प्रणाली का एक अनिवार्य अंग होना चाहिए। शिक्षकों को भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रशिक्षित करना चाहिए। स्कूलों में शिक्षा के अलावा आपसी भाईचारे और प्रेम की भावना उत्पन्न करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। स्कूलों को बच्चों के माध्यम से सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए।

अपने बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों को पढ़ाने में स्कूलों के अलावा माता-पिता को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। हमारे चारों ओर का समाज काफी अनैतिक (बेईमान) है इसलिए संस्थानों से की जाने वाली बहुत सारी उम्मीदें इस समस्या का समाधान नहीं करेंगी। छात्रों को ईमानदारी, कड़ी मेहनत, दूसरों का सम्मान, सहयोग और माफी (क्षमा) के महत्व को सिखाया जाना चाहिए। उन्हें अनुशासित जीवन का उदाहरण प्रदर्शित और व्यवस्थित करना चाहिए। शिक्षा के द्वारा एक बच्चे के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाना चाहिए क्योंकि नैतिक मूल्य न केवल एक व्यक्ति के बल्कि पूरी मानवता के विकास में मदद करते हैं। यह व्यक्तियों को भविष्य में निभाई जाने वाली भूमिका के लिए तैयार करता है। यहाँ तक कि अगर सही से जाँच पड़ताल की जाए तो भ्रष्टाचार ही नैतिक मूल्य की कमी का एक मूल कारण है। जब हमारा अपना स्वार्थ सामाजिक अच्छाइयों को पार कर जाता है तब इस प्रकार के काम होते हैं। हमें तुरंत इसका पता लगाना होगा क्योंकि नैतिक मूल्यों में गिरावट के कारण पूरे समाज का पतन हो सकता है।

स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा प्रणाली को एक व्यवसाय नहीं बनाया जाना चाहिए। समाज की मानसिकता को बदलने के लिए शिक्षकों को कठोर मेहनत करनी चाहिए क्योंकि ये भविष्य का निर्माण करते हैं। इस प्रकार स्कूल शिक्षा प्रणाली में नैतिक और सामाजिक मूल्यों को शामिल किया जाना चाहिए।

Posted by: | Posted on: April 25, 2018

MREI के प्रधान प्रशांत भल्ला और मंत्री विपुल गोयल ने किया उद्घाटन

 फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )पलवल के सिविल अस्पताल में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की ओर से महाराजा अग्रसेन स्नेहभोज कैंटीन की शुरुआत की गई है। इस कैंटीन में आम लोगों को 5 रुपये ओर 10 रुपये में पेट भर खाना मिलेगा। इस दौरान हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रशांत भल्ला और वाईस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला मौजूद रहे। विपुल गोयल और डॉ. प्रशांत भल्ला ने कैंटीन का उद्घाटन किया। आरएसएस के प्रांत संचालक पवन जिंदल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान विपुल गोयल ने नवचेतना ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना की ओर बताया कि इस कैंटीन में सिर्फ दोपहर भोज ही नहीं बल्कि यहाँ रात का खाना भी मिलेगा। यहां उन्होंने लोगों को मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से मोरारी बापू जी द्वारा 26 मई से 3 जून तक करवाई जा रही श्री राम कथा का भी न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में यहां पहुंचें और राम कथा का आनंद लें।डॉ प्रशांत भल्ला ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्य होते रहें ताकि कोई भी भूखे पेट न सोए। उन्होंने इस दौरान मानव रचना के फाउंडर विज़नरी डॉ ओपी भल्ला को याद किया और बताया कि वो हमेशा चाहते थे कि फरीदाबाद में संतों का आना जाना लगा रहे,, इसलिए उन्होंने सैनिक कॉलोनी में शिव मंदिर की स्थापना की और अब संस्थान की ओर से 26 मई से 3 जून तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।आपको बता दें, इस कार्यक्रम में पर्फेक्ट ब्रेड्स एचके बतरा के चेयरमैन, केसी लखानी ग्रुप के चेयरमैन और फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी भी मौजूद रहे।