खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 25, 2020

उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम में किया गया

गुडगाँव(दीपक शर्मा )| 16 फरवरी रविवार को उपाय (अंडर प्रिविलेज्ड एडवांसमेंट बाय यूथ) के दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों के लिए तीसरा वार्षिक उत्सव का आयोजन गुरुग्राम सेक्टर ४ सामुदायिक केंद्र में किया गया, जिसमे करोल बाग़, नोएडा, तिलक नगर और गुरुग्राम के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं 40 स्वयंसेवकों ने उपाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण श्रीवास्तव जी के साथ भाग लिया।

वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवकों की मेहनत के साथ विद्यार्थियों का जोश और उत्साह भी देखने लायक था। 2 ज़ोन के 7 केंद्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत का प्रदर्शन किया और
आपसी सहयोग और श्रेष्ठतम व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ इस उत्सव को यादगार बना दिया।

यह उत्सव गुरुग्राम के सामुदायिक केंद्र मे उपाय की उपस्थिति एवं क्रियाकलापों को इस तरह दर्ज कराने में सफल रहा की बच्चों की पढ़ाई के साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधिओं का भी जीवन में कितना महत्व हैं। भविष्य में होने वाले इस तरह के अन्य कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता में मदद मिलेगी। साथ ही गुरुग्राम में सामाजिक कार्यो के प्रति समाज की जिम्मेदारी को भी युवा पीढ़ी भलीभाँति समझ सकेगी।

Posted by: | Posted on: February 24, 2020

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के सितारे शिखा और शिवा नरवाल इंडियन नेशन स्क्वाड मे करेंगे देश का नेतृत्व

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | जैसे कि आप सबको ज्ञात ही है कि शिखा नरवाल और शिवा नरवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है यह दोनों शूटिंग खेल मे एक जाना – पहचाना नाम है जो की इन्होने राज्य , अन्तर्राज्य , जिले ,स्कूली गेम्स एवं बहुत से खेलो मे पदक जीतकर बनाया है .और इसी के साथ इंडियन नेशन स्क्वाड मे चयनित होकर इस करवाँ को आगे बढ़ाया है। शिखा और शिवा नरवाल दोनों ही कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शिखा और शिवा दोनों ही प्रतिभा के धनी है और शूटिंग खेल मे इनका अचूक निशाना इनको कामयाबी की और अग्रसर कर रहा है इनकी उपलब्धि पर गर्व के साथ साथ एक निश्चिंता का भाव रहता है कि हमारे देश का भविष्य सुयोग्य हाथो मे है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता मे चयनित होने के साथ वह इसमें विजय भी प्राप्त करेंगे ऐसा उनका विश्वास और कामना है । इसी के साथ स्कूल की डायरेक्टर मेम ने शिखा और शिवा का मुँह मीठा करा कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी . इनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल मे हर्ष का माहौल है।

Posted by: | Posted on: February 15, 2020

अंतररष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ”परफेक्ट लेडीज एवं हरियाणा की बेटी शशिबाला ”, फरीदाबाद की बहु से आज हमारी सहयोगी सुनैना सिंह एवं पूजा सोलंकी ने की महिला सुरक्षा एवं आत्मसम्मान के सम्बंधित मुद्दे पर की खास चर्चा….

पृश्न – शशि बाला अपने बारे में पाठकों को कुछ बताइए।
उत्तर – मेरी उम्र 39 वर्ष है। मैं अमरावत ,नुहुँ से हूं।मैंने एमएससी किया है कंप्यूटर मेडिकल साइंस से। फिर पार्ट टाइम जॉब की हॉस्पिटल में नुहुँ में  है। दिसंबर 2013 में मैंने जॉब छोड़ दी फिर मैंने जो भी अपनी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग छोड़ी थी वह दोबारा से शुरू की ।

पृश्न – शशिबाला आपने अपनी लाइफ में क्या उपलब्धि प्राप्त की है ?
उत्तर :-मैंने 6 साल पहले ” शक्ति ताइक्वांडो डांस एकेडमी ”  शुरू की थी जो कि आज महिला शक्ति को बढ़ावा दे रही है साथ ही लड़कों के लिए भी है । मैं रैफरी भी रही हूं। मैंने तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली है। मैंने सरकार की तरफ से मेडल्स भी जीते हैं।

प्रश्न – शशिबाला आप का तायक्वोंडो की तरफ रुझान कैसे हुआ?
उत्तर -मैं जब छोटी थी तो मुझे एक युवक ने छेड़ा था तभी से मैंने ठान लिया कि खुद को ही नहीं समाज की सभी महिलाओं को भी इस काबिल बनाऊंगी कि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।

प्रश्न -शशि बाला आप को इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे ज्यादा किसने सहयोग किया ?
उत्तर- मुझे मेरे पिताजी ने बचपन में लाठी चलाना सिखाई साथ ही मेरे भाई ने भी मेरे साथ सेल्फ डिफेंस एकेडमी ज्वाइन की ट्रेनिंग ली। मैंने अमरावत डिफेंस एकेडमी से ट्रेनिंग प्राप्त की। मेरे गुरु ओम प्रकाश सैनी हैं जिन के सहयोग से मैंने अकैडमी शुरू की |  शादी के बाद मेरे पति ने भी मुझे पूरा सहयोग दिया।

पृश्न- शशि बालाआपको इस सफर में कहीं कोई रुकावट या बाधा आई क्या ?  अगर आई तो आपने उसे कैसे सुलझाया ?
उत्तर- जी हां मेरी शादी के बाद मुझे यह ट्रेनिंग छोड़नी पड़ी  मेरी शादी जहां हुई वहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सोच की वजह से | लेकिन मेरे पति के सहयोग  की वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूं।

Posted by: | Posted on: February 8, 2020

पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी

फरीदाबाद।पूर्वांचल प्रदेश नागालैंड के परिधानों ने शुक्रवार की शाम खूबसूरत मॉडलों के साथ सूरजकुंड के रैंप पर रंग बिखेरे तो खचाखच दर्शकों से भरी चौपाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी। विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने लाल, काला और सफेद रंग का बहुतायत में प्रयोग करते हुए तीन माह की अथक मेहनत से तैयार किया था और उनका परिश्रम मॉडलों के वस्त्रों से चमक रहा था।
शाम का शुभारंभ किया भारत सरकार की केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने। उनके साथ मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर एवं उनकी धर्मपत्नी डा. सोनिया खुल्लर, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त यशपाल, एडीजे यशिका, पर्यटन निगम के महाप्रबंधक विकास यादव, अतिरिक्त उपायुक्त रामकुमार सिंह इत्यादि की गरिमामयी उपस्थित रही।
 केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जंगलों और सुदूर सीमा प्रांतों में रहने वाले आदिवासियों के उत्थान के लिए असीम प्रयास किए हैं। आदिवासी जनजातीय मंत्रालय निरंतर वनों में रहने वाले दस्तकारों, बुनकरों, कलाकारों एवं कृषकों के हुनर को देश की मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहा है। इनकी कला को जीवित रखने के लिए देश में हर साल आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रेणुका सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने नागालैंड की ज्वैलरी व पोशाकों का गहराई से अध्ययन किया है। वह स्वयं भी कपड़ों को डिजाइन करने में रूचि रखती हैं। जनजातीय मंत्रालय के सचिव प्रवीन कृष्णा ने इस मौके पर कहा कि जनजाति एवं आदिवासी भारत देश के वो मूल निवासी हैं, जो हजारों सालों से यहां रहते हुए माटी की प्राकृतिक खुशबू व राग-रंग में पूरी तरह बस चुके हैं। पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि आज की शाम इस बात की द्योतक है कि भारत विविध संस्कृति में रचा-बसा देश है। इस अवसर पर मेला प्रशासक एवं नगराधीश बेलीना, अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी, पुलिस अधिकारी डा. अर्पित जैन, राजेश जून, विवेक भारद्वाज, जैनेंद्र सिंह, अनिल सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: February 8, 2020

स्नेह विद्या निकेतन हमेशा से शिक्षा का जोर शोर से प्रचार कर रहा है :- बिंदू दारा सिंह (फिल्म अभिनेता )

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | शिक्षा के द्वारा ही कोई समाज और राष्ट्र उन्नति कर सकता है। शिक्षा के साथ-साथ हमें अपने नैतिक गुणों का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि सही शिक्षा ही सकारात्मक सोच को बल देती है। शिक्षित व्यक्ति अपनी सोच को हमेशा विकास, भाईचारा, पे्रम व सहयोग में लगाता है। यह बात बिग बॉस शो विजेता रहे बालीवुड फिल्म कलाकार बिंदू दारा ङ्क्षसह ने एसजीएम नगर स्थित स्नेह विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्कूल टाइम लाइफ की टैंशन फ्री लाइफ कहलाती है। स्कूल समय पर बने दोस्त जीवन भर यादगार बनकर रह जाते हैं। हमें इसी तरह दोस्तों में प्रेम बांटना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अब रूढिवादिता की बात को छोड़कर परिवार की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाए, क्योंकि अब जमाना बदल गया है। लड़कियां भी हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज और राष्ट्र उत्थान में अपनी भूमिकाएं निभा रही हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा नैतिक मूल्यों के बारे में अवश्य पढ़ाए। ताकि वे बुजुर्गों और अध्यापको का सम्मान करें। सम्मान के द्वारा ही बुलंदियों को छुआ जा सकता है। इससे पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़़ाओं का संदेश देते हुए गीत प्रस्तुत किए तो माहौल गमगीन हो गया। वहीं जम्मू के पुलवामा की घटना को स्टेज पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति अभिभावकों को खूब भाई। स्कूल के चेयरमैन बिजेंद्र चंदीला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मकसद बच्चों में पुस्तक ज्ञान को थोंपना नहीं बल्कि उनमें छुपी हुई प्रतिभा और रूचि के अनुसार ही उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं जिले और राज्यस्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाकर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं। इस अवसर पर अखिलेश चंदीला, सुजाता पांडे, पार्षद सतीश चंदीला, गजेंद्र आर्य, रविंद्र मनचंदा सहित शहर के अनेक विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।फरीदाबाद, 27 जनवरी। सैक्टर-22 संजय कालोनी स्थित आशा कान्वेंट स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोस्वामी किशनलाल महाराज व उनके सुपुत्र गोस्वामी विकास उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आशा कान्वेंट, एलपिस कान्वेंट, आशा पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन मनीषा और रितिका ने सफलता पूर्वक किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीश भाटिया, ललित मदान, रेनू मल्होत्रा, स्कूल के चेयरमैन एल.पी. मदान ने आए हुए अतिथियों, अभिभावक व छात्रों को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। विद्यालय के प्रिंसीपल राजेश मदान ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-माला एवं बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का भविष्य होगें। इसलिए हमें इन्हें अच्छे संस्कार देकर इनके भविष्य को स्वर्णिम बनाना होगा। हर मां-बाप चाहता है कि उसका बच्चा पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा इंसान बनें ताकि वह देश व समाज का भला कर सकें। इस अवसर पर मुकेश संदुजा, आर.के. गुप्ता, लेखराज नागर, ओमवीर सिंह, अनुपम दत्ता, विनोद कौशिक, कमाण्डो फिरे चंद नागर, डा. हेमलता शर्मा, प्रदीप गुप्ता, संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर, मुकेश लखानी, ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र बल्हारा, शिक्षाविद् नंदराम पाहिल, एडवोकेट अमित जैन, रामवीर भड़ाना, गुलशन बजाज, डालचंद सारन सहित अभिभावक एवं छात्र गण मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

मनस्कृति स्कूल में आज ड्रीम इंडिया का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।सेक्टर-82 स्थित मनस्कृति स्कूल में आज ड्रीम इंडिया का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला तथा ब्लयू रिकॉर्ड प्रोडेक्शन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की मिस इंडिया 2018 की विजेता मैडम ईशा रहीं। समारोह में शहीद संदीप का परिवार व आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 बी एवं डी ब्लाक के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के उन सैकड़ों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें ड्रीम इंडिया द्वारा निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा जेसी बोस यूनिवर्सिटी तथा मानव रचना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व गायन की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। वहीं राज्य स्तरीय योग विजेता लावण्य शर्मा द्वारा योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर मुख्यातिथिों ने गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही ड्रीम इंडिया संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब व वंचित तबकों को शिक्षित करने में ड्रीम इंडिया संस्था सराहनीय योगदान दे रही है तथा अन्य संस्थाओं व संगठनों को भी इस तरह की मुहिम को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा ही गरीब व वंचित जन अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: February 4, 2020

कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया

फरीदाबाद, 3 फरवरी। कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर द्वारा सोमवार को इंटर स्कूल स्पोट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो श्रेणियों के खेलों का आयोजन किया गया। पहली श्रेणी में कक्षा तीन व पांच का गु्रप बनाया गया जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी व आठवीं को लिया गया। स्पोर्ट्स मीट कर्मभूमि संस्था की चारों ब्रांचों जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय ब्रांच व शिक्षा मंदिर कान्वेंट स्कूल के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुईं।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पर्वतीय पुलिस चौकी के इंचार्ज जगजीत सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी स्पोट्र्स फरीदाबाद बीआर धनखड़, हरबीर सिंह तथा मॉर्डन केडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर उपस्थित रहे। इस मौके पर नाहर सिंह स्टेडियम के एथैलिटक कोच साजिद हुसैन, एथैलिटक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सत्यबीर धनखड़, स्कूल चेयरमैन नंदराम पाहिल, वाइस चेयरमैन डा. विशेष बेनिवाल तथा महासचिव राजेंद्र प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में जनक सिंह रावत, मुकेश कटारिया, सुनीता अदलक्खा व संदीप राय का विशेष योगदान रहा।

Posted by: | Posted on: January 27, 2020

अग्रवाल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | अग्रवाल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने छात्रों को स्वतंत्रता के संघर्ष और संविधान निर्माण के बारे में जानकारी दी। देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने किया था। गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 26 जनवरी 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अंग्रेजों से पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास हुआ था। इसलिए 26 जनवरी का दिन भारत का संविधान लागू करने के लिए चुना गया। गणतंत्र को प्रजातंत्र, लोकतंत्र या जनतंत्र भी कहते हैं यानि यहां प्रजा यानी लोगों का शासन होता है। देवेंद्र गुप्ता एवम सेकेट्री दिनेश गुप्ता ने कहा कि हमें इस दिन देश सेवा, प्रगति और तरक्की के योगदान के बारे में कदम उठाने चाहिए और इन पर अमल करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने अच्छे आदर्शों पर एक सुंदर शो की प्रस्तुति दी। अन्य दूसरे बच्चों ने देश की एकता, अखंडता और विविधता पर सुंदर नृत्य किया। छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों की धुनों पर बेहद अनोख ढंग से नृत्य आदि की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। दिनेश गुप्ता ने कहा कि लंबे समय तक हमारी मातृभूमि भारत पर ब्रिटीश शासन का राज रहा है। लंबे संघर्ष के बाद भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अंतत:15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी दिलाई।

आजादी के लगभग ढाई साल बाद यानी कि 26 जनवरी 1950 को भारत देश ने अपना संविधान लागू कर दिया। और भारत ने खुद को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में घोषित कर दिया। भारतीय संविधान को हमारी संसद ने लगभग 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद 26 जनवरी 1950 को पास किया गया। भारत ने खुद को संप्रभु, लोकतांत्रिक, गणराज्य घोषित कर दिया। जिसके बाद 26 जनवरी को भारत के लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। यह सब हमें बहुत संघर्षों से मिला है इसलिए हमें इसका सम्मान और रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: January 27, 2020

71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ ने मिलेनियम स्कूल के कैंपस में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक,पलवल की टीम की मदद से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया

पलवल (योगेश शर्मा /दीपक शर्मा ) | 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ ने खजुरका गाँव में स्थित मिलेनियम स्कूल के कैंपस में और आगरा चौक स्थित मोबाइल मार्केट में लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक,पलवल की टीम की मदद से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , मिलेनियम स्कूल के निदेशक संदीप सोलंकी, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल, मोबाइल मार्केट से प्रवीण छाबड़ा ने किया। शिविर का शुभारम्भ मिलेनियम स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल, बाला जी टेलीकाम के सर्वेश अग्रवाल, सत्यपाल गहलोत, सौरव मित्तल, मोहन सिंह, एस पी सेठी ने किया।संदीप सोलंकी ने संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। आपके खून की एक-एक बूंद जरूरत मंद व्यक्ति के लिए अमृत के समान है।

पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि रक्तदाता को रक्तदान कर हमेशा ही गर्व की अनुभूति होती है पर राष्ट्रीय पर्वों पर किए गए रक्तदान की बात ही कुछ और होती है स्कूल में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 40 रक्तवीरों ने बढ-चड़कर हिस्सा लिया| दूसरी तरफ मोबाइल मार्केट में 36 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। सभी रक्तवीरों को रक्तदान के उपरांत प्रमाण पत्र के साथ एक मग उपहार के रूप में दिया गया| इस मौके पर डा.गरीमा मंगला, डा. एकता,गोविंद सिंह, रुद्र नारायण मित्तल, राजीव डागर, विकल्प मित्तल,मीना, नेपाल, अभिषेक, कमलेश, मनीषा आदि लोग मौजूद रहे।