इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 13, 2018

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (“आईपीआरएस”) अमेज़ॅन इंडिया के साथ सहयोग करने के लिए तैयार

( विनोद वैष्णव ) |इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (“आईपीआरएस”) को यह घोषणा करते हुए हर्ष है कि इसने भारत में अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक के लिए (संगीत और साहित्यिक कार्यों के लिए) आईपीआरएस संगीत प्रकाशन प्रदर्शनों के संबंध में अमेज़ॅन इंडिया के साथ सहयोग किया है। अमेज़ॅन इंडिया की हाल ही में लॉन्च की गई विज्ञापन मुक्त संगीत लहराने वाली सेवाअमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िककई भाषाओं,युगों और भारतीय संगीत की विधाओं में फैले दस लाख से अधिक कार्यों / स्वत्वाधिकारों के आईपीआरएस प्रदर्शनों तक पहुँच प्राप्त करेगी।आईपीआरएस, जिसे कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत नवंबर 2017 में भारत सरकार द्वारा कॉपीराइट सोसायटी के रूप में पंजीकरण प्रदान किया गया था, 4,000 से अधिक भारतीय लेखकोंसंगीतकार और प्रमुख संगीत प्रकाशकों का प्रतिनिधित्व करती है जिसमें सरेगामाटाइम्स म्यूज़िकसोनीआदित्यटिप्स म्यूज़िक और वीनस शामिल हैं। आईपीआरएस गीतों और संगीत कार्यों में सार्वजनिक और यांत्रिक अधिकारों के लिए संचार के संबंध में अपने सदस्यों के एक समनुदेशिती के रूप में गीत और संगीत कार्यों को प्रशासित करती है।आईपीआरएस के अध्यक्ष श्री जावेद अख़्तर ने कहा,अमेज़ॅन इंडिया के साथ आईपीआरएस व्यवस्था देश में आईपीआरएस और संगीत समुदाय के लिए एक नये युग की अग्रदूत है। दृढ़ता से एकजुट आईपीआरएस के साथभारतीय गीतकार और संगीत रचयिता अंततः हमारे संगीत प्रकाशक सदस्यों के साथ-साथ भारत में कॉपीराइट कानून में ऐतिहासिक परिवर्तनों के लाभ उठाना आरंभ कर सकते हैं। आईपीआरएस भारत में इस तरहके मंचों के साथ इसी तरह के सहयोगात्मक और सकारात्मक संबंधों की आशा करती है और पारदर्शी और नैतिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”।अमेज़ॅन म्यूज़िक के निदेशक सहस मल्होत्रा ने कहा,हमें आईपीआरएस के साथ सहयोग करके खुशी है और हम भारतीय संगीत उद्योग के सभी महत्वपूर्ण हितधारकों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने को उत्सुक हैं। हम विज्ञापन मुक्त अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक की पेशकश के साथ अपने ग्राहकों को एक परिवर्तनकारी संगीत सुनने का अनुभव प्रदान करते रहेंगे जो कि भारत में प्राइम सदस्यों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागतपर उपलब्ध है”।आईपीआरएस के सीईओ श्री राकेश निगम ने कहा,भारत में अमेज़ॅन म्यूज़िक के साथ काम करना इस बात का प्रतीक है कि नए सिरे से पुनर्गठित आईपीआरएस सक्रिय और पारदर्शी रूप से अमेज़ॅन जैसी संस्थाओं के साथ भागीदारी करके अपने सदस्यों के लिए बहुत कुछ प्राप्त कर सकती हैं”।

 

 

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

रेस 3 में अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जैकलिन फर्नांडिस ने शुरू की तैयारियां!

( विनोद वैष्णव ) |जुड़वा 2 की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपनी आगामी फ़िल्म रेस 3 में अपने एक्शन पैक अवतार को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं।फ़िल्म में अपने एक्शन का जलवा दिखाने के लिए जैकी दिन में लगभग 2 घंटे का समय अभ्यास में व्यतीत करती है रेस 3 की टीम मध्य मार्च में अबू धाबी शहर में एक्शन फ्रेंचाइजी के अगले शेड्युल की शूटिंग शुरू करेंगे। जबकि  फर्नांडिस शहर में फ़िल्म के दमदार एक्शन सीन की शूटिंग करेंगी।अपने एक्शन सीन के साथ प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए जैकलिन कड़ी मेहनत कर रही है।  जैकलिन की ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री के ट्रेनर कुलदीप सशी ने कहा,” जैकलिन जो एक्शन सीन कर रही है वह बहुत डिमांडिंग है जिसके लिए आपको सही टेक्निक का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। जैसा कि जैकलिन ने कभी भी हैंड टू हैंड कॉम्बैट या मार्शल आर्ट्स पर हाथ नही आजमाया है, इसिलए शैली और तकनीकों को सही तरीके से निभाना, हमारा एकमात्र उद्देश्य था। “जैकलिन के बॉडी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा,”जैकलिन उन व्यक्ति में से एक है जिनके पास एक एथलेटिक शारीरिक आकार है, इसलिए उनकी बॉडी को टोन करने की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि उनके किरदार की आवश्यकता के अनुसार उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) में किकिंग और पंचिंग पर ध्यान केंद्रित करना है।”अभिनेत्री की डाइट की अंतर्दृष्टि देते हुए, कुलदीप ने कहा,” जैकलिन की डाइट में बहुत सारे बदलाव किए गए है। वह इन दिनों बहुत सारी कैलोरी का सेवन कर रही है ताकि वह ऊर्जा के साथ अपने एक्शन सीन को निभा सके। यह एक्शन सीन हैंड टू हैंड कॉम्बैट जैसे एक्शन से भरपूर है। इसमे पंचिंग और किकिंग की बहुत आवश्यकता है।  जैकलिन इन फॉर्म को पहली बार एक्शन सीन में इस्तेमाल करती हुई नजर आएंगी।””सलमान खान को बेहतरीन स्टंट के साथ एक अद्भुत एक्शन स्टार माना जाता है। जैकलिन के लिए, वह केवल एक प्रेरणा है जो उन्हें ओर मेहनत करने के लिए प्रोत्साहन करता है। वह उनके साथ एक एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है।”2014 में आई ब्लॉकबस्टर “किक” के बाद जैकलिन दूसरी बार सलमान खान के साथ काम कर रही है। रेस की दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुकी  जैकलिन इस फ़िल्म में अनदेखे एक्शन सीन करती हुई नजर आएंगी।सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: March 9, 2018

रितिक रोशन ने अपनी माँ और बहन के लिए खरीदी बनारसी साड़ी

( विनोद वैष्णव ) || साल 2000 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाले अभिनेता रितिक रोशन अपने इस सफर में विभिन्न तरह के किरदार निभा चुके है। रितिक के अभिनय और डांस का हर कोई दीवाना है और अब अभिनेता पहली बार बायोपिक “सुपर 30” में नज़र आने वाले है।अभिनेता कुछ दिनों पहले ही वाराणसी में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार गए रितिक ने अपनी माँ और बहन के लिए वहाँ कुछ खास शॉपिंग की | सूत्रों की माने तो, “वाराणसी अपने प्रामाणिक बनारसी साड़ियों में लोकप्रिय हैं, इसलिए रितिक ने इस मौका का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और स्नेह के साथ अपने परिवार की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए साड़ी की खरीदारी की। अभिनेता ने दो साड़ियाँ खरीदी, एक अपनी माँ के लिए और एक अपनी बहन सुनैना के लिए। रितिक दोनो के ही काफी करीब है। इसिलए अभिनेता को खुशी है कि अपनी ज़िंदगी की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं के लिए अनोखा तोहफ़ा लेने में सक्ष्म रहे। रितिक का मानना है कि वह वाराणसी से अपनी माँ और बहन के लिए इससे बेहतर कोई और तोहफ़ा नहीं ले सकते थे।”जाहिर है कि पिंकी और सुनैना दोनो को ही रितिक का यह विचारशील उपहार खूब पसंद आया। चूंकि अभिनेता को अपनी मां और बहन की पसंद के बारे में अच्छी तरह से पता था, उन्होंने अलग-अलग डिजाइन और रंगों की साड़ियाँ लेने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि,”दोनो ही महिलाएं रितिक के इस तोहफे से काफी अभिभूत थी, खासकर जब उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान साड़ी खरीदने का फैसला किया।”
Posted by: | Posted on: March 9, 2018

फरहान अख्तर ने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा खत्म करने के अभियान के लिए इस गाने को किया समर्पित

मुंबई ( विनोद वैष्णव ): महिलाओं और लड़कियों के विरूद्ध हिंसा खत्म करने का अभियान है, बस अब बहुत हो गया. ये अभियान 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक गीएत छू ले आसमान रिलीज कर रहा है. यह अभियान फरहान अख्तर और प्रसिद्ध निर्देशक फिरोज अब्बास खान के साथ, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एक पहल है.गीत छू ले आसमान को फरहान अख्तर और सलीम मर्चेंट ने गाया है. इसे लिखा श्रद्धा पंडित के साथ फरहान अख्तर ने है और सलीम-सुलेमान ने संगीत दिया है. यह गीत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें समान अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता का पता लगा सकें.पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक पूनम मुत्तरेजा कहती हैं,”हम लड़कियों के खिलाफ हिंसा में एक खतरनाक वृद्धि देख रहे हैं. कई लडकियों के खिलाफ ये हिंसा तो उनके जन्म लेने से पहले ही हो रही है और वैसी महिलाओं के खिलाफ भी हिंसा हो रही है, जो अधीनता नहीं स्वीकार करती है. गाना छू ले आसमान के माध्यम से हम सभी भारतीयों से लड़कियों और महिलाओं को महत्व देने का आह्वान करते है और अपने अभियान ‘बस अब बहुत हो गया  का हिस्सा बन कर महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार के हिंसा को समाप्त करने के लिए हिस्सेदार बनाना चाहते हैं.”फिरोज अब्बास खान कहते हैं, “संगीत की ताकत से, छू ले आसमान लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है. लोग इस अभियान में शामिल हो और ये बोले कि ‘बस अब बहुत हो गया – इनफ इज इनफ’. महिलाओं को तभी सशक्त बनाया जा सकता है जब उन्हें भेदभाव और हिंसा से मुक्त कर दिया जाए. इसके लिए यह आवश्यक है कि हमारे पुरुष और लड़के एक सक्रिय भूमिका निभाए. प्रतिगामी मानदंड को चुनौती देते हुए एक नए विश्व का निर्माण करें जहां महिलाओं और लड़कियों के लिए समानता, गरिमा और सुरक्षा हो. यही संदेश हम अंतर्राष्ट्रीय महिलाएं दिवस पर देना चाहते है.”बस अब बहुत हो गया, महिलाओं और लड़कियों के विरूद्ध हिंसा को खत्म करने और इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक डिजिटल अभियान है,. इसे फिल्म और संगीत उद्योग की मशहूर हस्तियों का समर्थन हासिल है. इस अभियान में छह लघु फिल्में शामिल हैं, जिसमें विद्या बलन, सानिया मिर्जा, बरखा दत्त जैसी मशहूर हस्तियों के व्यक्तिगत अनुभवों का वर्णन है. साथ ही इसमें सामान्य महिलाओं, जिन्होंने असाधारण साहस का परिचय दिया है, उनका भी जिक्र है. ये अभियान पूरे भारत के युवाओं तक कॉलेज परिसरों में आयोजित पैनल डिस्कशन, फिल्म निर्माण प्रतियोगिता और नवंबर 2017 में मुंबई में आयोजित ‘ललकार’ नामक सेलिब्रिटी कॉन्सर्ट के माध्यम से पहुंच चुका है.

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

वसंत ऋतु की सबसे बड़ी फिल्म है “बागी 2”

( विनोद वैष्णव ) | मार्च के महीने में रिलीज होने वाली “बागी 2” वसंत ऋतु की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म “बागी 2” के साथ वसंत ऋतु का महीना ओर भी ज़्यादा सुहावना होगा। इस साल कई फिल्मों ने हमारा मनोरंजन किया लेकिन वसंत ऋतु के सुहाने मौसम में रिलीज होने वाली “बागी 2″ सबसे बड़ी फिल्म है।फ़िल्म के दूसरे भाग में एक्शन का डोज़ भी डबल होगा और ऐसे में एक असली रिबेल की तरह, टाइगर इन सभी स्टंट को निभाते हुए नज़र आ रहे है।  जिसकी एक झलक हमें फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर में बखूबी देखने मिली और परिणामस्वरूप देश की जनता बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतेज़ार कर रही है।साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएगी।”बागी 2” 2014 में आई सुपरहिट फिल्म बागी का सीक्वल है। ऐसे में घोषणा के साथ ही, सभी  बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतेज़ार कर रही है।फ़िल्म बागी 2 में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित “बाघी 2” को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

बारात की बिदाई के समय बजा राष्ट्रगान तो बारातियों के साथ दूल्हे राजा भी सावधान की मुद्रा में हुए खड़े 

फ़रीदाबाद-07 मार्च। गांव भनकपुर में सरपंच की बहन की शादी थी। बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर से बारात भनकपुर गांव पहुंची। सुबह विदाई के समय सभी बाराती व भनकपुर वासियो ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। अवसर भनकपुर के सरपंच सचिन मडोतिया की छोटी बहन आँचल के शुभ विवाह का था। विदाई के समय दूल्हा भी पंडाल में था। बारातियों में दूल्हा आजाद,हुकमचंद, सतपाल,राकेश,अजय,साहिल, कपिल,विशाल,कुक्की, नीतू ,निशा आदि उपस्थित थे।
भनकपुर सिरदारी में  सरपंच सचिन मडोतिया,मनोज खण्डेलवाल, गंगा रावत,श्री पहलवान, मा रामपाल,बोधराज नेताजी,,शेरसिंह मडोतिया,रामसिंह, ओमप्रकाश,बाबूलाल एम्स, महिपाल,संजय,अजय खरल आदि  सैकड़ो ग्रामीण की महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: March 7, 2018

बाइक रैली के जरिए डॉक्टर्स करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक 

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। जिस तरह भारत में कैंसर के हर साल करीब 14.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे हर कोई चिंताग्रस्त है। यदि यूं ही इस जानलेवा बीमारी का प्रभाव तेजी से बढ़ता गया तो साल 2020 तक 17.3 लाख और नए मामले सामने आने का अनुमान है। हैरानीजनक बात ये है कि करीब 70 फीसदी मामलों में इस बीमारी का पता आखिरी स्टेज पर चलता है, जिसके परिणाम स्वरूप करीब 50 फीसदी रोगियों की मौत एक साल की अवधि में हो जाती है। आंकड़ों मुताबिक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आमतौर पर ओरल, ब्रस्ट व सरवाइकल कैंसर रोगियों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में नार्थ इस्ट में काफी अधिक है। इस तरह के कैंसर के पनपने की मुख्य वजह देरी से उपचार, कैंसर रोग के लक्षणों के प्रति जागरूकता की कमी तथा मनोवैज्ञानिक कारणों में डर व नियतात्मकता की कमी को माना गया है।

इन पूर्वोतर राज्यों में कैंसर रोग  के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए टाटा ट्रस्ट और कचर कैंसर अस्पताल तथा वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी)के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 22 मार्च तक बाइक रैली का आयोजन करेगी। यह कैंसर जागरूकता बाइक रैली सात राज्यों के प्रमुख शहरों से गुजरेगी। हर रोज पांच किलोमीटर कैंसर अवेयरनेस रन हेागी, जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ, कैंसर पीड़ित और स्थानीय सरकार के मंत्री स्तर के मेहमान शामिल होंगे। इसके अलावा गुवाहाटी, डिब्रुगढ़, तेजपुर और सिलचर में मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ के लिए कैंसर अनुसंधान पर कार्यशाला का आयेाजन भी किया जाएगा। 12 मार्च को बाइक राइड एण्ड रन रैली सिलचर से रवाना होगी, जो कि शिलांग, गुवाहाटी, तेजपुर, इटानगर, डिबू्रगढ़, कोहिमा, इम्फाल, आइजवाल, अगरतला होते हुए सिचलर में 22 मार्च को सम्पन्न होगी। यह रैली दस दिन में करीब 2100 किमी. की दूरी तय करेगी।

इस मौके पर कचार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के डॉ. रवि कन्नन ने बताया कि करीब 50 फीसदी कैंसर और 90 फीसदी मुंह का कैंसर होने की मुख्य वजह तंबाकू है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स को इस बाइक रैली  के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। इस बाइक रैली का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को इस बात के लिए सचेत करना कि सकारात्मक सोच के साथ इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। ये बाइक सवार छोटे कस्बों, गांवों और बड़े शहरों में लोगों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। रैली के दौरान प्रतिभागी मंत्रियों, चिकित्सकों व अन्य राजनेताओं को कैंसर के प्रति जागरूक तो करेंगे ही साथ ही उन्हें इसके रिस्क फैक्टर, इस रोग के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।

वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) अभियान की डायरेक्टर आशिमा सरीन ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर डॉक्टर और कैंसर पीड़ि़त लोग अपने अनुभव शेयर करेंगे। इसके जरिए आमजन को यह बताने का प्रयास होगा कि यदि समय रहते इस रोग का पता लगा लिया जाए तो उसका उपचार काफी हद तक सभव हो सकता है।

उन्होंने बताया गेट्स (ग्लोबल एडल्ट टोबेका सर्वे) 2009-10 और 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर, असम और त्रिपुरा में तम्बाकू का उपभोग बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में गैट्स-1 के मुताबिक तम्बाकू उपभोग 54.1 प्रतिशत था जो कि गैट्स-2 में बढकर 55.1 प्रतिशत हो गया। ऐसी ही स्थिति असम में है जहां गेट्स-1 सर्वे के मुताबिक तम्बाकू की खपत 39.3 प्रतिशत थी, जो कि बढकर गेट्स-2 में 48.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं, त्रिपुरा में गेट्स-1 में 55.9 प्रतिशत से बढकर गेट्स-2 में 64.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरीन ने बताया कि बाइक रैली, वर्कशॉप के माध्यम से डॉक्टरों, मंत्रियों, नेताओं और अन्य लोगों ने विभिन्न तरह से लोगों को कैंसर और तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया है, जो कि लोगों को तंबाकू छोडने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

इस बाइक रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (उत्तर पूर्व क्षेत्र), रोटरी जिला 3240, संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) गुरुग्राम, डॉक्टर्स फॉर यू, नेइग्राहिम्स (शिलांग), शिलांग वाणिज्य कॉलेज, मानभा फाउंडेशन, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बैपटिस्ट क्रिश्चियन अस्पताल (तेजपुर), अरुणाचल स्टेट हॉस्पिटल, असम मेडिकल कॉलेज, नागा हॉस्पिटल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसिस (इम्फाल), मिजोरम कैंसर इंस्टीट्यूट, त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज का सहयोग मिल रहा है।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

‘भसूडी’ में हिना खान के साथ काम करके सोनू ठुकराल रोमांचित

( विनोद वैष्णव )|सुरीली आवाज और बेहतरीन व्यक्तित्व के दम पर लाखों का दिल जीत चुके पॉप गायक और परफाॅर्मर सोनू ठाकुर बहुत जल्द अपने नवीनतम म्यूजिकल वर्जन ‘भसूडी’ के साथ लोगों के बीच आने के लिए तैयार हैं। खास बात यह कि सोनू के इस नए संगीत वीडियो के लिए ‘केक पर चेरी’ समान टेलीविजन स्टार हिना खान हांेगी। सोनू खुद हिना की प्रशंसक हैं। अपने हिट पंजाबी और हरियाणवी गीत-संगीत के लिए पहचाने जाने वाले सोनू ने बताया कि वे टेलीविजन उद्योग में हिना के बेहतरीन काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। रियलिटी शो ‘खतरों की खिलाड़ी’ के बाद हाल ही में संपन्न दूसरे हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिना का प्रदर्शन देखने के बाद सोनू ने खुद ही उनके साथ काम करने का फैसला किया और अपने आगामी एलबम ‘भसूदी’ में काम करने का प्रस्ताव दिया। बता दें कि हाल ही में पंजाब में पटियाला में इस एलबम का वीडियो शूट किया गया था।अपने नए म्यूजिक एलबम के बारे में सोनू ने बताया कि यह एक मनोरंजक गीत है, जो हिना खान के करियर का पहला संगीत एलबम साबित होने जा रहा है। यह गीत इसी महीने में जारी होगा। अपने इस एलबम और हिना खान के साथ अपने काम को लेकर सोनू पूरी तरह से आश्वस्त और सकारात्मक हैं।उल्लेखनीय है कि इस म्यूजिक एलबम के अलावा सोनू के पंजाबी सिंगल ‘क्या बात है’ भी इस साल रिलीज होगी, जिसे दीप झांदू ने लिखा है। इस गाने में दीप ने ही रैप भी दिया है। और जल्द ही सोनू और टीम अपने पहले बॉलीवुड हिंदी गाने की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार की भूमिका है।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

इंटरव्यू : फिल्म अभिनेता अजय देवगन से आज हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव ने फिल्म रेड को लेकर की खास बातचीत

पृश्न :- फिल्म  रेड से कैसे जुड़ना हुआ ?
उत्तर :-मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी और रीयल घटनाओ पर आधारित कहानी है , जिसकी वजह से मैं हाँ कहा, और मुझे कहाँ पसंद आयी.
पृश्न :- किरदार के बारे में बताएं ?
उत्तर :-मेरा किरदार अमय पटनायक का है जो की इनका टैक्स ऑफिसर है और 80  के दशक में किस तरह से एक बहुत बड़ी रेड मारी गयी थी , उसी के इर्द गिर्द यह फिल्म घूमती है.
पृश्न :- कभी आपके घर पर रेड पड़ी ?
उत्तर :-हाँ , एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी मुझे लगता है वह 90 के दशक की बात थी हालांकि मैं शहर में नहीं था मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था, रेड  लगभग 2 दिन चली थी लेकिन अंततः ऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला.
पृश्न :- डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम कैसा रहा ?
वो बहुत ही सीधा इंसान है , लेकिन काम बहुत अच्छा करता है, राजकुमार का डायरेक्शन सेन्स बहुत बढ़िया है .
पृश्न :- रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं ?
हाँ मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं , अभी तक रिलीज हुए दोनों गाने जबरदस्त हैं और अच्छे भी लग रहे हैं .
पृश्न :- आपका घर पे क्रिटिक कौन है :
उत्तर :-मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटी नीसा क्रिटिक है वह सब कुछ बोल देती है उसे कैसी भी फिल्म लगती है
पृश्न :- इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है ?
उत्तर :-मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहीं रहा हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी रॉयल थे जो आज भी है और आजकल के जो दर्शक हैं वह काफी सोच समझकर के फिल्मों को देखने का चयन करते हैं यही कारण है कि अब वही फिल्में बनानी होंगी जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जा कर के देखना पसंद करें.
पृश्न :- सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी ?
उत्तर :-दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने को मिलेगी बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का. स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है
Posted by: | Posted on: March 6, 2018

उर्वशी रौतेला एवं विशाल पंड्या ने किया ‘हेट स्टोरी 4’ का प्रमोशन

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) । सीक्वल उसी फिल्म का बनता है, जो हिट होती है। इस मामले में ‘हेट स्टोरी’ सीरीज फिल्मों ने मानो एक इतिहास रच दिया है, क्योंकि अब तक इस सीरीज की तीन फिल्में आ चुकी हैं, जबकि चैथी इस शुक्रवार, यानी 9 मार्च को रिलीज होने वाली है। हालांकि, जैसा कि इस सीरीज की फिल्मों का इतिहास रहा है कि इसमें कलाकारों को रिपीट नहीं किया जाता, उसका इस बार भी खास ध्यान रखा है। तभी तो ‘हेट स्टोरी 4’ में भी पुरानी फिल्म की तुलना में सभी नए कलाकार ही लिए गए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके डायरेक्टर विशाल पंड्या के साथ लीड एक्टर उर्वशी रौतेला पिछले दिनों राजधानी दिल्ली पहुंचीं। यहां एक पंचतारा होटल में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उर्वशी एवं विशाल पंड्या ने मीडिया के साथ खुलकर फिल्म के बारे में बातचीत की। 
इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने बताया कि किसी महिला केंद्रित फिल्म का हिस्सा होना किसी भी अभिनेत्री के लिए काफी महत्वपूर्ण बात होती है। मैं हमेशा से महिला केंद्रित फिल्मों को देखने का शौकीन रही हूं, इसीलिए मेरे दिल में कहीं-न-कहीं ऐसी फिल्मों में काम करने की इच्छा भी थी, जो ‘हेट स्टोरी 4’ के साथ पूरी हो गई। वैसे, यह सख्ुाद आश्चर्य की बात है कि आज बॉलीवुडिया फिल्मों में अभिनेत्रियों को भी अभिनेताओं के समान अवसर मिल रहे हैं। यही वजह रही कि इस फिल्म के साथ मेरा इतनी जल्दी जुड़ाव हो गया। इस फिल्म के लिए काम करना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है और इसके लिए मैं निर्देशक विशाल पंड्या का दिल से आभारी भी हूं।
नायिका प्रधान ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की सभी फिल्मों में अमूमन नई अभिनेत्री शामिल होती है। इस बार यह मौका उर्वशी को मिला है। इस संबंध में उर्वशी ने कहा कि हां, यह सच है कि साल 2012 में आई विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस सीरीज की पहली फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो 2014 में आई विशाल पंड्या निर्देशित इस सीरीज की दूसरी फिल्म में पंजाबी और साउथ की फिल्मों की हिट एक्ट्रेस सुरवीन चावला लीड रोल में थीं। जबकि, दो साल पहले आई इस सीरीज की तीसरी फिल्म में दर्शकों ने एक्ट्रेस जरीन खान को देखा था। इस बार मेरे हिस्से में यह भूमिका आई है, जिसे लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं। फिल्म में सुपर माॅडल ताशा का किरदार निभा रही उर्वशी ने इसकी कहानी के बारे में बताया कि ‘हेट स्टोरी-4’ की कहानी पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है, बल्कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। दरअसल, यह अपनी पूर्ववर्ती तीनों फिल्मों की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।
दूसरी ओर, निर्देशक विशाल पंड्या अपनी आने वाली फिल्म की सपफलता को लेकर काफी आश्वस्त दिखे। फिल्म के सुपरहिट हो रहे संगीत के बारे में उन्होंने कहा, ‘आजकल ज्यादातर युवा फिल्मों में संगीत का फिल्मांकन देखने ही थियेटर आते हैं, इसी से पता चलता है कि किसी फिल्म की कामयाबी में उसके म्यूजिक का कितना बड़ा और अहम रोल होता है। जहां तक बात ‘हेट स्टोरी 4’ के संगीत का है, तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इसमें ठूंसा हुआ संगीत नहीं है, बल्कि इसका संगीत पूरी तरह से स्थितिजन्य एवं कहानी से जुड़ा हुआ है। जब आप फिल्म देखेंगे, तो पता चलेगा कि गाने फिल्म की कहानी एवं साजिशों की कड़ी को लेकर आगे बढ़ रहा है।’
टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर के तले बनी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में प्रमुख भूमिकाओं में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भटेना, इहाना ढिल्लों भी शामिल हैं। समीर अरोड़ा द्वारा लिखित ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।