खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 26, 2019

एन जी एफ कालेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज फेस्ट ‘ Rhythm-2019′ का आयोजन हुआ

पलवल( विनोद वैष्णव )| एन जी एफ कालेज में  कॉलेज का दो दिवसीय इंटर कॉलेज  फेस्ट ‘ rhythm-2019′ का आयोजन हुआ।  दो दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव के पहले दिन तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें  बिजनेस आइडिया , साइबरलिग,  रोबो वार,  डेवलपर्स डेट मॉडल आर्किटेक्ट , इनोवेशन आईडियाज  पब्जी ,फेस पेटिंग, पोसटर मेकिंग आदि शामिल है।इन समस्त कार्यक्रमों में दिल्ली एनसीआर की भिन्न-भिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया।दूसरे दिन कल्चरल कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें गायन,नृत्य, नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, मिस्टर और  मिस रिदम जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से कॉलेज के सीईओ मिस्टर अश्वनी प्रभाकर ,डायरेक्टर डॉ शरद कौशिक, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मनप्रीत कौर एवं कॉलेज के सभी लोग उपस्थित थे ।मिस्टर रिदम का टाइटल  मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मोहम्मद अबुबाकर को और मिस रिदम का टाइटल कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की परी को मिला। अंत में विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: February 25, 2019

डी.सी. मॉडल स्कूल के गौरव चंदीला ने नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद | हरियाणा की धरती हमैशा से बड़े बड़े दिग्गज खिलाडियों की जन्मभूमि रही है | इस बात को फिर एक बार सच करके दिखाया डी.सी.मॉडल स्कूल में कॉमर्स संकाय से पढने वाले 11वीं के छात्र गौरव चंदीला ने | हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | जिसमें भारत के हर प्रान्त से खिलाडियों ने हिस्सा लिया | परन्तु इस बार हरियाणा की टीम ने लगातार 6 से 7 बार चैंपियन रही महाराष्ट्र की कबड्डी टीम को हरियाणा की टीम ने हराकर सबको हैरत में डाल दिया | गौरव चंदीला न केवल हरियाणा की टीम को विजय बनाकर लाये बल्कि खुद ने भी इस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता |
गोल्ड मैडल विजेता गौरव चंदीला ने कहा की उनके माता पिता के साथ साथ स्कूल का जो सहयोग रहा है उसके लिए वो तहदिल से सुक्रिया अदा करते हैं | परीक्षाओं के चलते हुए भी डी.सी. मॉडल स्कूल ने उनको बिना किसी रुकावट के प्रैक्टिस करने की अनुमति दी और हर तरीके से सहयोग किया | उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर, पी.ई.टी. सर का स्पेशल धन्यवाद किया और कहा की उनका ये सफ़र तब तक नहीं थमेगा तब तक इंटरनेशनल लेवल पर मैडल हासिल न कर ले |
स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने बताया की इस मौके पर जितनी ख़ुशी माता पिता को हो रही है उससे कही ज्यादा सभी अध्यापकगण को हो रही है | उन्होंने कहा की पिछले लगातार तीन चार सालों से गेम्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है | जिन बच्चों का खेल के प्रति रुझान है उनको बिना किसी रोक टोक के प्रैक्टिस के साथ साथ सही दिशानिर्देश भी दिए जा रहे हैं |
इस मौके पर डी.सी.मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता, पी.ई.टी. हरिशंकर शर्मा, भाजपा से खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष (हरियाणा) वीरपाल गुर्जर, बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ कमलेश शास्त्री, कोच अजय चंदीला, अध्यापकगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: February 15, 2019

दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की छात्रा दिया सेहरावत, डीपीएस फेस ऑफ द इयर चुनी गयी

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )| दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ एवं ब्लिट्ज टूडे की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में डीपीएस फेस ऑफ द इयर का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की छात्रा दिया सेहरावत, डीपीएस फेस ऑफ द इयर चुनी गयी। इसके अलावा जारेद द्वितीय एवं इनेश कक्कर तीसरे स्थान पर रहेण्ण्ण्। करीब एक हफ्ते चले इस ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन प्रतियोगिता में लगभग 1264 बच्चों ने भाग लिया। इन्डीविजुअल फोटोग्राफी के अलावा इस मौके पर मी विद मॉम, मी विद डैड एवं फैमिली क्लिक्स को लेकर भी पेरेंट एवं बच्चों में काफी उत्साह था। बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ फैमिली फोटोग्राफी का भरपूर आनंद उठाया।

Posted by: | Posted on: February 10, 2019

23 फरवरी को होगा फरीदाबाद की सबसे बड़ी व पहली नाईट हॉफ मैराथन का आयोजन – तरुण लांबा

फरीदाबाद (दीपक शर्मा )। ग्रेटर फरीदाबाद में सबसे बड़ी वह पहली बार नाईट ऑफ मैराथन का आयोजन हरियाणा में अपनी पहचान बनाने वाले ‘‘बी फास्ट फिट’’ हेल्थ जिम द्वारा आगामी 23 फरवरी 2019 को एसआरएस चौक से लेकर सेक्टर-81 में ट्रेक बनाया जाएगा और 5 किलोमीटर से लेकर 21 किलोमीटर तक की हॉफ मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन के संयोजक व बी फास्ट फिट हेल्थ जिम के संचालक तरुण लांबा ने आज एक निजी रेस्टोरेन्ट में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मैराथन का असल उद्देश्य फरीदाबाद की जनता को बढ़ते हवा के प्रदुषण को रोकने के लिए जागरूक करना है कि जिस तरह से फरीदाबाद हिन्दुस्तान में प्रदुषण के मामले में सबसे अग्रणी है। लांबा ने बताया कि यदि आज हम जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी के लिए हम शुद्ध हवा की जगह जहर छोड़ रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब लोग अपने कंधों पर ऑक्सीजन के सिलेंडर साथ रख कर चलेंगे। लांबा ने बताया कि हॉफ मैराथन में हिन्दुस्तान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसे योगेश्वर दत्त, मिल्का सिंह, साक्षी मलिक, कंचन लखानी, दीपक हुड्डा, बजरंग पुनिया, अमित पंगाल व विक्की भारद्वाज और अन्य सैलीब्रिटी भी मौजूद रहेंगे तथा जनता का मनोबल बढ़ाएंगे। इस मैराथन में विशेषतौर से एक से डेढ़ किलोमीटर लम्बा भारतीय झंडे के साथ जनता के हस्ताक्षर कराकर सबसे लम्बे झंडे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट करेंगे और आगामी 15 अगस्त को इस तिरंगे को लालकिले पर जनता के लिए एक संदेश के रूप में प्रस्तुत किया जाए। मैराथन में डांस म्यूजिक नकद इनाम, टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट ट्रॉफीज़ भी प्रतिभागियों व विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। लांबा ने फरीदाबाद की जनता से अपील की है कि इस नाईट ऑफ मैराथन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।

Posted by: | Posted on: January 29, 2019

नाहर सिंह स्टेडियम में होगी सीनियर वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|  फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में 6, 7 और 8 फरवरी को हरियाणा स्टेट सीनियर वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप होने जा रही है। इसे लेकर हरियाणा फुटबॉल संघ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज पाँच फरवरी को शाम पाँच बजे सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैंप फायर का भी आयोजन किया जाएगा, सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी स्कूल में की गई है। फरीदाबाद में फुटबॉल का इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान सूरजपाल अमू ने जानकारी देते हुए बताया, अपने जीवनकाल के दौरान फुटबॉल के लिए कार्य करने वाले स्वर्गीय रमेश सभरवाल के नाम पर हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। हरियाणा फुटबॉल संघ की ओर से यह नई पहल की जा रही है। उन्होंने ये भी हरियाणा की दस  वुमेन फुटबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रही हैं।चैंपियनशिप में कुल एक लाख दस हजार का प्राइज मनी रखा गया है। विजेताओं को पचास, तीस और पंद्रह-पंद्रह हजार के कैश प्राइज दिए जाएंगे।कार्यक्रम को लेकर अरावली गोल्फ क्लब में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा फुटबॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अमित भल्ला, महासचिव ललित चौधरी मौजूद समेत कई लोग मौजूद  रहे।चैंपियनशिप में हरियाणा के बीस जिलों, करनाल, फतेहाबाद, जींद, झज्जर, पानीपात, गुरुग्राम, कैथल, फरीदाबाद भिवानी, सिरसा, सोनीपत, चरखी दादरी, यमुनानगर, हिसार, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, रोहतक, रेवाड़ी, पलवल और अंबाला के 400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Posted by: | Posted on: January 28, 2019

जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया


फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जीबीएन इंटर स्कूल ताइकवांडों एवं सेल्फ डिफेंस स्पोर्टस मीट 2०18- 19 का जीबीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 21 डी में आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद व दिल्ली के विभिन्न स्कूलो के लगभग 25० छात्राओं ने फाइट , सेल्फ डिफेंस डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों जैसे टाईनी टॉट्स सॅब जूनियर, कैडटस, जूनियर तथा सीनियर में अपनी आयु व वजन के हिसाब से हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की डायरेक्टर माननीय श्रीमति अनिता सूद तथा प्रधानाचार्य श्रीमति लीला गोविंद ने किया ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 5 से 8 आयु वर्ग में 2० किलोग्राम वर्ग में आस्था मार्डन स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, वैष्णवी हसिजा डीपीएस की छात्रा ने सिल्वर, सुवर्ना मंगला व अनिका खत्री ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 26 किलोग्राम वर्ग मे नादया एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, अदिति एमवीएन की छात्रा ने सिल्वर, अनिता शर्मा व जान्हवी सिंह ग्रांड कॉेलबंस की छात्रा ने ब्रोंज मैडल जीता । 5 से 8 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग मे निष्टा नायर एमआरआइएस स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, सिमरन कौर सेंट कॉन्वेंट स्कूल ने सिल्वर, वसुन्धरा एम डी पी एस व सृष्टी बंसल छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11 आयु वर्ग में 32 किलोग्राम वर्ग में कमल प्रीत कौर श्री राम की छात्रा ने गोल्ड मैडल, कशिश ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर और समी़क्षा खन्ना विद्या मंदिर, प्रितिका छाबरा जीबीएन स्कूल की छात्राओ ने ब्रोंज मैडल जीता । 9 से 11आयु वर्ग में 38 किलोग्राम वर्ग मे भविका डूडेजा एम वी एन अरावली स्कूल की छात्रा ने गोल्ड मैडल, रितिका नर्वत ग्रंाड कॉेलबंस की छात्रा ने सिल्वर, दीक्शा रावेश जीबीएन को व सम्पदा आचार्य एम वी एन की छात्रा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
सुनील राजपूत ने बताया कि 9 से 11 आयु वर्ग में 47 किलोग्राम वर्ग में युवी राजपूत डीएवी स्कूल सैक्टर 14 ने गोल्ड मैडल, अम्बर सेहरावत एमवीएन अरावली सिल्वर, इशाना एमआरआईएस स्कूल ने ब्रोंज, व लिशा कपूर जीबीएन स्कूल ने ब्रांज मैंडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह दीपांशी साथी जीबीएन स्कूल ने गौल्ड, प्रार्ची यादव ग्रंाड कोलम्बस ने सिल्वर, महक डीपीएस बल्लभगढ़ ब्रोंज मैडल, उज्जवला सिंह कार्मल कान्वेट ब्रोंज मैडल, कैडटस 12 से 14 आयु वर्ग में 51 किलोग्राम वर्ग में काजल सेठी डीपीएस ने गोल्ड, जाहन्वी एमवीएन 88 ने सिल्वर व भार्गवी सचदेवा एमडीपीएस ने ब्रोंज मैडल व माविका रावत ग्रांड कोलम्बस ने ब्रोंज मैडल पर कब्जा जमाया।
सुनील राजपूत ने बताया इसी तरह सैंट डिफेंस डेमोनस्ट्रेशन में प्रथम पुरस्कार ग्रंांड कोलम्बस स्कूल ने, द्वितीय स्थान जीबीएन स्कूल सैक्टर 21डी, तथा तीसरा स्थान डीएवी स्कूल सेक्टर 37 ने प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए कोच सुनील राजपूत ने बताया कि फाईट में 2० गोल्ड मैडल के साथ जीबीएन की टीम चैम्पियन का खिताब की हकदार बनी इसी तरह ग्रेंड कोलम्बरस की टीम ने 19 गोल्ड मैडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मैडल के साथ मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर 21सी की टीम तृतीय स्थान पर रही। सुनील राजपूत ने बताया कि विभिन्न कैटेगिरी में बैस्ट फाइटर अवार्ड 1० लडकियों को दिया गया। जिसमें नियन्तिका , कमलप्रीत कौर श्री राम स्कूल, काजल सेठी डी पी एस सैक्टर 19, वान्या दलाल मानव रचना चार्मवुड, युवी राजपूत डीएवी सैक्टर 14, मानिनि जीबीएन स्कूल, प्राची शर्मा वृंदा इंटरनेशनल स्कूल, सुरभि नागर जीबीएन स्कूल, विधि चहल सैंट थामस व आस्था मार्डन स्कूल सैक्टर 19 को मिला। इस प्रतियोगिता में कोच राम भंण्डारी, मनाली, राजन, कामिनी, दुर्गा, संगीता, प्रियंका, लक्ष्मी, मनीष, निशा, अजय थापा, भारत ने अपनी अहम भागीदारी निभारी
सुनील राजपूत
कोच
मो.981०761728

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा  दीपिका  पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10  जनवरी 2019  तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।

Posted by: | Posted on: January 15, 2019

सुमन डागर को सम्मानित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के नेता विनोद सिकरवार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| नेपाल में आयोजित पहली इंद्रा माया महाराजन मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में बल्लबगढ़ राजीव कॉलोनी की बेटी सुमन डागर ने कांस्य पदक जीत कर किया फरीदाबाद व अपने माता पिता का नाम रोशन | इस अवसर राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के पदाधिकारी सुनील सरधाना युवा अध्य्क्ष फरीदाबाद व विनोद सिकरवार युवा उपाध्य्क्ष फरीदाबाद ने बेटी को घर जाकर सम्मानित किया । और आपको बता दे की सुमन ने इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर बेटियों के लिए मिसाल कायम की एवं इस मोके पर सुमन डागर ने सभी से अपील की बेटियों को खूब पढ़ाना एवं खिलाना चाईए ताकि बेटी आप का नाम रोशन कर सके और आज बेटिया भी बेटो से कम नहीं

Posted by: | Posted on: January 5, 2019

किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण सेमीनार में मॉडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल बागपुर के खिलाड़ी लेंगे भाग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| 6 से 9 जनवरी तक अंगुल, ओड़िसा में आयोजित होने वाले “वाको इण्डिया राष्ट्रीय म्यूजिकल फॉर्म्स किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण सेमीनार” में फरीदाबाद के 3 खिलाड़ी भाग लेंगे। फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की फरीदाबाद जिले से टीम मैनेजर धर्मेंदर कुमार, प्रशिक्षक पुलकित भारद्वाज एवं खिलाड़ी के तौर पर नितेश मुखिया एवं मिलन वत्स उक्त राष्ट्रीय म्यूजिकल फॉर्म्स किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण सेमीनार में भाग लेने जा रहे हैं। वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया की इस शिविर में खिलाडियों को ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ओर्गनइजेशन्स’ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त किकबॉक्सिंग खेल के म्यूजिकल फॉर्म्स के इवेंट की बारीकियां सिखाई जाएंगी. इस इवेंट में भारतीय खिलाडियों ने सितम्बर 2018 में इटली में संपन्न हो चुकी “विश्व किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप” में 2 स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक जीता था। इन सभी खिलाडियों को फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, पवन कुमार नागपाल, एस. ऍन. बंसल, वीरभान शर्मा, श्रीपाल शर्मा एवं अशोक चौधरी ने अपनी शुभकामनायें एवं बधाई दी है.

Posted by: | Posted on: December 31, 2018

एम .पी. एस इंटरनेशनल स्कूल के दो बच्चों ने Inter-Carrom Championship में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक पंचकुला सैकटर-14 में स्थित गवर्मेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में हरियाणा स्टेट और Inter-Carrom Championship का आयोजन किया गया था जिसमे 15 जिलों से लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया था | इसमें एम .पी. एस इंटरनेशनल स्कूल (जवां) की तरफ़ से दो बच्चों ने भाग लिया था | सब – जूनियर कैटेगरी (under-14) में पारस तथा कैडिट कैटेगरी (Under-11) में विवेक ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया | दोनों बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | स्कूल की संचालिका अंजू चौधरी व प्रधानाचार्या अरुणा चौधरी ने उनको बधाई दी तथा उनका हौसला बढाया| दोनों बच्चों ने अपने स्कूल तथा माता- पिता का नाम रोशन किया है| स्कूल मैनेजमेंट को उन पर गर्व है|