राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 23, 2018

हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने बैठक कर रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू हरियाणा प्रदेश में विभिन्न विनिर्माण उद्योगों को स्थापित किए जाने की दिशा में विचार विमर्श किया। बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि हरियाणा प्रदेश में आॅटोमोबाइल  उद्योग क्षेत्र पहले से ही काफी विकसित है और इस उद्योग की वृद्धि दर भी काफी है। हरियाणा प्रदेश अब सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी  विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की ओर अग्रसर है।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री के साथ बैठक में सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हरियाणा में विभिन विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय की विनिर्माण इकाई के साथ सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यमों के साथ बैठक किए जाने के निर्देश भी रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड को हरियाणा में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है । मिश्र धातु निगम लिमिटेड द्वारा हरियाणा में शीघ्र ही रक्षा आवश्यकताओं के लिए उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा।हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के संबंध में मीडिया द्वारा किए गए  प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि आज रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।  हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय विकासित किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

मध्यप्रदेश किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से जाने से रोका

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। स्वामीनाथन रिपोर्ट और कर्जा माफ़ी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश से पैदल मार्च करते हुए फरीदाबाद पहुंचे किसानो के काफिले को फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है। किसान आज दिल्ली रवाना हो रहे थे. हालांकि किसान कल शाम को फरीदाबाद में पहुंचकर अपना डेरा सेक्टर 16 की अनाज मंडी में डाले हुए थे और आज सुबह जैसे ही वह दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए तो भारी पुलिस बल ने दिल्ली से आये आदेशों के बाद चारो ओर से घेरा डालकर किसानो को दिल्ली जाने से रोक दिया। फिलहाल किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन करने की चेतावनी देकर धरने पर बैठ गये हैं। गौरतलब है की अपनी मांगो को लेकर मध्य प्रदेश से चले किसानो का काफिला कल शाम फरीदाबाद में पहुंचा और आज सुबह अपने आखरी पड़ाव से जब दिल्ली रवाना होने लगा तो एकाएक भारी पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया और साफ़ कहा की वह दिल्ली नहीं जा सकते। माना जा रहा है की दिल्ली से आये ऊपरी आदेशों के चलते किसानो को रोका गया है. हालांकि किसानो का काफिला शान्ति पूर्वक दिल्ली की और रवाना हो रहा था पर सेक्टर 16 की अनाज मंडी में उन्हें आगे मूव करने से मना कर दिया गया। मंडी के दरवाजे बंद कर दिये गये हैं और बाहर सडकों को भी बेरीगेटर लगाकर बंद कर दिया गया है। इस बात को लेकर किसानो में भारी रोष बना हुआ है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के बैनर तले हो रहे प्रदर्शन के बारे में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने वायदा नम्बर 6 में किसानों से वायदा किया था कि किसानों को उनकी फसल की लागात का लाभकारी मूल्य मिलेगा जो कि अभी तक नहीं मिला है वहीं सरकार ने व्यापारियों का करोडों रूपये का कर्ज माफ कर दिया मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है, बस इन्हीं दोनों मांगों को लेकर हजारों किसान शांतिपूर्व तरीके से दिल्ली जा रहे थे कि उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया है औैर चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसपर किसानों में भारी रोष है अगर उन्हें पुलिस ने दिल्ली नहीं जाने दिया तो हजारों किसान अनाज मंडी में ही आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे। वहीं डीसीपी सैंट्रल भूपेन्द्र सिंह की माने तो मध्य प्रदेश के किसानों पर दिल्ली जाने की अनुमति नहीं थी इसलिये उन्हें फरीदाबाद में ही रोक दिया गया है, या तो ये किसान अब घर जायेंगे या फिर जेल, लेकिन दिल्ली नहीं जायेंगे।

Posted by: | Posted on: February 21, 2018

दीपिका के अभिनय से खुश हो कर संजय लीला भंसाली ने उन्हें दिया 500 रुपये का नोट

( विनोद वैष्णव )|जब से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पद्मावत” रिलीज हुई तब से दीपिका सभी के दिलोदिमाग पर छाई हुई है। ढेर सारी अड़चनों को मात  कर दीपिका की पद्मावत अपना दबदबा बनाने में शतप्रतिशत सक्ष्म रही।दीपिका अभिनीत फ़िल्म पद्मावत की रिलीज भले ही टलती रही लेकिन जब फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो हर कोई फ़िल्म को देख कर मंत्रमुक्त हो गया जिसकी गवाही फ़िल्म ने 500 करोड़ क्लब में शामिल हो कर बखूबी अपनी जुबानी दे दी है।फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार अभिनय ने न सिर्फ जनता जनार्दन का दिल जीता बल्कि बी-टाउन में भी दीपिका की वाहवाही की गूंज सुनने मिली। वही फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के दिल पर दीपिका ने अलग ही छाप छोड़ दी है।फ़िल्म पद्मावत में दीपिका के शानदार और अविस्मरणीय अभिनय से संजय लीला भंसाली काफी अभिभूत है। चाहे वो फ़िल्म का घूमर गीत हो या फिर फ़िल्म का क्लाइमेक्स जौहर सीन, दीपिका ने बेहद संवेदनशीलता से काम लिया और परिणामस्वरूप यह फ़िल्म एक मास्टरपीस के रूप में दर्शको के सामने पेश करने में कामयाब रहे।फ़िल्म में दीपिका द्वारा फिल्माए गए जौहर सीन ने निर्देशक को इस कदर प्रभावित कर दिया कि सीन की शूटिंग के बाद निर्देशक ने खुश हो कर दीपिका को 500 रुपये का नोट दे दिया जो अभिनेत्री के लिए उनकी करोड़ो रुपये की फीस से भी कई ज़्यादा अहमियत रखता है।इस बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा, ” दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है । वह कभी भी मेलोड्रामा करने के लिए आत्मसमर्पण नहीं करती है, भले ही ऐसा करने के लिए उन्हें कितना ही लालच क्यों न दिया जाए । पद्मावत में जब वो जौहर करने से पहले महिलाओं के सामने भाषण देती हैं, तब उनका शानदार कंट्रोल  बिना किसी लड़खड़ाहट के कमाल की भावनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करती है। मैं ये देखकर बहुत अभिभूत हुआ कि उन्होंने कैसे इस सीन को संभाला। जब उन्होंने इस सीन को आश्चर्यढंग़ से फ़िल्माया तो मैंने उन्हें 500 रु का नोट दिया था। मुझे यकीन है कि मेरी सराहना का ये मूल्य उनके लिए पूरी फ़िल्म की फ़ीस, जो उन्हें प्राप्त हुई है, से कहीं ज्यादा मूल्यवान है।”सिर्फ इतना ही नही, संजय लीला भंसाली को दीपिका पादुकोण के भीतर तीन दिग्गज अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है। जिसके बारे में निर्देशक ने कहा,”एक एंगल से जब मैं उन्हें देखता हूं तो वो मुझे वैजयंतीमाला दिखाई देती है । तो कई बार वो मुझे हेमा जी की याद दिलाती है । और जिस सौम्यता के साथ उन्होंने घूमर डांस किया, उसे देखकर मुझे वहीदा जी की याद आती है। मुझे दृढ़ता से विश्वास है कि दीपिका में हमारी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ खड़े होने की क्षमता है।”हाल फिलहाल दीपिका अपनी फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही है जिसके लिए उन्हें दुनियाभर से वाहवाही मिल रही है।इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली “पद्मावत” दीपिका की सातवीं फ़िल्म बन गयी है और इस फ़िल्म के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो कर अभिनेत्री ने हैट्रिक पूरी कर ली है।

Posted by: | Posted on: February 20, 2018

जब सितारों की तरह रैम्प पर चले रिपोर्टर

17 फ़रवरी, 2018 ( विनोद वैष्णव )|आपने कितनी बार ये नज़ारा देखा होगा कि मनोरंजन से जुड़े तमाम पत्रकार फिल्म इंडस्ट्री की एक्सक्लूसिव खबरें आप तक पहुंचाने के लिए सितारों के पीछे बेतहाशा भाग रहे हैं? किसी एक सेलिब्रिटी की एक बाइट लेकर उससे जुड़ी एक्सक्लूसिव ख़बर आप तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं? और तमाम तरह के सेलिब्रिटी इवेंट्स और लॉन्च इवेंट्स में कवरेज करते हुए सितारों को उनकी अहमियत का एहसास कराने‌ के गवाह भी आपमें कितने लोग रहे होंगे?
ज़ाहिर है कि उपरोक्त सभी सवालों का जवाब एक जैसा ही होगा…
बमुश्क़िल ऐसा होता है कि पत्रकार अपनी जी तोड़ कोशिशों के बदले में कुछ चाहता या फिर मांगता है। और शायद ही कभी ऐसा होता होगा कि  इस सबके बदले पत्रकारों के लिए कुछ विशेष करने‌ के बारे में सोचा जाता होगा। मगर शनिवार का दिन बेहद अलग और ख़ास था।न सिर्फ़ इन मेहनती पत्रकारों को रैम्प पर चलने का मौका मिला, मगर जसबीर सिंह और वर्षा शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए इस पूरे कार्यक्रम को ही बेहद ख़ास बना दिया। कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों के जाने-माने पत्रकारों की तस्वीरों को वार्षिक कैलेंडर ग्लैमरामा (Glamorama) में आकर्षक रूप से जगह दी गई है, जिसे शनिवार को एक बेहद भव्य और शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया।ये अनूठा आइडिया किस तरह से आया? इस बारे जसबीर सिंह ने बताया, “दिल्ली में अपने संघर्ष के दिनों में मैं यो म्यज़िक चैनल में काम किया करता था, जहां मेरी तनख़्वाह बेहद कम हुआ करती थी। मैं कुछ और लड़कों के साथ भदरपुर बॊर्डर इलाके में‌ रहा करता था और मेरा ऑफ़िस गाज़ियाबाद में हुआ करता था। मेरा रोज़ाना का सफ़र बेहद लम्बा और कठिन होता था, जो में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सहारे पूरा किया करता था। एक दिन हुआ कुछ यूं कि भारी बारिश की वज़ह से दिल्ली पानी पानी हो गई। ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भारी असर पड़ा। मेरे पास पैदल घर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं था।” जसबीर ने आगे बताया, ” मुझे घर पहुंचने के लिए लगातार सात घंटे पैदल चलना पड़ा, मगर ये आइडिया जैसे मुझे तुरंत ही आ गया। उस वक्त मुझे ख़्याल आया कि कैसे पत्रकार मूसलाधार बारिश या फिर हर मौसम में सेलिब्रिटी की एक झलक या बाइट आप तक पहुंचाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। मैंने तभी ठान किया था कि मैं ऐसे पत्रकारों के लिए एक‌ न एक दिन मैं कुछ ज़रूर करूंगा।”कुछ साल पहले जसबीर सिंह मुम्बई आये और जल्द ही उन्होंने इस शहर में अपने पैस जमा लिए। मगर इस आइडिया पर काम करने में उन्हें ज़्यादा वक्त नहीं लगा। कुछ ही वक्त में उन्होंने ग्लैमारामा नामक मीडिया कैलेंडर को हक़ीकत का जामा पहना दिया।‌ एक ऐसा कैलेंडर जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम तरह के पत्रकारों को तवज्जो दी गई।कार्यक्रम बेहद सफल रहा और कैलेंडर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री डेज़ी शाह, बिग बॉस फ़ेम अरशी ख़ान, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, रोहित वर्मा, अभिनता विशाल सिंह और ऐसे कई सेलिब्रिटीज़ ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराके और तमाम पत्रकारों के साथ रैम्प पर वॉक करके इस इवेंट और भी यादग़ार और ख़ास बना दिया।ऐसे में इस बेमिसाल इवेंट को सफलतापूर्वक अंजाम देनेवाले जसबीर सिंह की जितनी तारीफ़ की जाये, कम ही होगी।
Posted by: | Posted on: February 20, 2018

शारदा राठौर को दी राष्ट्रीय महासचिव महिला कांग्रेस की जिम्मेवारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुष्मिता देव ने राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। वे सुशिक्षित एवं एक अच्छी वक्ता तथा संघर्ष प्रवृति की नेता हैं। वे जिले से पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पद दिया गया है।शारदा राठौर शुरुआत से संघर्षशील और जुझारू रही हैं। उन्होंने कांग्रेस में छात्र राजनीति से शुरुआत की। वे एनएसयूआइ की जिला अध्यक्ष और प्रदेश की महासचिव रहीं। वे युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रहीं। वे उत्तर प्रदेश के 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक रह चुकी हैं। 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के शासन में उनके खिलाफ लोगों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने के लिए आरोपित किया गया। ये मुकदमा 10 वर्ष तक अदालत में चला। उनकी शिक्षा बीएससी एमए एलएलबी है। वे सबसे पहले 1994 में नगर निगम की पार्षद चुनी गईं। वे 2004 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीती हैं और प्रदेश में दोनों बार मुख्य संसदीय सचिव पद पर रहीं। वे 2005 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य रहीं। वे 10 वर्ष तक जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्हें महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उनके समर्थक खासे खुश हैं और अब वे पार्टी में कार्यकर्ताओं में एक नया जोश पैदा करेंगी।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल: पर्यटन मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा

सूरजकुण्ड, ( विनोद वैष्णव ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर चंडीगढ के मषहूर कलाकार सुभाष घोष नेे अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्षकों के दिलों पर अमिट छाप छोडी और सांस्कृतिक संध्या को खुषनुमा बना दिया। उन्होंने शास्त्रीय संगीत और पष्चिमी संगीत का ऐसा फ्यूजन व रूप प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दर्षकांे खासतौर पर युवाओं ने उनके फ्यूजन को खूब पसंद किया। सुभाष घोष ने अपने वाद्य ‘स्वर रागिनी’ से सांस्कृतिक संध्या में स्वर, लय, ताल का अद्भुत जादू बिखेरा और दर्षकों व श्रोताओं को फ्यूजन से सराबोर कर दिया। उन्होंने संगीत के सुन्दर संगम से महफिल में खूब रंग जमाया। दर्शकों ने बेहद संजीदगी के साथ उनकी प्रस्तुतियों का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाईं। इस मौके पर गायिका आभा व गायक गुरबीर सिंह, अवीर भव व रजनीष ने तबला, मुनीष व राजेन्द्र ने की-बोर्ड, ओक्टोपेड पर रमेष, गिटार पर दीपक ने साथ दिया। गायिका आभा ने मेरे रष्के कमर, तूने पहली नजर गाने….. के अलावा अन्य गीतों के माध्यम से सांस्कृति संध्या को सुरमयी बना दिया।इस मौके पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि संगीत भारत की प्राचीन विद्या है और यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत का वट वक्षृ बहुत विषाल। लोगों को भारतीय गीत-संगीत से रूबरू कराने के लिए इस प्रकार के मंच एवं सांस्कृतिक संध्या अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कलाकारों से इस संस्कृति को जीवित रखते हुए इसे और आगे ले जाने की अपील की।इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेषक एवं सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक श्री समीर पाल सरो ने पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा का सांस्कृतिक संध्या में पहुंचने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सांस्कृति संध्या में मेला प्रषासक सुधांषु गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 17, 2018

अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )। अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। वह मलेशिया की राजधानी कुवालालम्पुर
में 14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक होने वाली चैम्पियनशिप में भारत का
प्रतिनिधित्व करेंगे। जहां वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में निशाना
साधेंगे। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के
बाद अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन ने अपने शूटर अनमोल का अभिवादन किया।
फरवरी माह में जयपुर में हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप में अनमोल जैन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता
था। इससे पहले अमृतसर में आयोजन 10 मीटर एयरपिस्टल के मैच में गोल्ड मैडल
जीता था। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल आने वाले अनमोल जैन का एमडी
यूनिवर्सटी की ओर वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के चयन किया किया
गया है। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के बाद
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व प्रॉचार्य
डॉ.कृष्णकांत गुप्ता, कॉलेज के खेल विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक, खेल
शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह ने अनमोल जैन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वह
अवश्य ही वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्यिनशिप में गोल्ड मैडल हासिल
करेगा। शनिवार को कॉलेज पहुुंचने पर प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता व खेल
विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक ने अनमोल जैन का जोरदार अभिवादन किया और
उसे विश्वास दिलाया कि उसकी तरक्की में किसी प्रकार कोई कसर नहीं छोड़ी
जाएगी। सनद रहे कि अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन कॉलेज के बीबीए के प्रथम
वर्ष के छात्र है। इधर, अनमोल जैन के निजी कोच राकेश सिंह ने भी अनमोल के
इस चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अनमोल का मलेशिया के बाद
आस्ट्रेलिया सिड़नी में जूनियर वल्र्ड कप के लिए भी चयन हो चुका है। इसलिए
वह मलेशिया से 19 मार्च को आस्ट्रेलिया जाएगा। जहां वह 10 मीटर में
निशाना लगाएगा, जबकि मलेशिया में वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में
निशाना लगाएगा। उन्हें उम्मीद है कि वह दोनों मैचों में देश के लिए अवश्य
ही गोल्ड मैडल हासिल करेगा।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

प्रभास की फ़िल्म “बाहुबली: द कॉनकलुझन” ने जापान में जीता जनता का दिल

( विनोद वैष्णव ) |प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कॉनकलुझन’ को कुछ दिन पहले ही जापान में रिलीज किया गया है और फ़िल्म ने बखूबी जापानी दर्शकों के दिलों को जीत लिया है।प्रभास स्टारर इस फ़िल्म ने सफलतापूर्वक जापानी बॉक्स ऑफिस पर 550 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक कमाई कर ली है और यह गिनती अभी भी जारी है।यह फिल्म लगभग सात सप्ताह से जापान में सफलतापूर्वक छाई हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।लगभग एक साल पहले रिलीज हुई प्रभास की ‘बाहुबली 2, आज भी दर्शकों के जहन में तरोताज़ा है और भारतीय सिनेमा में अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई है।पूरे भारत में प्रभास के प्रशंसको की संख्या अनगिनत है लेकिन बाहुबली के साथ उनकी फैन फॉलोइंग ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी पार कर लिया है।अब जापान में बाहुबली की रिलीज के साथ, प्रभास ने जापानी जनता का दिल जीत कर वहाँ भी प्रशंसकों का हुजूम अपने नाम कर लिया है। यहां तक ​​कि अन्य देशों में भी सिनेमा के प्रेमियों को प्रभास से खास लगाव है।ये ही नहीं, प्रभास को भारत का सबसे एलिजिबल बैचलर भी माना जाता है।प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्म “साहो” की शूटिंग में व्यस्त है। साहो एक बड़े पैमाने की त्रिभाषी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ  श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगी।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

मानव रचना में पानी पर ‘मुद्दे, अनुसंधान और समाधान’ पर संगोष्ठी

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में पानी पर मुद्दे, अनुसंधान और समाधान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका मकसद MRIIRS और यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड  के बीच सहयोग स्थापित करना था। इस मौके पर कई विश्वविद्यालयों, एनजीओ, कॉर्पोरेट सेक्टर और केंद्रीय भूजल बोर्ड के विशेषज्ञ शामिल हुए।MRIIRS और UWE लंबे समय से ज्ञान सहयोगी हैं ।इस मौके पर युनेस्को से राम बुझ, आईआईटी रुड़की से प्रोफेसर डीसी सिंघल, MRIIRS, CAWTM के चेयर प्रोफेसर डॉ. डीके चड्ढा, आईआईटी दिल्ली से डॉ. ए केशरी, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ. शशांक शेखर, जेएनयू से प्रोफेसर सौमित्रा मुखर्जी, TERIविश्वविद्यालय से डॉ. अरुण कंसल, CGWB के पूर्व चेयरमैन केबी बिसवास, जीएचएस के एडवाइजर जेके भल्ला, एक्वा फाउंडेशन के सीईओ संजय राणा, डॉ. ओपी शर्मा और केंद्रीय भूजल बोर्ड के विशेषज्ञ, मारुति, केन इंडिया, महारानी इनोवेटिव पेंट, अंबा इंजीनियरिंग और सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से कई पेशेवर लोग शामिल हुए।कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञों ने छह पूर्ण सत्रों के दौरान अपना काम साझा किया: जलग्रहण का पुनर्निर्माण- जल प्रबंधन: नई और पारंपरिक प्रथा; अपशिष्ट जल एवं सलाईन भूजल प्रबंधन के लिए तकनीकी हस्तक्षेप; जल में क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण की संभावनाएं; शहरी जल, स्वच्छता और स्वच्छता; जल सुरक्षा / जल निकाय बहाली में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका; और जल सुरक्षा में अनुसंधान एवं विकास का महत्व।यह कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से आगे सहयोग के लिए दोनों संस्थाओं के बीच परस्पर हित के विषयों की पहचान के साथ संपन्न हुआ। यह संगोष्ठी भारत और ब्रिटेन के विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों में प्रस्तावित भारत ब्रिटेन वैज्ञानिक सहयोग की तरफ थी, जिससे जल और पर्यावरण क्षेत्र में विशिष्ट परिणाम प्राप्त करने में सामरिक साझेदारी, कनेक्शन और नेटवर्किंग को आगे ले जाया जाएगा।यहां यूडब्ल्यूई द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों, परियोजनाओं और अनुसंधान के अवसरों के बारे में एक ‘सूचना डेस्क’ मानव रचना के एडमिशन सेल में स्थापित किया गया है। इस डेस्क का उद्घाटन प्रोफेसर जेन हैरिंगटन, डिप्टी वाइस चांसलर, यूडब्ल्यूई ने किया। इस मौके पर  यूडब्ल्यूई  के पर्यावरण और प्रौद्योगिकी संकाय के प्रोवीसी और एग्जीक्यूटिव डीन; प्रोफेसर रे प्रीस्ट,निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय एशिया-प्रशांत; प्रोफेसर चाड स्टैडॉन, जल अनुसंधान के प्रोफेसर, यूडब्ल्यूई; डॉ अनिल कश्यप, एचओडी, भूगोल और पर्यावरण प्रबंधन; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; पद्मश्री प्रोफेसर डॉ. प्रीतम सिंह, माननीय महानिदेशक,एमआरईआई; डॉ. एनसी वाधवा, कुलपति, एमआईआईआईआरआईएस, और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।इसके बाद “अनुसंधान, पाठ्यक्रम और मॉड्यूल और परियोजनाओं द्वारा सीखने के अवसरों” पर संकाय सदस्यों और शोध विद्वानों के साथ यूडब्ल्यूई टीम के एक इंटरैक्टिव सेशन  किया।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

Gracy Singh celebrated Maha Shivratri on Juhu beach

( Mumbai)Vinod Vaishnav/Ruby Singh|Gracy Singh along with Prajapita Brahmakumari Institute celebrated Shivratri on Juhu beach.  On this auspicious occasion Brahmakumaris has organised a three day festival where everyone will get to see the 12 shivlingam of different places of India. Those 12 shivlingam which is made of sand and made by a sand artist. People gathered in large number to see this beautiful creation they were offering their prayers too.Gracy said, “I am very happy to be invited to today’s Shivratri celebration by the Brahma Kumaris Isvariya Vishwa Vidalaya with whom I’m associated with like a family for a long long time. The Brahma Kumaris believe in the Vasudhaiva Kutumbhika…the whole world is one family and we are very happy to all assemble here today as one spiritual family.Till today we have worshipped the 12 Jyotirlingams with a lot of devotion but today we will actually get to understand their true spiritual  significance”.These celebration will continue from 11th February to 13th February 2018 . Brahmakumaris has worldwide followers and yesterday 3 people from Moscow were also there to celebrate the festival. After felicitation to the guests the festival started with lighting of a lamp with Gracy Singh and other dignitaries.