राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 24, 2020

फरीदाबाद में संभावित कर्फूय एवं लॉक डाउन के सन्दर्भ में कोई भी समस्या हो तो घबराने की जरुरत नहीं इन नंबर पर सपर्क कर सकते है ,आपको तुरंत सहायता मिलेगी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) ।उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन कि ओर से जिले के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा व सहायता के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12 के कमरा नंबर-7 मीडिया रूम में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जिन पर कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार कि प्रशासनिक मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000, 2221001, 2221002, 2221003, 2221004, 2221005, 2221006, 2221007, 2221011, 2221014 की सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 व राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 85588-93911 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Posted by: | Posted on: February 28, 2020

भारत सरकार के मंत्री द्वारा परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच.के.बतरा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया पुरस्कार

hk batra

दिल्ली/फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| परफेक्ट ब्रेड ग्रुप के चेयरमैन एच.के. बतरा को कंफक्शनरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा National MSME Award से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया तथा O Effect O Deffect के लक्ष्यों को पूरा करने पर भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (MSME) मंत्रालय द्वारा बुधवार को यह पुरस्कार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कंपनी के चेयरमैन एच.के.बतरा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री बतरा के साथ उनके बेटे एवं कंपनी के एमडी ध्रुव बतरा भी साथ थे। आपको बता दे की कंपनी के चेयरमैन एचके बतरा फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान है तथा शहर में एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं।

इससे पहले भी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा परफेक्ट ग्रुप को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।परफेक्ट कंपनी चेयरमैन एच.के.बतरा तथा डॉयरेक्टर ध्रुव बतरा ने उक्त पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कंपनी का ध्येय कंफेक्शनरी के अच्छे से अच्छे से उत्पादों को लोगों को उपलब्ध कराना है जिसके लिए उनकी परफेक्ट कंपनी कभी गुणवता के मामले में कोई भी समझौता नहीं करती है। यही कारण है कि उनकी कंपनी की परफेक्ट ब्रेड और अन्य उत्पादों को लोग बेहद पसंद करते हैं। ध्यान रहे कि परफेक्ट ब्रेड व कंफक्शनरी आईटम बनाने के क्षेत्र में जानी-मानी परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनी को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री (MSME) मंत्रालय ने कंफक्शनरी के क्षेत्र में आऊटस्टेंडिंग परर्फोमेंस यानि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नेशनल MSME अवार्ड देने के लिए दिसम्बर महीने में चुना गया था। MSME मंत्रालय ने उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की विद्वता अन्य MSME के अधीन कंपनियों को भी प्रेरित करेगी। कंपनी का यह प्रयास और उपलब्धि मंत्रालय को प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया तथा जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट के प्रशंसनीय लक्ष्यों को महसूस करने में भी मदद करेगी।

Posted by: | Posted on: February 26, 2020

आइये जानते है भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलो के बारे में

हमारा भारत अपनी संस्कृति और प्राकर्तिक सोन्दर्ये के लिए से ही दुनिया भर के पर्येटको के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। जहां गोवा जैसे राज्य इसकी समुंदरए तटीय सुंदरता के लिए जाने जाते है ,वहीं केरल कश्मीर उसकी प्राकर्तिक सुंदरता के लिए। इसके अलावा कन्याकुमारी का तो एक अलग ही आध्यात्मिक आकर्षण है।जानिए भारत के कुछ ऐसे ही आकर्षित पर्येटक स्थल पूजा सोलंकी की इस खास रिपोर्ट मे …..

1 =ताज महल
ताजमहल भारत के आगरा शहर में यमुना नदी के दक्षिण तट पर एक संगमरमर का मकबरा है। आगरा का ताज महल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है, शाहजहां की पसंदीदा पत्नी मुमताज महल का मकबरा हैं। मुमताज महल यह दुनिया के नए सात आश्चर्यों में से एक है और आगरा में तीन विश्व धरोहर स्थलों में से एक है।1653 में, ताज महल का निर्माण मुगल राजा शाहजहां द्वारा किया गया था, शाहजहां जहां उनकी प्यारी पत्नी मुमताज महल के लिए अंतिम विश्राम स्थान था। इस स्मारक को बनाने के लिए 22 वर्षों (1630-1652) कठिन परिश्रम और 20,000 श्रमिकों और जौहरी लगे।

2 =आमेर किला
आमेर किला एक किला है जो कि आमेर, राजस्थान, भारत में स्थित है। आमेर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से 11 किलोमीटर दूर स्थित है। आमेर किला 1592 में महाराज मन सिंह द्वारा गढ़वाले महल के रूप में बनाया गया था। यह किला एक पहाड़ी पर उच्च स्थित है, यह जयपुर क्षेत्र में प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। जयपुर “द पिंक सिटी” विदेशी पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध है। यह सबसे पुराने किले में से एक है।

3 = कुतुब मीनार
भारत का सबसे ऊंचा टॉवर है कुतुब मीनारऔर भारत में दूसरा सबसे बड़ा मीनार है। यह भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। कुतुब मीनार का व्यास आधार पर 14.32 मीटर और लगभग 2.75 मीटर और 72.5 मीटर की ऊँचाई के साथ शीर्ष पर है।यह स्मारक प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है और कई विदेशी इस अविश्वसनीय संरचना की यात्रा करने के लिए दिल्ली आए हैं।

4 =हुमायूँ का मकबरा
भारत में मुगल सम्राट हुमायूं की कब्र है।इस कब्र को हुमायूं की पहली पत्नी और प्रमुख पत्नी, एम्प्रेस बेगा बेगम द्वारा 1569-70 में बनवाया था, और उनके द्वारा चुना फारसी वास्तुकार मिरक मिर्जा घायस द्वारा डिजाइन किया गया था।दिल्ली के हुमायूं का मकबरे भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा संचालित है और फारसी वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। कब्र भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली बाग-कब्र थी।

5 -कुल्लू मनाली=कुल्लू और मनाली हिमाचल प्रदेश राज्य के दो हिल स्टेशन हैं जो हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं में बसे हैं। ये दोनों पर्यटन स्थल भारत की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सूची में सबसे ऊपर हैं। कुल्लू घाटियों, सुरम्य स्थलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है जबकि मनाली नदी, पहाड़ों और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां छुट्टियां मनाने, बर्फबारी का आनंद लेने, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और स्कीइंग करने के लिए आते हैं। यह हिल स्टेशन विशाल बर्फ और देवदार के घने जंगलों से घिरा है जिसके कारण इसकी सुंदरता बहुत मनमोहक है। इस लेख में हम आपको कुल्लू मनाली टूर की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमे शामिल है कुल्लू मनाली टूरिस्ट प्लेस, कुल्लू मनाली में घूमने की जगह, कुल्लू मनाली फोटो, कुल्लू मनाली दर्शनीय स्थल¸ कुल्लू मनाली पर्यटन शिमला हिमाचल प्रदेश के रोचक तथ्य, कुल्लू मनाली कब जाना चाहिए, कुल्लू मनाली के होटल और बर्फबारी का समय।

Posted by: | Posted on: February 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी को सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद(दीपक शर्मा /योगेश शर्मा )34वें सूरजकुंड मेले में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रत्रकारों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मेला अथॉरिटी (नोडल अफसर राजेश जून) को ज्ञापन सौपा। पत्रकारों ने अपनी शिकायत में बताया कि, सौतेले व्यवहार के कारण उन्हें अनदेखा किया जाता है। पत्रकारों को जो मान-सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं दिया जाता। इसी को लेकर एसोसिएशन के पत्रकारों ने सूरजकुंड मेला स्थित मीडिया सेंटर पर प्रदर्शन किया। इस पूरे वाक्या को नोडल ऑफिसर राजेश जून एवं डीपीआरओ ने संज्ञान में लेते हुए एसोसिएशन व अन्य पत्रकारों का सूरजकुंड मेले के प्रचार-प्रसार के लिए सभी का आभार ब्यक्त किया और साथ ही आश्वासन दिया कि, जो भी प्रबंधन की त्रुटि रही है उसकी जांच कर ली गयी है।

जिसके समाधान के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है और सभी पत्रकार बंधुओं के सम्मान के लिए जो भी ऑथोरिटी की तरफ से उपहार व एंट्री पास हैं वो उन्हें दे दिए जायेंगे। राजेश जून ने कहा कि, पत्रकार बंधुओं की वजह से ही पिछले 34 वर्षों से मेला सफल होता आ रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना सूरजकुंड मेले का इतने बड़े स्तर पहुँच पाना असंभव था। जिसके हरियाणा टूरिज्म मीडिया बंधुओं का आभारी है व् उनके सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जायेगा।

Posted by: | Posted on: January 27, 2020

शुभम विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शुभम विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | विद्यालय के चेयरमैन ललित कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल रेखा गुप्ता व मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल चेयरमैन ऑफ पीयूष इंजीनियर तथा माया अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया | इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजीव जैन चेयरमैन ऑफ मॉडल स्कूल। रुचि जैन (जैन मॉडल स्कूल) ,नेहा खंडेलवाल (वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्कूल मैनेजमेंट) मुदित खंडेलवाल और प्रिया खंडेलवाल ने अपनी प्रस्तुति से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया | इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न गीत ,भाषण नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए | नर्सरी एवं यूके के कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रस्तुत किए | वृक्ष लगाओ बढ़ाओ के नारे के साथ नाटक प्रस्तुत भी किया गया

Posted by: | Posted on: January 21, 2020

भारतीय जनता मजदूर सेल के राष्ट्रीय फाउंडर अर्णव चटर्जी ने प्रेस वार्ता की

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| भारतीय जनता मजदूर सेल के राष्ट्रीय फाउंडर अर्णव चटर्जी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विस्परियो राय चौधरी व राष्ट्रीय पदधिकारीगणों ने 21 जनवरी मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक के बारे में मीडिया बंधुओं को जानकारी दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सरकार ने बताया कि, भारतीय जनता मजदूर सेल को गठन हुए लगभग 1 वर्ष हुआ है। अभी राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा हुई है। इसी क्रम में अब जिले स्तर पर टीमें गठित की जाएंगी, जिसको लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएस सिसोदिया व प्रदेश महासचिव जिलों में संघटन का विस्तार बढ़ाने के लिए प्रवास कर रहे है। और अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं बीजेएमसी के चैयरमेन सलाहकार कमेटी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएस सिसोदिया एवं प्रदेश महासचिव सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि, इस संगठन का विस्तार कर भाजपा की रीतिनीति एवं सरकार की योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाना है एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना है। साथ ही मजदूर सेल के अधिक से अधिक सदस्य बनाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।  इसके साथ ही आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश महासचिव सुधीर चौधरी की अधिकारित रूप से घोषणा की गई। इस पर महासचिव ने कहा कि, जिले स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं, जिसको लेकर कुछ समय में जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर संगठन मंत्री – ईश्वर चंद, प्रदेश अध्यक्ष पंजाब – राम सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश – सुधीर घोष, प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र – महेंद्र पाटिल, अध्यक्ष, मुंबई – बाबासाब बालके, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड – कल्पना सिंह, पूर्व पार्षद – बच्चू सिंह तेवतिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – सूरज मान, सीही मंडल अध्यक्ष – पवन सौरोत, सुनील यादव, प्रत्याशी ब्लॉक समिति – लखन रावत, रूपेश मलिक, अनिल मलिक आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने डीसी का किया स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने एसोसिएशन के प्रधान विनोद वैष्णव की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त उपायुक्त यशपाल यादव से सेक्टर-12 स्थित, उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

इस दौरान एसोसिएशन ने समाज में घटित घटनाओं, समस्याओं और विभिन्न मुद्दों को अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रमुखता से जगह देने की बातों से उपायुक्त को अवगत कराया गया, जिसपर उन्होंने एसोसिएशन का धन्यवाद किया और एसोसिएशन के सदस्यों से सदैव जन हितेषी खबरों को प्रसारित करने की सुझाव दीया.

उपायुक्त ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह संवैधानिक तरीके से न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के लिए जो भी कुछ सहयोग हो सकेगा वह सदैव एसोसिएशन के लिए तत्पर रहेंगे.

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में राजेंद्र सिंह, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, केसी माहौर, सनी दत्ता, अजय वर्मा, हरजिंदर, राकेश सुखारिया, सफी सिद्दीकी आदि मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |


” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |

भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |


कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |

Posted by: | Posted on: November 30, 2019

लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

Posted by: | Posted on: November 23, 2019

फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |