Thursday, September 26th, 2019

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 26, 2019

आइडियल पब्लिक स्कूल में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल लक्कड़पुर में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय प्राथमिक सहायता की वर्कशॉप का आयोजन सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया इसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बस चलाते समय अनेकों प्रकार की घटना दुर्घटनाएं हो जाती है बच्चों को चढ़ते और उतरते समय अनेकों प्रकार की चोट लग सकती हैं ड्राइवर के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर भी बच्चे आगे गिर जाते हैं जिसकी वजह से सिर में चोट लगकर कान या नाक से खून आ सकता है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने शरीर के किसी भी अंग में चोट लगने पर यदि खून बाहर निकल रहा है तो उसको रोकने के तरीके और उपलब्ध सामान से उपचार करने के तरीके बताएं तथा बेहोशी से होश में कैसे लाया जाता है |

उसकी विस्तृत जानकारी दी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि कैजुअल्टी को गलत तरीके से हैंडल करने पर भी जान को खतरा हो सकता है इसलिए उनको उठाकर एंबुलेंस मैं चढ़ाने और उतारने तथा सुरक्षित नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के विस्तृत तरीकों की जानकारी प्रैक्टिकल के साथ दी विद्यालय की प्रधानाचार्य सुदेश बढ़ाना ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया और चेयरमैन सुनील बढ़ाना ने धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में मेरा भारत स्वर्णिम भारत सेमिनार का आयोजन किया गया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल, पल्ला न. 1, फरीदाबाद में Prajapita Brahma Kumaris Iswariya Viswavidyalaya RERF Youth Wing के तहत “मेरा भारत स्वर्णिम भारत” सेमिनार का आयोजन किया गया | इस सेमिनार में हमारे विद्यालय के निर्देशक श्री कमल सिंह तंवर जी, प्रबंधक श्रीमती रुमा तंवर जी, चेयरमैन श्री हिमांशु तंवर जी, प्रधानाचार्या और मनेजिंग कमिटी के सदस्य द्वारा ब्रह्म कुमारी के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया | इसमें 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया | सेमिनार के द्वारा सभी विद्यार्थियों को Positivity, Cleanliness & Meditation जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई | ब्रह्म कुमारी सुकांति जी ने युवा पीढ़ी को सकारात्मक विचारों को प्रेरित किया | साथ ही श्री विभोर जी ने ALL IS WELL, Nothing is Imposible Thought के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा दी | श्री राजेश्वर जी ने अध्यात्मिक शिक्षा तथा युवा शक्ति ब्रह्म शक्ति जैसे नारों के द्वारा उत्साहवर्धन किया | उम्मीद हैं कि आने वाले युवा शक्ति को आज के समय में नकारात्मक विचारों से दूर रहे के प्रेरणा मिलती रहेगी |

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

नाकामी स्वीकार करने की बजाय झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई सीएम मनोहर लाल की प्रेस कॉनफ्रेस को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। दुष्यंत ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे इस तरह से झूठ के पुलिंदे बांधकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में प्रदेश को लूटकर बर्बाद करने के साथ-साथ बेरोजगारी की खाई को और गहरा करके उसमें सक्षम युवाओं को धकेलेने का काम किया है। नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में सिर्फ 80 हजार स्नातक युवाओं को बेरोजगार बताने वाले मुख्यमंत्री शायद ये भूल गए कि प्रदेश में पिछले तीन दिन चली क्लर्क भर्ती में लाखों युवाओं का क्या हाल भाजपा सरकार ने किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 4800 क्लर्क पदों के लिए 15 लाख युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने पड़ी। साथ ही दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे है कि प्रदेश में बरोजगारी नहीं बल्कि भाजपा सरकार रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इस पर दुष्यंत ने हैरानी जताते हुए कहा कि रोजगार से जुड़े आंकड़े साबित करते है कि हरियाणा में 28 प्रतिशत से ऊपर की बेरोजगारी दर है। दुष्यंत चौटाला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा की विफलताओं के कारण प्रदेश में दिनों-दिन बेरोजगारी दर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जैसे बड़े शहर होने के बाद भी आज प्रदेश युवा बेपरवाह सरकार के कारण बेरोजगार घूम रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद भी ये माना है कि फोरचून 500 जैसी बड़ी कंपनी का हरियाणा से पलायन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार आई थी तो फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में करीब 350 से ज्यादा फोर्चून 500 की कंपनियां थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बता रहे है कि अब गुरुग्राम में करीब 200 बड़ी कंपनियां ही है। दुष्यंत ने कहा कि इसका मतलब तो ये हुआ है कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार के कारण अब तक गुरुग्राम से करीब 150 कंपनियां पलायन कर चुकी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने हरियाणा में निवेश को लेकर भी बहुत बड़ा झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम पांच सालों में करोड़ों रूपए का निवेश लाने का दावा करते हुए कभी 80 हजार तो कभी 85 हजार और अब 88 हजार करोड़ की बात कह रहे है। दुष्यंत ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा सरकार निवेश को लेकर स्पष्ट करें कि वो चाईना से 70 हजार करोड़, हैपनिंग हरियाणा से सवा लाख करोड़, अमेरिका से 26 हजार करोड़, दुबई-सिंगापुर से 10 हजार करोड़ रूपए जैसे तमाम निवेश लाने के जो पहले दावे करती थी उनमें से वो किस-किस में विफल रही है। साथ ही दुष्यंत ने पूछा कि अगर प्रदेश में इतना ही निवेश आया तो आज हरियाणा डेढ़ लाख करोड़ रुपए के कर्ज के तले क्यों दबा हुआ है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार से ये भी पूछा कि अब उन्हें नौकरी के लिए आवेदकों की गृह जिले में ही परीक्षा करवाने का कैसे याद आया। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें जेजेपी की रोहतक रैली के बाद मजबूर होना पड़ा, क्या वे युवाओं के हित में ये फैसला लेने में सक्षम नहीं थे, आखिर उन्हें इतना वक्त क्यूं लगा। दुष्यंत ने कहा कि दूर जिलों में परीक्षा, मेडिकल टेस्ट होने की वजह से करीब 18 बच्चों की जान जा चुकी है जिसका जिम्मेदार कौन है। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा कि सरकार बताएं कि हरियाणा अध्यापक पात्रता टेस्ट (एचटेट) पास किए छात्रों को कितनी नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि असिलयत तो ये है कि एक भी एटटेट पास छात्र को इस सरकार ने नौकरी नहीं दी है। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा सरकार का केवल एकमात्र ये मकसद रहा है कि कैसे बेरोजगार युवाओं को दर-दर की ठोकरें खिलाई जाए और कैसे उनसे फंड इकट्ठा किया जाए।साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश से बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए जेजेपी की सरकार आते ही “रोजगार मेरा अधिकार” का कानून लागू करके निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं को रोजगार, एचटेट परिक्षा समाप्त, गृह जिले में ही परीक्षाएं, साल में एक बार 100 रूपए नौकरी आवेदन की फीस, ग्रामीण छात्रों को 10 अंक अतिरिक्त आदि ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

जेजेपी ने श्रद्धाभाव से जननायक चौ. देवीलाल जी को याद करके मनाई उनकी 106वीं जयंती

सिरसा (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| देशभर में जननायक स्व. चौधरी देवी लाल जी की 106वीं जयंती को जननायक सेवा दल, जननायक जनता पार्टी और इनसो ने पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली स्थित संघर्ष स्थल जाकर ताऊ देवीलाल जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया और उनके दिखाये रस्ते पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे महान पुरुष के दिखाए हुए रास्ते पर निरंतर निस्वार्थ भाव से प्रदेश के हित में वे संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंन कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल जी की कल्याणकारी नीतियों की वजह से देशभर में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव की क्रांति आई। उन्होंने कहा कि सत्ता कभी उन पर हावी नहीं हो सकी, जनकल्याण के लिए वे हमेशा समर्पित रहे और उनके द्वारा लागू की गई नीतियों का पूरे देश में अनुसरण किया गया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्व. चौधरी देवीलाल जन-जन के जननायक हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी नीतियों और सोच के चलते पूरा देश उन्हें श्रद्धा-भाव से किसान, मजूदर व कमेरे वर्ग के मसीहा के रूप में याद करता हैं। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि आज की युवा पीढ़ी को चौधरी देवीलाल जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, जननायक सेवादल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सेहरावत, प्रधान महासचिव हेम चन्दर भट्ट, सचिव प्रदीप शौकीन, मुकेश बागड़ी, सरोज बामल आदि उपस्थित थे। वहीं सिरसा के चौधरी देवीलाल पार्क में जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला और जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला सहित पार्टी पदाधिकारियों ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल महज एक परिवार के नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के प्रणेता थे। उन्होंने ताऊ के संघर्ष के बारे में बताया कि बाल्यावस्था में ही देश की आजादी की धुन उन पर सवार थी और यही कारण था कि वे बचपन में ही देश की आजादी के संघर्ष में कूद गए और इस संघर्ष में वे कई बार जेल भी गए।उन्होंने कहा कि वे देश की आजादी के संघर्ष में शहीद भगत सिंह के भी सहयोगी रहे। दिग्विजय ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने ताउम्र कमजोर वर्ग की बुलंद आवाज बनकर व किसानों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर देश में इन वर्गों को समृद्ध बनाने की ओर लगातार कदम उठाते रहे। चौटाला ने कहा कि अपने समय में उन्होंने जिस प्रकार खेतों में जमींदारों के तहत काम करने मुजाहरों के कल्याण के लिए आंदोलन छेड़ा और उसी आंदोलन का प्रतिफल यह था कि मुजाहरों को उनकी मेहनत का फल मिला। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसी महान आत्मा की जयंती अवश्य मनानी चाहिए क्योंकि उनके जीवन संघर्षों से ही युवाओं को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मूल्य व आदर्श प्राप्त होंगे।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

श्रीमद्भागवत रस वर्षण सप्ताह का समापन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| प्रभु का साक्षात श्रीविग्रह है श्रीमद्भागवत। ऐसा कहना था अनंत श्री विभूषित निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री “श्री जी” महाराज का। श्री जी महाराज अपने श्री मुख से श्रीमद्भागवत रस वर्षण सप्ताह के समापन दिवस के दौरान भक्तों को संबोधित कर रहे थे। दशहरा मैदान सेक्टर 16 ए में अद्भुत धाम द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के समापन दिवस पर दिला श्री जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का संक्षिप्त वर्ण, गोपियों का मद दूर करने के लिए भगवान का अदृश्य होना तथा गोपियों द्वारा विरह वंदन का मनमोहक व्याख्यान किया।

श्रीमद्भागवत कथा के समापन समारोह में श्री जी महाराज ने बताया कि यदि संपूर्ण श्रीमद्भागवत का श्रवण संभव न हो पाए तो मात्र गोपिगीत का पाठ करने से संपूर्ण श्रीमद्भागवत के श्रवण जितना फल प्राप्त होता है। अगर की वैर भाव से भी भगवान
को याद करता है तो वह भी प्रभु को प्राप्त कर लेता है ठीक उसी प्रकार जैसे शिशुपाल ने अनजाने में वैरभाव से भगवान को स्मरण किया उसे भी प्रभु प्राप्त हो गए।

इस मौके पर अजय गौड़ ने माल्यार्पण करके श्री जी महाराज का स्वागत किया। श्री जी महाराज ने श्रीमद्भागवत रस वर्षण सप्ताह के सकुशल आयोजन के लिए महन्त लक्ष्मीनारायण जी को मंगलकामनाएं दी तथा सुव्यव्यस्था के लिए पंडित मोहित शास्त्री को शुभाशीष प्रदान किया।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं समेत अपार जनसमूह एवं दूरदराज शहरों से आए जनप्रतिनिधि समेत महंत श्री लक्ष्मी नारायण जी महाराज, श्री राजेन्द्र देव जी महाराज, डॉ आचार्य संतोष दास जी, अनु शर्मा, लाल चंद शर्मा, रूपेश यादव, प्रदीप लवानियाँ, सतीश सिंघला, महेंद्र कुमार सिंघल, विकास राठी, वीरेंद्र सिंह,बसंता जी ,सोम दत्त शास्त्री, देवेंद्र,प्रमोद जी, राधेश्याम झंवर, आचार्य विवेक नौटियाल, संजय कक्कड़ जी, प्रिया शरण, आदित्य किशोर शरण, अनंत प्रिया शरण, अनंत किशोर शरण, सर्वेश्वर शरण, कृष्णा चरण गौतम, धर्मवीर शास्त्री जी, निकुंज बिहारी, राजीव शर्मा जी, सुभाष शर्मा, सुनील शर्मा, अशोक कुमार बृजवासी, गोपाल कौशिक जी, पंडित तपन पाराशर, चुन्नीलाल जी, बालकृष्ण मलिक, पंडित राधेश्याम शर्मा, पंडित मोहित शास्त्री, के.के. मित्तल जी एवं अनेक आचार्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित कर विपुल गोयल ने मनाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती।

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा) देश के महान विचारक और एकात्म मानव।वाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती पर फरीदाबाद में जितने भी महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं उन सभी प्रतिमा स्थल की साफ सफाई और माह पुरुषों को माल्यार्पण कर कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के साथ सैकड़ों स्थानीय जनों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया, इस क्रम में उन्हेंने ओल्ड फरीदाबाद में एमसीएफ ऑफ़िस के नज़दीक महान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर और अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन महाराज जी को माल्यार्पण उन्हें नमन किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा सम्माननीय दीनदयाल जी का हमेशा से यह मानना रहा है भारत को चलाने के लिए भारतीय दर्शन ही कारगर वैचारिक उपकरण हो सकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय युग पुरुष हैं। वो आज भले हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके शब्द आज भी शरीर के रूप में हमारे बीच मौजूद है। श्री गोटल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने हमेशा अंत्योदय की बात की उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि समाज में सबसे अंतिम छोर पर रहने वाला व्यक्ति अगर लाभान्वित होगा तो पूरा समाज एक साथ तरक्की करेगा, आज बीजेपी उन्हीं के सिद्धांतों पर चलकर अंत्योदय की बात करते हुए सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही है।
इस अवसर पर निगम पार्षद क्षत्रपाल, निगम पार्षद नरेश नंबरदार, विजय शर्मा मेंबर खदी बोर्ड, मंडल अध्यक्ष प्रवीन चौधरी, पंकज रामपाल, मनीष राघव, नरेश अग्रवाल, रामकेवल यादव, संजय मल्होत्रा,, प्रीतपाल, सुभाष सोनी, कुलदीप सिंघल, जितेंद्र गर्ग, अशोक शास्त्री, अनीता पराशर के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की बहनों ने हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

फरीदाबाद के सेक्टर 16 सागर सिनेमा स्थित बीजेपी कार्यालय में कमल शक्ति महिला मोर्चा का सम्मेलन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा)| फरीदाबाद के सेक्टर 16 सागर सिनेमा स्थित बीजेपी कार्यालय में कमल शक्ति महिला मोर्चा का सम्मेलन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना पांडेय की अध्यक्षता और प्रदेश सचिव कमलेश अत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर और प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष परवीन जोशी, कुसुम महाजन, राज राणा की विशेष उपस्थिति रही, कार्यक्रम में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 से बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए महिला मोर्चा ने अपने संगठन से महिलाओं को जोड़ने के लिए सैकड़ों महिलाओं को आमंत्रित किया था, कार्यक्रम का शुभारंभ महान विचारक और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर किया गया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बीजेपी की महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने फूल माला देखकर जोरदार स्वागत किया, इस अवसर पर गोयल ने महिलाओं का सम्मान करते हुए सैकड़ों महिलाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। गोयल ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है जिसमें महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि आज बीजेपी से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति हर कार्यकर्ता हमारे लिए विशेष महत्व रखता है इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर गोयल ने कहा कि उनके सिद्धांतों पर ही चल कर देश का समग्र विकास संभव है, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर ही देश का समग्र विकास हो सकता है। गोयल ने कहा कि अबकी बार 70 पार का जो नारा दिया है बिना मातृशक्ति के संभव नहीं है और महिलाएं अगर ठान लेंगी तो 75 क्या किसी भी टार्गेट को वो अचीव कर सकती हैं।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नम्बर-2 , में कल हुआ श्री रामायण का शुभारम्भ

विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा :- विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नम्बर-2 , में कल हुआ श्री रामायण का शुभारम्भ जिसमे दशरथ द्वारा अनजाने में श्रवण कुमार की हत्या का मार्मिक दृश्य ने दर्शकों की आँखे नम कर दी, दर्द से कराह रहे श्रवण बने प्रथम सराफ ने लोगो के दिल जीत लिए, उसके बाद श्रवण कुमार के माता पिता ने दशरथ को पुत्र वियोग में मरने का श्राप दिया। इसी के बाद दुखी पृथ्वी माता नारद की मदद से क्षीर सागर पोहंची और भगवान विष्णु से गुहार लगाई की रावण के अत्याचारों से उनका रोम रोम खंडित हो रहा है वो उन्हें पापी से मुक्ति दिलाएं और श्री हरि विष्णु उनकी धीर बांधते हुए उनसे कहते हैं की नश्चिन्त रहे, दिन दूर नहीं रावण के सम्मुख बहुत जल्द राम होगा जिसमे विष्णु बने सौरभ कुमार और धरती माता बने प्रिंस ने जम कर तालियां बटोरी। इसके बाद दशरथ द्वारा पुत्र कामेष्ठि यज्ञ किया गया और आज इसी मंच पर होगा श्री राम का जन्म और राक्षसी ताड़का का वध । कमिटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने कल स्वयं मंच संचालन कर जनता को बांधे रखा ।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

हास्य नाटक से गुदगुदाया रामलीला मैदान

विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा :- विजय रामलीला कमेटी के एतिहासिक मंच पर कल देर रात तक शहर की जनता होती रही हँसी से लोट पोट। निर्देश सुरिन्द्र सराफ़ और सह निर्देशक अशोक नागपाल द्वारा लिखित हास्य नाटक मुंगेरी लाल के हसीं सपने ने कर दिया दर्शकों को हंसी में लोट पोट, तवायफ शन्नो के रोल में अक्षय के जलवों को देख पब्लिक हुई बेहाल, बहु रज्जो रानी के रोल में जितेश आहूजा की उन्दा परफॉरमेंस ने मंच जीत लिया, इसके आलावा नारद के मुख्य रोल में पंडित रघुनाथ शर्मा नज़र आये, काल बने गर्वित, यमराज बने सुषील नागपाल, चित्रगुप्त का कॉमेडी अभिनय किया वैभव ने, कमेटी के चेयरमैन ने भ्र्ष्ट नेता का रोल अदा किया, उप चेयरमैन भी मंच पर ढोंगी साधू के रोल में नज़र आये, मंच सँभालते महासचिव सौरभ कुमार ने बताया की इस हास्य नाटिका की तैयारी पिछले दो महीने से चल रही हैं और इसका मोरल जनता को यह दिखाना हैं की इस संसार में दुखी तो सभी हैं पर मृत्यु कोई नहीं चाहता, स्वर्ग की कामना तो सभी करते हैं पर स्वर्ग जाने की बात से ही सेहम जाते हैं । आज इसी मंच पर होगा मरियादा पुरषोतम श्री राम की जीवन लीला का आरम्भ और कमेटी खेलेगी रामायण 68वीं बार।

Posted by: | Posted on: September 26, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया|

विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा :- एमवीएन विश्वविद्यालयम मे फार्मेसी विभाग के तत्वाधान से वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया| विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०तरुण विरमानी ने बताया कि वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2013 से प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य उन सभी गतिविधियों जो मनुष्य के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करती हैं को बढ़ावा देना है| इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, टी शर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया| इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को इनाम भी दिए गए| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने भी विभाग के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब सामूहिक मेहनत के कारण ही संभव है और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए जो भी जरूरतें होंगी हम मुहैया कराएंगे| इस अवसर पर विभाग के सभी सह अध्यापकगण एवं प्रयोगशाला तकनीशियन विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे|