खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 6, 2018

स्वावलम्बन ट्रस्ट द्वारा होली इंडियन कान्वेंट स्कुल में अपने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों की गुल्लक पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी

स्वावलम्बन ट्रस्ट द्वारा होली इंडियन कान्वेंट स्कुल में अपने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों की गुल्लक पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी और सभी बच्चों को सम्म्मानित किया गया इस अवसर पर श्री रूप सिंह नागर [समाज सेवी],अतुल श्रीवास्तव   [ निर्देशक]एवं कोषाध्यक्ष स्वावलंबन ट्रस्ट,वंदना पांडे[प्रधानाचार्य]आर्ची श्रीवास्तव अरविन्द,मनीष,आशुतोष पाण्डे, शवाना, सोनम,सुषमा,ज्योति आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 4, 2018

आइडियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया

फ़रीदाबाद(विनोद वैष्णव )  | आइडियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल ने महोत्सव का विषय “EXTRAVAGANZA” जिसका हिन्दी अनुवाद अतिकाल्पनिक या विलक्षण रचना इत्यादि, रखा। अनिल कुमार (कुश्तीगीर) को  फूल चंद (अध्यक्ष, आइडियल पब्लिक स्कूल) ने महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। अनिल कुमार  ने 2010 दिल्ली में हुए कौमनवेल्थ खेल में कुश्ती की प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दिलाया एवं पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती में भी इन्होने गोल्ड मेडल हासिल किया। 30दिसम्बर 2015 को बोस्निया, साराजेवो में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भी इन्होने देश का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अनिल कुमार जी के आगमन पर स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या  सुदेश भड़ाना जी ने पुष्प भेट करके उनका स्वागत किया एवं सबने अपना-अपना स्थान ग्रहण किया ओर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरुवात एक बहुत की मनमोहक गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई जिसके मंचन ने यह बता दिया की यह वार्षिक उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जाने वाला है। एक के बाद एक बच्चों के बड़े- ही रंगा-रंग कार्यकर्मों ने दिन खुशगवार बना दिया। बच्चों ने गंगा-अवतरण, मैं उड़ना चाहती हूँ, नमसते इंडिया जैसे धार्मिक एवं सामाजिक नाटकों का मंचन किया। बालिकाओं द्वारा रेशम का रुमाल, हरयानवी, मैथिली एवं पंजाबी अलग-अलग राज्यों के नृत्यों की प्रशतुति की गई जिसने सबका मन मोह लिया। स्वस्थ एवं सुरक्षा से संबन्धित कार्यकर्म भी प्रस्तुत किए गए जैसे कराटे और जीमनास्टिक। सभी कार्यकर्मों की प्रस्तुति के पश्चात श्री मती प्रधानाचार्या जी ने श्री मान अनिल कुमार जी के साथ मंच पर आकार सत्र 2017-18 के अकादमिक टॉपर्स को पुरुषकृत किया। जिनमे उन बच्चों को भी पुरुषकृत किया गया जिंहोने अन्य खेलों एवं प्रतोयोगिता में स्कूल का नाम रोशन किया। जैसे स्कूल की फूटबाल टीम जिसने अंतर्राष्ट्रीय खेल 2018 में स्कूल को फूटबाल में गोल्ड मेडल जिताया। कुमारी मनीषा ने राजकीय स्तर पर हुई गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। साथ ही स्कूल के श्रेष्ठ अध्यापक, श्रेष्ठ अंतर घर, श्रेष्ठ बालक एवं बालिका को भी पुरुषकृत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी ने बच्चों के लिए दो शब्द कहे जिसमे उन्हे बच्चो को तन ओर मन दोनों को स्वस्थ रखने के उपाए बताए एवं सभी बच्चों को उनके सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।  फूल चंद भड़ाना जी ने मंच पर आकार मुख्य अतिथी के बच्चों को संबोधित्ब करने एवं स्कूल के वार्षिक महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दर्ज करने हेतु उनका हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या जी  सुदेश भड़ाना  ने वार्षिक महोत्सव में उपस्थित हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों अध्यापकों एवं बच्चों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए समोरह का समापन किया।

Posted by: | Posted on: December 4, 2018

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. सी. फरीदाबाद में किया गया ! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान नवयुग स्कूल में हासिल किया ! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण,अकाश, साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया! तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी ! स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !

Posted by: | Posted on: November 30, 2018

पाईनवुड स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन डीसीपी विक्रम कपूर ने वालीबॉल की सर्विस देकर किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| गांव पावटा स्थित पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल द्वारा आयोजित पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट का उद्वघाटन आज स्कूल प्रांगण में एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने टॉस करने के बाद खिलाडिय़ों को वालीबॉल की सर्विस देकर किया। उद्वघाटन समारोह की अध्यक्षता बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर सतीश चन्द्र शर्मा ने की। आज के टूर्नामेंट में कुल 10 मैच हुए। सबसे पहले वालीबॉल मुकाबला रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला तथा सैनिक स्कूल सैक्टर-62 के बीच हुआ जिसमें रावल स्कूल ने बाजी मारकर विजय हासिल की जबकि क्वार्टर फाईनल में एवीएन स्कूल सैक्टर-19 की टीम श्रीराम स्कूल को हराकर पहुंची। वहीं वि िान्न स्कूलों के बच्चों के मार्च पास्ट में तक्षशिला पब्लिक स्कूल सैक्टर-3 ने प्रथम आकर ट्रॉफी जीती। मंच संचालन स्कूल के प्रिंसीपल नरेन्द्र परमार ने किया। टूर्नामेंट की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा देश ाक्ति पर आधारित योगा ड्रिल से हुई।

इस अवसर पर पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन ओ.पी.परमार, डॉयरेक्टर रीना परमार, एसीपी मुजेसर राधेश्याम, एसएचओ धौज सु ााष, एसपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. गोंसाई, चाईल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डॉ.सु ााष श्योराण, टीएस दलाल, बीडी शर्मा, सरदार राजदीप सिंह, जितेन्द्र परमार, रमेश डागर, वाईके माहेश्वरी, ाूपेन्द्र श्योराण, सुरेश चन्द्र, अरूण पुंडीर, राजीव बतरा आदि वि िान्न स्कूलों के शिक्षाविद्वों सहित रोटरी क्लब से संजीव आहूजा, संजय गर्ग, दीपक यादव, संजय अत्री, एस.पी.सिंह, मिड टाऊन से नरेश शर्मा आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।

पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल गांव पावटा द्वारा खिलाडिय़ों की प्रति ाा उजागर करने के लिए पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय पाईनवुड वालीबॉल इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में आज पहले दिन जो 10 मैच हुए उनमें से रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला की टीम ने सैनिक स्कूल सैक्टर-62 की टीम को हराया। उसके बाद हुए बाकी नौ मैचोंं में होली चाईल्ड ने सेंट जॉस को, डीएवी-37 ने फरीदाबाद मॉडल स्कूल को, पाईनवुड ने एसएस पब्लिक स्कूल को, तक्षशिला ने सेंट लुक को, ग्रेंड कोल बस ने डीएवी एनएच-3 को, मॉडर्न बी.पी. स्कूल ने तरूण निकेतन को, एवीएन सैक्टर-19 ने विद्या मंदिर को तक्षशिला ने मॉडर्न बी.पी. स्कूल तथा एवीएन सैक्टर-19 ने श्रीराम स्कूल को हराकर विजय हासिल की।

Posted by: | Posted on: November 24, 2018

Ymca फरीदाबाद ने जीता इंटर-कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट, echelon कॉलेज को फाइनल में हराया

फरीदाबाद/पलवल ( विनोद वैष्णव ) | Advance इंस्टिट्यूट कॉलेज (AITM), पलवल में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA की टीम विजय रही, इस टूर्नामेंट का आयोजन जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA द्वारा ही Advance कॉलेज पलवल के क्रिकेट मैदान पर करवाया गया था, तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवम्बर 2018 को हुई थी, इसमें फरीदाबाद और पलवल के कुल 8 कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया, तीन दिनों के तीन राउंड मुकाबले के बाद सेमी-फाइनल में जे सी बोस ymca ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (DITM फरीदाबाद) को हराया और Echelon इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने advance इंस्टिट्यूट को हराया।
आखिर के फ़ाइनल मैच में ymca और echelon आमने सामने थे, टॉस जीत कर echelon ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ymca ने निर्धारित 14 ओवर्स में 127 रन बनाए। इसके जवाब में echelon 14 ओवर्स में केवल 76 रन ही बना पाई और इस तरह ymca 22 नवम्बर को हुए इस फाइनल मुकाबले को जीत कर ट्रॉफी को जे सी बोस ymca, फरीदाबाद में लेकर आने में सफल रहा। मौके पर ymca स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश भरद्वाज उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: November 22, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा की एक और उपलब्धि

पलवल ( विनोद वैष्णव )|टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CBSE National में रजत पदक प्राप्त कर जिला पलवल तथा हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।दीक्षा तिवारी ने (14 से 17.11.2018) बिजनौर, उत्तर में आयोजित ब्ठैम् नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में Under-17 आयुवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। दीक्षा ने अपनी चतुर तथा फुर्तीले दांव.पेंचों से अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देश के अधिकतर राज्यों के खिलाड़ियों तथा CBSE के विदेशों में स्थित स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पिछले वर्ष भी CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में टैगोर की छात्रा स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर जिले तथा हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया था।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा जी व प्रधानाचार्या कपिला इंदु जी ने विजेता दीक्षा तिवारी को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: November 14, 2018

एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय (जवां) में बालदिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय (जवां) में बालदिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग- अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी ,५०,१००,२०० ,४०० मीटर दौड़ ,लम्बी कूद तथा रस्साकशी प्रमुख थी बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिये स्कूल की प्रधानाचार्या ने जीतने बाली टीम को पुरुस्कार वितरित किये इस मौके पर प्रधानाचार्या ने बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरु के बारे में बताया कि वे बच्चों से कितना प्यार करते थे उनकी याद में उनके जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में मनाया जाता है

Posted by: | Posted on: November 9, 2018

बी0 के0 स्कूल ने मनाया दिया व् केंडल मेकिंग प्रतियोगिता

( विनोद वैष्णव ) | शिव विहार पलवल स्थित बी0 के0 स्कूल ने दिया व् केंडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे प्राइमरी विंग के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया | आज सुबह से ही बच्चे अपने अपने दिया व् केंडल बनाने की तैयारी में व्यस्त रहे| सभी छात्रों ने घर से लाये हुए सामान से ही दिया व् केंडल तैयार किए | इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर महकए दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ व् तीसरे स्थान पर मनोज रहे |  कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर स्वीटी , दूसरे स्थान पर कल्पना व् तीसरे स्थान पर चारू, हर्ष रहे| कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर प्रतीक ए दूसरे स्थान पर पार्थ व् तीसरे स्थान पर चेल्सी रहे | कक्षा चौथी में प्रथम स्थान पर यश पांचाल ए दूसरे स्थान पर सोनम व् तीसरे स्थान पर तान्या रहे | कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर पुश्पेंदर , दूसरे स्थान पर हरिशंकर व् तीसरे स्थान पर सूर्यकांत रहे | अंत में विद्यालय के प्राचार्य  सतीश कौशिष ने स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व् उनके कक्षा अध्यापकों को बधाई दी | इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्राइमरी इंचार्ज मनीषा कालडा व् पुष्पा ने निभाई | इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही|

Posted by: | Posted on: November 8, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वालीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

पलवल ( विनोद वैष्णव )| टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एस. आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल, रामगढ़ (हसनपुर) में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, पलवल में Under-19 आयुवर्ग वालीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में दीपक सैनी, विवेक राजपूत, आशुतोष, सुमित सेठी, यशपाल डागर, रणबीर सौरोत, हिमांशु निगम, राहुल डागर थे। वहीं इसी वर्ग में बालिका टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस टीम में निशा सिंह, कशिश गर्ग, चेष्टा शर्मा, संध्या, रितिका तेवतिया, पलक, मानसी रावत, हर्षिता राठौर, नीलम नागर व कशिश थीं।
इसके साथ-साथ U-17 आयु वर्ग में विद्यालय की बालक वर्ग की कबड्डी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम में अभय, अभय गौतम, अरुण भड़ाना, दिव्यांश, हेमंत, शुभम और हिमांशु थे। First Team की ट्राॅफी भी टैगोर पब्लिक स्कूल ने ही जीती।
2 नवंबर से 4 नवंबर 2018 तक पंचकुला में आयोजित ‘हरियाणा स्टेट स्कूल ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता’ में कुमारी स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा  व प्रधानाचार्या  कपिला इंदु  विजेता छात्रों को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: October 23, 2018

 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते नेत्रहीन खिलाड़ियों को 10 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । स्थानीय नाहर सिंह स्टेडियम में नेत्रहीन खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच में इन विशेष खिलाड़ियों का मैच देखने व प्रोत्साहित करने गए होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें दस हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। आज नाहर सिंह स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के नेत्रहीन खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच था। नेशनल एसोसिएशन फोर द ब्लाइंड की फरीदाबाद शाखा के नाम भेंट किया गया चेक इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री  कृषणपाल गुर्जर एवं  विधायक सीमा त्रिखा के माध्यम से दिया गया।  होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक  साकेत भाटिया का कहना है कि उनका स्कूल बच्चों को सामाजिक दायित्व एवं भारतीय संस्कारों के प्रति प्रेरित करता है , जिसके तहत आज उनके स्कूल के बच्चे नेत्रहीन खिलाड़ियों के मैच में उन्हें प्रोत्साहित करने गए। स्कूल प्रबंधन के इस कदम के लिए  गुर्जर तथा सीमा त्रिखा ने बधाई दी और कहा कि संस्कारित बच्चों से स्वच्छ समाज का गठन होता है।