स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 7, 2018

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होते है: उमेश भाटी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। सराय पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्वांचल मोर्चा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ इनेलो नेता तिगांव कुंवर उमेश भाटी ने शिरकत की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष फरीदाबाद मेडिकल सेल हेल्थ विभाग एंड ग्रांट सेक्शन उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ने श्री उमेश भाटी का फूलो का बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्री भाटी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होते है जो कि मंहगे ईलाज के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते है परंतु ऐसे स्वास्थ्य शिविर में आकर वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लम्बी आयु तक जीवित रह सकते है। उन्होंने कहा कि इन शिविरो का आयोजन करने वाला और इस शिविर में आने वाले वह डाक्टर जो कि मरीजो के स्वास्थ्य की जाचं करते है वह सभी पुण्य के भागीदार बनते है।

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

पुलिस आयुक्त ने DAV पुलिस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) :-  पुलिस लाइन में आज श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने पुलिस कर्मियों को तोहफा देते हुए पुलिस लाइन सेक्टर 30 में उनके बच्चों के लिए DAV पुलिस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री किरत पाल सिंह डीसीपी एनआईटी,  भूपेंद्र सिंह डीसीपी सेंट्रल,  देवेंद्र सिह यादव एसीपी हेड क्वार्टर,  साकिर हुसैन एसीपी एनआईटी ,  राधे श्याम एसीपी मुजेसर,  बलवीर सिंह एसीपी तिगांव,  रविंद्र कुंडू एसीपी ट्रैफिक 2, . दिनेश यादव एसीपी CM फ्लाइंग और आमित कुमार SHO सेक्टर 31 व हाउसिंग बोर्ड के JE श्री शमशेर सिंह मोजूद रहे।इसके अलावा DAV पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर 30 की हेडमिस्ट्रेस हेमा अरोड़ा, DAV स्कूल बल्लभगढ़ से रीना खाचरू, सोनीपत से श्री मंतोष पाल सिंह एवं भोंडसी से श्रीमती रश्मि जी वह अन्य स्टाफ मौजूद रहे।उद्घाटन के तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त के अलावा मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं स्कूल की प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा एवं उनका स्टाफ और अन्य DAV स्कूलों से आए प्रिंसिपल ने हवन आयोजन में हिस्सा लिया।पुलिस लाइन मे इस नए विद्यालय का खास मकसद पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। ड्यूटी की व्यवस्था के कारण पुलिसकर्मी अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। पुलिस लाइन के प्रांगण में खुले इस नए विद्यालय से पुलिसकर्मियों को इसका फायदा मिलेगा । इस स्कुल मे पुलिस कर्मियों के बच्चों के अलावा सेक्टर 28, 29, 30, और 31 में रहने वाले अभिभावक भी अपने बच्चों को एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि DAV संस्था एक विचारधारा है जो विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ वैचारिक और सामाजिक नीतियों से भी अवगत कराता है जिससे कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक बनने में सक्षम होता है विद्यार्थी विद्यालय के अंदर अन्य तमाम गतिविधियों में हिस्सा लेकर सर्वांगीण विकास करते हैं। देश भर में करीब 900 DAV स्कूल चल रहे हैं। आयुक्त महोदय ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है आप शिक्षा के ज्ञान से पूरी दुनिया बदल सकते हो।किसी को शिक्षा देना सबसे बड़ा दान है। हम अपने बच्चों को शिक्षा देकर अपने देश को ताकतवर बनाते हैं। किसी देश की तरक्की के लिए उसकी शिक्षा नीति उच्च और बेहतरीन हो तो देश तरक्की में सबसे आगे रहता है।DAV पुलिस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का शैक्षिक सत्र 9 अप्रैल 2018 से शुरू होने जा रहा है जिसमें शुरुआती तौर पर कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों का एडमिशन किया जाएगा । अभी तक 135 बच्चों का एडमिशन हो चुका है

Posted by: | Posted on: April 7, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये में टोकन खरीदकर ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : ज़मीनी स्तर पर काम करके अंत्योदय का लक्ष्य पूरा करना है तो आम लोगों की तरह जीवन जीना भी ज़रूरी है और आम लोगों से सही फ़ीडबैक तभी मिलता है जब आप मिलनसार स्वभाव से उन्हें आम आदमी की तरह मिलते हो । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के बादशाह खान सरकारी अस्पताल में महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज में व्यक्त किए जहाँ उन्होंने लोगों के साथ ज़मीन पर बैठकर ही 10 रूपये की थाली का लंच किया । विपुल गोयल के साथ कई नेताओं और उद्योगपतियों ने 10 रूपये का टोकन लेकर भोजन ख़रीदा और ज़मीन पर बैठकर लोगों के साथ भोजन किया ।उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को कैंटीन का निरीक्षण भी करवाया | जिसके बाद कई सदस्यों ने एक दिन का खर्च उठाने पर सहमति जताई | वहीं विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज की कैंटीन हरियाणा के हर जिले में खोलने के लिए सभी सक्षम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना सोए । उन्होने कहा कि फरीदाबाद की तरह पलवल के सरकारी अस्पताल में भी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की तरफ से आगामी 25 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन स्नेह भोज का शुभारंभ होगा जहां 5 रुपये में छोले चावल और 10 रुपये में थाली मिलेगी | विपुल विपुल गोयल ने कहा कि अगर सक्षम लोग साथ देंगे तो जरूरतमंदों के लिए उतम गुणवत्ता वाले भोजन की इस सेवा का हरियाणा और दूसरे प्रदेशों में भी विस्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | विपुल गोयल ने कहा कि इस भोजनालय में एक दिन का खर्च उठाकर लोग अपने बच्चों का जन्मदिन या पूर्वजों की बरसी मनाकर पुण्य भी कमा सकते हैं | विपुल गोयल ने कहा कि जो भी लोग यहां डोनेशन करते हैं ,उनके
पैसा का इस पुण्य के कार्य के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाएगा | उन्होने कहा कि भोजन की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए वो लगातार औचक निरीक्षण करते रहते हैं  | इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बीजेपी नेता राजेश नागर, रेणु भाटिया और अरूण बजाज सहित अनेक उद्योगपति मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: April 6, 2018

बादशाह खान अस्पताल के प्रशासन को बदनाम कर रहा एक समिति का पदाधिकारी:-गुलशन अरोड़ा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अस्पताल प्रशासन अस्पताल में आने वाले हर गरीब मरीज का ईलाज बेहतर और आधुनिक तरीके से करने में कृतसंकल्प है बशर्ते मरीज के ईलाज की तकनीक उनके पास उपलब्ध हो लेकिन एक समिति का पदाधिकारी अस्पताल को बदमान करने पर तुला है। यह कहना है बादशाह खान अस्पताल के सिविल सर्जन गुलशन अरोड़ा का। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम का पदाधिकारी वृद्वों की आड़ में उनके अस्पताल पर वृद्वों का ईलाज नहीं करने का आरोप लगा रहा है जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है। उन्होनें बताया कि नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम से दो बुजुर्ग मरीज सुमित्रा(70) व प्रकाश कुमारी(68) को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होनें बताया कि सुमित्रा दिल के रोग के कारण 17.3.2018 को भर्ती की गई थी। उसका ईलाज पहले दिन से निशुल्क किया जा रहा था। इस मरीज को हार्ट सेंटर फरीदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार ओपन हार्ट सर्जरी और वाल्व रिपलेंसमेंट की जरूरत थी। यह दोनों ही सुविधाएं सिविल अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसलिए हार्ट सेंटर सिविल अस्पताल फरीदाबाद की सलाह के बाद दिनाक: 5.4.2018 को सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में ईलाज के लिए रैफर किया गया। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि इसी प्रकार प्रकाश कुमारी को दिनाक: 30.3.2018 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जोकि मधुमेह,सांस की तकलीफ तथा ह्रदय योग से पीडि़त थी और उसका दिल का वाल्व बदलने की जरूरत थी। बुजुर्ग मरीज का पूरा ईलाज भर्ती के दिन से निशुल्क किया गया जिसमें हार्ट सेंटर द्वारा दिया गया सलाह/उपचार भी शामिल है। इस बुजुर्ग का भी हार्ट सेंटर सिविल अस्पताल फरीदाबाद की सलाह उपरांत अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली में दिनाक:5.4.2018 को रैफर किया गया। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि दिनाक:5.4.2018 को ही नवजन मोर्चा समिति(रजि.) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम का पदाधिकारी श्री कृष्ण लाल बजाज पीएमओ और मुझसे आकर मिला और रैफर करने का कारण पूछा तो हमने अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध ना होने का हवाला देकर उसे हर तरह से समझाने का प्रयास किया। श्री कृष्ण लाल ने बुजुर्गो के ईलाज का एक ज्ञापन सीएमओ कार्यालय मेें दिया और चले गए। लेकिन आज दिनाक:6.4.2018 को कृष्ण लाल बजाज कुछ बुजुर्गो के साथ अस्पताल में पहुंच गया और सीएमओ/पीएमओ के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद बीके चौक पर पुतला फूंका। गुलशन अरोड़ा ने बताया कि इस तरह से इन्होनें ना केवल पीएमओ/सीएमओ की छवि निजी तौर पर धूमिल की ब्लकि स्वास्थय विभाग हरियाणा को भी बदनाम करने की कोशिश की है। गुलशन अरोड़ा ने कहा कि ऐसा करने से ना केवल डाक्टरों का मनोबल गिरता है ब्लकि गरीबों के लिए चलाई जा रहा लाभकारी योजनाओं को भी धक्का लगता है।
Posted by: | Posted on: April 5, 2018

सिविल सर्जन डा. बीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता मे खसरा व रूबेला के संदर्भ में पलवल ब्लाक के स्कूलों के नोडल अध्यापकों व प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। सिविल सर्जन डा. बीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता मे खसरा व रूबेला के संदर्भ में पलवल ब्लाक के स्कूलों के नोडल अध्यापकों व प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप सिविल सर्जन डा. अजय माम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मालिक, यूएनओ से डा कंचन यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. अविरल व डा. नकीब तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। डा. अविरल ने बताया कि यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाना है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 25 अप्रैल 2018 को  किया जाना है।  इसके अंतर्गत 9 माह से लेकर 15 साल तक के सभी बच्चों को रूबेला का टीका लगाया जायगा। यह अभियान पहले दो हफ्ते सभी स्कूलों मे चलाया जाना है, इसके बाद सभी गांव, कस्बों, मोहल्लों, शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। दूर दराज के इलाकों, भट्टों व अन्य घुमंतू प्रवासियों के टीकाकरण के लिये मोबाइल टीम का गठन किया जाएगा। डा. योगेश मालिक ने बताया कि जिला पलवल मे 459 सरकारी स्कूल व 530 निजी विद्यालयों मे लगभग 02 लाख 60 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार लगभग 01 लाख 06 हजार बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाना है।  बैठक में विद्यालयों से आए सभी प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों का आहवान किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने मे वे अपना पूरा सहयोग दें ताकि जिला पलवल में इस अभियान को सफल बनाया जा सके। सीबीएसई व एचबीएसई से संबंधित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के हैड को बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्कूलों से की जानी है, इसलिए इस कार्यक्रम में इन लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। इन स्कूलों में दो नोडल टीचर्स टीकाकरण के लिए तीन कक्ष का प्रबंध कराएंगे, जिसमे स्वास्थ विभाग की एएनएम स्कूलों मे जाकर टीकाकरण करेंगी। इस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग कि आर.बी.एस.के. टीम प्रत्येक विद्यालयों मेें जाकर अपना सहयोग देंगी और साथ ही रेफरल ट्रांसपोर्ट के इंचार्ज को भी सिविल सर्जन की ओर से निर्देश दे दिए गए हंै, जिससे समय पडऩे पर स्कूलों को अपनी एम्बुलेंस सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। अत: इन सभी लोगों के सहयोग से इस प्रोग्राम को सफल बनाया जाएगा।

Posted by: | Posted on: April 5, 2018

एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने महिला को पेशाब लीक होने की समस्या से निजात दिलाई 

( विनोद वैष्णव )। कन्नौज उत्तर प्रदेश निवासी 32 वर्षीय सुनीता को पिछले कुछ समय से पेशाब लीक होने की समस्या हो रही थी। पहले सुनीता नेे शर्म के कारण समस्या को अनदेखा किया, लेकिन एक दिन अचानक से पेशाब अनियंत्रित होकर निकलने लगा तो सुनीता के परिजन उसे फरीदाबाद सेक्टर-21 स्थित एशियन अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहंुचे। एशियन अस्पताल आकर वे सीनियर कंसलटेंट यूरोलाॅजी एवं एचओडी किड़नी ट्रांसप्लांट डाॅ. विकास अग्रवाल से मिले और उन्हें मरीज की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. विकास अग्रवाल ने बताया कि सुनीता को दाखिल करके जांच की जाएगी और पेशाब के रास्ते नल्की लगाई गई। इसके बावजूद भी पेशाब लीक होने की समस्या से निजात नहीं मिली क्योंकि पेशाब बच्चेदानी की ओर से लीक हो रहा था। मरीज का एक महीने पहले ही सिजेरियन हुआ था। सिजेरियन के दस दिन बाद जब पेशाब की नल्की निकाली गई। उसके बाद से पेशाब लीक होने की समस्या शुरू हो गई। मरीज का पहले भी दो बार सिजेरियन हो चुका है।
डाॅ. विकास ने बताया कि पेशाब लीक होने की वजह जानने के लिए मरीज की सिस्टोस्कोपी (दूरबीन द्वारा पेशाब की नली की जांच) की गई जिसमें पाया गया कि मरीज की पेशाब की थैली में बहुत बड़ा छेद है। इस छेद के कारण पेशाब, पेशाब की थैली से निकलकर बच्चेदानी से होते हुए लीक कर रहा था। मरीज का सीटी स्कैन किया गया जिसमें मरीज की पेशाब की थैली व बच्चादानी एक छेद से जुड़ी हुई पाई गई। दूरबीन के द्वारा मरीज की सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान पाया गया कि मरीज की बच्चेदानी नीचे से पूरी तरह से खराब हो चुकी थी और खुली हुई थी। मरीज और परिजनों को पहले से ही जानकारी दे दी गई थी कि दो बार सिजेरियन के कारण बच्चेदानी पर प्रभाव हुआ है, अगर जरूरत पड़ी तो निकाला जा सकता है। परिजनों द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद सर्जरी के दौरान दूरबीन द्वारा बच्चेदानी और पेशाब की थैली को अलग-अलग कर दिया गया। बच्चेदानी को निकालकर इस रास्ते को बंद कर दिया गया। पेशाब की थैली को दूरबीन द्वारा रिपेयर किया गया। यह सर्जरी डाॅ. विकास अग्रवाल और डाॅ. प्रवीन पुष्कर की टीम ने मिलकर सफलतापूर्वक सर्जरी की।
डाॅ. विकास ने कहा कि यह एक बेहद जटिल सर्जरी थी। महिला के दो सिजेरियन हो चुके थे। यह सर्जरी 4घंटे तक चली। इस सर्जरी के बाद महिला को पेशाब लीक होने की समस्या से निजात मिल गई। अब सुनीता पूरी तरह से स्वस्थ है।  
Posted by: | Posted on: April 4, 2018

प्रत्यक्ष शक्ति का स्रोत “निरोगी काया” के उद्देश्य हेतु “जायका-ए-फार्मेसी” प्रतियोगिता का एम वी एन विश्वविद्यालय में आयोजन

( विनोद वैष्णव )|  को एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी विद्यालय के बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र व छात्राओं ने “जायका-ए-फार्मेसी” प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।इस कार्यक्रम के संचालक मोहित मंगला  ने बताया कि बी.फार्मा तृतीय वर्ष के 52 छात्र और छात्राएं ने 9 टीमों के रूप में 27 प्रकार के भारतीय व्यंजनों को बनाकर प्रदर्शित किया। छात्र व छात्राओं के बनाए गए व्यंजनों को विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी गणों,अन्य संकाय व विभागों के छात्र/छात्राओं के द्वारा परखा और चखा गया।इस अवसर पर मोहित मंगला  ने बताया की शक्तियों में निरोगिता को ही पहली प्रत्यक्ष शक्ति माना गया है। एक अस्वस्थ रोगी व्यक्ति का मन, मस्तिष्क, स्वभाव आदि अस्त व्यस्त हो जाता है और वह कोई कार्य करने और उस कार्य को सफल बनाने की स्थिति में नहीं रहता। वह अपने लिए और दूसरों के लिए भार स्वरुप बन जाता है।निरोगी रहने के लिए क्या करना चाहिए? इस पर फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता जी ने बताया‌ कि हमारी भारतीय परंपरा में बताया गया है कि प्रत्येक मसाले, जिन्हें पहले औषधि कहा जाता था, कि अपनी-अपनी एक औषध मूल्य होता है और उनको उचित अनुपात व मात्रा में प्रयोग किया जाए तो व्यक्ति निरोगी रहने में सफल हो सकता है। इसी संकल्पना पर उन्होंने छात्र व छात्राओं को प्रेरणा दी कि वह इस संकल्पना पर अपना अपना बुद्धि कौशल का प्रयोग व प्रदर्शन करें।इस अवसर पर प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण फायर छाछ, मसाला कार्न, स्प्राउट चाट, कर्ड फ्रूट, दलिया विद गुड़ आदि रहे।इस अवसर पर फार्मेसी संकाय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीमान तरुण विरमानी जी ने बताया आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में व्यक्ति आवश्यकता से अधिक खा लेता है जिससे उसके आमाशय में निकलने वाला पाचक रस उसे पचा नहीं पाता और वह खाना विष बन जाता है। अतः व्यक्ति को आधा पेट आहार, चौथाई पानी व चौथाई हवा के नियम के अनुसार भोजन करना चाहिए और भोजन को चबा चबा कर खाना चाहिए।अंत में विश्वविद्यालय के अतिरिक्त सह पाठयक्रम गतिविधि के प्रभारी डॉ राहुल वार्ष्णेय जी ने फार्मेसी संकाय का धन्यवाद देते हुए कहा कि फार्मेसी महाविद्यालय के कारण ही हम सभी जागरुक एवं सतर्क हो सके हैं और अपने जीवन में स्वस्थ तन व स्वस्थ मन की कहावत को चरितार्थ कर सकते हैं। इस अवसर पर एम वी एन विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ जे बी देसाई जी व कुलसचिव माननीय डॉ राजीव रतन जी ने फार्मेसी संकाय की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करने से हम सभी को अद्यतन जानकारी होती है और हम सभी अपने आप को अपग्रेड कर लेते हैं। फार्मेसी संकाय के सभी अध्यापकगण, श्री मोहित संधुजा जी, श्रीमती रेशु विरमानी जी, श्री चरण सिंह जी, श्री विकास जोगपाल जी, श्री अतुल शर्मा जी, मि. शादाब आलम जी, श्रीमती कीर्ति शर्मा जी, श्रीमती माधुरी ग्रोवर जी, श्री गिरीश मित्तल जी व श्री त्रिलोक शर्मा जी सहित सभी कर्मचारी गणों ने छात्र/छात्राओं को हौसला व सहयोग प्रदान किया।

Posted by: | Posted on: April 3, 2018

जिला में चलाया जाएगा मलेरिया, डेंगूू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यक्रम

पलवल,( विनोद वैष्णव )। सिविल सर्जन डॉ. बीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के निर्देशानुसार आज जिला के सभी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि 04 अप्रैल को सभी चिकित्सा अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी एएनएम/मल्टीपर्पज हैल्थवर्कर (पुरूष) की तथा 05 अप्रैल को सभी एएनएम/मल्टीपर्पज हैल्थवर्कर (पुरूष) अपने अधीनस्थ आशा वर्कर्स की बैठक लेंगे। 

सिविल सर्जन ने मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बताया कि इस वर्ष मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के रोकथाम व उपचार का कार्य प्रगति पर है। डा. बीर सिंह सहरावत ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों को मारने के लिए हथीन व होडल के ऐसे गांवों में जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है, वहां स्प्रै किया जाएगा। 10 स्पै्र टीमों की नियुक्ति इस महीने कर ली जाएगी, जिसमें 88 गांव आते हंै। इस वर्ष शहरी क्षेत्र में फोगिंग का कार्य सरकार ने शहर की कमेटी को सौंप दिया है। अब पूरे शहर में कमेटी द्वारा फोगिंग कराई जाएगी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत द्वारा फोगिंग कार्य किया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. जे.पी. प्रशाद ने कहा कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए लोग अपने घरों के आस-पास पानी इक्कट्ठा ना होने दें और पानाी निकालना संभव न हो तो उसमें मिट्टी का तेल या काला तेल डालें। जिला पलवल में अब तक डेंगू, चिकनगुनिया का कोई भी केस नहीं आया है। 

डा. बीर सिंह सहरावत ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि प्रत्येक रविवार को शुष्क दिवस (ड्राई-डे) के रूप में मनाएं। शुष्क दिवस का मतलब है प्रत्येक रविवार को घर की सभी वस्तुओं को धोकर साफ करके सुखाएं जैसे:-कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले आदि और छतों पर पड़े टायर, टयूब, टूटे गिलास, घर के चारों तरफ खाली बोतल, नारियल के खोल, टूटा बर्तन, टायर इत्यादि जिसमें पानी जमा होता है उसे इकट्ठा न होने दें। कम पानी इकट्ठा हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल डालें। अधिक जल जमाव हो तो मलेरिया विभाग को सूचना दें ताकि उसमें लारवा भक्षी मछलियां डाली जा सके। यदि किसी भी व्यक्ति को तेज, तीसरे दिन या जाड़े से बुखार आए तो सरकारी लैब में अपनी निशुल्क जांच व इलाज करवाएं।

डा. मनजीत गौतम जिला महामारी अधिकारी ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया की जांच के लिए सिविल अस्पताल में मुफ्त में सुविधा उपलब्ध है। ओपीडी के कमरा नम्बर 13 में सम्पर्क करें और सिविल अस्पताल में डेंगू व चिकनगुनिया के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए निजी लैबों में डेंगू, चिकनगुनिया के डेंगू एलजीएम ईएलआईएसए 600 रूपये प्रति मरीज दर से निश्चित किए है। 

जीव वैज्ञानिक अधिकारी संतोष टूर ने बताया कि हथीन के ऐसे गांवों में जहां मच्छर का प्रकोप ज्यादा है। उन गांवों की जोहड़ों व तालाबों में गम्बूजिया मछली छोड़ी जा रही है जो मच्छरों के लार्वा को खा जाती है और जिन घरों में मलेरिया के मच्छरों का लार्वा मिलता है ऐसे घरों को नोटिस दिए जाएंगे। सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि वे सभी अपनी-अपनी स्वास्थ्य संस्थाओं पर जून महीने को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाएं और सेमीनार आदि लगाकर कर्मचारियों के माध्यम से आमजन को मलेरिया व डेंगूं और चिकनगुनिया के बारे में जागरूक करें। ताकि इन बिमारियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन

( विनोद वैष्णव )| संस्कृति कान्वेंट स्कूल घरौंडा के अंदर डिजास्टर मैनेजमेंट फायर सेफ्टी स्कूल चिल्ड्रन सेफ्टी पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉक्टर MP सिंह ने किया जिसमें सभी अध्यापकों को सेमिनार के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि जो छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं उनको आपदा के बारे में बहुत अच्छे तरीके से अध्यापक ही बता सकते हैं विद्यार्थियों के बहुत सारे प्रश्न होते हैं कि बैक कवर और कोल्ड मेज के नीचे ही क्यों किया जाए क्योंकि मेज पर ऊपर से गिरने वाला पत्थर मेज को तोड़ देगा और हम उस में दब जाएंगे तब अध्यापक ही उन प्रश्नों का सही जवाब दे सकता है कि इमेज टूटने के बाद भी वायु पास होने के लिए जगह रह जाती है और हमारी कि हमारी रीड की हड्डी भी बढ़ जाती है इसलिए ढक्कन खोल के द्वारा हम कई दिन तक अपने प्राणों की रक्षा कर सकते हैं जब तक सर्च एंड रेस्क्यू टीम आ जाती है और उसकी आवाज आने पर जब हम उसकी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं तो वह हमें विभिन्न तरीकों से उस मलबे में से निकाल लेते हैं और प्राथमिक सहायता देकर नजदीकी अस्पताल को पहुंचा देते हैं यह उक्त विचार डॉक्टर MP सिंह ने विद्यालय की मैनेजमेंट और विद्यालय के विद्यार्थियों को भी दिए उन सभी को साथ लेकर के फायर सेफ्टी और प्लान पर भी विस्तृत चर्चा की विद्यालय की सीढ़ियों से और कमरों से विद्यार्थी सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचे हैं उसका भी विस्तृत पूर्वाभ्यास कराया कॉलेज के चेयरमैन ज्योति जी ने डॉक्टर MP सिंह का धन्यवाद किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना त्यागी  ने गुलदस्ता देकर डॉक्टर MP सिंह का स्वागत किया

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने किया कैंसर ग्रसित गांव बघोला में जांच शिविर का आयोजन

( विनोद वैष्णव )।अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस इस बस में करीबन 232 लोगों की विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे की मुह का कैंसर, गले का कैंसर, बैस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर  इत्यादि की जांच की गाई। जिसमें दो लोगों को केंसर होने का संदेह है रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय गौड़ ने कहा केंसर की बीमारी का शुरुआत में पता लगने पर इलाज संभव है और मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने बहुत पुण्य का काम किया जांच शिविर लगवाकर।  मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया माध्यम से पता चला कि बघोला गांव में पिछले 1 साल के अंतराल में इस गांव में 16 लोगो की केंसर से मौत हुई। संस्था ने इस गांव के लोगो के दिल से डर निकालने के लिए केंसर जांच शिविर का आयोजन किया। लोगो के मन मे जो केंसर के प्रति भय का माहौल था उसे तोड़कर इस गांव के 232 लोगो ने अपनी जांच कराई। गांव के सरपंच रविदत्त वकील ने मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद का इस जांच शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। बताया कि इससे गांव के लोगो में केंसर से लड़ने की शक्ति जाग्रत हुई। केंसर जांच शिविर में डॉ नवीन संचेती, शिवम वात्सल्य व सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही।इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा के सलाहकार तेजपाल शर्मा, एबीवीपी के हरियाणा प्रान्त संघठन मंत्री शैलेन्द्र तिवारी, भनकपुर सरपंच सचिन मडोतिया,पार्षद पवन भड़ाना, निकुंज गुप्ता,कमल बंसल,मधुसूदन माटोलिया,सत्यप्रकाश शर्मा,अनिरूद्ध गोयनका,रजित गुप्ता,विशाल भारद्वाज, प्रभात शर्मा,गजेंद्र तेवतिया, दिनेश कुमार,अनिल शर्मा,बाबूराम एसडीओ, तेजी ठोंडा,सुरेश, रूपचंद आदि ग्रामीणों ने विशेष