राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 11, 2018

भतीजी की शादी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पेश की बड़ी मिसाल -वाराणसी के 101 जरूरतमंद परिवारों को दिए आवास

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने शादियों में होने वाले दिखावे और फिजूलखर्ची के खिलाफ एक बड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर दरियादिली की मिसाल पेश की है।  विपुल गोयल ने अपनी भतीजी की शादी में ऐसा उदाहरण पेश किया है जो समाज के लिए मिसाल हो सकता है | विपुल गोयल के बड़े भाई अशोक गोयल की बेटी टीना गोयल की शादी रविवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्पन्न हुई | इस शादी में सादगी और जनकल्याण के लिए दान का विपुल गोयल ने बेजोड़ उदाहरण पेश किया है | बिना दहेज के साधारण तरीके से हुई इस शादी के उपलक्ष्य में विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 101 जरूरतमंद लोगों को घर देने का कार्य किया है |  इसके तहत लाभार्थियों को शादी समारोह में घर बनाने के लिए चेक भी वितरित किए गए | साथ ही टीना गोयल के साथ  दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 31 कन्याओं की भी शादी की गई | उन्होने इस शादी में बिना किसी पेपर कार्ड छपवाए मोबाइल मैसेज के जरिए सभी मेहमानों को आमंत्रित किया | साथ ही शादी में महंगी थाली की बजाय सीमित संख्या में मेहमानों को पकवान परोसे गए | विपुल गोयल ने इस शादी के जरिए शादियों में फिजूलखर्ची पर नियंत्रण करने की भी अपील की है | उन्होने कहा कि दहेज प्रथा बेटियों को पढाने और आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है | उन्होने समर्थ और धनवान लोगों से शादी में फिजूलखर्ची करने की बजाय उस पैसे को जनकल्याण में खर्च करने का आह्वान किया | विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह शादी के महंगे कार्ड छपवाने और महंगी कैटरिंग पर पैसा खर्च किया जाता है उस पैसे से कई लोगों का भला हो सकता है,  इसीलिए फिजूलखर्ची से बेहतर है कि कुछ पुण्य कमा लिया जाए | इस शादी में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन ने भी सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया | उन्होने कहा कि सभी समर्थ लोगों को इस पहल से सीख लेनी चाहिए | वहीं विश्व हिंदु परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेशचंद्र ने कहा कि कन्यादान करना सबसे पुण्य का काम है और अपनी भतीजी के साथ 31 गरीब बेटियों का कन्यादान कर विपुल गोयल ने एक उदाहरण पेश किया | वहीं श्री सिद्धदाता आश्रम के गुरू पुरुषोतमाचार्य ने कहा कि गरीब लड़कियों का घर बसाने और गरीबों को घर देकर विपुल गोयल ने समाज को परिवर्तनकारी संदेश दिया कि शादियों में जिस तरह पैसा पानी की तरह बहाया जाता है,  उस पैसे का जनकल्याण के लिए उपयोग कर आप लोगों का दिल भी जीत सकते हो | वहीं आरएसएस के प्रांत कार्यवाह पवन जिंदल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के लिए इस तरह का सादगीपूर्ण विवाह समाज की सोच में बड़ा परिवर्तन ला सकता है | इस शादी में फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री राव नरवीर,  आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी देवप्रसाद भारद्वाज, गंगाशकर मिश्रा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की |

Posted by: | Posted on: February 10, 2018

हेट स्टोरी 4 में इहाना ढिल्लोंन का  नेगेटिव रोल

( विनोद वैष्णव ) |अभिनेत्री इहाना ढिल्लन, जो आगामी बॉलीवुड के आगामी नाटक फिल्म हेट स्टोरी 4 के साथ बॉलीवुड की पहली फिल्म के लिए तैयार हैं,  हाल ही में  इहाना को मनाली में अपनी नवीनतम पंजाबी फिल्म गुलाम के सेट पर एक राइफल के साथ फिल्म की शूटिंग  करते देखा गया गौरतलब है कि, यह खूबसूरत अभिनेत्री हेट स्टोरी 4 के ट्रेलर में एक पिस्तौल के साथ दिखाई दे रही हैं । इसका मतलब है कि वह फिल्म में एक दिलचस्प नकारात्मक भूमिका निभा रही है?इहाना, जो हेट स्टोरी 4 में एक कॉरपोरेट लड़की की भूमिका निभाती है, अपने प्रशंसकों का दिल फ़िल्म के ट्रेलर में ही जीत लिया है।इहाना, अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म नस्तिक में एक कैमिया किरदार निभा रही हैं ।विशाल पंड्या निर्देशित फ़िल्म हेट स्टोरी 4 में प्रमुख भूमिकाओं में करण वाही, विवंण भटना भी शामिल होंगे। हेट स्टोरी 4 मार्च 9, 2018 को सिनेपर्दे आने के लिए तैयार है।

Posted by: | Posted on: February 7, 2018

97 लाख रूपए दिए जाएंगे शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )- केन्द्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम जिला के गांव रणसिका पहुंचकर रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो नही की जा सकती परंतु इस दु:ख की घड़ी में सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एलओसी पर स्थिति से सरकार अवगत है और सही समय पर पाकिस्तान को जवाब देकर कैप्टन कपिल कुंडु का बदला लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जब शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के घर पहुंचे तो उस समय कपिल की मां सुनीता देवी तथा दोनो बहनें सोनिया व काजल घर पर थी। मां और बहनों ने साहस दिखाया और बिना आंसू बहाए राव इंद्रजीत सिंह से बात की। राव इंद्रजीत सिंह ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से सहयोग और सहानुभूति के नाते जो भी मदद हो सकेगी वह शहीद के परिवार की जाएगी। आगे भी जब भी परिवार को जरूरत होगी, हम साथ खड़े मिलेगे। उन्होंने कपिल की मां श्रीमति सुनीता देवी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि बहन जी, आप यह समझ लें कि जैसे मेरा भाई, बेटा गुजरा हो, मैं इस प्रकार से शहीद कैप्टन कपिल कुंडु को मान-सम्मान दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार से पैरवी करूंगा। उन्होंंने कहा कि इस इलाके के होने के नाते कपिल का नाम रोशन करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेगे। शहीद की मां ने राव इंद्रजीत सिंह से कहा कि वे चाहती हैं कि उनके बेटे को रैंक के अनुसार सम्मान मिले और जिस सम्मान के साथ वह जीया, वह सम्मान उसका आगे भी बरकरार रहे। इस पर राव इंद्रजीत सिंह ने उन्हें बताया कि भारत सरकार की तरफ से सेना अधिकारी के बीमा राशि के तौर पर 60 लाख रूपए, 35 लाख रूपए अनुग्रह राशि तथा 2 लाख रूपए वैलफेयर फण्ड से, कुल मिलाकर 97 लाख रूपए परिवार को दिए जाएंगे। इसके अलावा, हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार परिवार को 50 लाख रूपए राज्य सरकार देगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गांव रणसिका के राजकीय स्कूल का नाम शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर किया जाएगा तथा गांव को आने वाली सडक़ व गांव खोड़ के बस अड्डे का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया जाएगा। जहां तक ग्रामीणों द्वारा शहीद के नाम पर गांव रणसिका में स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा उनकी बहनों को सरकारी नौकरी देने की बात है, वे इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति में शहीद के परिवार से उसके बच्चे या भाई को नौकरी देने का प्रावधान तो है लेकिन कपिल की दोनो बहनें विवाहित हैं, ऐसे में नियम में बदलाव करना पड़ेगा, परंतु जब ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी राज्य में विवाहित बहन को नौकरी दी गई है तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो इन्हें भी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने माना कि शहीद कैप्टन कपिल कुंडु के नाम पर भव्य स्मारक बनना चाहिए। बाद में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का परिवार नहीं देखा, जिसके बेटे ने दो दिन पहले ही शहादत दी हो और  उनका हौसला आज भी उसी प्रकार बुलंद है, जैसे उस समय था जब कपिल का सेना में बतौर अधिकारी  चयन हुआ था। राव इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से भी अपील की कि वे कपिल के घर में बराबर आना जाना रखें ताकि उनकी मां को अकेलापन महसूस ना हो। अपने बेटे की यादों में खोई माता सुनीता ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि वे सोचती हैं कि उनके बेटे को भगवान ने उमर इतनी कम क्यों दी, वे चाहती हैं कि उनका बेटा लंबे समय तक देश की सेवा करता। वे अपने बेटे को जनरल रावत के स्थान पर देखना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मैं मानती ही नहीं थी कि कपिल मेरा बेटा है, वह तो देश का बेटा है। देश को जो वह दे गया, उसके लिए उसे सम्मान मिलना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि कपिल इस क्षेत्र का पहला बच्चा था जो सेना में अफसर के तौर पर भर्ती हुआ था। वहीं पास बैठी बहन सोनिया ने कहा कि कपिल इज्जत व सम्मान के साथ पला-बढ़ा, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि उसका सम्मान युगों-युगों तक रहे। गांव शेरपुर के स्कूल, जहां से कपिल ने शिक्षा हासिल की थी, की प्राचार्या भी वहीं मौजूद थी, उन्होंने भी कहा कि कपिल जब भी छुट्टी आता तो स्कूल आकर सभी विद्यार्थियों से मिलता था और अध्यापकों की इतनी इज्जत करता था कि उनके सामने बैठता तक नही था। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह के साथ पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, मेयर के पति अशोक आजाद, भाजपा नेता अनिल यादव, पटौदी के एसडीएम विवेक कालिया,एसीपी  वीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 7, 2018

अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना ने टीम के साथ देश की राजधानी में ‘पैड मैन’ फिल्म का प्रमोशन किया

( विनोद वैष्णव ) |बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हाल ही में दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिखाई दिए. उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल फिल्म की अभिनेत्री राधिका आप्टे और फिल्म के डायरेक्टर आर बल्कि भी मौजूद थे. इनके साथ ही अरुणाचलम मुरुगनथम भी मौजूद थे जिनके जीवन पर यह खास फिल्म बनाई गई है. सभी ने कैनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और फिल्म का प्रमोशन किया.  आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर और राधिका आपटे भी शामिल हैं. ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित’ पैड मैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन से प्रेरित है. उनकी  कहानी को ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब लक्ष्मी प्रसाद की पुस्तक द लिजेंड में भी शामिल किया था. व्यापार से एक वेल्डर मुरुगनंतम को जब पता चलता है कि उनकी पत्नी, शांती पीरियड्स के वक्त गंदे कपड़ो का इस्तमाल करती है तो उन्होंने खुद पैड्स बनाने की ठान लेते है यह उन्हीं की कहानी.अक्षय कुमार फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंतम के रोल में दिखेंगे जिन्हें “इंडियाज मेनस्ट्रायल मैन” भी कहा जाता है. अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, इस बॉयोलोजिकल सर्कल के बारे में लोगों को बात करने में कोई झिझक नहीं होगी. मुझे आशा है कि यह फिल्म समाज में बदलाव लाएगी. और मैं हमारी सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी नैपकिन नि: शुल्क मुहैया कराए.’ आगे उन्होंने कहा,” लोगों को इस प्राकृतिक चक्र के बारे में पता होना चाहिए, भारत में, 82% महिलाओं ने पैड का इस्तेमाल नहीं किया है,  मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों में अच्छा बदलाव आएगा’. ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती इस फिल्म के लिए अक्षय को समझाने की थी, इसमें 9 महीने लग गए, यह एक शानदार फिल्म है, और इसके लिए निर्देशक बधाई के पात्र हैं. फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है, जबकि गीत मुहम्मद कौसर मुनीर ने लिखा है. पीरियड्स के  बारे जागरुकता फैलाने वाली यह फिल्म कोलंबिया पिक्चर्स के बैनर और मिसेज फनीबॉन्स मूवीज़ के बेनर के तले प्रदर्शित है और 9 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है.

Posted by: | Posted on: February 7, 2018

जानिए एसीपी राजेश चेची के किस क्रांतिकारी कदम से बढ़ा हरियाणा पुलिस का सम्मान

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव /ब्रजेश भदौरिया )। अब तक हरियाणा पुलिस में लोगों से रिश्वत लेते हुए तो सुना होगा लेकिन किसी ने यह नहीं सुना होगा कि कोई अफसर अपनी मेहनत की कमाई को भी समाज के लिए खर्च करता हो। खासतौर पर अगर किसी पुलिस अफसर के घर में शादी है तो माना जाता है कि ज्यादा से ज्यादा शगुन इकट्ठा करने के लिए थोक के भाव में मोटे आसामियों को निमंत्रित किया गया है। निमंत्रण तो छोडि़ए कई भ्रष्ट पुलिस अफसर तो शादी के नाम पर पहले से ही बाजार में उगाही शुरू कर देते हैं कि उनके घर में शादी है और उसे फलां-फलां सामान गिफ्ट में चाहिए। आपको हैरानी होगी कि इस सारे मिथक को तोड़ते हुए हरियाणा पुलिस के एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में पूरे समाज व देश के सामने जो मिसाल कायम की है उस पर हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों को गर्व होना चाहिए और इसके लिए प्रादेशिक स्तर पर एसीपी राजेश चेची को सम्मानित भी किया जाना चाहिए। जिससे अन्य अफसर भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ सकें।
फरीदाबाद में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने पिछले दिनों हरियाणा पुलिस के सम्मान को बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य किए। सबसे पहले उन्होंने उस केस के अभियुक्तों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने मथुरा रोड पर राजीव चौक के पास युवती का अपनी स्कार्पियो गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसके साथ चलती गाड़ी में ही बलात्कार करके उसे सीकरी के पास लूटकर फेंक गए। यह मामला हरियाणा सरकार के ऊपर एक बदनुमा दाग था जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इतनी किरकिरी हुई कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का तबादला ही कर दिया। इस मामले में एसीपी क्राइम राजेश चेची ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोषियों को मेवात से ढूंढ़ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तब जाकर सरकार विरोधियों के मुंह बंद हुए। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी में एक ऐसी मिसाल कायम की जिसकी चर्चा पूरे एनसीआर में है।
एनसीआर में गुर्जर समुदाय अपने शादी विवाह में भारी लेन-देन के लिए जाना जाता है। इस समुदाय के अच्छे लोग इस बात से परेशान है कि उनके समाज के शादी विवाह में दिखावा इतना ज्यादा होने लगा है कि ईमानदार लोगों के लिए अपने बच्चों को ब्याहना काफी मुश्किल हो गया है जबकि समाज के प्रतिष्ठित सांसद, विधायक एवं मंत्री सामाजिक बुराईयों पर लगाम कसने की जगह इन बुराईयों को ओर ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। इन परिस्थितियों में एसीपी राजेश चेची ने अपनी बेटी की शादी में लोगों को जो निमंत्रण भेजा उसमें लोगों से स्पष्ट कहा गया कि वे वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आएं लेकिन कोई लिफाफा लेकर नहीं आएं। किसी भी प्रकार का कोई गिफ्ट अथवा रुपया स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस शादी में तिकोना पार्क स्थित एक अनाथालय के करीब 100 बच्चों को निमंत्रित किया गया था जिन्हें सोफों पर बैठाकर उनका विधिवत आदर सत्कार करके उन्हें खाना परोसा गया। बच्चों ने दुल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाए और डीजे पर खूब धमाल मचाया। इन बच्चों के लिए उनके जीवन का यह पहला नया अनुभव था।
एसीपी राजेश चेची द्वारा लोगों के मना करने के बावजूद भी लोग शगुन का लिफाफा देने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने श्री चेची पर दबाव बनाकर उन्हें शगुन के लिफाफे सौप दिए। लोगों के दबाव में उन्होंने कन्यादान तो स्वीकार कर लिया लेकिन कन्यादान के रूप में इकट्ठा हुए 10 लाख 75 हजार रुपए की पूरी धनराशि उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही संस्था प्रयास को दान में दे दिए। प्रयास संस्था के अध्यक्ष ने एसीपी क्राइम को भरोसा दिलाया कि इस मदद से झुग्गी-झोपडिय़ों के 7 हजार बच्चों को शिक्षा दिलाने में काफी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं एसीपी ने नचौली गांव से आए वधु के मामा द्वारा भात की रस्म में दिए गए 2 लाख 51 हजार रुपए वापस लौटा दिए और भात के रूप में केवल एक रुपया ही स्वीकार किया। लगन-सगाई और खांड कटोरा में मात्र 300 रुपए का लेन-देन हुआ और वधु पक्ष ने केवल फर्नीचर ही बतौर कन्यादान के रूप में वधु पक्ष को दिया। इस शादी की चर्चा पूरे एनसीआर में है और कहा जा रहा है कि एसीपी के इस कदम के लिए हरियाणा पुलिस को सामुहिक रूप से उनका सम्मान करना चाहिए, जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
एसीपी राजेश चेची द्वारा बेटी की शादी में कायम की गई इस मिसाल से प्रेरित न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व बार प्रेसिडेंट एडवोकेट एल.एन. पाराशर ने कहा है कि वे इस बात की सराहना करते हैं कि हरियाणा पुलिस में अभी भी ऐसे अफसर हैं जो देश व समाज का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। वे खुद भी एसीपी के इस कदम से खुश हैं कि वे अपने बेटे और भतीजे की शादी में कोई दहेज नहीं लेंगे और एसीपी की तरह दिखावा रहित शादी करके समाज में शुरू हुई इस नई मुहिम का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने एसीपी क्राइम को उनकी बिटिया की शादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए जो मिसाल कायम की है वह काबिले तारीफ है और इसका संदेश पूरे देश में जाना चाहिए जिससे देश के सभी लोग प्रेरणा ले सकें कि अगर समाज इन बुराईयों से खुद को दूर कर ले तो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो सकेगा।

Posted by: | Posted on: February 5, 2018

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जेल प्रशासन के स्टॉल नंबर 820 में प्रदर्शित कैदियों द्वारा निर्मित ककई उपयोगी और घरेलू चीजें देखने पर मिलती है

vinod vaishnav |विभिन्न अपराधों में कारागार में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जेल प्रशासन उन्हें हुनरमंद भी बना रहा है। इसकी झलक सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जेल प्रशासन के स्टॉल नंबर 820 में प्रदर्शित कैदियों द्वारा निर्मित ककई उपयोगी और घरेलू चीजें देखने पर मिलती है।इस स्टाल पर फरीदाबाद की जिला जेल नीमका के अलावा गुरुग्राम की जेल भोंडसी, अन्य जिलों कुरुक्षेत्र, रोहतक, अंबाला, सोनीपत, भिवानी, नारनौल, हिसार जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, पें¨टग्स, घरेलू व कार्यालय में जरूरत के सामान जैसी कई आइटम हैं।प्रदेश के नोडल अधिकारी व नीमका जिला जेल के अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जेल में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में महिला व पुरुष कैदी रोजाना 5 से 6 घंटे कुछ न कुछ सीखते हैं और उपयोगी चीजें बनाते हैं। ये कैदी यहां ज्वैलरी, झूमर, वुडन आइटम के अलावा कई सजावटी आइटम बनाते हैं। इस तरह समय के सदुपयोग से कैदियों में भविष्य में घर-परिवार व समाज के लिए बेहतर करने की सोच विकसित करना है। उनका मन न भटके और भविष्य में अपना कोई भी कारोबार शुरू कर सकें।अनिल कुमार कहते हैं कि अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए बुराई को अच्छाई से ही जीता जा सकता है। तीन वर्षों से सूरजकुंड मेले में जेल का स्टाल लग रहा है। कैदियों में सकरात्मक सोच विकसित करने के प्रयास किए जाते हैं। उन्हें रोजगार के लिहाज से भी कई तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है। करीब सात वर्ष पहले जेल की फैक्ट्री में ऐसी उपयोगी सामग्री बनाने की पहल की गई थी। इसका मकसद यह है कि सजा भुगतने के बाद जब व्यक्ति समाज में जाता है, तो उसे आमतौर पर नौकरी मिलने में दिक्कतें आती है। जेल में वुडन आइटम, ज्वैलरी, फ्लावर पॉट, बैग, बेल्ट तथा कुर्ती बनाना सिखाया जाता है। स्टॉल संचालक श्याम सुंदर बताते हैं कि उनके स्टॉल पर सभी चीजें फरीदाबाद जेल के कैदियों ने ही बनाई हैं। इन चीजों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

मेरी वर्जिन डायरी फिल्म का नाम हिंदू में ‘द वर्जिन ट्री’ से प्रेरित है

( विनोद वैष्णव ) |वर्जिन पेड़ अपनी पूजा के लिए प्रसिद्ध है। उत्तर कैंपस के छात्र वेलेंटाइन डे पर Dumdammy माई की पूजा में भाग लेने के लिए अपनी कक्षाओं को तोड़ दिया। छात्रावास के लड़के दुमडमी माई से प्रार्थना करते हैं कि वे अपने कौमार्य को व्यापार करें। उत्सव के शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा हेरोइन के पोस्टर, कंडोम और गुब्बारे को कुंवारी पेड़ पर रखा जाता है।

“हम लंबे समय से इस समारोह का हिस्सा रहे और छात्रावासियों के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थल बन गए, इसलिए मैंने अपनी फिल्म मेरी वर्जिन ट्री का नाम देने का फैसला किया। अरुण और मेरे साथ अन्य दोस्तों ने यहां अधिकांश नाटकों का प्रदर्शन किया था ” मेरी वर्जिन डायरी के निदेशक नलिन सिंह ने कहा

मेरी वर्जिन डायरी मूवी वर्तमान में इंटरनेट पर चल रही है और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन के सभी रिकॉर्डों को तोड़ देती है। इस फिल्म की मांग अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल मंच पर भी बढ़ रही है

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

सूरजकुंड मे मेले में हरियाणवी ताउ दे रहे है बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। क्या आपने किसी हरियाणवी ताउ को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए देखा है। यदि नहीं देखा है तो आपको इस बार हरियाणा पुलिस के एएसआई श्री विरेन्द्र सिंह ताउ की पोषाक में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त षिल्प मेले में दिखाई देंगे।
यह टैऊफिक ताउ मेले में सबसे धनत्व वाले स्थानों पर दिखाई देगा और आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए मिल जाएगा। टैऊफिक ताउ का कहना है िक वे हरियाणा पुलिस में वर्ष 1992 में आए थे और उसके पष्चात उन्हें कुछ अलग करने की सूझी तो उन्होंने यातायात नियमों का लोगों से पालन करवाने के लिए टैऊफिक ताउ की छवि बनाई और आज उन्हें कई ऐसे महोत्सवों, आयोजनों और उत्सवों के साथ-साथ समारोह में बुलाया जाता है और वहां उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का एक अलग और अनूठा तरीका अपनाने के तहत उनसे कहा जाता है।
टैऊफिक ताउ का कहना है कि वे अब इस छवि और कार्य के कारण काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं और लोगों में यातायात नियमों के पालन की इच्छा भी जागृत हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अब इस कार्य से काफी खुष है कि लोगों को वे एक प्रकार से षिक्षित करते हैं और उन्हें देष का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। वे महसूस करते हैं कि एक दिन अवष्य ही हिन्दुस्तान दुनिया में नंबर एक पर होगा क्योंकि यहां के युवाओं की बुद्धि काफी तीव्र है और वे कुषाग्र बुद्धि के धनी हैं। उन्होंने कहा कि यह जगजाहिर है कि भारत के युवा दुनिया में अपनी बुद्धि का डंका बजा रहे हैं और बडे-बडे पदों पर आसिन है।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

फरीदाबाद पहुंचे अन्ना हजारे ने किसानों का किया समर्थन, बजट को बताया बेकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । समाजसेवी अन्ना हजारे ने पृथला की आईएमटी स्थित धरने पर बैठक पांच गावों के किसानों अपना समर्थन देते हुए कहा है कि सरकार ने बजट पेश किया वह केवल जनता को गाजर दिखाने वाली बात है। अन्ना हजारें ने किसानों की हालत मदारी और बंदर जैसी बताई है। वहीं उन्होंने कहा है आगामी 23 मार्च से वे दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की समस्याओं को लेकर अपने धरने की शुरूआत करेगें उनहोंने किसानों से ज्याादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की है। आईएमटी के किसान पिछले डेढ माह से बढे हुए मुआवजे,उनके बच्चों को कंपनियों में नौकरी देने व प्लाटों के आवंटन को लेकर धरने पर बैठे हुए है जिसके चलते उन्होंने आज समाजसेवी अन्ना हजारे को अपने धरने पर बुलाया था। अन्ना हजारे का यहां पहुचंने पर ग्रामीणों पगडी व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूरे जनसभा स्थल को तिरगें से सजाया गया था। अन्ना हजारे ने अपने संबोधन में मौजूदा सरकार पर जमकर वार किए ओर कहा कि वे सोए हुए मालिकों को जगाने आए हैं। क्योंकि घर का मालिक जब सोता है तो चोरी हो जाती है यही हाल हमारे देशवासियों का है कि वे अपने हकों को लेकर सोए हुए हुए और राजनेता मौज मार रहे हैं। उनहोंने उदाहरण देते हुए कहा कि मदारी माल खा रहा है और हम बंदर की तरह नाच रहे हैं। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किए गए एक भी वादे को तीन साल बाद भी पूरा नहीं किया है उन वादों में से एक स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट भी शामिल है जिसको लागू करने की बात कही गई थी। इसके अलावा ना तो खातों में 15 लाख रूपये आए और लोकपाल बिल को कमजोर करने के लिए एक ऐसे कानून को एक ही दिन में पास कर दिया गया। उन्होंने किसानें अपना पूर्ण समर्थन देने की बात भी कही। फरीदाबाद के आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानो को समर्थन भी दिया लेकिन ये समझ नहीं आया कि हजारे किसानों को समर्थन देने पहुचें थे या फिर आगामी 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले धरने के लिए समर्थन लेने पहुंचे थे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2018

भविष्य निमार्ण की परिकल्पना यादे बचपन की

जयपुर ( विनोद वैष्णव )। बच्चों के सर्वोतम भविष्य निमार्ण की परिकल्पना को लेकर संचालित किए जा रहे किड्जी -सृजन इंटरनेशनल स्कूल, केसरनगर, मुहाना रोड़, जयपुर का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह यादें बचपन की माथुर मरुधर सामुदायिक केंद्र पर शनिवाार को आयेाजित किया गया। जो कि पूरी तरह से बच्चेां के लिए, बच्चों के द्वारा थीम पर आधारित है। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी दिनचर्या को नाटक, गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
स्कूल की निदेशक डा.रीना माथुर ने बताया कि वर्तमान दौर में सभी व्यस्तम जिंदगी जी रहे है इसी बीच बच्चों से लेागों की जो दूरियंा बनती है वे ना बने इसके लिए पूरी तरह बच्चों को कार्यक्रम बच्चों के लिए और उनके द्वारा ही प्रस्तुत किया गया। इससे बड़ों को उनके बचपन की यादें ताजा करने का एक अवसर भी प्रदान हुआ वंही छोटे बच्चों ने गीत, नाटक से सभी का मन मोह लिया।  समाज में बचपन को जिदंा रखने और गर्ल चाइल्ड को बचाने तथा जल बचाव पर भी इस दौरान नाटक के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया।