समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 17, 2020

Coronavirus: कोरोना संक्रमित बढ़ने से एक्‍शन मोड में गुजरात सरकार

अहमदाबाद(जयप्रकाश उर्फ़ विक्की)। Coronavirus: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अचानक बढ़ने से गुजरात सरकार एक्‍शन मोड में आ गई है। अहमदाबाद सिविल हॉस्‍पिटल के किडनी व कैंसर विभाग में स्‍पेशल कोरोना वार्ड फिर खोले गए। साथ ही, मरीजों को शहर के दूसरे अस्‍पताल में जाने को कहा है, लेकिन हाल राज्‍य में लॉकडाउन से साफ इनकार किया है। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने दीपावली के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताते हुए सचेत रहने को कहा है। हालांकि सरकार ने किसी भी तरह के लॉकडाउन से इनकार किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अनलॉक-5 की गाइडलाइन के मुताबिक, नए दिशा निर्देश जारी कर सकती है। आगामी 23 नवंबर से स्‍कूल, कॉलेज व विश्‍वविद्यालय भी खोले जाने हैं, इसलिए सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती रही है।

उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल सोमवार को अहमदाबाद में 1200 बेड के स्‍पेशल कोरोना सिविल अस्‍पताल पहुंचकर कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उन्‍होंने बताया कि अहमदाबाद के सिविल अस्‍पताल में कोरोना संक्रमण से ग्रस्‍त 587 मरीज भर्ती हैं। इनमें से करीब 170 लोगों को आइसीयू व विशेष वार्डों में रखा गया है। त्‍योहारों के दौरान बाजार व सोसा‍यटियों में लोगों के एकत्र होने के कारण प्रदेशभर में कोरोना केस बढ़ सकते हैं। बीते रविवार अब तक सबसे अधिक 1070 केस सामने आए, इसके बाद सरकार एक्‍शन मोड में आ गई। नितिन पटेल ने 108 एंबुलेंस सेवा को इस मौके पर अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि नए कोरोना संक्रमित अब अहमदाबाद के सोला हॉस्‍पिटल में भर्ती हों। उन्‍होंने बताया कि सिविल अस्‍पताल में किडनी व कैंसर अस्‍पताल के वार्ड फिर से कोरोना संक्रमितों के लिए खोल दिए गए हैं। अब यहां पर भी कोरोना संक्रमित जांच व उपचार करा सकेंगे।

विजय रूपाणी ने मांगी कोरोना से मुक्ति की मन्‍नत

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी गुजराती नव वर्ष पर सुबह गांधीनगर स्थित पंचदेव मंदिर में पत्‍नी अंजली के साथ पहुंचे। यहां रूपाणी दंपत्‍ति ने पूजा-अर्चना की तथा गुजरात की सुरक्षा, खुशहाली तथा कोरोना से मुक्ति दिलाने की मन्‍नत मांगी। इसके बाद रूपाणी अहमदबाद के भद्रकाली माता मंदिर पहुंचे। यहां रूपाणी आरती में शामिल हुए तथा बताया कि त्‍योहारों के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया, इसलिए कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। रूपाणी ने उम्मीद जताई कि नववर्ष में छह करोड़ गुजराती सुरक्षित व संपन्‍न बनेंगे तथा कोरोना महामारी से भी जल्‍द मुक्ति मिलेगी। 

Posted by: | Posted on: October 30, 2020

हरियाणा दिवस के उपलक्ष पर एक नवंबर को किया जाएगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

पलवल (योगेश शर्मा, दीपक शर्मा )। विधानसभा क्षेत्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने मंगलवार को गांव बलई में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नॉलेज सेंटर का शिलान्यास, 17 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन व 9 लाख रुपए की लागत से बनी स्कूल की चारदीवारी का उद्घाटन किया।
विधायक श्री मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुशल नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार की योजनाओं व नीतियों का लाभ पहंचा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ पहंचे। उन्होंने कहा कि पलवल विधानसभा में विकास कार्यों को पूर्ण करवाने मे कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी।
इस अवसर पर निगरानी समिति पलवल के चेयरमैन मुकेश सिंगला, सरपंच रविंद्र, पूर्व सरपंच विजय, सरपंच मनोज, आदेश, हरीश शर्मा, सरपंच योगेश, प्रदीप छाबडी, यशपाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: October 12, 2020

स्वामित्व योजना के तहत गांव सोतई में बांटी गई रजिस्ट्री – सोनू रावत(सरपंच पुत्र )

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| ग्राम पंचायत सोतई में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ग्राम पंचायत सोतई में लाल डोरा के अंदर के मकानों की रजिस्ट्रियां वितरित की गयी। इस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस योजना को शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। ग्रामों को लाल डोरा मुक्त करने की यह योजना गांवों के विवादों को समाप्त करने का माध्यम बनेगी। अगले चरण में हर तहसील से 11-11 गांवों को डोरा मुक्त किया जाएगा। इस प्रक्रिया में देश के सभी गांव लाल डोरा मुक्त होंगे। इस कार्य से ग्रामीणों को अपने मकान की पक्की रजिस्ट्री मिलेगी और भविष्य में वह इसका यथासंभव पट्टानामा, मकान ऋण जैसे लाभ भी उठा सकेंगे। इस कार्यक्रम में सोतई ग्राम में 62 लोगो को रजिस्ट्री मिली। इस मौके पर समाजसेवी और भावी उम्मीदवार सोनू रावत ने हमारे संपादक को बताया कि लाल डोरा के अंदर रजिस्ट्री करने से जमीनों को आपसी मतभेद समाप्त होंगे और भाईचारा बढ़ेगा, मकान को खरीदने बेचने में आने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। सरकार की ओर से आनी वाली योजनाओ से मिलने वाली मदद में पारदर्शिता बढ़ेगी। सरकार के इस सार्थक कदम की हम सराहना करते है और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते है। सरकार प्रतिनिधि के रूप में इस मौक़े पर गाँव के सरपंच कँवरपाल उर्फ़ भोली ,बल्लबगढ़ तहसील के नायाब तहसीलदार कन्हैया लाल, बल्लबगढ़ ब्लॉक के ग्राम सचिव मोहर सिंह चौहान,ग्राम के सभी नम्बरदार और पंच मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

कृषि विधेयकों से किसानों को नहीं बल्कि पूंजीपतियों को होगा लाभ : सत्यवीर डागर

कृषि विधेयकों से किसानों को नहीं बल्कि पूंजीपतियों को होगा लाभ : सत्यवीर डागर

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | सरकार द्वारा लागू किए गए किसान संबंधी तीन नए कानूनों के खिलाफ बुधवार को प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में बल्लभगढ़ में जिले भर के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के प्रधान सत्यवीर डागर द्वारा किया गया। किसान नेता सत्यवीर डागर के आह्वान पर आज इन तीन नए कानूनों के खिलाफ जिले भर के किसान बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में एकत्रित होकर जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़े, उसी दौरान भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उनको रोक दिया, जिस पर किसानों व पुलिस के बीच काफी गर्मागर्मी हुई, लेकिन आखिरी में किसान दूसरे रास्ते से विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इन कृषि विधेयकों को किसानों पर तानाशाही रूप में थोपना बताया। इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता सत्यवीर डागर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि विधेयक पूरी तरह से किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी हैं। इन विधेयकों के जरिए सरकार के कुछ पसंदीदा पूंजीपतियों को लूट की खुली छूट होगी और किसान अपनी फसल बेचने के लिए इन पूंजीपतियों पर निर्भर होंगे और उन्हें उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाएगा। श्री डागर ने कहा कि तीन विधेयकों के चलते किसान खेतीबाड़ी के लिए पूंजीपतियों से बंध जाएगा, जिससे किसानों का वजूद लगभग समाप्त हो जाएगा। वहीं यह विधेयक हमारे आढ़ती भाइयों के लिए भी साजिश भरे हैं। सरकार द्वारा बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मंडी व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। सत्यवीर डागर ने कहा कि इन कृषि विधेयकों को लेकर किसानों के मन में एक आशंका है कि कहीं पर भी इस विधेयक में न्यूनतम समर्थन मूल्य, जो अब तक चलता आ रहा है, वह आगे जारी रहेगा या नहीं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि किसान अपने हितों की लड़ाई लडऩा जानता है और यदि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रति गंभीर है तो सरकार को चाहिए कि वह एक नया कानून बनाए जिसमें यह गारंटी दी जाए कि किसानों को हर हाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों द्वारा खेती पर खर्च किए गए मूल्य से अधिक होगा। सत्यवीर डागर व जिले के सभी किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से भी अपील की कि हम किसान सरकार से यह चाहते है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य हर कीमत पर जारी रहना चाहिए, जो कि पहले से चला आ रहा है, वो प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए और जो सरकार सुनिश्चित करे कि व्यापारी एनएसपी से कम कीमत पर किसानों की किसी भी फसल को उससे कम दाम पर न खरीदे और अगर खरीदता है तो उसमें सजा या दंड का प्रावधान होना चाहिए, जिससे कि किसानों का शोषण होने से रोका जा सके। इस मौके पर ऋषिराज त्यागी, बाबू बौहरे जी, लच्छूराम, बलवंत सिंह, मकरंद शर्मा, लुकमान खंदावली, कृष्णपाल आजाद, प्रहलाद तेवतिया, देवीराम डागर, गोपीराम, प्रदीप डागर, मोहम्मद बिलाल उटावड़, राजन ओझा, सुमित गौड़, रामनिवास नागर, सतपाल नरवत, धर्मबीर धनखड़, कुलदीप यादव, मास्टर रामपाल हुड्डा, हेतलाल, तेजसिंह सिरौही, अशोक रावल, संजय सोलंकी, हरिराम पीटीआई सहित जिले के अनेकों किसान नेता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

आईएमटी गांव सोतई में नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल करेंगे

आईएमटी गांव सोतई में नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल करेंगे

फरीदाबाद (दीपक शर्मा ) | वैष्णव ब्राह्मण-बैरागी संघ जिला फरीदाबाद की कार्यकारिणी की मीटिंग सैक्टर-12 स्थित हुडा ओपन थियेटर में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में जिला प्रधान रमेश (भोलू) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।मीटिंग में यूपी के हाथरस में हुई दर्दनाक घटना पर व अन्य प्रकृति आपदाओं में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मीटिंग में जगदीश, जवाहरलाल साहुपुरा, अजीत वैष्णव, श्यामवीर नंगला, धर्मवीर नम्बरदार, रोहताश, महेश समयपुर, मा. रविन्द्र के अलावा धर्मवीर वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव बघौला, जगबीर वैष्णव आदि ने भाग लिया व प्रस्ताव पास करके अग्रिम कार्यक्रम को अपनी स्वीकृति प्रदान की।जिला प्रधान रमेश उर्फ भोलू व धर्मवीर वैष्णव ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित वीर बन्दा बैरागी धर्मशाला आईएमटी सोतई जो समाज के सहयोग से बनकर तैयार हुई है। जिसका आगामी 16 अक्टूबर को उद्घाटन हरियाणा के राज्य अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी पलवल के द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगा।इसके अलावा समाज के लिए एक कमेटी बनाई हुई है जो समाज में फैली बुराईयों को दूर करने व अन्य सामाजिक तौर पर उनका निवारण करके उन परिवारों को सही दिशा दिखाने का काम करते है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद संभव हुआ तो नई जिला कमेटी के चुनाव कराए जाएगें।

Posted by: | Posted on: October 7, 2020

निगम के द्वारा सीही गांव की जमीन पर कूड़ा डंपिंग साइट बनाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | गांव मिर्जापुर में राजवीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें गांव सीही की जमीन पर नगर निगम के माध्यम से कूड़ा कचरा डालने का जो लैंड फील्ड साइट का निर्माण किया जा रहा है उसके विरोध गांव सीही,गांव मिर्जापुर,गांव मुझेडी,गांव नीमका तथा डेरी जॉन सेक्टर 77 सेक्टर 75 सेक्टर 76 के नागरिकों ने उपस्थित होकर इसका विरोध किया लोगों ने कहा कि इस तरह से आबादी के बीच में गंदगी का ढेर लगाना बिल्कुल गलत है और हम लोग इसका विरोध करते हैं और हम लोग प्रशासन के द्वारा इस कार्य को बिल्कुल नहीं होने देना चाहते इसके विरुद्ध लोगों ने आज उपायुक्त महोदय के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया उसके बाद में आयुक्त नगर निगम के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया और इसके बाद में इतवार के दिन जो यह स्थान सरकार ने नियुक्त किया है वहीं पर एक महापंचायत का आयोजन करने का कार्यक्रम रखा है इसके बाद में आगे की जो कार्रवाई होगी उससे सभी को सूचित कर दिया जाएगा इस पंचायत में विशेष रुप से राजवीर सिंह तेवतिया ,अजीत जैलदार ,शमशेर तेवतिया , ओम प्रकाश दलाल,राजवीर दलाल,कनीराम दलाल,तूही राम दलाल ,भीम सिंह दलाल इत्यादि गांव सीही के नागरिक तथा गांव मिर्जापुर से धर्मपाल आर्य ,उधम सिंह आर्य,महिपाल आर्य सरपंच ,भूप सिंह यादव , केसरी सिंह यादव, उधम सिंह ,वीरेंद्र वैष्णव ,कृष्ण वैष्णव,भवर दलीप सिंह , नरवीर यादव पुनीत,आशीष गोयल ,अनिल भारद्वाज सेक्टर 75 76 77 तथा नीमका से राजवीर सरपंच ,जगबीर सरपंच मुझेडी से ,सुंदर सिंह सुपुत्र राजवीर सरपंच तथा अनेको गणमान्य लोगों ने भाग लिया सभी लोगों ने एक मत से इस पर्यावरण के विरुद्ध किए जा रहे कार्य की खिलाफत की तथा इसके विरुद्ध एकजुट होकर के संघर्ष करने का संकल्प लिया

Posted by: | Posted on: September 3, 2020

फरीदाबाद जिला परिषद वार्ड नं 3 से भावी उम्मीदवार टीकाराम शर्मा से संपादक विनोद वैष्णव की खास बातचीत

जीवन परिचय :- टीकाराम शर्मा गांव खेड़ी कला के स्थायी निवासी हे | राजनीतिक विरासत कुछ नहीं है हमारे पास एवं योग्यता (M.A.,M.Ed,M.A. (YOGA),M.Lib.Sc.,LLB) | एवं राम विद्या मंदिर स्कूल के संचालक है जोकि अब हजारो बच्चो को शिक्षित कर ,विभिन क्षेत्रो में उच्च पदों पर कार्यरत है |

पृश्न :-समाज सेवा एवं राजनीती में क्या अंतर् है |
उत्तर :-बड़े बूढ़ो और विद्वानों,धर्म का साथ देने वाले लोगो ने कहा है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना ही समाज सेवा कहलाता है | शांति प्राप्त करने का केवल एक ही मार्ग है निस्वार्थ ,निष्काम सेवा करना | राजनीति का अर्थ है (राज करने की नीति ) राज के द्वारा लोगो की सेवा करना |

पृश्न :-आप जिला पार्षद पद वार्ड न 3 का चुनाव क्यों लड़ना चाहते है |
उत्तर :- मै यह निवेदन करना चाहता हूँ कि सेवा तो बिना चुनाव लड़े भी हो सकती है लेकिन मै यह बताना चाहता हूँ यदि अधिकार के साथ , जिम्मेवारी के साथ ,उत्तर दायीतत्व मिलता है तो सेवा करने का आनंद बढ़ जाता है | लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते जो की किसी पद पर बैठ कर ही किये जा सकते है जैसे की विकास कार्यो के लिए सरकारी ग्रांट आदि |

पृश्न :-जिला परिषद् वार्ड न 3 में क्या प्रमुख समस्याओ को दूर करने का कार्य करेंगे |
उत्तर :- शिक्षा , चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था , पानी निकासी , स्वच्छ पानी पीने की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में करना , स्वच्छता एवं युवाओ के लिए खेल
के लिए आधुनिक ओपन जिम आदि करवाना |

पृश्न :-अगर आपको जनता वोट देकर पार्षद बना देती है तो वार्ड न3 सबसे पहले क्या कार्य करेंगे |
उत्तर :- सर्व प्रथम कार्य होगा सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण क्योंकि महिलाए ही इस सृष्टि ,परिवार , समाज , शिक्षा ,संस्कार की नीव होती है | यदि उनके बारे में हम राजनीतिक नीतिया बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो कौन पहल करेगा | मै नहीं हम महिलाओ की सुरक्षा के लिहाज से वार्ड के सभी गावों के मुख्य चौक ,चौराहो पर कैमरे लगवाने का कार्य करेंगे ताकि हमारी बहन – बेटिया सुरक्षित रह सके |

पृश्न :-वार्ड न 3 वोटर्स ,महिलाओ , युवाओ आदि को कोई सन्देश या अपील करना चाहेंगे |
उत्तर :- वार्ड न 3 की जनता से अपील है घर में रहे सुरक्षित रहे क्योंकि यह कोरोना काल है | ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके साथ हमेशा सुख दुःख में रहता हो | वैसे तो यह महिला आरक्षित वार्ड है और हमें महिलाओ को भी बढ़ावा देना चाहिये | अगर आगे महिला वार्ड आरक्षित रहता है तो मेरी धर्मपत्नी संध्या शर्मा वार्ड से चुनाव लड़ेंगी एवं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विजयी होंगी , धन्यवाद

Posted by: | Posted on: September 3, 2020

गुरुग्राम सेक्टर-4 में धूमधाम से किया गया श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन :-नवीन गोयल

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव )|। हमारी भारतीय संस्कृति में हर त्योहार एकता व भाईचारे का संदेश देता है। हर त्योहार हम सब मिलकर मनाते हैं। यही हमारी संस्कृति की खूबसूरती है। यह बात बीजेपी के जिला सचिव एवं समाजसेवी नवीन गोयल ने यहां सेक्टर-4 में श्रीगणेश उत्सव के समापन अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा के सांकेतिक विसर्जन के मौके पर कही।
इस मौके पर संदीप शर्मा, आरके शर्मा, शोभा शर्मा, सचिन शर्मा, प्रथम, पार्थ शर्मा, प्रभव शर्मा, युवा नेता प्रवीण अग्रवाल, राजेश गुलिया, राहुल तायल, केपी गर्ग के अलावा महिला श्रद्धालु भी उपस्थित रही। जिला सचिव नवीन गोयल ने कहा कि हमारी धार्मिक भावनाओं में इतनी शक्ति है कि हम सभी के साथ एकता के सूत्र में बंधकर रहते हैं। भारत के अलावा किसी भी देश की संस्कृति ऐसी नहीं है कि जो हमारी तरह से एकता का संदेश दे। उन्होंने यहां मौजूद सभी अभिभावकों से भी इस बात की अपील की कि अपने बच्चों को समय-समय पर अपनी संस्कृति से अवगत कराएं। अपने त्योहार के बारे में बताएं। कौन सा त्योहार क्यों और कैसे मनाया जाता है, यह सब शिक्षा उन्हें दें। केवल किताबी ज्ञान से काम नहीं चल सकता। पाश्चात्य संस्कृति के इस दौर में हमारे लिए अपनी भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कारों का समावेश करना चुनौती भरा है। इस चुनौती को स्वीकारें और संस्कारों को जिवित रखें। नवीन गोयल ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी काल में जीवन भी एक चुनौती की तरह हो गया है। इसलिए हर कोई अपने घर, परिवार में सकारात्मक बनाकर रहें। यह हम सबके लिए जरूरी है।
श्री गणेश जी की प्रतिमा का सांकेतिक रूप में विसर्जन कार्यक्रम में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। सभी ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए यहां विसर्जन में भाग लिया। पूरा माहौल गणेशमय नजर आया। सभी श्रद्धालु गणेश जी के जयकारे लगाते हुए प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए। गणपति बप्पा मौरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से सेक्टर-4 क्षेत्र गूंज उठा।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

“The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| “The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है। यह महिलाओं द्वारा झूठे मामलों में फंसाए गए भारतीय पुरुषों की अनसुनी चीत्कार है। इन महिलाओं ने बलात्कार, यौंन शोषण, तलाक, घरेलू हिंसा जैसे उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया। यह घोर अन्याय भारतीय पुरुषों व उनके परिवारजनों पर लगातार हो रहा है लेकिन फिल्म उद्योग या मुख्यधारा की पत्रकारिता इसपर समुचित ध्यान नहीं देती। इसलिए फिल्म निर्मात्री ने स्वयं इन प्रताड़ित पुरुषों व उनके परिवारों की दुर्दशा दिखाने का निर्णय लिया। यह चलचित्र महिलाओं द्वारा कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग करने के पीड़ितों का चित्रण है। यह झूठे आरोप की बुराई को विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं द्वारा विश्लेषण करके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करता है और समाधान के सुझाव देता है। यह व्यापक रूप से माना और कहा जाता है कि केवल महिलाएं ही पुरुषों द्वारा प्रताड़ित की जाती हैं। यह सत्य से परे है। पुरुष भी बुरी महिलाओं द्वारा बहुत सताए जाते हैं। यह चलचित्र ऐसे पुरुषों की भयानक कहानियां बताने का प्रयास है जिन्हें ऐसी महिलाओं ने प्रताड़ित किया जो अपनी सुरक्षा के लिए बने कानूनों का इन पुरुषों को धमकाने, प्रताड़ित करने व ब्लैकमेल करके धन हड़पने के लिए दुरुपयोग कर रही थीं.

प्रस्तुति
पायल रोहतगी, करण ओबरॉय -कलाकार
सुरेश चवान्के -प्रधान संपादक, सुदर्शन न्यूज
विक्रम सिंह- भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
मनीष गुप्ता-फिल्म लेखक व निर्देशक
विवेक नारायण शर्मा-वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
और सरबजीत सिंह जिन्होंने जसलीन कौर छेड़छाड़ मामले को सफलतापूर्वक लड़ाऔर जीता

Posted by: | Posted on: August 15, 2020

वार्ड 37 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद दीपक चौधरी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी

वार्ड 37 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद दीपक चौधरी ने स्वंत्रता दिवस की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी