प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 20, 2019

पलवल होडल में इक्कीस इक्कीस लाख रुपये की लागत से बनेंगे बाल भवन : विधायक

पलवल (विनोद वैष्णव ) | पलवल बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जोनल लेवल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पलवल के विधायक दीपक मंगला और होडल के विधायक जगदीश नायर ने ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में सिरकत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री व बाल कल्याण अधिकारी डीके गोयल ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छे देकर स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने की और मंच संचालन जसबीर ने किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की। इन प्रतियोगिताओं में पलवल, फरीदाबाद और मेवात तीन जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि दीपक मंगला ने इन जोनल लेवल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 31000हजार रुपये वह होडल विधानसभा के विधायक ने भी बच्चों के लिए ₹31000 देने की घोषणा की । और दोनों विधायकों ने पलवल और होडल में नए लघु बाल भवनों का निर्माण का निर्माण कराया जायेगा । पलवल के विधायक दीपक मंगला ने यहां मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे इलाके में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए। दीपक मंगला ने कहा की आज जिस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम इन बच्चों ने पेश किये है उन्हें देखकर साफ़ जाहिर है की भविष्य में ये विद्यार्थी पलवल, फरीदाबाद और मेवात के अलावा पुरे देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। वहीं होडल के विधायक जगदीश नायर ने अपने सम्बोधन में कहा की प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। इसका जीता जागता उदाहरण आज इन बच्चों ने पेश किया है। उन्होंने कहा की सभी बच्चों को ऐसे आयोजनों में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए जरूरी नहीं की पहले ही प्रयास में सफलता मिल जाये। हमे कई बार असलताओं का सामना भी करना पड़ता है इसलिए हमे अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने दोनों अतिथियों का फूलों के गुच्छे देकर स्वागत करते हुए बताया की जोनल लेवल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर अबकी बार पलवल जिले को मिला है। उन्होंने बताया की सोमवार के अलावा 19 और 20 नवंबर को भी इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और 20 नवंबर को प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष की तरह अबकी बार भी हमारे जिले के बच्चे प्रदेश में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाकर प्रथम स्थान हासिल करेंगे।

इस अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर ऑफीसर डीके गोयल,मडंलीय बाल कल्याण अधिकारी खुसवेन्दयादव , मेवात के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री,जवाहर सौरोत,मुकेश सिंगला,बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य भगत सिंह तेवतिया,हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य संतोष शर्मा ,ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन समुंदर सिंह भाखर , संतोष सिंह, जिला बाल कल्याण परिषद कार्यक्रम सुपरवाइजर रामेश्वर रावत, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह ,आशा, पूनम,नीलम रानी, मिनाक्षी,सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: November 20, 2019

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151

Posted by: | Posted on: November 14, 2019

मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनने पर मुकेश डागर ने फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी

चंडीगढ़/बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनने पर वार्ड एक के पार्षद मुकेश डागर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी| इस अवसर पर मुकेश डागर ने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए थें, जिससे जनता ने उनपर विश्वाश जताकर फिर से वोट देकर भारी मतों से विधायक बनाया था, और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक मूलचंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाकर बल्लबगढ़ की जनता का मान बढ़ाया है|

Posted by: | Posted on: November 14, 2019

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने ऐशियन चैम्पियनशिप जीता गोल्ड

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में पिस्टल शुटिंग गेम्स में टीम स्पर्धा में गोल्ड एवम् एकल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कतर देश के दोहा शहर में आयोजित कि गई थी। शिखा नरवाल कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे कक्षा 9वीं की छात्रा है । शिखा नरवाल इससे पहले भी राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं है । स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक किया। शिखा की इस सफलता पर स्कूल मे हर्ष एवं उल्लास का माहोल है , स्कूल पहुँचने पर शिखा का भव्य तरीके से स्वागत हुआ । ढोल एवं नगाड़ो की थाप पर सभी ने शिखा नरवाल की जीत का जश्न मनाया । इस मोके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने शिखा नरवाल के माता-पिता एवम् उनके साथ आये सगे सम्बधियों को फूल माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया एवम् मिठाई खिलाकर मुँह मिठा करवाया। शिखा को अपनी शुभ-कामनायें देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनको बधाइयाँ दी। इस सफलता के पीछे उन्होंने शिखा की लगन , दृढ़ निश्चय और सभी की म्हणत को सराहा । उन्होने आगे बाताया की शिखा हमारे विद्यालय का चमकता सितारा है उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शिखा ने हमारे विद्यालय का हरियाणा राज्य का ही नहीं अपितु पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। शर्मा जी ने बताया हमारे स्कूल की बेटीयाँ भी खेलकूद में आगे आ रहीं है। जोकि एक अच्छे देश एवम् समाज होने का संकेत है। स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन कोलोनी तक किया । ताकि शिखा नरवाल की उपलब्धियों से प्रोत्साहित होकर और भी छात्र एवम् छात्रा देश का नाम रोशन कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके । इस सफलता के मुकाम के पीछे स्कूल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्टाफ इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । आगे स्कूल की उपनिर्देशिका कमल अरोडा ने शिखा को बधाई देते हुए फूल मालाओ और मिठाई खिला कर स्वागत किया। और स्कूल के अन्य बच्चों में मिठाई वितरण की। अंततः कहा की हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा होती है आवश्यकता है उस प्रतिभा को उभारने की है एवं उस पर कार्य करने की है । और इस काम को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल भली भाँति निभा रहा है ।

Posted by: | Posted on: November 9, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ के दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज का उद्घाटन में फिल्म अभिनेता राहुल रॉय पहुंचे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| लिंग्याज विद्यापीठ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘जेस्ट-2019’ जज्बा का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता राहुल राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर जेस्ट की शुरुआत की। इसके बाद पंजाबी भंगड़े पर प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। फैशन शो, दक्षिण भारतीय नृत्य, लोक नृत्य, पश्चिम नृत्य, नाट्य रूपांतर तथा अन्य संगीतमय कार्यक्रमों से बच्चों ने समां बांध दिया। इस दौरान विभिन्न तरह की इंटर कालेज प्रतियोगिताएं भी हुईं। जेस्ट में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का समापन ‘म्यूजिकल स्टार नाइट के साथ शनिवार को होगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका आस्था गिल अपनी स्वरलहरियों से समां बांधेंगी। लिंग्याज विद्यापीठ के चांसलर डा. पिचेश्वर गड्डे के अनुसार दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लिंग्याज ग्रुप के अलावा अन्य कालेजों के भी छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।

न्यूज़ 21 टीवी के संपादक विनोद वैष्णव की लिंग्याज यूनिवर्सिटी में आये फिल्म अभिनेता राहुल रॉय से खास बातचीत में कहा ऐसे युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में सहभागिता निभा सकें: राय

फिल्म अभिनेता राहुल राय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें संस्कारित करना समाज के बाद शिक्षक वर्ग की जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसे शिक्षित युवाओं का निर्माण करें जो देश व समाज में अपनी सहभागिता ईमानदारी से निभा सकें। लिंग्याज विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से राय ने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान तथा आज्ञा पालन ही सबसे बड़ा ईश्वरीय वरदान है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसे कार्य करने चाहिए जिन्हें लोग और समाज याद रखे और हर पल को हमें खुशी के साथ बिताना चाहिए।

Posted by: | Posted on: October 3, 2019

बसपा उम्मीदवार मनोज चौधरी दाखिल किया नामांकन, कहा जनता हमारे साथ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बहुजन समाज पार्टी के बडखल विधानसभा उम्मीदवार मनोज चौधरी ने आज बडखल एसडीएम पंकज कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। चौधरी अपने समर्थकों सहित अपना पर्चा भरने के लिए उपमंडल अधिकारी के पास बेहद सादगी भरे अंदाज में गए। इस अवसर पर उनके साथ बसपा जिला अध्यक्ष चौ. रतिराम, बडखल अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह, आईटी सैल प्रमुख टीएम विजय सहित अनेक कार्यकर्ता थे। बसपा कार्यकर्ताओं में मनोज चौधरी की जीत के प्रति बहुत उत्साह दिखा। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए युवा एवं जुझारू उम्मीदवार मनोज चौधरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय की नीति पर चलकर समाज के हर वर्ग के लिए बिना भेेदभाव के नीतियां बनाती है। इसलिए जनता उनके साथ है, वह जहां भी जा रहे हैं उनको हर जाति धर्म के लोगों से वोट का आश्वासन मिल रहा है। उन्होने कहा क्योंकि बडखल के एसजीएम नगर, ए.सी. नगर, गांधी कॉलोनी, भगतसिंह कॉलोनी, बडखल गांव, राहुल कॉलोनी, कल्याण कॉलोनी और आर्दश नगर सहित अनेक इलाके ऐसे हैं जहां गरीब और बेरोजगार लोग अधिक हैं जिनकों पिछली सरकारों ने केवल अच्छे दिन आने के सपने दिखाये मगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया। श्री चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती जी की पूर्ण बहुमत की सरकार 2007 में बनी थी, उस समय बहनजी ने पूरे यू.पी का सम्र्पूण विकास करवाया था। नोयडा का फॉर्मूला वन रेसकोर्स, ताज एक्सप्रैस वे और हर राज्य में एक यूनीवर्सिटी बनवाई थी, जिस में पूरे देश के छात्र आज शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने कहा यदि गरीब, मजदूर, बेसहारों की आवाज यदि कोई पार्टी सुनती है, तो वह केवल बसपा है। बसपा उम्मीदवार ने कहा बडखल विधानसभा में अनेक समस्याएं हैं, जिनको अब तक किसी विधायक ने दूर नहीं किया। जो भी विधायक अब तक बडखल से रहे, उन्होने केवल अपने बेहतर भविष्य के लिए काम किया। जबकि जनता अब तक ठीक से पीने का पानी भी प्राप्त नहीं कर पाई। लोग सीवर की समस्या से हर रोज जूझते हैं, और कई बार तो पडोसियों में आपसी झगडे तक हो जाते हैं। उन्होने कहा जनता कांंग्रेस और भाजपा की चाल समझ चुकी है, क्योंकि राज दोनों में से किसी का भी हो, मगर परेशान जनता को ही होना पडता है। इसलिए जनता अब देश की तीसरी सबसे बडी राष्ट्रीय पार्टी बसपा को ही सही विकल्प के तौर पर चुनने का मन बना चुकी है। उन्होने कहा हमारा प्रचार अभियान हर गरीब कार्यकर्ता कर रहा है, और जीत बसपा की हो होगी।

Posted by: | Posted on: October 2, 2019

डबुआ स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार 2 अक्टूबर को नयी सब्जी मंडी एसोसिएशन का प्रधान रणबीर सिंह पहलवान को बनाया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | डबुआ स्थित पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार 2 अक्टूबर को नयी सब्जी मंडी एसोसिएशन ने मंडी में आम सभा का आयोजन किया। जिसमे सभी आढ़तियों ने भाग लिया। आज एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। आढ़तियों और एसोसिएशन के चेयरमैन हरवंश लाल, बृजमोहन, हर्ष आहूजा, तथा सरपरस्त जगन लाल की सर्वसम्मति से रणबीर सिंह पहलवान को एसोसिएशन का प्रधान और कुलदीप रत्तरा( राजू आढ़ती ) को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। वही चमन सैनी, राजकुमार पोषवाल, एहसान कुरैशी को उप प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा उदयवीर सैनी, वीरेंद्र शर्मा और चरण सैनी को महासचिव नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष का कार्यभार दर्शन लाल डंग, विनोद कुमार और राजकुमार गुप्ता को सौपा गया। संगठन मंत्री के रूप में उमेश त्यागी, वीरेंद्र लाम्बा, दलीप शेखावत को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जो एसोसिएशन ने जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका भली प्रकार से निर्वहन किया जायेगा और मंडी में आढ़तियों के सामने आ रही समस्याओं का निदान करने के लिए मंडी सेक्रेटरी, मंडी के चेयरमैन सहित सरकार तक ज्ञापन के माध्यम से बात पहुंचाने का काम करेंगे |

Posted by: | Posted on: October 2, 2019

जननायक जनता पार्टी की तीसरी सूचि में घोषित 20 उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय

Chandigarh (vinod vaishnav ) | दादरी सीट पर जेजेपी ने पूर्व कैबिनट मंत्री सतपाल सांगवान को उतारा है जो वहां से 5 बार चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार विधायक रहे हैं। वहीं कैथल जिले की गुहला सीट पर वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह जेजेपी के उम्मीदवार होंगे जो 2008 से 2014 तक राज्यसभा सांसद रहे और 1977 में गुहला से विधायक भी बने थे। उनकी पुत्रवधू ने पिछले चुनाव में गुहला सीट पर निर्दलीय लड़कर 21 हजार वोट लिए थे। ईश्वर सिंह राष्ट्रीय एससी कमीशन के सदस्य भी रहे हैं। 
जींद सीट पर महावीर गुप्ता जेजेपी के प्रत्याशी होंगे जिनके पिता मांगे राम गुप्ता इस सीट पर कुल 8 चुनाव लड़ चुके हैं और 4 बार जींद से ही विधायक बने हैं। मांगे राम गुप्ता 2005 में बनी कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी रहे। वहीं कैथल जिले की कलायत सीट पर पूर्व विधायक सतविंदर राणा को प्रत्याशी बनाया गया है जो राजौंद हलके से दो बार विधायक बने। राणा ने कालका सीट पर भी दो चुनाव लड़े हैं।
इनके साथ ही राम सिंह कोड़वा को पार्टी ने नारायणगढ़ सीट पर उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने वहां से इनेलो की टिकट पर 2014 में चुनाव लड़ा था। राम सिंह कोड़वा जेजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं। कैथल सीट पर पार्टी ने गांव खुराना के मौजूदा सरपंच रामफल मलिक को टिकट दी है जो लम्बे समय से पंचायती प्रकोष्ठ से जुड़े हुए हैं। करनाल जिले की घरौंडा सीट पर जेजेपी ने पिछड़े वर्ग के नेता उमेद कश्यप को उतारा है जो इनेलो की टिकट पर 1996 में करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उमेद कश्यप फिलहाल जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। 

इसी क्रम में सोनीपत सीट पर जेजेपी ने अमित बिंदल को टिकट दी है जो शहर के लोकप्रिय समाजसेवी हैं और अपनी एनजीओ के जरिये हर रोज लगभग 500 गरीबों को भोजन करवाते हैं। जुलाना सीट पर जेजेपी ने अपने व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत ढांडा को उतारा है जो एक किसान और व्यापारी हैं। नरवाना सीट पर जेजेपी के उम्मीदवार रामनिवास बाल्मिकी होंगे जो एक कर्मचारी नेता रहे हैं और क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी हैं। 

हिसार विधानसभा सीट पर जेजेपी ने युवा नेता जितेंद्र को अवसर दिया है जो एक सामाजिक व्यक्ति हैं और शहर में आम लोगों की समस्याओं को जोर शोर से उठाते रहे हैं। रोहतक जिले की गढ़ी सांपला किलोई सीट पर भी जेजेपी ने क्लिनिक चलाने वाले एक युवा डॉ संदीप हुड्डा को उतारा है जो हलके के चमारिया गांव के सरपंच भी रहे हैं। वे किलोई हलके के इनेलो अध्यक्ष भी रहे हैं और फिलहाल जेजेपी के हलका अध्यक्ष हैं। रोहतक सीट पर राजेश सैणी को उम्मीदवार बनाया गया है जो रोहतक हलके के अध्यक्ष हैं। पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले राजेश सैणी अलमारी बनाने की फैक्टरी चलाते है और अजय सिंह चौटाला के मजबूत सिपाही हैं। झज्जर सीट पर जिला पार्षद नसीब वाल्मिकी जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे जो हलके के सबसे बड़े गांव मातनहेल के रहने वाले हैं। 

कोसली सीट पर पार्टी ने यादव समाज से रामफल कोसलिया को अवसर दिया है जो फिलहाल जेजेपी के रेवाड़ी जिलाध्यक्ष हैं। गुरुग्राम जिले की पटौदी आरक्षित सीट पर दीपचंद को उतारा गया है जो चौधरी देवीलाल के समय से सक्रिय हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं। गुरुग्राम जिले की ही बादशाहपुर सीट पर रिषी राज राणा को उम्मीदवार बनाया गया है जो गुड़गांव नगरनिगम में पार्षद रह चुके हैं और लोकप्रिय सामाजिक व्यक्ति हैं। 

इसके साथ ही गुड़गांव सीट पर सूबे सिंह यादव को टिकट दी गई है जो गुड़गांव जिले के जेजेपी अध्यक्ष हैं और नगर निगम में पार्षद रह चुके हैं। पलवल सीट पर वरिष्ठ किसान नेता गयालाल चांट को पार्टी ने अवसर दिया है जो चौधरी देवीलाल के नौरत्नों में से एक कहे जाते हैं। एनआईटी फरीदाबाद सीट पर जेजेपी ने तेजपाल डागर को टिकट दी है जो जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव हैं। तेजपाल डागर भी अजय सिंह चौटाला के पुराने साथी हैं।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

आइडियल पब्लिक स्कूल में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल लक्कड़पुर में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय प्राथमिक सहायता की वर्कशॉप का आयोजन सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया इसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बस चलाते समय अनेकों प्रकार की घटना दुर्घटनाएं हो जाती है बच्चों को चढ़ते और उतरते समय अनेकों प्रकार की चोट लग सकती हैं ड्राइवर के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर भी बच्चे आगे गिर जाते हैं जिसकी वजह से सिर में चोट लगकर कान या नाक से खून आ सकता है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने शरीर के किसी भी अंग में चोट लगने पर यदि खून बाहर निकल रहा है तो उसको रोकने के तरीके और उपलब्ध सामान से उपचार करने के तरीके बताएं तथा बेहोशी से होश में कैसे लाया जाता है |

उसकी विस्तृत जानकारी दी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि कैजुअल्टी को गलत तरीके से हैंडल करने पर भी जान को खतरा हो सकता है इसलिए उनको उठाकर एंबुलेंस मैं चढ़ाने और उतारने तथा सुरक्षित नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के विस्तृत तरीकों की जानकारी प्रैक्टिकल के साथ दी विद्यालय की प्रधानाचार्य सुदेश बढ़ाना ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया और चेयरमैन सुनील बढ़ाना ने धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: September 16, 2019

संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |देश में सबसे सस्ती बिजली और पानी दिल्ली सरकार दे रही है। भरष्टाचार,गुंडागर्दी बंद और शहीदों को एक करोड़ रूपये की सहायता दे रही है केजरीवाल सरकार ये कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का। वो रविवार को एनआईटी 86 विधानसभा में संतोष यादव द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संतोष यादव कोे एनआईटी 86 से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नाम से भी और काम से भी आम आदमी की पार्टी है। इस में सभी का सम्मान है और हमारी पार्टी जिस तरह से दिल्ली में पूर्वांचलियों को साथ लेकर चल रही है उसी तरह फरीदाबाद में भी सभी को साथ लेकर चलेगी। पूर्वांचल वासियों को सरकार में पूरी हिस्सेदारी देना चाहती है। आज तक अन्य पार्टियाँ पूर्वांचल के लोगों का वोट तो लेती रही है लेकिन जब टिकट देने की बात आती है, तो चुप्पी साध लेती हैं हमारी पार्टी पूर्वांचलियों को पूरा सम्मान देगी और टिकट भी दे रही है।
इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी है चाहे कोई भी बोली भाषा बोलते हों, सभी को पूरे देश में सम्मान से जीने वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप लोग दिल्ली के नजदीक रहते हैं आप के रिश्तेदार और जान पहचान वाले जो लोग दिल्ली में रहते हैं वो उनसे पूछ सकते हैं कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीब आदमी के लिए कितना काम कर रही है। पहले सत्ता बदलती थी, व्यवस्था नहीं। लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सराकर बनी हैं सत्ता के साथ व्यवस्था भी पूरी तरह से बदल गई है। आज दिल्ली में हर आदमी को स्वास्थय की बेहतर सुविधा और बच्चों को प्राईवेट स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में शिक्षा मिल रही है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि फरीदाबाद को पहले कांग्रेसियों ने लूटा और अब भाजपा वाले लूट रहे हैं। यहाँ पर केवल सत्ता बदली है व्यवस्था नहीं। इन दोनों ही पार्टियों ने गरीब आदमी के लिए कोई काम नहीं किया। सरकारी स्कूल की ऐसी हालत कर दी है वहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल नहीं रही है और बड़े प्राईवेट स्कूल में गरीब आदमी अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते है। इस का सबसे बड़ा असर गरीब आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा पर पड़ता है ख़राब गुणवत्ता की शिक्षा के चलते गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं मिल पाता है। एक षड्यंत्र के तहत सरकार गरीब आदमी के बच्चों को उच्च शिक्षा में जाने से रोक रही है। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बदला और सस्ती शिक्षा और अच्छी शिक्षा सभी के लिए उपलब्ध कराई है। इतना ही नहीं आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा में सरकारी स्कूल के बच्चे जा सकें इसके लिए केजरीवाल सरकार उन्हें कोचिंग भी उपलब्ध करा रहे हैं।
फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में कहीं पर बिल्डिंग नहीं तो कहीं पर पूरे अध्यापक नहीं है सभी सरकारी स्कूल में बिजली पानी और बैठने के लिए अच्छी सुविधा तो दूर की बात है। इस मामले पर गौर दिया जाए तो लगता है कि सरकार गरीब और ग्रामीण आदमी के बच्चों की उच्च शिक्षा को अप्रत्यक्ष रूप से रोकती हुई दिखाई देती है। नवीन जयहिन्द ने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पताल की हालत है पहले तो डॉक्टर नहीं मिलते हैं, डॉक्टर मिल जाए तो दवाई नहीं मिलती। अस्पताल में बदबू का डेरा रहता है और यदि कोई व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुँच जाए, तो बीमारी से मरे या न मरे प्राइवेट अस्पताल का बिल देख कर जरूर मर जाएगा। एक व्यक्ति का इलाज कराने में पूरे परिवार की जमा पूंजी खत्म हो जाती है।हमारी सरकार सत्ता नहीं हरियाणा में पूरी वेवस्था परिवर्तन कर के रहेगी इस मौके पर रामावतार यादव,भारत मिश्रा, राजकुमार, भीम यादव, फुलमहेश, महेश पंडित,नवीन सलमानी,मुन्ना शर्मा,वीरसेन,सुग्रीव यादव,रघुवीर दयाल,मनोज पांडे,अशोक,रामबीर दुबे,महेश सनी,रामकुमार, सबिता देवी,गुड्डी बघेल,किरण,संगीत,मधु शर्मा,जेपी यादव,राणा यादव, रामआसरे, जगदीश,विवेक गुप्ता,मनोज कोली,योगेश कोली, संजय कुमार,रत्नेश कुमार,ओपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।