Wednesday, January 8th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 8, 2020

समाजसेवी पवन शर्मा ने गांव सरमथला में 350 बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ा कर सम्मान किया

सोहना(विनोद वैष्णव )| समाजसेवी पवन शर्मा ने आज मुरारीलाल कृषि फार्म गांव सरमथला में 350 बुजुर्गो को कम्बल ओढ़ा कर सम्मान किया | आयोजक पवन शर्मा ने बताया की कई वर्षो से इसी तरह हमारा परिवार एवं समाज गरीब एवं जरुरतमंदो की मदद करते आ रहे है और मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है और में समाज के सभी वर्गो से अनुरोध ही करूँगा आप सभी किसी न किसी रूप में करें उन्होने कहा की मेरे लिए समाज सेवा से बडकर कोइ फ़ल मीठा व सुखदायक नहीं है | मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है | इस मोके पर मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के लीगल एडवाइजर डॉ समसुद्दीन ,पवन पिलानिया , सोहना विधायक के भाई राजीव छोकर,युवा महिला डिम्पल उद्योगपति ,महावीर सैनी ,दयाराम सैनी ,पंडित कृष्ण , होराम ,,ब्रिजू सैनी ,मंगल सिंह आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: January 8, 2020

हरियाणा पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय हड़ताल में भाग लिया

फरीदाबाद,8 जनवरी। हरियाणा पर्यटन के होटल राजहंस, बड़खल मैगपाई सनबर्ड मोटल अरावली गोल्फ क्लब के कर्मचारियों ने युद्धवीर सिंह खत्री ,डिगम्बर डागर, टीकाराम सुभाष देशवाल बिरेंद्र शर्मा , मुरारीलाल, लच्छी राम ठाकुर सिंह,कुन्दन लाल , सुरेन्द्र चांदना की के नेतृत्व में राष्ट्रीय हड़ताल में भाग लिया।

Posted by: | Posted on: January 8, 2020

श्री कैलास धाम सेवा ट्रस्ट ने ओल्ड ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक के साथ चलाया ऑटो डॉक्यूमेंट चेकिंग अभियान

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट की टीम ने ओल्ड चौक पर ऑटो डॉक्यूमेंट चेकिंग अभियान चलाया जिसमें ट्रैफिक पुलिस की सहायता से करीबन 67 ऑटो के डॉक्यूमेंट चेक किए इसमें पाया की 65 ऑटो चालकों के पास कुछ ना कुछ डॉक्यूमेंट की कमी थी और अधिकतर ऑटो चालकों के पास लाइसेंस नहीं था | दो ऑटो चालकों के पास सभी डॉक्यूमेंट मौजूद थे | श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश कुमार सुखवारिया व टीम व ओल्ड फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ASI ने दोनों ऑटो चालकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और साथ ही साथ सभी ऑटो चालकों को सभी डॉक्यूमेंट रखने और पूरे करने के लिए कहा उन्हें बताया कि इंश्योरेंस,लाइसेंस,प्रदूषण यह सभी डॉक्यूमेंट गाड़ी चलाते समय आपके साथ रहने चाहिए और साथ ही साथ श्री कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा अभियान की सभी फरीदाबाद के ऑटो चालकों के पास ड्रेस मान्य हो इस बात को लेकर ऑटो वालों की राय जानी जिसमें सभी ऑटो चालको ने सहमति दिखाई इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस रवि कुमार,मनोज,अजित तिवारी,रोहित कुमार, पंकज, एडवोकेट ओमबीर आदि मौजूद रहे |