Thursday, August 22nd, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 22, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में औरिन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। औरिन्टेशन कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही लिंग्याज ग्रुप आंफ इन्स्टीट्यूशन ने अपने वर्ष 2019-20 के नये सत्र का आगाज कर दिया। इस अवसर पर नये छात्रों के साथ पुराने सफल छात्रों ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त कर नये छात्रों की हौसला अफजाई की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने नये छात्रों का स्वागत करते हुये विश्वास दिलाया कि छात्रों को शिक्षा के लिये सभी आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराई जायेगी। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त प्रयोग कालाओं में छात्र अपने भविष्य को संवारे। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने संस्थान के नियम समझाकर छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके अधिकारों को सर्वोपरि माना जायेगा।समारोह में नये पुराने छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये एवं उत्कृष्ठ छात्रों को परितोषिक भी वितरित किये गये। एक एल्युमनि छात्र द्वारा ‘विशेष बजाज’ ने भी अपनी सफलता का श्रेय विद्यापीठ को दिया। पास आउट बैच के माता-पिता ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यापीठ की शोभा बढ़ाई। उसके पश्चात सभी नए सत्र के बच्चों को विभागाध्यक्ष द्वारा सम्बोधित कर विभाग के सभी शिक्षकों से अवगत कराया गया।

Posted by: | Posted on: August 22, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया | टीमकेसदस्य रहे प्रोफेसर डॉ० नसीब गिल, HOD Computer Science और डॉ० संदीप दलाल, Asst. Prof. Computer Science dept. कामहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकबाल सिंह सिन्धु ने स्वागत किया|सत्र2019-20 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु का M.Sc Computer Science कोर्स प्रारंभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय को 40 सीट प्राप्त हुई जिसमें से 37 सीटों पर विद्यार्थीदाखिला ले चुके है इसके अतिरिक्त 3 सीटें अनुसूचित जाती के लिए रिक्त है | इसके साथ ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन भीकराया गया |Prof.Dr.Yudhvir Singh, Dean of Colleges, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया उन्होंने Carrier counselling and Skill Enhancement शीर्षक पर छात्रों को संभाषण दिया| कैरियर सम्बन्धी महतवपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ छात्रों को बताया की वे किस प्रकार अपनी सकारातमक उर्जा व प्राध्यापकों के प्रेरणास्पद योगदान से आगे बढ़ सकते है | इस विशेष अवसर पर डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु , M.Sc Computer Science के छात्र व् संभाषण सुनने वाले छात्रों को बधाई दी व् साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डॉ संध्या सूद , डॉऐ. के. वर्मा, डॉ सलूजा, डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ सपना सचदेवा, M.Sc Computer Science की विभागाध्यक्ष डॉ उषा दहिया, डॉ सीमा फोगाट, डॉ अंजू शर्मा, डॉ कविता शर्मा, डॉ सोनम , रेखाव् प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ सुमन, अंजलि तेवतिया, प्रियंका व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |