खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे जहां विजय यादव ने अपने साथियो के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मु यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विजय यादव फरीदाबाद की एक पहचान है और ऐसे लोगों के द्वारा ही आज खेलों को बढ़ावा भी मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि अपने खेल के साथ साथ विजय यादव अन्य युवाओं को भी खेलों का प्रशिक्षण दे रहे है जो कि हरियाणा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विजय यादव से विभिन्न खेलों के मुददो को लेेकर विचार विमर्श भी किया और उन्हें चंडीगढ में मिलने का निमंत्रण भी दिया और कहाकि हरियाणा सरकार ने खेलो को जो बढ़ावा दिया है उससे प्रदेश के खिलाडी विदेशो में भी हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है और साथ मैं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर विधायक सीमा त्रिखा विधायक मूलचंद शर्मा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा इस कार्य में आप जैसे खिलाडी एवं प्रशिक्षकु की महत्वपूर्ण भूमिका है।  इस मौके पर मु यमंत्री ने विजय यादव को भाजपा सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल को लेकर ‘साफ नीयत सही विकास’ नामक पुस्तिका भी भेंट की और उन्हें विश्वास दिलाया कि खेेलों के स बंधित किसी भी मामले में आप मुझेे चंडीगढ मिल सकते है। इस मौेके पर विजय यादव ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज वह व्यक्त्तिव मेरे निवास पर आये है जिन्होंने हरियाणा को एक नई दिशा दी उन्होंने कहा कि खेलों को जो बढ़ावा इस सरकार में मिला है उससे खिलाड़ी काफी प्रफुल्लित है और वह खेलों में अपनी प्रतिभा को बेहतर से बेहतर करने में लगा हुआ है जिसका श्रेय माननीय मु यमंत्री महोदय को जाता है इस मौके पर  के पी तेवतिया एडवोकेट, अनिल रावल, रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन, विक्रम अरूआ पार्षद, राजीव यादव, रविन्द्र मक्कड सीए, नंदा ठुकराल, विरेन्द्र ङ्क्षसह तहसीलदार, प्रदीप मोहती, प्रेम प्रकाश गुप्ता मेहंदीवाले, गोविंद गुप्ता, मनोज भारद्वाज, हरीश यादव  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

रूस में संपन्न विश्व कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने स्वर्ण पदक एवं पुलकित भारद्वाज ने रजत पदक जीता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | रूस में चल रही विश्व कप किकबॉक्सिंग डायमंड प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 1 (10 से 12 आयु वर्ग) 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर एवं फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद के पुलकित भारद्वाज ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर, 94 कि. ग्रा. से कम के पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक जीतकर फरीदाबाद, प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।आज होटल डिलाइट में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने बताया की आर्थिक कारणों से मोनल कुकरेजा इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पा रही थी इस बात की जानकारी जब हमारे क्लब के पास पहुंची तब हमने निर्णय लिया की इस बेहतरीन खिलाडी की मदद करनी चाहिए और हमने क्लब के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी हम इस खिलाडी को किसी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में अपने क्लब के माध्यम से भेजेंगे.वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 49  सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम ने रूस में संपन्न इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 27 कांस्य पदक जीते हैं.इस अवसर पर जाने माने उद्यमी के. सी. लखानी, हरियाणा राज्य खेल परिषद् के चेयरमैन  दीप भाटिया, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट से  बी. आर. भाटिया,  शम्मी कपूर,  वेद अदलखा,  एच. एल. भूटानी,  महेन्दर मेहतानी,  एस. एस. बजाज, आर. एस. वर्मा,  आर. एस. गाँधी, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल फरीदाबाद के खिलाडियों की इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने भी खिलाडियों को बधाई दी हैं.
Posted by: | Posted on: May 29, 2018

प्रधानमंत्री के स्लोगन पर चले फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चे 

( विनोद वैष्णव )| भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की  गई मोहीम  हम फिट तो भारत फिट को आज फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के लडकियों का भी समर्थन मिला. आज सेक्टर 28 में स्तिथ फिटनेस कल्चर में जाके फरीदाबाद के सरकारी स्कूल की लडकियों ने अपनी आची सेहत के लिए कसरत की
फिटनेस सेंटर के मालिक द्वारा करवाई गईअन्य कसरत कर विध्यर्तियो ने अपने आप को काफी फिट महसूस किया. इन सब कसरत के बाद फिटनेस गुरु अक्षय भाटिया ने कहा कि आज सारा देश अपनी सेहत की और ध्यान दे रहा है. उन्होंने अखबार के संपादक श्री रुपेश बंसल से ख़ास बातचीत में ये भी बताया कि हम लोग बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ खास अन्य कसरत जैसे जुम्बा, एरोबिक्स, किक बॉक्सिंग जैसी एक्सेर्सिस पर भी ध्यान देते है जिससे हम अंदर से भी और सेहतमंद हो सके.अक्षय भाटिया के बारे में- अक्षय भाटिया अपने आप में एक बोहोत बड़े रोल मॉडल है जिन्होंने बोहोत कम समय में अपने आप को फिट किया है. उनका यह भी मानना है के अगर इंसान फिट नहीं है तो कभी भी अपनी दिनचर्या सही रूप से पूर्ण नहीं कर सकता.
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

रावल इंटरनेशनल स्कूल की खुशबु व हितेश डागर को कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित 

 
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  :  सेक्टर 22 कराटे ट्रेनिंग सेंटर में शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल से खुशबु डागर, हितेश डागर, इकरा पब्लिक स्कूल से संदीप पांचाल ने ब्लैक बेल्ट फस्ट डॉन व मेव अकादमी मादलपुर के फ़िशान खान ने ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन प्राप्त किया। खिलाड़ियों का टेस्ट फेडरेशन के मुख्य तकनिकी निर्देशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने लिया। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को महत्वपूण टिप्स दिए और कहाकि कराटे जहां आत्म सुरक्षा के लिए अच्छा है वही इस खेल से जुड़ कर खिलाडी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान काता कुमिते व कीहोन के बारीकियों से अवगत कराया गया। वहीँ जूनियर बेल्ट टेस्ट में धूरव, सचिन, राशिक, ,मोहमद इतिहाज ,निखिल ,गर्व ,रिद्धिम,हरियंत,दिव्यांश , पॉट्टीना ,संतोष,ओम पांचाल, सोनिया ,सोहिल खान,मुहाजिद खान ,शरान खान, आशीष ,ललित शर्मा ,आननद ,राहुल ने भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कई रंगो की बेल्टों पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर के कोच मास्टर प्रिन्स तिवारी ,मास्टर राम दयाल, मास्टर गोपाल मुख्य रूप से मौजूद थे।    कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव भारत शर्मा ने कोचों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
Posted by: | Posted on: May 28, 2018

हरियाणा ने झटके 8 अवार्ड, 5 रहे रनरअप

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | केंद्र की मोदी सरकार के ‘स्किल इंडिया’ कांसेप्ट पर आधारित वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन (दक्षिण) में हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 14 विद्यार्थियों  ने इस कम्पीटिशन में भाग लिया। इनमें से 8विद्यार्थी अवार्ड जीतने में सफल रहे और 5 रनरअप रहे। यह कम्पीटिशन 24 से 26 मई तक जयपुर में आयोजित किया गया।
राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विभाग की ओर से सभी को सम्मानित किया जाएगा। गोयल ने कहा कि अब हरियाणा की नज़रें रूस में होने वाले वर्ल्ड स्किल खजान कम्पीटिशन पर हैं। गोयल ने कहा कि इस मुकाबले के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के कौशल का प्रदर्शन हो सके।
कारपेंटरी के मुकाबले में अमर रनरअप रहा वहीं मेकाट्रोनिक्स में रोहित और मनीष रनरअप रहे। कार पेंटिंग में रोहित ने जीत हासिल कर मैडल हासिल किया। प्लम्बिंग एंड हीटिंग में विनोद विजेता रहे। आरएसी में राहुल विजेता रहा और हरियाणा का ही दीपक इसका रनरअप रहा। कुकिंग मुकाबला जहां प्रिंस ने जीता वहीं जगत इसका रनरअप रहा।
रेस्टोरेंट सर्विस के कम्पीटिशन को हरियाणा के जगत कुमार ने जीता और मुकुल इसका रनरअप रहा। इलैक्ट्रोनिक्स मुकाबले को मनोज कुमार ने जीता और इसी तरह से ऑटोबॉडी रिपेयर मुकाबले को सोनू लाठर ने जीत इस पदक को अपने नाम किया। वेब डिजाइनिंग कैटेगरी में जीत का सेहरा रितेश यादव के सिर बंधा।
कौशल विकास मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ने स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा की आईटीआई में बड़े बदलाव किए हैं। माडर्न आईटीआई राज्य में स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट की डिमांड के अनुसार आईटीआई में नये कोर्स शुरू किए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि युवाओं का कौशल विकास किया जाए ताकि कोर्स पूरा करते ही वे अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में आ सकें।
Posted by: | Posted on: May 22, 2018

‘ट्रक ड्राइवर गीत’, बॉलीवुड संगीत निर्देशक मनन भारद्वाज और सिंगर नवीनेश द्वारा विशेष संस्करण दिल्ली एनसीआर में ट्रक ड्राइवर्स के जीवन को चित्रित करते हुए लॉन्च किया गया!

( विनोद वैष्णव/ब्रजेश भदौरिया )| हम सभी द्वारा हमारे संगीत उद्योग में डीजे, कार और कई अन्य संबंधित चीजों के आधार पर कई गीत सुने जा चुके हैं, लेकिन पहली बार, एक गीत लॉन्च किया गया है जो एक ट्रक चालक की जीवनशैली दर्शाता है। ट्रक ड्राइवर सॉन्ग को बिग बॉयज़ लाउंज में गुरुग्राम में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित संगीतकार ‘मनन भारद्वाज’, गायक ‘नवीश शर्मा’ व महिला गायक ‘अलीशा अरोड़ा’  भी थे।

  व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड्स फीचर्ड और नमयोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित, द ट्रक ड्राइवर सॉन्ग नवीश का पहला गीत है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ बातचीत करते समय, पूरी टीम ने गीत के साथ उनके अनुभवों और आगामी परियोजनाओं के बारे में बताया।

   गायक नवीनश ने गीत के बारे में बात करते हुए कहा, “यह गाना एक ड्राइवर के बारे में है जो अपनी आय के लिए लंबे समय तक घर से दूर रहता है। एक ट्रक चालक अपने परिवार को खिलाने के लिए बहुत संघर्ष करता है और कई बार काम में व्यस्त होने पर उसे अपना भोजन छोड़ना पड़ता है। सभी समस्याओं के अलावा वह अपनी पत्नी के नखरे कैसे उठता है। और वह हमेशा अपने परिवार को कैसे याद करता है लेकिन वह कुछ भी नहीं कर सकता क्योंकि उसका काम उसकी एकमात्र प्राथमिकता है। “” मेरे पास मनन भारद्वाज के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था जिन्होंने संगीत और दिशा की है। यहां तक ​​कि पूरी नम्योहो टीम ने भी इसके लिए बड़े प्रयास किए हैं। “

   नवीश इस संगीत के लेखक संगीतकार और गायक हैं, जो इस अद्भुत गीत के साथ पंजाबी संगीत उद्योग में शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, अपने जीवन के बारे में बात करते हुए, नवीन ने कहा, “मैं गुरुग्राम में पला बड़ा हूँ। मुझे पंजाबी संगीत उद्योग में खुद को स्थापित करने और नाम और प्रसिद्धि लाने की बड़ी इच्छा है। कई मूल पंजाबी गाने कतार में हैं जो आगामी वर्ष में एक के बाद एक के बाद आने वाले हैं । मेरी योजना इस साल की हर तिमाही में एक गाना रिलीज़ करना है। और बाकी सब भाग्य है। “दूसरी तरफ, मुख्य महिला गायक अलीशा अपने गीत को लेकर बहुत उत्साहित थी।

   गीत के संगीत निर्देशक और एक गायक ‘मनन भारद्वाज’ ने भी बॉलीवुड फिल्मों में गानों को रचना और निर्देशित किया है। ट्रक चालक गीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “यह गाना एक ट्रक चालक के जीवन के आधार पर बहुत ही व्यक्तिपरक गीत है, जो वह अपना जीवन कैसे जीता है और फिर भी वह अपनी पत्नी के नखरे कैसे उठता है | अनुभव बहुत अच्छा था, इस गीत को रिकॉर्ड करने के लिए अपेक्षित समय से कम समय लिया। सभी परिस्थितियों में, जैसे खराब मौसम, पर हम सभी इस गीत को सफलतापूर्वक शूट करने में कामयाब रहे। मुझे आशा है कि लोग हमारे काम की सराहना करेंगे। “

   अपने प्रोडक्शन हाउस, नम्योहो स्टूडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, “नम्योहो स्टूडियो व्हाइट कॉफी एंटरटेनमेंट प्राइवेट के बैनर के तहत आता है। यह एकमात्र प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें ऑडियो से वीडियो के साथ-साथ प्रचार के शुरुआत से अंत तक सब कुछ है। नम्योहो में वर्ष 2017 और 2018 के लिए अधिकतम संख्या में ऑडियो और वीडियो बनाने का रिकॉर्ड भी है। “आने वाली परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा,” हमारे पास बड़ी योजनाएं हैं, हमारे दर्शक मुझे इस अवतार में  पहले कभी नहीं देख पाए हैं। बहुत जल्द हम अपना खुद का संगीत बैंड लॉन्च करेंगे, जो निश्चित रूप से हमारे प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करेगा।”

Posted by: | Posted on: May 18, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने इंज्वाय की समर पार्टी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। समर विकेशन स्टार्ट होने से एक दिन पहले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में बच्चों के लिए समर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें प्ले क्लॉस से लेकर प्रेप के बच्चों ने जमकर मस्ती की और पार्टी इंज्वाय की। पार्टी में बच्चे समर फ्रूट्स जैसे तरबूज, खरबूज और आम के साथ-साथ समर ड्रिंक्स लाए थे जिसको उन्होंने आपस में शेयर कर पार्टी को मनाई। पार्टी में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए ‘आई एम द लिटिल शैफÓ नाम की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बच्चों ने टीचर्स की मदद से सेंडविच, भेलपूरी और बिस्कुट डेकोरेशन जैसी चीजें सीखीं।
समर विकेशन स्टार्ट होने से पहले पार्टी में बच्चों ने खूब धूम मचाई और पूरे जोश के साथ छुट्टियों के लिए कई चीजें सी ाीं। स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने पार्टी आयोजित किए जाने के स्कूल के अध्यापकों के इस प्रयास को काफी सराहा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि गर्मियों के दिनों में पाचन शक्ति अक्सर कमजोर हो जाती है इसलिए बच्चों को हल्का तथा पौष्टिक भोजन करना चाहिए। बच्चों को मौसम के अनुकूल फलों जैसे तरबूज, लीची, आम, जामुन आदि का सेवन करना चाहिए। पार्टी को सभी बच्चों के साथ टीचर्स ने भी इंज्वाय किया।

Posted by: | Posted on: May 16, 2018

ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज ढाई साल की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है। इस जीत के साथ ही नव्या ने 11 मई से पंचकूला में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: May 16, 2018

पदमजीत सहरावत की आवाज पर झूमा मानव रचना

 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना डेंटल कॉलेज की ओर से मानव रचना कैंपस में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला, मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरडीसी के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ. आशिम अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान जाने-माने गायक पदमजीत सहरावत ने छात्रों को म्यूजिक के जरिए मोटिवेट किया। उन्होंने कई गाने गाए जिससे  मानव रचना के सभी छात्र झूम उठे। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम का काफी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में पहुंचे आईएएस विजय वर्धन ने मां और पिता पर कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।कार्यक्रम में  लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह, रैडिको खैतान के सीओओ अमर सिन्हा और बींग ह्यूमन ई-साइकिल्स के एमडी और सीईओ भी मौजूद रहे।