स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 16, 2018

बॉडी बिल्डिंग में विनय कुमार बने मिस्टर इंडिया, लोगों ने दी बधाईयां

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)। फरीदाबाद सैक्टर 37 में इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद का ही नहीं पूरे प्रदेश नाम रोशन किया। विनय कुमार को 70 किलोग्राम बजन में मिस्टर इंडिया के खिताब से नवाजा गया। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूरे देश के सैंकडों युवाओं ने अलग अलग वर्गों में हिस्सा लिया था, इस दौरान 70 किलोग्राम वर्ग में विनय कुमार ने  करीब 30 प्रतिभागियों को पछाड कर गोल्ड मेडल जीता। मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद अपनी बसेलुवा कालोनी में पहुंचे विनय कुमार का कालोनी बासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और ढेरों बधाईयां दी। इस बारे में मिस्टर इंडिया विजेता विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनके कारण सैंकडों चेहरों पर खुशी आई है, उन्होंने इससे पहले दिल्ली में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर दिल्ली का खिताब जीता था और वल्र्ड टूर की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका ध्येय है कि मिस्टर वल्र्ड बनकर अपने देश का नाम रोशन करें।  स्वागत समारोह में समाजसेवी ओपी भाटी, यूथ कांग्रेस के चेयरमैन परविन्दर नागर, घनश्याम चौहान, सुबोध भाटी, अरूण कुमार, सुभम और सुनील सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: March 16, 2018

एम वी एन विश्विद्यालय के फार्मेसी संकाय ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

(विनोद वैष्णव) पलवल | एम वी एन विश्विद्यालय के फार्मेसी संकाय ने एशियन क्लिनिक फरीदाबाद पलवल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे मितरोल, औरंगाबाद, गोपालगढ़, श्रीनगर औऱ गुधराणा  इत्यादि गाँव से लोगों ने आकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर एशियन क्लीनिक के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ.आशुतोष श्रीवास्तव( हड्डी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. गीतिका वर्दी ( हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉ अमित कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) ने सभी लाभार्थियों का निशुल्क परीक्षण व परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर सभी लोगों का ईसीजी, रक्तचाप औऱ शुगर नामक जांच किए गए और उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। सभी लोगों को खान पान, रहन सहन के बारे में जागरुक किया और कहा कि हमें  नाश्ते में संपूर्ण आहार का 50 प्रतिशत सुबह नाश्ते में ले लेना चाहिए 30प्रतिशत दोपहर के खाने में और बचा हुआ  20 प्रतिशत रात के खाने में ले लेना चाहिए। मुख्यतः रात का खाना 7:00 से 8:00 के बीच में या सोने से 2 घंटे पहले हमें ले लेना चाहिए । एक संपूर्ण स्वस्थ शरीर व मन के लिए पैदल चलना और शरीर में जल को संतुलित रखना अति आवश्यक होता है और आजकल की दिनचर्या में व्यक्ति ना तो शारीरिक परिश्रम करता है और ना ही जल की उचित मात्रा का सेवन करता है जिस कारण हमें कई बीमारियां  हो जाती है इस अवसर पर एम वी एन विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. जे. वी. देसाई ने कहा कि स्वस्थ तन मन  के लिए हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना अति आवश्यक  है हमें अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करना ही पड़ेगा नहीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को कई समस्याओं का सामना करना होगा।इस अवसर पर फार्मेसी संकाय की डीन डॉ. ज्योति गुप्ता विभागाध्यक्ष तरुण  विरमानी सहित सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ डॉक्टरों व शिविर में आए सभी व्यक्तियों की सेवा में तत्पर खड़ा रहा। अंत में एम वी एन विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार महोदय डॉ. राजीव रतन जी ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया और कहा कि विश्विद्यालय आगे भी ग्रामीणों के हितों के लिए इसी प्रकार कार्य करती रहेगी और इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 168 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

Posted by: | Posted on: March 13, 2018

हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं

पलवल( विनोद वैष्णव ) :  दुधौला स्थित हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। इस आशय के अनुबंध पर आज दोनों पक्षों ने आज हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान श्री राज नेहरू कुलपति (एचवीएसयू) ने कहा कि इस पाठ्यक्रम की मदद से उन विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। जो कि पारंपरिक भोजन के निर्माण में रुचि रखते है और क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। श्री रमेश अग्रवाल डायरेक्टर बीकानेरवाला फुडस लिमिटेड ने आशा व्यक्त की कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों तथा छात्रों में भारतीय पारंपरिक भोजन और मिष्ठान के प्रति रुचि जागृत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक भोजन का व्यवसाय भारत में ही नहीं अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाएं पर्याप्त है। संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर ने बताया कि कोर्स की पात्रता 10+2 तथा कोर्स की अवधि एक साल की होगी और पूरा पाठ्यक्रम डुअल एजुकेशन मॉडल के तहत बीकानेरवाला के प्लांट में और रेस्टोरेंट में चलाया जाएगा।इस अवसर पर समझौते के दौरान कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एचवीएसयू) और निदेशक  श्री रमेश अग्रवाल (बीकानेरवाला) के मध्य साइन किया गया। इस अवसर पर मौजूद एचवीएसी के सदस्य  संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर, सुश्री चंचल भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक, उपनिदेशक  संजय भारद्वाज, उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार शर्मा, संजीव तायल सहायक कुलसचिव, शिखा गुप्ता सहायक कुलसचिव,   मीनाक्षी कौल सीनियर स्किल कोऑर्डिनेटर, प्रवीण सैनी लेखा अधिकारी, सहायक उपनिदेशक रवि सिन्हा मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: March 13, 2018

कैंसर सर्जन मोटर बाइक रैली से करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक  -पूर्वोत्तर के पांच राज्यों से गुजरेगी बाइक रैली

गुवाहाटी ( विनोद वैष्णव )। कचार कैंसर हास्पीटल के डायरेक्टर डा.रवि कन्नन ने कहा है कि नार्थ इस्ट में कैंसर वर्तमान समय में महामारी का रुप ले रहा है। आम लोगों में धारणा है कि कैंसर का कोई इलाज नही है, जबकि इसका उपचार संभव है, यदि समय रहते इसका पता चल जाए। डा.कन्नन मंगलवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि इन पूर्वोतर राज्यों में कैंसर रोग  के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए टाटा ट्रस्ट और कचर कैंसर अस्पताल तथा वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) सहित अन्य सगठनों की और से 12 से 22 मार्च तक बाइक रैली हो रही है। यह कैंसर जागरूकता बाइक रैली सात राज्यों के प्रमुख शहरों से गुजरेगी। सिल्चर से शुरु हेाकर रैली अभी यंहा पहुंची है। इसमें सभी शहरों में जंहा पर रैली पहुंचेगी वंहा पर हर रोज पांच किलोमीटर कैंसर अवेयरनेस रन हेागी। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ, कैंसर पीडि़त और स्थानीय सरकार के प्रतिनिधि, महाविद्यालयों के विद्यार्थी इत्यादि शामिल होंगे। इसके अलावा गुवाहाटी, डिब्रुगढ़, तेजपुर और सिलचर में मेडिकल स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ के लिए कैंसर अनुसंधान पर कार्यशालाओं का भी आयेाजन किया जा रहा है। बाइक राइड एण्ड रन रैली सिल्चर , शिलांग, गुवाहाटी के बाद तेजपुर, इटानगर, डिबू्रगढ़, कोहिमा, इम्फाल, आइजवाल, अगरतला होते हुए सिचलर में 22 मार्च को सम्पन्न होगी। यह रैली दस दिन में करीब 2100 किमी. की दूरी तय करेगी।
डा.कन्नन ने कहा कि जिस तरह भारत में कैंसर के हर साल करीब 14.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे हर कोई चिंताग्रस्त है। यदि यूं ही इस जानलेवा बीमारी का प्रभाव तेजी से बढ़ता गया तो साल 2020 तक 17.3 लाख और नए मामले सामने आने का अनुमान है। हैरानीजनक बात ये है कि करीब 70 फीसदी मामलों में इस बीमारी का पता आखिरी स्टेज पर चलता है, जिसके परिणाम स्वरूप करीब 50 फीसदी रोगियों की मौत एक साल की अवधि में हो जाती है। आंकड़ों मुताबिक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आमतौर पर ओरल, ब्रस्ट व सरवाइकल कैंसर रोगियों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में नार्थ इस्ट में काफी अधिक है। इस तरह के कैंसर के पनपने की मुख्य वजह देरी से उपचार, कैंसर रोग के लक्षणों के प्रति जागरूकता की कमी तथा मनोवैज्ञानिक कारणों में डर व नियतात्मकता की कमी को माना गया है।
कन्नन ने बताया कि करीब 50 फीसदी कैंसर और 90 फीसदी मुंह का कैंसर होने की मुख्य वजह तंबाकू है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टर्स को इस बाइक रैली  के जरिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। इस बाइक रैली का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को इस बात के लिए सचेत करना कि सकारात्मक सोच के साथ इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। ये बाइक सवार छोटे कस्बों, गांवों और बड़े शहरों में लोगों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। रैली के दौरान प्रतिभागी मंत्रियों, चिकित्सकों व अन्य राजनेताओं को कैंसर के प्रति जागरूक तो करेंगे ही साथ ही उन्हें इसके रिस्क फैक्टर, इस रोग के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम (वीओटीवी) अभियान की डायरेक्टर आशिमा सरीन ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर डॉक्टर और कैंसर पीडि़़त लोग अपने अनुभव शेयर कर रहें है। इससे आमजन को फायदा होगा, ताकि वे इससे प्रेरित होकर दूसरेां को जागरुक करेंगे। उन्होंने बताया गेट्स (ग्लोबल एडल्ट टोबेका सर्वे) 2009-10 और 2016-17 की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर, असम और त्रिपुरा में तम्बाकू का उपभोग बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में गैट्स-1 के मुताबिक तम्बाकू उपभोग 54.1 प्रतिशत था जो कि गैट्स-2 में बढकर 55.1 प्रतिशत हो गया। ऐसी ही स्थिति असम में है जहां गेट्स-1 सर्वे के मुताबिक तम्बाकू की खपत 39.3 प्रतिशत थी, जो कि बढकर गेट्स-2 में 48.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं, त्रिपुरा में गेट्स-1 में 55.9 प्रतिशत से बढकर गेट्स-2 में 64.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।सरीन ने बताया कि बाइक रैली, वर्कशॉप के माध्यम से डॉक्टरों, मंत्रियों, नेताओं और अन्य लोगों ने विभिन्न तरह से लोगों को कैंसर और तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया है, जो कि लोगों को तंबाकू छोडने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस बाइक रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना (उत्तर पूर्व क्षेत्र), रोटरी जिला 3240, संबंध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) गुरुग्राम, डॉक्टर्स फॉर यू, नेइग्राहिम्स (शिलांग), शिलांग वाणिज्य कॉलेज, मानभा फाउंडेशन, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बैपटिस्ट क्रिश्चियन अस्पताल (तेजपुर), अरुणाचल स्टेट हॉस्पिटल, असम मेडिकल कॉलेज, नागा हॉस्पिटल, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसिस (इम्फाल), मिजोरम कैंसर इंस्टीट्यूट, त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज का सहयोग मिल रहा है।
इस कांफ्रेस को टाटा ट्रस्ट के आकाश प्रधान, बाइक रैली के डा.रितेश तपिकिरे इत्यादि ने भी संबोधित किया।
Posted by: | Posted on: March 12, 2018

हरियाणा मतलब ‘‘हरियाली‘ – पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों

पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने चंदावली गांव के एरिया में सै0 69 आई.एम.टी स्थित थाना सदर बल्लबगढ की नवनिर्मित बिल्डिंग में त्रिवेणी पेड़ लगाकर पोधा रोपण की शुरूआत की। पुलिस अधिकारियों के अलावा करीब 81 गांवों के सरपंचों ने भी लगाए पेड़।पौधा रोपण के मौके पर  सुखबीर सिंह डी.सी.पी क्राईम,  विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक/बल्लबगढ़, एस.डी.एम बल्लबगढ श्री अमरदीप जैन, ए.सी.पी तिगांव श्री बलबीर ंिसह, एक्स.ई.एन नरेश कुमार, जई समशेर सिंह, व थाना सदर बल्लबगढ एस.एच.ओ अशोक वर्मा, थाना शहर बल्लबगढ एस.एच.ओ प्रीतपाल, थाना तिगांव एस.एच.ओ वरूण दहिया, थाना छायसा एस.एच.ओ महेन्द्र कुमार, चंदावली गांव के सरपंच सहित बल्लबगढ जोन के करीब 81 गांवो के सरपंच व आई.एम.टी एरिया के आर.डब्लू के प्रदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।पुलिस आयुक्त  ने मौजूद सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अपने जीवन में पेड लगाने से इतनी खुशी मिलती है जिसको मै ब्यान नही कर सकता। बड़, पीपल, नीम इत्यादि पेडो की उम्र बहुत अधिक होती है। यह पेड हमारी कई पीढिया देखते है और अनेकों जीव, जन्तु, पक्षी इनपर अपना जीवन यापन करते है।उन्होने कहा कि पेड़ हमारी सृष्टि/प्रकृति को बनाए रखते है पेड/पोधे हमारी जिन्दगी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते है। यह पर्यावरण को बचाते है। पेड हमारी जिन्दगी का अमूल्य हिसा है। हर इंसान को अपने जीवन में बड,पीपल, नीम इत्यादि का पेड जरूर लगाना चाहिए।उन्होने मौजूद सभी लोगो से निवेदन किया कि लोग धरना प्रदर्शन के दौरान पेड काट देते है और रोड पर डाल देते है जोकि सरासर गलत है पेड हमारी हमारी आने वाले पीढी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह हमारे जीवन का हिस्सा है इसे नष्ट ना करें।उन्होने कहा कि फरीदाबाद में ज्यादा इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से यहा पेडो की काफी कमी है अगर हम आज पेड लगाते है तो 10 साल बाद फरीदाबाद शहर भी हरा भरा होगा है। इसी के चलते उन्होने पिछले 10 दिनों से सभी थाना/चोकी में पेड लगाने के आदेश भी दिए हुए है।डी.सी.पी ट्रैफिक/बल्लबगढ श्री विरेन्द्र विज ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहदय पेडों से बहुत प्यार करते है। उन्होने हिसार में भी पेड लगाने के प्रति काफी लोगो को प्ररित किया है। हिसार में उन्होने पब्लिक की मदद से करीब 21 हजार पौधे रोपण किए है व खुद भी करीब 100 से अधिक त्रिवेणी लगा चुके है।वहा पर मौजूद करीब 81 गावों के सरपंचों ने थाना सदर बल्लबगढ की नवनिर्मित बिल्डिंग में पोधा रोपण कर कहा कि पुलिस आयुक्त द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है। हम इससे प्रेरित हुए है। और हम अपने गांव में भी लोगो को पेड़/पोधा रोपण करने के बारे में प्रेरित करेंगें ताकि अपने शहर के साथ-साथ अपनी प्रकृति को और भी खुबसूरत बनाया जा सकें।

Posted by: | Posted on: March 12, 2018

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 645 लोगों ने कराई अपनी आंखों की जांच 85 मरीजों को मोतियाबिंंद की शिकायत, निशुल्क होंगे आप्रेशन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । प्रगतिशील किसान मंच फरीदाबाद के तत्वाधान में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सेक्टर-65 साहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में आयोजित किया गया। शिविर में विजिटेड आई सेंटर दिल्ली के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की और 85 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उन्हें आप्रेशन के लिए चिन्हित किया। इन सभी मरीजों के ऑपरेशन भी प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में विजिटेड आई केयर सेंटर द्वारा निशुल्क किए जाएंगे। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन एवं प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा साल में दो बार लगाए जाने वाले इस शिविर में आज कुल 645 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई तथा इन लोगों में से जिन 85 मरीजों के लिए डॉक्टरों ने यह माना कि उनकी आंखों को ऑपरेशन की जरूरत है। उनकी पहचान ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के रूप में की गई और अब प्रगतिशील मंच के तत्वाधान में ही दिल्ली स्थित विजिटेड आई केयर सेंटर में ही इन सभी मरीजों की आंखों के ऑपरेशन कराए जाएंगे। श्री डागर ने बताया कि प्रगतिशील किसान मंच अभी तक नेत्र जांच के 18 से अधिक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर चुका है और लगभग दो हजार लोगों की नेत्र ज्योति प्रगतिशील किसान मंच द्वारा कराए गए आंखों के ऑपरेशन से वापस आ चुकी है। सत्यवीर डागर के अनुसार आज के इस कैंप में आस पास के ग्रामीण बुजुर्गों ने अपनी आंखों की जांच कराई। उनके अनुसार प्रगतिशील किसान मंच का यह उद्ेश्य है कि ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। यही कारण है कि आशा ज्योति विद्यापीठ में स्कूल के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता रहा है ताकि इस ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। शिविर के आयोजक सत्यवीर डागर ने शिविर की सफलता पर सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया। इस मौके पर निगम के पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार ढींगडा ने कैम्प का दौरा किया उनके साथ कर्नल गोपाल सिंह,मकरंद शर्मा, बलबंत सिंह, रिषि राज त्यागी, किशन चहल, कुलदीप चौधरी, जगवीर तंवर, राजसिंह, प्रदीप डागर,धर्मपाल त्यागी, लच्छूराम, धर्मपाल चहल, पूर्व सरंपचं मामचंद फतेहपुर वाले, विदू ग्रोवर शिक्षाविद प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में 11 मार्च से पोलियो अभियान तथा  20 अप्रैल से चलाए जाने वाले खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत 19 गांव के सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मालिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. संजीव तंवर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. मौसिम अब्बास, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी औरंगाबाद डा. अतुल चौधरी व अन्य सभी चिकित्सा अधिकारीयो द्वारा भाग लिया। उपæयुक्त मनीराम शर्मा ने सभी उपस्थित सरपंचो को सख्त हिदायत दी कि सभी अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले गांव में सम्पूर्ण टीकाकरण स्वंय उपस्थित हो कर करवाना सुनिश्चित करें व सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने वाली ग्राम पंचायत को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का अश्वासन दिया। डा. योगेश मालिक ने बताया कि 11 मार्च से पोलियो अभियान शुरु होने जा रहा है जो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम है इस अभियान के तहत 05 साल तक के 01 लाख 82 हजार 440 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। पोलियो की दवाई सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,आंगनवाड़ी केंद्र, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 20 अप्रैल से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान पूरे हरियाणा राज्य में शुरू होने जा रहा है जिसके तहत 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो का खसरा रूबेला का एक संयुक्त टीका लगाया जाएगा। ताकि बच्चो में होने वाली खसरे जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। इसी तरह रूबेला के कारण होने वाली गर्भ मृत्यु, भिन्न विकारो के साथ जन्म लेने वाले बच्चो की संख्या को भी रोका जा सके। इस अभियान के तहत जिला पलवल में 4 लाख 49 हजार 840 बच्चो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान सभी स्कूलो, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। जिला प्रीतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मालिक ने जिले के सभी सरपंचों से अपील की है कि वे सभी पोलियो व खसरा रूबेला अभियान का उद्घाटन करना सुनिश्चित करे और उस से संबंधित तस्वीरें दूरभाष नम्बर 7027840412 टेलीफोन नंबर  पर भेजे ताकि सभी के कार्यों का अवलोकन किया जा सके।

Posted by: | Posted on: March 10, 2018

सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद में ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, एओएमएसआई दिल्ली एनसीआर राज्य अध्याय के तहत सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेँटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद फरीदाबाद महान सफलता के साथ 9 से 10 मार्च 2018 को एक जीवित ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मुंह के ऊपरी और निचले जबड़े पर कॉम्प्लेक्स कॉस्मेटिक प्रमुख सर्जरी के बारे में विस्तृत से डॉ. धीरेन्द्र श्रीवास्तव और एसआर डेंटल कॉलेज की मौखिक शल्य चिकित्सा टीम द्वारा जानकारी दी गय। इसी अवसर पर सर्जरी भी की गयी। जिसमें डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ.पंकज बंसल, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ. स्नेहा और डॉ.जि�मी ने हिस्सा लेकर अपने अपने वक्तव्य दिये। इस तरह की कार्यशाला नार्थ इण्डिया व एनसीआर क्षेत्र में पहली बार की गयी है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधान श्री धरमवीर गुप्ता एवं सचिव श्री दीपक गुप्ता ने भी अपने अपने स�बोधन में कॉलेज की विशेषता के बारे में बताया एवं कहा कि आज दॉतों के विषय में सबसे अधिक सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेँटल एवं रिसर्च सेन्टर फरीदाबाद दे रहा है। इस मौके पर डॉ. सीएम मढिया, प्रधानाचार्य, डॉ. विशाल जुनेजा, मु�य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. सलील पहावा, डॉ.गुरकीरत सिंह उपस्थित थे।
यह कार्यशाला दो दिनो के लिए आयोजित की गयी है जिसमें प्रथम दिन दॉतों के विषय को लेकर विभिन्न तरह की समस्याओं से निपटने के कई तरह के उपाय भी बताये। इसी अवसर पर लाइव सर्जरी जो नई पीढ़ी को ऑडियो विजुअल के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखायी गयी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों के चिकित्सकों सहित पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने ऑर्थोग्न्थीक सर्जरी के विभिन्न पहलुओं के बारे में इस कार्यशाला में भाग लेकर जानकारी प्राप्त की।इस कार्यशाला का विभाग के प्रमुख प्रो.डॉ. आशिष गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गयी जिसमें ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के संकाय सदस्यों और स्नातकोत्तर छात्रों के संयुक्त प्रयासों ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted by: | Posted on: March 9, 2018

बउआ ने एशियन अस्पताल में किडनी रोगियों को किया लोट-पोट

( विनोद वैष्णव )। एशियन अस्पताल में हो रहे विश्व किडनी दिवस और महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर आर.जे रौनक (बउआ 93.5 RED FM) ने अस्पताल में शिरकत की। अस्पताल के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. एन.के पांडे श्रीमति पदमा पांडे, श्री अनुपम पांडे, नेहा पांडे, डॉ. प्रशांत पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. रितेश शर्मा और डाॅ.बी.के उपध्याय ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अस्पताल द्वारा अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा का भी अनावरण किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए बउआ ने किडनी रोग से जूझ रहे लोगों और किडनी रोग को मात देकर जिंदगी में आगे बढने वाले लोगों को खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया और उन्हें अपनी लक्ष्य को सफलतापूर्वक हांसिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। किडनी दिवस के अवसर पर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ने लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया। रौनक ने किडनी रोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एशियन अस्पताल में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन इसके खराब होने या  इसमें किसी प्रकार की कमी आ जाने का यह मतलब नहीं होता कि हमारी जिंदगी यहीं खत्म हो गई है। डायलासिस एक माध्यम है जिससे जिंदगी को जिया जा सकता है। आज मै यहां आया हँू आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। किडनी रोग से जूझ रहे लोग और किडनी रोग को मात देकर जिंदगी में आगे बढने वाले लोग खुशहाल जीवन जी सकते हैं। यहां आकर मुझे कई ऐसे उदाहरण भी जानने को मिले जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्होंने अपनी हास्यस्पद बातों से लोगों का दिल बहलाया।इस मौके पर एशियन अस्पताल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश शर्मा और डॉ बी.के उपाध्याय ने लोगों को किडनी रोग से लडने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सही खानपान और नियमित डॉक्टरी जांच के द्वारा ही किडनी रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि किडनी रोग से डरने की नहीं बल्कि उसे लडने की जरूरत है। मरीज डायलासिस कराते हुए और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी एक आम व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर सकता है। नेफ्रालोजिस्ट डॉ.बी.के उपाध्याय का कहना है कि किडनी रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इस पर नियंत्रण रखने के लिए मरीजों का फॉलोअप होना जरूरी होता है।इस कार्यक्रम के दौरान किडनी रोग से पीड़ित रोगियों और किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके लोगों ने भी लघु नाटिका, डांस और भंगड़ा आदि के माध्यम से ये बताया कि किस प्रकार खुश रहकर किसी भी प्रकार की बीमारी को मात दी जा सकती है। इस मौके पर किडनी रोगी फरहाना,, वींरांगना, रूपाली, चंद्रकांता, संजय और संजीव आदि ने अपने अनुभव सांझा किए। दो बार किड़नी ट्रांसप्लांट करा चुकी डाॅ. मिनाक्षी ने कहा कि पॉजीटिव एटीट्यूड के साथ ही सफलता हांसिल की जा सकती है। किडनी रोगियों और कार्यशाला के सदस्यों ने गाना गाया और डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. रिषी गुप्ता, डाॅ. सिम्म्ी मनोचा, डाॅ. विकास अग्रवाल, डाॅ. मानव मनचंदा, डाॅ. उमेश कोहली, डाॅ. मृणाल शर्मा, डॉ. जया, डॉ. पंकज आदि अस्पताल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
 

 

Posted by: | Posted on: March 9, 2018

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से जिला के बीपीएल वर्ग से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरुरत के अनुसार जीवन सहायक उपकरण वितरित करने बारे आयोजित किए जाने वाले दो शिविरों से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधो को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। शिविरों का आयोजन आगामी 26 मार्च को सुबह 10 :00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। एक शिविर का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक सेक्टर 19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में और दूसरे शिविर का आयोजन सेक्टर 7 – ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा । उपायुक्त श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन शिविरों का आयोजन में जिला समाज कल्याण अधिकारी की प्रमुख भूमिका रहेगी । अतः वह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग  तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के सहयोग से बेहतर ढंग से आयोजन करें। सहयोगी समाज सेवी संस्था अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी , माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी अपनी ओर से शिविर आयोजन में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों बारे उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीलादेवी ,उप सिविल सर्जन डॉ गजराज सिंह ,आईसीडीएस कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया,जिला रैड क्रॉस सोसिएटी के सचिव बी बी कथूरिया, सामाजिक शिक्षा पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के महासचिव के जी अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के प्रधान प्रमोद माहेश्वरी व सचिव महेश गट्टानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सहयोगी समाजसेवी उपस्थित थे।