प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 17, 2019

2014 की तर्ज पर 2019 में भी देश में बहुमत से बनेगी मोदी सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वर्षाे के शासनकाल में देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने इस देश को केवल दोनों हाथों से लूटा परंतु मोदी सरकार ने इस देश और यहां के लोगों को अपना परिवार समझते हुए उसे आर्थिक, सामाजिक स्तर पर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी व देश समर्पण भावना का ही परिणाम है कि आज सभी भ्रष्टाचार व देशद्रोही एक दूसरे के गठबंधन करके भारत की एकता व अखंडता पर चोट पहुंचाने का काम कर रहे है परंतु देश की जनता अब ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएगी और 2014 की तर्ज पर 2019 में फिर से देश में कमल खिलाएगी। गुर्जर बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरपुर सैद, नया सिडौला, पुराना सिडौला, अमीपुर, कबूलपुर, चीरसी आदि मेंं चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में मौजिज लोगों ने भाजपा उम्मीदवार गुर्जर का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें दोबारा संसद भेजने का विश्वास दिलाया। सभाओं को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, जो देश कभी भारत को आंखें दिखाते थे, आज मोदी के सामने नजरों झुकाते है और उन्हें अपने देश में बुलाकर उनकी काबलियत का जमकर गुणगान करते है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले ने पूरे देश को जो जख्म दिया, उससे हर भारतीय आहत था परंतु प्रधानमंत्री मोदी चुप नहीं बैठे और इस घटना के 12वें दिन ही पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर बड़ी कार्यवाही करके पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद नहीं सहेगा, बल्कि आतंकवाद का खात्मा करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश व राष्ट्र की एकता व अखंडता का चुनाव है इसलिए इस चुनाव में आप लोग पुन: मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें और 12 मई को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके अपना दायित्व निभाएं। इस दौरान सभाओं में लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, सौराज सिंह, वेदपाल फौजी, मास्टर हरि सिंह नेहरा, जयवीर अधाना, कर्ण सिंह, जगबीर अधाना, अजीत सरपंच,रघुबीर, दिनेश भाटी, चौधरी धर्मसिंह, सतपाल भाटी, वेद भाटी, राजेंद्र खारी, बेगराज सरपंच, सूबे सरपंच, विनोद शर्मा, भूपेंद्र यादव, मनीष यादव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

उत्तर ही नहीं दक्षिण भारत में भी कांग्रेस का माहौल- पराग शर्मा

फरीदाबाद/केरल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कॉर्डिनेटर, कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने केरल में NSUI के पूर्व अध्यक्ष, कोच्चि से लोक सभा प्रत्याशी हाई. बी. इडेन के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि आज पूरे भारत में कांग्रेस को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। पराग शर्मा इस समय केरल के दौरे पर है, पराग 2 बार से विधायक रहे हाई. बी. इडेन के समर्थन में NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ए.के.एंटोनी आदि के साथ केरल में रोड शो, जनसभाएं कर रही है। केरल में वायतिला, कलमेसरी, कुम्बलंगी की जनसभाओं में हाई. बी. इडेन के लिए वोट मांगते हुए पराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य जनता के लिए काम करना है और बीजेपी का उद्देश्य जनता के बीच जाति, धर्म, भाषाई आधार पर नफरत फैला कर वोट लेना है, केरल के लोग देश के सबसे शिक्षित लोग है, प्रेम, स्नेह से भरे हुए लोग है, वह अब इस झूठी, भृष्ट सरकार को जान चुकी है, समझ चुकी है, बीजेपी के जुमलेबाजी का चरित्र अब केरल ही नहीं पूरा भारत जान चुका है, चोर चौकीदारों को पहचान चुका है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों, सैनिकों के लिए मजबूती के साथ कार्य किया है और आगे भी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के कांग्रेस सरकार द्धारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे। पराग ने बताया कि अभी वह 23 अप्रैल तक केरल एवं अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगी, इसके बाद 24 अप्रैल से हरियाणा पहुँचकर वहां पर प्रचार-प्रसार करेंगी।

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

प्रोफ़ेशनल टीम के द्वारा चुनावी कैम्पेन मैनेज करते है सौरभ सम्राट

( विनोद वैष्णव )| उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश, राजिस्थान हरियाणा और दिल्ली के काफी नेताओं का चुनावी कैम्पेन मैनेज कर चुके है सौरभ सम्राट। ये नेताओं के लिए चुनावी कैम्पेन का काम जमीनी स्तर से लेकर चलते है। इनके पास प्रोफ़ेशनल लोगो की एक टीम है जिसके कारण ये नेता और वोटर के बीच मैं कड़ी का काम करते है और लोगो के बीच मैं पकड़ मजबूत करने का काम करते है। इनकी युवा टीम प्रोफशनल तरीके से जन सम्पर्क, सोशल मीडिया, प्रचार, रैली गम्भीरता से काम कर प्रत्यासी की दावेदारी मजबूत करने का काम करते है।
सौरभ सम्राट का कहना है कि हरियाणा और दिल्ली के चुनावों को देखते हुए वो अपने इस टीम के साथ साथ एक और प्रोफेशनल टीम का गठन कर रहे है। नेता चुनावी दौर में खूब मेहनत करते है और फिर भी उनको ख़ास कोई फ़ायदा नही मिलता। इसी मेहनत को सार्थक साबित कर देती है सौरभ सम्राट की टीम। क्योंकि इनकी टीम पूरी प्लानिंग और चाणक्य नीति से नेताओं को लोगों से रूबरू कराने का काम करते है।
सौरभ सम्राट का कहना है कि आज के समय मैं मुद्दे वही है बस प्रचार का तरीका बदलने की जरूरत है। सौरभ सम्राट का कहने है कि वो अपनी नीति ने नोजवान,बुजुर्ग, महिला वोटरों को जोड़ने का काम करते है।
अगर किसी नेता के भाषण में स्पीच देते कोई कमी रह जाती है तो नेता को अवगत करवाकर स्पीच के बारे मे बताना और समझाना जिससे नेता जी की स्पीच को और बेहतर किया जा सके। जिससे नेता जी जनता के बीच अपनी बाते बेबाकी से रख सके और जनता उनकी बाते सही तरह से समझे।

Posted by: | Posted on: April 11, 2019

कांग्रेस के 60 सालों के विकास पर भारी है भाजपा का 5 साल का विकास : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है और पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राईक इस बात का प्रमाण है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ झुकेगा नहीं बल्कि उसका मुंह तोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता भली भांति जान चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और जब देश सुरक्षित रहेगा तो देश की 130 करोड़ जनता भी सुरक्षित रहेगी। गुर्जर आज अपने चुनावी अभियान के दौरान तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव भूपानी, महावतपुर, लालपुर, नचौली, कांवरा, डूंगरपुर/फत्तेपुर, राजपुर कलां, अलीपुर तिलौरी, सिडाक व ताजपुर आदि में जनसंपर्क अभियान के दौरान सभाओं मेें उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह गांवों में केंद्रीय राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र में मोदी और फरीदाबाद में गुर्जर सरकार कायम रहेगी। ग्रामीणों ने मंझावली पुल पर तेजी से कार्य शुरु करवाने पर कृष्णपाल गुर्जर का आभार भी जताया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जितना विकास पिछले 5 सालों के दौरान भाजपा सरकार ने कराया है, उतना विकास कांग्रेस के 60 सालों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने देश की जनता को गुमराह करके लूटने का काम किया है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने 5 सालों में गरीब, जरुरतमंद, पिछड़े, दलित व किसानों के हितों के लिए जो योजनाएं चलाई, उनका लाभ भी उन तक पहुंचाने का काम किया, जबकि कांग्रेस सरकार में योजनाएं तो चलाई जाती थी परंतु उनका लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने समान रुप से विकास कार्य करवाए है, चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हुए है और इसी विकास की बदौलत वह जनता के बीच जा रहे है और उन्हें विश्वास दिला रहे है कि केवल मोदी-मनोहर सरकार ही इस देश व प्रदेश की दिशा और दशा बदल सकते है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह कांग्रेस व अन्य दलों के बहकावे में न आए और भाजपा के रुप में मजबूत सरकार चुने ताकि देश इसी प्रकार उन्नति की ओर बढ़ता रहे। इस मौके पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सुधीर सरपंच, केशव सरपंच, बुध सिंह पूर्व सरपंच, जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, एडवोकेट जगत जिला पार्षद, चरण सिंह सरपंच, संजय सरपंच, धर्म सिंह सरपंच, कुलबीर सरपंच, कुलदीप सरपंच, विनोद सरपंच, अमरपाल नागर, सतपाल एवं नगर निगम से पार्षद अजय बैसला विजेंद्र शर्मा, अनिल नागर, राकेश नरवत खेड़ीकला, धरम राव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Posted by: | Posted on: April 11, 2019

रंजीता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में पुरे देश भर में 130 वी रैंक हासिल कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया

रंजीता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में पुरे देश भर में 130 वी रैंक हासिल कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया, जब हमारे वरिष्ठ पत्रकार विनोद वैष्णव ने उनसे उनकी सफलता के बारे पूछा तो उन्होंने बताया की ट्रांसपोर्टर सतीश शर्मा की बेटी हे जोकि सैनिक कालोनी फरीदाबाद में रहती हे साथ ही रंजीता ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की | और उन्होंने न्यूज़ 21 टीवी से बातचीत में बताया की वर्ष 2016 तक कार्पोरेट सेक्टर में नौकरी की, पर उनकी माता सविता और सहेली तनु जैन ने यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया। दोनों की सलाह मान रंजीता ने इसकी तैयारी शुरू कर दी।

आइआइएमसी से पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा करने, अंग्रेजी ऑनर्स में बीए व एमए रंजीता ने शुरुआती पढ़ाई आर्मी स्कूल से की और फिर 12वीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी से शिक्षा ली। न्यूज़ 21 टीवी से बातचीत में रंजीता ने बताया कि यूपीएससी में उन्होंने विषय सोशोलॉजी लिया था। रंजीता ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था, इससे पहले तीन बार वो प्राथमिक परीक्षा तो पास की, पर मैन्स में सफल नहीं हो सकी। आखिरकार अब उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली। रंजीता ने सफलता का सारा श्रेय अपनी मां सविता, सहयोगी तनु जैन व परिजनों को दिया।

Posted by: | Posted on: April 10, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल में प्राथमिक उपचार कार्यशाला

टैगोर पब्लिक स्कूल के लिए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्कूल का परिवहन अत्यंत महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है। परिवहन कर्मचारियों का चयन एवं उनको प्रशिक्षित करना भी अति महत्त्वपूर्ण है। किसी भी घटना के समय सहायता के लिए बस में एकमात्र स्त्रोत बस के कर्मचारी ही होते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मनोरमा अरोड़ा ने रेडक्राॅस सोसायटी, पलवल के सहयोग से परिवहन कर्मचारियों के लिए प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विद्यालय की बसों के चालक, परिचालक तथा महिला सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने आपात्कालीन परिस्थियों से निपटना सीखा।इस कार्यशाला में महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, नीतू सिंह, लेक्चरर, फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग, बिजेन्द्र सौरोत, सचिव रेड क्राॅस सोसायटी, नवीन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, डी.आर.डी.ए., पलवल ने बहुत ही प्रभावशली ढंग से प्राथमिक उपचार के बारे में बताया तथा प्रयोग करके भी दिखाये। उन्होंने कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण भी किया। डाॅ0 संजू वर्मा, प्रिंसीपल कपिला इंदू व प्रशासिका नीलम गांधी ने सभी रेडक्राॅस सोसायटी सदस्यों का इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: April 8, 2019

आरना मोशन पिक्चर्स ने फरीदाबाद में सम्पन्न की दो नई फिल्मों की शूटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में, आरना मोशन पिक्चर्स ने अपनी 2 शार्ट फिल्म्स की शूटिंग सम्पन्न की जोकि पिछले तीन दिनों से चल रही थी। प्रोजेक्ट ‘रिपोर्ट कार्ड’ और ‘मुक्ति’, दोनो ही समाज की कुरीतियों को बड़े ही सशक्त ढंग से दिखाते हैं।प्रोड्यूसर/डायेरक्टर अमितांश ने बताया कि, ‘रिपोर्ट कार्ड’ एक ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है जिसकी ताकत का भारत के हर एक नागरिक को पता होना चाहिए। फिल्म में एक स्कूल छात्र के माध्यम से, वोट देने की ताकत का सही इस्तेमाल हो इस बात पर जोर दिया गया है। जिस प्रकार हमें कुछ भी पाने के लिए अपनी सक्षमता को सिद्ध करना पड़ता है उसी तरह किसी भी नेता या राजनैतिक कार्यकर्ता को जनता से वोट मांगने से पहले अपनी रिपोर्ट कार्ड बताना आवश्यक होना चाहिए। ‘मुक्ति’ भ्रूण हत्या पे आधारित है और एक बहुत ही अलग पहलू को दर्शाती है। समाज में औरतों के प्रति बढ़ रहे क्राइम का इतना भयानक रूप सामने आने लगा है कि कोई भी माता-पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित और भयभीत है। इसी डर को निर्देशक अमितांश ने बहुत ही संवेदनशील ढंग से एक नए दृष्टिकोण से दिखाने का प्रयास किया है। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के नाम – बीना चौधरी (डॉ), नबील कुरैशी (पिता), निकिता वत्स (माँ), दिव्या कपूर, नितिन पासी मन्नू।लोकेशन पार्टनर डॉ. विपिन मालिक ने कहा कि, दोनों ही फिल्मों का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है, रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से फ़िल्म निर्माता ने आज की युवा पीढ़ी को उनके वोट के महत्व को दिखाने की कोशिश की है, वहीं मुक्ति में बेटियों को कुछ अंधविश्वासी समाज में कैसे पेट में मार दिया जाता है, उसे दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद जब फ़िल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को जरुर पसंद आएगी।फ़िल्म की शूटिंग, फ़रीदाबाद के जसाना गांव स्थित एक फार्म हाउस में सम्पन्न हुई। फ़िल्म में नज़र आने वाले कुछ चेहरे – नितिन भसीन (एमएलए), जसवंत सिंह सेठी (चौधरी), श्रेयांश (बंटी), दिव्या कपूर एवं अन्य कलाकार।

Posted by: | Posted on: April 8, 2019

इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद और उसके आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने वैदिक ओलंपियाड में भाग लिया था – भगवद् गीता की शिक्षाओं पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।यह प्रतियोगिता दिसंबर-जनवरी 2018-19 के महीने में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता संस्थापकाचर्य ल ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जो चाहते थे कि भगवद्गीता की शिक्षाएं पूरी दुनिया में फैले ताकि पूरी मानव जाति शांतिपूर्ण और खुशहाल हो सके।मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल (उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर श्रेया चोपड़ा (मिस इंडिया 2017-18) ने विजेताओं को सम्मानित किया। मनवी मिश्रा, सैफरॉन पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 की और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाड़सेतली की सोनिया तिवारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया; एक लैपटॉप।पूजा दयाल सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीगांव रोड और वी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की रोशानी सिंह ने दूसरा पुरस्कार जीता: एक टैबलेटगवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.टी. 5 के विशाल और गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल एन.आई.टी की नूरजहाँ ने तीसरा पुरस्कार जीता: एक साइकिल।इस प्रतियोगिता में 18000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया व भाग लेने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एक बहुत ही अद्भुत नाटिका ‘खरपतवार’ प्रदर्शित की गयी। इस नाटिका में आज की युवा पीढ़ी की ड्रग्स में दिलचस्पी और इसके दुष्परिणाम को दिखाया गया था । नाटिका समाप्त होते ही श्रेया चोपड़ा मंच पर आयीं और उन्होंने कलाकारों को गले लगा लिया । वो बताने लगीं की किस तरह उनका व्यक्तिगत मित्र भी ड्रग्स की चपेट में आ गया है और फिर वो रो पड़ीं । उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपने मित्र को श्रीमद भगवद गीता की एक प्रति दी और उन्होंने ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को कहा कि वे सब भी उसके लिए प्रार्थना करें।इस्कॉन फरीदाबाद के गोपाल फन स्कूल द्वारा जिसमें कथक नृत्यांगना नयनिका चौधरी (शिष्य पद्म विभूषण बिरजू महाराज) द्वारा दशावतार का नृत्य व संगीत के माध्यम से नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।रॉक शो में  “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” की धुनों पर सभी के दिलों की धड़कनों  को हिलाकर रख दिया। विपुल गोयल ने अपने भाषण में भगवद् गीता के उपदेशों को हर एक को अपने जीवन में अपनाने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्त किया कि भगवद् गीता की शिक्षाएँ गैर संप्रदाय हैं और समाज के सभी वर्गों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हरियाणा के निवासी बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि भगवद् गीता कुरुक्षेत्र में बोली गई थी। सरकार ने अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में एक शैक्षणिक वर्ष के लिए इस पवित्र ग्रंथ का अध्ययन करना अनिवार्य कर दिया है।इस समारोह को इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली के प्रधान अध्यक्ष मोहन रूपा दास ने विशेष रूप से सराहना की, उन्होंने कहा कि भगवद् गीता में बहुत ही वैज्ञानिक ज्ञान है, जो इस आधुनिक समय में बहुत प्रासंगिक है, जबकि यह 5000 साल पहले बोली गई थी। हम सभी अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं, अगर हम भगवत गीता में दी गई शिक्षाओं का पालन करें।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

मंत्री विपुल गोयल ने देवेंद्र लटकन और ज्ञानेंद्र बसपा नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज बसपा के दो नेताओं को भाजपा में शामिल कर कहा कि आज सभी पार्टियों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाजपा में आने के लिए आतुर हैं । उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत से मजबूत सरकार बनेगी ।अपनने सेक्टर-16 स्थित कार्यालय में देवेंद्र लटकन और ज्ञानेंद्र को पार्टी में शामिल करते हुए उन्होंने उनका स्वागत किया और कहा कि इन लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर भाजपा के लिए मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा वरिष्ठ नेता राजेश नागर भी उपस्थित थे वहां मौजूद भीड़ में श्री गोयल के साथ अबकी बार मोदी सरकार के जोरदार नारे लगाए। गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समस्त विश्व में राष्ट्र का नाम ऊँचा किया है । इस बार लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस की दस सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा और सभी दस सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों भारी बहुमत से विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे , इसीलिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं कर पा रही है । वह चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को मनाने के प्रयास में लगी है कि वह चुनाव लड़ लें , लेकिन कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने के लिए एक दूसरे के नाम का सुझाव दे रहे हैं । वहीं भाजपा में टिकट लेने वालों की लाइन लगी है ।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करने पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद सेक्टर 9 की रहने वाली वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल किया।इस अवसर पर  फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक,शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह व  हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने  वैशाली सिंह व उनके पिता जोगिंद्र सिंह व  उनकी माता सुमन सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि आज पुरे देश को वैशाली जैसे  होनहार बेटी की जरुरत है जो केवल अपना ही नहीं बल्कि पुरे देश व अपने माता पिता का नाम रौशन करती है। वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करके पुरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है जिससे फरीदाबाद की पहचान और भी मजबूत हुई है। उन्होंने वैशाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।