समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| ओपन एयर थेटर में ‘फोक लवर ग्रुप’ द्वारा हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमन गोयल व माउंट कैलाश के मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन भड़ाना ने द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू किया।
हरियाणा की कला संस्कृति को ध्यान में रखते हुए फोक डांसर नरेंद्र भारद्वाज (मोंटी शर्मा) ने लोककला से सराबोर इस मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी कलाकारों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति से ओत प्रोत परफॉर्मेंस को प्रदर्शित किया। महोत्सव में मंच संचालक की भागीदारी बहुत जरूरी होती है, जोकि दर्शकों को अपनी वाणी के द्वारा समय-समय पर दर्शकों को स्टेज से जोड़े रखता है। कार्यक्रम को बृज नट मंडली के फाउंडर बृज मोहन भारद्वाज व संभार्या फॉउंडेशन के अभिषेक देशवाल संचालन कर रहे थे।
महोत्सव की सबसे पहली परफॉर्मेंस आन पाराशर ने ‘छोरा मैं हरियाणे का’ पर डांस परफॉर्मेंस दी। आन पराशर फरीदाबाद के फोक डांसर लोकेश शर्मा की शिष्या है और वह ‘दुर्गा’, ‘दुल्हन की आवाज’ जैसी फिल्मों व कई एड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसी के बाद फरीदाबाद के राजस्थानी रंगमंच के विमल खंडेलवाल की पुत्री पम्मी खंडेलवाल ने अपने नृत्य से सभी का मन जीत लिया।
वहीं मशहूर फोक कलाकार शीशपाल सिंह चौहान व उनकी टीम ने बम लहरी, पनिहारी, फाग पर अपनी उम्दा परफॉर्मेंस दी।
हरियाणा के अन्य शहरों से भी कलाकार इस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुँचे। इतना ही नहीं युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद शहर के जाने माने यूटूबर्स ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी, सौरभ पंडित, आकाश दीक्षित, डीके ठाकुर, रोमियो भामन, राहुल शर्मा, कुलदीप भड़ाना जैसे मशहूर यूटूबर्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके साथ मित्रपाल अनंगपुरिया ने एक बेहतरीन रागिनी सुनाकर सभी का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। साथ माउंट कैलाश के एमडी मनमोहन भड़ाना ने कार्यक्रम संयोजक की माताश्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत से लोगों का सहयोग मिला होता है, इस सफल आयोजन के स्पॉन्सर – माउंट कैलाश, श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार, रागिनी जलमाला, बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल ने पूर्ण योगदान दिया। साथ ही जिन्होंने आयोजन से संबंधित सहयोग किया – YCO मंजुशा, जज्बा फॉउंडेशन, न्यूज़ एनसीआर, आकाश अनुज।
इस अवसर पर शहर के जाने-माने व्यक्तित्व अनशनकारी बाबा रामकेवल, प्रशिद्ध RTI Activist वरुण श्योकंद, अनिल रावल, जगदीश सहदेव, बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, प्रोफेसर सुनील शर्मा, YCO मंजुशा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री, ट्रैफिक ताऊ व शहर के अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 31, 2018

सामाजिक संस्थाओ ने किया पौधा रोपण

(एस पी सिंह /विनोद वैष्णव) | शहीद प० चंद्रशेखर आजाद चौक सेक्टर -2, बल्लबगढ़, पर अखिल भारतीय ब्राम्हण सभा व भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्या अतिथि पंडित सुरेन्द्र शर्मा (बबली) व विशिष्ट अतिथि बी बी कथूरिया सचिव रेड क्रोस, डॉ० एम पी सिंह चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, ने अपने बिचार रखे, कहा प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए इस तरह से पेड़ पौधे लगते रहना चाहिए और इस नेक कार्य में आम समाज को बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. इस अबसर पर मुख्या अतिथि द्वारा पीपल, बढ़, बेल, कचनार, जट्रोफा, हारश्रींगार सहित कई तरह के पर्यावरण उपयोगी ब्रिक्षारोपन करते हुवे पर्यावरण के उज्वल भविष्य की शुभकामना की.

इस महत्वपूर्ण अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश शास्त्री ने बताया की हमारा ट्रस्ट  “पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ” का नारा लेकर वन महोत्सव कार्यक्रम बिभिन्न संस्थाओं और वन विभाग के साथ मिलकर कर रहे है. जो भी ब्यक्ति इस पुण्य कार्य में हमारे साथ मीलकर चल रहे है उन सभी का अभिनन्दन व स्वागत करते है.

इस कार्यक्रम के अवसर पर अनीता पराशर (बीजेपी सचिव महिला मोर्चा), वरिष्ट पत्रकार मुकेश पाठक, सरपंच मोहन हरी अशोक, पंडित एल आर शर्मा, सुरेन्द्र नटनागर, जीतेन्दर आरएसएस  कार्यकर्ता, पंडित चीकू, पंडित भीमा, पंडित भूरा, कृष्णकांत, ललित, मोहित, धीरज, देवराज, आनंद, नविन, योगेश, बंटी सहित दोनों संस्थाओ के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

Posted by: | Posted on: July 28, 2018

विश्वात्मा पब्लिक स्कूल में भंडारे एवं रामायण पाठ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ​)। ‘सच्चाइ्र्र, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन शान्ति प्राप्त करता है और दूसरो को भी शान्ति प्रदान करने में सहायक बनता है यह उदगार डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन विश्वात्मा पब्लिक स्कूल के सावन मास के उपलक्ष्य में विश्वात्मा पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में विशाल रामायण पाठ भक्ति ज्ञान समागम के दिन श्रृद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से बताया। डॉ दिनेश भारद्वाज चैयरमेन  ने कहा िक आज की इस भागदौैड़ की जिंदगी में कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकाले तो अवश्य ही हमारा जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि माता पिता का मान और बडो का आदर करके हम अपने जीवन को पुण्य का भागीदारी बना सकते है और इसके लिए प्रत्येक को यह कसम लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मेें सबसे बडी पूजा मात-पिता की सेवा है को ही अपना मकसद मानना है। उन्होंने आये हुए श्रृद्धालुओं को समाज के प्रति अपनी भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया और इस तरह के आयोजनो में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। डॉ दिनेश भारद्वाज ने बताया कि इस हनुमान पाठ में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है जिसके लिए हम वाचक का भी आभार जताते है कि उनके प्रवचनो में इतनी शक्ति है कि युवा वर्ग अपने आप ही खींचा आ रहा है जो कि आज के इस युग की जरूरत है।उन्होने बताया कि 28 जुलाई को रामायण पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारो लोग इस प्रसाद को ग्रहण किया | इस मोके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजपाल शर्मा , सरस्वती विद्या मंदिर पाखल फरीदाबाद के चैयरमेन सुरेंदर कुमार , राहुल पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी के चैयरमेन जे पी राय , धर्मवीर खतना शिवम् पब्लिक स्कूल , श्याम चंदीला बजरगं शिक्षा हाई स्कूल सेक्टर 21 , प्रिंसिपल ऋचा जोशी आदि मौजूद थे

Posted by: | Posted on: July 27, 2018

स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में 29 जुलाई को कार्यक्रम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद में साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के लिए फरीदाबाद साहित्यिक व सांस्कृतिक केंद्र नामक संस्था गठित की गयी है। ये संस्था पहला कार्यक्रम 29 जुलाई  को स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की याद में करवा रही है। संस्था के अध्यक्ष विनोद मालिक ने बताया कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुंबई , दिल्ली व् अन्य कई शहरों से गायक आ रहे हैं। कार्यक्रम में एंट्री निशुल्क किन्तु आमंत्रण से राखी गयी है। संस्था का लक्ष्य शहर में सांस्कृतिक व सहित्यिक कार्यक्रमों से जोड़ना है। श्री मालिक का कहना है की संगठन में ऐसे ही लोगों को जोड़ा गया है , जो शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को उजागर करें तथा उत्साहित करें।  इस संस्था में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , शिक्षाविद एवं जीवा आयुर्वेद के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्ष, हरीश अरोड़ा सांस्कृतिक सचिव , एम् एल नंदवानी महासचिव तथा जगदीप सिंह मैनी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।  इनके अलावा वे के अग्रवाल तथा अश्वनी कुमार सेठी को संस्था का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

आज एक पत्रकार वार्ता में जानकारी  देते हुए संगठन के पदाधकारियों ने बताया के 29 जुलाई को संगीत संध्या के उपरान्त जश्न-ए -फरीदाबाद का आयोजन करने की योजना है।  ये कार्यक्रम 5 -7 अक्टूबर को किया जायेगा।  तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पुस्तक मेला , मुशायरा व कवि सम्मेलन तथा सांस्कृत समारोह आयोजित किये जायेंगे।
श्री मालिक ने पत्रकारूँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के मशीनी युग में इंसान स्मार्ट फोन व टीवी में खो गया है। इससे हर व्यक्ति अलग थलग सा पड़ गया है और ऐसा लगता है जैसे यह शहर रूक सा गया हो। शहर में लोग आपस में जुड़ सकें तथा इन गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके , यही इस संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
Posted by: | Posted on: July 27, 2018

पलवल में कावडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लागू

पलवल( विनोद वैष्णव )।  जिलाधीश मनीराम शर्मा ने श्रावण मास-अगस्त, 2018 में 01 अगस्त 2018 से 10 अगस्त 2018 तक कावड आगमन पर जिला में कावडियों के सुगम आवागमन के लिए सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिला क्षेत्र में अपराधिक प्रक्रिया (1973) के तहत धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश के उक्त आदेश 01 अगस्त से 10 अगस्त 2018 तक लागू रहेंगे। जिलाधीश के उक्त आदेशों की उल्लंघना पर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार दिल्ली-मथुरा सडक़ मार्ग पर मथुरा की तरफ केवल बाई ओर मुख्य सडक़ मार्ग से कम से कम 100 फुट की दूरी पर कांवड़ शिविर स्थापित किए जा सकते हैं। कांवड़ शिविरों के मध्य कम से कम 02 किलोमीटर की दूरी अनिवार्य की गई है। जिलाधीश मनीराम शर्मा ने पलवल जिला क्षेत्र में कांवड़ शिविर लगाने के लिए संबंधित उपमण्डलों के उपमण्डल अधिकारी (ना.) से अनुमति लेना अनिवार्य किया है।

Posted by: | Posted on: July 24, 2018

भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” का आयोजन

फरीदाबाद, 24 जुलाई। गौशाला तिगांव में भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट (रजि.)  दवारा ”सातवाँ वन महोत्सव” कार्यक्रम में मुख्यातिथि राजेश नागर वरिष्ठ भाजपा नेता तिगांव विधानसभा क्षेत्र व अमन गोयल युवा भाजपा नेता का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश शास्त्री व उपाध्यक्ष वी.पी. नागर ने किया। साथ ही गाँव तिगांव गौशाला के प्रबंधक कमेटी व सरपंच रिंकू जोडला ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा की ट्रस्ट ने जो वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्य किया है वह एक नेक कार्य है। पेड़ पौधों से जीवन मिलता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना चाहिए। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उपस्थित समस्त सरदारी ने जीत का आशीर्वाद हाथ उठा कर दिया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। विशिष्ठ अतिथि अमन गोयल ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने जन्मदिन पर पेड़ पौधे लगायें और इनका बच्चों की तरह देखभाल करें। यह हमें शुद्ध पर्यावरण और जीवन देते हैं। इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक करना है। गौशाला प्रबंधक कमेटी की मागों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा। धन्यवाद करते हुए वी.पी. नागर ने बताया कि आज हमने गौशाला में पीपल, बड, नीम, अर्जुन, अमरनाथ, जामुन, पिलखन, इत्यादि के 500 पेड़ पौधे लगाये हैं  तथा बरसात के मौसम में ट्रस्ट की तरफ से लगातार इसी तरह पौधारोपण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट की महिला विंग की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुनीता नागर, सुरेन्द्र शर्मा बबली (राष्ट्रिय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ), पार्षद नरेश नम्बरदार, पार्षद कुलवीर तेवतिया, पार्षद सुरेश, ईश्वर नम्बरदार, भोला अधाना, सुरेश अधाना, देव अधाना, राकेश महेश्वरी, जसराम दलाल, राकेश गर्ग, बाबू चंदीला(बुढैना), अनुष्का खत्री, स्नेहलता मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: July 23, 2018

बालाजी पब्लिक स्कूल में पौधारोपण करके मनाया गया ‘ग्रीन-डे

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के नर्सरी विंग द्वारा शनिवार को ‘ग्रीन डेÓ पूर्ण हषोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर नर्सरी विंग के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के कपड़ों में विद्यालय आए थे। यही नहीं विद्यार्थी अपने लंच में भी हरी सब्जी, हरी सलाद व पालक की चपातियाँ लेकर आए थे।इस अवसर पर बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य  रवीन्द्र सिंह, उप-प्रधानाचार्य  जयपाल सिंह तथा अध्यापिकाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उसकी देखरेख करनी चाहिए। आज पर्यावरण को प्रदूषण बचाने के लिए मुहिम चलाने की जरूरत तो है साथ ही साथ स्वयं भी इसकी रक्षा के लिए अपना योगदान देना अति आवश्यक है। आज घटते वन और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड रहा है, जिसके कारण प्रकृति मनुष्य से रूष्ट हो गई है और बाढ़, भूस्खलन, सुनामी, भूक�प जैसी प्राकृतिक आपदाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। नन्हे बच्चों ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं  नीतू अग्रवाल,  कविता शर्मा, कृष्णा शर्मा, श्रीमती पूनम गर्ग, बबीता कौशिक, तरुणा कपूर,  सीमा कंवाल,  प्रीटी अरोड़ा , सविता कपूर ने  पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

Posted by: | Posted on: July 23, 2018

स्वतंत्रता संग्राम के सितारे हैं चंद्रशेखर आजाद: पं. सुरेन्द्र बबली

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : शहीद पं. चंद्रशेखर आजाद के जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर 2 में एक समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा द्वारा किया गया। जिसमें जिले के सभी ब्राह्मण संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। समारोह के अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया गया और सेक्टर दो बाईपास चौक का नाम शहीद चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया। आए हुए भक्तों ने भारत माता की जय, शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली शहीद चन्द्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। सन् 1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड किया। इसके पश्चात् सन् 1927 में ‘बिस्मिल’ के साथ 4 प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद, उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसियेशन’ का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आजाद स्वतंत्रता संग्राम का वो सितारा है, जो युगों-युगों तक जगमगायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद गौड, उपाध्यक्ष आर पी गौड, महासचिव बी डी कौशिक, जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, भाजपा महिला प्रदेश वर्किंग कमेटी अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सुखवीर मलेरना, हरीश कुलैना, त्रिलोक शास्त्री, ताराचंद शास्त्री, गंगाराम शास्त्री, जे पी गौड, कपिल कौशिक, बिजेंद्र पलवली, पं. एल आर शर्मा. कृष्ण कांत, रामदत्त, पं. टिपरचंद, तेजपाल शर्मा., बी बी सैनी. राजबाला शर्मा, युवाओं मे भारत शर्मा, ललित आजाद, ललित पारासर, बंटी, राकेश शर्मा, गौतम, प्रशान्त, गौरव, लोकेश, विजय, मोहित, धीरज, पवन, देवराज, कौशल, संजीव, राजीव, काले पंडित, उमेश कुंडु, संजू चौधरी और सैंकडों युवा मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

जल संरक्षण एवं पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया :-सुनीता नागर

( विनोद वैष्णव ) | सरकारी स्कूल नम्बर 3 में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण एवं पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  राजपाल  एडिशनल डिवीजनल मैनेजर हरमिटेज,  विशिष्ट अतिथि  सुरेंद्र बबली शर्मा, अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ  का  स्वागत  महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता नागर ने  किया  वह स्कूल के प्रधानाचार्य  राजेश शर्मा , राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया की खासकर गर्मी के मौसम में पानी की बहुत ही ज्यादा  कमी आम आदमी को झेलनी पड़ती है इस समस्या और समाधान को लेकर आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी  (फरीदाबाद ) में स्कूल  एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा के मार्ग दर्शन में    स्वयंसेवको एवं अन्य छात्रों के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतू एक पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे पानी को दूषित होने से बचाने व पानी का सही इस्तेमाल करने के उपायों को लेकर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एन.एस.एस. संयोजक , स्कूल एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी और विद्यालय के भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कणवा ने स्वयंसेवको व विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को बारीकी से जल प्रदूषण  के कारण व उपायों के बारे में बताया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम  अधिकारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बताया की किस प्रकार छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर , हम पानी बचा सकते है आज हमारी धरती माँ  के सभी जल सनसाधनों को मिलाकर पूरी धरती पर 71 प्रतिशत पानी है जिसमे से केवल 0.4 प्रतिशत साफ पानी पीने योग्य या सिचाई के योग्य है अभी समस्या भयानक नही है परन्तु अगर पानी को नही बचाया गया तो आने वाले समय में समस्या विस्फोटक हो सकती है । कार्यक्रम के बाद स्कूल एन.एस.एस.इकाई के प्रभारी सुशील कणवा  की अगुवाई में पानी बचाने की अपील के लिए एन आई टी नम्बर 3 की गलियों में स्वयंसेवको  व अन्य विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसको मुख्य अतिथि  राजपाल  व सुरेंद्र बबली शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , जिसमे एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक “जल बचाओ –जीवन बचाओ”
“जल है तो कल है” आदि के नारे लगाते हुए एन आई टी नम्बर 3 की गलियों में घूमें । इस अवसर पर लक्ष्य वासुदेव  अध्यक्ष फ्यूचर केयर ऑफ इंडियन, सविता शास्त्री लीगल एडवाइजर , अनुष्का खत्री ,अनिल  सुरैया  रेखा ,तेजपाल चौहान,  बंटी ठाकुर , सोमेश शर्मा,ममता, विद्यालय के प्राध्यापक शिव दत्त  , वीरेंद्र पाल , राकेश शास्त्री , तारा चंद ,आदि का विशेष योगदान रहा ।
Posted by: | Posted on: July 14, 2018

लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है :-रतनलाल शर्मा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )।  लोकतंत्र में अपना हक़ पाने के लिए संख्या बल का होना अति आवश्यक है, और इस के लिए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने राजनैतिक प्रकोष्ठ की स्थापना की है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा फरीदाबाद में होने वाले त्रिमासिक कार्यकर्म में एक वेब साइट लांच कर जांगिड़ समाज की जनगणना करने का निर्णय लिया है।  ये कहना है है  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनलाल शर्मा का। रतनलाल शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, ये काम करने का जिम्मा विश्वकर्मा समाज ने उठाया है।  शर्मा ने साफ किया कि समाज की उत्थान सिर्फ राजनीति में आने से ही हो सकता है इसलिये 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा।
रतनलाल शर्मा जांगिड़ का कहना है की फरीदाबाद और देश के अन्य हिस्सों में विश्वकर्मा समाज बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन अलग अलग हिस्सों में बंटे होने के कारण सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। फरीदाबाद में ही बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोग रहते हैं, और उसमे ज्यादातर अपने उद्योग चलते हैं। लेकिन राजनैतिक रूप से सक्रिय नहीं  हैं। इस जनगणना से सबको जोड़ कर रखने का प्रयास किया जायेगा। और फरीदाबाद जिले की एक विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर राजनीति में अपना हक़ लिया जायेगा।
अब तक देखा और सुना जाता था  कि तमाम समाजों के लोग राजनीति को गंदगी बताते हैं और अपने समाज को इससे दूर रखते हैं मगर अब पहली बार देखने को मिल रहा है कि विश्वकर्मा समाज ने फैंसला लिया है कि उनके समाज का उत्थान सिर्फ राजनीति से ही हो सकता है इसलिये विश्वकर्मा समाज के लोग जल्द ही एक फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं और उसके बाद मौका मिलते ही पार्टी भी बनायेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद में अखिल भारतीय जांगड ब्राह्मण महासभा के राजनीति प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नलाल शर्मा ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई को पूरे देश के सभी राज्यों से विश्वकर्मा समाज के लोग फरीदाबाद पहुचेंगे जहां समाज के उत्थान और विकास को लेकर चर्चा की जायेगी, जल्द उनका समाज राजनीति में अहम भूमिका निभाता हुआ दिखेगा। इसके अलावा देश में पहली बार किसी समाज की जनगणना खुद उसी समाज के लोग ऑनलाईन बैवसाईट पर करेंगे, यह फैंसला किसी और समाज का नहीं बल्कि खुद विश्वकर्मा समाज ने लिया है, जांगिड़ समाज ने एक ऑनलाईन बैवसाईट तैयार की है जिसपर देश का विश्वकर्मा समाज से जुडा व्यक्ति अपनी पंजीकरण करेगा जिससे समाज की जनगणना हो पायेगी, समाज की सख्या आते ही वह राजनीति की ओर कूच करेंगे और जहां उन्हें अपना समाज मजबूत दिखेगा वहां वह चुना भी लडेंगे। इस मोके पर रतनलाल शर्मा जांगिड़, जांगिड़ ब्राह्मण शाखा सभा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंदर जांगिड़, एसएसआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक दिनेश जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के सचिव रमेश कुमार जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रेस प्रवक्ता सरूप सिंह, टेकचंद जांगिड़ समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।