स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 19, 2018

तम्बाकू मुक्त दिल्ली बनाने की दिशा में दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। दिल्ली पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा), 2003 के प्रावधानों को योजनबद्ध तरीके से लागू कर राजधानी को तम्बाकू मुक्त बनाने करने की शुरूआत की है। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री पी.कामराज ने दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहले अपने अधिकारियों और जवानों को सीओटीपीए का प्रशिक्षण दिया और उन्हें इस कानून के प्रति संवेदीकृत किया। इसके बाद शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर धूम्रपान करने वालों की पकड-धकड़ शुरू की और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस का यह अभियान श्री कामराज के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) एक व्यापक कानून है जिसका उद्देश्य तम्बाकू सेवन(उपयोग) को कम करना है और बिना वैधानिक चेतावनी के सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन और प्रचार, स्कूलों के 100 गज के भीतर और नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाता है। यह कानून तम्बाकू का सेवन करने वाले और सेवन न करने वाले दोनों के स्वास्थ्य सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।
पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के इस अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि सभी जिलों की पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर धूम्रपान करने वालों की पकड-धकड़ शुरू की गई और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने का अभियान चलाया गया। और इस काम में हमें संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) और मैक्स इंडिया फाउंडेशन का हमेशा साथ मिला। हम इस महत्वपूर्ण पहल को जारी रखेंगे जिससे कि धूम्रपान करने वालों में व्यावहारिक बदलाव आए जिससे नि धूम्रपान न करने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी। ष्
मैक्स इंडिया फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मोहिनी दलजीत सिंह ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली में तंबाकू सेवन का 17.8ः लेागों में प्रचलन है, और इससे तम्बाकू के कारण प्रति वर्ष 10000 से अधिक मौतें हेाती है। राजधानी में प्रति दिन 81 बच्चे तम्बाकू का उपयोग शुरू करते हैं। हम दिल्ली पुलिस द्वारा युवाओं को बचाने के अच्छे काम की सराहना करते हैं।
राजधानी में तम्बाकू के सेवन को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2017 के 700 चालानों के स्तर को फरवरी 2018 में बढ़ाकर 6,000 कर दिया था। शीर्ष तीन प्रदर्शनकारी जिलों को 19 अप्रैल को कंस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली के एक समारोह में सम्मानित किया गया। दक्षिण-पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त श्री चिन्नोय बिस्वाल, उत्तर जिले के डीसीपी श्री जतिन नरवाल और दक्षिण जिले के डीसीपी श्रीमती रोमिल बानिया को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि इस दिशा में अन्य जिलों ने भी अपनी गतिविधियां पर गति बढ़ा दी है। इसके अलावा विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था दक्षिण) श्री पी. कामराज और विशेष आयुक्त श्री प्रवीर रंजन को दिल्ली में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) को लागू करने के उनके अनुकरणीय नेतृत्व और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मैक्स ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष और वीओटीवी संरक्षक डॉ. हरित चतुर्वेदी ने कहा, सभी तरह के 50ःकैंसर की बीमारी और 90ःमौखिक कैंसर का कारण तम्बाकू और इसके उत्पादों का सेवन है। यदि तंबाकू समाज से समाप्त हो जाए, तो हम सभी प्रकार के 50ः कैंसर को रोक सकते हैं। दिल्ली में लगभग 11ः आबादी धूम्रपान करती है, लेकिन यह अन्य 89ः लेागों पर धुएं का असर डालती है। इससे वैसे भी लोगों का स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो जाता है जो धूम्रपान या तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करते। दिल्ली पुलिस द्वारा यह अभियान दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है और इसलिए इसकी सराहना की जानी चाहिए।
संबंध हेल्थ फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं टुबैको कंट्रोल के प्रमुख श्री संजय सेठ ने इस प्रशंसनीय कार्य के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हुए ग्लोबल एडल्ट तम्बाकू सर्वेक्षण – 2017 में केरल और कर्नाटक राज्यों में किए गए सर्वेक्षण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दो राज्यों में पुलिस द्वारा एक साथ शैक्षिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने और सीओटीपीए के कार्यान्वयन के माध्यम से तम्बाकू के सेवन की रोकथाम का जुड़वां कार्यक्रम चलाया गया था। इन कार्यक्रम के कारण इन राज्यों में तम्बाकू के उपयोग में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि एसएचएफ की टीम दिल्ली में इस कार्यक्रम पर डॉ. हीना शेख और प्रमोद कुमार अपना काम जारी रखेंगे।

Posted by: | Posted on: April 16, 2018

तेरापंथ युवक परिषद ने किया जनकल्याण का कार्य बादशाह खान अस्पताल में भेंट किया वॉटर कूलर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। समाजसेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका निभानी वाली तेरापंथ युवक परिषद की टीम ने आचार्य महासमर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा दिवस मनाया जाता है इस दिन तेरापंथ युवक परिषद जनकल्याण का कार्य करती है उसी उसी को लेकर आज बादशाह खान अस्पताल में वॉटर कूलर की स्थापना की। यह जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि इस वॉटर कूलर में गर्मी के इस मौसम में ठण्डे पानी की व्यवस्था यहां आने वाले मरीजों ओर उनके परिजनो को मिलेगी। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना एक पुण्य का कार्य है और इस कार्य को करने में हम सभी युवक परिषद के पदाधिकारियों को काफी संतुष्टि मिली है। श्री जैन ने कहा कि व्यक्ति को वह ही काम करना चाहिए जिससे उसके दिल में शान्ति हो और वह दूसरो को खुशियां दे सके और इसके लिए तेरापंथ युवक परिषद हर समय कटिबद्ध है।
राजेश जैन ने बताया कि इससे पहले भी तेरापंथ युवक परिषद चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर सहित अन्य तरह की सामाजिक व धार्मिक गतिविधियो में बढ़चढ कर भाग लेती है। उन्होंने कहा कि तेरापंथ युवक परिषद में सभी युवाओं की एक ही सोच है कि वह उन लोगों की अवश्य मदद करे जो कि किन्ही कारणो से मूलभूत सुविधाओ से वांछित रह जाते है इसीलिए संस्था समय समय पर गरीब लोगो के खान-पान, उनके बच्चो को कपडे, शिक्षक सामग्री सहित चिकित्सा शिविर आदि लगाकर उनको बेहतर स्वास्थ्य रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौेके पर विनोद भंसाली, नवीन जैन, चैनरूप तातैड, संकेत लूनिया, विवेेक बैद, महेश बाफना, विकास बोथरा,अमित ,भरत बेगवानी, रमन बाफना सहित अन्य तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी व सदस्य सहित सिविल सर्जन बी.के. अस्पताल व स्टाफ सुनीता सिंह, सुनीता गुप्ता भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 14, 2018

हर क्षेत्र में महिलाएं हासिल कर रही हैं मुकाम :-डॉ. ज्योति राणा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग की चेयरमैन डॉ. ज्योति राणा ने कहा कि जहां चाह वहां राह। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलाएं मुकाम हासिल न कर रही हों। मौजूदा समय में कॉमनवेल्थ गेम चल रहा है। इसमें महिला खिलाडिय़ों ने भारत का गौरव पढ़ा दिया है। ऐसे कई क्षेत्र हैं। जहां महिलाएं अपनी मेहनत और लक्ष्य के प्रति सुदृढ़ता की वजह से मुकाम हासिल कर रही है।
वे संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला के समापन पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता होती है। उसे नियमित अंतराल पर तराशने की जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम का मकसद महिला नेतृत्व को बदलते आधुनिक परिवेश के साथ कदमताल कराना सीखाना है। जिससे वे घर से लेकर अपने कार्यक्षेत्र तक बेहतर परिणाम दे सकें। कार्यशाला का आयोजन दिल्ली मथुरा रोड स्थित एक होटल में किया गया था। इससे पहले आईआईएम कोझीखोड़ के भूतपूर्व निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने महिलाओं को नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के बारे में बताया था। कार्यक्रम में शिक्षा, आर्थिक सहित अन्य क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया।  डायरेक्टर, विभिन्न कंपनियों के चेयर पर्सन तथा प्रिंसिपल, चटाइर्ड, एकाउंटेंट्स, शिक्षक, इच्छुक उद्यमी, शोधकर्ता एसोसिएट प्रोफेसर, कंसल्टेंट्स इत्यादि सम्मिलित रहे। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागयो को प्रमाण-पत्र दिए गए
Posted by: | Posted on: April 14, 2018

आखिरी पंक्ति तक के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से अंत्योदय भवन बनाए :-विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आखिरी पंक्ति तक के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से अंत्योदय भवन बनाए हैं। इन भवनों में विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 221 योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे मिलेगा। उद्योग मंत्री ने शनिवार को श्रम विभाग के कार्यालय परिसर में बनाए गए अंत्योदय सेवा केंद्र का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सेवा केंद्र आज से प्रदेश के सात जिलों में शुरू किए हैं जिनमें कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, जींद व फरीदाबाद जिलों में शुरू किए हैं। फरीदाबाद अंत्योदय भवन में आज 163 योजनाएं शुरू हो गई हैं तथा बाकी 58 योजनाएं जल्द ही रजिस्टर्ड हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले अलग-अलग विभागों में चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे लोगों को परेशानी तो होती ही थी, साथ ही समय भी अधिक लगता था। सभी सेवाएं एक छत के नीचे आने से अधिक से अधिक लोगे इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर का सपना था कि गरीब से गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडा जाए, तभी सही मायने में देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि इस अंत्योदय भवन में महिलाओं, बुजुर्गों, विद्यार्थियों आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा आज से ही इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिलास्तर पर अंत्योदय भवन में जो सेवाएं श्ुारू करने का निर्णय लिया है, भविष्य में इन सेवाओं का  लाभ उपमण्डल व खण्ड स्तर पर भी लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय भवन के माध्यम से नि:संदेह जरूरतमंद व्यक्तियों का उत्थान संभव हो पाएगा तथा आखिरी छोर तक के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। बता दें कि इस सेवा केंद्र में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, संपदा अधिकारी अमरदीप जैन, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ललित मित्तल मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 14, 2018

लंदन में भारत गौरव अवार्ड प्राप्त करते डॉ. आजाद कौशिक

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )।  शहर के मूल निवासी प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. आजाद कौशिक को इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमन्स ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. कौशिक को यह पुरस्कार कनाडा सहित विश्व के अन्य देशों में भारत की सभ्यता व संस्कृति को प्रचारित करने और मजबूती से भारतवंशियों के बीच जागरूक करने के लिए दिया गया है। हर साल यह संस्था भारत गौरव का पुरस्कार भारत वंशी विश्व विख्यात शख्सियतों को देती हैं। डॉ. कौशिक के पुरस्कार मिलने से शहर के सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक संगठनों में खुशी की लहर है। वे 1991 से कनाडा के गुल्फ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। डॉ. कौशिक इमोनोलॉजी के विश्व विख्यात प्रोफेसर हैं। इनके पिता प्रोफेसर आर के शर्मा सेक्टर 46 में रहते हैं। डॉ. कौशिक से पहले यह पुरस्कार स्वर्गीय कल्पना चावला, वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, डॉ. विंदेश्वर पाठक, कैलाश सत्यार्थी आदि को दिया  जा चुका है। डॉ. कौशिक पुरस्कार प्राप्त करने के बाद फरीदाबाद दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जहां उनका स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाएगा। विश्व ब्र्राह्मण संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद के लिए यह गौरव की बात है कि डॉ. कौशिक को यह भारत गौरव लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है। इनका भव्य स्वागत व अभिनंदन 17 अप्रैल को  किया जाएगा। डॉ. कौशिक नेशनल एलायंस ऑफ इंडो कैनेडियन सोसाइटी के प्रेसीडेंट हैं। 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा यात्रा के दौरान भव्य कार्यक्रम के आयोजन में भी डॉ. कौशिक ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। वे कनाडा व भारत खासकर हरियाणा के बीच सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभा रहे हैं।
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

दृष्टि हीनों की मदद सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : मंजू आनंद

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति से भी ज्यादा उनकी आत्मविश्वास वृद्धि के लिए प्रयास किये जाने की ज़रूरत है। खास तौर से दृष्टि हीनों के । यह कहना था पीएनबी प्रेरणा क्लब की अध्यक्ष मंजू आनंद का। श्रीमती आनंद शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर ब्लाइंड फरीदबाद में आयोजित एक समारोह में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि दृष्टि हीनों की मदद सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर पीएनबी प्रेरणा क्लब ने एन ए बी को चार रूम कूलर भी प्रदान किये। एनएबी की ओर से संस्था के अध्यक्ष  अजित सिंह पटवा ने अतिथियों का स्वागत किया और स्नेह भेंट के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर दिल्ली से पीएनबी की एजीएम वीना कॉल फरीदाबाद एजीएम आर के बाजपेई एनएबी की ओर से उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता और महासचिव हेम सिंह यादव भी उपस्थित थे।  आनंद नहीं एडीबी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया और संस्था के पदाधिकारियों को इसके लिए साधुवाद दिया।
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग वूमेन लीडरशिप कार्यशाला का आज होगा शुभारम्भ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग” संस्था की पहली कार्यशाला” वूमेन लीडरशिप का शुभारम्भ शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू मे होगा| जिसकी अध्यक्षा डॉ. ज्योति राणा है | डॉ. ज्योति राणा डीएवी शताब्दी कॉलेज मे पी जी कॉमर्स तथा विपणन की विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत है | डॉ. ज्योति राणा कार्यशाला की मुख्या वक्ता के तौर पर कार्यशाला का संचालन करेंगी|
कार्यशाला का उद्धघाटन  आई एम आई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी करेंगे | प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी विश्व के एक अग्रणी नेतृत्व विशेषग तथा आई आई एम  कोजी खोड़ के भूतपूर्व डायरेक्टर भी रह चुके है | उनके द्वारा लिखी गयी 17 किताबे, जिनमे इनविजिबल अर्जुना सम्मिलित है, यह किताबे विश्व के छह महाद्वीपों  मे पढाई जाती है तथा इनका अनुवाद विश्व की 8 भाषाओ मे भी किया गया है | कार्यशाला का मुख्य उदेश्यः रचनात्मकता को क्षमता मे परिवर्तित कर प्रभावशीलता मे वृद्धि लाना है| कार्यशाला मे 50 से अधिक क्षेत्रों से सम्बंधित उच्च स्तर की महिला उद्योगपति एवं शिक्षाविद भाग लेंगे
Posted by: | Posted on: April 13, 2018

अनु इंडस्ट्रीज लिमिटेड उद्योग विहार गुरुग्राम में कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) /अनु इंडस्ट्रीज लिमिटेड उद्योग विहार गुरुग्राम में कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संगीता ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन और सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के अधिकृत प्रवक्ता डॉक्टर MP सिंह के द्वारा रेड क्रॉस फरीदाबाद के माध्यम से कराया उक्त कार्यक्रम की शुरुआत डी जे एम डी एस चौहान ने विधिवत की कंपनी के अंदर Maruti के कुछ पाठ प्लास्टिक के बनते हैं जिनको रूप और स्वरूप देने के लिए हिट दी जाती है और फिर उनको सोल्डर से मजबूत बनाया जाता है जिसमें वर्ण होने की संभावना हो जाती है उक्त विषय को डॉक्टर MP सिंह ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि यदि आपके शरीर का कोई भी पार्ट जल जाता है तो उस भाग को पानी में रखना चाहिए क्योंकि जलने की स्थिति में रक्त की ऑक्सीजन पराई हो जाती है और अत्यधिक जलन व दर्द होने लगता है यदि शरीर का हिस्सा अधिक जल जाता है तो उस पर किसी प्रकार का लोशन वैक्यूम नहीं लगानी चाहिए अति शीघ्र डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक वर्ण के साथ शॉर्ट सर्किट से आग भी लग सकती है धूमा भी फैल सकता है इसलिए एनवायरनमेंट सेफ्टी को भी ध्यान में रखते हुए एग्जिट गीतों का निर्णय लेना चाहिए और खत्री से रोगी को या रोगी को खतरे से दूर कर देना चाहिए इलेक्ट्रिक एक्सीडेंट की स्थिति में कुचालक सामग्री का प्रयोग करते हुए करना चाहिए और उसके पैरों और हाथों की सूखी मालिश करते हुए अतिशीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए उसको गर्मी प्रदान करनी चाहिए कोई भी खाद्य पदार्थ में पेय पदार्थ नहीं देना चाहिए और उसके पैरों के नीचे गद्दा लगा देना चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रिक एक्सीडेंट में रक्त का संचार कम हो जाता है प्रार्थमिक सहायक को कभी भी डॉक्टर बनना नहीं चाहिए और अल्प ज्ञान में कभी किसी की मृत्यु की घोषणा नहीं करनी चाहिए जोगी बस के सगे-संबंधियों को हौसला देते रहना चाहिए उनके मनोबल को कभी नहीं गिराना चाहिए डॉक्टर के कर्मचारियों और अधिकारियों को साथ लेकर जान बचाने का पूर्वाभ्यास कराया ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी पीड़ित की जीवन रक्षा के लिए काम किया जा सके सभी ने बड़ी गंभीरता से अध्ययन किया और साथ और सहयोग दिया

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

नई दिल्ली/फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग ष्एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीगष् के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे।

टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गयाए जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहींए श्रेष्ठ गेंदबाज़ए बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजयए केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती।

इस पहल के बारे में  निखिल नंदा मैनेजिंग डायरेक्टरए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बतायाए श्किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।श्

तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लियाए जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए।

अशोक गुप्ताए हेड मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, बीण् एसण् डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, बिपिन शर्माए हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस  फार्मट्रैकए , मनोज जैनए हेड,एम्पलॉयी रिलेशंस दृ पावरट्रैक और एसण् पीण् त्यागी, सीनियर मैनेजरए फार्मट्रैक तथा  संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये।एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनोंए मैटेरियल हैंडलिंगए निर्माण उपकरणोंए रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरणए रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के एक पौधा अवश्य लगाए :शील मधुर   

 फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भोजपुरी अवधी समाज द्वारा पर्यावरण रक्षा व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर आई पी एस हरियाणा मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण रक्षा के लिए  पूर्व पुलिस महानिर्देशक शील मधुर व पूर्व महापौर सूबेदार सुमन ,संस्था के प्रधान रामशंकर यादव,रमाकांत तिवारी चैयरमेन,प्रदीप गुप्तासंघठन  मंत्री ,शिव पूजन दुबे पूर्व प्रधान सभी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाए। इस अवसर पर  पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक सभी लोगो को एक पौधा अवश्य लगाना होगा तभी हमारा देश प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होने कहाकि जिस हिसाब से देश भर में प्रदूषण फेल रहा है उस से हमारा साँस लेना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने सभी संस्थाओ से अपील की है कि सभी मिलकर देश को प्रदूषण मुक्त करवाने में हमारा सहयोग दे जिसे हम  देश को  प्रदूषण से मुक्त करावा पाएंगे और हमें अभी से ही आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा की गंदगी न फैलाये और अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए। इस अवसर पर चैयरमेन रमाकांत तिवारी ने भी विश्वास दिलाया की हम देश को  प्रदूषण से मुक्त अवश्य करवाएंगे और इस में चाहे हमें सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना पड़े। इस मौके पर चंद्र शेखर यादव ,डी के चौबे ,संजीव खुश्वाहा ,बालेश्वर कुशवाहा ,बद्री प्रसाद ,राजेश सिंह मौजूद थे।