इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 31, 2018

सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ

पलवल,31 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में मनोरंजन के साथ-साथ जन-कल्याण भी अपने हाथ, कानूनी हक पाने को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाल स्टाल नम्बर 826 व 827 पर मिलाएं हाथ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशन व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के हित में मुफ्त कानूनी सेवाएं सम्बन्धी स्टाल अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला, फरीदाबाद हरियाणा में लगाई जा रही है।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डॉ. कविता कम्बोज ने बताया कि हालसा प्राधिकरण का उद्देश्य है न्याय सबके लिए उपलब्ध हो और कोई भी आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित ना रहे। आज समाज के हर जरूरतमंद की हक की बात करने वाला और हर जरूरतमंद को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कराने में विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रयासरत हैं।

अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेला,फरीदाबाद में स्टॉल नम्बर 826 व 827 पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा मुफ्त में कानूनी सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ पहली बार मेले में अग्रणी बैक महाप्रबधंक द्वारा युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं व बैकिंग सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।  इसके अतिरिक्त कोई  भी व्यक्ति जिसका न्यायालय में केस चल रहा है उसके स्टेटस की जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी। आर.सेटी.गु्रप द्वारा कौशल विकास के बारे में, अटल सेवा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाएं व नेशनल ट्रस्ट द्वारा कमजोर वर्गो व विकलांगों को दी जाने वाली सुविधाएं भी मौके पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अलावा  सहगल फाउंडेशन (एन. जी.ओ.) जो कि किसी भी जरूरतमंद व आम नागरिक को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी हकों तथा किसी भी पीडित व उनकी समस्याओं के निदान के लिए सम्पर्क सूत्रों के बारे में जागरूक करने के लिए सहयोग करेगी और बताएंगे कि कहाँ से और किस माध्यम से बेहतर न्याय प्राप्त हो सकता है। उक्त एनजीओ द्वारा सुशासन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दो पर जो कानून से जुड़े है जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा,बाल विवाह, बाल मजदूरी,कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ अत्याचार आदि की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

अत: संबंधित व्यक्ति उक्त स्टाल पर सेवाओं को लाभ लेने के लिए अपने सभी संबंधित दस्तावेज साथ लाए ताकि प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का मौके पर ही लाभ मिल सके।

         इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा एक सोफ्टवेयर भी लांच किया जाएगा, जो नालसा ऑथोरिटी से लिंक होगा, जिसके माध्यम से मौके पर प्राप्त किसी भी प्रकार के मामले या शिकायत में चाहे दीवानी मामला हो, चाहे वैवाहिक मामला हो या अन्य सम्बन्धी, जो कि करीब 15 तरह के मामलों में, जिसको स्टाल से किसी भी आवेदक द्वारा अपने या अपने किसी सम्बन्धी से जुड़े हुए, के द्वारा कम्प्यूटर को टच करते ही, सम्बन्धित मामला नालसा लिंक के माध्यम से सम्बन्धित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण को कानूनी समाधान या मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए अग्रेसित हो जाएगा, जिस मामले में सम्बन्धित प्राधिकरण उस जरूरतमंद को उचित मुफ्त कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। नालसा ऑथोरिटी के मार्गदर्शन में हरियाणा के अलावा राष्ट्र की कोई भी सम्बन्धित प्राधिकरण हो सकती है।

उन्होंने बताया कि उक्त स्टाल 826 व 827 के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन सुविधाओं व कानूनी समस्याओं व परिवादों के समाधान के लिए मुफ्त कानूनी सहायता मौके पर ही प्रदान करवाने के लिए प्रयास करेगा । पैनल अधिवक्ताओं व पैराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा लिखित दरखास्त, शिकायतें व फार्म भरवाने की प्रक्रियाओं सहित हर प्रकार से जागरूक भी किया जाएगा और हर जरूरतमंद को न्याय उपलब्ध हो, इसलिए प्राधिकरण की कानूनी सेवाओं से हर आगंतुक को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।              हर गरीब व जरूरतमंद को उनके हक दिलवाने का प्रयास किया जाए, और जागरूकता के साथ-साथ उन्हें उनका हक दिलवाया जाए।

  जिससे हर आगंतुक प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में जागरूक हो सके लेकिन हालसा प्राधिकरण पहली बार आगंतुकों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ आगंतुकों के कल्याण के लिए भी पहल करेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में भारत के हर राज्य से व कोने-कोने से आने वाले आगंतुकों को मनोरंजन के अलावा उनकी जन उपयोगी सुविधाओं, दीवानी, माल- दीवानी /राजस्व व  प्रशासनिक मामलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु उनके समाधान के साथ कल्याण के लिए भी पहल करेगा और मौके पर ही हक दिलवाने का प्रयास करेगा।

इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा अंतराष्ट्रीय सूरजकुण्ड हस्त शिल्प मेले में समाज के हर जरूरतमंद के कल्याण हेतु ये एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है। मेले में लाखों लोग /आगंतुक अवश्य आते हैं और उनका उद्देश्य होता है कि मेले में मनोरंजन किया जाए, पहली बार उनको मनोरंजन के साथ-साथ उनके कल्याण हेतु मुफ्त कानूनी सहायता भी मौके पर ही प्रदान की जाएगी। कानूनी सहायता का केवल एक ही उद्देश्य होगा कि जरूरतमंद को उसका हक हर हाल में मिले।

Posted by: | Posted on: January 31, 2018

अनिता खत्री ने जीता ‘मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ’ का खिताब

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। कहते हैं कि इस संसार की सभी बुरी और अच्छी शक्तियाँ हमारे ही अंदर मौजूद हैं। जरुरत तो केवल उन अच्छी शक्तियों को पहचानने की है। लेकिन यदि हम अपनी सभी अच्छी शक्तियों को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित कर देते हैं तो सफलता उनके कदम चूमती है। स्वामी विवेकानंद के इन वाक्यों को चरितार्थ कर दिखाया है जयपुर की अनिता खत्री ने। बचपन से ही लाइम लाइट में आने का सपना संजोए अनिता खत्री ने 63 साल की उम्र में बुलगारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित कांटेस्ट में ‘मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ’ का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में भारत की और से पहली बार प्रतिनिधित्व किया गया।
वर्ष-2012 में मिसेज राजस्थान व वर्ष-2017 में मिसेज इंडिया वुमेन ऑफ सबस्टीनस रह चुकी अनिता खत्री ने न केवल ग्लेमर की दुनिया में नाम कमाया बल्कि बिजनेस में भी एक सफल बिजनेसवूमेन के तौर पर अपने आप को स्थापित किया है। 19 देशों की प्रतिभागियों में सबसे अधिक उम्रदराज प्रतिभागी होने के बावजूद बुलंद हौसले व आत्मविश्वास की बदौलत अनिता खत्री ने तीनों राउंड में ज्यूरी मैबर्स का ध्यान आकर्षित करते हुए खिताब जीता। नेशनल ड्रेस राउंड में अनिता खत्री ने मां दुर्गा व टेलेंट राउंड में घूमर नृत्य की प्रस्तुति से राजस्थान की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया। इसके बाद इवनिंग गाउन के साथ रैंम्पवॉक के लिए उतरी अनिता खत्री की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब ज्यूरी मैंबर्स ने उनका नाम मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां अर्थ के लिए पुकारा। मिसेज अनिता खत्री को ज्यूरी मैंबर ने ताज व सैस पहनाकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि वर्ष-2012 में शुरू हुई मिसेज यूनिवर्स ग्रेंड मां कांटेस्ट में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अनिता खत्री ने भाग लिया था।
इस कांटेस्ट में कैनेडा, स्पेन, मलेशिया, सिंगापुर, यूके, बुलगारिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विटजरलैंड, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, रूस व भारत सहित कुल 19 देशों की 40 से 60 साल तक की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। ज्यूरी मैंबर्स ने अनिता खत्री को 63 साल की आयु होने के बावजूद स्पेशल एंट्री की अनुमति प्रदान की थी।
ये भी मिले अवार्ड
अनिता खत्री को वर्ष-2015 में फिक्की फ्लो अवार्ड, वर्ष-2016 में जयपुर सिटी आइकॉन अवार्ड, एफएम जियेा दिल से अवार्ड भी मिल चुके हैं। बिजनेस के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए अनिता खत्री ने बच्चों में सैक्सुअल  अभ्युजमेंट को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं। ‘सम्पूर्णा एक नई कल्पना’ एनजीओ के जरिए अनिता खत्री स्कूलों में निःशुल्क सेमीनार करती हैं। साथ ही बच्चों की इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है।
Posted by: | Posted on: January 28, 2018

एएसआर ग्रुप ऑफ कम्पनी बना रही है लोगों को आत्मनिर्भर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। एएसआर ग्रुप ऑफ कौलोकटिव ग्रोथ लिमिटेड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार फरीदाबाद में किया गया। इस मौके पर कम्पनी सीएमडी आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि कम्पनी का मुख्य ध्येय बिजनेस के साथ साथ समाजसेवा में भी अग्रणीय भूमिका निभाना है। उन्होंने बातया कि कम्पनी विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ साथ एनजीओएचआरडी फाउडेंशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में अपनी भूमिका निभाता है साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ बेटी पढाओ , स्वच्छ भारत अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और लोगों को इन दोनो ही अभियानो के प्रति समय समय पर जागृत करती है। उन्होंने बताया कि ए एस आर ग्रुप कंपनी एक आंदोलन है जो एक आम आदमी की जरूरतो एवं उसके समक्ष खडी समस्याओ केा मदेनजर रखते हुए निरंतर उनके समाधान को हल करने में संधर्षरत है। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होने कम्पनी के साथ जुड़ कर कम्पनी की ग्रोथ को आगे बढ़ाया एवं कम्पनी से प्राप्त लाभ सेे अपना व्यवसाय चलाया। इस मौके पर कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि कम्पनी का मुख्य ध्येय एक ऐसा बिजनेस तैयार करना जो कि सभी की पहुंच में हो और उसे हर व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह कम्पनी चाहे डाक्टर, इंजीनियर, घरेलू महिलाएं या अनपढ व्यक्ति हो सबको आगे बढऩे एवं आत्मनिर्भर बनाने का मौका देती है।
श्री आशुतोष रतने बताया कि एएसआर ग्रुप की स्थापना 2016 में श्री आशुतोष सिंह रतन के द्वारा की गयी थी। उन्होंने कम्पनी के सपनो को पूरा करने के लिए एसआरग्रुप कलेक्टिव ग्रोथ लिमिटेड की नींव सन 2013 में रखी। हमारी कम्पनी जब शुरू हुई थी तो इसके प्रोडक्टस पांच थे और आज बढ कर 200 से अधिक हो चुके है और हमारा लक्ष्य 2018 के अंत तक 1000 प्रोक्टडो तक पहुंचने का है जिसे हमारे कम्पनी में मिलकर कार्य कर रहे सभी लोग पूरा करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। कम्पनी का हर प्रोडक्टस पूरे भारतवर्ष में मिलता है।
श्री रतन ने बताया कि कम्पनी अभी तक होम केयर रेंक, पर्सनल केयर रेंज, कास्मटिक, नान स्टिक कुकिंग रेंज, गारमेंटस, स्टेशनरी, स्टील फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स रेज, प्लास्टिक मेड प्रोडक्टस, स्कूल एवं टै्रवल बैग आदि बनाती है। इसके साथ साथ कम्पनी मानसिक व शारीरिक स्वस्थता प्रदान करने के लिए अपने हर एक सेंटर पर एक जिम और जिम् नास्टिक सेन्टर खोलने के लिए भी वचनबद्ध है जो योगा एवं नैचरोपैथी उपचार सेवाए योग्य एव प्रशिक्षित प्रोफेशनल द्वारा भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि कम्पनी मुख्य रूप से पांच तरह से इनकम का स्त्रोत बनाती है समय समय पर आपकी उपलब्धियों पर पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करती है जैसे रेफरल मैचिंग इनकम, लीडरशिप रायल्टी इनकम, नेशनल लीडरशिप बोनस, इंटरनेशनल लीडरशिप बोनस आदि पर प्रोत्साहन राशि व पुरस्कार देती है जिसके लिए आज इस कार्यक्रम में भी कई लोगों को सम्मानित किया गया है।
आशुतोष सिंह रतन ने बताया कि आज कम्पनी के 200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स है जो कि हर महीने 100000 रूपये से अधिक आय ले रहे है।

Posted by: | Posted on: January 27, 2018

अय्यारी की टीम ने वाघा बॉर्डर पर मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न

( विनोद वैष्णव )गणतंत्र दिवस के मौके पर, अय्यारी के निर्माता के साथ फ़िल्म की स्टारकास्ट ने वाघा बॉर्डर पर स्थित बीएसएफ शिविर का दौरा किया।नीरज पांडे, शीतल भाटिया ने मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा के साथ इस साल एक अनूठे तरीके से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।गणतंत्र दिवस की शुरुवात ध्वज आरोहण के साथ हुई और अय्यारी की टीम को इस शुभ उत्सव का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित किया गया।ध्वज आरोहण समारोह के बाद, पूरी टीम ने बीएसएफ खासा के जवानों और अधिकारियों के साथ ढेर सारी बातचीत भी की।चूंकि ‘अय्यारी’ सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए यह भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने का एक आदर्श तरीका था।इससे पहले अय्यारी की टीम ने जैसलमेर में बीएसएफ शिविर का दौरा किया था, जहाँ सभी ने जवानों के साथ एक बहुत अच्छा समय बिताया था।जब से फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से अय्यारी के निर्माताओं को देश भर से सेना के अधिकारियों और जवानों से कई प्रशंसा कॉल और संदेश मिल रहे है।ट्रेलर में दिखाए गए मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के गुरु संरक्षक रिश्ते को जनता द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।बेबी, ए वेडनेसडे, स्पेशल 26, एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी जैसी अविश्वसनीय फ़िल्मो के साथ दर्शको का मनोरंजन करने बाद नीरज पांडे 2018 की पहली जासूसी थ्रिलर “अय्यारी” के साथ वापसी कर रहे है।यह फ़िल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत, पूजा चोपड़ा, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकरों से लैस है।नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 9 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
Posted by: | Posted on: January 24, 2018

सूरज कुंड मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई

फरीदाबाद Vinod vaishnav  |आगामी 2 से 18 फरवरी 2018 तक सूरज कुंड पर्यटन स्थल मेला प्रांगण में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के संबंध में उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज अपने कार्यालय के सभागार कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की मेले के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेला एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला है और इस मेले में सम्बंधित विभाग अपने से जुड़े कार्यदियित्वो को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से आपसी सामंजस्यता के साथ आपस में मिलकर पूरा करें ताकि इस संबंध में किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और मेले की गरिमा को सभी की सहभागिता से मिलकर बनाया जा सके । उन्होंने साफ- सफाई, सुरक्षा ,पेयजल- आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, बिजली व पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य सभी जन सुविधाओं के बारे में एक विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने बारे भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 0129 – 2988666 नम्बर हेल्पलाइन आमजन की सुविधा के लिए रखी गई है जिस पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति मेले से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेगा । उन्होंने अधिकारियों से मेले में आने वाले गणमान्य व्यक्तियो,अतिथिगणों, कलाकारों, प्रतिभागियों से संबंधित भी सभी आवश्यक तैयारियां करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो का आठवां संस्करण गुरूग्राम में होगा

गुरूग्राम, Vinod vaishnav । साल 2010 मे गुरुग्राम से अपना एतिहासिक सफर प्रारभ करके विश्व भर मे धूम मचाने के बाद अपने 8वे वर्ष मे 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो इस बार गुरुग्राम मे आयोजित किया जा रहा है। गुरूग्राम में इन शाही धरोहर के साथ मुलाकात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और यहां 21 गन सेल्यूट विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो का आठवां संस्करण होने जा रहा है। इस मनमोहक कार रैली ने देश को आज विश्व के मानचित्र में ला दिया है, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ और प्रमुख कारें इस ‘21 गन सेल्यूट ड्राइव‘ में शिरकत करने आ रहीं हैं। 21 गन सेल्यूट विन्टेज रैली एक ऐसा मंच है जहां पर कि भारतीय एवं विदेशी अतिथियों को विन्टेज एवं क्लासिक कारों की रैली गुरूग्राम और दिल्ली की सड़कों पर भारतीय विरासत एवं संस्कृति के साथ देखने को मिल सकती है।

दो दिवसीय 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विटेज कार रैली एण्ड कॉनकोर्स शो फरवरी 17 तथा 18 को गुरुग्राम मे एम्बिएंस ग्रीन्स, गोल्फ कोर्स मे आयोजित किया जाएगा। पहले दिन पूरे देश तथा विदेशों से आई हुयी ये दुर्लभ विंटेज कारें दिल्ली के एतिहासिक स्मारकों से होते हुये गुरुग्राम पहुँचेंगी और दो दिवसीय प्रदर्शनी की शोभा बनेगी।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए 21 गन सेल्यूट हेरिटेज एण्ड कल्चर ट्रस्ट के फाउण्डर और मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मदन मोहन ने बताया कि ‘‘इस आयोजन के आठवें संस्करण में दुर्लभ एवं प्राचीन 1939 डेलाज डी8 120- यूएसए, 1922 कि बेन्टले- आॅस्ट्रेलिया, 1908 की राॅल्स रायज सिल्वर डाॅन एवं 1965 की राॅल्स राॅयज सिल्वर क्लाउड-यूके, आरआर फेन्टम यंग एडिशन -सिंगापुर, 1931 की अल्फा रोमियो 6सी 1750 जीएस जगातो एप्रिली-इटली प्रतिभागिता करने के लिए आ रही हैं। उन्होने बताया कि विन्टेज शो में इस वर्ष अन्य चुनिंदा विटेंज कार जैसे 1933 केडिलक वी-12, दुर्लभ 1930की केडिलक वी16 (भारत में एकमात्र), 1922 की मून, 1949 की ब्यूक रोडमास्टर, 1942 की पैकर्ड 180 लिमो तथा अनेक विन्टे ब्यूटीज भाग ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ‘21 गन सेल्यूट कॉनकोर्स शो‘ में इतिहास की 100 लेजेन्डरी एवं रेयर विन्टेज एवं क्लासिक कारें, प्रख्यात आॅटोमोटिव सेलिब्रिटीज, जो कि वैश्विक मोटरिंग समुदाय से है, भाग लेंगे, इनके अलावा विन्टेज कारों संग्रहकर्ता एवं पारखी गुरूग्राम में उपस्थित रहेंगे, गुरूग्राम वह स्थान है जहां से 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली के प्रथम संस्करण से अपनी शुरूआत की थी। यह वह स्थान है जो हमें सर्वाधिक स्नेह, सफलता और समर्थन प्रदान करता है।‘‘

श्री मदन मोहन ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि यूएसए, आॅस्टेªलिया, सिंगापुर, इटली और यू.के. से विन्टेज कारें प्रतिभागिता कर रही हंै। उन्होंने ने बताया कि ‘‘21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विन्टेज कार रैली और कॉनकोर्स शो‘‘ संभवतः एकमात्र आयोजन है, जहां भारतीय उपमहाद्वीप की सीमा के पार से कारें इस आयोजन में भाग लेती हैं।
‘‘श्री मदन मोहन ने बताया कि इस आयोजन का दृष्टिकोण भारत को एक विश्वस्तरीय ग्लोबल मोटरिंग पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। हमारे पास आॅन बोर्ड अनेक भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विन्टेज एवं क्लासिक कार मालिक एवं सम्मानित शाही परिवार है, जो अपनी पुरस्कार विजेता कारों के साथ इस अद्वितीय माने जाने वाले आयोजन में भाग लेंगे। बेहतरीन भोजन, कमाल का संगीत तथा अनेक विन्टेज एवं क्लासिक कारे/बाइक्स इस आयोजन को हकीकत में एक शानदार यादगार बना देगी।‘‘ इस वर्ष की रैली काफी अद्वितीय होगी।

इस वर्ष हमारे जूरी में शामिल होने वालों में क्रिस्टन एच.(क्रिस), कर्माकर -एफ.आई.वी.ए. संविक्षक एवं संग्रहण सलाहकार के क्वारिना लाउमैन जो कि चांटली की शुरूआत से ही इसकी निर्णायक रही है। राॅल्स राॅयल एक्सपर्ट पार एक्सिलेंसी पाॅल वुड, पीटर लारसेन, शिन इचि एक्को, संस्थापक मेसराती क्लब आॅफ जापान, रिचर्ड एडाटो जो कि फ्रेंच एयरोडायनमिक कार्स के विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों में से एक हैं, सीजफ्रीड लिकां, मास्टर जज क्लासिक कार क्लब, अमेरिका, जेरेमाई जैक्सन स्टेनर अवाॅर्ड विनिंग एक्स एडवर्टाइजिंग क्रिएटिव डायरेक्टर, डेविड कूपर, एडलोफो ओर्सी, जिन्हें मसराती आॅटोमोबाइल मेकर के रूप में जाना जाता है, माट स्टोन, नाइजिन मैथ्यू, बेन इरिक्सन, डोमेनिक फिसलन, क्रिस्टोग्राफ घोरे, डाॅ. मार्क मास्कोविट्ज, साम मोविजियो, जे. जे फिलिप रेटेहेगन, जेम्स वुड, क्रिस्टिन फिलिपिन्स, एच. ओट्टो फर्नाण्डिस वाक, सेन्डरा बुटन, मार्टिन बुटन, निक वाॅलर, लाॅर्ड अर्ल मार्च, माननीय सर माइकल खण्डोरे, राॅन फेमिया, पेट्रिक पीटर, क्लाज मूलर, फिलिप बाॅरगू, मथाई टेलरउ, गोर्डन मर्रे, फ्रेंचकाॅइन मेलकाॅइन, इवा वोरफील्ड, फ्लोरियन सेडल, पाॅल रूशेल तथा कई अन्य आॅटोमोटिव ल्युमिनर्स होंगे। मदन मोहन ने बताया कि ‘‘प्रत्येक वर्ष आॅटोमोटिव उद्योग के स्वर्णिम काल को सम्मान देने के लिए हम यह इंटरनेशनल विन्टेज कार रैली और काॅन्कोरस शो का आयोजन करते है और इस वर्ष विन्टेज/क्लासिक कार की रैली दिल्ली से गुरूग्राम तक चलंेगी , जिसके साक्षी बनेंगे काॅरपोरेट जगत के दिग्गज, पूरे विश्व के विन्टेज कारों के विशेषज्ञ तथा भारत के कई राज्यों के पूर्व महाराजा। उन्होंने कहा कि हमें इंटरनेशनल टूरिज्म बोर्ड और पर्यटन मंत्रालय का अच्छा समर्थन मिला है।‘‘

इस रैली में शानदार विन्टेज एवं क्लासिक कारों के साथ ही पूरे विश्व भर से दुर्लभ मोटर बाइक्स एवं विशेष महाराजा कारें भी शामिल होंगी, इस अवसर पर संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ ही शाही भारतीय व्ययंजन निश्चित तौर पर इस आयोजन को यादगार बना देंगे।

विश्व को समृद्ध आॅटोमोटिव विरासत से रूबरू कराने के साथ ही, रैली हर साल सामजिक कारणों को भी जगह देती रही है, पिछले संस्करणों में स्पाटिक एवं नेत्रहीन बच्चों एवं ‘‘सेव द गर्ल चाइल्ड‘‘ के कल्याण इत्यादि किए गए। इस परम्परा को जारी रखते हुए इस आठवे संस्करण में स्पाटिक बच्चों के कल्याणार्थ कार्य किए जाएंगे।

इस आयोजन के दौरान ‘‘द थर्ड एडिशन आॅफ ‘इरा‘-विन्टेज ईयर बुक‘‘ का विमोचन भी किया जाएगा। इस बुक में आपको विन्टेज कारों की समृद्ध विरासत जहां देखने को मिलेगी वहीं आपको गर्व, सौन्दर्य की प्रतीक मशीने एवं दुर्लभ तकनीकी उत्कृष्टता के बारे में जानकारी के साथ ही विश्व भर के आॅटोमोटिव संग्रहालयो, वैश्विक मोटरिंग बिरादरी, आयोजित की गए इंटरनेशनल मोटरिंग आयोजन के साथ ही अन्य बहुत सी जानकारी मिल सकेगी!

देश के सबसे बड़े विन्टेज कार संग्रहकर्ता श्री मदन मोहन द्वारा परिकल्पित, 21 गन सेल्यूट विन्टेज कार रैली एवं कॉनकोर्स शो एक फन फेस्टिव और विशिष्ट आयोजन बन गया है, इससे वैश्विक मोटर पर्यटन मानचित्र में भारत एक विश्वस्तरीय स्थल के रूप में उभर सकेगा।

भारतीय विरासत एवं मोटरिंग के कारण ‘21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विन्टेज/क्लासिक कार/बाइक रैली एवं कॉनकोर्स शो मोटरिंग प्रेमियों के लिए एक यादगार के रूप में उभरेगा।

21 गन सेल्यूट के बारे में:
‘21 गन सेल्यूट‘ नाम इम्पीरियल सेल्यूट के औपचारिक श्रेणीबद्ध प्रणाली से लिया गया है। 21 गन सेल्यूट की परिकल्पना स्वदेशी समृद्धि और सम्राटों की निगाहों पर आधारित है और यह सबसे बड़े सम्मान का विषय है कि पांच रियासतें अर्थात हैदराबाद, मैसूर, जम्मू एण्ड कश्मीर, बड़ोदरा और ग्वालियर इस इस आयोजन से जुड़े हैं।

Posted by: | Posted on: January 23, 2018

Amitabh Singh Dhillon, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on to oversee Security, Traffic & Parking Arrangements during 32nd Surajkund International Crafts Mela

Brajesh Bhodriya |  Amitabh Singh Dhillon, IPS, Commissioner of Police Faridabad visited Surajkund Mela Grounds on 23.1.2018 to oversee the preparations regarding Security, Traffic & Parking Arrangements during 32nd Surajkund International Crafts Mela 2018 along with Shri Virender Vij, IPS, DCP Traffic Fbd -Cum-Mela Police Officer, Shri Vikram Kapoor, IPS, DCP HQ, Shri Shri Kirthpal Singh, IPS, DCP NIT, Shri Rajesh Joon, Nodal Officer coordinated his visit on behalf of Surajkund Mela Authority & Haryana Tourism. Other senior officers of Police Dept, Haryana Tourism, Fire Dept were also present beside the CCTV, Security & Parking Contractors. Dhillon took a complete round of Surajkund Mela Grounds and directed all concerned to put best foot forward to ensure best of Security, E-surveillance, Traffic & Parking arrangements. He directed the officers of Surajkund  Mela Authority & Haryana Tourism to ensure proper boundary walls, fencing and leveling of Parking lots well in time to ensure safety of participants & visitors. He directed the Parking Contractor to submit a detailed plan to run various parking lots in coordination with the traffic Police. Dhillon further directed the Sr Fire Officer, MCF Faridabad to ensure sufficient deployment of Fire Vehicles & trained staff as per disaster management. He inspected all the emergency entry / exit gates to access preparedness on crowd mobilization & control during rush hours.
Posted by: | Posted on: January 23, 2018

सरस्वती पूजा के साथ ही शुरू हुई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 की यात्रा

Vinod Vaishnav | सरस्वती पूजा कलाकारों, छात्रों और शिक्षकों समेत देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इसे देशभर में बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। ठंड के बाद मौसम करवट बदलने लगती है और नए मौसम का आगाज़ होता है। इसी के मद्देनज़र ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म सुपर-30 की शुरुआत सरस्वती पूजा से बसंत पंचमी के दिन शुरू हो रही है।
इससे बेहतर क्या होगा कि शिक्षक-छात्र पर आधारित फिल्म की शुरुआत सरस्वती पूजा के दिन से हो रही है।
 
फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका में नज़र आएंगे। जो एक गणितज्ञ व शिक्षक हैं और हर साल 30 गरीब मेधावी छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा निकालने के लिए पूरी तरह से निशुल्क कोचिंग देते हैं।
 
ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर इस बात को साझा किया, उन्होंने शेयर किया “On the auspicious day of Saraswati Puja and Basant Panchami, I am beginning my journey of Super 30 where I am playing a teacher for the first time. May the Goddess of learning bless this effort.”
आनंद कुमार एक ऐसी हसती हैं जिन्हें पूरा देश जानता है। वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन पर आधारित फिल्म की प्रतिक्षा कई दिनों से हो रही और जल्द ही यह खत्म हो जाएगी।
माता सरस्वती शिक्षा, ज्ञान, विवेक और कला की देवी हैं। इसलिए उनकी प्रतिमा देश के स्कूलों में रखी जाती है। टीम इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करेगी। शूटिंग की कुछ तैयारियों की शुरुआत आज से हुई। 
यह पहली बार है जब ऋतिक किसी शिक्षक की भूमिका में होंगे, इस फिल्म को नवंबर 2018 में रिलीज करने की योजना है।
Posted by: | Posted on: January 22, 2018

आॅल्ट बालाजी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ 26 जनवरी से

Vinod Vaishnav |गणतंत्र दिवस के मौके पर बाॅलीवुड की कई बड़ी फिल्मों, मसलन- अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ और संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के साथ कई वेब सीरीज भी लॉन्च हो रही हैं। इसी के साथ एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी बैनर तले बनी आॅल्ट बालाजी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ भी आॅल्ट बालाजी एप पर अब प्रस्तुत होने के लिए एकदम तैयार है। इस सीरीज का नया पोस्टर लॉंन्च कर दिया गया है। इसके बचे हुए एपिसोड 26 जनवरी से लाइव स्ट्रीमिंग कर आॅल्ट बालाजी ऐप पर देखा सकेगा। यह वेब सीरीज सेना और पुरुष प्रधान समाज पर आधारित है, जिसे विनय व्याकुल ने डायरेक्ट किया है। यह वेब सीरीज हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में बनाई जा रही है। 
   इस सीरीज में ‘लंच बॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी निम्रत कौर इस वेब सीरीज में आर्मी कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाती नजर आएंगी। ‘द टेस्ट केस’ नाम के इस सीजन में निम्रत कौर इस पुरुष प्रधान दुनिया में पहली महिला अधिकारी बनकर अपना अस्तित्व सबके सामने रखते हुए नजर आएंगी। इसी वेब सीरीज का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचीं निम्रत कौर ने कहा कि देश की सुरक्षा का सवाल जब आता है, तो ज्यादातर देश पुरुषों पर भरोसा करते हैं। सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी बलों में पुरुषों की भर्ती होती है। लेकिन, पिछले साल भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ, जिन्होंने महिलाओं को सुरक्षा बल में शामिल किया। महिलाओं की इसी लड़ाई को दिखाती है वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’। साथ ही निम्रत ने कहा कि ये वेब सीरीज भारत की पहली महिला कॉम्बेट ऑफिसर की कहानी पर आधारित है, जो पुरुष प्रधान समाज में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करती है। निम्रत ने कहा, हालांकि शूटिंग के पहले दिन ही मेरे पैर में चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद मुझे शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया। कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका शारीरिक रूप से बहुत कठिन है, लेकिन ‘दि टेस्ट केस’ मेरे दिल के बहुत करीब है। निम्रत ने कहा कि हालांकि, मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट भी हैं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान ‘दि टेस्ट केस’ पर है। 
   द टेस्ट केस में टेलीविजन एक्टर अनूप सोनी एक कर्नल इम्तियाज हुसैन की भूमिका में दिखेंगे और उनका किरदार काफी दिलचस्प और रंगीला होगा। इस किरदार को लेकर अनूप सोनी काफी रोमांचित हैं और उन्होंने कहा, ‘मेरा किरदार कहानी में बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदू पर प्रवेश करेगा, एक विशेष मकसद के साथ। हालांकि, पहली नजर में महसूस होगा कि यह केवल जांच अधिकारी है। लेकिन, इस किरदार के काफी सारे शेड बाद में सामने आएंगे।’
   उल्लेखनीय है कि इस वेब सीरीज में निम्रत कौर के अलावा कई दिग्गज अभिनेता भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे, जिनमें अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव और अक्षय ओबेराय शामिल हैं। इस वेब सीरीज में जूही चावला रक्षा मंत्री के किरदार में नजर आएंगी।
Posted by: | Posted on: January 22, 2018

‘प्राइड ऑफ हरियाणा’ कैलेंडर को लॉन्च करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं आयोजक सीमा गुम्बर

 Vinod Vaishnav  | Star Buzzz Events की डायरेक्टर सीमा गुम्बर के जिस कैलेंडर 2018 ‘प्राइड ऑफ हरियाणा’ की हम सबको प्रतीक्षा थी, वह एक शानदार आयोजन में, प्रमुख भारतीय महिला उद्यमी एवं पद्मश्री से सम्मानित शहनाज़ हुसैन और कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल द्वारा अनावरित किया गया।गुरुग्राम के डी इम्पीरिया होटल में एक भव्य कार्यक्रम में इस कैलेंडर को अनावरित किया गया। कार्यक्रम में फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और सभी ने बढ़ चढ़कर सीमा गुम्बर को प्रोत्साहन, बधाई और शुभकामनाएं दीं।

विपुल गोयल ने सीमा को इस पहल के लिए बधाई दी और कैलेंडर अनावरण के बाद अपने संदेश में कहा – “हरियाणा राज्य ने पिछले 3 वर्षों में भाजपा सरकार में सबसे ज़्यादा बेटियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। बेटा बेटी लिंग अनुपात हर 1000 बेटों पर 840 एटियों से 992 पे पहुंच गया है। मोदी जी का नया नारा है – “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ”। उन्होंने ये वादा किया के सरकारी सहयोग के अतिरिक्त विपुल गोयल से जो भी बन पड़ेगा वे महिला सशक्तिकरण के लिए करेंगे। शहनाज़ हुसैन ने भी मंच से सीमा को शुभकामनाएं और प्रोत्साहन देते हुए कहा – “मैं किस्मत में यकीन नहीं रखती। कोई भी इंसान वो ही है जो वो खुद को बनाना चाहता है। अपनी किस्मत हम खुद बनाते हैं”।

अभिनेता मुकेश त्यागी (कॉरपोरेट, पेज 3) और टीवी की जानी मानी विज्ञापन अभिनेत्री मोनिका कोहली (इज़ी, सर्फ एक्सेल, फ़िल्म क्वीन) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने अपने संदेश में सीमा की प्रशंसा की और उत्साहवर्द्धन भी किया। उनके पूरे संदेश आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।