प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 30, 2019

लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग -बदलते परिदृष्य ” का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग- बदलते परिदृष्य ” का आयोजन शनिवार को हुआ । यह सम्मेलन यूनिबरा समूह द्वारा प्रायोजित किया गया । सम्मेलन के दौरान मुख्य संरक्षक डाॅ पिचेश्वर गड्डे,संरक्षक भाविक ,कुचिपुड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओपी स्वामी , सम्मेलन के सहअध्यक्ष हेमंत त्यागी, आयोजन सचिव बिंदू और कृष्ण आनंद मित्तल भी उपस्थित थे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अरुण जिंदल थे और सम्मानीय अतिथि लिंग्याज पब्लिक स्कूल की सम्मान प्राचार्य संगीता सिन्हा थीं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के समस्त शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफगण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 320 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन शाम 5 बजे समाप्त हुआ जो सभी प्रतिनिधियों के लिए बहुत फलदायी रहा।

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एच.एस.पी.सी हरियाणा के अध्यक्ष धनेश अदलखा, एच.एस.पी.सी, एग्जीक्यूटिव मेंबर  कैलाश खन्ना,  एच.एस.पी.सी मेंबर  वेद प्रकाश,एच.एस.पी.सी  ट्रेझर अमित नागपाल का कहना है कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा भी आदर्श फार्मासिस्ट के लिए ज़रूरी है, इसलिए एचएसपीसी नियमित रूप से हरयाणा प्रदेश में  कंटिन्यूंगि फार्मेसी एजुकेशन का कार्यक्रम कराती है। इसी क्रम में पलवल जिले में आगामी 7 अप्रैल 2019 को एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल को चुना है। यह कार्यक्रम फार्मेसी पेशे को सामायिक स्तर पर विकसित करने के लिए और उसमें निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जाता है।फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि एच.एस.पी.सी  के समस्त गणमान्य  पदाधिकारी, धनेश अदलखा, कैलाश खन्ना, वेद प्रकाश, अमित नागपाल आदि के साथ साथ इस कार्यक्रम में पलवल, होडल, हथीन, फरीदाबाद, नूह मेवात व अन्य जिलों के फार्मासिस्ट सम्मिलित होंगे। वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया कि इसके लिए www.hspc.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो 4अप्रैल शाम 5:00 बजे तक खुली हुई है। अतः हरियाणा राज्य के समस्त संबंधित फार्मासिस्ट अपना अपना पंजीकरण करवा लें और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर फार्मा सेक्टर के आधुनिक आयामों की गोष्टी में सम्मिलित हों।

Posted by: | Posted on: March 29, 2019

31 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मैं भी चौकीदार हूं” कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे और 1 करोड़ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 31 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मैं भी चौकीदार हूं” कार्यक्रम के तहत शाम 5:00 से 6:00 बजे देश में 500 से अधिक स्थानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे और 1 करोड़ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एक प्रेस वार्ता के जरिए मीडिया को दी।
होटल डिलाइट में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को मैं भी चौकीदार हूँ कार्यक्रम लांच किया था और इसी कार्यक्रम को लेकर वे आने वाली 31 मार्च को शाम 5:00 से 6:00 वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के 1 करोड कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह इस लाइव कार्यक्रम के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 करोड लोगों से भी जुड़ेंगे गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद में सेक्टर 31 के कम्युनिटी सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जहां कार्यकर्ता उनसे सीधे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार प्रधानमंत्री ने जहां देश के खजाने को सुरक्षित रखा वहीं उन्होंने देश की सीमाओं को दुश्मनों से भी सुरक्षित रखा है। आलम यह है कि आज देश का हर नागरिक अपने आप को चौकीदार समझ रहा है। उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है और बीजेपी ने देश के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। कार्यकर्ताओं की गुर्जर से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई कार्यकर्ता उनसे नाराज नहीं है और सभी मिलजुल कर काम कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की “गुर्जर की गाय और भाजपा की राय हमेशा समय पर सभी को ठिकाने पर मिलती है”।
उन्होनें यह भी कहा कि असल में जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेम करते हैं और मोदी जी को देश भर के लोग प्रेम करते हैं देश के लोग फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होनें यह कहा कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मेरा छोटा भाई हैं उससे उनकी कोई नारजगी नहीं हैं।
प्रेसवार्ता में निवर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, लोकसभा प्रभारी नीरा तोमर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नयन पाल गुर्जर, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 18, 2019

किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है :-किरण चौधरी

भिवान(विनोद वैष्णव )च। किसानों की खुशहाली का रास्ता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है और इसके लिए जो भी कार्य करना पड़ेगा कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटेगी। ये बात हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज भिवानी विधानसभा के गांव रूपगढ़ व प्रहलादगढ़ में अपने कार्यकर्ता संवाद के तहत ग्रामीणों से कही। किरण चौधरी ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस पार्टी का पहला संकल्प है और इस संकल्प को पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही पहली कलम से पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब बारी देशभर समुचे कृषक वर्ग की है लोकसभा चुनाव और उसके पश्चात प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। विधायक दल की नेता ने कहा कि मोदी सरकार किसान बीमा योजना के नाम पर किसानों को गुमराह कर अपने पुंजीपत्ती साथियों की जेब भरने में लगी हुई है। किसान बीमा योजना की आड़ में किसानों के बजाऐं पुंजीपत्तियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रसे सरकार बनने पर किसान बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाएगी जिसके तहत बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी खुद सरकार वहन करेंगी ताकि किसानों को सही मायनों में इसका लाभ मिल सकें।  विधायक दल की नेता ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए गांवों को शहरों से जोडऩे वाले सडक़ सम्पर्कों में सुधार, गोदामों व कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, फसलों का उचित दाम, समय पर खाद् उपलब्ध करवाना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख मुद्दों में शामिल है जिन्हें कांग्रेस पार्टी सरकार बनते ही लागू करेंगी। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषि की प्रगति और इस क्षेत्र पर प्राथमिकता से काम कर कृषि प्रधान देश की अवधारणा को स्पष्ट करना है। किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। देश की जनता ने झुठ और जुमलोबाजों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। आम जनता की जेबों से पैसे निकाल पुंजीपत्तियों की झोली भरी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा बिग्रेड बिचौलिये की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथ गरीब, किसान, मजदूर और आम आदमी के साथ है और इन्ही के मुद्दों पर वह चुनाव लडऩे जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला, रामप्रताप शर्मा, देवराज महत्ता, अमर सिंह, परमजीत मड्डू, पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व पंच रामअवतार, धर्मपाल जांगड़ा, अनिल, रणधीर, पप्पु शर्मा, शेर सिंह, कालिया, अजय कुमार, पूर्व सरपंच औम प्रकाश, धर्मपाल, सुंदर यादव, विनोद सरपंच, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, युवा कांग्रेस प्रधान कोणार्क बुवानीवाला, एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक बुल्ला, मुकेश राजा भार्गव, शेरजंग, अशोक ढोला, मनोज रोहिल्ला, मास्टर राजबीर आर्य, राहुल बुंदेला, पारस खान, अजय शर्मा, मुकेश, प्रदीप कड़वासिया, रामभगत यादव, रामप्रसाद, नरेन्द्र नंदगांव, कर्मबीर नंदगांव, मनोज यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल (FEC), एक बहुस्तरीय सामूहिक प्रभाव पहल ने फरीदाबाद में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विचार-विमर्श करने के लिए आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। विचार-विमर्श की अध्यक्षता डॉ पी के दास, एडिशनल मुख्य सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग, द्वारा की गई थी तथा बैठक में डॉ अनीता चौधरी, IAS (retd); डॉ प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, FEC तथा MREI; डॉ राज नेहरू, वीसी, हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ एम एम कथूरिया, ट्रस्टी, एमआरईआई; नवदीप चावला, पूर्व अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन; डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, सर्वोदय अस्पताल; डॉ राजीव चावला, अध्यक्ष, I am SME of India; अरविंद रजनीश वोहरा, निदेशक, जियोनी; नरेंद्र अग्रवाल, सीएमडी, शिवालिक प्रिंट; एस के जैन, एमडी, इंडो ऑटोटेक; राजीव माथुर, सीईओ, Skilled India; धर्मेन्दर सिंघ, एडीसी; SDM सतबीर मान; प्रमोद कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा; सतेंदर कौर, डीईओ; और राज्य के प्रतिनिधियों के साथ-साथ निजी शिक्षा प्रणाली के सभी दिग्गज मौजूद थे|फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल की स्थापना के दृष्टिकोण को साझा करते हुए, डॉ प्रशांत भल्ला ने कहा: “विशेष रूप से ग्रामीण और सरकारी स्कूली शिक्षा में, स्कूल शिक्षा प्रणाली के लिए एक सार्थक योगदान में संलग्न एफईसी की धारणाएँ हैं। फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल एक एग्रीगेटर और फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा, और यह हितधारकों, नागरिक समाज के सदस्यों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के इच्छुक लोगों को एक साथ लाने के लिए नोडल बिंदु होगा ”।हरियाणा में ‘टेक्नोप्लानेट लैब्स’ और ‘स्किल्ड इंडिया’ के माध्यम से सुचारु रूप से कार्यरत अग्रणी स्किलिंग पहल को बैठक के दौरान साझा किया गया। यह उल्लेखनीय है कि NSDC & KEDMan SkillEd India Ltd. (Kunskapsskolan Education Sweden AB और Manav Rachna Educational Institutions के बीच एक संयुक्त उद्यम) ने हरियाणा के 100 स्कूलों में एक पायलट परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसमें 32,000 छात्र लाभान्वित हुए हैं। टेक्नोप्लानेट लैब, फरीदाबाद में एक उद्यम है जो छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ाने में सफल रहा है।पहले कदम के रूप में, फरीदाबाद एजुकेशन कॉउंसिल ने फरीदाबाद जिले के 315 सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण करने के लिए सत्व समूह को चुना था । बैठक के दौरान सर्वेक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए गए। सर्वेक्षण में विकास के पांच क्षेत्रों की पहचान की गई है: बुनियादी ढांचा, हितधारकों के साथ जुड़ाव, शिक्षकों की क्षमता निर्माण, पाठ्यक्रम और एक इष्टतम शिक्षण वातावरण। फरीदाबाद शिक्षा परिषद अब इन क्षेत्रों में सुधार की दिशा में काम करेगा।डॉ पी के दास ने पहल पर सराहना की। उन्होंने सरकार और निजी शिक्षा क्षेत्र दोनों की शक्तियों पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया कि कैसे उद्योग से समर्थन के साथ दोनों फरीदाबाद में सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि FEC निगरानी, प्रेरक और क्षमता निर्माण में सहायता कर सकता है।विचार-विमर्श क्रमिक और सुसंगत प्रयासों के माध्यम से एक विशाल सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता को सामने रखा गया । शिक्षक की प्रेरणा, मान्यता, क्षमता निर्माण, सभी के लिए शिक्षा की पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई रणनीति तैयार करना, ‘श्रम के लिए सम्मान’ बढ़ाना, सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग और धारणा में सुधार, पाठ्यक्रम विकास, समुदाय की भूमिका, निगरानी और अच्छे प्रबंधन पर चर्चा की गई, एक बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए।

Posted by: | Posted on: March 15, 2019

किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विशाखापटनम में आयोजित ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप 2०18-19 में फरीदाबाद डै्रगन मार्शल आर्टस एकेडमी के6 खिलाडिय़ों में से 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया जिनका फरीदाबाद आगमन पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के उपप्रधान सुनील राजपूत, महासचिव राम भण्डारी व अन्य ने सैक्टर 21डी में जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कोच सुनील राजपूत ने बताया कि लडक़ों के 84 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में नकुल चौहान ने गोल्ड मैडल, लडकियों के 6० कि.ग्रा भार वर्ग में निशा सोनी ने किक लाईट इवेंट में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह रूद्र ने 55 कि.ग्रा भार वर्ग में पाइंट फाईटिंग इवेंट में ब्रांज मैडल प्राप्त किया। भारत रोहिल्ला ने 69 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। लो-किक इवेंट में 51 कि.ग्रा भार वर्ग में ईरशाद अली ने ब्रांज और 75 कि.ग्रा भार वर्ग में विवेक राज ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया।
कोच सुनील राजपूत ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी प. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे है और साथ में किकबाक्सिंग की टै्रनिंग भी लेते है और कई मैडल पहले भी प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने मेहनत दिखाई है उसी का प्रतिफल है कि आज उन्होंने मैडल हासिल किये है और जल्द ही उन्हें एम.डी.यूनिवर्सिटी से स्कारलरशिप भी दी जायेगी।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में किकबाक्ंिसग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के कोच संतोष थापा, अंकित, दिव्या, रोहित, आमिर खान, अजय थापा उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 14, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान में आयोजित हुए नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नृत्य,रंगोली, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग व भाषण आदि में भाग लिया , कुमारी शिल्पा बीसीए द्वितीय वर्ष ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाए व ऋषिपाल बी ऐ प्रथम वर्ष पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे | सांस्कृतिक कार्यकर्मो की Convenor डॉ सपना सचदेवा नायर के दिशा निर्देशन में व अन्य कमेटी सदस्य रेखा रानी और नीलम भारद्वाज ने मुख्य भूमिका निभाई | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने प्रतियोगिता के विजेता रहे छात्र व छात्राओं को बधाई दी व उनका उत्साह वर्धन भी किया द्य साथ ही उन्होंने कहा की वह महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और छात्र व छात्राओं के लिए भविष्य में हमेशा संभव प्रयासरत रहेंगे

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 14 मार्च को बल्लभगढ़ में रोड शो करेंगे। विधायक मूलचंद शर्मा का दावा है कि अब तक हुए हरियाणा के सभी रोड शो में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा और जनसैलाब इस रोड शो में उमड़ेगा। शहर के सभी व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक संगठन इस रोड शो को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं और वास्तव में यह रोड शो ऐतिहासिक होगा | राजा नाहर सिंह महल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में मूलचंद शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बल्लभगढ़ के रैनोवेट हुए रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे। रेस्ट हाउस से चलकर यह रोड से अंबेडकर चौक होते हुए मेन बाजार के महाराजा अग्रसेन चौक पहुंचेगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक से रोड शो मिल्क प्लांट रोड होते हुए मोहना रोड स्थित ऊंचा गांव चुंगी पर पहुंचेगा और उसके बाद मोहना रोड होते यह रोड शो दशहरा मैदान में समाप्त होगा। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में 21 छोटे.बड़े स्वागत द्वार बनाए गए हैं। विधायक ने बताया कि शो की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शहर में जाम ना लगे इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और रूट को डाइवर्ट किया जाएगा ताकि आम लोगों को ट्रैफिक समस्या का सामना ना करना पड़े। विधायक ने बताया कि जिन रोड पर से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन सभी रास्तों को कई टैंकर पानी से छिड़काव करवाया जाएगा और पूरे शहर को फूलों से सजाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया स
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी ,पार्षद दीपक यादव,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी, मुकेश डागर, पारस जैन,रवि भगत कौशल शर्मा,बृजलाल शर्मा,संतोष तथा नाहर सिंह महल होटल के प्रबंधक विजय पोसवाल उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी।    गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला,  प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित,  कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह,  शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर,  हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

बदलाव रैली के द्वारा मनमोहन भड़ाना ने फरीदाबाद के लोगो का दिल जीता

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा सैक्टर-12 स्थित हुडा मैदान में आयोजित बदलाव रैली के मंच से भी केन्द्र सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि सैनिक कुर्बानी दे रहे है और प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों की कुर्बानी पर राजनीति कर वोट बटोरने का काम कर रहे है। झमाझम बरसात में आयोजित बदलाव रैली में पहुंचने पर सुरजेवाला का आयोजक मनमोहन भड़ाना द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मंच के माध्यम से सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा की आए दिन सैनिकों व नागरिकों की पाक सैनिकों व आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की जा रही है। आज भी तीन सैनिक व दो पुलिस कर्मी एक एनकाऊंटर के दौरान शहीद हुए। वहीं सीमा पार से पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी में एक नवजात बच्ची सहित तीन नागरिकों की मौत हो गई। आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा। सुरजेवाला ने कहा कि मामा-भांजे के अत्याचारों से भी अब लोग आजिज आ चुके है। उन्होंने रैली के आयोजक मनमोहन भड़ाना को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रैली के सफल आयोजन से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि लोगों के बीच उनकी उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि झमाझम बरसात के बीच उमड़े जनसैलाब बदलाव का संकेत दे रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि अजीत डोभाल ने जिन आंतकवादियों को अफगानिस्तान के कंधार में छोड़ कर आए थे उनको कब लाएंगे। जैश मोहम्मद हो या अकाली नेटवर्क पाकिस्तान की सरजमीं पर पनपने से कब रूक सकेंगे। इसका जबाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंतकवाद के सर कुचलने के काम में हम सरकार के साथ हैं राष्ट्र नीति राजनीति से हमेशा बड़ी होती है इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता कि मोदी और अमितशाह सेना की शहादत्त और कु र्बानी के जरिए वोट बटोरने का काम कर रहे हैं । सुरजेवाला ने कहा कि करतार सिंह भड़ाना परिवार की जनता की सेवा करने की अनुठी परम्परा रही है जिसे युवा नेता मनमोहन भड़ाना आगे बढ़ा रहे हैं मनमोहन भड़ाना भेदभाव और जात पात की राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज को साथ लेकर चल रहे हैं इनका राजनीति भविष्य बहुत उज्जवल है। सुरजेवाला ने कहा कि वक्त है बदलाव का ये नारा राहुल गांधी ने दिया था मनमोहन भड़ाना बदलाव रैली कर उसी बदलाव की ब्यार को साथ लेकर चल रहे हैं । पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के किसानों को दिल्ली सरकार जहरीला पानी सप्लाई कर रही है और हरियाणा सरकार मूक दर्शक बन के बैठी हैण् इस दूषित पानी के कारण दिल्ली सहित पूरे एन सी आर में कैंसर जैसी घातक बीमारी पैर पसार रही हैण् केन्द्र और दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण लोग धीमे जहर की चपेट में हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली हरियाणा को पीने योग्य पानी सप्लाई करता है बदले में दिल्ली ने हरियाणा को कृषि योग्य 395 क्यूसिक पानी देना तय किया गया थाण् जिसकी गुणवत्ता चार या पांच बी ओ डी से अधिक न हो लेकिन दिल्ली हरियाणा को जो पानी सप्लाई कर रहा है वो चालीस से पचास बी ओ डी का है जो की अत्यंत दूषित है इस पानी से जो भी फसल तैयार होगी उसका स्वस्थ्य पर बहुत बुरा असर होता है । सभा को सम्बोधित करते हुए मनमोहन भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने उन्हें बड़ी पंचायत में पहुँचाया तो वो सबसे पहला काम फरीदाबाद के किसानों को साफ जल सप्लाई करने का काम करेंगें साथ ही हमारी यमुना मैया जो की आज मैली हो चुकी है उसको भी साफ और शुद्ध करने की पहल वो करेंगे भड़ाना ने कहा कि यमुना का दूषित जल जो गुरुग्राम और आगरा नहर के जरिये सप्लाई हो रहा है उससे जो बीमारी फैल रही है उसकी चपेट में आगरा सहित फरीदाबाद ए पलवल ए गुरुग्राम ए नूहं के किसान तो हैं ही बल्कि इस की मार दिल्ली सहित पुरे एन सी आर को भी भुगतनी पड़ रहा है। मनमोहन भड़ाना ने कहा कि दिल्ली और एन सी आर में जितनी भी ताजी सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री सप्लाई होती है उसके उत्पादन का काफी हिस्सा फरीदाबाद, पलवल एगुरुग्रामए नूह और मेवात के ग्रामीण इलाके से आता है और किसान जिस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी गुणवत्ता बेहद ही ख़राब हैण् सभी जानते है कि दूषित जल से तैयार फसल में दूषित जल के भी अंश होते हैं। दिल्ली के आस.पास जितना भी उत्पादन होता है उसका काफी हिस्सा दिल्ली फरीदाबाद सहित एन सी आर में बिकने जाता हैण् इस तरह जाने अनजाने में दिल्ली सरकार अपने ही नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैण् जिसे वो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगें। श्री भड़ाना ने कहा कि सरकारें लोगों की सहूलियत के लिए होती हैं न की स्वस्थ के साथ खिलवाड़ करने के लिए भड़ाना ने कहा कि केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा सफाई अभियान पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा की जब तक यमुना मैया साफ नहीं होगी तब तक गंगा कैसे साफ होगी उन्होंने कहा की फरीदाबाद ,पलवल के लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे।मनमोहन भड़ाना फरीदाबाद के कोने कोने आए लाखों लोगों हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि जनता इसी अपना बेटा और भाई समझ कर मुझे आर्शिवाद देती रहे । फरीदाबाद की जनता ने पहले भी भड़ाना परिवार का दिल खोल कर साथ दिया है। यहां बड़ी संख्या में पहुंच कर ये जता दिया है कि मुझे पर जनता पुरा आर्शिवाद है। मैं फरीदाबाद के विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। इस अवसर पर विधायक बचन सिंह आर्य, बलराम सिंह तंवर, राजकुमार बाल्मीकि, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व मंत्री ए सी चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, किसान कांग्रेस नेशनल कोर्डिनेटर राकेश भड़ाना, पूर्व जिला अध्यक्ष गुलशन बगगा, सविता चौधरी, आजाद भड़ाना, अजय भड़ाना अज्जू सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।