खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 23, 2018

एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई

( विनोद वैष्णव )|एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई । विश्वविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 22 और 23 मार्च सन 2018 को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवी देसाई ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल ही छात्र की प्रतिभा का विकास करता है और यह मन और शरीर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है स्वस्थ तन और मन के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत आवश्यक है । छात्र जीवन के दौरान खेलों से ही इस देश को पूर्ण किया जा सकता है । वार्षिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिभागी छात्रों ने मार्च पास्ट किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्रों ने उत्साह पूर्ण भाग लिया । विजेता छात्र निम्न प्रकार रहे सौ मीटर रेस में उमेश ने प्रथम स्थान और शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर रेस में उमेश रावत और गौरव ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए, 400 मीटर रेस में उमेश रावत सौरभ तवर ने पुरस्कार प्राप्त किए, लंबी कूद में उमेश रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरी ओर शहजाद खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वह प्रतियोगिता में सुनील ने प्रथम पुरस्कार प्रथम स्थान और मोहम्मद शहजाद खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने डिपार्टमेंट की गरिमा बढ़ाई शतरंज प्रतियोगिता में रेशु प्रथम स्थान और गौरव सिसोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अरशद प्रथम वर्ष द्वितीय रहे बैडमिंटन वर्ष में एकता प्रथम और गरिमा द्वितीय स्थान पर रहे और सबसे अंत में कुलदीप चौहान के नेतृत्व में कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन सभी छात्रों को प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर आने पर पदक एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया । विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी श्री राम कुमार ने वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की और खेल समिति की तरफ से कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। अंत में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समय के समस्त संकायाध्यक्ष कुलसचिव, विभागाध्यक्ष पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 16, 2018

बॉडी बिल्डिंग में विनय कुमार बने मिस्टर इंडिया, लोगों ने दी बधाईयां

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)। फरीदाबाद सैक्टर 37 में इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद का ही नहीं पूरे प्रदेश नाम रोशन किया। विनय कुमार को 70 किलोग्राम बजन में मिस्टर इंडिया के खिताब से नवाजा गया। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूरे देश के सैंकडों युवाओं ने अलग अलग वर्गों में हिस्सा लिया था, इस दौरान 70 किलोग्राम वर्ग में विनय कुमार ने  करीब 30 प्रतिभागियों को पछाड कर गोल्ड मेडल जीता। मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद अपनी बसेलुवा कालोनी में पहुंचे विनय कुमार का कालोनी बासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और ढेरों बधाईयां दी। इस बारे में मिस्टर इंडिया विजेता विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनके कारण सैंकडों चेहरों पर खुशी आई है, उन्होंने इससे पहले दिल्ली में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर दिल्ली का खिताब जीता था और वल्र्ड टूर की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका ध्येय है कि मिस्टर वल्र्ड बनकर अपने देश का नाम रोशन करें।  स्वागत समारोह में समाजसेवी ओपी भाटी, यूथ कांग्रेस के चेयरमैन परविन्दर नागर, घनश्याम चौहान, सुबोध भाटी, अरूण कुमार, सुभम और सुनील सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: March 12, 2018

खेल व शिक्षा दोनो ही महत्वपूर्ण हैै: मनोज नासवा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। लिटल विनर्स प्ले स्कूल ने अपना 9वां स्पोर्टस डे एनएच-3 स्थित स्पोर्टस कम्पलैक्स में धूमधाम से मनाया। जिसमें एनआईटी-3 ब्रांच और साईधाम ब्रांच के बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिय। इस अवसर पर मु�य अतिथि के रूप मे ंवार्ड 11 के पार्षद श्री मनोज नासवा ने शिरकत की। जिनका स्कूल प्रबंधकों ने फूलो का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मनोज नासवा ने कहा कि प्ले स्कूल प्रत्येक नन्हे मुन्ने का पहला वह स्थान है जहां से वह बहुत कुछ सीखता है और यहां से सीख पाकर वह बड़े बड़े स्कूलों में जाकर अपना भविष्य संवारता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी अनिवार्य है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते है। श्री मनोज नासवा ने इस अवसर पर अभिभावकों सहित बच्चो के दादा-दादी को भी खेलों का महत्व बताया और कहाकि शिक्षा और खेल के लिए अवश्य ही बच्चो को व अभिभावको को समय निकालना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल कीर्ति भाटिया एवं रितु अरोडा ने बताया कि स्कूल में आने वाला प्रत्येक बच्चे को परिपक्व बनाना ही हमारा उददेश्य है। उन्होंने कहा कि बच्चो को विभिन्न तरह की महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल का अनुभवी स्टाफ देता है जिससे बच्चा गुणवान बनता है। उन्होने बताया कि स्कूल हर वर्ष इस तरह का स्पोर्टस डे मनाकर बच्चो में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास करता है ताकि माता पिता को भी पता चल सके कि उनके बच्चे की किस खेल में अधिक रूचि है और वह उसे उस खेल में आगे बढऩे का मौका दे। इस अवसर पर रवि खत्री, विकस भाटिया, कमल चांदना, गुलश्न भाटिया, हरीश दुआ, गौरव बतरा, हरि किशन वर्मा, संजय मुखीजा, अजय भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 19, 2018

दिल्ली वासियों के संग आयुष्मान खुराना, मलायका अरोड़ा और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने कदम बढ़ाए

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) |  आज दिल्ली में मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का 6ठा आयोजन सम्पन्न हुआ। इससे पहले मुंबई और बंगलुरु आयोजन भी लोगों की जबरदस्त भागीदारी के साथ बहुत सफल रहे। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ देश का सबसे पुराना वाॅकिंग ईवेंट है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। रविवार की सुबह मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ ने इस आयोजन को लेकर दिल्लीवासियों की उम्मीदों को पूरा करते हुए उन्हें रोमांचित कर दिया। जन-जन को स्वस्थ रखने के इस अनोखे अभियान में सामान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां और प्रोफेशनल भी आए। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के 6ठे आयोजन में पावर वाॅक पेश किया गया जिसका पूरी दुनिया में चलन है और जो वाॅक करने का दिलचस्प साधन है। पहली बार मैक्स बूपा के मुंबई आयोजन में पेश 7 किमी के इस प्रतिस्पर्धी पावर वाॅक को आज ‘महिला पावर वाॅक एम्बेसेडर’ मलायका अरोड़ा ने दिल्ली में पेश किया जहां मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा भी मौजूद थे। 5 किमी. और 2 किमी. के वाॅकाथाॅन की शुरुआत ‘बधाई हो’ के कलाकार – आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने झंडी दिखा कर की।मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ स्वस्थ और सकारात्मक जीवन के लिए पूरे परिवार को पैदल चलने के लिए उत्साहित करने का अपनी किस्म का पहला अभियान है जिसका लक्ष्य लोगों में पैदल चलने की अच्छी आदत डाल कर उन्हें स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना है। दिल्ली में यह विशाल आयोजन मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया गया। इस साल के आयोजन में लोगों को खुद की सेहत के साथ शहर की सेहत सुधारने की जागरूकता बढ़ाते हुए पहली बार पेश मैक्स बूपा की पावर वाॅक मशीन पेश की गई जिसकी मदद से आप हर कदम बिजली भी पैदा कर सकते हंै।भारत की पहली पावर वाॅक मशीन पेश करने के साथ मैक्स बूपा ने स्वस्थ जन-जीवन की अपनी मुहिम को एक नया मुकाम दे दिया है जहां लोग खुद की सेहत के साथ शहर की सेहत सुधारने के लिए कदम बढ़ाएंगे। पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिबद्धता दिखाते हुए बाॅलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ सीज़न 6 के मुंबई आयोजन में मैक्स बूपा मशीन पर अपना कदम रख कर ‘पावरवाॅक मैन’ की भूमिका निभाई। इस सिलसिले में मशहूर सिने तारिका मलायका अरोड़ा ने अगला कदम रखते हुए बिजली पैदा की जिसका उपयोग वृद्धाश्रमों में किया जाएगा। मैक्स बूपा की इनोवेटिव पावरवाॅक मशीन को इंसान और उसके पर्यावरण दोनों की सेहत (बिजली पैदा करने मंे लगे प्राकृतिक संसाधनों की बचत कर) के लिए वरदान बताते हुए मलायका ने सभी भागीदारों से वाॅक करने की इस अनोखी मशीन पर चलने की अपील की।मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘आज पूरे भारत में लाइफस्टाइल की बीमारियां बढ़ रही हैं जिसकी वजह जीवन में शारीरिक काम और व्यायाम की कमी है। खास कर दिल्ली वासियों के सामने स्वास्थ्य का एक बड़ा संकट शहर का बढ़ता प्रदूषण भी है। इस स्थिति में मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के प्रत्येक आयोजन में दिल्लीवासियों की जबरदस्त भागीदारी इस बात का संकेत है कि लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। बेहतर सेहत के लिए दिल्ली के 10,000 लोगों को एक साथ चलते देख कर बहुत खुशी होती है। इससे न केवल उनका स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि उनके पर्यावरण में भी स्वास्थ्यकर सुधार होगा।’’बाॅलीवुड के एक लोकप्रिय वर्सटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत तौर पर मैं नियमित व्यायाम करता हूं और जिम जाता हूं। मेरे लिए अंदर से खुश और एक्टिव रहने के लिए यह जरूरी है। पर पैदल चलने का अपना अलग महत्व है क्योंकि जिम की सुविधा हर जगह नहीं होती है। पैदल चलने में कैलोरी बर्न करने के अतिरिक्त भी कई लाभ हैं। मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ के रूप में मैक्स बूपा जो भारत के लिए कर रहा है मैं उसे जनहित में बड़ा योगदान मानता हूं। और इस बार के आयोजन में पावर वाॅक पेश कर मैक्स बूपा ने भारतीयों को सेहत के लिए कदम बढ़ाने का दिलचस्प मौका दिया है। मैक्स बूपा के अभियान में मेरा पहला अनुभव यादगार रहेगा। मैंने पहली बार सुबह सवेरे 7 बजे दिल्ली में अपार जनसमूह के सामने गाया है जो खुद और दिल्ली की सेहत के लिए आज यहां गर्मजोशी के साथ एकत्र है। मुझे विश्वास है कि मैक्स बूपा के इस बेजोड़ अभियान से साल-दर-साल अधिक संख्या में लोग जुड़ेंगे।’’ पावर वाॅक का पूरी दुनिया में चलन है। वैज्ञानिक स्तर पर प्रमाणित इस संपूर्ण व्यायाम के कई लाभ हैं। यह उच्च स्तरीय और गहन व्यायाम है। सामान्यतया आप इस पर 7-9 किमी प्रति घं. की गति से पैदल चल सकते हैं। हालांकि सामान्य पैदल चलने की तुलना में पावर वाॅक में आपके शरीर की 55 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की खपत होती है।पावरवाॅक की एम्बेसेडर मलायका अरोड़ा ने कहा, ‘‘आपका शरीर एक मंदिर है जिसका सम्मान करना आपका दायित्व है। इसलिए तमाम व्यस्तताओं के बावजूद सेहत पर हर दिन कुछ समय देना जरूरी है। मैं हमेशा से लोगों को इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए कहती हूं। हर दिन 30 मिनट पैदल चलना भी बहुत लाभदायक है और यह आसान भी है। और मेरा तो यह कहना है कि आप खुद को अपग्रेड कर पावरवाॅक करें। नियमित व्यायाम से पहले मैं खुद को फिट रखने के लिए पावर वाॅक करती हूं और इसे अपनी सफलता का राज मानती हूं। इससे शरीर को सही ताकत और मांसपेशियां को मजबूती मिलती है। साथ ही, स्टैमिना बढ़ जाता है। भारत के जन-जीवन में पावरवाॅक की शुरुआत मेरे लिए बेहद खुशी की बात है और इसका श्रेय मैक्स बूपा को जाता है। मैं मैक्स बूपा की मशहूर पहल मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का हिस्सा बन कर रोमांचित हूं। यह लाखों भारतीयों को सेहत के प्रति जागरूक कर देगा। वाॅक करना मेरे फिटनेस का राज है और मैं चाहती हूं कि यह हर भारतीय के दैनिक जीवन का हिस्सा बने।’’ पावर वाॅक मशीन के एक अन्य लाभ, बिजली पैदा करने पर उत्साहित मलायका कहती हैं, ‘‘मैैक्स बूपा पावर वाॅक मशीन एक अनोखा कांसेप्ट है जिसकी मदद से आप न केवल अपने कैलरी बर्न करने का हिसाब रखते हैं बल्कि आपकी यह कैलरी (ऊर्जा) खर्च कर बिजली भी पैदा करते हैं। यह आपकी सेहत के साथ पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। हालांकि मैं अपने व्यायाम और फिटनेस का हमेशा ध्यान रखती हूं पर मैैक्स बूपा पावर वाॅक मशीन ने मुझे अपनी ऊर्जा खर्च कर इसे एक नेक काम में लगाने का जरिया दिया है। मुझे इस नेक काम के लिए कदम बढ़ाना है।सान्या मल्होत्रा ने कहा, ‘‘फिटनेस की अहमियत तो हम सभी समझते हैं पर इसे कठिन मानते हैं जो गलत है। फिट रहने के लिए आप बस पैरों में जूते डालिए और सैर के लिए निकल जाइए। मैं खुद शरीर को ‘वार्म अप’ और / या ‘कूल डाउन’ करने के लिए पैदल चलती हूं। और समय की कमी हो तो बस पैदल चल लेती हूं। इसके लिए आपको केवल इच्छा शक्ति चाहिए। पैसा नहीं खर्च करना है। और यदि आप अपने वाॅक को कुछ मजेदार बनाना चाहते हैं तो पावर वाॅक करें जिसकी भारत में शुरुआत मैक्स बूपा ने की है। मैं इस साल मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए लोगों से जुड़ने का अवसर है और मुझे उनकी सेहत के इस बेजोड़ प्रयास का हिस्सा बनने की खुशी है।’’ इस अभियान को पिछले 6 वर्षों से फिटनेस पसंद लोगों के संग मशहूर सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजीनीतिज्ञों, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों जैसे कि अक्षय कुमार, कंगना रनाउत, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, सानिया मिर्ज़ा, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, अनुपम खेर, अनुराग कश्यप, कुणाल कपूर और स्मृति इरानी का पुरजोर समर्थन रहा है।इस साल के मैक्स बूपा वाॅक फाॅर हेल्थ आयोजन में पूरे परिवार के लिए 5 किमी और 2 किमी. के वाॅक के अलावा मस्ती के अन्य साधन भी थे जैसे कि इंटरनेशनल जुम्बा ट्रेनर सुचेता पाॅल के सेशन, आरजोन स्टेज़, म्युज़िक, खान-पान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और लाइव परफाॅर्मेंस। बच्चों को उनके फेवरीट काॅर्टुन कैरेक्टर पेपा पिग और जाॅर्ज से मिलने का अवसर मिला। वाॅक करने आए लोग ने मौके पर आयोजित दिलचस्प प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और पुरस्कार जीते। जाने-माने एनजीओ, वाॅकिंग ग्रुप्स और समुदायों, काॅर्पोरेट जगत और काॅलेजों की भागीदारी से पूरे आयोजन में विविधता और रंगों की बहार दिखी। अभियान में अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए ग्रीन सोल, निकलओडियन, ळवफपप, फिटपास, बुकमायशो, लेट्स वाॅक गुड़गांव आदि लोकप्रिय ब्राण्डों की भागीदारी सराहनीय रही।” मैक्स बूपा में आपको बूपा के स्वास्थ्य बीमा और ग्राहक सेवा संबंधी विशेषज्ञता के साथ भारतीय स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र में मैक्स इंडिया की गहरी समझ और बड़े अनुभव दोनों का लाभ मिलता है। मैक्स बूपा की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य बीमा सेवा सुनिश्चित करने के लिए इसकी 1900 से अधिक लोगों की मज़बूत टीम और 29 कार्यालयों का एक बड़ा नेटवर्क है जो 19 शहरों – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, पुणे, लुधियाना, चंडीगढ़, जयपुर, सूरत, कोच्चि, कोलकाता, पटना, गोवा, गुरुग्राम, लखनऊ, बड़ौदा, ठाणे और जोधपुर में फैला है। मैक्स बूपा की व्यक्तिगत और पारिवारिक स्वस्थ्य बीमा पाॅलिसियां हर उम्र के भारतीयों के लिए बेजोड़ विकल्प हैं। मैक्स बूपा 4000 से अधिक उच्च स्तरीय अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के साथ मिल कर काम-काज करती है। पिछले सात वर्षों में मैक्स बूपा ने लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न नई जरूरतों को पूरा करने के लिए कई इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश किए हैं।

Posted by: | Posted on: February 17, 2018

अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव )। अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। वह मलेशिया की राजधानी कुवालालम्पुर
में 14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक होने वाली चैम्पियनशिप में भारत का
प्रतिनिधित्व करेंगे। जहां वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में निशाना
साधेंगे। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के
बाद अग्रवाल कॉलेज प्रबंधन ने अपने शूटर अनमोल का अभिवादन किया।
फरवरी माह में जयपुर में हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सटी शूटिंग
चैम्पियनशिप में अनमोल जैन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता
था। इससे पहले अमृतसर में आयोजन 10 मीटर एयरपिस्टल के मैच में गोल्ड मैडल
जीता था। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल आने वाले अनमोल जैन का एमडी
यूनिवर्सटी की ओर वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप के चयन किया किया
गया है। वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्पियनशिप की लिस्ट जारी होने के बाद
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व प्रॉचार्य
डॉ.कृष्णकांत गुप्ता, कॉलेज के खेल विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक, खेल
शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह ने अनमोल जैन को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वह
अवश्य ही वल्र्ड यूनिवर्सटी शूटिंग चैम्यिनशिप में गोल्ड मैडल हासिल
करेगा। शनिवार को कॉलेज पहुुंचने पर प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता व खेल
विभाग के कन्वीनर के.एल.कौशिक ने अनमोल जैन का जोरदार अभिवादन किया और
उसे विश्वास दिलाया कि उसकी तरक्की में किसी प्रकार कोई कसर नहीं छोड़ी
जाएगी। सनद रहे कि अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन कॉलेज के बीबीए के प्रथम
वर्ष के छात्र है। इधर, अनमोल जैन के निजी कोच राकेश सिंह ने भी अनमोल के
इस चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि अनमोल का मलेशिया के बाद
आस्ट्रेलिया सिड़नी में जूनियर वल्र्ड कप के लिए भी चयन हो चुका है। इसलिए
वह मलेशिया से 19 मार्च को आस्ट्रेलिया जाएगा। जहां वह 10 मीटर में
निशाना लगाएगा, जबकि मलेशिया में वह 10 मीटर व 50 मीटर फ्री पिस्टल में
निशाना लगाएगा। उन्हें उम्मीद है कि वह दोनों मैचों में देश के लिए अवश्य
ही गोल्ड मैडल हासिल करेगा।

Posted by: | Posted on: February 16, 2018

सुदामा प्रीमियर लीग ने बीपीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग से चुनी गई प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म और लाइफटाइम अवसर प्रदान किया है, जिससे उन्हें क्रिकेट में नाम कमाने के अपने सपने सच करने में मदद मिलेगी

( विनोद वैष्णव )नई दिल्ली | बुधवार गैर-लाभकारी एनजीओ प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोषल रिसर्च सेंटर) द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट सुदामा प्रीमियर लीग समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का सबसे ठोस पहल में से एक है। प्रवर्तकों ने स्क्रीनिंग के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से खिलाडि़यों को चुनने के लिए आनोखा तरीका अपनाया है। इसके बाद इन खिलाडि़यों को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रषिक्षित किया गया और ट्वेंटी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया।भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार को बीच, लोग ऐसे कुछ खिलाडि़यों से अनजान नहीं हैं, जो काफी गरीब पृश्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दम-खम की बदौलत अंतरराश्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है और खेल में अपने प्रदर्षन के दम पर खास जगह बनाई है। ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत् इन खिलाडि़यों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते थे। भारत में असीमित प्रतिभा और कौषल का अनप्रयुक्त भंडार है, जिसे प्रसार ( च्तंेंत) ने सार्वजनिक मंच पर लाने का प्रयास किया है और ऐसी आबादी तक पहुंच बनाकर उनके भविश्य संवारने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने इसका केवल सपना देखा था। यह इन खिलाडि़यों को संसाधनों की कमी के कारण आने वाली चुनौतियों पर काबू पाने के लिए प्रेरित करेगा और यह अनूठा प्रारूप एवं सकारात्मक पहल राश्ट्र निर्माण तथा सोषल इंजीनियरिंग के लिए एक मिसाल पेष करेगा।आयोजन को व्यापक तौर पर सफल बनाने के लिए खुली और पारदर्षी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें पूर्वी, पष्चिमी, उत्तरी और दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के 16 से 23 आयु वर्ग के 750 युवाओं ने हिस्सा लिया। ट्रायल और फिर अंतिम चयन में 300 युवा एवं प्रतिभाषाली लड़कों को चुना गया, जिन्हें श्री अतुल वासन, संजीव षर्मा, के. हरिहरन जैसे दिग्गजों की छत्रछाया में मार्गदर्षन एवं प्रषिक्षण दिया गया और उन्हें प्रषिक्षण अवधि के दौरान यूनिफॉर्म्स, क्रिकेट किट्स तथा अन्य सभी सुविधाएं मुफ्त में दी गईं। प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले ये लड़के अब 14 फरवरी 2018 से 11 मार्च, 2018 के बीच बैचों में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे।उद्घाटन समारोह में खेल से जुड़े दिग्गज युवा सदस्यों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। इसके बाद समूहोें ने मैदान पर अपनी प्रतिभा का षानदार प्रदर्षन कर दर्षकों का भरपूर मनोरंजन किया। टीमों का दर्षकों से परिचय कराया गया और टूर्नामेंट में प्रतिभागिता करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस टूर्नामेंट के विजेताओं को आगे के प्रषिक्षण के लिए इंटरनैषनल क्रिकेट एकेडमी भेजा जाएगा और उप विजेता को विषेश प्रषिक्षण के लिए भारत भर के क्रिकेट प्रषिक्षण एकेडमीज़ में भेजा जाएगा। विजेताओं और उप विजेताओं के लिए संपूर्ण प्रषिक्षण खर्च निःषुल्क होगा।प्रसार के अध्यक्ष श्री आषुतोश लोहिया ने कहा, ‘‘इस पहल का विचार और अवधारणा ऐसे युवाओं को एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिन्हें वित्तीय सपोर्ट की कमी या कमजोर आर्थिक पृश्ठभूमि के की वजह से कई सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। इन लड़कों के पास राज्य क्र्रिकेट बोर्डों में चुने जाने का अच्छा मौका है और कौन जनता है कि वे राश्ट्रीय स्तर पर भी चुनें जाएं। किसी भी अन्य चीज से अधिक हम इन बच्चों को अपराध और गरीबी के जीवन से बाहर निकाल कर स्वास्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन की राह लाने की उम्मीद करते हैं, जो राश्ट्र निर्माण की एक कवायद है। हमारा मानना है कि जिन्हें प्रचुरता में जो कुछ प्राप्त हुआ है, उसे समाज को वापस देने का यह एक विनम्र तरीकों में से एक है।’’जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. समीर पारेख, चेयरमैन एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ मेंटल एंड बिहेवियरल साइंसेज, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘खेल मनोविज्ञान एक प्रवीणता है, जो सभी खेलों में सामान्य है, जहां खिलाडि़यों से इश्टतम प्रदर्षन कराने के लिए विज्ञान को लागू किया जाता है, वहीं खिलाडि़यों का मानसिक कल्याण सुनिष्चित होता है। यह खेलों में सामाजिक एवं विकासात्मक मुद्दों और खिलाड़ी के षारीरिक एवं मानसिक पहलुओं के बीच संतुलन बनाए रखने के प्रयास का भी हिस्सा है।’’सुदामा प्रीमियर लीग जीवन भर का बड़ा सपना है और ये सपने सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सच होने जा रहा है। प्रवर्तकों को उम्मीद है कि भारत को प्रगतिषील देष बनाने में योगदान के लिए समाज के लोगों को ऐसे ही कई अन्य प्रयास करने के लिए उदाहरण बनेगा।

Posted by: | Posted on: February 9, 2018

प्रथम KHELO INDIA प्रतिस्पर्धा में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फरीदाबाद के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ

( विनोद वैष्णव )|प्रथम KHELO INDIA प्रतिस्पर्धा में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब फरीदाबाद के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमे हर्ष गिल ने?दिव्तीय स्थान (2nd position) जबकि 75-80 kg में साहिल राठी ने?तृतीय स्थान(3rd position)
नेसनल खेलो मे भाग लेने पर डी.पी.एस. स्कूल के प्रबंधक नरेन्द्र नागर, अर्जुन अवार्डी व ओलम्पियन जय भगवान ,व  अंतराष्ट्रीय बोकसर राजीव गोदारा ने बधाई दी। Harsh gill 70-75 KG में हर्ष गिल ने?दिव्तीय स्थान (2nd position)
S/o Lakhvinder Gill
Address -Sec-11/b-54
Won silver medal in khelo india school naitional games held at Indira Gandhi stadium from 3-8th feb 2018
Bronze medal fight was with Daman &diu
Silver medal bout was with Punjab

**Previous achievements **
Bronze in school national held at Dehradun
Gold in Haryana state held at jhajjar

Name- pushpender rathi 75-80 kg में साहिल राठी ने?तृतीय स्थान(3rd position)
Father Name=Ashok Rathi
Adress-302/11d Faridabad
Khelo India Bronze Medal
Lose by Rajashthan.

**Previous achievements **
Cbse national Gold medal ,
2 time Dav National Gold Medal 2016+2017,
Participation in Dehradun National Maharashtra akola

अर्जुन अवार्डी व ओलम्पियन जय भगवान ने कहा:-हमारे पास अच्छे बोकसर है। जो आगे आने वाले समय मे ओलम्पिक खेलो ने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

अंतराष्ट्रीय बोकसर राजीव गोदारा:- हम अंतराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ क्लब मे अभ्यास कराते हैं।हमारे क्लब मे 340 बच्चे अभ्यास करते है और सुबह व शाम दोनों समय प्रैक्टिस होती हैं।नेसनल खेलो मे भी सबसे ज़्यादा हमारे ही बच्चे भाग ले रहे है।

Posted by: | Posted on: January 28, 2018

प्रथम एशियन प्रीमियर लीग 2018 का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )। एशियन ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल्स द्वारा 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक एशियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। एशियन ग्रुप के फरीदाबाद, दिल्ली, धनबाद, मुरादाबाद और संभल की टीमों ने प्रथम एशियन प्रीमियर लीग के प्रथम मुकाबले में भाग लिया। मैच के दौरान एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे उनकी अर्धांगिनी श्रीमति पदझ्मा पांडे अनुपम पांडे, डाॅ. प्रशांत पांडे, नेहा पांडे, डाॅ. स्मृति पांडे, डाॅ. पी.एस आहुजा, डाॅ. हिलाल अहमद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया।
26 और 27 जनवरी को प्रत्येक टीम द्वारा 15-15 ओवर का मैच खेला गया। जिस दौरान दो बेस्ट टीमें फाइनल में उतरीं और 28 जनवरी को दोनों टीमों द्वारा 20 ओवर का मैच खेला गया। इस प्रीमियर लीग में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लीग में पहले दिन फरीदाबाद- धनबाद, धनबाद-दिल्ली और मुरादाबाद-फरीदाबाद के बीच मैच खेला गया। दूसरे दिन फरीदाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-धनबाद और धनबाद-दिल्ली के बीच मैच खेला गया। फरीदाबाद ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहंुचे। मुरादाबाद दो लीग मैच जीतकर फाइनल में उतरे। दिल्ली एक लीग मैच जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। धनबाद कोई भी लीग न जीत सका। फरीदाबाद के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। फाइनल में एशियन मुरादाबाद की टीम ने जीत हांसिल की।
मैन आॅफ द सीरीज़ः रतिकांत, एशियन फरीदाबाद टीम
मैन आॅफ द मैच फाइनलः रोहन, एशियन मुरादाबाद टीम
बेस्ट बाॅलरः डाॅ. पी.एस आहुजा, एशियन फरीदाबाद टीम
बेस्ट बेटझ्समैनः आजाद यादव, एशियन फरीदाबाद टीम
रनर-अप टीमः एशियन फरीदाबाद टीम
विनिंग टीमः एशियन मुरादाबाद टीम
तीसरा स्थानः एशियन दिल्ली टीम
इस दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं द्वारा 10-10 ओवर का मैच खेला गया। इसमें एशियन अस्पताल फरीदाबाद की दो टीमों ने भाग लिया। इसमें 24 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। एशियन ब्लू ने एशियन ग्रीन टीम को 10 रनों से हराया।
सभी महिला और पुरूष प्रतिभागियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम एशियन मुरादाबाद को 15,000 रूपये, रनर-अप टीम एशियन फरीदाबाद टीम को 7,500 रूपये और एशियन दिल्ली टीम को 5,000 रूपये के चैक प्रदान किए गए।
एशियन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एन.के पांडे ने इस मौके पर खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का उद्देश्य आपसी सदझ्भाव, एकजुटता और प्रतिस्पर्धा पैदा करना है। अगले वर्ष भी इस लीग का अयोजन किया जाएगा।

 

Posted by: | Posted on: January 19, 2018

प्रतियोगिता में विजय स्कूल के प्रतिभागियों को सम्मानित करते रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । सेक्टर 16ए ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस व सेविस एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में वाइल्ड लाइफ नेचर पर जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के नामचीन 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों से वाइल्ड लाइफ नेचर से संबंधित प्रश्र पूछे गए। इसका उद्देश्य छात्रों को वाइल्ड लाइफ नेचर के प्रति जागरूकता लाना था। ताकि वे इसके प्रति संवेदनशील हो सकें। रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष रोटेरियन गौतम चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों के वाइल्ड लाइफ की जानकारी से अवगत कराना था। मौजूदा समय में जिस तरह से जंगल कट रहे हैं। कई ऐसे जंगली जानवर समय से पहले मर रहे हैं। जिससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस जागरूकता अभियान के जरिए छात्रों को इसके प्रति संवेदनशील बनाना था। प्रतियोगिता में 132 छात्रों ने हिस्सा लिया। 44 टीमें बनाई गई थी। छात्रों की हौसला अफजाई के लिए रोटरी 3011 के जोनल को-ऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र, जोनल एडमिनिस्ट्रिर रोटेरियन अमित जुनेजा उपस्थित थे। प्रथम स्थान मॉडर्न विद्या निकेतन अरावली हिल्स, दूसरा स्थान तक्षशिला मॉडल स्कूल सेक्टर 3, और तीसरा स्थान सेफ्रान स्कूल रहा। इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज, सतीश गुप्ता, बी के गुप्ता, संजीव ग्रेवर आदि उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: January 17, 2018

रांची में आयोजित रूरल राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मैडल लाने वाले खिलाडियों को आज भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के सीकरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित किया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । रांची में आयोजित रूरल राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मैडल लाने वाले खिलाडियों को आज भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के सीकरी स्थित कार्यालय पर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाडियों का सोहनपाल सिंह सहित अन्य ने फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया और कहाकि वर्तमान सरकार की खेल नीति के चलते ही आज हमारे फरीदाबाद व हरियाणा के खिलाड़ी विदेशों में नाम कमा रहे है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को मिल रही सुविधाओं का लाभ खिलाडी उठाये और देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन करे।
सोहनपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ो को भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो सुविधाएं मिल रही है उससे इनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण आंचल के खिलाडियो में भी खेलों के प्रति और लगाव बढ़ा है ओर वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
सोहनपाल सिंह ने बताया कि आज जिन खिलाडियों का हमने स्वागत किया उनमें नरेन्द्र सिंह रावत भनकपुर, कर्मवीर सौरोत कबुलपुर, आकाश राजपूत कबुलपुर, तरूण रावत, प्रिंजल, मनीष राजपूत, यश कौशिक, संदीप डागर, है।
उन्होंने बताया कि यह सभी खिलाडी प्रथम स्थान पर आकर गोल्ड मैडल प्रप्त किया जिनमें सीनियर रिकवर 4 खिलाडी एवं सीनियर कम्पाउण्ड में 4 खिलाडियो ने मैडल प्राप्त किया।