प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 27, 2019

एनआईटी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को चुनावी अभियान के दौरान मिला भरपूर

फरीदाबाद, 27 अप्रैल ।  केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 सालों के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक तौर पर मजबूत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान एक नए भारत के निर्माण की नींव रखी और समय आने पर भारत की ताकत को भी दिखाने का काम किया है, चाहे फिर वह सर्जिकल व एयर स्ट्राईक हो या फिर अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाईट गिराने की बात तो हर मुद्दे पर मोदी सरकार ने भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी अहसास हो गया है कि यह हिन्दुस्तान 1962 वाला नहीं है बल्कि यह मोदी का हिन्दुस्तान है। गुर्जर शनिवार को अपने चुनावी अभियान के तहत सेक्टर-21 अग्रवाल सेवा सदन, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव खौरी जमालपुर चौपाल, सिरोही, आलमपुर, टीकरी खेड़ा, कोट, धौज, पाखल, पावटा, गोठडा मोहब्बताबाद, नया गांव आदि में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गुर्जर का लोगों ने फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत करते हुए उनके खुले समर्थन का ऐलान किया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत को कश्मीर बनाना चाहती है, उसकी सोच है कि यहां देशद्रोही गतिविधियां चलती रही, इसलिए कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून समाप्त करने का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देशद्रोहियों से लगाव है, जबकि भाजपा को देश से प्रेम करने वालों से लगाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की एकता व अखंडता से जुड़ा है और जनता अपने पूरे विवेक के साथ निर्णय लेगी। भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मनोहर सरकार के कुशल नेतृत्व में एनआईटी क्षेत्र से भाजपा का विधायक न होने के बावजूद यहां पिछले साढे चार सालों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य सम्पन्न हो चुके है, जो भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में सडक़ों का जाल, रेनीवेल योजना के तहत पीने का पानी, सीवरेज सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में मजबूती से काम चल रहा है। इस मौके पर एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि मनोहरलाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से इस क्षेत्र में विकास की चहुंमुखी बयार बह रही है और यहां करोड़ों रुपये की राशि से भरपूर विकास कार्य हो रहे है, जिसके लिए एनआईटी क्षेत्र की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, सुरेंद्र तेवतिया चेयरमैन, यशवीर डागर, दीपक चौधरी, रामबीर चेयरमैन, धर्मबीर भड़ाना, दयानंद भडाना, जसवीर भडाना, पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, चौ. जिले सिंह, श्रीचंद, सुरेंद्र भडाना, जम्मू सरपंच, पप्पू ठेकेदार, जाकिर मास्टर, जसमैस सरपंच, सूरजमल सरपंच, शब्बीर सरपंच, तैयूब सरपंच, सुबोध महाशय, शरीफ सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 27, 2019

अरविन्द केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद में रोड़ करेंगे– जयहिन्द

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल व जननायक जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत चौटाला रविवार को फरीदाबाद लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद के समर्थन में रोड शो करेंगे , जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है |

पंडित नवीन जयहिन्द ने फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस रोड़ के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल व दुष्यंत चौटाला दिल्ली के एतिहासिक काम जनता को बतायेंगे | फरीदाबाद के लोग भाजपा को पूरी तरह से नकार चुके है | इस रोड़ शो के बाद  चुनाव –प्रचार गति पकड़ेगा व फरीदाबाद की जनता तक भाईचारे का संदेश लेकर जायेंगे | आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो आम जनता के लिए एतिहासिक काम किये है, 1 रूपये यूनिट बिजली , 20 हजार लिटर फ्री पानी , बढिया सरकारी स्कूल-अस्पताल, फ्री दवाइयां , फ्री टेस्ट (एमआरआई , सीटी स्कैन, एक्स –रे ), व्यापारियों से वसूलें जाने वाले अनाप-शनाप टैक्स बंद करवाए , मोहल्ला क्लिनिक , किसान को 20 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवाजा , 2616 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य , शहीद के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद जैसे काम जो आज तक कोई भी सरकार नही कर पाई है | इन्ही सभी कामों का फरीदाबाद लोकसभा के हर घर तक लेकर जायेंगे | फरीदाबाद की जनता आप व जजपा के गठ्बन्धन को स्वीकार कर चुकी है |

पंडित नवीन जयहिन्द ने भाजपा पर फरीदाबाद लोकसभा को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुआ कहा कि फरीदाबाद में सड़क  पक्की हुई न गलियां बनी है | घरों में न पीने का पानी पहुँच रहा है |  बच्चों के पढने के लिए स्कूलों में न कमरों की व्यवस्था है | सरकारों अस्पतालों में न दवाइयों की व्यवस्था न डॉक्टर है | यहाँ के सांसदों ने सिर्फ अपने घर भरे है | आम आदमी पार्टी ने कोई झूठे वादे नही किये | काम करके दिखाया है | सिर्फ नाम बदलने से विकास नही होता है | नाम चाहे लन्दन रख दो लेकिन काम किये बैगर हालात नही सुधरते है | ये चुनाव नहीं नवीन जयहिन्द नही बल्कि फरीदाबाद की जनता लड़ेगी और जीतेगी |  भाजपा ने सिर्फ जनता को धर्म-जाति के नाम पर बांटने का काम किया | हरियाणा को जातिवाद नही भाईचारा चाहिए | जनता की बीच जायेंगे और जनता से सुझाव लेंगे | भ्रष्टाचारियों को सबसे पहले फरीदाबाद से झाड़ू मर कर साफ़ करेंगे |

जयहिन्द ने कहा कि ये रोड शो दोपहर 2 बजे शुरू हो कर फरीदाबाद की 5 विधानसभाओं फरीदाबाद ओल्ड , तिगाव, फरीदाबाद एनआईटी , बल्लबगढ़ , बडखल में होगा | यह रोड  शो सेक्टर-37 फरीदाबाद से शुरू होकर सराय मार्किट , अशोका एन्क्लेव , खेडी पुल बाईपास |तिगाओ रोड फरीदाबाद ग्राम, तिगांव मेन, बल्लबगढ़ रोड , नीमका जेल , सेक्टर -2 | बल्लभगढ़ आंबेडकर चौक , घंटाघर चौक, गुप्ता होटल. आकाश सिनेमा , मेन मथुरा रोड़,बाटा पुल, हार्डवेयर चौक | प्याली चौक, 60 फिट रोड, एयर फ़ोर्स, नंगला ,गौंची , पाली धोज | बडखल चौक , बडखल फ्लाई ओवर, ओल्ड फ्लाई ओवर, सब्जी मंडी , सेक्टर – 17 से प्रेम नगर झुग्गी पर खत्म होगा |

आप व जजपा के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने सदन में आप व जजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जिसमे कल के रोड़ शो को लेकर चर्चा हुई व आगामी रणनीति बनाई गई |

इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, जजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर राजा राम , जजपा प्रवक्ता अरविन्द भारद्वाज, अरविन्द सरदारा, शशी बाला मैडम, विनोद भाटी, बेद प्रकाश बेदी सहित आप व जजपा के पदाधिकारी मोजूद रहे

Posted by: | Posted on: April 26, 2019

लिंग्याज में आयोजित रक्तदान शिविर में लक्ष से ज्यादा रक्त एकत्रित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद, 25 अप्रैल। लिंग्याज शिक्षण संस्थान के 21वें स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लिंग्याज विद्यापीठ एवं रोटरी कलब फरीदाबाद ईस्ट के सौजन्य से लिंग्याज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कि शिविर द्वारा रखे गए 100 यूनिट के लक्ष्य से अधिक रहा।उक्त जानकारी देते हुए शिविर के प्रोजेक्ट संयोजक दिनेश सदाना ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान विनायक गुलाटी एवं सचिव विक्रम वशिष्ठ भी उपस्थित थे।रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के उपप्रधान दीपक प्रसाद ने बताया कि बीके अस्पताल फरीदाबाद से डा. सविता यादव के नेतृत्व में 10 लोगों की टीम एवं रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 से डा. ओ.पी. गुप्ता के नेतृत्व में 19 लोगों की सक्षम टीम ने रक्तदान शिविर का सफल संचालन किया। रक्तदान के लिए लिंग्याज के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ में भारी उत्साह रहा।

Posted by: | Posted on: April 25, 2019

गूर्जर के लिए पार्षद दीपक चौधरी द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गूर्जर का बल्लभगढ के पार्षद दीपक चौधरी ने अग्रसैन चौक पर आयोजित जनसभा में जोरदार स्वागत किया एवं लोगों से गूर्जर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने दीपक चौधरी की अपील पर हाथ उठाकर नारे लगाये गूर्जर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है।
इस मौके पर गूर्जर ने कहा कि आज देश जिस मुकाम पर पहुंचा है उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केा जाता है जिनके नेतृत्व काल में भारत ने कई ऐसे कार्यो को किया है जिससे आज भारत विश्व के मानचेस्टर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जो नीतियां जनता के लिए बनायी उससे जनता को लाभ हुआ है और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है। आम व्यक्ति आज खुश है क्योकि उसे भ्रष्टाचारियों से छुटकारा मिल गया है। गूर्जर ने कहा कि हम सभी को श्री मोदी के हाथो को मजबूत बनाना है और आगामी 2०19 के चुनावो में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराना है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर को अगर विकास का दूसरा नाम कहा जाये तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि श्री गूर्जर ने सांसद बनने के उपरांत ही क्षेत्र के सभी गांवों व कालोनियों का एक समान विकास होने की अपील की थी और वह पूरी हुई है। आज गांव व शहर व सेक्टरो में किसी तरह का परिवर्तन व कम बढता नहीं है। सभी जगह एक समान विकास है और सभी लोगों को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहाकि गूर्जर एक मृदुभाषी व्यक्ति है और उन्होंने कभी भी इस बात को उजागर नहीं होने दिया कि वह सांसद या मंत्री है वह एक आम व्यक्ति की तरह सबसे मिलते है ओर सबकी बात को सुनकर उनका हल भी निकालते है। उन्होने लोगों से अपील की कि आगामी लोकसभा चुनावों में गूर्जर को पिछले मतों से भी अधिक मतों से विजयी बनाकर एक रिकार्ड कायम करना है ताकि इस जिले को एक ऐसा सांसद मिले जो कि भेदभाव नहीं करता और सबका साथ सबका विकास को लेकर चलता है।
इस मौके पर पार्षद महेंद्र सरपंच,पार्षद राकेश गुर्जर,गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष, लाला राजेन्द्र जैन,हैरम सिंह कपासिया,बीडी शर्मा,जयभगवान शर्मा,सतवीर वर्मा, ईश्वर खटना,देव धारीवाल,होतम चौधरी,श्रवण चौधरी,तेजपाल अत्रिश, अजय पोसवाल, जयवीर दलाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | ए.बी.ऍम पब्लिक स्कूल,सेक्टर-89,ग्रेटर फरीदाबाद में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसका शुभ आरम्भ विद्यालय के प्रबंधक “ नाहर सिंह” द्वारा किया गया| स्कूल प्रधानाचार्य “ रोहन खन्ना ”के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित करवाई गई | कक्षा सातवीं के छात्र द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ पेड़ लगाओ’ पर भाषण दिया गया | प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा समस्त ए .बी.ऍम परिवार को शपथ दिलवाई गई| ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण बचाओ,पेड़ लगाओ की ओर जागरूक करने में सहयोग दिया | विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया और किंडरगार्टन के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भीं किया गया| विशेष प्रकार के पेड़ पोधों की जीवन में उपयोगिता के बारे में प्रधानाचार्य जी ने बताया | पूरी धरती सुन-सान हो जाएगी अगर हम वृक्ष काटेंगे तो| हर एक आँगन में आग जलेगी और हरियाली के बिना आँगन खाली हो जाएगें |

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

मेड इजी प्री स्कूल की शिक्षक अनामिका छाबरा ने बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम “मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस’19” जीता

दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | “मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस ,2019 ” प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में दिल्ली की अनामिका छाबरा को “बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम ” के टाइटल से नवाजा गया है। वह एक जानी मानी शिक्षक ,व्यवसायी और समाज सेविका है जो बेघर , मानसिक और शारीरिक समस्याओं वाले बच्चो की सेवा में निरंतर प्रतिबद्ध है। यह इवेंट 20 अप्रैल को द्वारका के वेलकम होटल में हुआ । पूरे भारत के 43 प्रतियोगियों में से अनामिका ने अपने को विविधता में एकता का सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया और “बेस्ट ट्रेडिशनल कौस्टुम” का खिताब जीता। मोर के रूप में सजी वह बहुत लुभावनी लग रही थी। वह अपनी सभ्यता और संस्कृति में अटूट विश्वास रखती है। जिसके कदम जमीं पे ,और मस्तक आसमान में होता है , उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। इस ज़ज़्बे के साथ , अनामिका छाबरा भारतीय परम्पराओ से जुड़े रहते हुए , अपने काम को पूरे विश्व तक पहुँचाना चाहती है। आजकल वह “मेड इजी प्री स्कूल” में शिक्षक है। यहाँ उन्हें बच्चो के विकास के लिए जरूरी प्रिशिक्षण और अनुभव प्राप्त होता है। इस स्कूल का एन जी ओ भी है जो कई आंगनवाड़ी के साथ गरीब बच्चो के लिए काम करता है। इस के साथ साथ अनामिका और कई एन जी ओ और विधालयो से जुड़ी हुई है। समाज के इस वर्ग की सहायता करने की अप्रतिम इच्छा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है जो उन्हें निरंतर काम करने और अपने कौशल को बढ़ाने की शक्ति देती है। वह बच्चो को आत्मनिर्भर बनने की कला तथा उचित स्वछता बनाये रखने की शिक्षा देती है। आज वो ऐसे बच्चो की , एक प्रसिद्ध सलाहकार है।अपने मिशन की जागरूकता के लिए उन्हें मिसज इंडिया क्वीन ऑफ़ सब्सटांस ,2019 ने HCWA के साथ मिल कर ये मंच दिया जिससे वो अपने प्रयास को करोड़ो लोगो तक पहुँचाने में सक्षम हुई है। इस उपलब्धि ने उनकी उड़ान को नए पंख दिए है। उनका मानना है कि किसी भी मिशन की सफलता के लिए बड़े स्तर पर लोगो की जागरूकता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रातकाल 9:00 बजे श्री हनुमान की प्रतिमा को सिंदूर लेपन एवं श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ के द्वारा प्रारंभ किया गया 12:00 बजे तक बालाजी की चौकी भजन संध्या एवं विशेष आमंत्रित किए हुए संत महात्माओं द्वारा आशीर्वचन हुए दोपहर 1:00 बजे हनुमान की भव्य शोभायात्रा सुंदर झांकियों एवं बाइक रैली के साथ कीर्तन भजन नृत्य करते हुए नगर भ्रमण हुआ दोपहर 3:00 बजे भंडारे का आयोजन हुआ जो कि शाम देर तक चलता रहा रात्रि 7:30 बजे हनुमान जी की महा आरती का आयोजन हुआ तदोपरांत दैनिक अन्नक्षेत्र का आयोजन भी विशाल रूप में हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने श्री हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव समारोह में अद्भुत धाम में शहर के अनेकों गणमान्य समाजसेवी उद्योगपति एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी, लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, समाज सेवी के के मित्तल , सीताराम मित्तल , आरडब्ल्यूए के प्रधान संत गोपाल गुप्ता , सनातन एकता संघ के अध्यक्ष ललित गोस्वामी, संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेंद्र देव महाराज, सनातन एकता संघ के महामंत्री डॉ संतोष आचार्य महाराज, अद्भुत सेवा दल के प्रधान मोहित शास्त्री, कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट से राकेश कुमार सुखवारिया, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया ,न्यूज़ पोर्टल एशोसिएशन हरियाणा के प्रधान विनोद वैष्णव, समाज सेविका रेनू भाटिया ,समाजसेविका शेली बब्बर,समाज सेवी वरुण श्योकंद, सेफ सिक्योर फ़रीदाबाद से राजेश वशिष्ठ, पंडित जगदीश शर्मा, बलवंत सिंह कपूर, रघुनाथ हसीजा, वेद प्रकाश , आचार्य ब्रह्मदेव शुक्ला, कौशल तिवारी, विवेक शास्त्री नौटियाल, पंकज मिश्रा,समाज सेवी आशीष मंगला, नेशनल न्यूज़ से जितेंद्र वत्स,आईबीएन न्यूज़ से राजकुमार,न्यूज़ पोर्टल चैनल से अनेक न्यूज़ प्रभारी पहुंचे जिन्होंने अपना सेवा सहयोग का पूर्ण साथ देने का संकल्प किया सभी भगतो ने हनुमान जी के जन्मोत्सव में हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया व सभी भक्तजनों का समाजसेवियों का एवं गणमान्य व्यक्तियों का अद्भुत धाम के अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण ने पगड़ी और दुप्पटा पहना कर सम्मानित किया फरीदाबाद ग्राम जोगिया से केबल और महिंद्र कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह जी ने अपने समस्त साथियों के साथ हनुमान जी के जन्म उत्सव में भाग लिया इस अवसर पर अद्भुत धाम के द्वारा जनचेतना अध्यात्म की त्रैमासिक पत्रिका श्री अद्भुत प्रेरणा का विमोचन उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपने कर कमलों के द्वारा किया
अद्भुत धाम के महंत लक्ष्मीनारायण ने आए हुए सभी भक्तों का अभिवादन किया हनुमान जी के जन्म उत्सव की सभी भक्तों को बधाई देते हुए जनकल्याण एवं विश्व शांति की प्रार्थना करते हुए अद्भुत धाम की ओर से सभी भक्तों का अभिनंदन किया गया

Posted by: | Posted on: April 20, 2019

दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया.| गोयल ने कहा कि आज आपके बीच आ कर बचपन के दिन याद आ गए…उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य की तैयारी अभी से करने पर ज़ोर दिया| गोयल ने छात्र जीवन को सभी के लिए स्वर्णिम युग कहा, लेकिन इसी के साथ अभी से जीवन में लक्ष्य तय करने की सलाह भी दी…कैबिनेट मंत्री गोयल ने इस अवसर पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया…उन्होंने महापुरुषों की जिंदगी और उनके संघर्ष से सीख लेने की नसीहत दी…स्कूल के एनुअल-डे पर आमंत्रित करने पर गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया…कैबिनेट मंत्री गोयल ने समाज में जारी प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने के साथ अपने जीवन का लक्ष्य तय करने को कहा । गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। गोयल ने कई मुहावरों के साथ उनका अर्थ भी समझाया…।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक दाखिला किया अपना नामांकन फरीदाबाद

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का नामांकन दाखिल करवाने फरीदाबाद पहुंचे। इस दौरान सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी को भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने सादगीपूर्वक नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, केहर सिंह रावत, चेयरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सुरेंद्र तेवतिया, धनेश अदलक्खा, मुख्य रुप से मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन ने कहा कि हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर भाजपा विजयी परचम लहराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली में कृष्णपाल गुर्जर की हरियाणा में सबसे बड़ी जीत थी और इस बार देश की सबसे बड़ी जीत होगी और वह पहले के भी ज्यादा मार्जिन से चुनाव जितेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आठ राज्यों का दौरा किया है और उससे प्रतीत हुआ है कि पिछली बार भाजपा 282 से ज्यादा सीटें लेकर आई थी और इस बार एनडीए 350 का आंकड़ा पार करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच देश की सुरक्षा, मान-सम्मान, स्वाभिमान, आतंकवाद पर करारी चोट, आतंकवाद की जड़ पर प्रहार व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है इसके अलावा सबका साथ-सबका विकास, बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ है। आजादी के बाद ये पहली ऐसी सरकार का कार्यकाल है, जिनमें योजना बनाई गई, क्रियान्वित हुई और रिजल्ट भी आया, जबकि पूर्व की सरकार में केवल योजनाएं कागजों में बनती थी। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी चार पीढिय़ां हो गई और वो कहते है गरीबी हटाओ परंतु गरीबी हटाने का किसी सरकार ने मुकम्मल काम किया है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि अमेठी से नामदार हारेंगे। गठबंधन पर डा. अनिल जैन ने कहा कि यह गठबंधन महामिलावट और शुद्धता के बीच की लड़ाई का है, जो शुद्धता को चुन रहे है, जबकि महामिलावट को नकार रहे है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले उनकी 73 सीटें आई थी और इस बार भी उत्तरप्रदेश में भाजपा का लक्ष्य 76 प्लस सीटों का है। उन्होंने बसपा-सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कभी एक दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले आज एक साथ चुनाव लड़ रहे है परंतु उनके परिवार की सीटें भी सुरक्षित नहीं है, केवल नेताजी की सीट छोड़ दी जाए तो सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की हालत पलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में आजादी के बाद भारत को सम्मान दिलाने का काम किया है। हम कहते है गरीबी हटाओ, वो कहते है मोदी हटाओ, हम कहते है भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण हटाओ वह कहते है मोदी हटाो, यह कोई कार्यपद्धति नहीं है।  इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनका चुनाव प्रचार दिन-प्रतिदिन तेजी पकड़ता जा रहा है। पांच सालों के मोदी-मनोहर सरकार के कार्यकाल में जितना विकास फरीदाबाद का हुआ है, उसे देखकर जनता भाजपा में आस्था जता रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी के लिए देश जरुरी है, उसी प्रकार देश के लिए नरेंद्र मोदी जरुरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा विकास का मुद्दा है और इसके अलावा देश की एकता, अखंडता, देश के खजाने व सीमा की सुरक्षा के विषय पर भी पार्टी अपनी सार्थक सोच जतला चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार वह टॉप दस में चुनाव जीते थे और इस बार उनका प्रयास ऊपर से तीन नंबरों में आने का रहेगा और उन्हें विश्वास है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस मौके पर नगर निगम की महापौर सुमन बाला, पूर्व विधायक रामरत्न, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, हरेंद्र सिंह राणा, अजय बैंसला, ओमप्रकाश रक्षवाल, ठाकुर अनिल प्रताप सिंह सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व समूचे कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | श्रद्धा मंदिर स्कूल ने नेपाल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के विजेता बच्चों को सम्मानित किया | आगे आपको बताते चलें श्रद्धा मंदिर स्कूल ने छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों के लिए भी हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है आज इसी का नतीजा है कि श्रद्धा मंदिर स्कूल के तीन विद्यार्थी कृष्ण ,ओम देव एवं कमल जोकि काठमांडू नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे एवं गोल्ड मेडल से विजय होकर लौटे स्कूल एवं फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है आज स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर जी0 एस0 आर्य , पुजा धनकड़, महिमा, सेवाली, प्रियंका, तरुणा, केशव वन स्टॉप एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी साथियों ने मां बाप को भी बधाई दी जिन मां बाप के बच्चों में ऐसा हुनर पाया