इंटरव्यू

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 7, 2020

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत से न्यूज़ 21टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह से खास बातचीत

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत की संवाददाता सुनैना सिंह से खास बातचीत के दौरान सरपंच पुत्र ने गांव के 4साल के विकास कार्य के बारे में चर्चा की उन्होंने गांव की हर समस्या पर ध्यान दिया है एंव उसका समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि हमने हर जाति व धर्म को बराबर सम्मान दिया है उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी की खास बातचीत जानिए इस रिपोर्ट में।

सोतई गांव के सरपंच भोली के पुत्र सोनू रावत की संवाददाता सुनैना सिंह से खास बातचीत के दौरान सरपंच पुत्र ने गांव के 4साल के विकास कार्य के बारे में चर्चा की उन्होंने गांव की हर समस्या पर ध्यान दिया है एंव उसका समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि हमने हर जाति व धर्म को बराबर सम्मान दिया है उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी की खास बातचीत जानिए इस रिपोर्ट में।

प्रश्न 1 – अपने 4 साल के कार्य काल में कितने विकास किये है ?
उत्तर -हमने अपने गांव में बहुत सारे विकास कार्य किये है जिनमे से मुख्या कार्य सीवरेज लाइन डलवाने का है जिसके साथ ही पानी की लाइन भी डलवाई है.व्यायम शाला ,बारात घर ,ग्राम सचिवालय ,चौपाले ,सड़के,रास्ते ,नालिया ,लाइट इत्यादि बहुत सरे कार्य करवाए है और आगे भी यह विकास की धारा बहती रहेगी। यह सारे कार्य 15 करोड़ के लगभग हमारे ग्राम में हो चुके है। जिसमे सीवर लाइन का कार्य पब्लिक हेल्थ के द्वारा करवाया गया है जिसकी लगत 8 करोड़ रूपये है।

प्रश्न 2 -आपके गांव की आबादी लगभग कितनी है ?
उत्तर -वैसे तो आबादी सात हज़ार है और क्षेत्र फल के आधार पर दो हज़ार एकाद का हमारा गांव है।
प्रश्न 3 -आपके पिता आये दिन विवादों में रहे है इसका क्या कारण है।
उतर -इसकी कोई खाश वजह नहीं है बस विपक्ष का काम होता है अच्छे काम में वाधा डालने का। हमने हमेशा से ही अच्छे कार्य किये है शायद यही बात विपक्छ को रास नहीं आयी इसलिए वे निरंतर आरोप पर आरोप लगा रहे है। जबकि प्राशाहनिक तौर पर हमे क्लीन चिट मिली हुई है।

प्रश्न 4 -गांव के विकास के लिए आपकी कोई भावी योजनाए है ?
उत्तर -वैसे तो गांव में सभी विकास कार्य करवा दिए गए है बस बच्चो के खेलने के लिए स्टेडियम बनवाना ,SC वर्ग के लिए बारात घर बनवाना ,सभी रोडो को क्लीन करवाना हमारा मुख्या उदेश्या रहेगा।
प्रश्न 5 -आपकी योजनाओं में महिलाओ की सुरक्षा कहा पर शामिल है ?
उत्तर -माताओ और बहनो के लिए हम गांव में सीसी टीवी कैमरे लगवाएंगे।

प्रश्न 6 -युवा पीढ़ी के लिए एवं दर्शको के लिए आपके पास कोई सन्देश है ?
उतर – मै अपने गांव के युवा ,माता बहनो और गांव वासियो से यह अपील करना चाहुंगा की जोभी हमने विकास कार्य करवाए है या जो भी योजनाए है उसमे हमारा सहयोग करे गांव को साफ रखने व गांव की व्यवस्था बनाये रखने में साथ दे धन्यवाद्।

Posted by: | Posted on: March 5, 2020

श्री बाला जी कंप्यूटर एवं भाटिया समाज सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरूरपुर में श्री बाला जी कंप्यूटर एवं भाटिया समाज सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में उपस्थित डॉक्टरों कि टीम ने शिविर में आये मरीजो कि जांच कि और आवश्यकता अनुसार उन्हें परामर्श भी दिया इस शिविर में ओ पी डी में 350 लोगों ने अपनी आँखों कि जाँच करवाई वही श्री बाला जी कंप्यूटर एवं भाटिया समाज सेवा संगठन ने शिविर में जाँच कराने आये मरीजो को निशुल्क चश्में भी वितरित किये गए और 15 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया इस शिविर को सफल बनाने में कुलदीप शर्मा एवं डब्ल्यू एच ओ के नवीन ग्रोवर, पुनीत, जीतेन्द्र व् अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग रहा

Posted by: | Posted on: March 4, 2020

पार्षद नरेश नम्बरदार से न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह की खास बातचीत।





फरीदाबाद नगर निगम वार्ड 28 के पार्षद नरेश नम्बरदार ने अपने वार्ड के विकास पर न्यूज़ 21टीवी की पत्रकार सुनैना सिंह से की खास वार्तालाव में बताया की उन्होंने अपने वार्ड की समस्या और समाधान दोनों को बड़ी बारीकी से समजकर उसका समाधान करवाया | लगभग 3 साल के कार्यकाल में क्या कुछ खास करवाया एवं कुछ खास समस्या बनी हुई है आइए जानते है उनके बातचीत के कुछ अंश

प्रश्न 1-आपने साढ़े तीन साल के कार्य काल में अपने वार्ड के लिए कौन -कौन से विकास कार्य किये है ?
उत्तर -साढ़े तीन साल में विकास कार्य की बात करे तो मैंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य किया है।पूर्व उद्दोग मंत्री विपुल गोयल एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुजर के आशीर्वाद लेकर मैंने विकास किया है। जब मैं वोट मांगने गया था तब मेरे वार्ड में कच्ची गलियां थी ,न पानी की व्यवस्था थी न सीवरेज की व्यवस्था भी नहीं थी,रोड भी नहीं थे। मैने जो भी मैनीफेस्टो लेकर चुनाव में उतरा था मुझे जनता का पूरा समर्थन मिला और मै जीता भी।
अब आप मेरे वार्ड में जाकर देखेंगे की पुरे क्षेत्र के अंदर नयी सीवरेज लाइन डलवाई है ,पानी की लाइन डलवाई है ,लगभग 85प्रतिशत गलियां भी बनवायी है। मुख्य रास्ते भी बनवाये है। नए खंबे , नयी वायर और बात करे तो led लाइट भी लगवा दी है थोड़ी जगह बची है उसको भी जल्दी ही ठीक करेंगे।

प्रश्न 2-आपकी कोई ऐसी योजना रही है जो की आप इन तीन वर्षो में पूरी न क्र पाए हो और अब चल रहे कार्य काल में पूरा करेगे?
उत्तर -मेरे पास अभी डेढ़ वर्ष बकाया है और मेरे मैनीफेस्टो में एक एहम बात थी की मै महिलाओ के लिए एक सरकारी डिस्पेंसरी का निर्माण करना चाहता हूँ जो महिलाये बाहर प्राइवेट अस्पताल में जाती है डिलीवरी के लिए जिनका खर्चा लगभग 20से 25 हज़ार के करीब आता है वे महिलाये इस सेवा का निःशुल्क लाभ ले पाए। लड़कियों व महिलाओ के लिए जोकी रात में देर मे ऑफिस से घर आ पाती है उनकी सुरक्षा के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएंगे।

प्रश्न3-आप मेयर बनते -बनते रह गए इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
उत्तर -मेयर बनना न बनना सब सयोंग की बात है और मुझे लोगो ने मेयर से भी अधिक प्रेम व सहयोग दिया है।

प्रश्न 4- विधानसभा इलेक्शन से पहले आपके वार्ड में नारियल एवं पटतर उद्घाटन के लिए लगाए जाते थे | लेकिन अब वहा न आप नज़र आते है न आपके सहयोगी इस पर आप क्या कहना चाहेंगे ?
उत्तर -विपक्षी दल का कार्य है आरोप लगाना बाकि मै बता दू की 90 प्रतिशत फाइल्स का काम मैंने करवा दिया है बाकि अंडर कंस्ट्रक्शन है वो भी कुछ समय में पूरा हो जायेगा।

प्रश्न 5-ऐसा देखा गया है जो पूर्व मंत्री विपुल गोयल के साथ आप ज्यादा नज़र एते थे लेकिन जो वर्तमान विधायक नरेंद्र गुप्ता के साथ आप कही नज़र नहीं आते ?
उत्तर -जी ऐसा नहीं है बात विपुल गोयल की करे तो वो बहुत ही अलग तरह का व्यवहार रहा है और बात करे नरेंद्र गुप्ता विधायक की तो वह हमारे पुराने संगठन से जुड़े हुए व्यक्ति है 40 से 45वर्ष से जुड़े हुए है मुझे जब जब जरुरत पडती है तो अपने वॉर्ड में विकास के लिए वो हमेशा मुझे आशीर्वाद देते है और मेरे वार्ड में आते भी है।

प्रश्न 6 -आप आरोप लगता है की आपके वार्ड में ग्रेटर फरीदबाद में अवैध कॉलोनी ,मॉल और बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है उसमे ये कही ये सामने आया है की पार्षद की शह प्राप्त है ?
उत्तर -देखिये ये सब विपक्ष वालो की बातें है उनके पास कोई काम तो होता नहीं है। जहा तक अवैध निर्माण की बात है अगर मेरा नाम आता है तो सबसे पहले आप उस बिल्डिंग को तोडे आपके चैनल की माध्यम से और सरकार से म यही कहना चाहूंगा।

प्रश्न 7 -आप युवा पीढ़ी ,महिलाओ एवं वोटर्स को कोई सन्देश देना चाहेंगे ?
उत्तर -मैं राजनीती मेँ बहुत पुराना नहीं हू अभी 4 वर्ष मुझे पार्षद बने हुआ है पर मै यह विश्वास दिलाता हूँ की मैंने राजनीती को केबल सेवा के माध्यम के लिए ही चुना है। मै जनता की सेवा के उद्देश्य से आया हूं। जितनी भी महिलाये है मेरे वार्ड के अंदर सुरक्षित है।

Posted by: | Posted on: March 2, 2020

फरीदाबाद के बेटे संजू नागरवाल ने हरियाणा का नाम बढ़ाया टीवी कलाकार के रूप में

फरीदाबाद /मुंबई (विनोद वैष्णव ) टीवी एक्टर संजू नागरवाल जो पेशे से एक कलाकार हैं ।इन्होंने सावधान इंडिया में कई एपीसोड में भी रोल अदा किया है ओर भूमिका निभाई है इसके साथ-साथ प्यार इश्क़ गुनाह सीरियल में भी लीड भूमिका अदा कि हैं और कई टीवी सीरियल,शोर्ट फ़िल्म में भी कार्य किया है | कलाकार ओर निर्देशक के रूप में संजू स्टेज शो से 2014 से जुड़े हुए हे तथा एक youtube chennal भी चलाते हैं.। जो youtube पर संजू नागरवाल के नाम से हैं। अभी हाल ही में एक कोमेंड़ी फ़िल्म डायरेक्ट कीं हैं फ़िल्म का टाइटल ” साले छिछोरे” हैं जो जल्दी ही channel पर रीलींज़ होंगी ।फ़िल्म का लेखन सुनील सरोज ने किया हैं एवं लोकेशन नोएडा, बल्ललबगढ़ ओर दिल्लीं से ली गयीं हैं। मार्च में फ़िल्म रीलीज होंगी , फिल्म के बारे उन्होंने बताया की यह फिल्म 4 दोस्तों पर आधारहित हैं जो 2008 के आस- पास कीं कहानी हैं फ़िल्म देखने क़े लिये channel क़ो subscribe करें

Posted by: | Posted on: February 29, 2020

बाबा राम केवल अनशनकारी से न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार पूजा सोलंकी ने की खास बातचीत ….

बाबा राम केवल अनशनकारी से न्यूज़ 21 टीवी की पत्रकार पूजा सोलंकी ने की खास बातचीत ....

प्रश्न 1 =बाबा राम केवल सबसे पहले आप अपनी जीवन शैली के बारे में कुछ बताये ?
उत्तर 1 =मेरा जन्म जिला गए बरेली एक छोटे से गांव सिकंदपुर में सन 1965 में हुआ।7वर्ष की आयु मेरे माता पिता फरीदाबाद आ गए और तब से हम यही बस गए। मेरी शिक्षा दीक्षा यही से हुई।10 साल नौकरी करने के बाद आपना गृहस्थ जीवन शरू किया।मेने तीन साल ट्रांसपोर्ट का काम भी किया।
प्रश्न 2 =बाबा आप सफल उद्योगपति रहे शिक्षा भी ली की तो आपका बाबा बनने की तरफ रुख कैसे हुआ?
उत्तर २= मेरा शरू से रुझान आध्यात्मिक की तरफ रहा ,कॉलेज के दौरान में हरिद्वार चला गया था ,और वहा पर मरे साथ कुछ ऐसी घटना घटी की मेरे जीवन का रुख लोगो की सेवा की तरफ बढ़ गया।
प्रश्न 3 = बाबा आपको हिन्दू विरोधी भी कहा जाता है ,बल्कि आप एक संत महात्मा का चोला पहनकर रखते है इसमें आपकी राय है ?
उत्तर 3 =यह तो कुछ लोगो की अवधारणा है की वह मेरे बारे मेर क्या सोचते है,लेकिन ऐसा नहीं है मै मुसलमानो के पक्ष में या उनके हित के लिए भी कार्य करता हु शायद यही कारण है की मुझे कुछ लोगो ने हिन्दू विरोधी का दर्जा दिया।
प्रश्न 4 =बाबा आप CAA और NRC के विरोध करते है, इसके पीछे कोई खास वजह ?
उत्तर 4 =जी हाँ , में CAA और NRC का विरोध करता हु ,क्योकि मेरा यह मानना है की सभी नागरिक एक है और सभी को एक बराबर का अधिकार मिलना चाहिए अगर कोई कानून हिन्दुओ के लिए है तो मुस्लिम को भी बराबर का दर्जा मिलना चाहिए क्योकि हम एक देश के नागरिक है और सबके लिए एक जैसा अधिकार होना चाहिए।
प्रश्न 5 =आये दिन आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते है किसी न किसी के खिलाफ इसकी कोई खास वजह?
ऊत्तर 5 =मेरे प्रैस कॉन्फ्रेंस करने की सिर्फ एक ही वजह है की में जो लोगो के हित के लडू सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचा सकू।

Posted by: | Posted on: February 15, 2020

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू –‘अनलीश द शक्ति विदिन’

दिल्ली (विनोद वैष्णव ) |

उद्यमी-लेखिका सपना खंडेलवाल की पुस्तक ने पैदा किया एक जादू – ‘अनलीश द शक्ति विदिन’
स्वयं की शक्ति पहचानिये, उन्हें तराशिए और अपना जीवन निखारिये !!

फेसबुक कम्युनिटीज की पहुंच और शक्ति पर दुनिया की पहली पुस्तक

जीवन को नया मोड़ देने में सहायक सफलता की 11 शक्तिशाली कहानियां!

11 अद्भुत फेसबुक ग्रुप जो दुनिया बदल रहे हैं!

11 असाधारण फेसबुक ग्रुप संस्थापक जो सामूहिकता की शक्ति में विश्वास रखते थे और जिन्होंने सशक्त कम्युनिटी बनायीं!

भारत के 40 प्रमुख फेसबुक ग्रुप्स के संस्थापकों के अक्टूबर 2019 में दिल्ली में संपन्न एक सम्मेलन से प्रेरित होकर सपना खंडेलवाल ने स्लीपवैल फाउंडेशन के सहयोग से एक पुस्तक प्रकाशित की। उस सम्मेलन में सपना भी एक ग्रुप संचालक के तौर पर आमंत्रित की गयी थीं।

‘अनलीश द शक्ति विदिन’ के लांच कार्यक्रम में स्लीपवैल फाउंडेशन की चेयरपर्सन, नमिता गौतम ने कहा कि “यह पुस्तक हमारे फाउंडेशन के सिद्धांत से मेल खाती है कि लोगों की भीतरी शक्ति को उजागर करके समाज का विकास संभव है।”।

पुस्तक का विमोचन समारोह 13 फरवरी 2020 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें समाज के अग्रणी नागरिक और साहित्यकार शामिल हुए। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल की संस्थापक रतन कौल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा, “मैं बेसब्री से इंतजार करूंगी कि इस पुस्तक का हिंदी व अन्य स्थानीय भाषाओं में भी अनुवाद हो।”

पुस्तक का विमोचन विमेनोवेटर की संस्थापक तृप्ति सिंघल सोमानी ने किया। उनकी संस्था देश भर की इनोवेटिव महिलाओं का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा, “हम सभी को समाज के उत्थान के लिए, विशेष रूप से महिला उद्यमियों का समर्थन करके, प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में ऐसे कई लोग भी उपस्थित थे, जिनकी कहानियों को पुस्तक में स्थान मिला है। उन्होंने भी अपनी सफलता के रहस्यों को सबके सामने साझा किया।

क्वीन इन दि मेकिंग की डॉ. शिवांगी मलेटिया ने कहा, “महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यदि वे अपनी शक्ति को पहचानना चाहती हैं तो स्वयं के साथ अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें।” वीविमेन की संस्थापक उद्यमी स्वाति जैन ने कहा, “महिलाओं को सबसे अच्छी मदद दूसरी महिलाओं से ही मिल सकती है।” रिइमेजिन ट्रेवलिंग की श्रद्धा गुलाटी ने खुलासा किया कि, “यात्राओं से नये-नये अनुभव होते हैं, जिससे दिमाग और दिल, दोनों का विस्तार होता है।”

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फ्रांस से यहां पहुंची, फिटनेस2फ्लेश की रिंकू शाह ने कहा, “सिर्फ वजन घटाने पर नहीं, हमारा ध्यान फिटनेस और स्वास्थ्य पर होना महत्वपूर्ण है।” विमेन ऑन वैल्थ की प्रियंका भाटिया ने कहा कि “डब्ल्यूईएफ 2017 के महिलाओं के आर्थिक योगदान संबंधी सर्वेक्षण में 144 देशों की सूची में भारत 139 वें स्थान पर है! ” ग्रेट शेफ्स ऑफ दि वर्ल्ड के शेफ अरुण चंदा ने फूड ब्लॉगर्स के बढ़ते दबदबे की सराहना करते हुए कहा, “वे जरूरी एक्सपोजर प्रदान करते हैं और भोजन उद्योग का महत्व बढ़ा रहे हैं।”

लॉन्च ईवेंट का संचालन माधवी आडवाणी ने बख़ूबी किया। कार्यक्रम में समकालीन समाज के उत्थान में सोशल मीडिया की भूमिका पर एक चर्चा की गयी। देवदिती फ़ाउंडेशन की महिलाओं ने अद्भुत ‘नारी सहयोग शक्ति’ का प्रदर्शन करते हुए इस प्रोग्राम को कार्यान्वित किया। आयोजक वंदना गुप्ता और कृत्वी मेठी ने दर्शकों के साथ संवाद रखते हुए कार्यक्रम में जान डाल दी।

लेखिका सपना खंडेलवाल ने अपनी वाकपटुता से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, “हर किसी के लिए यह संभव है कि वे जो चाहें हासिल कर सकते हैं, बशर्ते वे अपनी विचार प्रक्रिया को विकसित करते रहें, अपनी परिस्थितियों को स्वीकार करें और बिना कमियाँ निकाले या शिकायत किये स्वयं का उत्थान करते रहें।”

‘अनलीश द शक्ति विदिन’, सेल्फ़-हेल्प पुस्तक, हर उम्र, वर्ग और तबके के लिए सहायक है। इसमें साधारण भाषा में ये बताया गया है, की आप अपने आप को संभालते हुए, अपने व्यक्तित्व को निखारते हुए, रिश्तों को मज़बूत रखते हुए, धन अर्जित करते हुए, अपने जीवन को ऊर्जावान कैसे बना सकते हैं। शिकायतें ना करते हुए, ख़ुश हाल रहने की कला आपके जीवन को नयी दिशा दे सकती है बशर्ते आप इस पुस्तक में दर्शायीं हुई पद्धतियों को अपनाएँ व आज़माएँ।

Posted by: | Posted on: February 8, 2020

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी

फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था।
शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही।
 केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं आदिवासी भारत देश के वो मूल निवासी हैं, जो हजारों सालों से यहां रहते हुए माटी की प्राकृतिक खुशबू व राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविध संस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 10, 2020

बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है

मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह ) | बाल कलाकार धन तेजस आज कल अपने लुक्स और हुनर कि वजह से सभी के मन पर छाए हुए है| इस बच्चे को देख के कहा जा सकता है कि ‘हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं , हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं’ | धन तेजस इन दिनो मुम्बई मे ‘कहत हनुमान जय शिरी राम’ धाराहवाहिक की शूटीगं मे व्यस्त है| हनुमान के खास दोस्त मगन के किरदार मे धन तेजस छठे एपीसोड से दिखाई देगे|मगन का किरदार काफी रोचक रहेगा| मगन बेहद मासूम, खूबसूरत और चचंल है | वो मलययुदध् जैसे खेलो मे रुची रखता है| माता अंजनी भी मगन को हनुमान समझने कि चूक कर देती है और इसी तरह के बाल पने के रोचक किस्से सभी का मन मोह लेगे| भगवान हनुमान के दोस्त के किरदार के लिए खास वेष भूषा और आभूषण बनाऐ गए है| वेषभूषा मे खास तरीके की पूछं भी है, मेकअप के लिए भी वीषेश टीम रखी गई है| दातो पर खास डेनचर लगा है|इसके साथ ही धन तेजस ने 2020 की धमाकेदार शुरूवात कि है, जहँआ एक और 6 साल कि आयू मे यंगेस्ट कराटे बलेक बेलट चेमपीयन बने वही दूसरी ओर मशहूर दवाई कमपनी गलेकसो समित के विञयापन मे नज़र आए|

कई बडी कमपनीयो के विञयापनो , टिवी शोस और इवेन्टस के लिए धन तेजस पहली पसंद बन चुके है |कई ओफरस मिल रहे है फरिदाबाद के लाडले को|धन तेजस कि मा सतविन्दर कौर ने बताया कि तेजस को सटन्टस , सपोरृटस, जिमनासटिक्स और मारशल आरृटस मै रूची है| जब भी ,कँही भी ,मौका लगते ही वो एकसरसाईस कर लेता है| शूटीग के सेटस पर ही पढता है| धन तेजस को मगन के रूप मे अन्य दोस्तो की तरह बालो पर कोई विग नही लगा है|शो मे कई और बडे कलाकार काम कर रहे है| साथ ही पेननीसुला पीक्चरृस , एन्ड टिवी , और पूरी टीम को बाल हनुमान और दोस्तो पर शो बनाने पर खास बधाई|

Posted by: | Posted on: January 2, 2020

मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 की की तरफ से एक शाम भोले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया :-एचके बत्रा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।जय शंकर जय शिव सेवा मंडल और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 की ओर से हर बार की तरह इस बार भी नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी को एक शाम भोले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया ।भजन संध्या में फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एचके बत्रा , पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी , पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा व सत्यजीत बेदी , मनोहर पुण्यानी व हेमंत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भजन सुने और माँ केदरबार में माथा टेका। इस भजन संध्या में मुम्बई के मशहूर सिंगर हरीश ग्वाला ने अपनी मधुर वाणी से भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।संस्था की और से आलोक कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। मार्किट के सभी दुकानदारो और शहर के लोगों ने इस भक्तिमय कार्यक्रम में भाग लिया । संस्था के आलोक कुमार ने बताया कि नववर्ष की बेला पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है मार्किट के सभी लोगो के परिवार में खुशहाली रहे। शहर उन्नति करे । ऐसी कामना करते हुए हर वर्ष एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में रमेश मदान, वीरेंद्र चंदा, राकेश मार्या, हेमंत कुमार,उमेश कोचर, अशोक ठकराल,मदन गुलाटी,अमित पाल सहित अनेक लोगों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया ।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

फ़रीदाबाद में फिर लगेगा फिल्मों का मेला, बड़ी हस्तियाँ भी करेंगी शिरकत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फ़रीदाबाद का नाम अब फिल्मी दुनिया के लिए नया नहीं है । क्योंकि ना सिर्फ यहाँ के अनेक युवा फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम बना चुके हैं बल्कि 2018 में हुए इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के बाद सारी दुनिया अब फ़रीदाबाद को फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान मानने लगी है । शहरवासियों को याद होगा जब 2018 में पहली बार फ़रीदाबाद मे यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया था और किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा । इसी कड़ी में इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल का दूसरा एडिशन जल्द ही दोबारा होने जा रहा है । इसी को लेकर इसके आयोजक सिनेमेहता प्रोडक्शन के बैनर तले मुकेश गंभीर और चन्दन मेहता ने एक प्रैस वार्ता का आज यानि मंगलवार को आयोजित किया । यह प्रैस वार्ता फ़रीदाबाद के मैगपाई टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में आयोजित की गई ।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुकेश गंभीर डाइरेक्टर जनरल इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019, ने बताया कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक फ़रीदाबाद में ही किया जा रहा है । पहले दो दिन फिल्मों कि स्क्रीनिंग की जाएगी जिसमें फिल्म प्रेमियों को अनेक शॉर्ट फिल्में देखने का अवसर प्राप्त होगा । तीसरे दिन यानि 7 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगा अवार्ड सेरेमनी का साथ । इसमें विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिये जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रयोजक हैं एनएचपीसी। इसके अलावा आईजीएल, एनपीटीआई और मेहरासंस ज्वेलर्स का प्रमुख रूप से सहयोग रहा है ।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 के डाइरेक्टर चन्दन मेहता ने बताया कि अभी तक कुल 84 फिल्मों की एंट्री आई है और इसमें से 25 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है । उन्होने बताया कि तीनों दिन के कार्यक्रम फ़रीदाबाद में ही हैं। एक प्रश्न के उत्तर में चन्दन ने बताया कि फिल्मों को शॉर्टलिस्ट ज्यूरी ने किया है और इसमें किसी भी प्रकार के भेद भाव की गुंजाइश नहीं है । उन्होने बताया कि बड़ी हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर यशपाल यादव के आने कि भी संभावना है ।
फिल्म डाइरेक्टर ज्योति प्रकाश, क्रिएटिव डाइरेक्टर इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 मे पत्रकारों को बताया कि किसी भी फिल्म फेस्टिवल का महत्व उसकी ज्यूरी से आँका जा सकता है । उन्होने कहा कि हमारे फेस्टिवल की ज्यूरी में डाइरेक्टर जनरल नेशनल गॅलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट श्री अद्वैत गणनायक, डीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा अभिलाष पिल्लई, इंटरनेशनल क्रिटिक्स ज्यूरी मेम्बर माइक बेरी और वरिष्ठ पत्रकार एवं मेम्बर ऑफ क्क्रिटिक्स गिल्ड अवार्ड दीपक दुआ हैं जो अपने आप में एक संस्था कहे जाते हैं । ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में यह भी प्रावधान है कि आयोजकों कि स्वयं या उनके किसी परिवार जन कि फिल्म की एंट्री नहीं ली जा सकती । इसके अलावा उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में फ़िजी के हाइकमिश्नर भी शिरकत करेंगे । इसके अलावा उन्होने इंडोगमा टीम को फ़िजी में भी फिल्म फेस्टिवल करने का न्योता दिया है । मुकेश गंभीर ने यह भी बताया कि सोमवार को प्रसिद्ध अभिनेत्री और संसद सदस्य जया प्रदा ने फ़रीदाबाद आगमन के दौरान बताया कि वे यहाँ फिल्म स्टुडियो बनाना चाहती हैं । इसी विषय पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकील पंचजन्य बत्रा, जो इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 की आयोजक टीम में हैं ने कहा कि अगर बड़े बॉलीवुड स्टार फ़रीदाबाद को फिल्मों का हब बनाने की सोच रहे हैं तो शहर के लिए यह बड़ी खबर है ।
इसके अतिरिक्त प्रैस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने वालों में संजय चतुर्वेदी पीआरओ, अनीशा अरोड़ा और दिनेश सहगल प्रमुख रहे। इस अवसर पर फेस्टिवल का कैटलॉग भी रिलीस किया गया ।