Monday, January 6th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 6, 2020

फिल्म यू टयूबर फरीदाबाद में फिल्म का ऑडिशन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|ग्लोबल फ्रेम आर्ट के बैनर तले बनने वाली हिन्दी व भोजपुरी फिल्म का निशुल्क ऑडि़शन फरीदाबाद में आगामी 12 जनवरी रविवार को बाटा मोड़ फ्लाईओवर के समीप डीएलएफ सैन्टर प्वाईंट सैक्टर-11 में किया जाएगा। ऑडिशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए निर्माता प्रदीप पिया व कोर्डिनेटर संजू सांवरिया, अशोक डी स्टार ने बताया कि ग्लोबल फ्रेम आर्ट द्वारा बनने वाली फिल्म यू टयूबर के लिए नये कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से इस ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जोकि बिल्कुल निशुल्क है। इस ऑडिशन कार्यक्रम में नए कलाकारों को मौका दिया जा रहा है ताकि वह अपना कैरियर फिल्म लाइन में बना सकें।

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

रेड रिबन क्लब का एमवीएन विश्वविद्यालय में गठन

पलवल (योगेश शर्मा /विनोद वैष्णव )| सिविल हॉस्पिटल पलवल के नर्सिंग कॉलेज में रेड रिबन क्लब का गठन किया गया जिसमें एमवीएन विश्वविद्यालय से टीम गठित की गई जिसके नोडल ऑफिसर एमवीएन विश्वविद्यालय के डॉ तरुण विरमानी, गिरीश कुमार, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर- पियर एजुकेटर अश्वनी शर्मा, पियर एजुकेटर पूजा शर्मा, हर्ष, भविष्य है| इस नवनियुक्त रेड रिबन क्लब की वर्कशॉप कराई गई जिसका मुख्य उद्देश्य 2030 तक भारतवर्ष को एचआईवी से मुक्त करना है| हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रेखा सिंह ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से 2017 में 21 लाख 40 हजार लोग भारत में एचआईवी से पीड़ित है जिनमें से 36286 लोग हरियाणा में रहते हैं| उन्होंने बताया कि भारत में एचआईवी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की जो जिम्मेवारी हमें मिली है उसे हम पूरे मन से पूरा करेंगे एवं आए हुए लोगों को भी शपथ दिलाई की वे सरकार के उठाए हुए इस सराहनीय कदम को पूरा करने में सहयोग देंगे| एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी आपसे इस प्रकार के कार्य आपेक्षित है| इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा, एसटीआई काउंसलर नरेश कुमार, आईसीटीसी काउंसलर उमेद सिंह ,नीरा मेहता, मेघराज, गिरीश कुमार, अश्वनी शर्मा इत्यादि मौजूद रहेi

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने डीसी का किया स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने एसोसिएशन के प्रधान विनोद वैष्णव की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त उपायुक्त यशपाल यादव से सेक्टर-12 स्थित, उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

इस दौरान एसोसिएशन ने समाज में घटित घटनाओं, समस्याओं और विभिन्न मुद्दों को अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रमुखता से जगह देने की बातों से उपायुक्त को अवगत कराया गया, जिसपर उन्होंने एसोसिएशन का धन्यवाद किया और एसोसिएशन के सदस्यों से सदैव जन हितेषी खबरों को प्रसारित करने की सुझाव दीया.

उपायुक्त ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह संवैधानिक तरीके से न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के लिए जो भी कुछ सहयोग हो सकेगा वह सदैव एसोसिएशन के लिए तत्पर रहेंगे.

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में राजेंद्र सिंह, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, केसी माहौर, सनी दत्ता, अजय वर्मा, हरजिंदर, राकेश सुखारिया, सफी सिद्दीकी आदि मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

A Royal Touch of “Copper” for your personality

(Advertisement ) | Lyla Blanc, one of the best perfume brands for men, introduces its luxurious fragrances ‘Royal Touch’.  The rich perfume, Royal Touch Copper is a noteworthy enduring scent with a rustic and royal redolence. Ideal for a party or late night dinner, the ‘Royal Touch Copper’ has an elegant fragrance that can be adorned at casual events or special occasions. It can also be used as an ideal wedding gift because of its sumptuous looks and enduring fragrance.
Royal Touch Copper perfume includes scents of Patchouli and Tobacco perfectly infused with Cedar, Musk, Sandalwood and a little citrus that offer an elegant fragrance that makes one stand apart from the rest of the crowd. A perfume that lingers on for long, adding a “Royal Touch” to your personality throughout the evening. The Royal Touch Copper is available at www.Lylablanc.in, www.Amazon.in, www.Flipkart.com, www.Myntra.com, www.Nykaa.com, large format retail, beauty, and general stores.
Price: Rs.1199/- for 50ml

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद की और से रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद की तरफ से रोटरी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्दान शिविर में लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया । इस दौरान करीब 48 यूनिट ब्लड रक्दान किया गया । इस अवसर पर शहर की जानीमानी सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवीयो ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर समाज संगठन मैं मानव जनहित एकता परिषद, मानव उत्थान मंच,श्रष्टि बचाओ ट्रस्ट, उड़ान वेलफेयर ट्रस्ट, ॐ ब्राह्मण सभा, ड्रीम अलाइव नेशन ट्रस्ट,हिन्दू महासभा, अखिल भारतीय गुजर्र महासभा, चिकित्सा सेवा भारती,वार्ड नं0 09 के पार्षद चौ0 महेंदर सरपंच, समाजसेवी, सुरेंदर भड़ाना जी, चौ0 सुभाष भड़ाना जी, संस्था के प्रधान चौ0 मामचंद प्रधान, प0 ओ0डी0 शर्मा, लष्मीनारायन जी,लाल बहादुर जी(लालू) ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से दिनेश शर्मा जी, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रीतम सिंह बावरिया,अशोक चौहान, डॉ0 भारती जी, फ़िल्म अभिनेता व प्रसिद्ध समाजसेवी संजीव कुशवाहा जी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हमारे सभी रक्तदाता व ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह जी रहे ।आये हुए सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र व नववर्ष का कलेंडर दे कर स्वागत किया गया । संस्था आप सभी का आभार प्रकट करती है जो आपने अपना कीमती रक्त व समय दिया ।

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

कार्तिक्ये राठी एवं केशव भड़ाना ने अपनी 6 सदस्य की टीम के साथ बनाया भारत का पहला ” साइबर वॉच ” मल्टीप्लेयर गेम

फरीदाबाद /मेरठ (विनोद वैष्णव ) | केवी सिख लाइंस के कक्षा ग्यारहवीं के कॉमर्स के छात्र कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया |इस बार उसने मल्टीप्लेयर गेम” साइबर वॉच ” के नाम से बनाया है जो एक साथ कई लोगों के बीच में खेला जा सकता है | खास बात यह है कि इस गेम को एक समय में कई जगहों से खेल सकते हैं अभी इस गेम में प्लेयर्स की लिमिट 28 तक की गई है लेकिन यह लिमिट बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है केवी सिख लाइंस में शनिवार को कार्तिकेय राठी ने अपने गेम के बारे में प्रधानाचार्य नवल सिंह और शिक्षिका सिम्मी सिंह को जानकारी दी इस उपलब्धि पर स्कूल में कार्तिकेय की पूरी टीम की सराहना की गई वहीं बातचीत के दौरान कार्तिकेय ने अपनी टीम के साथ बताया किस गेम को बनाने में लगभग 9 महीने लगे और यह वर्ल्ड में ऑनलाइन खेला जा सकता है अभी कुछ दिनों बाद इसकी लॉन्चिंग भी कराई जाएगी कार्तिकेय का अपना खुद का गेमिंग चैनल भी है जोकि G &J STUDIOS के नाम से है |


” केशव भड़ाना “का सपना हे की वह अपनी जन्मभूमि गॉव पावटा जिला फरीदबाद का नाम पुरे प्रदेश , देश में बल्कि पुरे विश्व के रोशन करें | जब न्यूज़ 21 टीवी की टीम ने उनसे उनके बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया की मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर फरीदबाद एवं मेरठ का नाम रोशन कर चुके है | उन्ही से प्रेरणा लेकर में भी देश की सेवा कुछ इस तरह करना चाहता हु |
कार्तिकेय राठी एवं केशव भड़ाना एवं उनकी टीम ने सयुंक्त रूप से मिडिया से रूबरू होते हुए बताया की यह गेम टीम वर्क है ,इसमें मुख्यरूप से हमारे माँ -बाप ,स्कूल स्टाफ एवं दोस्तों का खास सहयोग रहा |

भारत में गेमिंग के बिजनेस को डेवलप करना चाहता है कार्तिकेय कार्तिकेय पिता पदम सिंह राठी बीएसएफ में तैनात हैं और कार्तिकेय को बर्लिन में भी कई करोड़ रुपए का बुलावा आ चुका है लेकिन वह भारत में एक गेम को बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहता है कार्तिकेय का उद्देश्य है कि वह बड़ा बिजनेस खड़ा कर भारत को भी एक पहचान दिलाई और युवाओं को भी रोजगार के अवसर दे साथी कार्तिकेय ने अपने साथ पूरी टीम अंश ,केशव भड़ाना , प्रदीप आशीष और रितिक की भी सराहना की |


कार्तिकेय को बचपन से ही लैपटॉप पर गेम खेलने का शौक था और खेलते खेलते सबसे पहले बैटल ऑफ बैलून गेम बनाया जो कई माह तक चला बताया कि उस गेम में कुछ हैकरस ने समस्या भी कर दी थी | इससे डाटा चोरी पासवर्ड आदि चोरी होने का खतरा था तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए बंद है बताया कि बहुत से सामान ऐसे भी हैं जो यहां पर नहीं मिलते ने बाहर से मंगवाया जाता है और जिस कंप्यूटर पर यह गेम तैयार किया गया उस कंप्यूटर की कीमत लगभग ढाई से 3 लाख की है इस बारे में जब स्कूल की अध्यापिका सिम्मी भाटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चे मेरे पास अपनी हॉबी के रूप में गेम को बता रहे थे लेकिन मैंने कहा कि गेम तो सभी खेलते हैं लेकिन बड़ी बात तब जब कोई गेम बनाकर के दिखाओ तो वही बात इन बच्चो के दिमाग में आई | आज पूरी दुनिया के सामने गेम इन्होने लांच किया है |

Posted by: | Posted on: January 6, 2020

युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा फरीदाबाद से श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भतीजे ओर युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा कार्यालय सागर सिनेमा, सेक्टर 16 फरीदाबाद से श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना ओर तीर्थ यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । चुनाव न लड़ने पर भी यात्राओं के दौर को जारी रखने पर आए हुए सभी श्रद्धालु प्रशंसा करते नजर आए। जिस पर गोयल ने कहा की इस तरह की तीर्थ यात्राएं वो हर महीने भेजते हैं और पिछले पांच सालों से हजारों लोगों को शिर्डी साईं के अलावा हरिद्वार, वैष्णों देवी माता के आशीर्वाद ओर दर्शन हेतु भेजते आये हैं । गोयल ने कहा कि उनके चाचा विपुल गोयल के लिए मानव सेवा ही परम धर्म है और वह इस तरह के कार्य अपने जीवन काल में पहले से ही करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । उन्होंने हर श्रद्धालु से फरीदाबाद और हरियाणा में तरक्की और अमन के लिए प्रार्थना करने की अपील की। इस कार्यक्रम में प्रवीण चौधरी, पंडित मुकेश शास्त्री, मनीष राघव, प0 सुरेंदर बबली, अजय नरवत, जेपी कंसल, कोमल पंडित, बशीर अहमद व अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।