Saturday, August 24th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 24, 2019

टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

पलवल(विनोद वैष्णव) |टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुतियों एवं भजनों द्वारा माहौल को कृष्णमय बना दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु द्वारा लड्डू गोपाल को तिलक लगाकर एवं झूला झुलाकर किया गया। बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति तथा भजनों ने श्रोताओं को कृष्ण के रंग में सराबोर कर दिया। किंडरगार्टन के नन्हें बालक-बालिकाओं ने राधा-कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा में उनकी बाल लीलाओं द्वारा सबका मन मोह लिया। बच्चों के लिए मटकी तोड़ने का अनुभव अद्भुत था। राधा-कृष्ण के अनन्य प्रेम को दर्शाते हुए कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में चार चाँद लगा दिए। नृत्य-शृंखला ‘राधा ही कृष्ण तथा कृष्ण ही राधा’ पर आधारित थी।‘भगवान कृष्ण सभी के प्रिय हैं’ इस संदर्भ में छात्रों के लिए भगवान कृष्ण पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसका छात्रों ने भरपूर आनन्द उठाया और अपना ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर उनका उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका नीलम गाँधी ने नन्हें बच्चों से दही हांडी की रस्म करवाकर साहस और पराक्रम का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी पर्व का महत्त्व एवं इससे मिलने वाली शिक्षाओं का उल्लेख किया तथा कुछ नए पहलुओं से भी उन्हें अवगत कराया।विद्यालय की डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा ने बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी।

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

HC Public School मंझावली में जन्मास्ठमी उत्स्व पर एक रंगारग कार्यक्रम आयोजित किया गया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। HC Public School मंझावली में जन्मास्ठमी उत्स्व पर एक रंगारग कार्यक्रम आयोजित किया गया गया | जिसमे जूनियर वर्ग के बच्चो ने फेंसी ड्रेस ,राधा और कृष्णा का रूप धारण धारण किया तथा प्राइमरी कक्षा के बच्चो ने कृष्ण महोस्तव के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | इस मोके पर प्रिंसिपल दयाचंद शर्मा ने सभी को कृष्ण जन्ममास्टमी की सुभकामनाये दी |

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

बडख़ल विधानसभा में दो गुटों में बंटी भाजपा : धर्मबीर भड़ाना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। आम आदमी पार्टी बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा दो फाड़ हो चुकी है। भाजपा के दो गुटबन चुके हैं एक स्थानीय विधायिका के समर्थन में है, जो उनके लिए टिकट मांग रहा है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा का ही एक गुट स्थानीय विधायक के खिलाफमोर्चा खोले खड़ा है और मांग कर रहा है कि स्थानीय विधायिका की टिकट काटकर किसी भी अन्य कार्यकर्ता को टिकट दे दी जाए। इससे साफ जाहिर है कि स्थानीय विधायक के पिछले 5 साल के कार्यकाल से न केवल आम जनता बल्कि स्वयं भाजपा के कार्यकर्ता भी दुखी हैं। धर्मबीर भड़ाना सोमवार को एसजीएम नगर में डोर-टू-डोर कर रहे थे। जहां पर उन्होंने लोगों से मिलकर आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगे और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। अपने डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। कांग्रेस पार्टी जहां आपसी गुटबाजी का शिकार हो चुकी है, वहीं इनेलो भी आपस में बंट गइ है। ऐसे में लोगों को केवल आम आदमी पार्टी की एकमात्र विकल्प नजर आ रही है, जो जमीन पर काम करने में विश्वास करती है। आम आदमी पार्टी, भाजपा की तरह लोगों को झूठे वादों और लॉलीपोप नहीं देती। भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी घर-घर
जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलेगी और दिल्ली में पार्टी द्वारा किए गए बिजली-पानी, किसान-जवान, शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों से जनता को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल को 5 साल होने वाले है, लेकिन आज तक खट्टर सरकार ने अपना एक भी वायदा पूरा नही किया है। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के हालात सबके आगे हैं, थोड़ी सी बारिश में शहर का बुरा हाल हो जाता है। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। सडक़, सीवर, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सभी का बुरा हाल है। भाजपा स्मार्ट सिटी की बात करती है, मगर वास्तविकता लोगों के सामने है। उन्होंने कहा कि आज लोग बिजली-पानी को तरस रहे हैं और कोई प्रदर्शन करता है, तो उसे जेल करवा दिया जाता है। ऐसे माहौल में लोग
भयभीत हैं और अपनी समस्याओं तक को कहने से डर रहे हैं। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पार्टी का डोर-टू-डोर अभियान लगातार 7 दिनों से जारी है। सुबह-शाम पार्टी के कार्यकर्ता कॉलोनियों एवं टाउन में जाकर लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं। डोर-टू-डोर कैंपने में उनके साथ उपाध्यक्ष राजूद्दीन, निरंकार सिंह, मंजीत सैनी, कुलदीप चावला, हैप्पी, एडवोकेट डी एस चावला, सुबेदार सत्तार, सुबेदार सोहनराज, जगत बंधु, माधव झा, करतार, लखन, एमपी, चंदन सिंह, मुकेश यादव, सुभाष बोस, ऋतु कौर सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

यमुना जी का मुक्तिकरण एवं शुद्धिकरण हर हाल में होगा – विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। परम संत प्रवर स्वामी ए एस विज्ञानाचार्य जी महाराज के संरक्षण तथा यमुना रक्षक दल के तत्वाधान में यमुना जी के मुक्तिकरण एवं शुद्धिकरण हेतु भव्य कार्यक्रम का  आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा सरकार के पर्यावरण व उधोग मंत्री विपुल गोयल ने वृक्षारोपण, यमुना पूजन एवं गौ पूजन के साथ यमुना तट स्थित यमुना रक्षक दल के नए केन्द्रीय कार्यालय पानी गाँव के विशाल मैदान में किया। तत्पश्चात गोविन्दमठ में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। ब्रज धाम के अतिरिक्त हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश,बुन्देलखण्ड आदि क्षेत्रों से हजारों किसानों तथा यमुना भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को सम्बोधित करते हुए हरियाणा सरकार के पर्यावरण व उधोग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि  यमुना जी का मुक्तिकरण एवं शुद्धिकरण मेरे व्यक्तिगत एजेंडे में सबसे ऊपर है। धार्मिक, वैधानिक एवं पर्यावरणीय दृष्टिकोण से यमुना जी का अविरल एवं निर्मल होना परमावश्यक है। यमुना जी के अविरलता एवं निर्मलता के लिए जन जागरूकता लाने हेतु मुख्य अतिथि, हरियाणा सरकार के पर्यावरण व उधोग मंत्री विपुल गोयल ने तथ्यगत हैंड बिल का लोकार्पण किया जिसे सभा में आए हजारों यमुना प्रेमियों में वितरित किया गया। इस अवसर पर यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जय कृष्ण दास ने कहा कि 1994 में हुआ यमुना जल का बंदर बाँट हीं सभी समस्याओं का मूल कारण है जिसपर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। 1994 में यमुना जल के बंटवारे में दक्षिणी हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल एवं नूंह पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लगभग यही हालत वृन्दावन, मथुरा सहित उत्तरप्रदेश के कई जिलों के साथ भी है। जब यमुना जी को डाक पत्थर में 25 दरवाजों से बाँध दिया जाएगा, उन्हें फिर नहर के माध्यम से  50 किलोमीटर बाद उनके प्राकृतिक  मार्ग पर छोड़ा जाएगा तो निष्प्राण पड़ी यमुना जी के उस हिस्से में अवैध खनन एवं अवैध निर्माण को कैसे रोका जा सकेगा।  पुनः हथनी कुण्ड में 18 दरवाजे लगाकर पूर्वी एवं पश्चिमी यमुना नहर के माध्यम से यमुना जल का बन्दर बाँट कर दिया गया है। हथनीकुण्ड के आगे यमुना जी के प्राकृतिक मार्ग में यमुना जल बिल्कुल नगण्य मात्रा में है। 
फरीदाबाद से आए यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० आर एन सिंह ने कहा कि यमुना जल के नाम पर फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल एवं नूंह, वृन्दावन, मथुरा सहित उत्तरप्रदेश अन्य जिलों को दिल्ली का औद्योगिक, व्यवसायिक, कृषि तथा घरेलू प्रदूषक, मल – मूत्र मिल रहा है।  एक तरफ दिल्ली के लिए यमुनोत्री से यमुना नहर के माध्यम से वजीराबाद में शुद्ध यमुना जल पहूँचाने की व्यवस्था की गयी  है जिसमें कोई गंदा नाला नहीं गिरता तो दूसरी ओर हमें  मल – मूत्र से आचमन करने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से इस सन्दर्भ में काफी अपेक्षाएँ हैं। सभा को हरियाणा सरकार के पर्यावरण व उधोग मंत्री विपुल गोयल, यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जय कृष्ण दास, राजऋषि मुकुन्द जी महाराज, यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ० आर एन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिसोदिया के अतिरिक्त विभिन्न किसान नेताओं ने भी सम्बोधित किया। राजऋषि मुकुन्द जी महाराज मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किए।एक स्वर से प्रस्ताव पारित किया गया कि वर्तमान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर ज्ञापन सौपा जाएगा तथा उनके प्रतिक्रिया के बाद अगले कदम को उठाया जायेगा। किसी भी कीमत पर यमुनाजी को अविरल तथा निर्मल बनाया जाएगा।

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भगतराम बिश्नोई, एसीपी तिगांव एवं स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते बिश्नोई ने कहा कि मानव जीवन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है। अपने जीवनकाल में उसे अनेक प्रकार के कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह करना पड़ता है। इनमें वह प्राय: इतना अधिक व्यस्त हो जाता है कि अपनी व्यस्त जिंदगी से स्वयं के मनोरंजन आदि के लिए समय निकालना भी कठिन हो जाता है । इन परिस्थितियों में त्योहार उसके जीवन में सुखद परिवर्तन लाते हैं तथा उसमें हर्षोंल्लास व नवीनता का संचार करते हैं । श्री बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक त्योहार में अपनी विधि व परंपरा के साथ समाज, देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष संदेश निहित होता है। भारत में जिस प्रकार रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद कराता है उसी प्रकार रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भुलाकर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें। आज हम जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं जोकि श्रीकृष्ण का जन्मदिवस है। श्री कृष्ण का जीवन संदेश देता है कि आपका नियम, व्रत और सिद्धांत अच्छा है लेकिन जब ‘बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय समाजरूपी देवता की सेवा करने की बात आती है और अंतरात्मा की तरफ आगे बढऩे की बात आती है तो फिर आपकी, कुटुम्ब की, पड़ोस की जो छोटी-मोटी अकड़-पकड़ है, उसको भूल जाना चाहिए । कुटुम्ब का भला होता हो तो व्यक्तिगत भलाई की बात को गौण कर देना चाहिए और पूरे पड़ोस का भला होता हो तो कुटुम्ब की भलाई का मोह छोड़ देना चाहिए। गाँव का भला होता हो तो पड़ोस का और राज्य का भला होता हो तो गाँव का मोह छोड़ देना चाहिए। राष्ट्र का भला होता हो तो राज्य का और मानव-जाति का भला होता हो तो राष्ट्र का भी ज्यादा मोह न रखें।
इस अवसर पर धर्मपाल यादव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यूं तो भगवान श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन ही लोकशिक्षाओं से भरा है। उनकी अनेक लीलाएं मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण शिक्षाएं देती हैं। चाहे कालियदमन लीला हो या गोवर्धन लीला, गोचारण हो या फिर माखन लीला, इनमें कहीं प्रकृति के संरक्षण का संदेश है तो कहीं पशुधन सुरक्षा और पौष्टिक खान-पान का संदेश है। भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से ही लीलाओं का दौर चल निकला था। उनकी सर्वाधिक प्रमुख लीला कालियनाग दमन लीला है, इसमें भगवान श्रीकृष्ण यमुना में छिपे बैठे कालियनाग का संहार करते हैं और ब्रज के लोगों को निर्भय करते हैं। इस लीला में कालियनाग को यमुना में व्याप्त प्रदूषण का पर्याय माना गया है, जिसे मारकर यमुना प्रदूषण मुक्ति का भगवान श्रीकृष्ण ने संदेश दिया। इसी तरह भगवान गोवर्धन लीला भी बहुत प्रसिद्ध है। इस लीला में भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर प्राकृतिक सम्पदा के संरक्षण का संदेश दिया।
चेयरमैन धर्मपाल यादव की बात को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोवर्धन लीला में भगवान ने किसी कार्य के सामूहिक प्रयासों की महत्ता भी रेखांकित की, जब उन्होंने स्वयं कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन धारण करने के बाद भी गोप-ग्वालों से डंडों से पर्वत को उठाए रखने में सहयोग के लिए कहा। गोचारण लीला में पशुधन सुरक्षा का भगवान ने संदेश दिया। भगवान ने ऐसे कई राक्षसों का वध किया, जो उनके पशुधन को नुकसान पहुंचाने आए थे। यह पशुधन उस समय स्थानीय स्वरोजगार का पर्याय था। इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण की एक और लीला है, जिसे माखन लीला के नाम से पुकारा जाता है। दधि-माखन के मटके तोडफ़ोड़ कर माखन खाते श्रीकृष्ण का चित्र सभी के मन मष्तिष्क में होगा। माखन खाने के पीछे स्वाद न होकर भगवान का ध्येय पौष्टिक आहार और स्वदेशी उत्पाद के लिए लोगों में उत्सुकता बनाना था। इसके अलावा भी भगवान श्रीकृष्ण की अनेक लीलाएं हैं जो मानव जीवन को कोई न कोई शिक्षा देती ही हैं। भगवान की यह शिक्षाएं वर्तमान में भी मानव जीवन के लिए उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी पहले थीं। स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी त्योहारों के पीछे समाजोत्थान का कोई न कोई महान उद्‌देश्य अवश्य ही निहित होता है । लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे आपसी वैमनस्य घटता है। त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है । ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है । इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें बच्चों ने राधा और कृष्ण के परिधानों में सज कर सुंदर झांकियों प्रस्तुत कीं और उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसीपी एवं एसएचओ तिगांव ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस सुंदर कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएचओ कुलदीप सिंह, वीणा रंधावा, रणवीर अधाना, बिजेन्द्र सेंगर, स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

कालका पब्लिक स्कूल में 22 अगस्त 2019 को ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ का पर्व धूम-धाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )।कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सभी कक्षाओ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I छोटे बच्चो ने बाल-गोपाल, राधा, सुदामा और ग्वालों का रूप धारण करके सबका मन मोह लिया I कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रभारी सीमा राणा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया I उसके उपरांत छात्रा और उनकी अध्यापिका ने कृष्ण वंदना से कृष्ण भक्ति के रंग में सभी को रंग दिया I कुछ बच्चों ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया I उसके बाद कक्षा सात और आठ के छात्रों ने ‘महामन्त्र’ हरे कृष्णा-हरे राम के उच्चारण एवं वादन से सबको मोहित कर दिया I उसके उपरांत बच्चों ने कृष्ण लीला का अभिनय किया जिसमें कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की समस्त लीला दिखाई गयी जिसमे कालिया वध और कृष्ण-राधा रास प्रमुख रहे I दही हांड़ी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया I अंत में सीमा राणा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी I उन्होंने श्री कृष्ण और गीता के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण बातें बताई I साथ ही कार्यक्रम की प्रशंसा भी की I

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव )। एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य  नौकरी के लिए कौशल देना, व्यक्तित्व विकास कराना एवं रोजगार कौशल प्रदान करना है|कंपनी से आये प्रतिभावान प्रतिनिधियों श्रीमान  प्रशांत कुमार और अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यशाला को 13विभिन्न सत्रों में बांटा, हर सत्र मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियो एक्सपेक्टशंस सेटिंग, आइस ब्रेकिंग,  ऑर्गेनाइजेशनल संरचना, कॉरपोरेट मे शब्दोंका प्रयोग, पब्लिक स्पीकिंग,  प्रेजेंटेशन स्किल्स, ईमेल राइटिंग स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, टेलिफोनिक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन,  पर्सनल इंटरव्यूइत्यादि को कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूरी तरह से रुचि दिखाई| इस कार्यशाला के बाद से विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास है औरउनका कहना है कि वे प्लेसमेंट के लिए पूर्ण रूप से तैयार है| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ०जे०वी० देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास एवंप्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों को कराया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने कहाकि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा  विश्वविद्यालय उसे मुहैया  कराएगा| विश्वविद्यालय के कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर केमहाप्रबंधक श्रीमान गौरव सैनी ने कहा की एमवीएन विश्वविद्यालय हर वर्ष इस तरह की गतिविधियों को